बुधवार, 11 अगस्त 2021

तीज पर कैसा रहेगा किस्मत कनेक्शन : जानिए पंचांग और राशिफल में


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 04:53 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:32 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - शिव शाम 06:28 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:44 से दोपहर 02:21 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

जिलेवार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मधुश्रवा-ठकुरानी-हरियाली तृतीया*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नागपंचमी* 🌷

🙏🏻 *श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 13 अगस्त, शुक्रवार को है। इस दिन नागों की पूजा करने का विधान है। हिंदू धर्म में नागों को भी देवता माना गया है। महाभारत आदि ग्रंथों में नागों की उत्पत्ति के बारे में बताया गया है। इनमें शेषनाग, वासुकि, तक्षक आदि प्रमुख हैं। नागपंचमी के अवसर पर हम आपको ग्रंथों में वर्णित प्रमुख नागों के बारे में बता रहे हैं-*

🐍 *वासुकि नाग*

*धर्म ग्रंथों में वासुकि को नागों का राजा बताया गया है। ये हैं भगवान शिव के गले में लिपटे रहते हैं। (कुछ ग्रंथों में महादेव के गले में निवास करने वाले नाग का नाम तक्षक भी बताया गया है)। ये महर्षि कश्यप व कद्रू की संतान हैं। इनकी पत्नी का नाम शतशीर्षा है। इनकी बुद्धि भगवान भक्ति में लगी रहती है। जब माता कद्रू ने नागों को सर्प यज्ञ में भस्म होने का श्राप दिया तब नाग जाति को बचाने के लिए वासुकि बहुत चिंतित हुए। तब एलापत्र नामक नाग ने इन्हें बताया कि आपकी बहन जरत्कारु से उत्पन्न पुत्र ही सर्प यज्ञ रोक पाएगा।*

*तब नागराज वासुकि ने अपनी बहन जरत्कारु का विवाह ऋषि जरत्कारु से करवा दिया। समय आने पर जरत्कारु ने आस्तीक नामक विद्वान पुत्र को जन्म दिया। आस्तीक ने ही प्रिय वचन कह कर राजा जनमेजय के सर्प यज्ञ को बंद करवाया था। धर्म ग्रंथों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय नागराज वासुकि की नेती (रस्सी) बनाई गई थी। त्रिपुरदाह (इस युद्ध में भगवान शिव ने एक ही बाण से राक्षसों के तीन पुरों को नष्ट कर दिया था) के समय वासुकि शिव धनुष की डोर बने थे।*

🐍 *शेषनाग*

*शेषनाग का एक नाम अनंत भी है। शेषनाग ने जब देखा कि उनकी माता कद्रू व भाइयों ने मिलकर विनता (ऋषि कश्यप की एक और पत्नी) के साथ छल किया है तो उन्होंने अपनी मां और भाइयों का साथ छोड़कर गंधमादन पर्वत पर तपस्या करनी आरंभ की। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा ने उन्हें वरदान दिया कि तुम्हारी बुद्धि कभी धर्म से विचलित नहीं होगी।*

🐍 *ब्रह्मा ने शेषनाग को यह भी कहा कि यह पृथ्वी निरंतर हिलती-डुलती रहती है, अत: तुम इसे अपने फन पर इस प्रकार धारण करो कि यह स्थिर हो जाए। इस प्रकार शेषनाग ने संपूर्ण पृथ्वी को अपने फन पर धारण कर लिया। क्षीरसागर में भगवान विष्णु शेषनाग के आसन पर ही विराजित होते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण व श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम शेषनाग के ही अवतार थे।*

🐍 *तक्षक नाग*

*धर्म ग्रंथों के अनुसार, तक्षक पातालवासी आठ नागों में से एक है। तक्षक के संदर्भ में महाभारत में वर्णन मिलता है। उसके अनुसार, श्रृंगी ऋषि के शाप के कारण तक्षक ने राजा परीक्षित को डसा था, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी। तक्षक से बदला लेने के उद्देश्य से राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय ने सर्प यज्ञ किया था। इस यज्ञ में अनेक सर्प आ-आकर गिरने लगे। यह देखकर तक्षक देवराज इंद्र की शरण में गया।*

🙏🏻 *जैसे ही ऋत्विजों (यज्ञ करने वाले ब्राह्मण) ने तक्षक का नाम लेकर यज्ञ में आहुति डाली, तक्षक देवलोक से यज्ञ कुंड में गिरने लगा। तभी आस्तिक ऋषि ने अपने मंत्रों से उन्हें आकाश में ही स्थिर कर दिया। उसी समय आस्तिक मुनि के कहने पर जनमेजय ने सर्प यज्ञ रोक दिया और तक्षक के प्राण बच गए।*

👉🏻 शेष कल.........


