सोमवार, 9 अगस्त 2021

ममता की पार्टी के गुंडों ने भाजपा नेता की पत्नी से किया गैंग रेप


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी के साथ गैंगरेप के आरोप में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य आरोपी फरार हैं। 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार रात आमता विधानसभा क्षेत्र के बंगनन में यह वारदात हुई। गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवा टीएमसी नेता है, जबकि दूसरा एरिया प्रेसीडेंट है। इनके नाम जयानल मलिक और शेख शाहिद बताए गए हैं। घटना की शिकार महिला के पति ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इन सभी का जुड़ाव टीएमसी से बताया गया है। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। दर्ज शिकायत के मुताबिक जिस दिन घटना हुई भाजपा कार्यकर्ता घर पर नहीं था। आरोपियों ने महिला के घर पहुंचकर आवाज लगाई। महिला ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर गैंग रेप किया। महिला के बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। पीड़िता को उल्बेरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है। आगे जांच की जा रही है।

जिले में आखिर किस पेपर मिल और स्टील प्लांट के लिए पाबंदी के बावजूद लाया जा रहा है पन्नी का कचरा

 



मुजफ्फरनगर ।पन्नी के कचरा व्यापारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद भी जिले में चल रही पेपर मिलो, ईंट भट्टा उद्योग और स्टील के प्लांट में अभी भी लगातार पन्नी के कचरे को जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। आपको बता देगी पिछले कई महीनों से प्रदूषण विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी पन्नी के कचरा माफिया लगातार सक्रिय है। जहां एक और पिन्ना के छात्र नेता रहे सुमित मलिक लगातार इन कचरा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदूषण विभाग की नाक के नीचे ही पन्नी के कचरा व्यापारी धड़ल्ले से जिले की पेपर मिलो, ईंट भट्टा उद्योग एवं स्टील प्लांटों को पन्नी की सप्लाई कर रहे हैं। जिससे लगातार जिले का वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। जिन स्थानों पर पन्नी कचरा माफियाओं के गोदाम बने हुए हैं, वहां दूर-दूर तक की जमीन बंजर होती जा रही है, साथ ही उस क्षेत्र में बदबूदार हवाएं भी लोगों का जीना दुश्वार कर रही है। आज भी कार्रवाई के दौरान जौली रोड स्थित त्रिवेणी एल्को के प्लांट के बराबर में पन्नी कचरे का गोदाम पकड़ा गया है। जिसमें भारी मात्रा में पन्नी का कचरा बरामद किया गया है।

भाजपा नेता और उनकी पत्नी को गोलियों अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बड़ी आतंकी वारदात हुई है। शहर के लाल चौक पर आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल दार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था। 

वह कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के रहने वाले थे। बीते साल उन्होंने जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिनदहाड़े चौक पर बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोलियां मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। हाल ही में 5 अगस्त की वह तारीख गुजरी है, जिस दिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाया गया था और राज्य का पुनर्गठन कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे। इस आतंकी वारदात को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।

उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये पाबंदियां हुई लागू


 देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया है। जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड की सीमा पर आरटीपीसीआर की 72 घंटें पूर्व की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता बरकरार रखी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधु ने यह आदेश जारी किए हैं। सरकार ने पिछले हफ्ते की कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन को यथावत रखते हुए 17 अगस्त की सुबह छह बजे तक के लिए लागू कर दिया है । राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में हालांकि काफी गिरावट पाई गई है लेकिन सरकार अभी भी कुछ बंदिशें हटाने के तैयार नहीं है।


मुख्य सचिव ने कहा कि जिन व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 15 दिन पूर्व लग चुकी है और यदि वह इसका प्रमाण पत्र दिखाते हैं तो उन्हें एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर राज्य की सीमा पर प्रवेश की पूर्ण रूप से अनुमति रहेगी, जो व्यक्ति यह प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकेंगे, उन्हें 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।

आदेश में कहा गया है कि व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रत्येक दिन रात नौ बजे अनिवार्य रूप से बंद हो जाएंगे, जबकि होटल व रेस्टोरेंट के लिए रात दस बजे तक का समय निर्धारित किया है। वीकेंड पर पर्यटक स्थलों पर भीड़भाड़ पर रोक लगाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं। राज्य के भीतर विभिन्न जिलों में आवाजाही के लिए कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है, अलबत्ता लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करना जरूरी होगा।

