शनिवार, 14 अगस्त 2021

हम किसी से कम नहीं है, मगर सत्ता की वज़ह से चुप है, खून हमारा भी खोलता है : संजीव बालियान



 मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा सिसौली में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक के विरोध तथा उन पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। संजीव बालियान की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना भौराकलॉ का घेराव किया। तनाव के हालात देखते हुए डीएम एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जो घटना हुई उसका सबको दुख है।

हम इतने कमजोर भी नहीं कि दुख मनाएं, लेकिन हम सरकार में हैं, कुछ चीजें सहन करनी पड़ती है। अगर कोई इसे हमारी कमजोरी समझ रहा है तो यह उसका बहम है। जो खून उनमें है, वही हममें है। वह खुद को संभाल ले तो बेहतर रहेगा, बाकी उनकी इच्छा है। उन्होंने एसएसपी से कहा कि या तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें या फिर बीच से हट जाएं। उन्होने उत्तेजित कार्यकर्ताओं से पुलिस विभाग को समय देने के लिए कहाकिसान राजधानी कहे जाने वाले जनपद के कस्बा सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक का जमकर विरोध किया गया और उनकी कार पर कालिख फेंक दी गई। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। उधर घटना की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान भी समर्थकों के सैलाब के साथ भौराकलॉ थाना पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक की ओर से इस संबंध में आरोपी किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है। सिसौली में भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक पर हुए हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है।सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक के भारी विरोध तथा उनकी गाड़ी पर किए गए हमले को लेकर मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि वह खेत पर थे जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई इसके बाद वह गांव आए। उन्होने कहा कि भाजपा विधायक पर हुए हमले में न तो उनके परिवार ओर न ही उनके संपर्क का कोई व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने कहा कि विरोध क्यों हो रहा है इसका अंदाजा भाजपा के लोग खुद लगाएं। भाजपा विधायक उमेश मलिक पहले भी गांव में आए हैं, लेकिन इससे पहले उनका कोई विरोध नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विधायक उमेश मलिक पहले भी सिसौली आए हैं उनके घर आए हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता वीएम सिंह भी सिसौली में थे, लेकिन कुछ गलतफहमियां पैदा की गई, जिसके कारण वह उनके घर तक नहीं आए। उन्होंने कहा कि आज की घटना में शामिल बच्चों को समझाया जाएगा। विधायक भी ऐसा कोई कदम न उठाएं जिसके कारण ऐसी घटनाएं हों।

बताया गया कि गांव सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक का जबरदस्त विरोध हुआ। लोगों ने उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

बताया गया कि गांव सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक का जबरदस्त विरोध हुआ। लोगों ने उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकला थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।




 



अमर जवान ज्योति पर दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । आज 14 अगस्त को पूर्व वर्षों की भांति नुमाइश ग्राउंड स्थित अमर जवान ज्योति पर जाकर पालिका अध्यक्ष एवं नगर मजिस्ट्रेट एवं सभासदों अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

देश के लिए हंसते हंसते कुर्बान होने वाले वीर शहीदों को आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर याद किया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को मैं नमन करती हूं। उनके द्वारा दिए गए बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। मैं तो जब उन वीरों के बारे में सोचती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि कैसे देशभक्ति की भावना उन लोगों में कूट-कूट कर भरी हुई थी। आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैंने हिंदुस्तान की उस मिट्टी में जन्म लिया है जिस मिट्टी से ऐसे ऐसे वीर सपूतों ने जन्म लिया था। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने अमर ज्योति जवान पर पुष्प अर्पित किए और दीए जलाएं। 

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल सभासद परवीन पीटर विकास गुप्ता अन्नू कुरेशी नौशाद कुरेशी पवन चौधरी अरविंद धनगर नवनीत कुछल टीएस आर डी पौडवाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार लिपिक गोपीचंद अशोक धींगरा अमरदीप सफाई कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सोनू मचल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पालिका से जुड़े हुए संबंधित लोग एवं आमजन मौजूद रहे। 

