बुधवार, 18 अगस्त 2021

तीज महारानी बनी अंजू अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर ।अर्पण बैंक्वेट हाल में भारत विकास परिषद विराट शाखा के द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कड़ी परतीस्पर्धा के बाद अंजू अग्रवाल ने तीज महारानी बनने का खिताब जीता ।

कार्यकर्म का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन व वंदेमातरम के साथ महिला सयोजिका रानी गोयल ने शुभकामनाओ के साथ शुरू किया । कार्यक्रम की चेयरमैन श्रीमती नीरा गोयल-श्री उमेश गोयल व श्री मति रितु गर्ग-श्री अंकुर गर्ग ने कार्यकर्म को भव्य रूप देने में कोई कसर नही छोड़ी ।

पिर्यान्का गुप्ता, इस्मीता जैन, डोली गोयल, पिर्या गर्ग, रीता सिंघल ने बहुत ही सुंदर सामूहिक गीदा नृत्य परतुत कर तालिया बटोरी । उजाला व उनके बेटे हर्षवर्धन मून ने सुंदर गाने पर डांस किया । अमित गुप्ता व रिया गुप्ता के मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया । आकाश ने अपने बेटे हर्ष के साथ सरप्राइज डांस करके हाल में सरसराहट पैदा करके तालिया बजाने पर सबको मजबूर कर दिया । मास्टर सर्वज्ञ गुप्ता, जयप्रकश के पौत्र, प्रमोद अरोरा की धेवती, व राजेश मित्तल के पुत्र ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां पेश की ।

अंत मे परिषद विराट के पदाधिकारियों लोकेश-पिर्या, उजाला-आकास, रानी-पवन कुमार गोयल, रितु-अंकुर गर्ग, नीरा-उमेश गोयल ने उड़े जब जब जुल्फे तेरी पर सामूहिक ओल्ड गीत पर डांस करके तीज महोत्सव में चार चांद लगाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यकर्म के बीच बीच मे अनेकों सरप्राइज अध्यक्ष श्री मनोज गर्ग जी के करकमलों द्वारा दिये गए । तीज किंग 25 सेल्फी लेकर "सेल्फी ले ले रे भैया" में सी ए श्री संजय संगल रहे । तीज महारानी कपल श्रीमती अंजू अग्रवाल-अशोक अग्रवाल ने 10 प्रतिभागियो को पछाड़कर प्रथम स्थान पर आकर उनको पिछले वर्ष की तीज क्वीन ने अपना ताज सोपा और रानी गोयल ने गिफ्ट भेंट करके पटका पहनाकर कर मांन बढ़ाया अशोक अग्रवाल को पवन कुमार गोयल ने पटका पहनाकर स्वागत किया ।

कार्यकर्म में मनोज गर्ग अध्यक्ष, लोकेश गुप्ता सचिव, आकाश बंसल कोषदयक्ष, रामकुमार तायल, निष्काम गर्ग, अमित जैन, कुलदीप गोयल, मनोज सिंघल, सुमित गर्ग, विनय कुच्छल, राधेश्याम गर्ग, अरविंद मित्तल, शरद जैन, केशव गर्ग, संस्कृति, अचो गोयल, ऋतु भलोटिया, श्वेता गोयल, विनीता अरोरा, रमेश चंद गुप्ता, कपिल मित्तल, अशोक कुमार शर्मा इलेक्ट्रिक, सी ए सजंय जैन, चमन लाल सिंघल, अलका सिंघल, भूदेव सिंह, अवनीश मोहन तायल, विपिन कुच्छल, अपर्णा कुच्छल, रितु गर्ग, सी ए रिया, आदि का सहयोग रहा ।

कोरोना टीकाकरण के लिए किया गया सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना टीकाकरण हेतु युवा पंजाबी संगठन द्वारा समाजसेवी विजय वर्मा का सम्मान किया गया।

