मंगलवार, 24 अगस्त 2021

पुलिस विभाग एक दिन में दुसरी बार तबादले, मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम सहित प्रदेश में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले

लखनऊ। शासन की ओर से आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर दुर्गेश को हरदोई स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर इटावा से प्रशांत कुमार प्रसाद को भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ में तैनात आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक एवं उप सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा आईपीएस डॉ अनिल कुमार पांडे को 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में सेनानायक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक लखनऊ में तैनात आईपीएस सुशील कुमार शुक्ला यूपी 112 लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रुचिता चौधरी आईपीएस को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा में सेनानायक बनाकर भेजे गए हैं। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंध पुलिस अधीक्षक आईपीएस सभाराज को एससीआरबी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस शालिनी 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक बनाई गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में जन शिकायत प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक लखनऊ अपराध मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव बंसल 22 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक नियुक्त किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आईपीएस मौहम्मद मुस्ताक को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा बनाया गया है। कानपुर नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल प्रयागराज गंगापार के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा कमल किशोर को 41 वीं वाहिनी पीएसी एटा का उप सेनानायक बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अजय प्रताप सिंह को उप सेनानायक 32 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर संजय कुमार चतुर्थ को सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ सुरेंद्र प्रसाद दिवेदी 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में उप सेनानायक बनाए गए हैं।



गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए हैं. इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने हैं.
गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाए गए हैं. आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया. इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है.
14 पीपीएस अफसरों की सूची इस प्रकार है

1-मुजफ्फरनगर से दुर्गेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी पश्चिम हरदोई.
2- कपिलदेव सिंह बने एडिशनल एसपी सिटी इटावा.
3- प्रशांत कुमार प्रसाद बने एडिशनल एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर.
4- अनिल कुमार बने डिप्टी कमांडेंट 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ.
5- राजेश कुमार पांडे-1 बने अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी.
6- विकास चंद्र त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय।
7- सुखराम भारती बने एडिशनल एसपी ऑपरेशन चंदौली.
8- प्रकाश द्विवेदी बने एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़.
9- अनिल कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी कासगंज.
10- चंद्रप्रकाश शुक्ला बने एडिशनल एसपी अमरोहा.
11- कमल किशोर बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा.
12-अजय प्रताप सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ.
13-संजय कुमार चतुर्थ बने एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली.
14-सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी बने डिप्टी कमांडेंट बने 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद.


श्री श्री गोलोक धाम में 19 वाँ पाटोत्सव महोत्सव आरंभ


मुजफ्फरनगर । नगर की गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम में श्री श्री राधा माधव गोलोक नाथ जी का 19 वाँ पाटोत्सव महोत्सव आरंभ हुआ जिसकी कड़ी में आज दिनांक 24 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः सभी भक्तों ने मंदिर के चारों ओर ध्वज को हाथ में लेकर परिक्रमा लगाई। जिस ध्वज यात्रा में सभी भक्त राधा माधव का गुणगान कर रहे थे तथा ढोल नगाड़ों की थाप पर सभी भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे लड्डू गोपाल जी का एक रथ बनाया गया था इस पर प्रभु सवार थे ।सभी भक्तों ने लड्डू गोपाल जी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया तत्पश्चात यात्रा के संपन्न होने पर धाम के अंदर श्री राधा माधव जी की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने श्यामा श्याम जी व राधा माधव जी को नाच गाकर बधाइयां सुना कर खूब रिझाया यह पाटोत्सव 5 सितंबर दिन रविवार तक चलेगा। इसकी व्यवस्था बनाने में धाम के सेवक हरिकिशन भोला जी,सुरेश छाबड़ा, पवन छाबड़ा,किशन ठकराल, सतीश शेट्टी ,नरेश चाचा,राजीव,पुनीत, सपन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 




लखनऊ ।उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने 2 आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं। 

एडीजी तनुजा श्रीवास्तव लोक शिकायत मुख्यालय पीएचक्यू से एडीजी ट्रेनिंग यूपी में तैनात किया गया। आईपीएस दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से एसीपी (अपराध) गाज़ियाबाद में तैनात किया गया है

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 04:04 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 07:48 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 07:00 तक तत्पश्चात धृती*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:51 से शाम 05:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मंगलागौरी पूजन*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कजरी तीज* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण मास तृतीया तिथि) इस बार (25 अगस्त, बुधवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है। कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।*

🙏🏻 *कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती हैं तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहाग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *25 अगस्त 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 09:10)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष



सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021


 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने माता पिता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे उनके लिए यश मे वृद्धि होगी। आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि ऐसी स्थिति पैदा हो, तो आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, तभी वह आपको मान सम्मान भी दिलवाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिससे उनके हर रिश्ते में मधुरता आएगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सेहत के लिए कुछ नरम गरम रह सकती है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उसमें लापरवाही तो वह आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से व्यवसाय में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। राजनीतिक प्रतिद्वंदी आज आप से आगे निकलने की कोशिश कर सकते हैं। आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय अनुकूल है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग मार्ग आज प्रशस्त होगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके भाई व बहनों से कोई विरोध चल रहा है, तो वह तो वह भी आज समाप्त होगा। संतान पक्ष की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसका आपका मनोबल बढ़ेगा, लेकिन आज आपको अनैतिक गतिविधियों से भी चलना होगा और अपनी सामाजिक गतिविधियो का ध्यान रखना होगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। आज आप अपनी किसी समस्या के लिए अपने पिता से यदि आज कोई सलाह मशवरा करेंगे, तो वह आपकी परेशानियां काफी हद तक सुलझ जाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। यदि संतान पक्ष के विवाह में कोई परेशानी आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपका प्रिय आपके व्यापार में आपके सामने कोई परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा असहज महसूस करेंगे। आज शुभ कार्यों पर भी काफी धन व्यय करेंगे, लेकिन यह आप को ध्यान में रखकर करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है और विरोधी भी आपके खिलाफ षड्यंत्र रचते नजर आएंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो आप किसी परेशानी में आ सकते हैं। यदि आपका आपनू रिश्तेदारों से लंबे समय से कोई विवाद चल रह था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आप यदि किसी से कर्जा लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, क्योकि उसे चुका पाना बहुत मुश्किल होगा। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसे सुनकर आप का मन दुखी होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज आपके कार्यक्षेत्र के प्रतिनिधि भी आज आपका सिरदर्द बने रहेंगे, जिनसे आपको सतर्क रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दाम्पत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। आप किसी सरकारी नौकरी में है, तो आज आपको वेतन वृद्धि मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। दैनिक व्यापार को भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज धन की प्राप्ति के मार्ग में आज कुछ बाधा आ सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उसे छोड़कर आगे बढ़ना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आंशिक लाभ देने वाला रहेगा। आज आप अपने व्यापार में किसी गलत निर्णय के कारण किसी परेशानी में आ सकते हैं, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापार में कड़ी मेहनत के बाद ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपने लंबे समय से किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय आपको कुछ थकान से राहत मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चुनौती पुर्ण होगा। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में जुट कर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आज नौकरी में अपनी वाणी के मधुरता के कारण आप किसी बड़ी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेगे, जिसके कारण आज आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार में यदि भाई बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिचित की मदद से आज समाप्त होती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आज आप किसी व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना ले क्योंकि उसे वापस दे पाना बहुत मुश्किल होगा और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, तो यदि कोई कष्ट हो, तो डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। व्यापार में आज आपको अचानक से कोई बड़ा ऑर्डर ले सकता है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज सामाजिक कार्यों के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आपका कोई जमीन जायदाद संबंधी वाद विवाद चल रहा है, तो उसका समाधान हो सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आपकी खर्चा ज्यादा होगे, लेकिन आपको अपने खर्चे पर लगान लगानी होगी। रोजगार की दिशा मे कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जो उनके रोजगार में आ रही बाधा को दूर करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपुर मात्रा मे मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी आज अपने भविष्य के बारे में कोई खास निर्णय लेंगे, जिसमें उनको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। रोजगार व नौकरी करना जातकों को आज अपने अधिकारियों से कहासुनी हो सकती हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातको को आज इस महिला मित्र से सफलता मिल सकती है। आज आप अपने सभी कार्य करने की पूरी करने की कोशिश करेंगे। आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार की किसी नई योजना को चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। भाई बंधुओं से यदि कोई बात चल रही थी, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्पन्न होने वाला है। आज यदि आप अपने बिजनेस में नए कार्यों में निवेश के लिए अधिक धन खर्च करेंगे, तो उसका आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आपको कोई समस्या हो सकती है, इसलिए खान-पान पर संयम बरतें। प्रेम जीवन में आज मधुरता आएगी। आज आप अपने किसी अतिथि के घर तस्वीर लेकर जा सकते हैं। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं,तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आपको लोगों से मुलाकात का लाभ भी अवश्य मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

डेंगू वेंगू नहीं, संजीव बालियान डर कर भाग गये: त्रिलोक त्यागी


 मुजफ्फरनगर । बुढाना में रालोद के भाईचारा सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि जयंत चौधरी का आदेश है कि भाजपा के खिलाफ भाकियू की किसी भी लड़ाई में रालोद कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ हैं। यह किसानों की लड़ाई है, किसी जाति धर्म की नहीं है। मंत्री डॉ संजीव बालियान पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद डर की वजह से मुजफ्फरनगर छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि डेंगू तुम्हें डर से हुआ है वरना डेंगू नहीं है। 
बुढ़ाना में रालोद नेता अमीर आलम के पुत्र पूर्व विधायक नवाजिश आलम के नेतृत्व में भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें रालोद नेता त्रिलोक त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद के लियाकत अली पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं और जिले के अमीर आलम को खराब बताओगे, यह दो बात नहीं चलेगी। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि पौने 4 साल पहले वह गढ़ी पुख़्ता में रालोद में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भाईचारा कायम करना है। कुछ दिन बाद ही कैराना उपचुनाव में भाईचारा कायम हुआ था। तबस्सुम हसन को हर समाज का वोट मिला था। भाईचारा कायम रहेगा, तो फिरकापरस्त ताकते पस्त हो जाएंगी। पूर्व प्रमुख विनोद मलिक ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जिला पंचायत में क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में सारी हदे पार कर दी। लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की गई। सम्मेलन में पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, चेयरमैन सुरेंद्र सहरावत, बाली त्यागी, सत्यपाल सहरावत, अभिषेक पंवार आदि मौजूद रहे। इस सम्मेलन में आने वाली भीड़ को देखकर पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र सिंह अभी भी नाराज