हरेंद्र मलिक नरेश टिकैत से मिले, भाकियू ने दी चेतावनी


 


मुजफ्फरनगर । सिसौली मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत से मिले। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि वह खेत पर थे जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई इसके बाद वह गांव आए। उन्होने कहा कि भाजपा विधायक पर हुए हमले में न तो उनके परिवार ओर न ही उनके संपर्क का कोई व्यक्ति शामिल है।
इस बीच भाजपा विधायक पर हमले का मामले में पुलिस एक्सन शुरू भौराकलां थाने में मुकदमा दर्ज। 9 लोगो के खिलाफ नाम दर्ज व कई के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज। धारा 147,148,452,307,323,332, 353,427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भौराकलां थाने पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जो घटना हुई उसका सबको दुख है। हम इतने कमजोर भी नहीं कि दुख मनाएं, लेकिन हम सरकार में हैं, कुछ चीजें सहन करनी पड़ती है। अगर कोई इसे हमारी कमजोरी समझ रहा है तो यह उसका बहम है। जो खून उनमें है, वही हममें है। वह खुद को संभाल ले तो बेहतर रहेगा, बाकी उनकी इच्छा है। उन्होंने एसएसपी से कहा कि या तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें या फिर बीच से हट जाएं। उन्होने उत्तेजित कार्यकर्ताओं से पुलिस विभाग को समय देने के लिए कहा।

उधर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लटियान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नुमाइंदे जनपद का नाश कराने का ठेका ले रहे हैं। सिसौली प्रकरण पर प्रशासन पर दबाव बनाकर जनप्रतिनिधियों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है और प्रशासन पर भाजपा द्वारा उनकी गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है। सिसौली हिंदुस्तान के किसानों की राजधानी है मुख्यमंत्रियों ने पहले भी कई बार  सिसौली के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी कर लिया है परंतु किसानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर का प्रशासन कान खोल कर सुन ले अगर कोई छेड़छाड़ की गई गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जाए तो परिणाम गंभीर होंगे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता अलर्ट मोड पर रहे रात्रि में कभी कोई भी आदेश हाईकमान का हो सकता है ।

विधायक उमेश मलिक की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हुए पथराव एवं काले तेल के फेंके जाने के मामले को लेकर एसएसपी द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही एसएसपी द्वारा भाजपा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को उक्त मामले को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया है।

भाकियू ने बना दिए सिसौली में टकराव के हालात


मुजफ्फरनगर । भाकियू विधायक उमेश मलिक पर हमले के बाद सिसौली में भारी तनाव है। जहां मंत्री डॉ संजीव बालियान और भाजपा नेताओं का जमावड़ा भौराकलां थाने पर है वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने विधायक प्रकरण के बाद सिसौली में आपात पंचायत बुलाई  है। सिसौली के किसान भवन पर किसानों का पहुँचना शुरू हो गया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी काफिले के साथ भौराकलां थाने पर पहुंच गए हैं। मुज़फ्फरनगर और आसपास के जिलों के बीजेपी नेताओ का भौराकलां थाने पहुंचना हुआ शुरू हो गया है। डीआईजी भी सहारनपुर से  रवाना हो गए हैं। सिसौली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा सिसौली में बीजेपी विधायक पर हमले को भाजपा नेता गुंडागर्दी की पराकाष्ठा बता रहे हैं। उनका कहना है कि किसानों के नाम पर इस गुंडागर्दी को ना रोका गया और पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो वेस्ट यूपी में जगह जगह ऐसे टकराव देखने को मिल सकते हैं और आपस में रंजिश भी बढ़ेगी। उधर कल बीकेयू का ट्रैक्टर मार्च भी है। प्रशासन के लिए भी यह चुनौती बन गया है। दिल्ली से लखनऊ तक मामले की गूंज है। लोग इसे अराजकता का पुराना रूप बता रहे हैं। 

