गुरुवार, 19 अगस्त 2021

वीरपाल निर्वाल का अंजू अग्रवाल ने किया स्वागत


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल , भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी का नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती अंजू अग्रवाल के निवास पर आगमन हुआ।

श्रीमती अंजू अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए वीरपाल निर्वाल जी को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रथम आगमन पर विशेष बधाई दी व कहा कि निर्वाल जी की जीत से भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है व निर्वाल जी से जिले की जनता को काफी उम्मीदें है और हमे पूर्ण विश्वास है कि निर्वाल जी अपने कार्यो से जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। 

इस अवसर पर शिव नारायण अग्रवाल जी  इंजीनियरिंग अशोक अग्रवाल , अम्बरीष सिंघल , अमित गर्ग , अभिषेक अग्रवाल व सौरभ मित्तल  मौजूद रहे ।

बुधवार, 18 अगस्त 2021

बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार कर लिया आशीर्वाद

 



मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ के हरिहर महादेव मंदिर में भगवान बाबा भोलेनाथ का शृंगार करने वाले भक्तों द्वारा आज भी सिंगार कर आशीर्वाद लिया। अमरीश सिंगल शशांक राणा नवनीत कुमार गुप्ता राघव मुकुंद गर्ग अंकित अग्रवाल शोभित सिंघल प्रतीक कंसल लोकेश गोयल संजीव गोयल अमन तायल आयुष लाला अग्रिम सिंगल गोल्डी आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे हैं।

प्रदेश संयोजक लघु उधोग प्रकोष्ठ कुशपुरी का सहारनपुर प्रभारी बनाने पर किया गया स्वागत

 


सहारनपुर। क्षेत्रीय अध्यक्ष मेरठ द्वारा 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केअंतर्गत 71 विधानसभाओं के विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए। 

इस में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी को सहारनपुर नगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया।

सहारनपुर महा नगर अध्यक्ष राकेश जैन पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, भाजपा नेता दिनेश सेठी , योग चुग, दिनेश शेट्टी,शीतल विश्नोई, अरुण याद,व के.एल. अरोरा, मुकेश खन्ना विजेंद्र प्रधान विपिन सलूजा आदि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कुश पुरी को सहारनपुर नगर विधानसभा प्रभारी होने पर शुभकामनाएं व बधाई दी और अपने पूर्ण सहयोग के लिए कुश पुरी को आश्वस्त किया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।कुश पुरी ने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया तथा कार्यकर्ताओं को उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग और मोदी और योगी सरकार के शानदार काम के बल पर 2022 के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है। 

सफाई कर्मियों ने दी हडताल की धमकी

 


मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमनलाल ढिंगान और महामंत्री अरविन्द उर्फ सोनू मचल के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने पालिका प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों ने 10 मांगों को पालिका प्रशासन के सम्मुख रखा है। उन्होंने कहा कि सफाई नायकों को प्रतिदिन 100 रुपये वाहन भत्ता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के देयों का भुगतान किया जाए। कर्मियों को हाथ रेहडे व सफाई उपकरण दिलाए जाए। आउट सोर्सिग सफाई कर्मचारियों के पीएफ कटौती का समाधान किया जाए। 250 सफाई कर्मचारी समझौते के अनुसार वार्डों में रखा जाए। मृतक सफाई कर्मचारियो के एसीपी का भुगतान किया जाए। आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियो के वेतन में बढोतरी कर भुगतान किया जाए। उधर डीएम के आदेश के बाद पालिका में सफाई कर्मचारियों के वार्डों में तबादले कर दिये गये हैं। इसमें प्रत्येक वार्ड में 13-13 सफाई कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इसी को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं में रोष बना हुआ हैै। उन्होंने इन तबादलों का विरोध किया है। इसको लेकर संघ के महामंत्री अरविन्द मचल की ईओ हेमराज के साथ तीखी झड़प भी हुई। अरविन्द मचल का कहना है कि जनसंख्या के आधार पर बने मानक में एक वार्ड में कम से कम 28 कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो काम बंद हडताल की जाएगी।

उमेश मलिक की गठवाला खाप की पंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, जानिए क्या कहा




