रविवार, 15 अगस्त 2021

भाजपा नई मंडी मंडल के पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण

 



मुजफ्फरनगर। ए टू जेड रोड स्थित शाकुंभरी टाइल्स एवं भारतीय जनता पार्टी नई मंडी मंडल युवा के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पंवार, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नई मंडी मंडल उपाध्यक्ष युवा शुभम भारद्वाज, अध्यक्ष युवा नवनीत गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शाहपुर कन्या इंटर कालेज में हुआ ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में 75वे स्वतन्त्रता दिवस के पावन पर्व के शुभ अवसर पर किया गया ध्वजारोहण।

शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में 75वा स्वतन्त्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कोविड-19के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सुभाष साहनी,अध्यक्षअजय भार्गव प्रबन्धक अरविंद गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।तदोपरांत सीमित संख्यां में उपस्थित छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत गीत व भाषण आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।प्रबन्धक अरविंद गुप्ता जी की ओर से इस वर्ष बोर्ड की  हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं मुस्कान,, अंजलि सैनी,अंशिका नामदेव,आरजू व उपासना(सभी हाई स्कूल),बुशरा प्रवीन,रहनुमा अलीशा शीबा व नूतन(सभी इंटरमीडिएट)को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी रानी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा कोविड-19,वृक्षारोपण व स्वछता आदि के विषय पर भी प्रकाश डाला गया।व्यवस्था बनाने में आदेश शिवानी अरोरा व अंजलि का सहयोग रहा।

प्रमोद त्यागी ने झंडारोहण कर कार्यक्रताओं को देश की एकता भाईचारे का दिलाया संकल्प




मुजफ्फरनगर। जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाये गए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर निर्धारित समय पर एकत्रित हुए सपा नेताओं कार्यकर्ताओ के बीच सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राष्ट्रगान पश्चात सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश में कहा कि हमारे देश की आजादी के लिये असंख्य विरो ने शहादत देकर जिस मजबूत एकजुट भारत का सपना देखा उसको पूरा करने लिए एकता भाईचारे सबसे जरूरी है। उन्होंने संकल्प दिलाया कि किसान मजदूर युवाओ के चेहरे पर मुस्कान लाने सबको अधिकार दिलाने की मुहिम चलाते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,सोमपाल सिंह,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा चिकित्सा प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल,डॉ संजीव कश्यप,अमरनाथ पाल,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवाकेट,सपा जिला सचिव डॉ इसरार,शहजाद मेम्बर,दर्शन सिंह धनगर,दीपक गम्भीर,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर,जिला महासचिव युवजन सभा शिवम त्यागी एडवोकेट,श्रीमति कमलेश,सुशील त्यागी,डॉ नोशाद खान,उमर खान,वीरेंद्र तेजियांन,शिवम त्यागी,सलमान त्यागी,रमेश चंद शर्मा,नवेद रँगरेज,अंजुम कमाल,जोनी आर्य,राकेश कुमार,श्रीमती दीप्ति पाल,मोहसिन अंसारी,विनोद शर्मा,सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि,रमेश चंद्र वाल्मीकि,फरमान अली,मुकेश वशिष्ठ,अनीस खान आदि अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फर्जी आईएएस बनकर करोड़ों की ठगी में देवबंद के युवक समेत दो गिरफ्तार

 


नई दिल्ली। फर्जी आईएएस वरिष्ठ अधिकारी बताकर बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक देवबंद का निवासी है। 

यह जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त उपायुक्त आर.के. सिंह ने रविवार को बताया कि ब्रिज किशोर (34) और सचिन कुमार (36) को पीड़ितों की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बिहार में पटना के कंकड़बाग का रहने वाला ब्रिज किशोर ने जयपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक निजी कंपनी में नौकरी की थी। रातों-रात अमीर बनने के लिए वह विभिन्न सरकारी विभागों में ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने लगा। आरोप है कि उसने खुद को बतौर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बताकर 40 बेरोजगारों से दो करोड़ 44 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी भोले-भाले बेरोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर उनसे रुपये लेकर बकायदा फर्जी नियुक्ति और ट्रेनिंग लैटर देता था। युवकों का विश्वास जीतने के लिए वह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रशिक्षण दिलाता था। उसके गिरोह में शामिल उत्तर प्रदेश के देवबंद तहसील के सहारनपुर का निवासी सचिन बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने का नाटक करता था। बीकॉम की पढ़ाई के बाद उसने वहां 'एनआरटी इंडिया' नाम से कोचिंग चलाता था और वहीं फर्जी तरीके से ट्रेनिंग देता था।