राजपूत जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान



मुजफ्फरनगर । शनिवार को राजपूत महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा जिला मुजफ्फरनगर में नवनिर्वाचित राजपूत जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों का एक भव्य अभिनंदन समारोह ठाकुर अनिल पुंडीर के किरण फार्म रुड़की रोड पर किया गया। अभिनंदन समारोह मैं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, ठाकुर रामनाथ ,ठाकुर मनोज राजपूत, ठाकुर तुषार चौहान, ठाकुर राहुल चौहान, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर तथा जिले के करीब 42 ग्राम प्रधानों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का भव्य चित्र पुष्प गुलदस्ता फूल मालाओं व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजपूत समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनके भविष्य के लिए शुभ आशीष व शुभकामनाएं दी गई ।सभी राजपूत जनप्रतिनिधियों द्वारा राजपूत समाज को साथ लेकर चलने व उनके हितों की वरीयता पर ध्यान रखने का संकल्प किया गया तथा सोशल मीडिया पर एक समुदाय के युवक द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले राजपूत युवा गोविंद निवासी नगला पिथौरा का विशेष सम्मान किया गया ।

अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि कुंवर बृजेश सिंह विधायक देवबंद रहे तथा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह ने की तथा मंच का संचालन ठाकुर भूपेंद्र सिंह एडवोकेट व ठाकुर अग्रिश राणा एडवोकेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर अशोक सिंह एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव खतौली ,ठाकुर शैलेंद्र राणा एडवोकेट, ठाकुर राजेंद्र सिंह, ठाकुर सत्यपाल सिंह एडवोकेट, ठाकुर रणवीर सिंह एडवोकेट, ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर दिनेश पुंडीर नगर मंत्री भाजपा, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ठाकुर सुभाष चौहान राणा तोप सिंह ,विनय पुंडीर एडवोकेट, ठाकुर सुल्तान सिंह, ठाकुर चरण सिंह तोमर, संजय रणा ,सुबोध पुंडीर ,सतीश पुंडीर ,ठाकुर प्रदीप पुंडीर, बृजमोहन, सतीश, डॉ विनोद, ठाकुर सुभाष प्रधान, डॉक्टर आर बी सिंह, डॉक्टर ध्रुव राजावत, अरुण प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल,ठाकुर दिव्य प्रताप राणा,ठाकुर विनोद पुंडीर ,ठाकुर गजराज सिंह, राजकुमार राणा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सपा बूथ सम्मेलनों से जीतेगी विधानसभा का रण


मुजफ्फरनगर। सपा की मासिक मीटिंग में सपा नेताओं ने 2022 विधानसभा की मजबूत तैयारी के लिए बूथ सम्मेलन के जरिये जनता में भाजपा सरकार की नाकामी की पोल खोलने का फैसला किया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज लोगो की बेरोजगारी भूख व नोकरी से वंचित करने की जिम्मेदार भाजपा सरकार है।

भाजपा सरकार की असफलता व संवेदनहीनता के चलते ही किसान, मजदूर,युवा त्रस्त होकर भाजपा सरकार बनवाने पर पछता रहा है। इन सब से निजात पाने के लिए अब जनता सपा सरकार बनवाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है। पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने भाजपा की नाकामी जनता के बीच ले जाने व 2022 चुनाव में सपा की मजबूती के लिए बूथ सम्मेलन को जरूरत बताया।

पूर्व प्रत्याशी मीरापुर लियाकत अली व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने सपा कार्यकर्ताओं से भाजपा की नफरत फैलाने की साजिश से सावधान रहकर अपने बूथ क्षेत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। मीटिंग का संचालन कर रहे सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि प्रदेश में भाईचारे व विकास के माहौल के लिए सपा सरकार जरूरी है।