 मुजफ्फरनगर।  गठवाला खाप के  गांव लांक में आज गठवाला खाप की एक विशाल पंचायत हुई ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि गठवाला खाप  भारतीय किसान यूनियन को हर एक आन्दोलन में हमेशा भरपूर सहयोग मिलता रहा है और उम्मीद है भविष्य में भी गठवाला खाप का पूरा सहयोग किसान आंदोलन को मिलता रहेगा । चौधरी नरेश टिकैत ने उम्मीद जताई कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली विशाल किसान महापंचायत गठवाला खाप की सहभागिता पहले से भी बहुत अधिक बढ़ चढ़कर होगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह किसानों के आत्मसम्मान की लड़ाई है, किसानों को अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए 5 सितंबर को भारी दल बल के साथ मुजफ्फरनगर के राजकीय कॉलेज ग्राउंड में पहुंचना है । नरेश टिकैत में गठवाला खाप के थांबा चौधरी राजेंद्र सिंह के 10 दिन के अल्टीमेटम के बारे कहा कि हम  गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह का पूरा सम्मान करते हैं और उन पर पूरा भरोसा भी करते हैं। चौधरी टिकैत ने कहा कि हम उन्हें एक कोरे कागज पर अपने हस्ताक्षर करके भेज देंगे ,वह जो चाहे उस पर लिख ले और पढ़कर सुना दे ।हमें कोई आपत्ति नहीं होगी । कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक द्वारा आयोजित पंचायत में उमेश मलिक की चर्चा करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि विधायक को किसी ने कुछ नहीं। एकाध सिस्सा टूट गया हो तो कहते नई। 
न रेश टिकैत  कि  पूंजीपतियों की यहसरकार अब किसानों को आपस में भिडाना चाह रही है ,अब किसानों की जगह खापो के बीच मतभेद कराकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

पंचायत में बाबा बीरसैन फुगाना थाम्बा, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी थाम्बेदार, सोहजनी रविन्द्र बाबा, लांक थाम्बेदार रविन्द्र बाबा, बाबा सूरजमल प्रतिनिधि देवराज भैंसवाल बत्तीसा खाप, चौधरी संजय बाबा कलखण्डेय खाप लिलौन, चरण सिंह लिसाढ़, वीर सिंह मलिक, जसवंत सिंह लांक , रविन्द्र सिंह, अनिल मलिक, अमित मलिक, रामबीर सिंह, अंकुर मलिक, नीटू प्रधान माजरा, पूर्व विधायक पंकज मलिक, किसान चिंतक कमल मित्तल व गठवाला खाप के  लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

श्री गणपति खाटू श्याम धाम में बाबा खाटू श्याम के झूला महोत्सव की धूम

 








मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम में आज श्रावण मास के चलते बाबा खाटू श्याम का झूला महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह झूला महोत्सव की शुरुआत बाबा की निशान यात्रा से  हुई थी। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाबा के भक्ति रस की धारा भजन गायकों द्वारा भाई जा रही है। इस दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी भीमसेन कंसल, अमरीश गर्ग, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, अंकित अग्रवाल, पीयूष गोयल एवं मंदिर के समस्त पदाधिकारियों द्वारा बाबा की झूला महोत्सव संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

लौटेगी बारिश मिलेगी गर्मी से राहत


 लखनऊ । मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।  पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इसी क्रम में 20 व 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों और पूर्वांचल में कई स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

विभाग के अनुसार 19 अगस्त से उत्तर भारत में मानसूनी फिर सक्रिय होने की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा। यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है। बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

डा संजीव बालियान को डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया

 


मुजफ्फरनगर । सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को डेंगू पीड़ित होने के बाद दिल्ली के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

गुरुवार को जिले में 21 स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 19 अगस्त,(दिन  बृहस्पतिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 21 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 


अशोक बाठला को नई जिम्मेदारी मिलने पर मिली बधाइयां


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अशोक बाठला को बेहट विधानसभा का प्रभारी बनाये जाने पर पंजाबी समाज के लोगों तथा व्यापारी समाज ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक के साथ नई जिम्मेदारी देकर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है।

अशरफ गनी को यूएई ने दी शरण


काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी को संयुक्त अरब अमीरात ने शरण दी है.यूएई का कहना है कि उसने मानवीय आधार पर गनी और उनके परिवार को देश में पनाह दी है. यूएई की ओर से सरकारी न्यूज एजेंसी ने इसे लेकर विदेश मंत्री की ओर से बयान जारी किया है.