गणपति खाटू श्याम मंदिर में डा निर्वाल और उमेश मलिक ने की आरती



मुजफ्फरनगर । गणपति धाम मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। 

गणपति धाम मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर आज महा आरती का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि बुढाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल रहे। महाआरती में मुख्य अतिथि बिंदल ग्रुप के मालिक राकेश जिंदल व अनिल बिंदल भी महाआरती के आयोजन में रहे। गणपति धाम मंदिर में पूरे सावन हर सोमवार को महा आरती का आयोजन किया जाता है। गणपति धाम मंदिर में भगवान शिव परिवार व महाकाल का शिवलिंग स्थापित किया गया है। उसका पूरे सावन जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया जा रहा है। आज मुख्य अतिथियों को गणपति धाम पर मंदिर के अध्यक्ष उद्योगपति भीमसेन कंसल ने भगवान शंकर का स्वरूप प्रसाद और पटका बनाकर स्वागत व सम्मानित किया। महाआरती के आयोजन में बीजेपी के जिला मंत्री सचिन सिंघल व सुरेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। महाआरती आयोजन में मंदिर परिसर में भारी भीड़ मौजूद रही।

चौरी चौरा शताब्दी पर शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित किए






मुजफ्फरनगर । चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत काकोरी कांड के शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर आज देर शाम अमृत महोत्सव के अंतर्गत देर शाम काकोरी कांड के शहीदों को शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी। यह अमृत महोत्सव फरवरी 2022 तक चलेगा। इस अमृत महोत्सव में प्रदेश के अंदर हर जनपदों में स्कूल कॉलेजों व शहीद स्मारकों पर अलग-अलग विभिन्न तरह के कार्यक्रम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किए जाएंगे। काकोरी कांड में शहीद अशफाक उल्ला सहित अंग्रेजों का सरकारी खजाना लूटने के दौरान कई देशभक्त अंग्रेजों की गोलियों से शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को सलाम करने के लिए यह चोरी चोरा महोत्सव उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा मनाने का दिशानिर्देश शासन व प्रशासन को दिए गए हैं।


 इस कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव एडीम प्रशासन अमित कुमार एडीम फाइनेंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार व सदर तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी।

मुहर्रम 11 अगस्त से शुरू होगा


मुजफ्फरनगर ।रुयत-ए-हिलाल कमेटी मुज़फ्फरनगर की मीटिंग में बताया गया है मुहर्रम का महीना 11 अगस्त से शुरू होगा। 

आज मोहर्रम के चाँद को लेकर मस्जिद क़ाज़ीयान घास मंडी में शहर के उलेमा हज़रात की एक मीटिंग हुई। जिसमे ये तय पाया गया कि मोहर्रम का पाक महीना 11 अगस्त से शुरू होगा। और 10 मोहर्रम योमे आशूरा 20 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। इस मीटिंग में शहर क़ाज़ी क़ाज़ी तनवीर आलम साहब, शाही इमाम मौलाना ज़ाकिर साहब, शहर मुफ़्ती मुफ़्ती ज़ुल्फ़िकार अली साहब, मौलाना अरशद साहब, मौलाना गुलज़ार साहब और मेम्बरान कमेटी ने शिरकत कर इजतेमाई तौर पर ये फैसला किया।

मिशन शक्ति के तहत दस अगस्त को करिए मन की बात

 


मुज़फ्फरनगर। जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अगस्त, 2021 मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग के विषय में बालक-बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं द्वारा ऑनलाइन एवं फोन नम्बर 7906551587 पर फोन कॉल के माध्यम से विशेषज्ञों से सलाह/प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे।

*YOUTube* के माध्यम से जुड़ने के लिए DPOMuzaffarnagar चैनल क्लिक करें।

http://www.youtube.com/DPOMuzaffarnagar

- मिशन शक्ति के तहत जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन।

- स्थानीय मुद्दों के अलावा, अपनी सुरक्षा, संरक्षण, यौन हिंसा व घरेलू हिंसा आदि पर रखेंगे अपनी बात। 

- बालिकाएं भी पोषण, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर कर सकतीं हैं बात। 

मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार (10 अगस्त) को महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक़ की बात’ करेंगी। इसके लिए जिले में पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज़, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी, अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। 

जिलाधिकारी से सीधे हक़ की बात करने के लिए जिले में  डेडिकेटेड फोन लाइन, यू Tube, Facebook, Twitter Live Streaming आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज़ शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रख सकते हैं। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नही हो रही है तो भी आने जिलाधिकारी से सीधे बात कर सकते हैं। 

महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है।

इन असुरक्षित स्थानों की भी दे सकतीं हैं सूचना : 

- विद्यालय के पास शराब की दुकान।

- विद्यालय के समय आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा। 

- किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिंसा होना। 

- आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अँधेरे में असुरक्षित माहौल। 

- विद्यालय में चहारदीवारी, शौचालय, भेदभाव रहित वातावरण का न होना।

- घरों में शौचालय की व्यवस्था का न होना।

किन्नरों ने काट दिया युवक का गुप्तांग

मुज़फ्फरनगर। बुढाना में किन्नरों ने युवक का गुप्तांग काट दिया। 

सूत्रों के अनुसार चांद मस्जिद के पास किन्नरों ने नशीला पदार्थ देकर युवक का गुप्तांग काट दिया। पीड़ित का कहना है कि किन्नरों ने उसे बंधक बना रखा था। युवक घटना के बाद लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा। पुलिस ने उसकी आपबीती सुनने के बाद पीड़ित युवक को हॉस्पिटल भेज दिया। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के चांद


मस्जिद इलाके के के इस मामले से सनसनी फैल गई।

शान से मनेगा जश्ने आजादी: अमित सिंह


मुजफ्फरनगर। प्रभारी जिलाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को हर्षोलास व भव्यता के साथ सभी के जनसहयोग एंव सहाभागिता के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग को देश की भावी पीढी तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम को अधिकारी व शैक्षिक संस्थाएं आयोजित करायें। ताकि देश की नौजवान पीढी देश भाक्ति की धारा मे बह सकें। तथा इन कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक जनसहभागिता को भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पूर्ण उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनायें।

प्रभारी जिलाधिकारी अमित सिंह आज विकास भवन के सभागार में  स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का निर्धांरण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारियों की धव्जारोहण के समय व कार्यालय मे उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों को सजा दिया जाये तथा शहर के प्रमुंख चैराहो को प्रकाशमान देशभक्ति गीतो का प्रसारण कराया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर शहर व तहसील के सभी चैराहों पर प्रकाश की व्यवस्था व देश भक्ति गीत प्रसारित कराये जायेगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका ई0ओ0 को निर्देश दिये कि सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई करा ली जाये तथा सभी जगह सफाई होनी चाहिए। उन्होनेे कहा कि इस अवसर पर जनपद मे सभी जगह वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी सहित कालेजों व स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

कोरोना से आजाद होगा जिला, सिर्फ एक एक्टिव केस बचा

 मुजफ्फरनगर । जनपद को जल्द कोरोना से आजादी मिलने की संभावना है। जनपद  में केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस बचा है। 

आज की रिपोर्ट में 512 नमूनों में कोई पाजेटिव मरीज नहीं मिला। एक मरीज कोरोना से  ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया। अब लग रहा है कि जिला जल्दी ही कोरोना फ्री हो सकता है। सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार लगातार अपनी टीम के साथ कोरोना फ्री करने के लिए प्रयासरत हैं।


जिले में भू-माफिया पर चलेगा डीएम का हंटर


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य का शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता है जिले में जो भूमाफिया है जो गांव के चकरोड व सरकारी जमीनें कब्जा किये हो उनकेे खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये और उन्होंने उप जिलाधिकारियों को र्निदेश देते हुए कहा एक सप्ताह के अन्दर तालाब व 90 चकरोड़ चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही की जाये और तालाबों को भूमाफियों से मुक्त कर सुन्दरीकरण कराया जाये।