दंगों के मामले में विधायक विक्रम सैनी पर आरोप तय


मुजफ्फरनगर। विशेष एमपी एमएलए अदालत ने खतौली सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी पर कवाल कांड के बाद गांव में हुए दंगे के मामले में आरोप तय कर दिए गए हैं। उनपर मारपीट के एक पुराने मामले में भी आरोप तय किए गए हैं। दोनों मामलों में कोर्ट नेे सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तारीख लगाई है।

याद रहे कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को मलिकपुरा निवासी ममेरे भाइयों सचिन, गौरव और दूसरे पक्ष के शाहनवाज निवासी कवाल की हत्या कर दी गई थी। अगले दिन 28 अगस्त 2013 को सचिन, गौरव के अंतिम संस्कार से लौट रही भीड़ ने कवाल में आगजनी की थी। पुलिस ने विक्रम सैनी और अन्य ग्रामीणों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं भड़काने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। यह मुकदमा अब एडीजे कोर्ट संख्या चार (विशेष कोर्ट एमपी-एमएलए) में चल रहा है। भाजपा विधायक विक्रम सैनी शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए। विशेष लोक अभियोजक दंगा नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने विक्रम सैनी पर आरोप तय किए हैं। इसके अलावा 2008 में एक ग्रामीण की ओर से दर्ज कराए गए मारपीट और धमकी देने के मामले में भी विक्रम सैनी पर आरोप तय किए गए। 2017 में विक्रम सैनी भाजपा के टिकट पर खतौली विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। कवाल कांड के बाद जिले में दंगा भड़क गया था। इसमें कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज है।

एडीजी, डीएम और एसएसपी ने मंसूरपुर में समाधान दिवस पर समस्याएं


मुजफ्फरनगर। समाधान दिवस पर मंसूरपुर थाने पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव मंसूरपुर थाने पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के निर्देश दिए। 

थाने में लगे समाधान दिवस में ऐडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल पहुंचे तो उन्हें देखते ही पुलिस में हडकंप गया। उन्होंने वहां पर मौजूद लेखपालों से जमीनी विवादों की जानकारी ली। उसके बाद महिला हेल्पडेस्क व आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया। पुलिस व राजस्व कर्मियों से विवादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। शनिवार को थाने लगे समाधान दिवस में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर हेमंत कुमार पहले से ही मौजूद थे। सर्किल के लेखपाल भी मौजूद थे ओर जमीन संबंधी विवादों के बारे में चर्चा हो रही थी। साढे ग्यारह बजे ऐडीजी मेरठ थाने पर पहुंच गये ओर पहले वहां रखे रजिस्टर चेक किये उसके बाद लेखपालों से भूमि संबंधी विवादों के बारे में जानकारी ली ओर उन्हें मौके पर पहुंचकर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। बाद में महिला हेल्पडेस्क, आगंतुक कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सेनेटाइजर रखा न देखकर पूछा कि कोरोना काल चल रहा है हाथ साफ करने की व्यवस्था नहीं है। उसे जरूरी बताते हुए रखने को कहा ओर मास्क भी जरूरी बताया। उसके बाद महिला हेल्पडेस्क कक्ष का गहनता से निरीक्षण करने के बाद विवादों का मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश देकर चले गये। प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा, लेखपाल नवीन गौतम, रणधीर सिंह, यशपाल सिंह, तरुण कुमार, प्रवीण कुमार, व सियानंद आदि उपस्थित थे।

थाना छपार पर आज संविधान दिवस के मौके पर एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा जन समस्याएं सुनी गई ओर उन समस्याओं का निस्तारण किया गया। 

नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने नगर कोतवाली में पधारे लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उनका समाधान भी किया समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कि यहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने जनमानस से अनुरोध किया कि समाधान दिवस में अधिक से अधिक नागरिकों और अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने समाधान दिवस पर मौजूद लेखपालों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों का तत्काल निराकरण करें एवं नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पारदर्शिता से करें एवं लोगों को न्याय उपलब्ध कराएं।

सिसौली में विधायक उमेश मलिक पर हमला, कालिख फेंकी गाड़ी में तोड़फोड़

 