📖 **

📒 )*

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके कुछ नए संबंधों से आपका भाग्य चमकेगा, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। आज सामाजिक कार्य में लगे लोगों को सम्मान प्राप्त हो सकता है। आज सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी मे आज आपकी किसी बड़े अधिकारी से आपकी अनबन हो सकती है, जिसमे आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जीवन साथी को आज आप उपहार भेंट कर सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे, जिनसे आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। यदि आप व्यापारी हैं, तो आज आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, जिसके कारण उनका मन थोड़ा परेशान रहेगा। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको आपके व्यापार में कम लाभ देने वाला रहेगा। यदि आपने आज अधिक लाभ की उम्मीद की है, तो आपको उसमें निराशा हाथ लगेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आपके सामाजिक संबंध लाभदायक रहेंगे। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। यदि विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आज उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप अपने काम में ही मस्त रहेंगे और किसी की कोई परवाह नहीं करेंगे, इसे देखकर आपके शत्रु भी परेशान हो सकते हैं। आज आपको किसी भी विरोधी की आलोचना की ओर ध्यान नहीं देना है और आपको अपने काम करते रहना है, तभी आप आगे चलकर सफलता प्राप्त करेंगे। आज आप अपने सामाजिक क्षेत्र में भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, इसके कारण आप के कुछ नए मित्र भी बनेंगे। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आपको अपने परिवार के सदस्य की चिंता बता सकती है, इसके लिए आप परेशान रहेंगे और उसके लिए आपको धन भी व्यय करना पड़ेगा। आज आपको व्यापार में किसी डील  के फाइनल ना होने से आपको निराशा हाथ लगेगी। आज आपका पारिवारिक उत्तरदायित्व भी बढ़ेगा। यदि आप किसी व्यक्ति से आज लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि यह धन आपको वापस मिलना मुश्किल होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उतम लाभदायक रहेग। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से व्यस्तता बनी रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। परिवार में आज कुछ तनाव हो सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है, तो वह आप समाप्त होगा और उसमें आपको जीत मिलेगी, और आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। संतान यदि विदेश में पढ़ाई करना ना चाहती हैं, तो आज आप दाखिला दिलवा सकते हैं। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों के साथ व सलाह की आवश्यकता होगी जिससे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने का रहेगा। अधिकारी वर्ग से आज आपकी अच्छी सांठगांठ बनेगी। किसी सरकारी संस्था से भी आज दूरगामी लाभ मिल सकता है। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो आज किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से किया गया कार्य आपको भरपूर लाभ देगा। सायंकाल का समय आज आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई अचानक शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप कामयाब रहेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आप को व्यवसाय के साथ अन्य घरेलू कार्य को लेकर भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ पैसों का इंतजाम कर सकते हैं। सामाजिक कार्य में भी आज आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उतम रहने वाला है। आज आपको बिजनेस में एक के बाद एक नई डील फाइनल होगी। इस कारण आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार का वातावरण चिंताजनक बना रहेगा, इसमें आज आपके परिवार का कोई सदस्य आपको भला बुरा भी बोल सकता है। आज आपके स्वास्थ्य में भी कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहेगा। आज आपकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा और व्यापार में भी कम लाभ होने से आपको संतोष होगा और आप अपने परिवार की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल होंगे। यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्जा है, तो उसे उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी में आप किसी महिला मित्र के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आप संतान के ऊपर भी कुछ धन व्यय करेगे, लेकिन इसके परिणाम सुखद नहीं होंगे, जिससे मन थोड़ा परेशान रहेगा। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। संतान से जुड़ी यदि कोई समस्या थी, तो वह अपने आप ही सुलझ जाएगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है, तो वह सफलता प्राप्त करेंगे। आज आपके कुछ शत्रु आपका बनता हुआ काम बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें, इससे आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। बहन के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी।



दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसके अनुसार सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड प्राइवेट और रेगुलर दोनों तरह के छात्रों के लिए कुछ शर्तें भी जारी की हैँ कि कौन अगस्त-सितंबर 2021 में होने वाली कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के लिए कौन से छात्र अर्ह हैं।

1 - सीबीएसई की आंतरिक मूल्यांकन पॉलिसी से जारी किए रिजल्ट से जो छात्र पास हो गए हैं और अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैँ वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

2- 10वीं, 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन में जिन छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं मिले यानी उनके रिजल्ट में एक या दो  विषय में कम्पार्टमेंट है वे इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

3 - जिन छात्रों का रिजल्ट टैबुलेशन पॉलिसी के तहत तैयार नहीं किया जा सका है वे भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।

4- जिन छात्रों ने परीक्षा 2021 में सभी 6 विषयों में भाग लिया था और रिजल्ट पास है लेकिन मुख्य पांच विषय में किसी एक में पास नहीं हैं वे भी इंप्रूवमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

बुधवार को यहां होगा टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 11 अगस्त,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 19 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 


मेरी शिकायत करते हो: उद्यमियों पर भडके बिजली अधिकारी



मुजफ्फरनगर । उद्योग बन्धु की बैठक एक लम्बे अंतराल के बाद आज कचहरी स्थित सभागार में हुई नवागत ज़िलाधिकारी का स्वागत बुके देकर आईआईए, फ़ेडरेशन विद्युत सुरक्षा फ़ोरम व लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। गजब तब हुआ जब बैठक से बाहर निकलते ही एक बिजली अधिकारी ने उद्यमियों को शिकायत का नतीजा भुगतने की धमकी दे डाली। 