समाजसेवी विजय वर्मा को युवा पंजाबी संगठन के संस्थापक जुगल किशोर खत्री, राजेंद्र कुमार, कुलदीप कपीश, अजय ग्रोवर चेयरमैन, नीरज मुंजाल अध्यक्ष, रितेश नागपाल सचिव, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष, नवदीप सिंह चड्ढा, हैप्पी, गुड्डू बेदी, विपुल धमीजा, संजय वधावन एवम सभी संगठन के सदस्य द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी व योगी के अभियान के तहत अनेकों कोरोना टीकाकरण शिविरों के सफल आयोजन करवाने हेतु मोमेंटो, बुके देकर सम्मानित किया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 अगस्त 2021


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 01:05 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 09:10 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:42 से दोपहर 02:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा - पवित्रा एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुत्रदा एकादशी* 🌷

➡ *18 अगस्त 2021 बुधवार को प्रातः 03:21 से रात्रि 01:05 तक (यानी 18 अगस्त, बुधवार को पूरा दिन ) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 18 अगस्त, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷

🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 22 अगस्त 2021 रविवार के दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*

🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷

🙏🏻 *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*

*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*

🙏🏻 *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*

🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷

➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*

➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*

➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*

➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*

➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*

🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*

🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*

🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*

🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷

 *येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*

*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*

 


📖 *

📒 **

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी हर्षोल्लास वाला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज उच्च पद की प्राप्ति की संभावना बनती दिख रही है, जिसके आपका मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी विवाह व मंगल कार्य में सम्मिलित हो सकते है, जिसमें आपकी कुछ परिजनों से मुलाकात होगी। आज आपके सोचें हुए सभी कार्य पूरे होंगे, जिन्हें देखकर आप उत्साहित होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूलता भरा रहेगा। परिवार में सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा, जिससे आपको यदि कोई पुरानी समस्या थी, तो वह भी समाप्त होगी। नौकरी कर रहे जातक यदि स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के आशीर्वाद से आज आपको धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको आज अपने अनावश्यक खर्चा  पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप संगीत व कला का भी आनंद लेते नजर आएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज अपने आलस्य को त्याग कर अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी वह परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त कर सकेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आज आप अपने ऊपर ही कुछ खर्चा करने की सोचेंगे, जिसमें आप कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं। नौकरी में आज आपको कोई जिम्मेदारी वाला कार्य सौंपा जा सकता है, जिसे सायंकाल तक पूरा करने में सफल रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन बिजनेस में अच्छे परिणाम मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा। आज आप अपने जीवन साथी व संतान के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई उतम अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा को दूर करेंगे। बिजनेस मे आज आपको अपने किसी मित्र के साथ की आवश्यकता होगी, तभी आप अपने बिजनेस की कुछ नयी योजना को आगे बढ़ा पाएंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से किए गए कार्य सफल होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में पहले से भी अधिक उत्साह के साथ कार्य करेंगे, जिससे आपके सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे। आज आपको व्यवसाय में आय के नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे। आज आपको अक्समात कहीं से प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपकी कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आप के रिश्तो में दरार पड़ सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो सावधानी पूर्वक जाएं क्योंकि आज वाहन की खराबी के कारण आपका कुछ धन व्यय हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मुश्किलों भरा रहेगा। आज यदि आप अपनी संतान के बच्चे से संबंधित कुछ निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और आप को इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम हो सकता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बाहर के खाने से परहेज रखें। नौकरी कर रहे जातक यदि कोई पार्ट टाइम कार्य करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपनी नौकरी में किसी से वाद-विवाद से बचना होगा, नहीं तो यह आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहेगा। संतान की तरक्की देख आज मन प्रसन्न रहेगा। आज आप माता पिता के आशीर्वाद से किसी भी कार्य को करने की सोचेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। यदि आपके पिताजी को कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज उसमें बढ़ोतरी होगी। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। सायंकाल के समय आज आपको अपने किसी परिजन से जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिसका आपका भविष्य में लाभ भी मिलेगा। यदि आज आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो बहुत ही सोच विचार कर दें क्योंकि वापस आने की संभावना बहुत कम है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है। व्यापार मे आज आपको किसी गलती के कारण कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए यदि कोई निर्णय लेना हो, तो बहुत सोच समझ कर लें। जीवन साथी के साथ आज कोई बहसबाजी हो सकती है, लेकिन सायंकाल तक किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से वह समाप्त हो जाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा का दिन रहेगा। आज आपको अपने सामाजिक कार्यों के द्वारा बार-बार प्रशंसा सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और आप के जन समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आपके कुछ शत्रु हैं, तो आज आपको उनसे बच कर रहना होगा और वह उसे बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर सकते हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी धन व्यय करेंगे। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में अत्यधिक धन लाभ के लिए कठिन परिश्रम करेंगे, इसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालना निकालने मे नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की आज पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। जीवन साथी का भी सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज भी आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह भी आज हल का दिख रहा है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। धार्मिक कार्य में भी आज आपकी आस्था बढी दिखेगी, जिसमें आप कुछ खर्चा भी करेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। अपने किसी परिजन से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। व्यापार मे आय के नए स्त्रोत मिलेंगे