सोमवार को 109 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल 16अगस्त 2021 दिन सोमवार को वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में नागरिकों की कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने की अधिक मांग थी जिसके लिए विशेष रूप से नगरीय क्षेत्र में 8 केंद्र बनाए गए हैं ---जिला पुरुष चिकित्सालय ,बड़ी धर्मशाला नई मंडी वकील रोड ,गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी, संत निरंकारी भवन रुड़की रोड ,डीएवी डिग्री कॉलेज आर्य समाज रोड, जे०वी० पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड, श्री राम कॉलेज परिक्रमा मार्ग एवं अग्रवाल धर्मशाला अबूपुरा इन सब में कोवैक्सीन की प्रथम व दूसरी दोनों डोज नागरिक लगवा सकते हैं।

 जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को 109 केंद्र के 119 बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर  सीधे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक आईडी के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्र में सोमवार को वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना से बचाव हेतु अपना कोविड टीकाकरण सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अवश्य कराएं।


रातोंरात उठा लिए क्रांति सेना के नेता

मुजफ्फरनगर । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर क्रांति सेना द्वारा आज निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सत्ताधारियों के इशारे पर क्रांति सेना के पदाधिकारियों के घरों पर गत रात्रि से ही दबिश देनी शुरू कर दी थी। 

आज प्रातः 6:00 बजे क्रांति सेना अध्यक्ष मा. ललित मोहनशर्मा  सहित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर,  नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों पर भेज दिया गया।


क्रांति सेना नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं  का क्रांति सेना कार्यालय पर जमावड़ा लग गया कार्यकर्ताओं की भीड़ की सूचना मिलते ही अन- फन में 3 घंटे बाद ही गिरफ्तार नेताओं को रिहा कर दिया गया। 

 क्रांति सेना नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में देसी अंग्रेजों का शासन कायम हो गया है जिन्हें आजादी की खुशियां भी बर्दाश्त नहीं हो रही है। क्रांति सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जेल जाने व मुकदमो से डरने वाले नहीं इनकी गलत व हिंदू विरोधी नीतियों का विरोध हर मोड़ पर  किया जाएगा। 

स्वतंत्रता दिवस पर तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएं

 

















पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण और प्रमुख प्रतिभाओं का सम्मान