ज़िलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी, एनएचएआई  व अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं के लिए सीडीओ एडीएमई, जीएम डीआईसी  व आईआईए  के साथ संयुक्त समिति बना कर अगले उद्योग बन्धु से पहले इनका निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत विभाग से सिर्फ़ एक अधिकारी आने पर आईआईए चेयरमैन ने ज़िलाधिकारी को बताया की उद्योग की समस्या इनकी प्राथमिकता नहीं है इस लिए उद्योग बंधु जैसी महत्वपूर्ण बैठक से अधिकारी नदारद रहते हैं। ज़िलाधिकारी ने सख़्त निर्देश देते हुए कहा की अगली बैठक में प्रत्येक विभाग का ज़िले का सर्वोच्च अधिकारी उपस्थित रहे व विद्युत विभाग के अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कहा। इस पर ज़िले के दोनों अधिकारी 10 मिनट बाद ही उपस्थित हो गए व आकर उद्योगों पर ही उल्टा आरोप लगाने लगे। जिस पर उद्यमियों में आक्रोश हुआ व उन्होंने कहा की विभाग को अपने सबस्टेशन  की व ट्रांसफार्मर की विद्युत सुरक्षा से ऑडिट कराना होता है लाइन व सबस्टेशन  जर्जर अवस्था में है ना ही अर्थिंग है, उनको ये दिखाई नहीं देता जब भी हम दबाव बनाते हैं तो स्थिति सुधर जाती है आप क्यों मेंटेनेंस रेगुलर नहीं करते। ज़िलाधिकारी ने सख़्त लहजे में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए व कहा उद्योग के साथ संवाद कर इसे हल करे मेरे पास भविष्य में विद्युत विभाग की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिसके बाद उद्यमियों ने ज़िलाधिकारी का आभार किया।  बैठक के बाद बाहर निकलते में विद्युत विभाग के एक अधिकारी का पारा चढ़ गया उन्होंने उद्यमियों को धमकी भरे लहजे में कहा कि शिकायत ना करें। इस पर उद्यमियों व अधिकारी में तनातनी हो गयी जिसे अन्य अधिकारियों ने एक दूसरे को अलग किया। कुल मिला कर विद्युत विभाग की हटधर्मिता के कारण ज़िले के उद्योग के साथ-साथ आम आदमी भी बहुत परेशान है। 

   बैठक में आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया, पवन गोयल, अरविंद मित्तल, मनीष भाटिया, नवीन जैन फेडरेशन अध्यक्ष,  रजनीश सम्राट, मनीष पंकज, राज शाह उपभोक्ता फ़ोरम से, के.एल. अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, जगमोहन, रजनीश त्यागी आदि अनेको गणमान्य उद्यमी मौजूद रहे।

रालोद की न्याय यात्रा की समीक्षा की


मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर दिनांक 12 -13 तारीख को होने वाली न्याय-यात्रा के संबंध में एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार , पूर्व विधायक नरेंद्र खजूरी ने अपने विचार रखें उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर जिले में होने वाली न्याय-यात्रा ऐतिहासिक होगी । जिसमें दबे कुचले वंचित समाज की जन सुनवाई के लिए रालोद आगे की रणनीति तय करेगी । दलितों की आवाज प्रमुखता से उठाने का काम करेगी । आज की बैठक में मुख्य रूप से न्याय-यात्रा प्रभारी कमल गौतम रमेश काकड़ा ने विचार रखते हुए कहा कि 12 अगस्त को मुजफ्फरनगर जिले में पांच नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम किए जाएंगे व 13 अगस्त को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन सौंपा जाएगा । आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी,डॉ मोनिका, विदित मलिक, जगपाल नेता ,पराग चौधरी, नसीम राणा, आदित्य राठी, विपुल राठी ,अंकित सहरावत, राजू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। 

स्वामी यतीश्वरानंद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग


नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री अधिवक्ता संजया शर्मा , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित देश भर के प्रांतीय नेताओं ने गाजियाबाद के डासना में हिन्दू युवक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी यति नरसिंहानंद के आश्रम में बिहार के दरभंगा के एक साधु नरेशानन्द स्वामी पर जानलेवा हमले पर आक्रोश व्यक्त किया है । यह जानकारी आज जारी बयान में हिन्दू महासभा जिला अयोध्या के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने दी ।

 जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद लंबे समय से जेहादियों के निशाने पर हैं । यति नरसिम्हानंद की हत्या के षड्यंत्र में अनेक जेहादी कई बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं । हिन्दू महासभा तत्काल यति नरसिम्हानंद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने साधु पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों के निशाने पर यति नरसिम्हानंद थे , किन्तु हमला किसी अन्य साधु पर हो गया । उन्होंने कहा कि यति नरसिम्हानंद का आश्रम 90 फीसदी मुस्लिम आबादी के बीच है,और हिन्दू महासभा लंबे समय से आश्रम को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने की मांग करती रही है । यदि मांग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया होता तो आज साधु पर जानलेवा हमले की घटना को रोका जा सकता था । प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि यति नरसिम्हानंद दिसंबर में धर्म संसद का आयोजन कर जेहादियों का सच सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं ,  जिसके लिए वो पूरे देश मे जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं । जेहादी नरसिम्हानंद के अभियान से भयभीत हैं और उन्हें अपने रास्ते से हटाने के लिए बारंबार उनकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं । हिन्दू महासभा अयोध्या जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि गत वर्षों में योगी आदित्यनाथ के शासन में साधु संतों की हत्याओं और जानलेवा हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है , जो गंभीर चिंता का विषय है । उन्होंने डासना में साधु पर हुए हमले में वहां तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की है । जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि यति नरसिम्हानंद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया नही करवाई गई तो राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

