रविवार, 22 अगस्त 2021

जिले में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बाजार खुलेंगे

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के देहांत के बाद प्रदेश में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान सभी शिक्षण संस्थाएं सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय पूर्ण रुप से बंद रहेंगे इस सार्वजनिक अवकाश का असर बाजारों पर नहीं पड़ेगा।

नया सूट, हाथों में मेहंदी और पांवों में पायल, खेत में मिला शव तो मची सनसनी


मुजफ्फरनगर । रविवार सुबह तितावी क्षेत्र में एक युवती की लाश खेत से मिलने से सनसनी फैल गयी। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर ही जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार रविवार को बारिश के बीच ही युवती का शव खेत में पड़े होने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम लडवा के जंगल में जब लोग खेतों पर जा रहे थे तो युवती का शव वहां पर मिलने से दहशत फैल गयी। युवती ने नया सूट पहन रखा था और हाथों में मेहंदी भी लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई।

युवती ने पैरों में चांदी की पाजेब भी पहनी हुई थी। बाद में तितावी थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती के गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था, जिससे आशंका है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गयी है। युवती के पास पहचान का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला हैै।

सोमवार को जिले में 19 स्थानों पर होगा टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 23अगस्त,(दिन  सोमवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 19 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 


चुनावी रंजिश में हुई हत्या में प्रधान पति गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चुनावी रंजिश के चलते शाहपुर में शहजाद की हत्या के आरोप में प्रधान पति साबू कुरेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिए। 

शाहपुर क्षेत्र के गांव बस्ती कला में 3 माह पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें जमकर फायरिंग व पथराव भी हुआ। फायरिंग के दौरान 32 वर्षीय शहजाद पुत्र अनवर कुरैशी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में घायल शहजाद के भाई फरमान ने गांव के ही 6 लोगों को नामजद कराते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि प्रधान पति साबू व बाल्ला फरार चल रहे थे। गुरुवार को घायल शहजाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शहजाद का शव गांव में पहुंचते ही जाम लगाकर प्रदर्शन करना चाहा, साथ ही पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। 

जाम की सूचना पर गांव बसी कलां में पहुंचे सीओ बुढाना विनय गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फरार चल रहे सभी आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने फरार चल रहे आरोपी शाबू पुत्र इस्तयाक को मुखबिर की सूचना के चलते गांव काकड़ा में स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा बसी नहर पुलिया के निकट खाली पड़े सिंचाई विभाग की कोठी के समीप से बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त पर मु0आ0स0 169/21 धारा 147/149/452/302 IPC व मु0आ0स0 159/21 धारा147/148/149/188/270/332/336/353/427/307/504/506 ipc गंभीर धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

फैक्ट्री में आग से कार जली


मुज़फ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित कृष्णा पैलेस के सामने स्थित एक ब्रश फैक्ट्री में आग लगने से एक अर्टिगा कार व हज़ारो का सामान जलकर राख हो गया हादसा सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास हुआ।

फैक्ट्री के जिम्मेदार मोहम्मद गुड्डू के पास सुबह 7:00 बजे पास की फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा कॉल कर जानकारी दी गई तो गुड्डू  फैक्ट्री पहुंचे इसी दौरान मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया आग बुझ जाने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारी अंदर पहुंचे तो वह चौक गए उन्होंने देखा कि अंदर खड़ी कार पूरी तरह  जलकर राख बन चुकी है और भी काफी नुकसान हो गया है सीट सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक पता चला है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

फैक्ट्री में जहां पर गाड़ी खड़ी थी उसके बराबर में एक बिजली का बोर्ड का उसमें अचानक चिंगारी उठने के कारण आग लग गई जो आग गाड़ी ने पकड़ ली और गाड़ी जलकर खाक हो गई आसपास की दीवारें और छत भी आप के कारण काली हो चुकी है और भी सामान जल गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बांधी राखी

 



नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को धर्म भाई मानने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अस्पताल में पहुंचकर तिलक लगाया और हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया।