मुजफ्फरनगर । आज 75 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष द्वारा पालिका भवन पर प्रातः 8:00 बजे  ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद  अध्यक्ष एवं सभासदगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय ध्वज एवं ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन करते हुए बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ पालिका में आजादी का पर्व मनाया गया। विपुल भटनागर उप नेता भाजपा सभासद दल एवं श्री विकास गुप्ता माननीय सभासदगण के द्वारा संयुक्त रुप से बहुत ही मधुर वाणी में राष्ट्रभक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला गाया गया, जिसकी बहुत सराहना हुई l साथ ही अब्दुल सत्तार सभासद के द्वारा अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं। इस पर तालियों की गड़गड़ाहट रही। आकाशदीप लिपिक के द्वारा बहुत ही सुंदर राष्ट्र भक्ति का गीत कर चले हम फिदा जाने तन साथियों तथा गायक सत्यपाल धनगर के द्वारा हमारे भारत का तिरंगा किसी के सामने झुकने ना पाए,बुरी नजर ना पड़े किसी की बुरी नजर से इसे बचाए। सुंदर राष्ट्रभक्ति का गीत प्रस्तुत किया पालिका आज इतने राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी हुई थी जिसका  नजारा देखते ही बनता था। पालिका अध्यक्ष महोदय के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नगर का नाम रोशन करने पर उन्हें सम्मान पत्र और शॉल भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में उत्तम चंद शर्मा संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन के सम्मान में कहा गया कि श्री शर्मा के द्वारा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के कई बार सदस्य रहते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है तथा 50 वर्षों से निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर पालिका परिवार उन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है। उनका सम्मान पत्र उनके आवास पर जाकर पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शॉल और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। किरण पाल एडवोकेट की सुपुत्री कुमारी पल्लवी बानिया का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विकास गुप्ता माननीय सभासद के सुपुत्र व्योम गुप्ता द्वारा 98.8 पर्सेंट हाई स्कूल एग्जाम में मार्क्स प्राप्त करके जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करने के साथ-साथ सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त संजय सक्सेना सभासद एवं ज्योतिष विद के सुपुत्र आयुष्मान सक्सेना के द्वारा फिल्म सिटी एवं विज्ञापन जगत में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करने पर पालिका अध्यक्ष  द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, उनका सम्मान उनके पिता श्री सक्सेना द्वारा प्राप्त किया गया l  विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अब्दुल सत्तार एवं अरविंद धनगर मान्य सभासदगण एवं आकाशदीप लिपिक को सुंदर राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा महेश बाटला समाजसेवी के द्वारा पिछले 2 वर्षों से निरंतर स्टेशन प्लेटफार्म पर निस्सहाय एवं गरीब लोगों के एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भोजन की व्यवस्था करने पर श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। पालिका में उत्कृष्ट कार्यों को करने के लिए श्री आर डी पोरवाल कर एवं राजस्व अधीक्षक, राजीव कुमार मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रियेश कुमार आईटी ऑफिसर, महबूब सैनिटाइजर कर्मी , अशोक शर्मा पंप अटेंडेंट के साथ-साथ नगरीय सफाई व्यवस्था विशेष तौर से नालों की 12 अप्रैल 2020 से अनवरत सफाई कराने पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन लाल ढींगान एवं महामंत्री अरविंद उर्फ सोनू मचल तथा अवनीश कुमार को सम्मानित किया गया साथ ही कोरोना काल में निशा एवं गरीबों को प्रचुर मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने वाले समाजसेवी हाजी शमीम को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में हेमराज सिंह अधिशासी अधिकारी के द्वारा स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करने के साथ-साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के लिए प्रेरित किया गया। अध्यक्ष के द्वारा विस्तृत रूप से भाषण देते हुए पूरे नगर वासियों को नमन करते हुए कहां गया की देश के अमर शहीदों की कुर्बानियां युगों युगों तक याद रखी जाएगी तथा इस आजादी को संजो कर रखने की हर भारतवासी का कर्म और धर्म है। इसके अलावा पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा गया कि वह पालिका में आने वाले व्यक्तियों से सद्भाव रखें एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण मेहनत और ईमानदारी के साथ करें यह भी कहा कि अच्छे कार्य करने वालों का वह आदर करेंगी और कार्य लटकाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह कितना ही ताकतवर व्यक्ति क्यों ना हो। कार्यक्रम में पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तथा सम्मानित होने वाले सभासदगण के साथ साथ श्रीमती पूनम शर्मा,श्रीमती मनीषा तायल , दिलशाद मुन्ना, नवनीत कुछल, राहुल पवार, पवन चौधरी, भाजपा सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा, अनु कुरेशी, नौशाद कुरेशी, मोहम्मद उमर मोहम्मद याकूब, नदीम खान,  नरेश खटीक, प्रियांशु जैन, गयूर अली, प्रवीण पीटर  सभासदगण के अलावा एसके बिट्टू एवं अन्य मौजूद रहे कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था करने में पूरन चंद पाल पूर्व प्रभारी कार्यालय अधीक्षक एवं मनोज पाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं तनवीर आलम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के बाद माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण करने में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल व अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर मौजूद रहे।



 जिला अस्पताल स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में 75 वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सीएमओ सहित सभी ने अपने विचार प्रकट किए और मिठाई वितरित की वई कार्यक्रम में सीएमओ ऑफिस के सभी कर्मचारी व डॉ मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ गीतांजलि वर्मा ने किया।

शारदेन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन





मुजफ्फरनगर । शहर के प्रमुख शारदेन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