यूएई सरकार के बयान के मुताबिक- “संयुक्त अरब अमीरात मानवीय आधार पर  राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का अपने देश में स्वागत करता है.” तालिबान के लड़ाकों ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया. सरकार ने घुटने टेक दिए और राष्ट्रपति गनी देशी और विदेशी नागरिकों के साथ देश छोड़कर चले गए. तालिबानी विद्रोही अफगान की राजधानी में निर्विरोध बढ़ते चले गए थे. 3 दिन से अशरफ गनी के ठिकाने की कोई खबर नहीं थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गनी तजाकिस्तान, उज्बेजिस्तान या ओमान भाग गए हैं.

युवा पंजाबी संगठन ने किया डीएम चंद्र भूषण सिंह का अभिनंदन



मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड के सभी पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह जी को उनके निवास स्थान पर जाकर मोमेंटो एवं बुके देकर अभिनंदन किया ।

विजय वर्मा ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन के सभी लोगों ने उनसे वार्तालाप की और आशा व्यक्त की कि उनके सफल निर्देशन में मुजफ्फरनगर जिला दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा इस कार्यक्रम में संस्थापक गण अनिल अरोरा, जुगल किशोर खत्री, राजेंद्र कुमार विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन एवं अजय ग्रोवर चेयरमैन, रितेश नागपाल सचिव, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष, नवदीप चड्ढा, विमल मदान, प्रशांत मक्कड़, विपुल धमीजा एवं तरुण छाबड़ा असला बाबू आदि लोग उपस्थित थे।

जानलेवा हमले के आरोपी को दस साल की सजा, पिता व भाई बरी


मुजफ्फरनगर । जानलेवा हमले में आरोपी जुनैद को दस वर्ष की सज़ा व 30,000 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई गई है। दो आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिए गए। 

गत 2 फरवरी 2016 को थाना मंसूरपुर के ग्राम जड़ौदा में पुरानी रंजिश को केकर शकील गोली से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी जुनैद को दस साल की सज़ा व 30,000 हज़ार का जुर्माना किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सज़ा काटनी होगी। कोर्ट ने सबूत के अभाव में अरोपी मेहरबान व उसके पुत्र  जुबेर को   बरी कर दिया। मामले की सुनवाई एड़ीजे 12 छोटे लाल यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से ए डी जी सी किरणपाल कश्यप व वादी की ओर से वरिष्ठ  अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 25 फरवरी 2016 को ग्राम जड़ौदा में जब शकील आरोपियों के घरके सामने से गुज़र रहा था तो आरोपियों मेहरबान उसके पुत्र जुनैद व जुबेर गालीगलौच करने लगे पुरानी रंजिश के चलते आरोपी जुनैद ने शकील पर फायर कर घायल कर दिया। वादी रब्बान अली ने मेहरबान व उसके दो लड़के जुनैद व जुबेर को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया था। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है और हत्या भी हो चुकी है। आरोपी जुनैद पहले से ही एक मामले में जेल में है।

भाजपा के तमाम नेताओं को मिली विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जिला बिजनौर की चांदपुरी और वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला को बेहट विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। 

यशपाल पवार सरधना, श्रीमोहन तायल बिजनौर, कुशपुरी सहारनपुर नगर , अशोक बाठला बेहट, देवव्रत त्यागी रामपुर मनिहारान सीटों के विधानसभा प्रभारी होंगे।

महाकुंभ के दौरान हुई कोरोना की फर्जी जांच, हुई पुष्टि



हरिद्वार । महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। हरिद्वार के जिलाधिकारी ने रिपोर्ट सचिव स्वास्थ्य को सौंपी। इसके बाद अब इस मामले में दोषी अफसरों पर जल्द कार्रवाई होने की संभावना है। विदित है कि हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में भारी गड़बड़ी सामने आई थी।