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

इस स्कूल को रोटरी क्लब ने दिया तोहफा


मुजफ्फरनगर । मंगलवार   को  रोटरी  क्लब  मुज़फ्फरनगर  मिडटाउन   द्वारा   ग्लोबल  ग्रांट  1524268  के  अंतर्गत   एक  वाटर कूलर व् इ लर्निंग सेंटर का  निर्माण  प्राथमिक विद्यालय  सलेमपुर  चरथावल ,मुज़फ्फरनगर  में  किया  गया।  जिसके  मुख्य  अतिथि  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो राजीव सिंघल जी है । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो राजीव सिंघल ने  क्लब  के  कार्यो  की  प्रशंसा  की  और  क्लब  को डिस्ट्रिक्ट  3100  में  सर्वश्रेष्ठ  क्लब  का  दर्जा  दिया।  क्लब  अध्यक्ष  राकेश राठी ने  बताया  की  रोटरी  क्लब मुज़फरनगर  मिडटाउन  समाज  के  क्षेत्र  में  ऐसे  भी  कार्य  करता  रहेगा। वरिष्ठ  रो  सुनील  अग्रवाल   ने  बताया  की  क्लब  आगे  भी  स्कूलों  में इस तरह के कार्य करता रहेगा । क्लब  द्वारा  विद्यालयों   के  बच्चों  को  100  किताबें   बाटी  गयी ।  इस ई लर्निंग सेंटर व वाटर कूलर को  लगाने में  विशेष  सहयोग  रो सुनील  अग्रवाल, रो कौशल कृष्ण,  रो  उमेश  गोयल,  रो  रमेश  मिश्रा, रो  राकेश राठी व  समस्त  रोटरी  क्लब  मिडटाउन  परिवार रहा  है।  कार्यक्रम  को  सफल  बनाने  में  विशेष  सहयोग  कॉलेज  प्रिंसिपल श्री विष्णुदत्त त्यागी व विद्यालय  के  समेत  स्टाफ  और  बच्चों  का  रहा।  क्लब  सचिव  रो  कौशल कृष्ण  ने   आने  वाले  सभी  रोटेरियन   साथियो  का  आभार  व्यक्त किया।

भाकियू में शामिल हुए अमित अग्रवाल


सिसौली। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी ने आज सिसौली किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन, ने भारतीय किसान यूनियन की टोपी ओढाकर श्री अमित अग्रवाल को भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता प्रदान की।

श्री अमित अग्रवाल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत में वैश्य समाज एवं व्यापार से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

रवीना मित्तल को मिला भाकियू अध्यक्ष का आशीर्वाद


सिसौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली की होनहार बिटिया रवीना मित्तल को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए, शिक्षा के प्रति उदासीनता समाज को पीछे धकेलने का काम करती है । चौधरी नरेश टिकैत के परम मित्र समाज सेवी कमल मित्तल की बिटिया कु० रवीना मित्तल ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 98% कर सिसौली व जनपद का नाम गौरवान्वित किया है ।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, गठवाला खाप। के बहावड़ी थाम्बा चौधरी श्याम सिंह , सोमपाल बालियान, किसान चिंतक कमल मित्तल आदि ने कु० रवीना मित्तल को आशीर्वाद दिया।

बुधवार को 57 स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 18 अगस्त,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 57 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज 12001 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 9611 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 8763 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 848 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2390 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।



देखिए वीडियो : संजीव बालियान को नरेश टिकैत का हुक्म : मामला निपटा लो वर्ना...