शारदेन  स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि   एडीएम  फाइनेंस  आलोक कुमार  एवं विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी  राघवेंद्र सिंह रहे । मुख्य अतिथि का स्वागत बैज पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। सर्वप्रथम   मुख्य अतिथि आलोक कुमार द्वारा  ध्वजारोहण कर सलामी दी गई । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक  विश्व रतन गुप्ता प्रधानाचार्य   धारा रतन गुप्ता  एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। तत्पश्चात कक्षा 10 छात्र-छात्राओं ओजल सिंगल, अनुष्का, नक्षत्र, वरदान, कृष्णा, जय, आयुष , अक्षत तथा वैभव द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक " चाहत सपनों  के भारत  की" प्रस्तुत किया गया  ।कक्षा नाइंथ के विलक्षण इशिता पाखी ,नव्या ,लक्षय, कोणार्क  आदि विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत" सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा "सामूहिक गीत प्रस्तुति  द्वारा  कार्यक्रम  में चार चांद लगा दिये गए । नवीं एवं दसवीं की छात्राएँ महक , स्नेहा , जिनीषा, चेतना , जिया , हिमानी , सुहानी, श्रद्धा , सांची द्वारा देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया । कक्षा 10 की आसवी अग्रवाल ने हिंदी    में  अपने  ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए तथा और श्रेया शर्मा  ( 12th) ने इंग्लिश  में अपने विचार प्रस्तुत किए ।  छात्र-छात्रों ने विभिन्न  प्रकार के क्राफ्ट बनाकर,  तिरंगे के रूप में  पतंगे सजा कर,माता पिता के  साथ राष्ट्रगान गाते हुए अपनी  वीडियोस स्कूल के साथ शेयर की। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में घर पर रहकर भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छोटी कक्षाओं का कार्यक्रम ऑनलाइन एप के माध्यम  से हुआ। प्रबंधक विश्वरत्न एवं मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी  गई । प्रबंधक  विश्वरत्न  गुप्ता ने मुख्य अतिथि  एडीएम  (फाइनेंस ) आलोक कुमार  एवं विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या  धारा रतन गुप्ता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वच्छ भारत के लिए अपने आसपास स्वच्छता रखने पर जोर दिया अंत में धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

कैमिस्ट एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने धूमधाम से 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। 

मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन जिला परिषद बाज़ार के मंदिर प्रांगण में किया गया।जिसमें विशेष अतिथि प्रमोद मित्तल, डॉ आर के गुप्ता, चौधरी पुष्पेन्द्र मलिक,सुरेंद्र गर्ग रहे।आज के स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण ज़िला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा किया गया।आज के कार्यक्रम में सतीश तायल, संजीव वर्मा, सुबोध जेन, मनीष गर्ग, पंकज तनेजा,संदीप चौहान, राजेश जुनेजा, सुनील त्यागी, संनदीप चौधरी, मयंक बंसल, के एल फार्मा, सचिन त्यागी, कुलदीप शर्मा,विकास दीप तोमर, अरूण प्रताप सिंह, दशमेश मेडिकल एजेंसी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

लायंस क्लब उन्नति ने किया पौधरोपण


मुजफ्फरनगर । लायंस क्लब उन्नति ने शान से अमृत महोत्सव मनाया एवं 100  वृक्षों का  किया रोपण किया। 

मुजफ्फरनगर स्थानीय महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में  लायंस क्लब उन्नति  एवं राउंड टेबल  के गणमान्य सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी की मौजूदगी में 130 फ़ुट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज को  फहराया एवं एवं राष्ट्रगान के साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी .

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में इस विशेष दिन को मनाया गया तथा राजकीय् कॉलेज के मैदान में सो वृक्षों का रोपण भी किया गया ।

इस अवसर पर लॉयन अजय अग्रवाल डि० कैबिनेट सेक्रेटेरी, अध्यक्ष लॉयन अतुल ऐरन , सचिव लायन मनीष बंसल , लॉयन रीना अग्रवाल, जॉन चेयरमैन लॉयन अमित गर्ग , लॉयन मुकुल गोयल, लॉयन निखिल मित्तल, लॉयन राकेश गर्ग, लॉयन हिमांशु गुप्ता, लॉयन अनिल कंसल ,  लॉयनऐड नीतू गोयल ,लॉयन तनुजा ऐरन  ,लॉयन  प्रतिभा बंसल,लॉयन डा० विवेक कुमार एवं मुज़फ़्फ़रनगर राउंड टेबल-346 से अंकुर गोयल, अनंत बंसल, शिवांग कुच्छल तथा प्रवीण कुमार (एडवोकट), डा० जीत तोमर समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया ,हितेश , राखी ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

