शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

शहर की सड़कों पर उतरा पुलिस प्रशासनिक अमला, किया फ्लैग मार्च

 


मुजफ्फरनगर। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजारों में फ्लैग मार्च किया। 

जिले में आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुजफ्फरनगर पुलिस ने सड़कों पर उतर कर शहर वासियों को उनकी सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह तैनात हैं इस बात का एहसास कराया। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाल संतोष त्यागी ने भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

राकेश टिकैत के फोटो पर कालिख पोतने पर ग्रामीणों में रोष


मुजफ्फरनगर। थाना तितावी क्षेत्र के गांव में अमीरनगर में लगे साइन बोर्ड पर लगी भारतीय राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की फोटो पर शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। 

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता के फोटो पर कालिख पोतने पर ग्रामीणों में रोष है। आज सुबह घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो ग्राम प्रधान ने कहा बहुत ही निंदनीय घटना है। ग्रामीणों ने ऐसे ही घटना करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। 

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता जहां किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं शरारती तत्वों द्वारा फोटो पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। गांव के बोर्ड पर ग्राम प्रधान व भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता की फ़ोटो पर कालिख पोतने पर थानां तितावी पुलिस छानबीन में लगी है।

बाजार खुलने से पहले उठ जाए कूड़ा :नोडल अधिकारी बनते ही अमित कुमार की हिदायत


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका के नोडल अधिकारी बना कर भेजे गए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा आज नगर पालिका परिषद में सभी विभागों की समीक्षा मीटिंग की मीटिंग में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को निर्देश दिए गए जलापूर्ति पथ प्रकाश एवं सफाई कूड़ा निस्तारण का विशेष ध्यान रखा जाए। मार्केट खोलने से पहले कूड़े को उठा लिया जाए। किसी भी तरह के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा विशेष रुप से 14 15 वे वित्त के काम मैं और तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा मीटिंग में अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर जल कल सुनील कुमार, जेई जलकल शरद गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार, कर अधीक्षक आर डी पौडवाल, लिपिक विकास चौधरी, गोपीचंद, अशोक धींगरा, मैन पाल सिंह, राजीव वर्मा  मनोज बालियान, मनोज पाल, रजत, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं संबंधित लोग मौजूद रहे। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख समाज सेवी अभिषेक अग्रवाल मेरठ रोड स्थित जिओ डिजिटल लाइफ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर कंपनी के जीसीएम जितेंद्र त्रिपाठी, एम एल आकाश गुप्ता, जेपीएल अनुराग गुप्ता, जेपीएम कृष्णा पांडे, जे पी ए एम सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज की आरटी पीसीआर लैब जयश्री सिन्हा को समर्पित

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की आरटी-पीसीआर बीएसएल-2 मॉलिक्यूलर बायोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लेबोरेटरी जयश्री सिन्हा को समर्पित की गई । जयश्री सिन्हा डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव की माता हैं, जिनका कोविड-19 के कारण दुखद निधन हो गया था । 

डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी के दौरान अपने विभाग के उत्थान के लिए काम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप, कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज रहे। विशिष्ट अतिथि प्रिन्सिपल प्रो. (ब्रिगेड) जीएस मनचंदा और सीएमएस डॉ अभिलाषा गुप्ता रहे। कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मीडिया एंड कम्युनिकेशन सेंटर की डॉ. श्रुति सहगल, , पुष्कर सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत गुप्ता और टीम ने किया ।

समाजवादी पार्टी में शामिल हुई बाला किन्नर



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर शामिल होने की कड़ी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व रालोद की सक्रिय नेता बाला किन्नर भी आज अपने सैकड़ो समर्थको सहित सपा में शामिल हो गयी।

सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बाला किन्नर व उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए उनको सपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई। प्रोग्राम में मीरापुर के पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वसी अंसारी एडवोकेट, सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी युवा सपा नेता बाबू खान की मौजूदगी में बाला किन्नर की सपा में घोषणा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में भय,भूख,भृष्टाचार, भेदभाव व रोजगार से जनता का ध्यान हटाने  के लिए भाजपा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि किसान मजदूर नोजवान के मूल मुद्दे रोजगार,नोकरी,फसल का उचित दाम तथा स्वास्थ्य शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं है जिनको देने में भाजपा सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने किसानों मजदूरों युवाओ से अपने मूल मुद्दे पर सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।

सपा में शामिल हुई बाला किन्नर ने कहा कि भाजपा सरकार की विनाशकारी नीतिओ से आजिज़ आ चुकी जनता बदलाव के मूड में है तथा लोगो का बदलाव  भाजपा सरकार हटाने सपा की सरकार लाने पर टिक गया है जनता  के बदले रुझान को देखकर वह सपा में शामिल होकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन में शामिल हुई है। इस दौरान परवेज प्रधान,मौ कासिम, मलखान सिंह सैनी,प्रमोद कुमार सैनी,अजित सिंह, मुंशी   जरार अहमद, मुस्तकीम ,कामिल अहमद, सिकन्दर राव, प्रवेश कश्यप, रविन्द्र गुर्जर,कफील अहमद सहित सैकड़ो लोग सपा में शामिल हुए।

डीएम कार्यालय पर किसान ने खाया जहर तो मचा हड़कंप



 मुजफ्फरनगर । चकबंदी में भूमि संबंधी समस्या का समाधान न होने से आहत एक किसान ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। 

सूत्रों के अनुसार तितावी क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी किसान इंद्रपाल पुत्र सुरेश शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचा और जहरीला पदार्थ खा लिया। किसान के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश से वहां मौजूद कर्मचारी और पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। बिना किसी देरी के सिविल लाइन पुलिस ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 

बताया गया कि किसान के गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। किसान अपनी जमीन से संबंधित समस्या को लेकर लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। समस्या का समाधान न होने से आहत उसने शुक्रवार सुबह डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जहर खा लिया।

रालोद की न्याय यात्रा में दिया छह सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन



मुज़फ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल की न्याय यात्रा  में  चल रहे  नेताओं ने 6 मांगो को लेकर जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इसमें छह सूत्रीय मांग में कहा गया है कि हाथरस की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद अभी परिवार को किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है। भाजपा सरकार तत्काल हाथरस की बेटी के अलावा सभी दलित उत्पीड़न मामले में तत्काल वादे के मुताबिक आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी दे। 2 अप्रैल भारत बंद के दौरान दलित समाज के बेगुनाह युवाओं के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस हों। संविदा पर कार्य कर रहे सभी सफाई कर्मचारियों को तत्काल पक्की सरकारी नौकरी के साथ सामान वेतन के अंतर्गत लाया जाए। क़ानून के बावजूद उत्तर प्रदेश में आज सीवर की सफाई के लिए सफाई कर्मियों को सीवर में उतरना पड़ता है जिसके लिए सरकार तत्काल यह अमानवीय कार्य को संरक्षण देना बंद करें और आधुनिक मशीनों के माध्यम से इस काम को अंजाम देने का काम शुरू करें। सरकारी योजनाओं के लाभ से दलितों को वंचित रखा जाता है इसलिए ऐसे अधिकारियों तथा जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। कोरोना में सरकार की विफलता के वजह से लाखों लोगों की मौत हुई है. उन सभी मृत परिवार को 4 लाख रूपए की तत्काल आर्थिक सहायता की जाए। 