मुज़फ्फरनगर। किसानों की राजधानी कही जाने वाली सिसौली गांव में आज बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर भाकियू समर्थकों ने हमला किया। युवकों ने विधायक की गाड़ी पर काला तेल फेंकने के साथ पथरबाजी करतें हुए की तोड़फोड़ कर शीशे भी तोड़ डाले। विधायक के ड्राईवर ने किसी तरह गाड़ी लेकर सिसौली गाँव में उपद्रव कर रही भीड के बीच से निकाला। हुड़दंग कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने बड़ी मुश्किलों से रोका। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी भौराकलां थाने पर पहुंचे हैं। 

हमले की सूचना पर भाकियू के नेता भी भौराकलां थाने में पहुंच गए। डीएम चंद्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव भौराकलां थाने में पहुंच गए। बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हमले के बाद सिसौली में पंचायत शुरू हो गई है। भाकियू द्वारा पंचायत में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुलाए गए हैं।
सिसौली में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए बुढ़ाना के भाजपा विधायक उमेश मलिक पर जानलेवा हमले के साथ उमेश मलिक के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी कार पर कालिख फेंक दी। इस दौरान भीड़ ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर पथराव किया, जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान विधायक और अन्य नेताओं ने भागकर अपनी जान बचाई। उमेश मलिक का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। मलिक ने बताया कि हमला भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने किया है। पथराव में उनके सहायक धर्मेंद्र और सुरक्षाकर्मी कांस्टेबल दीपक को चोट लगी है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में वे भोराकलां थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक सिसौली में जन कल्याण समिति की पहली वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम में भाग लेने गए थे।

अग्रसेन भवन में लिफ्ट का कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । आज ए टू जेड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में विधायक निधि द्वारा स्थापित "लिफ्ट उद्घाटन एवं अभिनंदन समारोह" में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे। 

इस अवसर  राकेश बिंदल पूर्व विधायक अशोक कंसल, नवनीत कुच्छल, सुरेंद्र अग्रवाल, विशाल गर्ग  अनुज गोयल, मुकेश, कमेटी अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल, सी०ए० अजय अग्रवाल, पुरषोत्तम कुमार सिंहल प्रदीप कुमार गोयल आदि गणमान्य नागरिक रहे। 

15 अगस्त को दिल्ली में ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

 


नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करेंगे। इस आयोजन के बीच दिल्ली में तमाम मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों को कुछ मार्गों से बचने का निर्देश दिया है।

इसके मुताबिक आम जनता के लिए लाल किले के आसपास का यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। क्षेत्र में केवल अधिकृत वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।

सुबह 4 बजे से 10 बजे तक आम जनता के लिए आठ सड़कें बंद रहेंगी। ये सड़के हैं- नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड के साथ-साथ लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक, रिंग रोड और आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड।

बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर बाईपास से सलीमगढ़ होते हुए आईएसबीटी जैसे मार्गों से बचना चाहिए।

राजधानी के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। उन्हें अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड, कनॉट प्लेस-मिंटो रोड और निजामुद्दीन ब्रिज और यमुना-पुश्ता रोड-जीटी रोड को पार करने के लिए निजामुद्दीन ब्रिज का प्रयोग करना होगा।

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर की ओर जाने वाले लोग डीएनडी-एनएच24-विकास मार्ग, विकास मार्ग-डीडीयू मार्ग और बुलेवार्ड रोड-बराफ खाना के वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।

शांतिवन की ओर जाने वाला गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा। लोअर रिंग रोड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।

निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 14 अगस्त की आधी रात से लागू हो जाएगा और रविवार सुबह 11 बजे इसे हटा लिया जाएगा।

14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त की रात 11 बजे तक महाराणा प्रताप और सराय काले खां आईएसबीटी पर अंतरराज्यीय बसों को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। इसी अवधि के दौरान रिंग रोड, आईएसबीटी और एनएच-24/एनएच टी-पॉइंट के बीच के हिस्से पर डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी।

