सोमवार, 16 अगस्त 2021

हरसौली में पुलिस से धक्का मुक्की, रालोद समर्थकों का हंगामा व रास्ता जाम



मुज़फ़्फ़रनगर । हरसौली में मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमले और मारपीट व धक्का मुक्की के मामले में किसान सलीम की गर्दन में चोट आने के बाद रालोद समर्थकों ने पुलिस पर उससे मारपीट का आरोप लगाते हुए हरसौली चौकी पर हंगामा कर रास्ता जाम कर दिया। 

बताया गया है कि हरसौली निवासी सलीम जेसीबी से अपने खेत से मिट्टी उठवा रहा था। किसी ने पुलिस को अवैध खनन की सूचना दी तो पुलिस वहां पहुंची। आरोप है कि पुलिस के साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की गई। इसमें सलीम की गर्दन में चोट लग गई। इस पर रालोद समर्थकों ने वहां पहुंच कर हंगामा किया। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि हरसौली पुलिस चौकी पर ग्राम हरसौली निवासी एक किसान जो खेत में काम कर रहा था को स्थानीय पुलिस किसान को खेत से उठाकर ले आई और चौकी में बंद कर ज़बरदस्त लट्ठ चार्ज किया जिससे किसान कि गर्दन कि हड्डी टूट गई ।

घटना के बाद मौक़े पर पहुँचे योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व ज़िला पंचायत सदस्य चौधरी इरशाद जाट ने जनता के बीच पहुँच कर हाईवे पर लगाया जाम । मौक़े पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी बुढाना ने इंस्पेक्टर शाहपुर व चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस फ़ोर्स कि मौजूदगी मे घोषणा कि की जिस पुलिस कर्मी ने ग़लत किया है उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कि जायेगी उसके उपरांत जाम खोला गया ।

जमीयत ने शान से मनाया यौमे आजादी, फहराया तिरंगा


मुजफ्फरनगर : जमीयत उलेमा जिला एवं नगर यूनिट मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने झंडा फहराया। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार जमीयत सदस्यों ने सुबह आठ बजे कार्यालय पर तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस मौके पर मौलाना मुहम्मद कासिम जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे बुजुर्गों और पूर्वजों के बलिदान के कारण आज हम आजादी के माहौल में सांस ले रहे हैं। उन्होंने शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद अल-हसन देवबंदी, शेख-उल-इस्लाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी सहित जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के बलिदानों को याद किया।

प्रोग्राम में मौलाना मुहम्मद कासिम जिला अध्यक्ष, महासचिव मौलाना मुकर्रम कासमी, नगर अध्यक्ष हकीम उम्मेद अली, नगर महासचिव मौलाना ताहिर कासमी, कोषाध्यक्ष मुहम्मद इकराम, कलीम त्यागी, मौलाना सदाकत कासमी, कारी मुहम्मद असरार कासमी, तहसीन अली असर, तहसीन अली असारवी, शमीम बदरुज़्ज़मा  खान, डॉ सलीम सलमानी, डॉ शमीमुल हसन, महबूब आलम एडवोकेट, मुहम्मद अब्दुल्ला और मुहम्मद हारिस सिराज के अलावा कई अन्य लोगों ने भाग लिया।

सभी ने मिलकर "राष्ट्रगान" और "सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा" गाया।

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में स्थापित भगवान शिव की महाआरती का आयोजन

 







मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में स्थापित भगवान शिव की महा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, टीआर इंडिया के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदुस्तान के प्रभारी अरविंद भारद्वाज एवं युवा वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल सहित गणमान्य लोगों ने भगवान भोलेनाथ की महा आरती की। तत्पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा सभी लोगों का भगवान भोलेनाथ का चित्र एवं मिष्ठान देकर सम्मान किया गया। इस दौरान अतुल जैन मंदिर कमेटी के प्रधान अशोक गर्ग, चचा जेपी, अनिल कसल आदि कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।




परिजनों से बात कर सकेंगे बंदी : डीएम ने किया कालिंग सिस्टम का उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से वार्ता कराये जाने हेतु कारागार में स्थापित प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम का उद्घाटन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। साथ ही जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा कारागार चिकित्सालय में जाकर बीमार बंदियों को अपने हाथों से फल वितरण किये गये। प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम उद्घाटन एवं फल वितरण के समय जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, मुजफ्फरनगर के साथ श्री अभिषक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा द्वारा कहा गया है कि कारागार में निरूद्ध लगभग 2000 बंदियों के प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन करा दिये गये है। जिससे बंदी सप्ताह में पाँच बार अपने परिजनों से वार्ता कर सकते है। जेल अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि कुछ बंदी कारागार में बंद होने के दौरान बहुत परेशान होते है, इस स्थिति में बंदियों द्वारा अपने परिजनों से वार्ता करने के उपरान्त बंदियों की मानसिक स्थिति भी ठीक बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 चन्द्रगुप्त, जेलर श्री कमलेष सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह एवं मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट  शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