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की हालत में भी अब सुधार है।

मुज़फ्फरनगर में लिखी थी कल्याण सिंह ने बसपा गठबंधन सरकार गिराने की पटकथा


मुजफ्फरनगर । बसपा के साथ भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार के पतन की पटकथा मुजफ्फरनगर में कल्याण सिंह ने लिखी थी। हाथ में हथकड़ी और पांव में बेडी वाली सरकार नहीं चाहिए कहने वाले कल्याण सिंह ने मुजफ्फरनगर में एक आयोजन में मायावती सरकार पर तमाम आरोप लगाये। इसके बाद सरकार का पतन हो गया। 

सपा-बसपा के गठबंधन से वर्ष 1995 में चल रही सरकार दो जून 95 को हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद बसपा के समर्थन वापस लेने के चलते गिर गई। मायावती की ताजापोशी के पीछे भाजपा नेता लालजी टंडन के साथ ही ब्रह्मदत्त द्विवेदी की अहम भूमिका रही। संघ को पल-पल की रिपोर्ट दी गई और बसपा के विधायकों को समर्थन के लिए संघ व केंद्रीय नेतृत्व को राजी किया गया। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही मुरली मनोहर जोशी मुख्य भूमिका में रहे। भाजपा ने मायावती को समर्थन दिया और उनकी सरकार बनी। शपथग्रहण में दिल्ली से मुरली मनोहर जोशी भाग लेने लखनऊ आए। 

भाजपा का एक खेमा या यूं कहें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इसके पक्षधर नहीं थे। उनका मानना था कि भाजपा सपा-बसपा के गठजोड़ के बावजूद 183 सीटें लाने में सफल रही है। अन्य पिछड़ों की कमोबेश सभी जातियां जैसे निषाद, कोरी, कुर्मी, कुशवाहा, मौर्या यहां तक की यादवों ने भी उनकी पार्टी के लिए वोट किया है। ऐसे में बसपा को साथ देकर आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने पार्टी मंच पर कई बार इसका प्रबल विरोध भी किया।

कल्याण सिंह के निधन पर रहेगा तीन दिन का राजकीय शोक


लखनऊ । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक और 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार रात जारी बयान में बताया गया कि कल्याण सिंह लंबे समय से बीमार थे और उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया. इसके बाद शनिवार शाम उनका निधन हो गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसादे मौर्य, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की.

इसी के साथ उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. देर रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया कि मंत्रिपरिषद कल्याण सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है कि वह उनको अपने श्रीचरणों में स्थान देते हुयए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल और शक्ति प्रदान करें. 

मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा गया कि उनके निधन से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसकी पूर्ति संभव नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है. सिंह का अंतिम संस्कार अलीगढ़ के नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा.

राखी बांधने जा रही मुजफ्फरनगर की महिला व उसके पति की हादसे में मौत


बुलंदशहर। भाई को राखी बांधने जा रही बहन हादसे का शिकार, पति पत्नी की मौत हो गई। 

मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में रहने वाली माया देवी अपने पति सुदेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने भाई को राखी बांधने के लिये अलीगढ़ जा रही थी। रास्ते मे गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐचना के निकट सामने की तरफ से आ रही आई 10 कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में सुदेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि लहूलुहान अवस्था मे माया देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी से हायर मैडिकल सेंटर के लिए किया रैफर, इलाज के दौरान थोड़ा दम।

रक्षा बंधन के साथ बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा : आज का पंचांग और राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा शाम 05:31 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 07:40 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - शोभन सुबह 10:40 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:28 से शाम 07:03 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:20* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन, हयग्रीव जयंती, संस्कृत दिवस, श्रावणी उपाकर्म, शरद ऋतु प्रारंभ*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राखी बांधने का शुभ मुहूर्त* 🌷

👉🏻 *रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त 2021 रविवार को  है।*

➡ *मान्‍यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन अपराह्न का समय रक्षाबंधन के लिये अधिक उपयुक्त माना जाता है जो कि हिन्दू समय गणना के अनुसार दोपहर के बाद का समय है।*