लाल किला, जामा मस्जिद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली बसों को बंद या डायवर्ट किया जाएगा। सुबह 10 बजे के बाद सामान्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी। हालांकि, स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्थल के पास रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों और अस्पतालों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रयोग के लिए खुले रहेंगे।

अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के तहत, दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त तक पैरा-ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, पैरा-मोटर, यूएवी, दूर से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा कैमरे, बायनोकुलर्स, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स, छाते और रिमोट कंट्रोल कार की चाबियों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।

सगी मौसी के लडके ने किया अलमासपुर के वंश का अपहरण

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर से बच्चे का अपहरण उसकी सगी मौसी के लडके ने ही किया था। यही वजह है कि सरेआम अपहरण की वारदात में बच्चे को बाइक पर बैठाते समय वह नहीं चिल्लाया क्योंकि वह अपहरणकर्ता को पहले से जानता था और उसे प्यार से बाइक पर बैठाकर अपहरणकर्ता फरार हो गए। बाद में उन्होंने 10 लाख की फिरौती मांगी। उन्होंने एक ईंट भट्ठे पर उसे छिपाकर रखा था।

गांव अलमासपुर से पांच दिन पूर्व ट्यूशन जा रहा 7 साल का वंश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच की प्रथम दृष्टया पुलिस को पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया। वहीं मामले के संबंध में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें बाइक सवार बच्चे को साथ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला अपहरण का निकला। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि अलमासपुर निवासी मोनू के बेटे वंश (7 वर्ष) का उसके ही सगी मौसी की लड़के मोहित निवासी अलमासपुर व उसके दो साथी दीपक निवासी कुटबा व सुनील निवासी कुटबी थाना शाहपुर ने अपहरण किया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के लिए 10 लाख की फिरौती की मांग की थी। 

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन अपहरणकर्ताओ को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर बच्चा सकुशल बरामद कर लिया, तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल बदमाशों से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किए। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बागोवाली चौराहे के पास ईट भट्ठे की पथेर में बच्चे को छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने बदमाशों घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों अपहरणकर्ता पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, वहीं बदमाशों को लगने से सिपाही हरविंदर व सोनू भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बच्चे के पिता की जमीन रेलवे विभाग में गई है। उसे जमीन का मुआवजा मिला था। वह मूल रूप से बेगराजपुर का रहने वाला है। इसी वजह से उसके रिश्तेदार ने 10 लाख की फिरौती की योजना बनाते हुए बच्चे का अपहरण किया था। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ होने पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है, वहीं बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है। गुरुवार तक पुलिस अपहरण को पति पत्नी का विवाद बता रही थी।

एसएसपी ने बदले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी

 


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक दर्जन से भी अधिक उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए उन्हें तुरंत नए स्थान पर अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने दर्जनभर से भी अधिक उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए इधर से उधर किया है। जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तबादला किए गए उप निरीक्षकों में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को जानसठ कोतवाली भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमरेश कुमार थाना जानसठ की कवाल चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। जानसठ थाना क्षेत्र की कवाल चौकी के मौजूदा प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को जानसठ कोतवाली में कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जानसठ कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा थाना शाहपुर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक मीरपाल तेवतिया को साइबर सेल और पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह को रिट सेल में भेजा गया है। पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक जितेंद्र तेवतिया छपार थाने पर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात जोगेंद्र पाल सिंह उप निरीक्षक को जानसठ थाने पर भेजा गया है। पुलिस लाइन में उप निरीक्षक अजय पाल मंसूरपुर थाने भेजे गए हैं। डायल 112 पर तैनात उपनिरीक्षक अमीर सिंह को शाहपुर थाना भेजा गया है। थाना सिविल लाइन में तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार तिवावी थाना क्षेत्र के बघरा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक ममतेश रानी थाना सिविल लाइन भेजी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सत्यपाल उप निरीक्षक को एसओजी में भेजा गया है। एसएसपी ने संबंधित प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक गण को तत्काल नियुक्तियों पर रवाना कर अनुपालन आख्या लौटती डाक पर प्रेषित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