ज्ञापन अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्य्क्ष प्रशांत कन्नौजिया, पूर्व सांसद मुंशीराम राम पाल,पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी,नरेंद्र खजूरी,डॉ सुशील जाटव, ओमवीर दिवाकर, वीरपाल दिवाकर,यात्रा प्रभारी कमल गौतम,रमेश काकड़ा,डॉ मोनिका सिंह, राजू बाल्मीकि, माधोराम शास्त्री, मोहन बेदी,क्षेत्रीय अध्य्क्ष यशबीर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, श्रीमति रमा नागर, कृष्णपाल राठी, विदित मलिक, पराग चौधरी, अंकित सहरावत , पंकज राठी, विकास बालियान आदि उपस्थित रहे।

पंजाबी समाज ने अशोक बाठला को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का संयोजक बनाने पर किया सम्मान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय प्रबुद्ध प्रकोष्ठ में वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला को प्रांतीय संयोजक बनाए जाने पर पंजाबी समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया और कहा कि भाजपा ने ने यह नियुक्ति कर पंजाबी समाज का सम्मान बढाया है।

 वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला को भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ में प्रांतीय संयोजक बनाए जाने पर पंजाबी समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर तमाम लोगों ने कहा कि पंजाबी समाज को जो सम्मान भाजपा द्वारा दिया गया है उससे सभी लोग खुश हैं। इस मौके पर  पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इनमें चुन्नीलाल सुनेजा, मंगतराम जालोत्रा, कुश पुरी, सुखजिदर सिंह बेदी, प्रवीण खेड़ा, अनिल सोबती, संजय बाठला, सिद्धार्थ बाठला, सागर वत्स, अमरजीत सिडाना, विक्की चावला और संजय कपूर शामिल थे।

युवती ने नहर में कूदकर जान दी


मुजफ्फरनगर। 19 वर्षीय युवती ने पारिवारिक विवाद के चलते एक नहर में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मीरनपुर थाना क्षेत्र के गांव संभलहेड़ा में शाहीन नाम की युवती ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि शाहीन के भाई सादिक के मुताबिक उसने यह कदम पारिवारिक विवाद के कारण उठाया। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 01:42 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 08:00 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - साध्य दोपहर 01:47 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:43 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी, कल्कि जयंती, ऋक् शुक्ल यजु: श्रावणी*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *नागपंचमी* 🌷

🙏🏻 *श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर प्रमुख नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और भक्त नागदेवता के दर्शन व पूजा करते हैं। सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि घर-घर में इस दिन नागदेवता की पूजा करने का विधान है।*

🙏🏻 *ऐसी मान्यता है कि जो भी इस दिन श्रद्धा व भक्ति से नागदेवता का पूजन करता है उसे व उसके परिवार को कभी भी सर्प भय नहीं होता। इस बार यह पर्व 13 अगस्त, शुक्रवार को है। इस दिन नागदेवता की पूजा किस प्रकार करें, इसकी विधि इस प्रकार है-*

 🌷 *पूजन विधि* 🌷

🙏🏻 *नागपंचमी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले भगवान शंकर का ध्यान करें इसके बाद नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा (सोने, चांदी या तांबे से निर्मित) के सामने यह मंत्र बोलें-*

🌷 *अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्।*

*शंखपाल धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा।।*

*एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्।*

*सायंकाले पठेन्नित्यं प्रात:काले विशेषत:।।*

*तस्मै विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्।।*

🙏🏻 *इसके बाद पूजा व उपवास का संकल्प लें। नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाएं। इसके बाद शुद्ध जल से स्नान कराकर गंध, फूल, धूप, दीप से पूजा करें व सफेद मिठाई का भोग लगाएं। यह प्रार्थना करें-*

🌷 *सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथिवीतले।।*

*ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिता।*

*ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।*

*ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।*

🙏🏻 *प्रार्थना के बाद नाग गायत्री मंत्र का जप करें-*

🌷 *ऊँ नागकुलाय विद्महे विषदन्ताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्।*