जिसके बाद सरकार ने हरिद्वार के डीएम को जांच के निर्देश दिए थे। डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई। समिति ने लंबे समय तक जांच कर रिपोर्ट तैयार की। सूत्रों के अनुसारए सीडीओ की जांच रिपोर्ट में मेले से जुड़े अफसरों के फैसलों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में अब रिपोर्ट शासन को मिलने के बाद  दोषियों पर कार्रवाई तय है। हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई थी। 

जांच समिति ने गहन जांचए पड़ताल के बाद कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वार के डीएम को रिपोर्ट सौंपी है। जांच रिपोर्ट  में लैब और लैब को काम देने वाली एजेंसी के साथ ही मेला संचालन में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में अब इन अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित नेगी ने देर सायं रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई में ज्यादा समय लगने की उम्मीद कम ही है।  

सीएमओ डॉ महावीर फौजदार ने रोनी हर्जीपुर स्वास्थ्य उप केंद्र का किया औचक निरीक्षण


 

 मुजफ्फरनगर । जनपद के सीएमओ डॉ महावीर फौजदार ,डिप्टी सीएमओ, चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, अन्य अधिकारियों एवं अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं  ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के साथ चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हर्जीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे एवं  स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया ।इसी के साथ रोनी हर्जीपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपकरणों एवं स्टाफ की कमी की पूर्ति भी सीएमओ डॉ महावीर फौजदार ने तत्काल निर्देशित किया ।ज्ञात है की कुछ समय पूर्व ग्राम रोनी हर्जीपुर के वर्तमान प्रधान विनोद पुंडीर ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपकरणों एवं स्टाफ की कमी की शिकायत मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान से की थी। जिस पर सुभाष चौहान ने सीएमओ डॉ महावीर फौजदार से बात की, आज उसी कड़ी में तत्काल डॉ महावीर फोजदार सीएमओ मुजफ्फरनगर ने रोनी हर्जीपुर स्वास्थ्य उप केंद्र की सभी समस्याओं का निवारण कराया और सभी मशीनरी  एवं स्टाफ की पूर्ति को निर्देशित किया। सीएमओ डॉ महावीर फौजदार की इस कार्यवाही से ग्राम रोनी हर्जी पुर के प्रधान विनोद पुंडीर संतुष्ट दिखे।

दो चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने  दो चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है ।


नगरपालिका/नगर पंचायत सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति एवं जल की स्वच्छता, जल की लिकेजेज की रोकथाम एवं करो की वसूली आदि के कार्यो पर विशेष ध्यान दे : जिलाधिकारी

 


मुजफ्फरनगर । .जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय मे नगरपालिका/नगर पंचायत की बैठक संम्पन करते हुए उन्होने कहा की सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति एवं जल की स्वच्छता, जल की लिकेजेज की रोकथाम एवं करो की वसूली आदि के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने जोन में सफाई नायकों/सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं निर्माण कार्या का निरन्तर निरीक्षण करेगें तथा जोन में उत्पन्न जनसामान्य की समस्याओं का भी निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और सफाई व्यवस्था के प्रति अत्यन्त गम्भीर है। उन्हेने कहा कि सडकों, गलियों, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों एवं खुले स्थानों पर सफाई, नाले और नालियों की सफाई और कूडे तथा मलवे का निस्तारण नालियों से जनप्रवाह बाधित न हो, अविलम्ब मरम्मत कराना, मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक दवाओं का छिडकाव, साथ ही नालियों एवं सीवर लाईन की सफाई, चूने एवं कीटनाशकों तथा एण्टी लार्वा के छिडकाव तथा फॉगिंग की व्यवस्था एवं अपशिष्ट प्रबन्धन की कार्यवाही अपने कुशल निर्देशन में सुनिश्चित करायेगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायते कार्यालयो मे आती है उन पर विशेष ध्यान दे कर पूर्ण रूप से निस्तारण किया जाये अगर किसी नगर पंचायत/नगर पालिका की मेरे पास शिकायत आती है तो हम सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेगे और उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि सभी दुकानदारों को सूचित कर दिया जाये कि दुकान के बाहर डस्टबिन अवश्य रखे उसी में कूडा डाले। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमित सिंह एंव नगर मजिस्ट्रेट भिषेक सिंह उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, उप जिलाधिकारी जयेन्द्र सिंह जानसठ सहित सभी ईओ उपस्थित थे।