मुजफ्फरनगर । गठवाला खाप में तोड़फोड़ मची हुई है। उमेश मलिक मामले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक खाप के लोगों को भाजपा विरोधी प्रदर्शन में जुटाने के लिए भाकियू नेताओं के साथ मिलकर ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत द्वारा कोरे कागज पर माफी के ऐलान के बाद भी गठवाला खाप के बाबा चौ. राजेंद्र सिंह खरड़ गांव की खाप की पंचायत में नहीं पहुंचे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पंचायत की सूचना उन्हें पहले दिन दी गई। अधिक व्यस्त होने कारण वे खाप की पंचायत में नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंचायत के आयोजकों ने उनसे राय नहीं ली। उन्हें केवल सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत में उन्होंने गठवाला खाप के लोगों को भाग नहीं लेने का एलान किया है, जो अभी बरकरार है। उन्होंने कहा कि सर्वखाप की पंचायत में जो निर्णय लिया जाएगा उसी का पालन होगा।

पुलिस में दाढ़ी रखने की याचिका खारिज


लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश पुलिस में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी। 12 अगस्त को पारित निर्णय में एकल पीठ ने कहा कि पुलिस बल की छवि सेक्युलर होनी चाहिए, ऐसी छवि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है। इसके अलावा कोर्ट ने याचिका दाखिल करने वाले सिपाही के खिलाफ जारी निलम्बन आदेश और आरोप पत्र में भी दखल देने से इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने अयोध्या जनपद में तैनात सिपाही मोहम्मद फरमान की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया। याची ने एक याचिका में पुलिस महानिदेशक की ओर से 26 अक्टूबर 2020 को जारी सर्कुलर के साथ-साथ अपने खिलाफ डीआईजी/एसएसपी अयोध्या द्वारा पारित निलम्बन आदेश को चुनौती दी थी। दूसरी याचिका में उसने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई में अपने खिलाफ जारी आरोप पत्र को चुनौती दी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद निर्णय में कहा कि 26 अक्टूबर 2020 का सर्कुलर एक कार्यकारी आदेश है, जो पुलिस फोर्स में अनुशासन के लिए जारी किया गया है। सिपाही की याचिका का राज्य सरकार के अधिवक्ता ने विरोध किया।

शहर कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्री मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी में दोना फैक्ट्री में मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी दीपक की घर के पास से ही दोना फैक्ट्री है। सोमवार शाम उसका शव फैक्ट्री के प्रांगण में लटका मिला। घटना की जानकारी के बाद मौके पर आयी पुलिस ने शव को नीचे उतरवा लिया। पुलिस ने परिवार के लोगों से बातचीत की।

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। पिछले दो दिनों से उसने खाना भी नहीं खाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसके दो बच्चे भी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लश्कर के दो टॉप कमांडर मुठभेड़ में मारे गए


नई दिल्ली. आतंकियों के खिलाफ अभियान में सोमवार को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में पुलिस ने शहर में घुसे दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें दो आतंकी मारे गए. दोनों ही टीआरएफ के शीर्ष कमांडर थे जो कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एक प्रमुख सहयोगी संगठन है.

मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों का नाम अब्बास शेख और साकिब मंजूर बताया जा रहा है. अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था. पुलिस को इलाकें में कुछ आतंकियों के घुसे होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच के दौरान आतंकियों और पुलिस के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए. दोनों ही आतंकियों का नाम कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया था.

रामराज में पंद्रह फुट का अजगर देख उडे होश


मुज़फ्फरनगर,, थाना रामराज क्षेत्र के गांव हासमपुर के ईख के खेत में लगभग 15 फुट विशालकाय अजगर मिलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद  विशालकाय अजगर को पकड लिया ।

कल्याण सिंह के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नवीन मंडी स्थल में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष अशोक कंसल ने व संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया। बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कंसल ने कहा की स्वर्गीय कल्याण सिंह भाजपा में मंडल व कमंडलके गठजोड़ थे। उन्होंने भाजपा को नया आधार दिया उनके इस प्रयोग से भाजपा सत्ता में आई। कल्याण सिंह जी भाजपा के अकेले नेता थे जिन्हें बाबरी ढांचा ढाई जाने की सजा अदालत ने दी जबकि पार्टी के सब नेता बरी हो गए। जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने भाजपा की आरक्षण नीति कैसी हो वह उसके सूत्रधार थे । सत्ता व संगठन में पिछड़ों को हिस्सेदारी देने की हिमायत की,भाजपा को अगड़ो की पार्टी के खोल से बाहर निकालकर पिछड़ी राजनीति में व्यापक आधार दिया। नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने से पहले वह अयोध्या गए और राम मंदिर बनाने की शपथ ली जिसे उन्होंने अपनी सरकार की बर्खास्तगी तक निभाया। प्रदेश मंत्री सुनील तायल व प्रदेश प्रचार मंत्री सरदार सुलखन सिंह ने कहा कि उन्होंने फाइल मंगा कर उस पर गोली न चलाने के लिखित आदेश दिए ताकि बाद में किसी अफसर की जवाबदेही ने हो बैठक में राकेश गर्ग बाबूराम मलिक दिनेश बंसल विजेंद्र धीमान प्रवीण खेड़ा संजय मित्तल सलीम हैदर जैदी संजय मिश्रा मनीष चौधरी नरेश गोयल विकास अग्रवाल अमित मित्तल अजय गुप्ता इस जुनेजा अलका शर्मा रोशनी पांचाल नीरज गौतम श्रवणअग्रवाल विजय वर्मा अनिल तायलयश कपूर पंकज अपवेजा अनिल नामदेव अशोक छाबड़ा संजय सिंघल आदि आदि भामाशाह उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में राशन मांगने डीलर ने पीटा, वीडियो वायरल