न्यू टारगेट स्नूकर एवं पुल क्लब, नई मंडी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित न्यू टारगेट स्नूकर एंड पूल क्लब में फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुणाल प्रथम मयंक त्यागी द्वितीय पल्लवी शर्मा तीसरा स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबले में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले कुणाल को ₹21000 की प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि मयंक त्यागी को 11,000 व लवी शर्मा को 5100 का पुरस्कार प्रदान किया गया । इस मुकाबले में मुजफ्फरनगर के अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हरिद्वार की टीम शामिल रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी ने नगद पुरस्कार वितरित किए और ट्राफी भी दी। पुरस्कार वितरण में उनके साथ केपी चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी व पूर्व सभासद दीपक गोयल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक देवेश गुप्ता एडवोकेट, निकुंज गोयल, कोच रचित, देवांश गर्ग आदि ने मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

मेहंदी लगाने से मुस्लिम युवकों को रोकने के लिए अभियान चलाया


मुजफ्फरनगर । हरियाली तीज पर मुस्लिम युवकों द्वारा महिलाओं को मेहंदी लगाने से रोकने के लिये शहर के बाजारों में मार्च किया। 

 आज क्रांति सेना ने नगर के शिव चौक भगत सिंह रोड व नई मंडी में चेकिंग अभियान चलाया । क्रांति  सेना ने  घोषणा कर रखीं थी कि हरियाली तीज के अवसर पर मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू महिलाओं के मेहंदी नही लगाने दी जाएगी इसी कड़ी में आज अनेक दुकानों पर चेकिंग की गई।  बिंदल बाजार  नई मंडी में कुछ युवक महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाते मिले तो उनसे पूछताछ की गई तो वे हिन्दू पाए गए । प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने  सभी ब्यूटी पार्लर व अन्य दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यहाँ मुस्लिम युवकों से न तो मेहंदी लगवाए ओर न ही बाल काटने के कार्य पर रखें क्यों कि मुस्लिम युवक बड़ी संख्या में लव जिहाद में शामिल रहते है और मेहंदी आदि लगाने की आड़ में वे हिन्दू महिलाओं को लव जिहाद के जाल में फंसा सकते हैं । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी , जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, जिला महासचिव राजेश कश्यप , शैलेन्द्र शर्मा , आशीष मिश्रा, भुवन मिश्रा , शेंकी शर्मा ,अमित कश्यप, मोहित त्यागी ,अमित बोबी आदि शामिल थे ।

शहर की बिजली व्यवस्था पर कुपित कपिल देव अग्रवाल ने अफसरों की क्लास लगाई


मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रबंध निदेशक व जनपद के बिजली अधिकारियों को विद्युत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने बार बार चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार ना होने पर गुस्सा जताया। 

विदित रहे, शहर के शामली रोड, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, इमामबाडा, खालापार, मिमलाना रोड, शाहबुद्दीनपुर रोड, नियाजुपुरा, रामपुरम, रामलीला टिल्ला, जाट कॉलोनी, नुमाईश कैंप, मेरठ रोड, इंदिरा कॉलोनी, केवलपुरी, रामपुरी आदि क्षेत्रों में बिजली की लगातार समस्याएँ बनी रहती है।

इन क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के बिजली अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाकर समस्याओं के कारण व समाधान की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में ओवरलोड रहता है जिस कारण ट्रांसफार्मर्स फुंकते रहते है।

मंत्री कपिल देव ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 मेरठ के प्रबंध निदेशक को दूरभाष प एवं पत्र लिखकर यहाँ विद्युत ट्रांसफार्मर्स बदलने, जर्जर तार बदलने तथा जरूरत के स्थानों पर नये खंभे लगाकर एलटी लाईन (एबीसी केबिल द्वारा)  बनाये जाने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने शहर की हृदय स्थली शिवचौक के आस-पास के क्षेत्रों में, शिवचौक से अस्पताल, मीनाक्षी चौक, टाउन हॉल, सर्राफा चौक तक विद्युत लाईनों को अंडरग्राउंड कराये जाने को कहा।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य भारत सरकार की Revamped Reforms-Linked Results-Based Distribution Sector Scheme के अंतर्गत कराया जा सकेगा।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा, अधिशासी अभियंता (नगर) ओपी मिश्रा, अधिशासी अभियंता डिवीजन-3 एके वर्मा उपस्थित रहे।

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने महिलाओं के साथ की हक की बात

 