 



मुज़फ्फरनगर । सिसौली की  मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने एक बार फिर चुनौती भरे लहजे कहा कि मैं संजीव बालियान को सलाह नहीं आदेश देता हूं, इस मामले को जल्द से निपटा लें, वरना पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी और अगर समझौता नहीं होता तो चाहे जबरदस्ती उठा लो।

भारतीय जनता पार्टी विधायक उमेश मलिक के हमलावरों का बचाव करते हुए आज फिर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने संजीव बालियान के नाम से सरकार को भी चुनौती दे दी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा हम खाप के जिम्मेदार हैं, अपने बच्चों को आदेश दे सकते हैं। बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान को आदेश देते हुए कहा कि वह संजीव बालियान को सलाह नहीं बल्कि आदेश देते हैं कि वह इस मामले में सुलह कराएं। इस फैसले को निपटाएं। आदेश दे दिया अगर एक फालतु जुबान काढने की कोशश करी तो शहर में पांव नी टेकने का। हम सम्मान करैं, वोट दे राक्खी संजीव बालियान कु। अपना म्यान मैं रह । इन पैरू त चल लै उडै ना।

पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली की घटना के लिए विधायक उमेश मलिक को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सिसौली में चांडाल चौकडी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि वह अहसान करते हैं कराते नहीं। उन्होने कहा कि यदि उस दिन सरदार बीएम सिंह के साथ कुछ हो जाता तो वह किसे मुंह दिखाते।

उन्होंने कहा कि संजीव बालियान व उमेश मलिक को वह भी अपने कार्यक्रमों में बुलाते रहे हैं। लेकिन अब माहौल सही नहीं है तो उन्होंने भाजपा के नेताओं से गांवों में जाने के लिए नहीं कहा। चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली प्रकरण में आरोपियों का बचाव करते हुए मुकदमे कराने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सिसौली के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम न करे।

गुलाम जौला ने कहा कि मुझे बरगला कर धोखे से सिसौली में बुलवाया गया था, मेरा उस दिन जन स्वाभिमान रैली से कोई लेना देना नहींं है। योगी जी ने जो दो बच्चों का कानून बनाया है, उससे कोई फर्क नहीं क्योंकि हम 4 पत्नी रखने का भी अधिकार है तो भी हम 8 बच्चे पैदा कर सकते हैं। गुलाम जौला ने हर हर महादेव और अल्लाह हु अकबर के नारे लगवाए।

अध्यक्षता ने इलमसिंह और संचालन-धर्मेंद्र मलिक ने किया। पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन,पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व जिला अध्यक्ष, गुलाम मोहम्मद जौला, बाबा श्याम सिंह बहावड़ी,धीरज लाटियान, मांगेराम त्यागी, जहीर फारूकी पुरकाजी चैयरमेन, दिगम्बर सिंह, संयुक्त मोर्चे से जगतार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, सोमपाल बालियान, किसान चिंतक कमल मित्तल आदि ने भाग लिया। 

खिजर हयात सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । आज ग्राम लुहारी खुर्द में समाजवादी छात्र सभा की बैठक में कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मुकर्रम ने की व संचालन शाह फैसल ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर हनी उपस्थित रहे। खिजर हयात को सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। 

सचिन अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो मौजूदा सरकार है उसने अखिलेश यादव की योजनाओं के मात्र फीते काटने का व उज्ज्वल गैस योजना के नाम पर गरीब की जेब पर डाका डालने का काम किया है, उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को समाजवादी कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में मुँह तोड़ जवाब देने का काम करेंगे ।

यूसुफ गौर हनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव व दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में समाजवादी छात्र सभा हर वर्ग के छात्र एवं युवाओं को जोड़कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी व समाजवादी छात्र सभा छात्र व युवाओं के मुद्दों को लेकर बड़े आंदोलन करने का काम करेगी ।

इस बैठक में मौजूद डॉ अब्दुल वहाब., सुलेमान अली, मो जावेद, मो राशिद, मो मुदस्सर, खीज़र हयात, खालिद गुज्जर, शाह फैसल, इसरार अली, भूरा क़ुरैशी, हाजी मुकर्रम, देवराज कुमार, राजन कुमार, राज कुमार व आदि ने संकल्प लिया की 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे ।