 मुजफ्फरनगर ।

मीरापुर के गांव सिकन्दरपुर में राशनडीलर के पुत्र की दंबगई का वीडियो वायरल,अधिकांश ग्रामीणों को नही देता पूरी यूनिट राशन,आरोप है कि विरोध करने पर राशनडीलर का पुत्र करता है ग्रामीणों के साथ मारपीट।आज राशन लेने गए ग्रामीण को राशन देने से स्पष्ट इनकार किया और दोबारा राशन की दुकान पर नही दिखाई देंने की धमकी दी घटना की वीडियो हुई वायरल।वीडियो बनाने वाले ग्रामीण का मोबाईल भी छीनने का प्रयास किया।


जिलाधिकारी इस राशनडीलर पर कार्यवाही जरूरी है।कृपया ध्यान दे।

राजपाल सैनी और उनके बेटे सिवान सैनी का हुआ स्वागत समारोह


 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद बसपा के दिग्गज नेता राजपाल सैनी और उनके बेटे सिवान सैनी का मुज़फ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, राकेश शर्मा और महा नगर अध्यक्ष आलिम सिद्दीकी की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल मीडिया प्रभारी साजिद हसन रामनिवास पाल उमादत्त शर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने राजपाल सैनी व उनके साथी नेताओ के सपा में आने पर 2022 में सपा के लिये जिले की चुनावी राजनीति को मजबूत कदम बताते हुए जनपद की सभी सीटों पर सपा के जितने के अभियान में एक बड़ा मजबूत कदम बताया है।

पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री राजपाल सैनी ने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सहित अन्य दलों में पिछडो की वोट लेकर उनको सम्मान व अधिकार न देने के चलते पिछड़े वर्ग के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

 सपा में सभी वर्गों के सम्मान व सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष को देखते हुए पिछड़ी जाति के लोग सपा से जुड़कर इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट है पिछडो व सर्वसमाज की आवाज़ सही मंच से बुलन्द करने के लिए उन्होंने सपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।

पूर्व मंत्री राजकुमार यादव व पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी ने पूर्व मंत्री राजपाल सैनी,रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा,देवेंद्र सिंह खालसा व हरेंद्र पाल के सपा में आने के फैसले का स्वागत करते हुए जनपद में सपा के मजबूत जनाधार बढ़ने वाला कदम बताया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा ने कहा कि आज मजदूर किसान युवाओ के उत्पीड़न वाली भाजपा सरकार से हर वर्ग के उत्पीड़न व दमन से मुक्ति के लिए सिर्फ सपा सरकार लाना ही एकमात्र विकल्प है तथा इसी विकल्प पर प्रदेश की राजनीती घूम रही है। अन्य दलों से आये मजबूत नेताओ से सपा को चुनाव में बड़ा फायदा होना तय है।

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कई मंडलो के कोर्डिनेटर रहे सपा में शामिल हुए रामनिवास पाल ने कहा कि की भाजपा व अन्य दलों की पिछड़े वर्ग से उपेक्षा उनको बहुत महंगी पड़ेगी। सपा का पिछडो को सम्मान देना व सत्ता में भागीदारी देना कभी किसी से छुपा नही है इसलिए सपा में आकर पिछड़े वर्ग के लोगो को सपा से जोड़ा जाएगा।

कांग्रेस को अलविदा कहकर सपा में शामिल उमादत्त शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के खिलाफ जो अत्याचार का अभियान भाजपा की योगी सरकार ने चलाया है उसका जवाब ब्राह्मण समाज सपा के साथ जुड़कर 2022 के चुनाव में देने जा रहा है।

खतौली विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे शिवान सैनी व अकाली दल के सरदार देवेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि किसान मजदूर युवाओ के उत्पीड़न, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई देने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत लड़ाई केवल सपा लड़ने में सक्षम है इसलिए वह सपा में आने के बाद 2022 के चुनाव में सपा की मजबूती के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

प्रोग्राम के दौरान अनेक सामाजिक संगठन के लोगो द्वारा भी पूर्व सांसद राजपाल सैनी व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवम सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया गया। जनसभा को भाजपा छोड़कर सपा में आये हरेंद्र पाल,वरिष्ठ सपा नेता राशिद सिद्दीकी,अंसार आढ़ती,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा नेता मुफ़्ती जुल्फिकार,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेश बंसल सपा नेता गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, मेराजुद्दीन तेवड़ा,शौकत अंसारी,ठाकुर सुखपाल, राकेश कश्यप,गोल्डी अहलावत,दीपक गम्भीर फिरोज अंसारी,श्रीमति अलका शर्मा,बाला किन्नर,सतबीर त्यागी,इरशाद जाट,सरदार जसबीर सिंह,आदि ने सम्बोधित किया।

