शनिवार, 21 अगस्त 2021

जिलाधिकारी के वार रूम में पहली शिकायत का निस्तारण



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशों पर डी एम वार रूम की स्थापना की गयी थी जिसमे दिनांक 21.08.2021 को शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि गांव के अंदर मौजूद फैक्टरी एमएसए स्टील में जहरीला धुंआ एवं केमिकल युक्त पानी का रिसाव किया जा रहा था जिसकी शिकायत डी एम वार रूम के व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करायी गयी थी जिसका क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एमएसए स्टील पर 1,31,250 रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना एवं अग्रेत्तर प्रतिदिन 6,250 रुपये का जुर्माना समाधान न होने तक वसूला जाएगा। 



42 महंगे मोबाइल फोन सहित तीन शातिर चोर पकड़े


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 42 मोबाइल भी बरामद किये हैं।

 21 अगस्त को समय करीब 06.30 बजे  थाना बुढाना पुलिस द्वारा कांधला रोड से कुरालसी जाने वाले रास्ते पर तीन शातिर मोबाइल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इकबाल राणा पुत्र शहजाद निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना व उम्मेद पुत्र युसूफ निवासी ग्राम परसौली थाना बुढाना व शालिम पुत्र जुम्मा निवासी जेई नगला थाना भावनपुर मेरठ बताये जा रहें हैं। उनके कब्जे से बुढ़ाना पुलिस ने  42 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (एंड्रायड व कीपैड के भी बरामद किए है। वहीं बुढ़ाना पुलिस पकड़े गये अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी कर रही हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष और सह मीडिया प्रभारी को ब्राह्मा कुमारी की बहनो ने बांधी राखी

 



मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन के पर्व पर आज प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय से जुडी बहनों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल को रक्षा सूत्र बांधा।

प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय से जुडी बहनें आज कार्यालय पर पहुंची और उन्होंने वहां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल को राखी बांधकर समाज में सुख शांति की कामना की।

विधायक उमेश मलिक ने किया प्रमाणपत्रों का वितरण

 


मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के तहत बुढाना विधायक उमेश मलिक, डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव व नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने महिला शक्ति को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह सहित महिला थाना इंचार्ज निधि चौधरी समाज सेविका बिना शर्मा वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज कि प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित दर्जनों महिला शक्ति को मिशन शक्ति के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

मिशन शक्ति के अंतर्गत जिलाधिकारी और एसएसपी ने किए प्रमाण पत्र वितरित

 


मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति के तहत डीएम चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने महिला शक्ति को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव एडीएम प्रशासन अमित कुमार एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह सहित महिला थाना इंचार्ज निधि चौधरी समाज सेविका बिना शर्मा वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज कि प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित दर्जनों महिला शक्ति को मिशन शक्ति के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 महिलाओं को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति पुरस्कार पाने वाली महिलाओं में प्रमुखतया ब्लॉक प्रमुख पुरकाजी श्रीमती मालती रानी, ब्लॉक प्रमुख खतौली श्रीमती संजो देवी, प्रोफेसर प्रमोद कुमारी नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा मुजफ्फरनगर, श्रीमती सीमा शर्मा उप निरीक्षक, कविता रानी आरक्षी, श्रीमती सीमा जैदी ग्राम प्रधान ग्राम बिहारी, श्रीमती प्रीती चौधरी ग्राम प्रधान हैदरनगर, श्रीमती मंजू चौधरी ग्राम पंचायत बेहडा सादात, श्रीमती प्रतिभा संजीवनी स्वयं सहायता समूह सैदपुर खुर्द, श्रीमती रश्मी दुर्गा स्वयं सहायता समूह ज्ञाना माजरा, डॉ0 दिव्या वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती अलका सिंह
जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती कमलेश आशा कार्यकत्री, श्रीमती कविता गुप्ता प्रधानाचार्य श्री देवी मन्दिर कन्या इ0का0 खतौली, श्रीमती सफिया बेगम प्रधानाचार्या नवाब अजमत अली खां गर्ल्स इ0का0 मुजफ्फरनगर, श्रीमती उषा रानी प्रा0वि0 जयभगवानपुर वि0क्षे0 पुरकाजी, श्रीमती रीना सिंह सहायक अध्यापिका प्रा0वि0 भैंसी-2, श्रीमती आरती शर्मा प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 रूस्तमगढ, डा0 निशा गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 रीना एसोसिएट प्रोफेसर, डा0 वर्चसा सैनी असिसटेंट प्रोफेसर जे0के0पी0 (पी0जी0) कालिज मुजफ्फरनगर, कु0 नेहा तोमर अन्तर्राष्ट्रीय शूटर मुजफ्फरनगर, कु0 ज्योति बालियान आर्चरी खिलाडी, कु0 दिव्या काकरान रेसलिंग खिलाडी, कु0 प्रियंका पंवार एथलेटिक्स खिलाडी, श्रीमती विजय आंगनबाडी कार्यकत्री ग्राम मेहलकी, श्रीमती अल्का आंगनबाडी कार्यकत्री ग्राम मखियाली, श्रीमती नीना त्यागी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती बीना शर्मा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती पूनम शर्मा निदेशक चाईल्डलाईन, श्रीमती शिवांगी महिला कल्याण अधिकारी इत्यादि सम्मिलित रहीं। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट जन श्रीमती सुषमा पुण्डीर जिला महामंत्री भाजपा, श्रीमती रेणू गर्ग जिला मंत्री भाजपा, श्रीमती साधना सिंघल जिला मंत्री भाजपा, श्रीमती कविता सैनी अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, डा0 राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति एवं श्रीमती मीरा शर्मा सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर द्वारा किया गया। जिला पंचायत राज विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्ण आयोजित किया।


फिर शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए चलेगा बड़ा अभियान



 मुजफ्फरनगर। एक बार फिर शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने योजना बनाई है। पूरे शहर को तीन सेक्टरों नई मंडी, सिविल लाइन और शहर कोतवाली क्षेत्र में बांट कर तीन एसडीएम नोडल अधिकारी बनाए गए है। सभी एसडीएम के नेतृत्व में चार अफसरों की टीमें गठित की जाएगी, जो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। सोमवार से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप कुमार पर्यवेक्षक बनाए गए है।

नई मंडी में भोपा रोड, जानसठ रोड, रेवले ओवरब्रिज, वकील रोड, शहर में महावीर चौक, शिव चौक, प्रकाश चौक, अस्पताल तिराहा, मालवीय चौक, झांसी रानी चौक, भगत सिंह रोड, रुड़की रोड, मीनाक्षी चौक, अंसारी रोड आदि स्थानों पर जाम लगता है।

नई मंडी में डिप्टी कलेक्टर पुष्कर चौधरी, कोतवाली क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, सिविल लाइन क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए है। इनके नेतृत्व में चार अधिकारी रहेगे, जिनमें संबंधित थानों के इंस्पेक्टर, नगर पालिका के ईओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी और लोक निर्माण विभगा का एक अधिकारी शामिल रहेगा। सभी टीमों को संसाधन और नगर पालिका की टीम ईओ उपलब्ध कराएंगे।

प्रशासन की ओर से पहले भी शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त करने के लिए कार्ययोजनाएं बनाई गई थी। बीते चार साल में ई- रिक्शाओं का रुट निर्धारण, शहर के पार्किंग व्यवस्था, शहर में शिव चौक, झांसी रानी चौक, भगत सिंह रोड पर वन वे ट्रेफिक व्यवस्था बनाई गई थी, जो सफल नहीं हो सकी।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार (आज) को सभी अफसरों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सोमवार से चलने वाले अभियान कार्ययोजना बनाई जाएगी। एआरटीओ को भी मिटिंग में बुलाया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सोमवार से अभियान चलेगा। जिस क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। एक दिन पहले मुनादी कराई जाएगी। अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। इसके बाद भी अतिक्रमण किया तो नगर पालिका की ओर से संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

रक्षाबंधन विशेष : ऐसे करे भाई की उन्नति का तिलक

 


मुजफ्फरनगर । इस बार पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू होकर 22 अगस्त को सूर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी. इसलिए 22 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

रक्षा बंधन 2021 – राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

शुभ समय: – 22 अगस्त, रविवार सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक.