अब फिर जेल में बंदियों की मुलाकात का रास्ता खुला


लखनऊ। प्रदेश की जेलों में करीब 17 महीने से बंद मुलाकात का दौर फिर से शुरू होगा। आज से बंदी अपने परिजनों से मुलाकात कर सकेंगे। मुलाकात को लेकर शासन ने गाइड लाइन जारी की है। मुलाकाती को 72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा। आगरा मंडल की आठ जेलों में इस समय करीब 12 हजार बंदी बंद हैं। मुलाकात को लेकर शनिवार को जेलों पर रजिस्टर आदि तैयार कराए गए।

कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में 22 मार्च 2020 से मुलाकात बंद कर दी गई थी। शासन ने यह कदम जेलों में बंद एक लाख से अधिक बंदियों को कोरोना संक्रमित होने से बचाने के लिए उठाया था। जेलों पर कोरोना से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता भी बरती गई थी। हालांकि इस दौरान सेंट्रल और जिला जेल में तीन दर्जन से ज्यादा बंदी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए। दो बंदियों की कोरोना के चलते मौत हुई। लेकिन जेल प्रशासन ने नियमित रूप से बैरकों में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई, योग व बंदियों को वैक्सीन लगवाकर कोरोना संक्रमण से बचाया। वहीं शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने 16 अगस्त से प्रदेश की जेलों में मुलाकात कुछ शर्ताे के साथ शुरू करने के आदेश दिए हैं। वहीं जिला जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया का कहना है कि सोमवार से बंदियों की मुलाकात शुरू हो जाएगी। अब तक बंदी जेल पीसीओ के माध्यम से परिजनों से बातचीत करते थे।

मुलाकात को लेकर जारी की गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रत्येक मुलाकाती को बंदियों से मिलने से पहले जेल-प्रशासन को 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बंदी से सप्ताह में एक बार में अधिकतम दो लोग ही मुलाकात कर सकेंगे। मुलाकात के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। मुलाकाती को थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। मुलाकात के बाद बंदियों को भी बैरक में जाने से पहले खुद के हाथ आदि को सेनेटाइज करना होगा।

बच्चों को पठन सामग्री व कपडे और टाफी बांटे


मुजफ्फरनगर। 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर आज सुबह गांधी वाटिका, बरात घर गांधी कॉलोनी मेें सर्विसेस क्लब मुजफ्फरनगर एवं अलेक्जेंडर क्लब मेरठ में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर विजय वर्मा, सुभाष छाबडा व सुखदर्शन सिंह बेदी आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात युवा पंजाबी संगठन की टीम के साथ मिलकर शुक्रताल में अनाथ, गरीब, बच्चों के लिए कपड़े, कॉपी, किताब, पेंसिल एवं खाने-पीने के समान को भिजवाया गया।

शाहपुर में बूथ सत्यापन कार्यक्रम में पहुंचे पंचायत राजमंत्री

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह बुढ़ाना विधान सभा के शाहपुर में बूथ सत्यापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे। बीजेपी नेताओं ने पंचायतीराज मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, विधायक उमेश मालिक, जितेंद्र त्यागी, सतपाल पाल चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक एवम शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, रामकुमार शर्मा जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ से रविन्द्र ककरौली, प्रदीप निर्वाल, नीटू, जितेंद्र व संजू डायरेक्टर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 रसूलपुर जाटान में नव युवक की सड़क दुर्घटना में दुःखद मौत के बाद शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देनेे पंचायत राज मंत्री मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और विधायक उमेश मालिक व अन्य भाजपा नेता पहुंचे।


सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला और पुरुष ने खुद को किया आग के हवाले


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  स्थित सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। महिला और पुरुष की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। 

 दोनों ने गेट नंबर डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी। लेकिन पर्याप्त आईडी के बगैर अंदर जाने पर उनको सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। मौके से पुलिस को एक बोतल भी मिली है। आशंका है कि बोतल में ही ज्वलनशील चीज साथ लेकर दोनों आए थे और खुद को उसी से आग लगा ली।