💥 *विशेष - भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है*

👉🏻 *इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा ।*


👉🏻 *राखी बांधने का समय सुबह 06:20 से रहेगा ।* 

👉🏻 *अपराह्न मुहूर्त  दोपहर 01:58 से शाम 4:31 तक*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मी पूजन तिथि* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि, चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की और सावन महिने की पूनम (श्रावणी पूनम- 22 अगस्त 2021 रविवार) ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास उपाय  बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करें  और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती है | उसके घर से आर्थिक समस्याएं धीरे धीरे किनारा करती हैं  | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*

🌷  *ॐ ऐश्‍वर्यै नम:*

🌷 *ॐ कमलायै नम:*

🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*

🌷 *ॐ चलायै नम:*

🌷 *ॐ भुत्यै नम:*

🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:*

🌷 *ॐ पद्मायै नम:* 

🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:*

🌷 *ॐ संपत्यै नम:*

🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*

🌷 *ॐ श्रीयै नम:* 

🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*

🙏🏻  *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*

*द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||*

🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करता है |*

🙏🏻 

                🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रक्षाबंधनः संकल्पशक्ति का प्रतीक* 🌷

🙏🏻 *रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि 'मेरा भाई भगवत्प्रेमी बने। जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्ष का ज्ञान, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये। मेरा भाई धीर-गम्भीर हो। मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहे।' भाई सोचे कि 'हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने।'*

🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है। इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है। (भविष्य पुराण)*

🙏🏻 *रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई को आयु, आरोग्य  पुष्टि की बृद्धि की भावना से राखी बाँधती है। अपना उद्देश्य ऊँचा बनाने का संकल्प लेकर ब्राह्मण लोग जनेऊ बदलते हैं।*

🙏🏻 *समुद्र का तूफानी स्वभाव श्रावणी पूनम के बाद शांत होने लगता है। इससे जो समुद्री व्यापार करते हैं, वे नारियल फोड़ते हैं।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


📖 *)*

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी,  जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। नौकरी में व्यापार कर रहे लोगों को आज अत्यधिक लाभ मिलने से वह खुश नजर आएंगे। यदि आपने भविष्य में पहले कभी कहीं निवेश किया हुआ था, तो उससे आज आपको उसका अच्छा लाभ मिल सकता है। आज आपको अपने किसी परिचित के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। आज आप अपने व्यापार में यदि जोखिम लेने की सोच तो बहुत ही सोच विचार कर ले व थोड़ा ही जोखिम ले, ज्यादा जोखिम लिया, तो आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आज आपका कोई मित्र व रिश्तेदार आप से मदद मांगने के लिए आ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों से सलाह लेनी पड़ेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिनसे आपको लाभ भी होगा। यदि आज आप स्थान परिवर्तन करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। यदि आज किसी को धन उधार दिया, तो उस धन के वापस आने की संभावना कम है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो बहुत ही सोच विचार कर दें। आज आपके परिवार के किसी सदस्य से कुछ अनबन हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो इससे आपके रिश्तो में कटुता आ सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। परिवार के सदस्यों में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह आज फिर से सिर उठा सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान होंगे और आपका किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, इसलिए यदि आज आप नौकरी करते हैं, तो किसी से छोटी मोटी नौकझोक हो सकती है, तो उसमें आपको शांति बनाए रखनी होगी, नहीं तो आपका अधिकारियों से भी वाद-विवाद हो सकता है। सायंकाल का समय आज आपने माता पिता के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने परिजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जो आपको खुशी देगे।  माता पिता के आशीर्वाद से किया गया कार्य मे भी आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। यदि आपका लंबे समय से फंसा हुआ धन है , तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आप एक विशेष उलझन में फंसे देखेंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए योजना बनाएंगे, जिसके लिए आपको कठिन परिश्रम भी करना पड़ेगा, तभी आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे। व्यापार के लिए आज आप किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह ले सकते हैं, जिससे आपके व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको उपहार की प्राप्ति हो सकती है और आपके घर में खुशहाली आएगी। जीवनसाथी का सहयोग भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सुख व समृद्धि देने वाला रहेगा। आज आपके सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से आपकी मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा और आपका जनसमर्थन भी बढेगा और इसका आपको भरपूर लाभ भी मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने संतान के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि आज आपका किसी से कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी  मजबूरी में करने पड़ेंगे, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य  करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति पर संकट मंडरा सकता है। संतान को यदि आज किसी कोर्स में दाखिला दिलाने  की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि यदि आप नौकरी करते हैं, तो नौकरी में व व्यापार कर रहे लोगों को भी आज उनके गुप्त शत्रु परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल के समय किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें कुछ धन व्यय होगा, जिसमे छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को चलाया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आप के भाई बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होगी और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। आज आपको आपकी खोई  हुई वस्तु प्राप्त हो सकती है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे, जिससे उत्तम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज यदि आप अपने घरेलु खर्चों पर लगाम लगा रहे, तो आप अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे। जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं, उनके लिए उपहार भी ला सकते हैं। धन के मामले में आपको अचानक से कहीं से धन प्राप्ति हो सकती है, जिसे देख कर मन प्रसन्न होगा। शासन व सत्ता का भी आज आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपकी अपने किसी मित्र से मुलाकात होगी, जिससे आपका मन लंबे समय से मिलने के लिए कर रहा था।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको अपने पुराने झगड़े से मुक्ति मिलेगी, जिससे आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। परिवार के सदस्य आज आपके लिए किसी सरप्राइज पार्टी का प्लान कर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको कुछ तनाव मिल सकता है, लेकिन उसमें जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आज आपको अपने पिताजी के कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। संतान पक्ष की ओर से आज आपको संतुष्टि का अनुभव होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