🐍 *इसके बाद सर्प सूक्त का पाठ करें* 🐍

🌷 *ब्रह्मलोकुषु ये सर्पा: शेषनाग पुरोगमा:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: वासुकि प्रमुखादय:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*कद्रवेयाश्च ये सर्पा: मातृभक्ति परायणा।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*इंद्रलोकेषु ये सर्पा: तक्षका प्रमुखादय:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*सत्यलोकेषु ये सर्पा: वासुकिना च रक्षिता।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*मलये चैव ये सर्पा: कर्कोटक प्रमुखादय:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*पृथिव्यांचैव ये सर्पा: ये साकेत वासिता।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*सर्वग्रामेषु ये सर्पा: वसंतिषु संच्छिता।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*ग्रामे वा यदिवारण्ये ये सर्पा प्रचरन्ति च।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*समुद्रतीरे ये सर्पा ये सर्पा जलवासिन:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

*रसातलेषु या सर्पा: अनन्तादि महाबला:।*

*नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीता: मम सर्वदा।।*

🐍 *नागदेवता की आरती करें और प्रसाद बांट दें। इस प्रकार पूजा करने से नागदेवता प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं।*


📖 *

📒 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको लंबी परेशानियों के बाद कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। यदि आपका कोई घरेलू विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आप पास व दूर की यात्रा पर भी जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। आज महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, इसलिए अपने प्रयासों को जारी रखें। नौकरी कर रहे जातक यदि कोई पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय निकालना आज आसान होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगी। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आप अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए कुछ वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखकर खरीदारी करनी होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में तेजी लेकर आएगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा और आपको भरपूर मात्रा में धन लाभ भी होगा। आज आपको अपने व्यापार की इस गति के लिए और परिश्रम करना होगा तभी आप और आगे बढ़ पाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता ग्रस्त रह सकता है। आज आपको अपनी बहन व भाई के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टरी परामर्श ले, नहीं तो यह कोई बड़ा रोग पैदा कर सकता है। आज आप अपने व्यापार में स्थान परिवर्तन करने की भी सोचेंगे। यदि ऐसा किया, तो यह आपको लाभ देगा, इसमें आपको कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पारिवारिक बिजनेस में कोई चिंता पैदा कर सकता है। यदि आपका बिजनेस पिछले कुछ समय से नियमित रूप से नहीं चल रहा था, तो आज आपको उसकी चिंता सता सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपको आलस्य व आराम को त्याग कर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने बिजनेस को गति प्रदान कर पाएंगे और अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। आज आपको अपने कार्य में अधिक ध्यान लगाने की जरूरत है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता भरा रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, लेकिन इसके परिणाम सुखद रहेंगे। व्यस्तता के बीच आज आप अपने पारिवारिक जीवन के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कारण से चिंता करने वाला रहेगा। आज आपकी कुछ तो परेशानियां वास्तविक होंगी, लेकिन कुछ को आप अपने स्वभाव के कारण ही खड़ी कर लेंगे, जिसके कारण आपको कष्ट होगा। सामाजिक व व्यवसाय क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिसका भरपूर लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे और आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। साहस और बुद्धिमानी से ही आप इन लोगों को पराजित कर पाएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को आने नहीं देना है, नहीं तो वह विचार आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकते हैं। व्यापार में भी आज आप किसी नई डील को फाइनल करेंगे, जिससे आपको लाभ भी मिलेगा। परिवार में यदि बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी। जीवनसाथी को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को आज नए संपर्को से लाभ होगा। यदि उनका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह भी कठिनाई से पूरा होगा। रोजमर्रा के कार्यों के प्रति आपको विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि आप उन्हे बहुत लंबे समय से टालते आ रहे थे, अब उन्हें पूरा करने का समय है। रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले नहीं तो भविष्य में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको कोई संपत्ति भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन प्रसन्न होगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उच्च अधिकारियों से लाभ उठाने का रहेगा। यदि आपका कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लटका हुआ है, तो वह आज अधिकारियों की कृपा से पूरा हो सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप उसमे बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और उसमें कुछ धन भी व्यय होगा, इसलिए आपको अपने साथियों से सावधान रहना होगा, लेकिन यदि आज आप से कोई धन उधार मांगता है, तो आपको उससे बचने की क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। माता पिता के आशीर्वाद से किया गया कार्य आज सफल रहेगा और आपको भरपूर लाभ देगा, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें गिरावट आ सकती है