एक सितंबर से 1 से 8 आठ तक सभी स्कूल खोलने के योगी के आदेश

 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 6-8वीं तक के स्कूल 23 अगस्त से और 1 से 5वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से खोलने के आदेश दिए हैं।

इस संबंध में सीएम योगी ने आज सुबह बैठक में यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलोें में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप आज से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू हुआ है। सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। रक्षाबंधन के बाद 23 अगस्त से 06वीं से 08वीं तक तथा 01 सितंबर से कक्षा 01 से 05वीं तक के विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी की जाए। सीएम योगी ने  कहा कि लगातार प्रयासों से मेडिकल कॉलेजों को साधन संपन्न बनाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी का पूरा विवरण रखा जाए। स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें। यदि कोई उपकरण, भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुई हो, तो उसका भी विवरण रखें। वार्षिक ऑडिट भी हो। बेहतर हो कि एक पोर्टल विकसित करते हुए हर सरकारी सामान की उपलब्धता का पारदर्शिता पूर्ण विवरण रखा जाए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री व देश के जाने -माने बुद्धिजीवी चिंतक , विचारक ओमपाल सिंह ने शिक्षकों के निर्वाचन और शपथ ग्रहण समारोह में मुजफ्फरनगर में कहा कि शिक्षक समाज में आईना है और शिक्षकों को दुखी नही देखा जा सकता है।  उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। वही महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व प्रमोशन की मांग पूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश में शैक्षिक महासंघ  अन्य प्रमुख कार्य व मांगो  को कराने के लिए  दिन रात एक किए हुए हैं। आयोजन मे शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार ने  शिक्षकों की समाज वर्तमान भूमिका पर प्रकाश डाला। रविवार को बंधन बैंकट हाल  परिक्रमा रोड पर आयोजित शिक्षक निर्वाचन शपथ ग्रहण बौद्धिक सत्र समारोह के भव्य कार्यक्रम में लखनऊ से आये  मुख्य अतिथियो मुख्य वक्ताओं मैं सामाजिक चिंतक बुद्धिजीवी ओमपाल सिह  , अजीत सिह व मेरठ के डा आलोक कुमार  ने सम्बोधित किया ।  यहां पहुंचने पर सभी सभी राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत  जनपद के अध्यापको ने  किया।

 इस समारोह मे जनपद  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद इकाई के गठन हेतुचुनाव प्रक्रिया में भारी उत्साह के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया सभी पदों के लिए एक -एक आवेदन प्राप्त हुआ सभी उम्मीदवारों को   प्रदेश अध्यक्ष  अजीतसिंह ने निर्वाचित घोषित किया  बाद मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संगठन मंत्री  ओमपाल सिह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष  अजीत सिंह ,डा0आलोक कुमार व  चुनाव अधिकारी  विजेंद्र कुमार  कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई शामली तथा चौधरी रविंद्र पवार संयुक्त महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नेताओं ने सभी को शपथ दिला कर पूरी कार्य कारिणी का स्वागत । 

संगठन की निर्वाचित जिला इकाई मे रविंद्र सिंह सीमली  को सरक्षक अरविंद मलिक को जिला अध्यक्ष, लोकेश वशिष्ठ को  जिला महामंत्री ,जय गिरी गोस्वामी को कार्यकारी अध्यक्ष, डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सोनू कुमार, रूपक राणा, महबूब अली , गीता बालियान उपाध्यक्ष ,निशुतोष, विनेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद, अलका राणा, श्रीमती अंजूला को सहायक महामंत्री, मंजू रानीकोकोषाध्यक्ष, गुलफाम अहमद को मीडिया प्रभारी,  निखिल कुमार को कार्यालय प्रमुख  इस निर्वाचन में सर्वसम्मति से बनाया गया है।

 कार्यक्रम में संजय शर्मा, नीतू चौधरी ,सुभाष मलिक, पुष्पेंद्र कुमार, अमित तोमर , दिलशाद अहमद ,जगदीप, अजय तोमर, सुरेंद्र , रवि कुमार आकाश कुमार ,लोकेंद्र सिमली , राजेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, विनेश कुमार, कुलदीप कुमार, हेमलता , शिवानी , अजय गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का  सुंदर संचालन डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा  ने किया। अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद संयोजक रविंदर सिंह  सीमली ने दिया।

साप्ताहिक बन्दी का दिन मंगलवार करने की मांग


मुजफ्फरनगर । सर्राफा व्यवसायियों ने शहर में पूर्व की भांति मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी करने की मांग की है। 