ठगी के शिकार व्यक्ति के 35 हजार रुपये वापस लौटाए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के शिकार व्यक्ति को 35,000 रुपये वापस करा दिए। 

 रवि कौशिक निवासी 554 नियर तिलकराम इण्टर कॉलेज थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर PHONE PE के माध्यम से उनके खाते से 35,000/- रुपये स्थानांतरित करा लिये गये है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए EASEBUZZ को फ्रॉड से अवगत कराते हुए सम्पूर्ण धन राशि 35,000/- रुपये आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

पुलिस पर हमले के आरोपी को पांच साल की कैद


 मुजफ्फरनगर । पुलिस पर हमला करने व सिपाही को घायल करने वाले अभियुक्त को 05 वर्ष के कारावास से दण्डित किया है। 

वर्ष 2010 में अभियुक्त द्वारा चैकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये थे जिसमें आरक्षी उपेन्द्र घायल हुए थे, साथ ही अभियुक्त द्वारा पुलिसकर्मी की रायफल छीनने का प्रयास भी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई। जिसके परिणाम स्वरुप एडीजे 10 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त रिहान को 05 वर्ष के कारावास व 10,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम रिहान पुत्र शमीम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद  मुज़फ्फरनगर है।

गाँधी वाटिका में हर मंगलवार लगेगा शुगर जांच शिविर

 


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर के सभापति पवन छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रत्येक मंगलवार को गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर में एक निशुल्क शुगर जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें नगर के प्रसिद्ध डॉ आशुतोष शर्मा के द्वारा जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा तथा जो भी व्यक्ति शुगर से पीड़ित हैं वह गांधी वाटिका में पहुंचकर निशुल्क अपनी जांच करा सकते हैं वह उचित परामर्श प्राप्त कर रोग से छुटकारा पा सकते हैं डॉ आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को वाटिका में जो शुगर के मरीज हैं उनकी शुगर जांच होगी उनका इलाज होगा व उनको निशुल्क परामर्श दिया जाएगा प्रत्येक मंगलवार को सांय 4:00 से 6:00 बजे तक मरीज अपना निशुल्क उपचार करवा सकते हैं

बलात्कार के आरोपी को दस वर्ष की सजा और 21 हजार जुर्माना


मुजफ्फरनगर । 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी रिज़वान को दस वर्ष की सज़ा व 21 हज़ार का जुर्माना किया गया है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 26 नवंबर 2017 को थाना  रतनपुरी के ग्राम नगला में पड़ौस की छत से घर मे उतरा कर 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के मामले में 26 वर्षीय आरोपी रिज़वान को दस वर्ष की सज़ा व 21 हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई पोक्सो कोर्ट के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पोक्सो दिनेश कुमार शर्मा व  मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

घटना के अनुसार गत 26 नवंबर 2017 को थाना रतनपुरी के ग्राम नगला में युवक छत से घर में उतर गया और घर में सो रही बालिका के साथ बलात्कार किया। जाते समय कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पिता ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

देवबंद में बनेगा एटीएस कमांडो सेंटर

 


 लखनऊ। वेस्ट यूपी में कई स्थानों पर आतंकी ठिकानों की समय समय पर मिलती रही सूचनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोले जाने का बड़ा फैसला किया है। यहां प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती होगी। इसके अलावा सहारनपुर विश्वविद्यालय को अब शाकम्भरी विवि के नाम से जाना जाएगा। 

यह जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का बड़ा फैसला किया है। वहीं सहारनपुर विश्विविद्यालय का नाम बदलकर अब शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय कर दिया गया है। बता दे कि विवि का नाम बदलने को लेकर काफी दिन से चर्चा चल रही थी। जिसे आज अमली जामा पहना दिया गया।  देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोला जाना अपने आप में एक बड़ा निर्णय है। बताया गया कि इसके लिए देवबंद में दो हजार वर्गमीटर जमीन भी अलाट कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस सेंटर में प्रदेश भर से चुने हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती की जाएगी।  पश्चिमी यूपी के शामली, मेरठ और बिजनौर के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों को लेकर देवबंद का नाम कई बार सामने आता रहा है, ऐसे में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने के फैसले को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं।