सभा में मुख्य रूप प्रवेश कुमार,प्रधान रोशन,हरिओम सैनी,दीप्ति पाल,नरेश उपाध्याय, सलमान त्यागी,सैय्यद फरीद,वीरेंद्र तेजियांन,सावन कुमार एडवोकेट, अन्नू कुरैशी सभासद,ओमकार सभासद ,डॉ आबिद,नवेद रँगरेज,रामपाल सिंह पाल,पवन पाल,जगपाल सिंह गुर्जर,अभिषेक त्यागी,हरीश त्यागी,सन्दीप डबास, डॉ हनीफ अंसारी,विपिन चौधरी एडवोकेट, जोनी अरोरा,कृष्ण पाल मोरना,सरदार गुरमित सिंह,जगतार सिंह,अमनप्रीत सिंह,वकीला बेगम,भूपेंद्र पाल, रोहित शर्मा,इस्लाम त्यागी चेयरमैन, अभिषेक गोयल,बाबर अंसारी,तन्नू कुरैशी, विजय धीमान,मुन्ना ककराला, विनोद पाल,टीटू पाल,सुरेश प्रधान,सतबीर सैनी,करण सिंह सैनी,रामफल सैनी,सोमपाल सैनी,विशाल सैनी,देवेंद्र सिंह,सुभाष प्रजापति सहित हजारो समर्थक मौजूद रहे।

मंत्री भूपेंद्र चौधरी का पुतला फूंका

 


मुजफ्फरनगर। प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी द्वारा बागपत में किसान मसीहा चौ चरण सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी से नाराज रालोद छात्र सभा मुजफ्फरनगर के छात्रों ने आज मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंककर विरोध व्यक्त कया।

आरोप है कि बागपत में मत्री द्वारा कथित रूप से चौधरी चरण सिंह को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। इसके विरोध में जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में सर्कुलर रोड पर एकत्रित होकर छात्रों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने भूपेंद्र चौधरी के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से सार्थक लाटियान, अरशद राणा, सरताज, आर्यन, सोनू मलिक, काजी फ़ैज़, विनय, मुकुल सैनी, मोहित, मुकुल, वासु, अनिकेत, रजनीश आदि शामिल रहे।

टाऊनहॉल रोड स्थित डॉ0 देवेन्द्र सैनी के हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद फिर हुआ बवाल



मुज़फ़्फ़रनगर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत तथा अवैध वसूली के आरोपों को लेकर चर्चाओं में रहे शहर के टाऊनहॉल रोड स्थित एक हॉस्पिटल में बीती रात एक मरीज की मौत के बाद फिर बवाल हुआ। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। बाद में अस्पताल प्रशासनए सिविल लाईन पुलिस व परिजनों के बीच समझौते के बाद मामला निपटा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के भौराकलॉ थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी रोशन पुत्र राधेश्याम को करीब तीन दिन पूर्व हृदय रोग से पीडित होने के कारण टाऊनहॉल रोड पर स्थित डॉ0 देवेन्द्र सैनी के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि उनसे मरीज के भर्ती होते ही 80 हजार रुपये जमा करा लिए गए। उनका आरोप है कि डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आए। यहां तक कि जब मरीज अस्पताल में जिंदगी ओर मौत से जूझता हुआ तडफ रहा था तो अस्पताल के कर्मचारी भी वहां मौजूद नहीं थे।

परिजनों के अनुसार बीती रात करीब आठ बजे रोशन की मौत हो गईए लेकिन उन्हें 10 बजे इसकी सूचना दी गई। मरीज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पाकर थाना सिविल लाईन पुलिस भी मौके पर पहुंची।

देर रात करीब एक बजे पूर्व मंत्री तथा रालोद नेता योगराज सिंह मौके पर पहुंचेए जिसके बाद अस्पताल प्रशासनए चिकित्सकोंए थाना सिविल लाइन पुलिस व परिजनों के बीच समझौते के बाद यह मामला निपटा।


लापरवाही : मुजफ्फरनगर में तीसरी लहर की तैयारियां जोरों पर, खेत में फैंकी प्रयोग की हुई कोरोना किट, किसानों में दहशत

 




मुजफ्फरनगर ।शहर के निकटवर्ती गांव में प्रयोग की हुई लगभग 300 कोरोना किट में खेत में मिलने गए वहां काम करने वाले लोगों में एवं किसानों में दहशत फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 300 के करीब  इस्तेमाल की हुई कोरोना किट खेत में मिलने से खेत में काम कर रहे मजदूरों एवं किसानों में दहशत का माहौल बन गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह की लापरवाही से लगातार बीमारी का खतरा बना हुआ है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 04:30 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - अतिगण्ड सुबह 08:34 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:55 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:20* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरद ऋतु में कैसे करें स्वास्थ्य की रक्षा* 🌷

➡ *22 अगस्त 2021 रविवार से शरद ऋतु*

🌷 *शरद ऋतु में ध्यान देने योग्य महत्त्वपूर्ण बातें :*

👉🏻 *१] रोगाणां शारदी माता | रोगों की माता है यह शरद ऋतु | वर्षा ऋतु में संचित पित्त इस ऋतु में प्रकुपित होता है | इसलिए शरद पूर्णिमा की चाँदनी में उस पित्त का शमन किया जाता हैं |*

*इस मौसम में खीर खानी चाहिए | खीर को भोजनों में ‘रसराज’ कहा गया है | सीता माता जब अशोक वाटिका में नजरकैद थीं तो रावण का भेजा हुआ भोजन तो क्या खायेंगी, तब इंद्र देवता खीर भेजते थे और सीताजी वह खाती थी |*

👉🏻 *२] इस ऋतु में दूध, घी, चावल, लौकी, पेठा, अंगूर, किशमिश, काली द्राक्ष तथा मौसम के अनुसार फल आदि स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं |* *गुलकंद खाने से भी पित्तशामक शक्ति पैदा होती है | रात को (सोने से कम-से-कम घंटाभर पहले ) मीठा दूध घूँट – घूँट मुँह में बार-बार घुमाते हुए पियें | दिन में ७ – ८ गिलास पानी शरीर में जाय, यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है |*