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर मुजफ्फरनगर में वर्तमान में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार में रखने के आदेश हैं। शहर मुजफ्फरनगर में पूर्व में साप्ताहिक बन्दी का दिन मंगलवार नियत था। वर्तमान में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार होने के कारण हमारे व्यापार पर काफी प्रभाव पड रहा है। बाजार पहले से ही कोविड के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। रविवार में सभी केन्द्रीय व सरकारी तथा गैर सरकारी आफिस, बैंक आदि बन्द रहते हैं। जिस दिन ग्राहकों को बाजार से सामान खरीदने हेतु समय मिल पाता है। दूसरी ओर व्यापार से सम्बन्धित सरकारी कार्य हेतु व्यापारी को अपना व्यापार बन्द कर जाना पडता है। रविवार बन्दी के कारण ग्राहक व दुकानदार के बीच सम्पर्क टूट रहा है इस कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। व्यापार संगठन के सभी व्यापारीगण ने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर यह अपील की है कि शहर मुजफ्फरनगर में पूर्व की भांति बन्दी का दिन रविवार के स्थान पर मंगलवार निश्चित करने के आदेश जारी करें। व्यापारी आपके आभारी रहेंगे।

ज्ञापन देने वालों में स्व॒राज वर्मा, सुनील तायल, राकेश वर्मा, सुधीर वर्मा, पवन वर्मा, श्रवण गोयल, देवेंद्र वर्मा, राजकुमार गोयल  शंकर स्वरूप, देवी शरण वर्मा, श्याम बाबू वर्मा, अजय स्वरूप बंसल  सुभाष चंद्र आदि शामिल थे।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के आयोजन में गूंजे भारत माता की जय के नारे

 


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.) ने स्वतंत्रता दिवस पर भारतमाता चौक पर व्यापारी नेता सुशील कुमार सिल्लो ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि रेवतीनंदन सिंघल रहे। उन्होंने कहा कि व्यापारी एकता, सुरक्षा, सम्मान व विकास हेतु सभी व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। 

संगठन के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने अतिथियों का स्वागत किया। महामंत्री राज कुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, हर्षित गर्ग, मुकेश गोयल  आदित्य जैन, दीपक शर्मा, डॉ नितिन जैन, हर्ष अरोरा, कपिल सिंधी, नितिन गुप्ता, राजीव गर्ग, अखिल सिंघल, ललित ब॑सल, अरुण सपडा, आशुतोष अरोरा, सनमति जैन, शिवकुमार त्यागी, सचिन सिंघल, अनुराग जैन, सागर अरोरा, नितिन कुच्छल, विजय पंवार, प्रियांशु गोयल, अरूण रस्तौगी, राजीव जैन आदि उपस्थित थे।

विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की करंट लगने मौत


मुजफ्फरनगरं।  तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में विद्युत लाइन में फाल्ट ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई 

विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लगातार लाइनमैन अपनी जान गवा रहे हैं । आखिर कब तक लाइनमैनों को मरने के लिए कार्य करता रहेगा ।

पत्रकार एकजुटता के साथ-साथ स्वस्थ व सार्थक पत्रकारिता पर दिया गया बल




मुजफ्फरनगर। भोपा के ऋषिका फार्म पर आयोजित सम्मेलन में पहुँचे जानसठ तहसील के सम्मानित पत्रकारों ने पत्रकार एकता के लिये पत्रकारोँ का आह्वान करते हुए कहा कि सभी साथी आपस मे सम्मान व सहयोग की भावना के साथ पत्रकारिता करेंगे। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। पत्रकार साथी अनावश्यक प्रशासनिक गुणगान न कर खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करें।पत्रकारिता को प्रभावी तथा सार्थक व उद्देश्यपरक बनाने का प्रयास करे। उद्देश्यपरक पत्रकारिता निश्चित ही समाज को दिशा प्रदान करेगी व पत्रकारिता क्षेत्र के सम्मान में और अधिक वृद्धि होगी। सामाजिक समस्याओं को केन्द्र में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। पीड़ितों, शोषितों को निःस्वार्थ भाव के साथ न्याय दिलाकर उनमें कानून के प्रति विश्वास बढ़ाने तथा अधिकारो के प्रति जागरूक करने का प्रयास करें। समाज के प्रति हमारा समर्पण ही हमारी योग्यता को प्रदर्शित करता है। क्षेत्र की समस्याओं को सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत कर उनके निवारण को लेकर लगातार अपनी लेखनी को धार देते रहें।*

पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखने के अलावा उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा उनकी सुरक्षा व किसी प्रकार की क्षति होने पर आश्रितों को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा राशि दिलाने को लेकर विचार रखे गये।