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत ”हक की बात-जिलाधिकारी के साथ“-महिला इन्टरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मंगलवार को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुआ, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता हेतु न्यूनतम 02 घण्टे का पारस्परिक संवाद कार्यक्रम आनलाईन एवं आफलाईन आयोजित हुआ। यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग के विषय में बालक-बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं द्वारा आॅनलाइन एवं फोन काॅल के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह/प्रश्न भी पूछे गये। जन-सामान्य द्वारा कार्यक्रम में ल्वनज्नइमध्थ्ंबमइववाध्ज्ूपजजमत के माध्यम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में निम्नलिखित बिन्दुओं संवाद किया गया।

 मिशन शक्ति के तहत जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन।

 यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता।

 बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात।


मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार (10 अगस्त, 2021) को महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक की बात’ की गयी। जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी से सीधे हक की बात करने के लिए जिले में डेडिकेटेड फोन लाइन, ल्वनज्नइम स्पअम ैजतमंउपदहआदि माध्यमों का प्रयोग किया गया। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रखे। ज्ञात हो कि प्रदेश में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ को तृतीय फेस को माहवार मनाने का निर्णय लिया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है।  

मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत यह अगला कार्यक्रम 02 नवम्बर, 2021 को होना प्रस्तावित है।

महिला बैरक का जनपद न्यायाधीश ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार राजीव शर्मा  जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से जिला कारागार मुजफफरनगर में स्थित महिला बैरक का निरीक्षण किया गया तथा महिला बैरक में महिला बन्दियों के संवैधानिक व विधिक अधिकार “ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सलोनी रस्तोगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं बन्दियों को भारतीय सविधान में महिलाओं को प्राप्त मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए महिला बन्दियो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया । सचिव द्वारा महिला बन्दियों को बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 39 - ए के तहत यदि आर्थिक अक्षमता के कारण कोई महिला बन्दी मुकदमें की पैरवी करने में असमर्थ है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है । अपने रिश्तेदारा मित्रों से नियमानुसार मुलाकाल का अधिकार प्राप्त है। संविधान के अनुच्छेद 14 व 21 के तहत महिला बन्दिया का अधिकार है कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाये कारागार में रहते हुए उन्हें भोजन पानी साफ सफाई , चिकित्सीय सहायता , आदि का भी अधिकार प्राप्त है । सचिव द्वारा महिला बन्दियों को यह भी बताया गया कि यदि कोई महिला बन्दी मुकदमें की पैरवी आर्थिक स्थित के कारण करने में असमर्थ है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देने पर निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा तथा शिविर में उपस्थित सभी बन्दियों को संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों व कोविड -19 करोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाओं को बुखार से पीडित पाया गया जिनके उपचार हेतु अधीक्षक जिला कारागार सीताराम शर्मा को निर्देशित किया गया कि वह तुरन्त कारागार में कार्यरत चिकित्सक से इनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें । सलोनी रस्तोगी , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनाक 11.09.2021 दिन द्वितीय शनिवार , को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर , व वाहृय न्यायालय बुढाना , कलक्ट्रेट मुजफफरनगर में किया जायेगा । जिसमें आपराधिक , 138 एन 0 आई 0 एक्ट , बैक रिकवरी मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका टेलीफोन बिजली एवम पानी के बिल , वैवाहिक वाद , भूमि अधिग्रहण राजस्व वाद , तथा सिविल वादों का निस्तारण किया। 

रक्तदान शिविर के साथ राणा परिवार की पुत्रवधू डॉ जोया राणा के डी०एन०ए० क्लीनिक का शुभारंभ

 





मुज़फ्फरनगर । प्रयत्न संस्था एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कोर्ट रोड स्थित डॉ ज़ोया राणा , दंत एवं काया चिकित्सक के डी०एन०ए० क्लीनिक पर हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड विशाल अग्रवाल, पूर्व सांसद कादिर राणा, हाजी कमरुजमा राणा, चंदन सिंह चौहान, बीना शर्मा आदि ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर कैंप का शुभारंभ किया |

प्रयत्न संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश, ज़ाकिर राणा एवं डी०एन०ए० डेंटल और स्किन क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ ज़ोया राणा ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया।

डॉ ज़ोया राणा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन निरंतर करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा |

रक्तान शिविर में 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मुकेश अरोरा, असद फारुकी, डॉ विवेक ,साधना मेहता, ईशान अग्रवाल, अरविंद गर्ग, नंदकिशोर शर्मा, रीना अग्रवाल, रिंकू गोयल, प्रेरणा मित्तल, डॉ गीतांजलि वर्मा, यशिका चौहान , रोजी नाग्यान , वरिका शर्मा आदि उपस्थित रहें।।

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में "भाजपा गद्दी छोड़ो" पद यात्रा निकाली