रक्षा बंधन के लिए दोपहर का उत्तम समय: – 01:44 बजे से 04:23 बजे तक.

राखी की थाली सजाएं. इसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक, मिठाई और राखी रखें. भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधें. भाई की आरती उतारें. भाई को मिठाई खिलाएं. राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर शोभन योग बन रहा है. 22 अगस्त की सुबह 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग रहेगा. ये योग मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस योग के दौरान की गई यात्रा बहुत कल्याणकारी साबित होती है. इसके साथ ही इस दिन शाम को 7 बजकर 40 मिनट तक घनिष्ठा योग रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, घनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह है. इस नक्षत्र में जन्में लोगों का अपने भाई-बहन के प्रति विशेष प्रेम होता है. इसलिए इस नक्षत्र में रक्षाबंधन का पड़ना भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाएगा. इस बार भद्राकाल न होने की वजह से दिनभर में किसी भी समय राखी बांधी जा सकती है.

रक्षा बंधन पर इस बार राखी बांधने के लिए 12 घंटे 13 मिनट की शुभ अवधि रहेगी. आप सुबह 5 बजकर 50 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 3 मिनट तक किसी भी वक्त राखी बांध सकते हैं. वहीं भद्रा काल 23 अगस्त को सुबह 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन से जुड़ी कथा:

शास्त्रों में रक्षाबंधन से जुड़ी कई कथाओं का वर्णन है, पर इनमें से राजा बलि और माता लक्ष्मी की कथा सबसे ज्यादा प्रचलित है. धार्मिक कथाओं के अनुसार, पाताल लोक में राजा बलि के यहां बंदी बने हुए देवताओं की मुक्ति के लिए माता लक्ष्मी ने बलि को राखी बांधी थी. राजा बलि ने अपनी बहन माता लक्ष्मी को भेंट स्वरूप देवताओं को मुक्त करने का वचन दिया था. हालांकि, राजा बलि ने देवताओं को मुक्त करने के लिए ये शर्त भी रखी थी कि देवताओं को साल के चार महीने इसी तरह कैद में रहना होगा. इसलिए सभी देवता आषाढ़ शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी यानी चार महीने तक पाताल लोक में निवास करते हैं. इस दौरान मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है.

दूसरी कथा:

मध्यकालीन युग में राजपूत और मुगलों के बीच संघर्ष चल रहा था. ऐसे में गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया था. राजपूत और मुगलों के बीच संघर्ष के चलते रानी कर्णावती (जो चित्तौड़ के राजा की विधवा थीं) ने मुगल सम्राट हुमायूं को राखी भेजकर अपनी और प्रजा की सुरक्षा का प्रस्ताव रखा था. तब हुमायूं ने रानी कर्णावती का प्रस्ताव स्वीकार कर अपनी बहन की रक्षा की और उनकी राखी का सम्मान रखा.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 07:00 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 08:22 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - सौभाग्य दोपहर 12:55 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से से सुबह 11:06 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, नारियली पूर्णिमा, ऋक् श्रावणी*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी विशेष* 🌷

👧🏻

➡ *पर समझो कोई बच्चा कमजोर है ज्यादा... पढ़ नहीं सकता तो उसको सिखा दें ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम : ॐ हयग्रीवाय नम :अपने आराध्य को स्मरण करके जप करें |*

🙏🏻 *भगवान विष्णु के चौबीस अवतार थे उसमे हयग्रीव अवतार हैं | ये अग्निपुराण में अग्निदेव वशिष्ठ से कहते हैं |*