साथी पत्रकारों के बीच ये विचार भी प्रस्तुत किया गया कि पत्रकारिता को व्यवसाय बनाकर तथा पत्रकारिता के नाम पर बेवजह रौब गालिब करने व दिशाहीन पत्रकारिता कर पत्रकारिता को बदनाम करने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाये जाये, जिससे समाज मे पत्रकारों के सम्मान में और अधिक इज़ाफ़ा हो तथा समाज मे पत्रकारों की छवि को और मज़बूती मिले तथा राष्ट्र के निर्माण में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रभावी भूमिका में बना रहे ।

कार्यक्रम में जानसठ तहसील के सभी सम्मानित व वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति का धन्यवाद कार्यक्रम के अध्यक्ष रोहिताश्व वर्मा व संचालक संजय राठी द्वारा किया गया*

कार्यक्रम का आयोजन मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के पत्रकारोँ द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया, जिसमे पत्रकारों की युवा टीम ने लगनशीलता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

किस पर बरसेगी भोले की कृपा /आज का पंचांग और राशिफल



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी सुबह 07:45 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 17 अगस्त प्रातः 03:02 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - इन्द्र 17 अगस्त रात्रि 02:57 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:54 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:06* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -नकुल - बगीचा नवमी, नवमी क्षय तिथि* 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 17 अगस्त 2021 मंगलवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल सूर्योदय से दोपहर 12:46 से सूर्यास्त तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ व योग* 🌷

 ➡ *17 अगस्त : विष्णुपदी संक्रांति ( पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:46 तक) (ध्यान, जप व पुण्यकर्म का लाख गुना फल )*

➡ *18 अगस्त : पुत्रदा एकादशी ( पुत्र की इच्छा से इसका व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है |)*

➡ *22 अगस्त : रक्षाबंधन ( इस दिन धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है | इसे वर्ष में एक बार धारण करने से मनुष्य वर्षभर रक्षित हो जाता है | - भविष्य पुराण )*

➡ *29 अगस्त : रविवारी सप्तमी ( सूर्योदय से रात्रि 11:26 तक)*

➡ *30 अगस्त : जन्माष्टमी (20 करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेले जन्माष्टमी का व्रत है । - भगवान श्रीकृष्ण । जन्माष्टमी के दिन पूरी रात जागरण करके ध्यान, जप आदि करना महापुण्यदायी है ।)*

➡ *03 सितम्बर : अजा एकादशी ( समस्त पापनाशक व्रत, माहात्म्य पढने-सुनने से अश्वमेध यज्ञ का फल )*

➡ *06 सितम्बर : सोमवती अमावस्या (सुबह 07:39 से 7 सितम्बर सुबह 06:22 तक ) ( तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता - नाश )*

 🙏🏻 *10 सितम्बर : गणेश चतुर्थी, चन्द्र – दर्शन निषिद्ध ( चंद्रास्त : रात्रि 09:20 ) ( इस दिन ‘ॐ गं गणपतये नम: |’ का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दुर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्न- निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढती है | इस दिन चन्द्र-दर्शन से कलंक लगता है | यदि भूल से भी चन्द्रमा दिख जाय तो उसके कुप्रभाव को मिटाने के लिए ‘स्यमंतक मणि की चोरी की कथा’ पढ़ें तथा ब्रह्मवैवर्त पुराण के निम्नलिखित मंत का २१, ५४, या १०८ बार जप करके पवित्र किया हुआ जल पियें |*

 *सिंह : प्रसेनमधीत् सिंहों जाम्बवता हत: |*

*सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तक: ||*

 ➡ *12 सितम्बर : रविवारी सप्तमी ( शाम 05:22 से 13 सितम्बर सूर्योदय तक )*

 🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 अगस्त):


मेष 

सप्ताह की शुरुआत में कार्यो में मन मुताबिक सफलता न मिलने के कारण मेष राशि के जातकों का मन थोड़ा खिन्न रहेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य तक आपको चीजें पटरी पर लौटती नजर आने लगेंगी। व्यावसायिक व्यस्तता के चलते भागदौड़ की अधिकता रहेगी। कुछ प्रभावी लोगों से जुड़ाव होने पर भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के खूब मौके मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी से अचानक सरप्राइज गिफ्ट मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को भी कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। सेहत को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

उपाय: घर की पहली बनी रोटी गाय को खिलाएं और प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृषभ 

वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत संभलकर अपने कार्यों को करने की जरूरत रहेगी। कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी या लापरवाही के चलते होने वाली गलती के कारण आपको अपमान झेलना पड़ सकता है। गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें। क्रोध करने से बचें और गुस्से अथवा भावना में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें। वाहन धीरे चलाएं क्योंकि चोट-चपेट की आशंका है। कारोबार में किसी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कठिन समय में आपका प्रियतम आपके साथ परछाईं बन कर खड़ा रहेगा। जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे। एक-दूसरे को समझने के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी के साथ लंबी अथवा छोटी यात्रा पर निकल सकते हैं।

उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और दूध, दही,घी व कपूर किसी धर्म स्थान पर दान करें।

मिथुन 

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन लाभ के नये स्रोत बनेंगे। भाई-बंधुओं और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपका बॉस आपके कामकाज से खुश रहेगा। भूमि-भवन-वाहन आदि के क्रय-विक्रय की योजनाएं बनेंगी। महिलाओं का अधिक समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंध में मजबूती आयेगी और भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी। मीठी नोक-झोंक के बीच प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। दोनों एक दूसरे को प्रसन्न रखने की भरसक कोशिश करेंगे। सेहत की दृष्टि से पेट संबंध कष्ट होने की आशंका है।

उपाय : शनिवार के दिन चाीटियों को आटा और चिड़ियों को दाना डालें। सुंदरकांड का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों का इस सप्ताह मन थोड़ा विचलित रह सकता है। किसी कार्य विशेष को लेकर मन में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपको दूसरों के बहकावे में से आने बचना चाहिए। सगे-संबंधियों का सहयोग नहीं मिल पायेगा। ऐसी स्थिति में आपको बहुत समझदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। सच्चे दोस्तों और पत्नी की बातों को इग्नोर करने की बजाय उस पर चिंतन-मंथन करें। प्रेम-संबंध में लव पार्टनर की कमियां निकालने की बजाय उसके साथ सामंजस्य बिठाने का प्रयास करें, अन्यथा प्रेम संबंध में दरार आ सकती है। युवाओं का ज्यादातर समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा।

उपाय : मन की शांति के लिए ध्यान करें। अपनी माता से चांदी-चावल लेकर अपने धन स्थान पर रखें। भगवान शिव की साधना करें।

सिंह

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा से लाभ के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब होंगे। एक बार फिर आप अपनी लय में आ जायेंगे और करिअर और कारोबार की दिशा में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि इस दौरान आपको पैसे के लेन-देन में थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। सुख-सुविधाओं की चीजों को खरीदने में जेब से ज्यादा खर्च हो सकता है। प्रेम संबंधों में संभलकर कदम बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा तकरार हो सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा एक बार फिर पुराने रोग उभर सकते हैं।

उपाय : रविवार के दिन गेहूं एवं गुड़ का दान करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें अथवा सुनें

कन्या 

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। मेहनत और परिश्रम की बदौलत आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही करिअर-कारोबार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। हालांकि भूमि-भवन आदि के क्रय-विक्रय को लेकर खूब सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत रहेगी, अन्यथा बाद में पछतावा हो सकता है। प्रेम संबंधों में एक-दूसरे पर शक करने की बजाय एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करना उचित रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।

उपाय : गणपति की उपासना करें और अपने पास हर समय हरे रंग का रुमाल पास रखें।

तुला

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपको धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ना होगा क्योंकि सप्ताह के उत्तरार्ध में चीजें धीरे-धीरे आपके अनुकूल होने लगेंगी। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी, ऐसे में सोच-समझकर पैसे को खर्च करें। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस सप्ताह सेहत को लेकर खूब सावधान रहने की आवश्यकता है। खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। कठिन समय में लव पार्टनर साथ खड़ा रहेगा। पति-पत्नी के बीच सौहार्द बढ़ेगा।

उपाय : किसी कार्य विशेष की सफलता के लिए मां या फिर किसी बुजुर्ग महिला आदि का आशीर्वाद लेकर निकलें। देवी दुर्गा की साधना करें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह मनोवांछित सफलता मिलने की पूर संभावनाएं बनती हुई नजर आ रही हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आप लंबे समय से प्रमोशन के लिए परेशान थे तो आपके उपर आपके बॉस की कृपा बरस सकती है। विदेश से जुड़े काम करने वालों को लाभ होगा और कारोबार में आ रही मुश्किलें खत्म होंगी। पूजा-पाठ या फिर कहें किसी धार्मिक कार्य को करने का योग बनेगा। इस संबंध में लंबी या छोटी दूरी यात्रा भी हो सकती है। संतान पक्ष की उपलब्धि से आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