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

दिन निकलते ही गोलियों की गूंज से दहला बुढ़ाना थाना क्षेत्र, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

 


मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई 

थाना क्षेत्र बुढ़ाना के ग्राम बायवाला से बड़ौत रोड पर रजवाहे के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जोरदार मुठभेड़ हुई।

जिसमें आशु नाम का बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कई मामलों में एक लाख रुपए का इनामी आशु लंबू मुठभेड़ में घायल हुआ है। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और बुढाना पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरधना निवासी शातिर बदमाश आशु लंबू पर हर प्रकार के अपराधों के लगभग 3 दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक पिस्टल भी बरामद की है।

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

Play Store से डाउनलोड करें अपना ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र : अमित सिंह

 




मुजफ्फरनगर-। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचनप अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विधानसभा निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) में निरन्तर पुनरीक्षण अवधि दिनांक 16.01.2021 से जिन मतदाताओं द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने/मतदाता पहचान पत्र जारी किये जाने हेतु अपने यूनिक मोबाईल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal के माध्यम से पंजीकरण कराते हुए आवेदन ऑन लाइन किया है, वे मतदाता Voter Help Line APP अपने मोबाईल फोन के Play Store से डाउनलोड कर अपना ई-मतदाता फोटो पहचान पत्र (e-EPIC) डाउनलोड कर सकते हैं।

उक्त डाउनलोडिंग कार्य में कोई समस्या आ रही हो तो विशेष कैम्प दिवस दिनांक 14 अगस्त, 2021 (शनिवार) को अपने नजदीकी मतदेय स्थल में पूर्वाहन 11.00 बजे उपस्थित होकर बूथ लेविल आफिसर से सम्पर्क कर डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

प्रदेश के साथ साथ जिले में भी गाइडलाइन जारी



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया की अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 1416/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 11 अगस्त 2021 के अन्तर्गत पूर्व निर्गत शासनादेश संख्या 1054/2021-सीएक्स-3, दिनांक 19.06.2021 तथा आदेश संख्या 1193/2021-सीएक्स-3 दिनांक 11 ़07.2021 में उल्लिखित शर्तों के अधीन कतिपय गतिविधियाँ अनुमन्य किए जाने के दिनों (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कर्फ्यू लागू) में परिवर्तन करते हुए दिनांक 14.08.2021 दिन शानिवार से प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक (रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा) प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियाँ अनुमन्य किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी है । 

 अतः उक्त शासनादेश के अनुपालन में इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेश संख्या 1820/जे0ए0-2021 दिनांक 20.06.2021 एवं आदेश संख्या 1890/जे0ए0-2021 दिनांक 11.07.2021 में उल्लिखित शर्तो के अधीन जनपद मुजफ्फरनगर कतिपय गतिविधियाँ अनुमन्य किए जाने के दिनों (शनिवार-रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कर्फ्यू लागू) में परिवर्तन करते दिनांक 14.08.2021 दिन शानिवार से प्रत्येक सोमवार से शनिवार तक ( रविवार साप्ताहिक बन्दी/कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा ) प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियाँ अनुमन्य किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी है । 

 इस कार्यालय द्वारा निर्गत आदेश संख्या 1820/जे0ए0-2021, दिनांक 20.06.2021 में उल्लिखित शेष शर्ते यथावत रहेगी ।

लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक कुशपुरी का मेरठ में विभिन्न स्थानो पर हुआ स्वागत


मेरठ । लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक कुश पुरी को उद्यमियों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया।

भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक  कुश पुरी का क्षेत्र संयोजक राजू पांचाल सह संयोजक ए.के.शर्मा, अंकित गोयल व मेरठ महानगर संयोजक विशाल गर्ग द्वारा बुके देकर अभिनंदन व स्वागत किया गया।  कुश पुरी ने पूरी टीम द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल  का साथियों सहित अभिनंदन किया गया ओर लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक  कुश पुरी ने अपनी क्षेत्रीय टीम का आभार व्यक्त ओर आगे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।

14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा


मुजफ्फरनगर । प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के आहवान पर आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें 12 से 18 सितंबर तक बरह्मलीन राष्ट्रसंत महंत अवेधनाथ की पुण्यतिथि मनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाने, 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास से मनाने का भी आह्वान किया।

आज की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी, सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष आनंद टंडन पप्पन, महामंत्री विशाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में राम मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। अक्टूबर माह में पराक्रम पत्रिका छपेगी व नवंबर माह में प्रांतीय सम्मेलन होगा।

        12 से 18 सितंबर के बीच सभी जिलों के जिलाकार्यकर्ता सम्मेलन होंगे , जिसमें महासंघ व प्रकोष्ठों के साथियों की गणना की जाएगी राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन  अवेद्यनाथ जी की पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी *सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है* विषय पर होगी।

वर्चुअल बैठक में पूरे एक सौ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से धर्माचार्य प्रकोष्ठ के काo अध्यक्ष आचार्य डॉ हरिओम पाठक, उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक , मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा धाकड़, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बी पी सिंह एडवोकेट, प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा, प्रमोद त्यागी कामेश कुमार आर्य, संभाग प्रभारी काशी ओम प्रकाश सिंह , संभाग प्रभारी प्रयाग चंद्र प्रकाश गुप्त, संजय गुप्ता, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री सुश्री आंसी हिंदू, मंडल प्रभारी गण पवन जैन शिवाजी, राम प्रसाद यादव, राजकुमार पांडे, विनोद कुमार सक्सेना, दिनेश चंद्र पांडे, शंभू सिंह, संजय शुक्ला, श्रीकांत शर्मा, शरद कुमार प्रजापति, शरद परमार, अजय पाल नागर, अजय कुमार शुक्ला, शिव विलास शर्मा इत्यादि लोगों ने अपनी बातें रखी।

जिला स्तरीय पदाधिकारी गण ई. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह, अनिल गुप्त गिरीश सिंगर, सौरभ शुक्ला, पुनीत शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संजय कुमार पांडे, श्री एस के दिवेदी, राम लाल मौर्य, रामधन निषाद, विशाल उपाध्याय, रोहित भदोही, सच्चिदानंद सिंह, तोशी, दीपक शुक्ला, सोनू, बाबा ऋषि देव सिंह, विपिन श्रीवास्तव, शिव प्रसाद, राजेश रस्तोगी, गंगा प्रसाद कौशिक, मातृशक्ति श्रीमती दृष्टि त्यागी, ममता त्रिपाठी, गायत्री सिंह, कंचन गंभीर, श्रीमती विनोद जैन, रोशनी अग्रवाल, सारिका सिन्हा, सुमन द्विवेदी सीता धीमी रे, श्रीमती संतोष मिश्र, जानवी शिरवानी, जया श्रीवास्तव, अर्चना तिवारी, पूनम पांडे,  खुशी, रत्ना द्विवेदी।