शनिवार, 21 अगस्त 2021

पुलिस को हेकड़ी दिखाना पड़ा भारी, नेता जी पहुंचे हवालात


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाने में आज दोपहर एक नेता जी को हेकड़ी दिखाना भारी पड़ गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पुलिस की जमकर झडप हुई। थाने में सिपाही से दुर्व्यवहार करने पर सिफारिश को गए नेता को पकड़ पुलिस ने केस दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति एक लोकदल नेता के साथ दोपहर में मांडला गांव में हुए झगडे के मामले में पुरकाजी थाने पहुंचे थे। उस समय कोतवाल एच एन सिंह थाना कार्यालय में पुलिसजनों की बैठक ले रहे थे।बताया जा रहा है कि नेता एसएचओ दफ्तर में पुलिसजनों की बैठक में ही कुर्सी पकड़ कर बैठ गए। इस दौरान बातचीत में नेता कोतवाल से भिड गए। बैठक में मौजूद सिपाही ने नेता को दफ्तर से निकालने का प्रयास किया। जिस पर नेता ने सिपाही से गाली गलौच कर दी। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया।

पुलिस ने नेता को पकड़ थाने में बैठा लिया, तो जिले के नेताओं के फोन खटखटाने शुरू हो गए। पुलिस ने दरोगा सुरेन्द्र राव की और से मोहन प्रजापति पुत्र जगपाल सिंह निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर के खिलाफ सिपाही के साथ दुर्व्यवहार का केस दर्ज कर आरोपी नेता का मेडिकल करा शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाल एचएन सिंह का कहना था कि नेता ने थाने में ही समझाने पर सिपाही के साथ अभ्रदता की।

जानसठ रोड पुल पर चाइनीज मांझे में फंसकर गर्दन कटी



मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पुल पर फैले चाइनीज मांझे में उलझने से युवक घायल  हो गया। उसकी गर्दन कटने से बच गयी। जानसठ रोड पुल पर पुल के दोनों ओर पतंग का मांझा फैला हुआ था। जिसकी वजह से जानसठ पुल से गुजरते समय शुभम जैन के गले में माझा फंसने से गले को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें गला कटने से बाल-बाल बचा। शुभम जैन के छोटे भाई तन्मय जैन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत 112 को कॉल किया लेकिन वहां से किसी भी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों को जाकर सूचित किया दोनों पुलिस कर्मियों की सहायता से जानसठ पुल से पतंग के मांझे को हटवाकर रास्ता क्लियर किया। अगर वह मांझा पुल पर बना रहता कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। बीट की गश्त पर मुस्तैद दोनों सिपाहियों ने  समय रहते सूझबूझ के कारण बड़े हादसे को होने से बचा लिया तन्मय जैन ने दोनों सिपाहियों का सहयोग करने के लिए शुक्रिया अदा किया। 