उपाय : मंगलवार के दिन मसूर की दाल दान करें। हनुमान जी की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

धनु 

धनु राशि के लिए यह सप्ताह सामान्य से अच्छा साबित होगा। घर में छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके द्वारा लिये गये निर्णयों की परिजन सराहना करेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स एवं जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे। कांट्रैक्ट या कमीशन पर काम करने वालों के लिए यह सप्ताह काफी लकी साबित होगा। भौतिक सुख-सुविधाओं क प्राप्ति होगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से जीवनसाथी के लिए भी थोड़ा समय जरूर निकालें। खान-पान पर विशेष ध्यान दें अन्यथा पेट संबंधी परेशानी हो सकती है।

उपाय : गुरुवार के दिन लक्ष्मीनारायण को बेसन का लड्डू एवं पीले पुष्प अर्पित करें। श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


मकर 

मकर राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में पहले से चली आ रही परेशानियों में कुछ राहत मिलती नजर आयेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा और विरोधी परास्त होंगे। यदि आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए संबंधित विशेषज्ञ अथवा अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य ले लें। शेयर बाजार या फिर किसी जोखिम भरे कार्य के लिए यह समय ठीक नहीं हैं, ऐसा करने से बचें। प्रेम संबंध में परस्पर आकर्षण बढ़ेगा और एक-दूसरे को समझने के कई अवसर प्राप्त होंगे। कामकाज की व्यस्तता के चलते जीवनसाथी और परिवार के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता के लिए अधिक श्रम की आवश्यकता रहेगी।

उपाय : दान करें। हनुमान जी की उपासना एवं सुंदरकांड का पाठ करें।

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ तनावपूर्ण स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझ कर निर्णय लेने की जरूरत रहेगी। असमंजस की स्थिति में किसी बुजुर्ग अथवा अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें और जल्दबाजी में कहीं धन निवेश करने से बचें। सकारात्मक सोच से प्रेम संबंधों में मिठास आयेगी और दोनों के बीच आकर्षण बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में मतभेद न उभरने पाएं इसके लिए जीवनसाथी की भावनाओं को समझने का प्रयास करें।

उपाय: शनिवार के दिन पहना हुआ जूता किसी को दान करें। प्रतिदिन हनुमत उपासना करें।

मीन 

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह व्यवसाय में आने वाली मंदी परेशान करेगी। किसी भी नई योजना या व्यवसाय में धन लगाने से पहले खूब सोच-विचार कर आगे बढ़ें। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ हंसी-मजाक करने से बचें, अन्यथा बात का बतंगड़ बन सकता है। भूमि-भवन संबंधी से जुड़ी समस्याओं को टालने की बजाय उसका समाधान खोजने का प्रयास करें, क्योंकि आपके आंख मूंद लेने मात्र से मुसीबत रूपी यह बिल्ली नहीं भाग जायेगी। घर-परिवार हो या फिर कारोबार पैसे-रुपये का हिसाब किताब ठीक तरीके से करके आगे बढ़ने की जरूरत है, अन्यथा विवाद की आशंका है। प्रेम संबंधों में चली आ रही परेशानियों में थोड़ी कमी आयेगी, लेकिन अभी भी आप इस दिशा में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं तो बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का साथ बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन सूर्यदेवता को जल दें। साधु-संतों की सेवा करने के साथ किसी धर्म स्थान की सफाई करें।


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

इंडियन आइडल-12 पर उत्तराखंड के पवनदीप का कब्जा, दानिश चौथे नंबर पर रहे

 



नई दिल्ली। सोनी टीवी के रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल पर उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप राजन पहली पोजीशन पाकर अपना कब्जा जमाया है। उत्तराखंड का नाम रोशन किया है मुजफ्फरनगर मोहम्मद दानिश चौथे स्थान पर रहे।

चर्चित म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर बने हैं पवनदीप राजन बने हैं। अरुणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर रहीं। मुजफ्फरनगर के दानिश चौथे नंबर पर रहे। पवनदीप ने 6 कंटेस्टेंट्स को मात देकर ये जीत अपने नाम की है. बता दें कि फिनाले में वैसे पांच कंटेस्टेंट पहुंचते हैं, लेकिन इस सीजन एक से एक उम्दा सिंगर इस शो से जुड़े, जिसके चलते शो में छह फाइलिस्ट रखे गए थे।