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा-निर्देश पर जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में  अगस्त क्रांति पद यात्रा विधानसभा मुजफ्फरनगर में पैट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के बढ़ते दामों और बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में "भाजपा गद्दी छोड़ो" विधानसभा स्तरीय पद यात्रा निकाली गई जिसका आरंभ पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया जो कमला नेहरू वाटिका से प्रारंभ होकर मिनाक्षी चौक से मुख्य मार्ग से होकर शिव चौक पर जहां जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने भगवान आशुतोष को फूल माला चढ़ाकर आशिर्वाद लिया वहां से मुख्य मार्ग से होते हुए नावेल्टी चौराहे से सरवट गेट से अहिल्याबाई होलकर चौंक से जहां पर अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घास मंडी होते हुए अंसारी रोड होते हुए महामना मालवीय चौक पर मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद टाउनहॉल स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा समाप्त हुई। उसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वापिस कमला नेहरू वाटिका पर पहुंचे जहां समापन समारोह पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा को जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त हो गई है आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं और बढ़ती मंहगाई के विरोध में एक मात्र हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी ही हैं जो जनता की आवाज़ को उठाने का काम कर रही है और हमारी और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि हम हमारी नेता के इरादों को मजबूत करे और जनविरोधी भाजपा सरकार को भगाने का काम करें। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के किसान पिछले आठ महीनों से आंदोलनरत हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है बेरोजगारी अपने उच्च स्तर पर है और महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है वहीं पैट्रोल डीज़ल के दाम भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं सरकार का ध्यान सिर्फ झूठे प्रचार प्रसार कर जनता को भ्रमित करने पर है कांग्रेस पार्टी ही मात्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सड़कों पर और सदन में मुखरता से इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता की आवाज़ बनी हुई है।अब देश की आवाम का काम है कि वह आने वाले समय में अपने संवैधानिक अधिकार से इस जनविरोधी नीतियों वाली सरकार को हटाने का काम करें। आज के इस "भाजपा गद्दी छोड़ो" पद यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, अकील राना,गुफरान काजमी,सलीम मलिक, मुनीर, अजय चौधरी, अहसन ज़मीर, धीरज महेश्वरी, संजीव शर्मा, युगल किशोर भारती, नीलम गौतम, विनोद चौहान, रेहाना, अनिता ठाकुर, शबाना, खुर्शीदा,रीना शर्मा, रंजना, उमा,नीति शर्मा,नरेश नंदन बाल्मीकि, सतीश शर्मा, धीरज भारद्वाज,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, राहुल भारद्वाज, प्रदीप त्यागी, विक्रांत पवांर,रजत सिंघल, अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,मौ उमर सभासद पति,दिलशाद मुन्ना सभासद,काजी सुल्तान, नवनीत सिंघल, मुकुल शर्मा, अनिल सोनी, मुकेश धीमान, आकाश त्यागी,मौ सलमान, सलीम अहमद पूर्व सभासद,जान मौहम्मद, इकराम पहलवान,विनोद चौहान, शारदा देवी, मुकर्रम, फैय्याज सलमानी, मुजफ्फर, बाबूराम, सत्यपाल काकरान, मेहताब, मनोज चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

जिले में उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री उज्वला योजना 2,0 के शुभारंभ को एक आयोजन मधुर मिलन बैंकेट हाल निकट कुकड़ा ब्लॉक पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार ,देववन्द विघायक बिरजेस सिंह ,बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,ज़िला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल ,ज़िला मंत्री सचिन सिंघल ,व्यपारी नेता रेवती नंदन ,व इंडियन ऑयल व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के उच्च अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी लाइव कवरेज से गैस के पात्रों को बधाई दी व 2,0 से उन पात्रो को सम्बोधित किया जिनको अभी तक गैस नही मिली वे अपने गेस एजेंसी पर जाकर अपने कागज जमा करा दे जो पात है उनके लिये भी गेस अभियान जल्द चलायें गे, मीटिंग में नेशनल गैस से अजय गुप्ता ,विशाल गेस के प्रबंधक, हिंदुस्तान गेस के प्रबंधक, व सभी गेस एजेंसियों का स्टॉप उपस्थित रहा कार्यक्रम के अंत मे सभी ने जल पान किया कार्यक्रम में सेकड़ो महिलाओं ने भाग लिया

नगर पालिका के वाहन खरीद मामले ठेकेदार पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद में चल रहे चर्चित वाहन खरीद प्रकरण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आज कंपनी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी द्वारा नगर पालिका से खरीद मामले में धोखाधड़ी की गई है। 

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व इसी प्रकरण में सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के डी पी एम सरदार बलजीत सिंह पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच कराने के बाद आज उसी ठेकेदार के खिलाफ नगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने 420 का मुकदमा दर्ज कराया है। 

किस पर बरसेगी बजरंगी की कृपा, किस पुष्टि के चढ़ाने से क्या वर देंगे शिव: जानिए पंचांग और राशिफल में


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:05 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 09:53 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - परिघ रात्रि 08:30 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:58 से शाम 05:35 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:10* 