भोपा रोड पर पेपर मिल में युवक की मौत पर हंगामा



मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड पर जट मुझेड़ा के पास स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में आज एक युवा मजदूर की कार्य करते समय मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार 21 वर्षीय मौ.आलिम पुत्र मन्ज़ूर हसन  निवासी गाँव तावली थाना शाहपुर, सिल्वर टोन पेपर मिल में मजदूरी का कार्य करता था।  आज सुबह हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। मामले को लेकर लोगों में रोष है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 11:50 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 06:56 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - शुभ दोपहर 11:13 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:07 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:18* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *15 अगस्त 2021 रविवार को (सूर्योदय से सुबह 09:52 तक) रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

🙏🏻 *


 📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना है। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपका साथ पाकर कुछ नए मित्र भी बनेंगे। आज यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर साबित होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया है, तो आज उसके नतीजे मिल सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन भागदौड़ अधिक होने के कारण आज आपका स्वास्थ्य भी नरम गरम रह सकता है, इसलिए यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। आज आपके रुके हुए कार्यों के पूरा होने से मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के लोगों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आज आप कहीं धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा, लेकिन आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति का संकट मंडरा सकता है। आज सामाजिक कार्यों में भी आपके शत्रु आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज आपका आपकी माता जी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपके द्वारा किए गए परिश्रम का आज आपको अच्छा फल मिलेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे और अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, वह अवश्य पूरा होगा, इसलिए जो कार्य आपको अधिक प्रिय हो, उसे ही करने की सोचें। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान होंगे, लेकिन आज आपको किसी की परवाह किए बिना ही आगे बढ़ना है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मिश्रित लेकर आएगा। ससुराल पक्ष में आज आपका आपके साले वह किसी अन्य सदस्य से कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको मधुर वाणी का ही प्रयोग करना होगा अन्यथा आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई समस्या है, तो आज उसके कष्टों में वृद्धि होगी। मानसिक अशांति व चिंता के कारण आज आप भटक सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको अपने भाई से सलाह लेना लाभदायक रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने कठिन कार्यों को भी कम समय में पूरा करेंगे, जिससे आप प्रसन्न होंगे और वह आपको लाभ भी अवश्य देंगे। यदि आप किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने माता पिता का सुख व सहयोग भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होने से आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, जिसके कारण आपकी चिंता थोड़ी कम होगी, इसलिए नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी मिल सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज कुछ तनाव हो सकता है। यदि आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा अवश्य पूरी होगी। यदि आज आपको किसी नए कार्य में निवेश करना पड़े, तो दिल खोल कर करें क्योंकि यह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करेंगे, जिसमें आप कामयाब भी रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ शांति भरा रहेगा। आज आपके परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव के कारण आपको मानसिक अशांति रहेगी, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आप अपने पिताजी से सलाह लें। सायंकाल तक आपके पिताजी की मदद से वह मामला सुलझ जाएगा। यदि आपका कोई मामला राज्य से लंबित है, तो उसमें सफलता पाने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, धैर्य से लिया गया निर्णय आपको लाभ देगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके ज्ञान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपके अंदर दान पुण्य की भावना विकसित होगी और आप धार्मिक अनुष्ठानों में भी रुचि लेकर पूर्ण सहयोग करेंगे, जिसमें आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। सायंकाल से लेकर रात्रि तक यदि आपको कोई पेट संबंधी परेशानी है, तो उसके कष्ट में वृद्धि हो सकती है। आज आपको अपना कोई भी काम भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है, उसमें अधिक परिश्रम करना है, तभी वह सफल हो पाएगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से दूर होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होने वाली है, जिसका आप बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि के आगमन से कुछ धन व्यय होगा, जो आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए बाहर का खान पीन से परहेज रखने को कहें। संतान की कुछ परेशानियों को आज आप सुलझाते नजर आएंगे। ससुराल पक्ष के आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका बुद्धि व विवेक से नई नई खोज करने में व्यतीत होगा, जिसके कारण आप अपने व्यापार के लिए कुछ नए आविष्कार करेंगे, जिनका आपको लाभ मिलेगा। यदि आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आवश्यकतानुसार ही व्यय करें। यदि अधिक किया, तो आप को नुकसान हो सकता है। सांसारिक सुख भोग के साधनों पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात व बातचीत होने से आज आपका मन प्रसन्न होगा। नौकरी कर रहे जातको को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगो का आज बल मनोबल बढ़ेगा। यदि संतान से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। रात्रि का समय आप किसी परिजन के घर जा सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी भी प्राप्त होगी। आज खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण आप किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाने की चेष्टा करेंगे। दान पुण्य कार्य पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे व अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं।