जानसठ रोड पर हादसे में मीरापुर निवासी अध्यापक की मौत, साथी घायल


मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर बाइक सवार अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड पर बाइक सवारों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

बताया जा रहा है कि मृतक मीरापुर के इंटर कॉलेज में अध्यापक का कार्य करता था।

भोपा में दलित किशोरी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत, जलती चिता से पुलिस ने उठाया शव


 मुज़फ्फरनगर। भोपा में दलित किशोरी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने श्मशान में जलती चिता को शांत कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। 

भोपा थाना क्षेत्र के चार हज़ार की आबादी वाले गाँव की घटना के बाद हड़कंप मच गया। भोपा पुलिस गहनता से जांच में जुटी हुई है।

अपहृत बच्चा बरामद करने पर नई मंडी पुलिस को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर । विगत दिवस थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर से 7 वर्षीय वंश नामक बच्चा ट्यूशन जाते वक्त अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था।  अपहरण की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था वहीं पुलिस ने दिन रात मेहनत करके उस बच्चे को 3 दिन बाद गांव बागोवाली के जंगलों में स्थित सुनसान पड़े भट्टे से एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय वह थाना नई मंडी इंचार्ज अनिल कपरवान व एसओजी के अथक प्रयासों से पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में सकुशल बरामद कर लिया था। तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए थे और दो पुलिसकर्मी भी आमने-सामने की फायरिंग में घायल हो गए थे। जिसके बाद अपह्रत बच्चा सकुशल बरामद कर पुलिस फूली नहीं समा रही थी। बच्चे के माता-पिता व परिजन भी जबरदस्त खुशी का इजहार कर रहे थे। इसी कड़ी में देर रात अपह्रत बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर वह फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर मुजफ्फरनगर पुलिस के थाना नई मंडी इंचार्ज अनिल कपरवान व क्राइम ब्रांच पुलिस वालों को जोरदार तरीके से सम्मानित स्वागत किया गया। परिजनों ने मुजफ्फरनगर पुलिस की जमकर बढ़ाई की और कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस हमारे लिए देवदूत है जिनकी वजह से आज हमारा बच्चा हमे सकुशल प्राप्त हुआ है और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर में भी पुलिस की वजह से सब लोग सुरक्षित हैं। हमारी यूपी की पुलिस व मुजफ्फरनगर की पुलिस एक काबिल पुलिस है और हर कोई सुरक्षित है। मुजफ्फरनगर पुलिस को सम्मानित करने में सैकड़ों अलमासपुर के ग्रामवासी मौजूद रहे। 

प्रदेश में 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, बबलू कुमार होंगे मुरादाबाद के नए एसएसपी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

 जिसमें पूर्व मुजफ्फरनगर एसएसपी रहे बबलू कुमार मुरादाबाद, पवन कुमार मुरादाबाद से गाजियाबाद, अमित पाठक को गाजियाबाद से लखनऊ भेज दिया गया है

मंगलवार किसे देगा उपहार : पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी 18 अगस्त प्रातः 03:20 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा 18 अगस्त रात्रि 01:35 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - वैधृति रात्रि 12:04 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:55 से शाम 05:31 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मंगलागौरी पूजन, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:46 तक)*

 💥 *विशेष - चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के  

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *18 अगस्त 2021 बुधवार को प्रातः 03:21 से रात्रि 01:05 तक (यानी 18 अगस्त, बुधवार को पूरा दिन ) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 18 अगस्त, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें  ..विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