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शिवपुराण* 🌷

🙏🏻 *श्रावण (सावन) में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*

➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*

➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*

➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*

➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*

👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*

👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*

👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*

🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*

💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*

🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*

🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*

🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*

🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*

🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*

🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*

🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*


📖 **~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप कुछ उधार लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपको उसे लेने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इसे उतारना मुश्किल होगा। आज जीवनसाथी से भी आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। रात्रि का समय आप अपने प्रियजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की पूरी संभावना बनती दिख रही है। पुराने मित्रों के सहयोग से आज आपके और कुछ नए मित्र बनकर दिख रहे है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकते हैं, लेकिन इसमें आपको सावधानी बरतनी होगी। यदि आज किसी यात्रा पर जाएं, तो सोच विचार कर जाएं क्योंकि इससे आपके पैर में चोट लगने का भय बना हुआ है। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। यदि आज आप किसी योजना में अपना धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बिल्कुल उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने फिजूल के खर्चे पर रोक लगानी होगी। यदि आपने कुछ ऐसे खर्चे पाले हुए हैं, जिनकी आवश्यकता नहीं है, तो आज उनको उन पर खर्चा करने से आपको रोक लगानी होगी, तभी आप अपने धन का संचय कर पाएंगे। यदि आपको कोई शारीरिक रोग चल रहा है, तो उसके कष्टों  में भी वृद्धि हो सकती है, लेकिन सायंकाल तक आपको उसमें आराम मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम का रहने वाला है। यदि आज आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के प्रति आपका विश्वास और अधिक गहरा होगा, लेकिन आज आपको अपने मन में किसी के बारे में बुरी भावना नहीं रखनी है। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। आज आपको अपनी शान शौकत के लिए धन खर्च नहीं करना है, नहीं तो आपके शत्रु आपकी शान शौकत देख कर परेशान हो जाएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको सामान्य लाभ देकर जाएगा। ससुराल पक्ष से भी आज यदि आपकी कोई नाराजगी चल रही थी, तो उसमे सुलह हो सकती है। यदि आज आपके पिताजी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या थी, तो वह बढ़ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। भाइयों के सहयोग से आपको आज बिजनेस में लाभ मिलता दिख रहा है। जीवन साथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसे देखकर वह प्रसन्नचित्त हो उठेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज आपको अपने सभी कार्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में आ रही बांधा कठिन परिश्रम से ही दूर होगी। आज आपको अपने माता-पिता का सुख व सहयोग हर जगह मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपकी सेहत को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको कुछ धन व्यय करना पड़ेगा। आज आप मन से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसको आपका स्वार्थ समझेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। आज आप की संपत्ति में इजाफा होता दिख रहा है। यदि आज आप किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त की सोच रहे हैं, तो आज आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। सायं काल के समय आपको अपने किसी मित्र से कोई उपहार मिलता दिख रहा है। व्यापार में भी यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त होगा, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपने परिवार की सभी महत्वकांक्षी की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शांति भरा रहेगा, जिसके चलते आपको अपने घर व व्यापार दोनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सायंकाल तक आप अपने धैर्य तथा प्रतिभा से अपने शत्रु पक्ष पर विजय पा लेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। यदि आपका कोई वाद विवाद बिजनेस में है, तो आपको इसमें अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके कुछ नये शत्रु पैदा हो सकते है। सायं काल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। आपके अंदर दान पुण्य की भावना बढ़ेगी और आप धार्मिक क्षेत्र की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दें, इससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे, जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न होगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो आज आपको उसमें कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुमूल्य वस्तुओं के प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपको अपनी बुजुर्गों के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतिक्षा कर रहे थे, लेकिन इसके साथ-साथ आपके सामने कुछ ऐसी खर्चे भी आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। किसी नए कार्य में यदि आज आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और भविष्य में उससे आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप यदि किसी निर्णय को बुद्धि व विवेक से लेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ देगा और यदि आपने  किसी के कहने पर कोई निर्णय लिया, तो वह आपको भविष्य में नुकसान ही देगा। आज आप अपने बिजनेस की बढ़ती हुई प्रोग्रेस को देखकर प्रसन्न होंगे। परिवार में यदि बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त हो सकती है और कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है। जीवन साथी के साथ आज आपकी किसी बात पर कोई बहस बाजी हो सकती है, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आज उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी कोई समस्या हैं, तो वह आज समाप्त होगी और नौकरी में खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण आज आपके कुछ नए मित्र बनेंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी आगे आएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे उनका जन समर्थन में भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

जिले में 6 अक्तूबर तक धारा 144 लागू : अमित सिंह

 मुजफ्फरनगर । जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गांधी जयंती आदि को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि धारा 144 आगामी 6 अक्टूबर तक पूर्ण रुप से लागू रहेगी।


सोमवार, 9 अगस्त 2021

नगर विकास मंत्री 11 अगस्त को मुजफ्फरनगर में


मुजफ्फरनगर । नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन 11 अगस्त को सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर आएंगे। यहां वे  नगर पालिका परिषद के पीएम स्वनिधि योजना के मेगा कैंप का निरीक्षण व जनपद में क़ई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्व वे जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट भी करेंगे। प्रशासन ने मंत्री के स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।



पालिका की 12.76 करोड़ की आर सी पर बिजली विभाग ने थमाया 2.52 अरब बकाया का बिल


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका द्वारा पावर कारपोरेशन की करीब 12.76 करोड़ की आरसी जारी करने के जवाब में बिजली विभाग ने नगर पालिका पर करीब 2.52 अरब के बकाया का दावा ठोंका है। पावर कार्पोरेशन के अनुसार यह धनराशि नगर पालिका पर बिजली बिल बकाया की है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने नगर पालिका को 2.52 अरब रुपये जमा कराने के लिए ईओ को पत्र भेजा है, वहीं इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है।