💥 *विशेष - 22 अगस्त 2021 रविवार को हयग्रीव जयंती हैं ।*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रक्षाबंधन के दिन* 🌷

➡ *22 अगस्त 2021 रविवार को रक्षाबंधन है ।*

🙏🏻 *यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...*

➡ *रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई 1 काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी*

👉🏻 *व्यापार वृद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।*

👉🏻 *शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो*

*शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।*

👉🏻 *दरिद्रता दूर करने के लिए*

*कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।*

👉🏻 *पैसा वापस न मिल रहा हो तो*

*किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।*

 👉🏻 *बीमार रहते हों तो*

*यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।*

👉🏻 *व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो*

*यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी समसान स्थान पर गाड़ दें।*

👉🏻 *ऋण मुक्ति के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।*

👉🏻 *धन-समृद्धि के लिए*

*अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*

👉🏻 *आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो*

*सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।*

👉🏻 *कार्य सिद्धि के लिए*

*रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।*

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


📖 **

📒 **

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। आज यदि आपको कोई रोग परेशान करता है, तो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है। यदि आप व्यापारी हैं, तो आपके व्यापार में आज कुछ नये बदलाव आएंगे, जिनका आप लाभ उठाएंगे। यदि आज आपने अपने व्यापार में कोई परिवर्तन किया, तो वह भविष्य में चलकर आपको लाभ देगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने मन को शांत रखकर ही कार्य करना होगा व ध्यान देना होगा कि पहले किस काम को करु और बाद मे किसे। आज आपको नौकरी में भी किसी कर्मचारी से तनाव मिल सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आप के अधिकारियों से आपका कोई वाद विवाद हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में जितनी मेहनत करेंगे, आपको उससे ज्यादा लाभ होगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और आप अपने धन को नए नए कार्यों मे निवेश करेंगे, जिसका भविष्य में भी आप भरपूर लाभ उठाएंगे। परिवार के किसी सदस्य से आज आपको कोई मनमुटाव हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप को शांत रहना होगा। आज यदि आप संतान की शिक्षा से संबंधित कोई फैसला ले, तो बहुत ही सोच विचार कर लें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होती दिख रही है। आज आपको सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंने का मौका मिलेगा और इससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा और भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ भी मिलेगा। व्यापार में आज बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय का आप लाभ उठाएंगे, लेकिन आज आपको अपनी शान शौकत की चीजों पर धन व्यर्थ नहीं करना है क्योंकि इसे देखकर आपके शत्रु भी परेशान होंगे और आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर ही रखना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने को आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आज आप गरीबों की सहायता और कार्यकुशलता से दूसरों व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है। सायंकाल का समय आप अपने परिजनों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि भरा रहेगा। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आज आप जिस भी कार्य में हाथ डाल लें,गे वह उत्तम रूप से सफल रहेगा, इसलिए आज आप वही कार्य करने की सोचें, जो आपको अधिक प्रिय हो। नौकरी में कर रहे जातकों को भी आज उनकी पसंद का कार्य करने का मिल सकता है, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगानी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो उसके निराकरण हेतु डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिवार की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके साहस और पराक्रम की सराहना होगी। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को करने का सोचा है, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किया हुआ वादा पूरा करने में सफल रहेंगे, जिसे देखकर परिवार के और सदस्य भी प्रसन्न होंगे। सायं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज यदि आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। नौकरी कर रहे जातकों ने यदि पार्ट टाइम कार्य करने का सोचा है, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आपको अपने व्यापार में एक के बाद एक लाभ के सौदा आएंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। ससुराल पक्ष से आज आपकी अपने साले व बहनोई से कहासुनी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। व्यवसाय में भी आज आपके किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आज आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त हो सकती है, जो आपके लाभ लेकर आएगी। घर परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, वह आज समाप्त हो सकती है, लेकिन परेशान ना हो। परिवार के सदस्यों की मदद से आप इसे सुलझाने में कामयाब रहेंगे। यदि आपने कहीं शेयर संबंधी निवेश किया हुआ है, तो वह आज आपको फायदा दे सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भविष्य की नई-नई योजनाओं को लेकर आएगा। नौकरी में आज आपको अपने किसी सीनियर की मदद से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज छोटे व्यापारियो को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आज के दिन आप का मन थोड़ा परेशान रह सकता है, वह इधर-उधर भटकेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर अपने किसी अहम निर्णय को नहीं लेना है। यदि आज आपने ऐसा किया, तो भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नही मिलवाया है, तो उसके लिए आज दिन उतम रहने वाला है। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है,जिसमे धन खर्च भी करना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