रविवार, 15 अगस्त 2021

मुजफ्फरनगर में खर्च का ब्यौरा मांगा तो सचिव ने कर्मचारीयों के साथ मिलकर प्रधान को ठोका

 



मुजफ्फरनगर :भसाना के प्रधान पति जयवीर सिंह शुक्रवार को ब्लॉक में गए थे। जहां उन्होंने ग्राम सचिव से हैंडपंपों के रिबोर के भुगतान के संबंध में बात की थी। प्रधान पति जयवीर सिंह का आरोप है कि ग्राम सचिव संजीव कुमार व दो अन्य कर्मचारियों ने उसके साथ गाली-गलौच व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। इतना ही नहीं उसे कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने पुलिस का घेराव कर सचिव के विरुद्ध मुकदमे की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार द्वारा उन्हें शनिवार सुबह तक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों युवक मास्टर कॉलोनी से नारेबाजी करते हुए कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली परिसर में ही नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। रालोद के प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री योगराज सिंह, गज्जू पठान, सुरेंद्र सहरावत, अब्दुल जब्बार, सत्यपाल सहरावत, बाली त्यागी, व आदेश त्यागी आदि के साथ एसडीएम अजय कुमार, सीओ विनय गौतम व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने वार्ता की। रालोद नेता ग्राम सचिव संजीव कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए। अधिकारियों द्वारा ग्राम सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर रालोद नेताओं ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर अभिषेक पवार, संयम पवार, जितेंद्र मलिक, रविंद्र राठी, अशोक पांचाल, कलवा प्रधान आदि भी मौजूद रहे।

हरी टोपी के नाम होने वाली गुण्डागर्दी और सभी काले धंधों पर अब लगेगी लगाम : उमेश मलिक

 


मुजफ्फरनगर । कल हुए अपने ऊपर हमले के बाद आज बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने दिल की भड़ास भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों पर निकाली,उन्होंने कहा कि हरी टोपी पहन कर प्रदेश एवं जिले में भारतीय किसान यूनियन अपनी गुंडागर्दी चला रही है। हरी टोपी पहन कर ठेकों पर दारू, अफीम, भांग और रात मे डकैती का काम किया जा रहा है। इसके बाद सुबह किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आरोपियों को अन्नदाता बताकर गुंडागर्दी से बचाया जाता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कल मेरे ऊपर हुए हमले को पूर्णता नियोजित किया हुआ था। हमले के दौरान नरेश टिकैत के भाई नरेंद्र टिकैत सहित कई अन्य उनके समर्थक मौजूद रहे उन्होंने गाड़ी पर केरोसिन एवं काला तेल डाल दिया, अगर पुलिस प्रशासन मौके पर ना पहुंचता तो मेरी कार को जलाकर मुझे मारने की पूरी तैयारी की हुई थी, उन्होंने प्रशासन से भी कहा है कि कल दर्ज हुई एफआईआर के बाद उन पर कार्रवाई की जाए। आज के बाद जिले में हरी टोपी की बजाए कानून का राज होगा। भारतीय किसान यूनियन के डर के चलते सिसौली से वहां के निवासी लोगों का पलायन हो रहा है।

झांसी रानी व्यापार मंडल ने धूमधाम से मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

 


मुजफ्फरनगर। झांसी व्यापार मंडल द्वारा 75वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आज झांसी रानी व्यापार मंडल ने झांसी रानी पर 75वां स्वतन्त्रता दिवस पर धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि देश अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे सैकड़ों अमर शहीदों ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया है, जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी हिदुस्तानवासी, जो आज़ादी के साथ जी रहे हैं, उसके लिए सैकड़ों नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ,सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, चुन्नीलाल सुनेजा, हरप्रीत सिंह सन्नी, नदीम अंसारी, संजय मदान, सरदार चन्नी बेदी, विशाल गोयल, बादल वर्मा, रोहित चौहान, सुनील तायल, राजकुमार कालरा, जयवीर ठाकरान आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने किया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, फोटो हुआ वायरल

 


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व में बसपा से दो बार विधायक रहे अनिल कुमार द्वारा अपने पचेंडा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तिरंगे का अपमान किया गया। 

आपको बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से चरथावल एवं पुरकाजी के विधायक रहे अनिल कुमार के पेट्रोल पंप पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जमकर अपमान किया गया। दो बार से विधायक रहे अनिल कुमार को यह भी नहीं पता कि तिरंगे का कौन सा रंग नीचे होता है और कौन सा हिस्सा ऊपर, जल्दबाजी का उत्साह पूर्व विधायक अनिल कुमार ने झंडा उल्टा ही फहरा दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...