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

नई मंडी से अपहृत बच्चा मुठभेड़ में छुडाया, तीन बदमाश व दो पुलिसकर्मी घायल







मुजफ्फरनगर । नयी मंडी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गत दिनों अलमासपुर से अगवा हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़  के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए।  2 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।

मंडी पुलिस के अनुसार गत दिनों नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर से एक सात साल के बच्चे वंश का ट्यूशन जाते समय अपहरण कर लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के  दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना नई मंडी पुलिस सरगर्मी से अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई थी। आज पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों के साथ सीधा लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान जहां तरफ अपरहण हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है तो वहीं बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। मौके पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व थाना प्रभारी अनिल कपरवान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बरामद बच्चे वंश के परिजनों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की सराहना की।

नगर पालिका कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य को अंजू अग्रवाल ने किया सस्पेंड

 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने छब्बीस जनवरी के आयोजन के दौरान अभद्रता करने और वित्तीय अनियमितता के आरोप में नगरपालिका कन्या इंटर कालेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीनाक्षी वर्मा को निलंबित कर दिया है। आज इस आशय के आदेश जारी किए गए।




एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने दिए ठेकेदार को समस्या के निस्तारण के आदेश



 मुजफ्फरनगर । शहर के रामपुरी में संयोजक श्रीमोहन तायल ने स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के अंतर्गत रुड़की रोड स्थित मोहल्ला रामपुरी के बाहर टूटे नाले और कूड़ा डलाओ घर से क्षेत्र में गंदगी की समस्या से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह से भेंट कर अवगत कराया . तभी अपर जिलाधिकारी प्रसासन अमित सिंह मौके पर आए और ठेकेदार को तुरंत समस्या समाधान का निर्देश दिया।इस अवसर पर रामपुरीवासी ठाकुर चमन सिंह,श्रीपाल, नंदकिशोर पाल,आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे। 

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा

 मुजफ्फरनगर । प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

बताया गया है कि खतौली थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी युवक अपनी गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने के लिए आवास विकास कालोनी स्थित क्लीनिक में गुरुवार की सुबह लेकर गया। महिला को गांव की एक आशा के कहने पर भर्ती कराने की बात सामने आई। भर्ती कराने के बाद डाक्टरों ने महिला के टैस्ट कराने के बाद कहा कि आपरेशन से ही बच्चे का जन्म होगा। टेस्ट कराने के बाद करीब बीस घंटे तक महिला को कोई उपचार नहीं दिया गया। हालत बिगडते देख क्लीनिक में मौजूद डाक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की हालत तो बिगड़ी ही, साथ ही बच्चे की भी मौत हो गई। क्लीनिक का स्टाफ परिजनों को मरे हुए बच्चे की हालात गंभीर बताते हुए उसको दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कहकर चला गया। परिजन बच्चे को लेकर एक प्राइवेट डाक्टर के पास पहुंचे तो उसने कहा कि इसकी तो काफी पहले ही मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बाद में जैसे तैसे उन्हें शांत किया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...