       जिला स्तरीय पदाधिकारी गण विनय सिंघल, अनुराग राजपूत, प्रमोद कुमार मिश्र, मुकुंद सिंह, राजन, संजय श्रीवास्तव, सुशील पांडे, योगेंद्र, अभय मिश्र, ऋषभ झा, अंबिका श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडे, शिरीष, मनीष, राजकुमार जायसवाल, अवधेश शर्मा, बीरबल चौहान, सत्य प्रकाश सिंह, सिद्धार्थ कुमार, अवधेश शास्त्री, उमेश कुमार ओझा, भूपेंद्र शर्मा, दीपक गौतम, राजकुमार, राहुल सिंह, हुतेन्द्र जादौन, अजय श्रीवास्तव, रामनाथ मिश्र, गौरव शर्मा, ऋषि, दीपक कौशिक, अनिल शर्मा, अमित शर्मा, आनंद सिंह, गणेश, राम हरि, अक्षय अलया, आलोक शुक्ला, भूपेंद्र शर्मा, बृजेश तिवारी, दिनेश मधुकर, दुष्यंत शर्मा, नागेंद्र यादव, पुनीत शर्मा, राघव प्रताप सिंह, राजकुमार, राजेश शर्मा, विनीत कुमार, उदय प्रकाश पांडे के साथ साथ कुछ बड़ी संख्या में रेडमी , गैलक्सी के नाम से भी उपस्थित रहे। चूकी बैठक में उनके नाम के आगे रेड़मी, व गैलक्सी लिखा हुआ आ रहा था।

ट्यूशन जा रहे बालक का बाइक सवार बदमाशों ने किया अपहरण


मुजफ्फरनगर। शहर के जानसठ रोड स्थित अलमासपुर चौराहे के पास ट्यूशन के लिए जा रहे मासूम के बाइक सवार बदमाशों द्वारा अपहरण की घटना पुलिस और परिवार वालों के लिए पहेली बन गई है। मामले को लेकर पुलिस के हाथ सीसी टीवी फुटेज में अपहरणकर्ताओं के चेहरे तो आए हैं, लेकिन उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। 

बताया गया है कि मंगलवार सुबह अलमासपुर निवासी मोनू का सात वर्षीय पुत्र वासु सुबह करीब आठ बजे ट्यूशन के लिए जा रहा था। वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए। उसके शोर मचाने के बाद लोग आए, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता वहां से जा चुके थे। बताया गया है कि इसके बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसके बावजूद उसका कोई सुराग ना लगने पर गत दिवस पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू करते हुए मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। संयोग से घटना स्थल के पास एक सीसी टीवी कैमरा लगा था। इसकी जांच के बाद उसकी फुटेज में अपहरणकर्ता बच्चे को उठाकर ले जाते नजर आए। पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में लेकर उनका पहचान का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक उसे इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।


परिवार के लिए रेलवे में गई जमीन का मुआवजा अभिशाप बन गया। शक जताया जा रहा है कि परिवार से जुडा कोई व्यक्ति ही इसके पीछे हो सकता है। बताया गया है कि मोनू के परिवार की कुछ जमीन रेलवे में गई थी। इसका मुआवजा भी मिला था। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि इसके बारे में परिवार के लोगों के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी। इस बीच उनका शक है कि परिवार से जुडा कोई व्यक्ति इस अपहरण की घटना में शामिल हो सकता है। उनका कहना है कि परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है। उनका कहना है कि जिस तरह वासु का अपहरण किया गया उस समय और भी बच्चे साथ थे, लेकिन केवल वासु को ही अपहरणकर्ता उठाकर ले गए। इस बीच एक अज्ञात फोन से उनके नंबर पर फोन भी आया है, हालांकि हेलो कहकर फोन कट गया और किसी ने कोई बात फिरौती आदि को लेकर नहीं की। फिलहाल पुलिस अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है।

सनशाइन क्लब ने मनाया तीज उत्सव


मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब द्वारा तीज उत्सव मनाया गया। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

नई मंडी स्थित गोकुल रेस्टोरेंट में हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें खुशी, सोनिया, नीति, पूनम, सविता, भावना जैन, उपमा, अनीता, अपर्णा, कविता, प्राची मित्तल, निधि जैन, पूनम मार्शल, कविता, मृदुला, निधि जैन, रोशी गोयल, राधा, सीमा दास, निशा संगल, नंदिता, शीतल, रजनी गोयल, खुशी गोयल और पारुल मित्तल ने भाग लिया। साक्षी और प्रेरणा रही तीज क्वीन चुनी गई।