सडक हादसों में महिला समेत दो की मौत


मुज़फ्फरनगर। सडक हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। 

शहर में नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के श्यामविहार निवासी अभिजीत शनिवार देर रात अपने साथी जय के साथ भोपा रोड पर बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे से उतरा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अभिजीत और उसका साथी घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घायल जय का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सुबह कवाल के पास एक महिला की हादसे में मौत हो गई। गांव संभलहेड़ा निवासी मेहरबान पुत्र सत्तार गांव कवाल में अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था। वह वहां से अपनी बहन साजमा पत्नी राशिद व साजमा की सास हनीफा को मोटरसाइकिल पर लेकर मुजफ्फरनगर खरीदारी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव से निकलकर पानीपत-खटीमा मार्ग पर कवाल पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो जानसठ की ओर से जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे साजमा बाइक से ट्रक के आगे ही गिर गई, जबकि बाकी दोनों आगे जाकर गिर गए। साजमा के उपर से ट्रक का पहिया उतर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेहरबान व हनीफा भी बाइक से गिरने से घायल हो गई। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक घोषित

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिला मुज़फ्फरनगर द्वारा निम्न मण्डलों के सहकारिता  प्रकोष्ठ के संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। 


नहीं रहे कल्याण सिंह, लखनऊ में ली अंतिम सांस


लखनऊ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल्याण सिंह की सेहत को देखते हुए सबसे पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उनकी हालत फिर से बिगड़ती तो यहां से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया, जहां शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें पीजीआई में शिफ्ट होने के बाद दिन पर दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल में लगे थे। इस बीच सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने समय-समय पर पीजीआई जाकर उनका हालचाल लिया था। कल्याण सिंह के निधन की खबर मिलते ही भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गई है।

चितरंजन स्वरूप को श्रद्धांजलि के साथ गौरव स्वरूप का चुनाव अभियान तेज





मुजफ्फरनगर । एक शाम पूर्वमंत्री स्व चितरंजन स्वरूप जी के नाम कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप को याद किया गया। 

अबुपुरा स्थित  अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा एक शाम स्व चितरंजन स्वरूप के नाम श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप और व्यापारी नेता संजय मित्तल मौजूद रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ौत बागपत शामली मेरठ सहारनपुर व अन्य जनपदों से आये वैश्य समाज के सम्मानित लोगों द्वारा स्वर्गीय पूर्व मंत्री स्व चितरंजन स्वरूप को श्रद्धांजलि दी गई। उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने 2022 के चुनाव में गौरव स्वरूप को जिताने के लिए अपना समर्थन दिया। सभी अतिथियों ने पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप को श्रद्धांजलि दी और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगरपालिका सभासद विकल्प जैन, दीपक गोयल, मधुबन रेस्टोरेंट के मालिक ब्रज भूषण गर्ग, गौरव गर्ग, शरद गोयल, प्रवीण जैन, अनिल जैन, नरेश गर्ग रथेड़ी वाले, पूर्व मंत्री महेश बंसल, शरद गोयल, प्रवीण जैन सहित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के सम्मानित लोग व युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनोनो ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके शुरुआत की गई। सभी मेहमानों ने व वैश्य युवाओ ने गौरव स्वरूप को जिताने के लिए कमर कसी और गौरव स्वरूप को जिताने के लिए कसम  खाई और सबने एक स्वर में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में गौरव स्वरूप को भारी मतों से वोट देकर चुनाव  जताएंगे। 

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है ।



अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी पूर्ण


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0 2021) के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में आहूत बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