?अमावस्या


 📖 *

📒 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहने वाला है। आपके अच्छे कार्यों से आपका आपके पूरे खानदान में गौरव बढ़ेगा और आपका नाम ऊंचा होगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और आप आज किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिवार के सदस्य मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपकी आज धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने की वजह से आप अपने कुछ कार्य को आगे के लिए टाल सकते हैं, लेकिन ध्यान देंगे दे।यदि कोई कार्य अति आवश्यकता हो, तो उसे रोकने की पूरी कोशिश करें, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योकि उसमें हल्की-फल्की गिरावट आ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का वातावरण मंगलमय रहेगा, जिसे देखकर आप का मन काफी प्रसन्न होगा। संतान पक्ष की ओर से आज अच्छे कार्य करने पर आपको भी सराहना मिल सकती है। यदि आज आप अपने माता पता से आशीर्वाद लेकर बाहर निकलेंगे, तो आपके सभी कार्य सफलता से पुरे होंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए अपने किसी परिजन से मदद ले सकते हैं। भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय धार्मिक अनुष्ठान होने से आपके मन को संतुष्टि मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। यदि आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है या कोई पूछताछ चल रही है, तो आज उसके लिए समय अनुकूल नहीं है। यदि ऐसा कोई कार्य हो, तो उसे आगे के लिए टाल दें। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपके अधिकारियों की कृपा से आपके कार्यक्षेत्र में भी इजाफा हो सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, लेकिन यात्रा पर जाने से पहले आवश्यक सामग्री चेक करें। व्यापार के किसी निर्णय को यदि आज आप किसी  परिजन के बहकावे में आकर लेगे तो वह आज आपको लाभ दे सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपके प्रमोशन की बात चल सकती है। नौकरी से जुड़े जातक आज अपने अफसरों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। यदि आपको कोई नेत्र संबंधित परेशानी थी, तो उसमें कमी आएगी और आपको अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपको भला बुरा बोल सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको आज उनकी बात का बुरा नहीं मानना है। यदि आप किसी संपत्ति की खरीददारी का मन बना रहे थे, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। यदि आप कोई व्यापारी हैं, तो आप अपने व्यापार में कुछ नए लाभ परिवर्तन कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों को आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई खास जानकारी प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आज आपको थोड़ा परेशान करेगी, लेकिन आप उसे नियंत्रण में करने में भी कामयाब रहेंगे। आज विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करेंगे, जिसस देखकर परिवार के सदस्य प्रसन्न होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे और पुरी जी जान लगाकर पुरा करेगे। यदि आप अपने मित्र से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह आज आपको मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय आज आपको कुछ खान पीन से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपको कोई गैस व अपच आदि की समस्या परेशान कर सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपको अपने व्यापार में सतर्कता बरतनी होगी। यदि आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करें, तो उसमें अपनी बुद्धि व विवेक से ही निर्णय ले, नहीं तो आप को कोई बड़ी धन हानि हो सकती है। यदि आज आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। आपके पिताजी को यदि कोई शारीरिक रोग है, तो उसके कष्ट में आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन से किसी खास बातचीत पर चर्चा करने में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं के प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। संतान की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज भाग्य के दृष्टिकोण से आपका दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की सलाह से आज आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निवेश करने की सोचेंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप धर्म-कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। संतान के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ेगी। आज आप अपने साहस व पराक्रम से अपने शत्रुओं का हराने में कामयाब रहेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ सामान्य रहने वाला है। यदि आपका कोई ऐसा कार्य है, जो लंबे समय से रुका हुआ है, तो आज वह पूरा हो सकता है,जिससे आप पसंद कर सकते है। विद्यार्थी यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। रोजगार ढूंढ रहे लोगों को आज कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। आज आप धर्म धर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपकी यश व कीर्ति में वृद्धि होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको कुछ बेवजह की चिंताएं परेशान करेंगी, लेकिन वह आपकी ही व्यर्थ की टेंशन होगी। आज आपको नौकरी में भी अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा कि वह आज आपका कोई बनता हुआ कार्य बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। यदि नौकरी कर रहे जातकों ने किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोची है, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों के कार्यों से आज लोग प्रसन्न हो सकते हैं, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला कर रहने वाला है। आज आपका अपने व्यापार में किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा, जिसके कारण आपको गुस्सा भी आएगा, लेकिन आपको धैर्य से कार्य करना होगा, लेकिन जल्दबाजी में कोई कार्य किया, तो वह बिगड़ सकता है और आपको कोई भारी नुकसान करवा सकता है। संतान की नौकरी एवं विवाह इत्यादि किसी मंगल कार्य से जुड़ा आज कोई शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है। आज आप अपनी भौतिक सुख सुविधाओं के साधनों में वृद्धि करेंगे, जिनका आपको आगे चलकर लाभ अवश्य मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज आपको कोई रोग परेशान कर सकता है, लेकिन वह सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप किसी आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने बच्चों की परेशानियों को सुनने में व्यतीत करेंगे