कई साल से बिजली बिल को लेकर पालिका और पावर कारपोरेशन के बीच विवाद चला आ रहा है। पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका को बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन पालिका ने बिल जमा नहीं किया। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित टाउन हाल डिवीजन के बिजलीघरों पर कर निर्धारण और कार्यालय पर बकाया किराए को लेकर करीब 12.76 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया। वहीं पावर कारपोरेशन के एक्सईएन को पत्र जारी किया गया कि बिजली बिल इस धनराशि में से काटकर शेष पैसा पालिका कोष में जमा कराया जाए। इस बात को लेकर विवाद बढ़ता चला गया। बाद में नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन की 12.76 करोड़ की आरसी जारी कर दी। वहीं पावर कारपोरेशन ने ईओ को पत्र भेजकर सूचित किया है कि नगर पालिका कार्यालय पर एक करोड़ 82 लाख 3 हजार 86 रुपये का बिजली बिल बकाया है। जलकल के 38 संयोजनों पर एक अरब 13 करोड़ 52 लाख 89 हजार 738 रुपये बिजली बिल बकाया है। वहीं मार्ग प्रकाश के 9 विद्युत संयोजनों पर एक अरब 37 करोड़ 12 लाख 47 हजार 829 रुपये का बिजली बिल बकाया है। इस प्रकार नगर पालिका पर 2 अरब 52 करोड़ 47 लाख 40 हजार 653 रुपये बकाया है। इस धनराशि को जमा करने के लिए एक्सईएन ने ईओ को पत्र भेजा है। वहीं इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है।शहरी क्षेत्र में पावर कारपोरेशन के दो और डिवीजन के बिजलीघर है। इन बिजलीघरों पर नगर पालिका ने कर निर्धारण नहीं किया है। नगर पालिका ने केवल टाउन हाल डिवीजन के बिजलीघरों पर कर निर्धारण निर्धारित करते हुए 12.76 करोड की आरसी जारी कर दी थी। नगर पालिका कार्यालय, जलकल के 38 संयोजन और मार्ग प्रकाश के 9 संयोजनों पर करीब 2.52 अरब का बिजली बिल बकाया है। इस धनराशि को जमा करने के लिए ईओ को पत्र भेजा है। अगर हम भी नगर पालिका जैसी कार्रवाई कर देंगे तो फिर नगर पालिका को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अव्यवहारिक त्रुटिपूर्ण आरसी की कार्रवाई स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। केवल नगर पालिका ईओ के सरकारी आवास पर पिछले दिनों करीब 3 लाख 96 हजार रुपये का बिल बकाया था। इस बिल को जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन ने ईओ को नोटिस भेजा, लेकिन ईओ के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। बाद में पावर कारपोरेशन ने ईओ के आवास की आरसी जारी कर दी। बाद में ईओ के अनुरोध पर आरसी की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। अब नगर पालिका ईओ के आवास पर पांच लाख रुपये बिजली बिल हो गया है। अब देखना है कि पालिका क्या करती है।

प्रदेश में इन जातियों को मिलेगा ओबीसी में आरक्षण

 लखनऊ । प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी पार्टियों में ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर सियासत और गर्माने के आसार हैं। विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार पर जल्द पहल करने का दबाव भी बनाने लगी हैं। वहीं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश की 39 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को संस्तुति भेजेगा। 

प्रदेश में इस समय कुल 79 जातियां ओबीसी की सूची में शामिल हैं। इनकी आबादी प्रदेश की कुल जनसंख्या का 54 प्रतिशत मानी जाती है। उप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन यशवंत सैनी ने बताया कि अब तक उनके पास कुल 70 जातियों के प्रतिविदेन आए थे जिनमें से 39 प्रतिवेदनों को मानकों के आधार पर विचार करने के लिए चयनित किया गया है। इनमें से 24 जातियों की आबादी व अन्य विषयों पर सर्वे करवाया जा चुका है। सर्वे में आए तथ्यों पर विश्लेषण किया जा रहा है।


इसके अलावा 15 अन्य जातियों का अभी सर्वे करवाया जाना बाकी है। सर्वे पूरा होने के बाद इन जातियों को भी ओबीसी की सूची में अधिसूचित करने पर निर्णय लिया जाएगा। सामाजिक न्याय समिति ने 2019 में यूपी में ओबीसी जातियों की आबादी की रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। यह रिपोर्ट हुकुम सिंह कमेटी पर आधारित बताई जा रही है।


इन जातियों को ओबीसी में शामिल करने की तैयारी

भूर्तिया, अग्रहरि, दोसर वैश्य, जैसवार राजपूत, रूहेला, मुस्लिम शाह, मुस्लिम कायस्थ, हिन्दू कायस्थ, बर्नवाल, कमलापुरी वैश्य, कोर क्षत्रिय राजपूत, दोहर, अयोध्यावासी वैश्य, केसरवानी वैश्य, बागवान, ओमर बनिया, माहौर वैश्य, हिन्दू भाट, भट्ट, गोरिया, बोट, पंवरिया, उमरिया, नोवाना, मुस्लिम भाट।


इन जातियों के लिए सर्वे की लिस्ट में शामिल किया गया है 

विश्नोई, खार राजपूत, पोरवाल, पुरूवार, कुन्देर खरादी, बिनौधिया वैश्य, सनमाननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य, गधईया, राधेड़ी, पिठबज।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...