बड़े बलिदानों के बाद आजादी मिली है : चंद्र भूषण सिंह





मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि देश को बहुत बडे बलिदान के बाद आजादी मिली। आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के बलिदान के कारण इस खुले वातावरण में सांस ले रहे हैं। इन बलिदानियों ने कितनी यातनायें झेली और अपने प्राणों को इस आजादी के खातिर न्यौछावर कर दिया। इन शहीदों के परिवारों ने कैसे अपनी कष्ट में जिन्दगी गुजारी इसका अहसास हम सभी के होना चाहिए और इस आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिए हमें उनका न केवल अनुसरण करना चाहिए बल्कि हम सब लोग जिस पद पर भी कार्यरत है उस पर रहते हुए जनमानस की सेवा और स्वतंत्रता को अक्षुण रखने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा कि चाहें कृषि उत्पाद क्षेत्र हो या इलैक्ट्रानिक, शिक्षा, उद्योग और सभी क्षेत्रो में आषातीत प्रगति की है किन्तु अभी कुछ क्षेत्रों में नयी तकनीक के माध्यम से और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह कलक्ट्रेट में 75वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों तथा जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को कार्य दिये गये उनको अच्छी तरह से पालन करें समय से अपने कार्यालय मे उपस्थित हों ओर शिकायतों का समय से निस्तारण करें । यह भी एक देश की सेवा है। और उन्होंने कहा है कि हमें आवश्यकता है कि अपनी संतान, युवाओं के मन मस्तिषक में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति के बीज डाले और बडी संख्या में प्रतिभाओं के पलायन को रोकने की कोशिश करें जिससे हमारा देष हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके और दूसरे देशों से आगे निकल सके। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का आजादी के लिए योगदान हमारे लिए अनुकरणीय है, उनसे प्ररेणा लें। जिलाधिकारी ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है अमर शहीदों के बलिदान व उनके त्याग की भावना को देश की भावी पीढी तक पंहुचायें ताकि आने वाला युवा वर्ग प्रेरणा लें सकें। उन्होंने कहा कि सरकारी पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करना चाहिए तथा अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने का आज संकल्प लेने की जरूरत है ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रगीत में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण/स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।

राजवंश सभा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस



मुजफ्फरनगर । लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन मुजफ्फरनगर पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को प्रात 10 बजे बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गोयल अध्यक्ष ने की। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी को नमन करते हुए राजवंश सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट और महिला सभा की मंत्री श्रीमती दीपाली राजवंशी द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता द्वारा राष्ट्रगान करवाया गया।महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा आज बड़े हर्ष का दिन है कि हमें आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं यह दिन हम सबको जिन अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें दिया है हमें उन्हें नमन करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेकर देश हित के कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात कोरॉना से जिन राजवंश बन्धुओं की आकस्मिक मृत्यु हुई उनके लिए 2 मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उसके बाद सूक्ष्म जलपान सभा की ओर से कराया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राज कुमार गोयल, पंकज राजवंशी, तुषार गोयल, विजय गर्ग, मुकेश गोयल, अनुराधा गुप्ता, अनिल गुप्ता, योगेश कुमार, जगमोहन दास गोयल एडवोकेट, अरुण कुमार, श्रीमती संगीता, उमेश चंद सिंघल, राहुल गुप्ता, महेश चंद गुप्ता, आलोक  गुप्ता एडवोकेट आदि राजवंश बन्धु मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल द्वारा भी क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई है।


स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर शाकुंभरी पेपर मिल में ध्वजारोहण व प्रसाद वितरण में माo वंश अग्रवाल अविन अग्रवाल शामिल रहे। 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी

 मुजफ्फरनगर । संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई. 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में एक युवक का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले।