फेसबुक फ्रेंड के साथ मस्ती के चक्कर में फंस गया व्यापारी


नोएडा । फेसबुक फ्रेंड के साथ मस्ती के चक्कर में में एक व्यापारी बुरा फंसा। वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे यू-ट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की मांग की थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर के मंडी श्याम नगर क्षेत्र के व्यापारी को 27 जुलाई को उसके फेसबुक अकाउंट पर कोमल कुमारी के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसी दिन रात करीब 10 बजे मैसेंजर पर दूसरी तरफ से संदेश आया और कुछ चैट होने के बाद पीड़ित से उसका वॉट्सऐप नंबर मांगा गया। 

इसके बाद दोनों के बीच वॉट्सऐप पर बात हुई और इस दौरान आरोपियों ने करीब 20 सेकेंड तक एक अश्लील वीडियो दिखाने के बाद पीड़ित का वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील वीडियो में तब्दील कर लिया। इसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर उसके अश्लील वीडियो की कुछ क्लिपों को भेजकर आरोपियों ने उसे यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की। उन्होंने बताया कि थाना धर्मकोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 15 ए में रहने वाले एक व्यक्ति से इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती करके 10 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-15 ए में रहने वाले अतुल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोस्ती की और उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए।

नई मंडी मंडल में एक सप्ताह के लिए बढ़ा वोटर कैम्प

 

मुजफ्फरनगर । नई मंडी सभासद विपुल भटनागर के नई मंडी गौशालाके सामने स्थित प्रतिष्ठान 75-B ,नई मंडी , मुज़फ़्फ़रनगर पर भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के नेतृत्व में 18 वर्ष से अधिक हो चुके नागरिकों की वोट बनाने के सात दिवसीय कैम्प को नागरिकों की माँग पर सात दिन के लिए और बढ़ा दिया गया अब ये कैम्प 26 अगस्त तक सुबह 10बजे से शाम 3 बजे तक रोज़ जारी रहेगा । मंडल अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में वोट प्रत्येक नागरिक का अधिकार है इसलिए अपनी वोट अवश्य बनवाए हमारा प्रयास है की प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने के कैम्प का आयोजन हो आज इस अवसर पर  श्रीमोहन तायल जी का प्रदेश सहसंयोजक स्वच्छ भारत मिशन व प्रभारी बिजनौर बनने व श्रसुखदर्शन सिंह बेदी जी को उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य नामित होने व श्री रूपेन्द्र सैनी जी को क्षेत्रीय महामंत्री पिछड़ा मोर्चा व भूदेव सिंह को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक नामित होने पर नई मंडी मण्डल के द्वारा सब को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी इस अवसर पर सभासद गण श्री विपुल भटनागर,  विकास गुप्ता, श्री प्रियांशू जैन, श्री बश्वेश्वर दयाल, श्री विशाल गर्ग,श्री पंकज माहेश्वरी,श्री योगेश चौधरी,श्री हिमांशु कौशिक, अर्श सिंगल,श्रीमती सीमा गोस्वामी,श्रीमती रोशनी विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

समाजसेवी टीम ने सदभावना दिवस पर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द व सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का लिया संकल्प

 