👉🏻 *३] खट्टे, खारे, तीखे पदार्थ व भारी खुराक का त्याग करना बुद्धिमत्ता है | तली हुई चीजें, अचारवाली खुराक, रात को देरी से खाना अथवा बासी खुराक खाना और देरी से सोना स्वास्थ्य के लिए खतरा है क्योंकि शरद ऋतु रोगों की माता है | कोई भी छोटा-मोटा रोग होगा तो इस ऋतु में भडकेगा इसलिए उसको बिठा दो |*

👉🏻 *४] शरद ऋतु में कड़वा रस बहुत उपयोगी है | कभी करेला चबा लिया, कभी नीम के १०-१२ पत्ते चबा लिये | यह कड़वा रस खाने में तो अच्छा नहीं लगता लेकिन भूख लगाता है और भोजन को पचा देता है |*

👉🏻 *५] पाचन ठीक करने का एक मंत्र भी है :*

🌷 *अगस्त्यं कुम्भकर्ण च शनिं च वडवानलम् |*

*आहारपरिपाकार्थ स्मरेद् भीमं च पंचमम् ||*

➡ *यह मंत्र पढ़के पेट पर हाथ घुमाने से भी पाचनतंत्र ठीक रहता हैं |*

👉🏻 *६] बार-बार मुँह चलाना (खाना) ठीक नहीं, दिन में दो बार भोजन करें | और वह सात्त्विक व सुपाच्य हो | भोजन शांत व प्रसन्न होकर करें | भगवन्नाम से आप्लावित ( तर, नम ) निगाह डालकर भोजन को प्रसाद बना के खायें |*

👉🏻 *७] ५० साल के बाद स्वास्थ्य जरा नपा-तुला रहता है, रोगप्रतिकारक शक्तिदबी रहती है | इस समय नमक, शक्कर और घी-तेल पाचन की स्थिति पर ध्यान देते हुए नपा-तुला खायें, थोडा भी ज्यादा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है |*

👉🏻 *८] कइयों की आँखें जलती होंगी, लाल हो जाती होंगी | कइयों को सिरदर्द होता होगा | तो एक –एक घूँट पानी मुँह में लेकर अंदर गरारा (कुल्ला) करता रहे और चाँदी का बर्तन मिले अथवा जो भी मिल जाय, उसमें पानी भर के आँख डुबा के पटपटाता जाय | मुँह में दुबारा पानी भर के फिर दूसरी आँख डुबा के ऐसा करें | फिर इसे कुछ बार दोहराये | इससे आँख व सिर की गर्मी निकलेगी | सिरदर्द और आँखों की जलन में आराम होगा व नेत्रज्योति में वृद्धि होगी |*

👉🏻 *९] अगर स्वस्थ रहना है और सात्त्विक सुख लेना है तो सुर्योदय के पहले उठना न भूलें | आरोग्य और प्रसन्नता की कुंजी है सुबह-सुबह वायु-सेवन करना | सूरज की किरणें नही निकली हों और चन्द्रमा की किरणें शांत हो गयी हों उस समय वातावरण में सात्तिवकता का प्रभाव होता है | वैज्ञानिक भाषा में कहें तो इस समय ओजोन वायु खूब मात्रा में होती है और वातावरण में ऋणायनों का प्रमाण अधिक होता है | वह स्वास्थ्यप्रद होती है | सुबह के समय की जो हवा है वह मरीज को भी थोड़ी सांत्वना देती है |*

🙏🏻


📖 **

📒 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷☘🌺🌸🌳💐🌻🌹🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


साप्ताहिक राशिफल (23 से 29 अगस्त):


मेष

मेष राशि के जातकों का इस सप्ताह आर्थिक पक्ष थोड़ा प्रभावित हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कुछ ऐसे खर्च आ सकते हैं, जिसका आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा। हालांकि भाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण आप सभी मुश्किलों से पार पा जाएंगे। कार्यक्षेत्र में सतर्क होकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रच सकते हैं। व्यवसाय में यदि कहीं बड़ी पूंजी लगाने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर फैसला करें। प्रेम संबंध और सेहत के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस सप्ताह इन दोनों का बहुत ख्याल रखना है। लव पार्टनर के साथ सोच-समझकर शब्दों का प्रयोग करें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को अनदेखी न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।


उपाय : गुड़ एवं गेहूं का दान करें। श्री हनुमान जी की नित्य उपासना करें।


वृषभ 

सप्ताह के प्रारंभ से ही वृष राशि के जातकों को अपेक्षा के अनुरूप फल मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विरोधी परास्त होंगे और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति के संकेत मिलेंगे। हालांकि औपचारिक घोषणा के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा। व्यवासाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कामकाज की कुछ ज्यादा ही व्यस्तता बनी रहेगी। नतीजतन, घर-परिवार अथवा प्रेम संबंधों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस दौरान अपने जीवनसाथी या लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से विशेष रूप से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा।


उपाय : दूध एवं चीनी का दान करें। प्रतिदिन पूजा में गायत्री मंत्र का पाठ जरूर करें।