भाजपा कार्यालय पर फहराया शान से तिरंगा



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी ने किया।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सर्व प्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आज का दिन मह सभी भारतवासियों के लिए गौरव एवं हर्ष का दिन है आजादी के 74 वर्षों में देश ने विकास की नई ऊचाईयो को हासिल किया और विश्व में अपना परचम लहराया। भारत की स्वतंत्रता विश्व के अन्य स्वतंत्रता सैनानियों के लिए प्रेरणा बन गई है आज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का यह अवसर उन बलिदानियो, देशभक्तो के प्रति कृतज्ञताझापन का अवसर है जिनके त्याग और बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जागतिक समुदाय में अपना यथोचित स्थान प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहे है माननीय प्रधानमंत्री जी व योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मे "एक भारत श्रेष्ठ भारतं" के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देकर आजादी के सपूतो को सच्ची श्रद्धाजंलि दे और उन्होने आजादी के सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया व सभी से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवहान किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री उ०प्र० सरकार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व चेयरमैन आयुष बोर्ड डॉ० सुभाष चन्द्र शर्मा ने भी शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित कर 75वे स्वतंत्रता दिवस की सभी शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सरदार सुखदर्शन बेदी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, चेयरमैन सहकारी बैंक सतपाल पाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, क्षेत्रीय महामंत्री पिछडा मोर्चा रूपेन्द्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछडा मोर्चा हरीश अहलावत, पूर्व क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव गर्ग, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, तरूण पाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, डॉ० देशबन्धु तोमर, अजय सागर, प्रियांश तोमर, रजत त्यागी, अनिल तोमर, बबीता गुप्ता, सीमा शर्मा, जिला संयोजक सोशल मीडिया विभाग रक्षित नामदेव, जिला संयोजक आईटी विभाग सचिन सैनी, जिला सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, रविकांत शर्मा, हरपाल महार, प्रवीण बिन्ना आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इबकै इन्होंने सेर के मुहं मै हाथ गेर दिया : नरेश टिकैत


सिसौली । इबकै इन्होंने सेर के मुंह मै हाथ गेर दिया। यह कहकर भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने भाजपा को खुली चुनौती दे दी। इससे लग रहा है कि सिसौली में भाकियू भाजपा विरोधी अखाड़ा बनाने में जुट गई है। 

गत दिवस केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले पर कडा रुख अख्तियार करते हुए आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन से कहा है। इस घटना के बाद देर रात हुई पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा  कि यदि इस मामले में गिरफ्तारी हुई तो पहले हम गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने चुपचाप यहां कार्यक्रम किया और उसको लेकर यह घटना हुई, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक के पाप का घड़ा भर गया है। हम एलान कर दें तो बालियान खाप में नहीं घुस पाएंगे। उन्होंने कहा कि कि पहले भी उमेश मलिक गांव में आते थे तो पहले उनके पास आते थे। 

भाकियू अध्यक्ष ने बुढ़ाना विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा विधायक के पाप का घड़ा भर गया है, सही काम करना इनके बस की बात नहीं है। विधायक बनाने में क्षेत्र की जनता ने हजारों वोट दिए। विधायक ने गांव-गांव पार्टीबाजी और विवाद खड़े कर दिए। ये अच्छा विधायक साबित नहीं हुआ। हम बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते। बदले के बारे में कमजोर व्यक्ति सोचते हैं। सभी का सम्मान करते हैं, दुश्मन को भी गले लगाया जाता है। भाकियू ने प्रशासन का हमेशा साथ दिया। कचहरी में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को चोट लग गई थी तब भी उन्होंने शांति और धैर्य से काम लिया था। विधायक पढ़ा लिखा समझदार व्यक्ति है। अगर हम घोषणा कर दें तो विधायक की बालियान खाप में भी घुसने की हिम्मत नहीं है। लेकिन हम कोई घिनौनी हरकत नहीं करते।

उन्होंने कहा कि जिले का प्रशासनिक अमला, मंत्री थाने में मौजूद है जो रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहा है। नरेंद्र सिंह भी वहीं पर था, मुकदमा हमारे पर भी दर्ज होगा। हम जिस पर हाथ रख देंगे वही गिरफ्तारी दे देगा। यदि गिरफ्तारी हुई तो पहले हम गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को मासिक पंचायत सिसौली में होगी। पंचायत में देश खाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान आदि मौजूद रहे। विधायक पर हमले की घटना के बाद सिसौली में स्थिति तनावपूर्ण बनी है। कार्यक्रम के आयोजकों के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिन्हें भाकियू अध्यक्ष बालक बता रहे हैं वह पुलिस के सामने ही उत्पात करते रहे। भौराकलां थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत के साथ सिसौली में पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। विधायक के विरोध की सूचना पर सीओ फुगाना शरतचंद्र शर्मा भी सिसौली पहुंच गए थे। जिस समय विधायक उमेश मलिक को दौड़ाया गया, उनकी गाड़ी पर कालिख फेंकी गई और पथराव कर गाड़ी तोड़ दी गई, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने बड़ी मुश्किल में अपनी जान बचाई। पूरा घटनाक्रम बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में हुआ। सत्ताधारी विधायक की सुरक्षा पुलिस नहीं कर पाई। यदि विधायक का गाडी चालक किसी तरह गाड़ी नहीं निकाल पाता तो विधायक के साथ अनहोनी हो सकती थी। चलती गाड़ी पर भी पथराव होता रहा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:52 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा 16 अगस्त प्रातः 04:26 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 08:32 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:32 से शाम 07:09 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्वतंत्रता दिवस, रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 09:52 तक)*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्लेश कम करने के लिए* 🌷