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

सोमवार, 16 अगस्त 2021

चौथे नंबर पर रहकर भी दानिश ने जीता मुजफ्फरनगर का दिल


मुजफ्फरनगर। इंडियन आइडल में चौथे स्थान पर रहकर भी अपनी सुर लहरियों से सबको दीवाना बनाने वाले मुजफ्फरनगर के मोहम्मद दानिश ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। रविवार 15 अगस्त को इंडियन आइडल-12 के करीब 12 घंटे चले रंगारंग फाइनल कार्यक्रम में हालांकि वह विजेता तो नहीं बन सके लेकिन मंच पर दानिश के कंठ से सुरों की ऐसी धारा बही की कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार उनका उत्साहवर्धन किया। प्रस्तुति के दौरान द ग्रेट खली के साथ दानिश की मस्ती और विशेष मेहमानों में शामिल उनके माता पिता के आशीर्वाद से फाइनल तक पहुंचने की उनकी राह आसान हुई, उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया।

दानिश का सपना देश का बड़ा और लोकप्रिय प्ले बैक सिंगर बनने का है। दानिश का एकमात्र उद्देश्य अपनी गायकी से मुजफ्फरनगर को गौरवान्वित करना है। भविष्य के लिए भी वह गंभीर तैयारी कर रहे हैं। बड़े बैनर की चार फिल्मों के लिए उनके कई गाने रिकार्ड हो चुके हैं।

संगीत की दुनिया में दानिश की एंट्री 2012 में जी टीवी के कार्यक्रम 'सारेगामापा' से हुई थी। मेगा आडिशन तक का सफर पूरा करने के बाद दानिश छोटी उमर के चलते पिछड़ गए थे लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ी और पीटीसी चैनल के 'वाइस आफ पंजाब' के ग्रांड फिनाले तक पहुंचे। इसके साथ ही एंड टीवी के 'दि वाइस इंडिया सीजन-2' के कार्यक्रमों में भी दानिश ने अपनी सुरलहरियों से सबको झुमाया।

मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्धावाला निवासी डा. शाहनवाज के पुत्र मो. दानिश को गायकी विरासत में मिली है।

दानिश आज जो कुछ भी हैं, उसका श्रेय अपने दादा अफजाल खां, इकबाल खां तथा किराना घराना से ताल्लुक रखने वाले उस्ताद इरशाद अहमद वारसी को देते हैं। उन्होंने ही उसे गायकी के गुर सिखाए तथा घंटों रियाज कराकर इस काबिल बनाया कि वह आज अपने सुरों से प्रशंसा बटोर रहे हैं।

किराना घराने के उस्ताद अफजाल खां के पौत्र दानिश ने इस्लामिया इंटर कालेज से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर सुरों के साथ अठखेलियां शुरू की थी। कड़ा परिश्रम और निरंतर रियाज कर दानिश ने आवाज की दुनिया में सिक्का जमाया। करीब आठ माह पूर्व सोनी टीवी ने इंडियन आइडल के लिए डिजीटल आडिशन लिया था। दानिश ने आडिशन में कामयाबी हासिल की और अपनी दिलकश आवाज के बल पर वह टाप-6 में जा पहुंचे और चौथे स्थान पर रहे।

एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति के बल पर और दर्शकों से मिले सपोर्ट व प्रोत्साहन से दानिश फाइनल तक पहुंचे। रविवार रात सोनी टीवी पर प्रसारित हुए इंडियन आइडल सीजन-12 के ग्रैंड फिनाले में दानिश ने कई दिलकश प्रस्तुति दी। उन्होंने जब रेसलर खली के समक्ष फिल्म पद्मावत का गीत 'खली बली हो गया है दिल' गाया तो मंच पर मौजूद जज ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर दानिश का उत्साह बढ़ाया। दानिश का प्रदर्शन देखने के लिए मुजफ्फरनगर में तमाम लोग देर रात तक टीवी से चिपके रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...