मिथुन 

सप्ताह की शुरुआत में ही किसी पयर्टन अथवा सगे संबंधी से मुलाकात करने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। घर परिवार किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। परिश्रम एवं प्रयास करने पर आपको पूरा फल प्राप्त होगा। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। यदि आपका धन किसी सरकारी कार्यालय या किसी संस्थान में अटका है तो उसकी प्राप्ति हो सकती है। मनचाहे प्रमोशन या तबादला होने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। भूमि-भवन आदि से जुड़े कार्यों को करने वालों को लाभ हो सकता है। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। परिजन आपके प्रेम संबंध पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।


उपाय : गणपति की पूजा में दूर्वा अवश्य चढ़ाएं और प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही विभिन्न क्षेत्रों से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। घर एवं बाहर, दोनों जगह आपको लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के मध्य में घर की साज-सज्जा आदि में अधिक धन खर्च हो सकता है। युवाओं का ज्यादातर समय मौज-मस्ती में बीतेगा। यदि लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही थी तो किसी महिला मित्र की मदद से वो खत्म हो जाएगी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें क्योंकि पुराने रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं।


उपाय : भगवान शिव की प्रतिदिन पूजा करें और शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं।


सिंह

इस सप्ताह मन की दुविधा घटेगी और संकल्प की शक्ति बढ़ेगी। किसी प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। हालांकि आर्थिक चिंताएं बनी रह सकती हैं। इस दौरान अनावश्यक व्यय से बचें। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का निर्णय सोच-विचार कर ले। सप्ताह के उत्तरार्ध में रोजी-रोजगार की दिशा में किये जा रहे प्रयास में सफलता मिलेगी। इस दौरान दूसरों को प्रभावित करने की आपकी कला काफी काम आयेगी। प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहेगा। यदि आप किसी के सामने प्रेम या विवाह का प्रस्ताव रखने की सोच रहे हैं तो आपकी बात बन जायेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट की आशंका है।


उपाय : पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

कन्या 

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह 'सावधानी हटी, दुघर्टना घटी' का मूलमंत्र हर समय याद रखना चाहिए। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सतर्क होकर काम करने की बहुत जरूरत रहेगी, कयोंकि विरोधी आपके काम को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। इस दौरान अपने सीनियर्स और जूनियर्स के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें। किसी नई योजना पर काम शुरु करने से पहले खूब सोचविचार कर लें अन्यथा यह कदम आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकता है। कारोबार में धन का लेन-देन करते समय पूरी सावधानी बरतें। छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। कहने का मतलब यह है कि किसी तरह के प्रलोभन में से बचें। जीवनसाथी हो या फिर लव पार्टनर उसकी भावनाओं की कद्र करें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है।


उपाय 

बड़ी-बूढ़ी स्त्रियों की सेवा करें और किसी विशेष कार्य को करने के लिए निकलने से पहले उनका आशीर्वाद जरूर लें। प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें।


तुला

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कुछ एक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने के लिए यह समय शुभ नहीं है, भूमि-भवन को खरीदने से पहले किसी शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। अतिआत्मविश्वास में आकर कोई निर्णय लेने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। सप्ताह के मध्य में रोजी-रोजगार के सिलसिले में निरर्थक भाग-दौड़ हो सकती है। इस दौरान किसी को सोच-समझकर धन उधार दें और किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें। इंश्योरेंस और कमीशन का काम करने वालों को कुछ एक उलझनें रहेंगी। कठिन समय में लव पार्टनर आपके साथ पूरी तरह से खड़ा रहेगा। समस्याओं को सुलझाने में ससुराल पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा।


उपाय: तुला राशि के लोगों भगवान शिव की उपासना शुभ साबित होगी। साथ ही गरीब बच्चों को दूध-दही आदि का दान दें।

वृश्चिक

सप्ताह की शुरुआत में किसी घरेलू विवाद को लेकर मन परेशान रहेगा। परिजनों का सहयोग मिलने के बावजूद मन में कुछ चीजों को लेकर आशंका बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामलों, पूंजी निवेश तथा लेन-देन को लेकर सचेत रहें क्योंकि हानि की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम फलदायक रहेगा। जरूरी कार्यों को कल पर टालने से बचें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी समस्याओं को खुद सुलझाने का प्रयास करें। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की शंका या गलतफहमियों को न पनपने दें। लव पार्टनर को कोई ऐसा वादा न करें, जिसे भविष्य में न पूरा कर पाएं, अन्यथा आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।


उपाय : हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें।


धनु 

धनु राशि के जातकों को घर एवं बाहर दोनों जगह लोगों से पूरा सहयोग मिलेगा। सौभाग्य का साथ बना रहने के कारण आपके सोचे हुए सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। इस सप्ताह आप अपनी वाणी से शत्रु को भी मित्र बनाने में कामयाब होंगे। व्यवसाय में लंबे समय से अटका धन निकल आयेगा। इस दौरान यदि किस विशेष कार्य के लिए प्रयास करेंगे तो उसमें आपको पूरी सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। परिवार के साथ पिकनिक या पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।


उपाय : प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर 

सप्ताह की शुरुआत में अपने क्रोध एवं वाणी पर पूरा नियंत्रण रखें। इस दौरान परिजनों के साथ वाद-विवाद या फिर किसी बात को लेकर उनके विरोध की आशंका है। करिअर-कारोबार की दिशा में उठाए गये कदमों में कुछ एक बाधा आ सकती है। चाहे-अनचाहे सप्ताह के मध्य में छोटी या लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें, अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है। विशेष रूप से खान-पान पर पूरा ध्यान दें। किसी भी कार्य को करते समय और वाहन चलाते समय जल्दबाजी से बचें। प्रेम संबंधों को लेकर किसी भी प्रकार का दिखावा करने से बचें अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