➡ *पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है..*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवारी सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों में रविवार के दिन आने वाली सप्तमी को सूर्यग्रहण के समान पुण्यदायी बताया है। इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है और सैकड़ों जन्मों तक इसका फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, मध्यमपर्व, अध्याय 8 में कहा गया है*

🌷 *शुक्ला वा यदि वा कृष्णा षष्ठी वा सप्तमी तु वा । रविवारेण संयुक्ता तिथिः पुण्यतमा स्मृता ।।*

➡ *शुक्ल या कृष्ण पक्षकी षष्ठी या सप्तमी रविवार से युक्त हो तो वह महान पुण्यदायिनी है |*

🙏🏻 *ब्रह्मपुराण, अध्याय 29 के अनुसार*

🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत्॥ २९.२९ ॥*

*सप्ती विजया नाम तत्र दत्तं महत् फलम्। स्नानं दानं तपो होम उपवासस्तथैव च॥ २९.३० ॥*

*सर्व्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम्।*

🙏🏻 *जब शुक्लपक्ष की सप्तमी को रविवार हो, उस दिन विजयासप्तमी होती है। उसमें दिया हुआ दान महान फल देने वाला है। विजयासप्तमी को किया हुआ स्नान, दान, तप, होम और उपवास सब बड़े बड़े पातकों का नाश करने वाला है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 81 के अनुसार*

🌷 *शुक्लपक्षस्य सप्तम्यां सूर्यवारो भवेद्यदि । सप्तमी विजया नाम तत्र दत्तं महाफलम् । । २*

*स्नानं दान तथा होमं उपवासस्तथैव च। सर्वं विजयसप्तम्यां महापातकनाशनम् । । ३*

*पञ्चम्यामेकभक्तं स्यात्पष्ठ्यां नक्तं प्रचक्षते । उपवासस्तु सप्तम्यामष्टम्यां पारणं भवेत् । । ४*

🙏🏻 *यदि शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रविवार हो तो उसे विजया सप्तमी कहते हैं | उस दिन किया गया स्नान, दान, होम, उपवास, पूजन आदि सत्कर्म महापातकों का विनाश करता है | इस विजया-सप्तमी-व्रत में पंचमी तिथि को दिन में एकभुक्त रहे, षष्ठी तिथि को नक्तव्रत करे और सप्तमी को पूर्ण उपवास करे, तदनन्तर अष्टमी के दिन व्रत की पारणा करे | इस तिथि के दिन किया गया दान, हवन, देवता तथा पितरों का पूजन अक्षय होता है |*

💥 *विशेष - 15 अगस्त 2021 रविवार को सूर्योदय से सुबह 09:52 तक शुक्ल पक्ष की रविवारी सप्तमी है ।*