क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी होगी


मुजफ्फरनगर । शहर में गत दिवस एक कथित संगठन द्वारा किए गए सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के  प्रयासों के खिलाफ आज राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी मुजफ्फरनगर से मिला जिसमें रालोद नेताओं ने कहा की भाजपा प्रायोजित लोगों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने के लिए आगे आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास कराया जा रहा है जो राष्ट्रीय लोक दल कभी भी सांप्रदायिक सौहार्द खराब नहीं होने देगा । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भाईचारा कायम हुआ है वही भाईचारा आने वाले समय में भी कायम रहेगा। उक्त घटना में जो भी दोषी हैं उन दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी  कार्यवाही की राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने मांग की। साथ ही कहा की अगर जल्दी उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो राष्ट्रीय लोक दल एक बड़ा आंदोलन करने का काम करेगा। आज उच्च अधिकारियों बैठक के दौरान मुख्य रूप से  रालोद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनोजिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार,रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,पूर्व मंत्री योगराज सिंह ,पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक नरेंद्र खजूरी,अभिषेक चौधरी, सोमपाल बालियान,अजित राठी, कमल गौतम आदि रालोद नेता उपस्थित रहे ।

मिशन शक्ति के अंतर्गत मनाया कन्या जन्मोत्सव


मुज़फ़्फ़रनगर । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इसके साथ ही सभी 498 ग्राम पंचायतों में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक भी आयोजित कराई गई। जिला महिला चिकित्सालय में एसडीएम मुख्यालय श्री पुष्करनाथ जी के द्वारा जन्मी 25 बालिकाओं को भैरव फाउण्डेशन के सहयोग से कंबल वितरित किये गये। जिला महिला चिकित्सालय में बालिकाओं के द्वारा केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 25 बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कर बालिकाओं तथा पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपकर पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित कराई गई्रे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या के विषय पर चर्चा की गई एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलायी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम, सह संयोजक अलंकार त्यागी ने भैरव फाउंडेशन के साथ मिलकर बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष में सरकारी अस्पताल में कंबल वितरित किये गये व हरि वृंदावन सिटी में वृक्षारोपण बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष में 51 पौधे लगवाए कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड.19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन एवं दिशा.निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में एसडीएम मुख्यालय, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर आभा आत्रेय, डॉक्टर मिलरेड शेरिंगए डॉ विमलेश कुमारए प्रियंका तोमरए सबा रानीए शवेतन पॉलए डॉ दिव्याए रुचिए जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती बीना शर्मा जीए जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, भैरव फाउंडेशन से ममता अग्रवालए निधि अगरवालए भारती शर्माए प्रियंका अग्रवालए हरि वृंदावन सिटी की अध्यक्ष अंशु गर्गए अल्पना गर्ग इंदु जी एवं रितु अन्य महिलाएं उपस्थित रही बेटियों के द्वारा केक काटकर मनाया गया। इसमें अन्वीए प्रीशा पियाए महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, श्रीमती नीरू रानी सेंटर मैनेजर इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सपा की अनुशासन समिति गठित

 मुजफ्फरनगर । मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सपा अनुशासन समिति गठित की गई है।


सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा हाईकमान के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं में अनुशासन बनाये रखने व सोशल मीडिया सहित अन्य गतिविधियों में कार्यकर्ताओ को अनुशासनबद्ध रखने, अनुशासनहीनता की शिकायत पर जांच पश्चात कार्यवाही के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को अवगत कराने हेतु पूर्व सपा प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में सपा की अनुशासन समिति गठित की गई है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा अनुशासन समिति में सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा को संयोजक व सदस्यो में पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व प्रत्याशी खतौली विधानसभा चन्दन चौहान,सपा जिला सचिव सुशील त्यागी को शामिल किया गया हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...