आज अपराह्न 03ः00 बजे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में दिनांक 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में जनपद मुजफ्फरनगर के 27 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0 परीक्षा) वर्ष 2021 के सफल संचालन हेतु चौधरी चरण सिंह सभागार कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मुजफ्फरनगर  अमित कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलैक्ट्रानिक किसी भी प्रकार की घडीं, मुद्रिति अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उक्त के अतिरिक्त कोविड हेल्प डेस्क बनाने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। छात्रों के मोबाइल/बैग आदि को जमा करने की उचित व्यवस्था यथा अलग से क्लॉक रूम की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की जाएगी तथा बैग/मोबाइल रख-रखाव हेतु स्टीकर व रबर बैंड से बांधकर सुरक्षित रखा जाए तथा क्लॉक रूम द्वारा किसी भी परीक्षार्थी से कोई शुल्क कदापि न लिया जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। परीक्षा केन्द्रो पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराते हुए दो कक्ष निरीक्षको एवं स्टेटिक मजिस्टं्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले जाएंगें। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में अधिकतम् प्रातः 09ः30 बजें तक तथा द्वितीय पाली में अधिकतम् दोपहर 02ः30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा सकता है तथा किसी भी परीक्षार्थी कों परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों से ओ0एम0आर0 शीट की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक भरवाएंगे जिससे कि दूसरी ओ0एम0आर0 शीट देने की स्थिति उत्पन्न न हो। परीक्षार्थी के चेहरे की पहचान तथा गहन तलाशी परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही की जाएगी। केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी को मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी। परीक्षा में लगे लोगों से इतर कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। वाहन हेतु केन्द्रों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर द्वारा यह भी बताया गया कि परीक्षा की शुचिता माननीय मुख्यमन्त्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इलैक्ट्रानिक डिवाइस के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरती जाए। इसके लिये पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित कर दिया गया हैं।

           जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा का कार्य तीन चरणो में क्रमशः प्रथम चरण मे परीक्षा की पूर्व की व्यवस्था, द्वितीय चरण में परीक्षा के संचालन की व्यवस्था तथा अंतिम चरण में परीक्षा समाप्ति के उपरान्त की व्यवस्था आयोग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों को 09 सैक्टरों में बांटकर सैक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। परीक्षार्थी को अपने उत्तर केवल काले बॉलपाइंट पैन से ही अंकित करने हैं। उपस्थिति पत्रक पर (व्डत्) का क्रमांक, पुस्तिका की सीरीज, आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुली नहीं रहेगी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी। समस्त सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों के लिये अपनी संस्था/कार्यालय का पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। समस्त स्टेटिक मैजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से पहुंचेगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भौतिक संसाधन यथा विद्युत/जेनरेटर, शुद्व पेयजल, प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।

 आयोग द्वारा नामित कार्यदायी संस्था की जिला प्रतिनिधि/प्रबन्धक श्रीमती चंचल सक्सेना के द्वारा परीक्षा संचालन के सम्बन्ध में बिन्दुवार विस्तारपूर्वक स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्राध्याक्षो को जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र कोड के स्थान विभाग द्वारा आवंटित चार अंको का परीक्षा केन्द्र कोड अंकित किया जायेगा।  

  आज की बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी उक्त बैठक में उपजिला मजिस्ट्रेट खतौली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0ओ0 सदर समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा अन्य समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।  

संजीव बालियान की स्थिति अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान का स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं है। उनकी प्लेटलेट्स 25  हजार तक जाने के बाद एम्स में उनका उपचार चल रहा है। हालांकि आज उनकी तबीयत कल से कुछ बेहतर है। तमाम लोगों ने उनसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डा बालियान डेंगू से पीड़ित हैं। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित बैठक हुई सम्पन्न



 मुजफ्फरनगर। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के लोकवाणी सभागार में आज जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी एवं अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सकुशल चुनाव कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया

बैठक में एडीएम प्रसासन अमित कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एसडीएम बुढ़ाना अजय अम्बष्ट एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित राजनीतिक संघटनो के लोग मोजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...