मुजफ्फरनगर। सामाजिक कार्य करने में अग्रणी रहने वाली मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा आज सदभावना दिवस पर आपसी सदभाव व सामाजिक एकता की शपथ दिलाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती को प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। सदभावना का विषय सभी धर्म, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सदभाव को बढावा देना है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 अगस्त सदभावना दिवस की शपथ दिलाई गई। मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भोपा रोड रेलवे पुल के निकट स्थित राम भवन पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया और सदभावना दिवस पर सभी को सामाजिक सदभाव व एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी ने देश में सामाजिक एकता व सदभाव बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, पंडित शेखर जोशी, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, अनुरूप सिंगल, सुनील शर्मा, अरशद त्यागी, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।

पंडित धर्मेंद्र शर्मा (शुक्रताल वाले) बने नमामि गंगे के जिला सह संयोजक

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश स्तरीय नेतृत्व की संस्तुति पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए। 

जिसमें नमामि गंगे के जिला संयोजक रामकुमार सैनी , सह संयोजक के रूप में पंडित धर्मेंद्र शर्मा शुक्रताल वाले व अमरजीत सिंह को यह दायित्व सौंपा गया है।

भाजपा में आज भी बंटे थोक के भाव में जिला संयोजक एवं सह संयोजक के पद, जानिए किसको क्या मिला

 मुजफ्फरनगर । प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा आज फिर थोक के भाव में पदों का बंटवारा किया। आज सभी प्रभागो के लिए जिला संयोजक एवं सह संयोजकों के रूप विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नगर पालिका सभासद विपुल भटनागर को राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान, शिवराज त्यागी को राष्ट्रीय प्रशिक्षण अभियान, श्याम सिंह सैनी को जिला कार्यालय निर्माण विभाग, संजीव संगम को मीडिया विभाग, प्रमोद मित्तल को सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग का जिला संयोजक बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर पूर्व सभासद पवन अरोरा को सहयोग आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग का जिला संयोजक बनाया गया है, पूर्व सभासद योगेश मित्तल को साहित्य एवं प्रचार सामग्री विकास विभाग का जिला संयोजक बनाया गया है।



कांग्रेस मुख्यालय पर सतीश शर्मा व नीलम शर्मा ने अर्पित की राजीव गांधी को पुष्पांजलि


नयी दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेवा दल मुख्यालय पर आज भारत रत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज सेवा दल संयोजक पर्यावरण सतीश कुमार शर्मा व महिला सेवादल की जिला चीफ नीलम शर्मा व बिल्कीस अली ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत 21 अगस्त से


मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के तीसरे फेस का शुभारंभ कार्यक्रम 21 अगस्त 2021 शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। मिशन शक्ति के फेस 1 एवं फेस 2 में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। 

दिनांक 21 अगस्त 2021 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मिशन शक्ति के तीसरे फेस का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू होकर अपराहन 1:00 बजे तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से मुख्यमंत्र की उपस्थिति में अयोजित होने वाले मिशन शक्ति के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 21 अगस्त 2021 से माह दिसंबर 2021 तक मिशन शक्ति के तीसरे चरण को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

जनपद मुजफ्फरनगर में भी मिशन शक्ति अभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। सभी संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं से महिलाओं को जोड़ा जाएगा। मिशन शक्ति के शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद की 75 ऐसी महिलाएं जिन्होंने मिशन शक्ति के प्रथम और दूसरे फेस में तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

पेपर मिल में प्रदूषण जांच के लिए मारा छापा


मुजफ्फरनगर। जल और वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल पर छापा मारते हुए जांच पड़ताल की। हालांकि इस कार्यवाही में कोई बड़ी खामी नहीं मिली, लेकिन फिर भी प्रदूषण विभाग की टीम ने मिल से निकले से वेस्ट वाटर का सैम्पल लेकर लैब के लिए भेज दिया है।

बता दें कि भोपा रोड पर स्थित कई फैक्ट्रियों पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को शिकायत की गयी हैं। ऐसी ही शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा एक पेपर मिल की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिये। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मिलकर भोपा रोड पर स्थित सिद्धार्थ पेपर मिल पर छापा मारा।