गठवाला खाप ने की भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान की निंदा

 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में किसान इंटर कॉलेज खरड़ गांव में गठवाला खाप की बैठक में वक्ताओं ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान की निंदा की। गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें असामाजिक बयान नहीं देना चाहिए। दस दिन के अंदर नरेश टिकैत ने अपना असामाजिक बयान वापस नहीं लिया तो गठवाला खाप उनका कोई सहयोग नहीं करेगी। गाजीपुर बॉर्डर धरने पर और पांच सितंबर की महापंचायत में गठवाला खाप के लोग नहीं जाएंगे।

शनिवार को भाजपा से बुढ़ाना के विधायक प्रकरण में नरेश टिकैत ने कहा था कि यदि हम एलान कर दें तो उमेश मलिक बालियान खाप के गांव में नहीं जा पाएंगे, लेकिन हम ऐसा करेंगे नहीं। हम समाज को बांटने का काम नहीं करते। टिकैत के इसी बयान को लेकर गठवाला खाप की बैठक में घंटों चर्चा हुई। गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि नरेश टिकैत ने जनप्रतिनिधि के साथ हुई घटना को लेकर असामाजिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे समाज के बहुत जिम्मेदार व्यक्ति हैं। उन्हें ऐसा ब्यान नहीं देना चाहिए। उनके बयान को गठवाला खाप के बाबा ने गैर जिम्मेदाराना ठहराया। 

उन्होंने कहा कि दस दिन के बाद सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। चौ. टिकैत दस दिन के अंदर सामाजिक बयान जारी नहीं करते अथवा अपने गैर जिम्मेदाराना बयान को वापस नहीं लेते तो गठवाला खाप के लोग उनका किसी भी आंदोलन में सहयोग नहीं करेंगे। नए कृषि कानून को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने में भी खाप के लोग शामिल होने नहीं जाएंगे। पांच सितंबर की मुजफ्फरनगर महापंचायत में भी खाप के लोग शामिल नही होंगे। इस विषय को लेकर दस दिन बाद सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। 

वहीं पंचायत में सभी वक्ताओं ने चौ. टिकैत के बयान की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि उनके बयान ने समाज को तोड़ने का काम किया है। इस मौके पर गठवाला खाप के चौ. राजवीर सिंह, रामवीर सिंह, जाट महासभा के यशपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, जितेंद्र मलिक, सुभाष, हरबीर सिंह, विनोद मलिक मखमूलपुर, देशपाल सिंह, शिवकुमार मलिक, विकास व देवेंद्र मलिक आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का मुसलमान, तालिबान को सलाम करता है : सज्जाद नोमानी

 


नई दिल्ली। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने तालिबान का समर्थन करते हुए अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को जायज बताया। उन्होंने कहा कि निहत्थी कौम के तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं को धूल चटाई है। हिन्दुस्तान का मुसलमान, तालिबान को सलाम करता है। उन्होंने तालिबान की जीत के लिए अल्लाह को शुक्रिया कहा। 

नोमानी ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे एक निहत्थी कौम ने दुनिया की सबसे मजबूत फौजों का मुकाबला किया और काबुल के महल में वे दाखिल हुए। उनमें किसी भी तरह का घमंड नहीं था, बड़े बोल नहीं थे। एक बार फिर यह तारीख रकम हुई है। सज्जाद नोमानी से पहले शफीकुर रहमान बर्क ने भी तालिबान के समर्थन में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि तालिबानी अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं। अफगान के लोग उनके नेतृत्व में आजादी चाहते हैं। जब भारत पर ब्रिटिश शासन था तब हमारे देश ने भी आजादी के लिए जंग लड़ी थी। अब तालिबान अपने देश को आजाद कराना चाह रहे हैं और उसके लिए लड़ रहे हैं। संभल से सांसद बर्क के विवादित बयान के बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद उनके सुर बदल गए थे। शफीकुर रहमान ने ट्विटर पर इसकी सफाई देते हुए कहा था कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। मेरा तालिबान से क्या मतलब।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...