📖 *

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार की स्थिति में आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आपका नाम रोशन होगा। समाज में भी आपकी शुभ कीर्ति बढ़ेगी और आपको कोई विशेष सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता के चलते आज आप अपने पारिवारिक जीवन को समय दे पाने में नाकामयाब रहेंगे जिसके कारण आपका आपकी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। इसी वजह से घर में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। यदि आपकी कोई दिली इच्छा लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह आज पूरी हो सकती है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपका ध्यान व्यापार में कुछ नई योजनाओं की और चलेगा जिसमें आप अपना पूरा ध्यान लगाएंगे और इसका लाभ भी आपको अवश्य मिलेगा। सायं काल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्य के साथ किसी देवी स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका कोई कानूनी विवाद लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था तो आज उसमें आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। काम में यदि आज आप किसी बदलाव के करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहने वाला है लेकिन आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है। इसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी और उसमें कुछ धन भी गया होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप जिस भी काम को करेंगे, उसी में आपको सफलता अवश्य मिलेगी इसलिए आज जो कार्य आपको अधिक प्रिय हो उसे ही करने की सोचें। विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधा आज गुरुजनों की मदद से समाप्त होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज के दिन आपको आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और आपकी प्रशंसा होगी। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आप जिस भी कार्य को मेहनत और लगन से करेंगे, वह आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने घर के काफी समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं । संतान की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। इससे आपका मन प्रसन्न होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकालना होगा। यदि ऐसा किया तो भी वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके अधिकारियों आप के बनते हुए काम को बिगाड़ सकते हैं। सायं काल का समय आज आप अपने जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे, जिनका आप लंबे समय से करने के लिए इंतजार कर रहे थे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में उन्नति का दिन रहेगा। आज आप अपने घर के काम से जुड़ी किसी भी डील को फाइनल करेंगे तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगी। योग्य जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है तो वह आज आपको लाभ देगा। सायं काल के समय आज परिवार के सदस्यों में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आपके आस पड़ोस में कोई बात होती है तो आपको से बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो वह कानूनी पचड़ा हो सकता है। संतान की धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आज आपका मन प्रसन्न होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक रहेगा। आज आपके पिताजी के मार्गदर्शन से किए गए सभी कार्य सफल होंगे। आज आप किसी कार्य को करने की योजना बनाएंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो वह आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से समझता दिख रहा है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वास होगा तथा आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ दिन का आनंद लेंगे। आपके टीचर आप के मार्गदर्शक बनेंगे, जिसकी वजह से आपको पढ़ाई में आ रहे कंफ्यूजन से मुक्ति मिलेगी। आपको नौकरी अथवा व्यवसाय में कुछ नयापन लाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपको सफलता मिल सके। किसी तरह की व्यवसायिक यात्रा आपको लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी। शाम के समय में वैवाहिक संबंधों में प्रेम रहेगा और परिवार के सहयोग से आप अपने कामों में सफलता प्राप्त करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा और उनकी सलाह से काम करेंगे तो कार्य क्षेत्र में समस्याओं से राहत मिलेगी। आज संतान से जुड़ी कोई शुभ सूचना आपके चेहरे पर खुशी लेकर आएगी। परिवार के सदस्यों और खासकर भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके किसी करीबी व्यक्ति को आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके लिए आप आगे आएंगे। बिजनेस में रिस्क लेने से सफलता का योग बनेगा। यदि नौकरी बदलना चाहते हैं तो आज आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अपने आसपास नजर दौड़ाएंगे तो अच्छी अपॉर्चुनिटी दिखाई देगी। भाग्य का साथ मिलेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ेगा। इसमें आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग होगा। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आज आपको फायदा मिल सकता है। आज आपको अपने जरूरी कामों को सही समय पर निपटा लेना चाहिए। आज आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा जिससे आप थोड़े से परेशान हो सकते हैं। अपना काम ईमानदारी से करें और सही नियमों का पालन करें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपकी पर्सनल लाइफ अच्छी रहेगी और लव लाइफ में कुछ अच्छे पल का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। आपको अपने लवर का दिल जीतने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आपकी ख्याति तथा सम्मान में इजाफा होगा। यदि आपका अपने पिताजी के साथ कोई मनमुटाव चल रहा है तो वह भी आज सुलझेगा। व्यापार में यदि आज कोई डील फाइनल करनी हो तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना करें, नहीं तो इसमें आप से कोई भूल हो सकती है। व्यापार में यदि आजा कोई नया निवेश करेंगे तो इससे आपकी लाभ की स्थितियों में वृद्धि होगी। आज आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो सायं काल के समय आपको पेट दर्द आदि की समस्या परेशान कर सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप किसी नए व्यापार को करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और इसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ ही मिलेगा। घर में आज यदि परिवार के सदस्यों में आपस में कोई कलह बाजी होती है तो आपको फिर धैर्य से समझाने की कोशिश करनी होगी। रोजमर्रा के कामों से परे आज आप कुछ नए कामों में हाथ आजमाएंगे। इसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी के कार्य क्षेत्र में आज उन्नति होगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...