उपाय : सुंदरकांड का पाठ करें।

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में तो भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आपको अपने जीवन में कई अनुकूल परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में बॉस की कृपा से प्रमोशन और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आय के नये स्रोत बनेंगे। करिअर-कारोबार में सफलता मिलेगी। परिजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में परिवार के साथ लंबी या छोटी यात्रा पर निकल सकते हैं। इस दौरान धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब मन लगेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। आपके परिजन प्रेम संबंधों को को स्वीकार करते हुए विवाह की हरी झंडी दिखा सकते हैं। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।


उपाय : किसी दिव्यांग अथवा गरीब व्यक्ति खाने-पीने की वस्तुएं दान करें। श्री हनुमान जी की नित्य उपासना करें।

मीन 

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी राहत भरा साबित होने जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब हो जाएंगे। किसी कार्य विशेष को पूरा करने में इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले को समझौते के जरिए बाहर ही खत्म कर लेने में फायदा रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय शुभ साबित होगा। प्रेम संबंधों में उतावलेपन से बचें और लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : चंदन का टीका लगाएं और भगवान विष्णु की उपासना करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

रविवार, 22 अगस्त 2021

सिटी सेंटर में स्पा के नाम पर जिस्म फरोशी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 16 महिला व पुरुष


देहरादून । सफेदपोशों के देहव्यापार की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर  व नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग/ क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निर्देशन में आज रविवार को राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई तो एंजेल स्पा के 4 कमरों से  4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले और व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले।  

दोनो स्पा से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने स्पा सेंटरों से 16 महिलाएं व पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर पकड़ी गयी 6 महिलाओं द्वारा बताया गया की वह सभी स्पा में स्पा स्वामी राजा कुरेशी व उसकी पत्नी फ़रहा कुरेशी व उमेर राही के प्रलोभन देने पर अनैतिक कार्य करती है। उक्त कार्य के बदले मिलने वाले पैसे में से एक फ़िक्स राशि उक्त स्पा स्वामियों को दी जाती है।  व्हाइट लोटस स्पा उमेर राही के नाम से रजिस्टर्ड है व एंजेल स्पा फ़रहा कुरेशी के नाम से रजिस्टर्ड है और उक्त तीनो आपस में पार्टनर है।

 स्पा में सन्नी कोरी नामक रिसेपनिस्ट व अंकित कुमार नाम का सर्विस हेतु लड़का भी रखा है, जिन्हें उक्त अवेध धंधे की पूर्ण जानकारी है व वह दोनो भी इस काम में सहयोगी है। मौके पर पकड़े गए 7 लड़कों द्वारा बताया गया की स्पा में मसाज के बीच में लड़कियों द्वारा अनेतिक कार्यों के लिए प्रलोभन दिया जाता है, जिससे ग्राहकों से पेसे लेकर सम्बंध बनाये जा सके। मौके पर मिली कोई भी लड़की थेरपिस्ट या मसाज से सम्बंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाई।

मुकल्लमपुर में आयोजित हुआ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर का अभिनन्दन समारोह

 


मीरापुर। कस्बा मीरापुर के मुकल्लमपुर गांव में जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।क्षेत्र के युवा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय एवं ग्राम कैथोड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर पहलवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी यशपाल सिंह ने की व संचालन शिक्षक जोनी दीवान ने किया।

                    ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर के अभिनन्दन समारोह से पूर्व गांव में उनका रोड शो निकाला गया,जो बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर भुम्मा रोड तथा पूरे गांव से होते हुए भूमिया शिव मंदिर के निकट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।ब्लॉक प्रमुख के पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोर शोर से उनका स्वागत किया।ब्लॉक प्रमुख ने सर्वप्रथम भूमिया शिव मंदिर पहुंचकर भगवान के समक्ष मस्तक नवाया और फिर कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

                  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर ने उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह के लिये आयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय व अंकुर पहलवान एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और विकास के कार्यो के लिये मुकल्लमपुर/कैथोड़ा गांव को प्राथमिकता में रखने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि प्रमुखी के चुनाव में कैथोड़ा गांव से 8 में से 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उन्हें वोट किया इसके लिये वह सदैव आभारी रहेंगे और गांव में यथासंभव विकास कार्य करायेंगे।ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर के साथ चौधरी हरेन्द्र प्रधान,चौ.यशपाल सिंह,चौधरी अनंगपाल, दीपक चौधरी एडवोकेट, सुरेंद्र चौधरी,हाजी शमीम,संजय कुमार शर्मा,नीरज शर्मा,नागेश चौहान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

          बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, अजीत तितौरिया,मानवेन्द्र शर्मा,चौधरी रामपाल,शुभम चौधरी,जगमोहन भगत जी,आर्यन चौधरी,वेदु गिरी,बादल गिरी,अर्जुन प्रजापति, बिन्नू चौधरी,राधेश्याम, कालू खटीक,संदीप,अजीत कश्यप,सरफराज, आसिफ,विवेक गुज्जर,वेदु खटीक,रामावतार शर्मा,कृष्णमोहन शर्मा, सचिन खटीक ,अब्बास जैदी,बिल्लू आदि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

प्रदेशभर में भी न्यायालयों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

 


प्रयागराज । उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 23 अगस्त सोमवार को उच्च न्यायालय सहित सभी अधीनस्थ न्यायालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...