यहां पर उन्होंने गहन जांच पड़ताल की और प्रदूषण रोकने के लिए मानकों के अनुरूप फैक्ट्री में जुटाये गये संसाधनों की भी जानकारी ली। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गुरूवार को सिद्धार्थ पेपर मिल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार और अन्य टीम भी साथ रही। प्रदूषण विभाग द्वारा पेपर इंडस्ट्री में मानकों की जांच की गयी।

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया ये आदेश


मुजफ्फरनगर । साप्ताहिक बंदी समाप्त करने हेतु जिलाधिकारी ने भी शासन के आदेश के अनुसार आदेश जारी किए हैं। 

शासन के निर्देशों पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आदेश द्वारा आदेश जारी कर कहा कि दिनांक 22 अगस्त दिन रविवार से रविवार बंदी समाप्त की जाती है तथा अब प्रत्येक सोमवार से रविवार तक प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियां अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की गई गयी है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक लागू रहेगा। प्रत्येक बाजार की सप्ताहिक बंदी पूर्ववत यथावत लागू रहेगी।

शनिवार को जिले में 34 जगह लगेगी दूसरी डोज

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 21अगस्त,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 34 स्थानों  पर अपनी सिर्फ दूसरी डोज का कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।



पालिका के सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना, वादा खिलाफ का आरोप


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठे सफाईकर्मियों ने पालिका पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। 

सफाई कर्मचारी यूनियन मु.नगर के द्वारा सफाई कर्मचारियो की समस्याओ के समाधान हेतू पालिका प्रशासन को सौंपे गए मांग पत्र की समय सीमा व्यतीत हो जाने पर पालिका प्रांगण मे धरना-प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कर अपनी मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने के लिए पालिका प्रशासन से मांग की गई, सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगो को पुरा करने के लिए पूर्व में भी कई बार पालिका प्रशासन को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र दिये गये, जिन पर कई बार पालिका प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ समझौता वार्ता भी हो चुकी है लेकिन फिर भी पालिका प्रशासन अपने वायदे से मुकर रहा है और कोई भी समझौता सफाई कर्मचारियो के हित में लागू नही कर रहा है जिस कारण सफाई कर्मचारियों में उनके हितो की अनदेखी पर नाराज़गी है। सफाई कर्मचारियो की मांगे पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा । धरना-प्रदर्शन मे मुख्य रूप से चमन लाल ढिंगान अध्यक्ष, अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल महामंत्री,  अजय कुमार सफाई नायक, जितेंद्र कुमार सफाई नायक, शिवकुमार सफाई नायक, सुरेंद्र कुमार सफाई नायक, राजेश कुमार सफाई नायक, सूरज प्रकाश सफाई नायक, सोनू बिड़ला एडवोकेट, देवी प्रसाद सफाई नायक, मिलन सिंह, संजय भारती, सोमपाल सफाई नायक भूषण लाल सफाई नायक, प्रदीप गहलोत, अजीत चड्ढा, संजय नवजोत, राजेन्द्र, सुनील पारचा, किशोरी लाल  रणजीत, सरोज सुधा, रजनी, कोमल, व कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

सपा मजदूर सभा के विधानसभा अध्यक्ष बने मांगेराम


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने मंसूरपुर निवासी माँगेराम को खतौली विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है। मीटिंग में सपा नेता जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने मजदूर सभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मजदूर हितों के मुद्दे प्रमुखता से उठाने के लिए अपील की।म जदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर आगामी विधानसभा  चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन को मजबूत करने का आह्वान किया।मीटिंग में मुख्य रूप से दुर्गेश कुमार यादव,नवेद रँगरेज,अहसान अंसारी,साबिर हव्वारी, अनुज प्रजापति,संदीप कुमार,दीपक बजाज,दिव्यम सिंह आदि पदाधिकारी मौजुद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...