चन्द्रभूषण सिंह ने आज विकास भवन के सभागार में राजस्व वसूली व कर करेत्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जो अधिकारी अपने विभागों के निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि बैठक के कार्यवृत की अनुपालन आख्या समय से भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अनुबन्धों में भी स्टाम्प की चोरी नही हेानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने ई-स्टाम्प को बढावा दिये जाने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि विभाग राजस्व वसूली बढाये जाने के प्रयास करें। उन्होने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग के आर सी की वसूली हेतु अभियानों को तेजी के साथ चलाया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शासकीय विभाग ई-स्टाम्प का उपयोग करे। उन्होने सभी विभागो की  पेंडिंग आरसी की वसूली में तेजी लाये जानेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वाणिज्य कर टेक्स चोरी न होने पाये इसके लिए प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम व तहसीलदार हर रोज कोर्ट में अवश्य बैठे तथा राजस्व वादों की तिथियां प्रतिदिन की लगायें ताकि वादों का निस्तारण मानकों के अनुरूप हो सके। उन्होने कहा कि समस्त वाद कम्प्यूटर पर रजिस्टर्ड होने चाहिए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपनी कोर्ट में नियमित बैठकर वादों की सुनवाई करें तथा पुराने लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमित कोर्ट में बैठने से वादों के निस्तारण में अवश्य कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें इससे जनता में भी विश्वास की भावना जागृत होगी।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कर करेत्तर से जुडे सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

युवा दलित नेता समेत बड़ी संख्या में युवा सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर । दलित समाज के युवा नेता विपिन कुमार व सोनू कुमार गांधी नगर के साथ नियाजुपुरा व रामलीला टिल्ला के सैकड़ों लोगों ने ज़िलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी व पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप और पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी की मौजूदगी में व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट व मज़दूर सभा के नगर अध्यक्ष आसिफ हव्वारी के प्रयासों से समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण की।

अलीम सिद्दीकी ने बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्व समाज के लोगों चाहे वो दलित हो पिछड़ा हो गरीब हो मज़दूर हो सर्व समाज की बुनियादी बातों को लगातार  अखिलेश यादव विपक्ष में रहकर भी उठाते रहे हैं।2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही सबका भला होगा।

आज महानगर कमेटी में शहज़ाद को वार्ड 37 का अध्यक्ष व मोहम्मद इकराम को वार्ड 39 का अध्यक्ष व रहीस मलिक को नगर सचिव व कमरुल हसन क़ाज़ी को नगर कार्यकारिणी में सदस्यहप्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर घोषित किया गया।

इस मौके पर जनार्धन विश्वकर्मा,अब्दुल सत्तार मंसूरी(सभासद), अन्नू कुरेशी (सभासद), वरिष्ठ सपा नेता शमशाद अहमद, फ़राज़ अंसारी, उमर खान, महक सिंह, अमित शील, राहुल धींगान, रहीस मलिक, इरफान अहमद, मोहम्मद ज़ैद, मुकुल त्यागी मौजूद रहे।

पार्टी ज्वाइन करने वालों में ओमवीर जी,अमित कुमार, रोहित कुमार,कपिल कुमार, मनोज कुमार, पंकज कुमार,महिपाल, ललित, पंकज, नीटू, रजनीश, छोटा, अक्षय, मोनू, प्रमोद, विक्की, सेठी, सुधीर, आकाश, छोटू,अशोक, संदीप, बिजेन्दर रहे।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने किया क्षेत्र का दौरा, सुनी समस्याएं



मुजफ्फरनगर । क्षेत्र में पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल व रोहाना मंडल अध्यक्ष अशोक धीमान रोहाना मंडल महामंत्री लक्ष्मण शर्मा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोंटी बाल्मीकि भाजपा नेता प्रवेश त्यागी बहेडी ने आज रोहाना क्षेत्र में तूफानी दौरा कर क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी। 

उन्होंने बहेडी आखलौर रोहाना मिल में पहुंचकर लोगों की जन समस्या सुनी व उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को समझाया। विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने बहेडी गांव में प्रजापति धर्मशाला बनवाने का आश्वासन दिया। प्रजापति धर्मशाला में महिलाओं के द्वारा कीर्तन में भी बैठे हुए कीर्तन को सुना उसके बाद बाल्मीकि बस्ती में भगवान वाल्मीकि के मंदिर में जाकर वहां की समस्या सुनी और बाल्मीकि बरात घर बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में विधायक निधि नही आने के कारण बाल्मीकि बरात घर नहीं बना सबसे पहली योजना आने के साथ ही बहेडी गांव सबसे पहले प्रजापति धर्मशाला व बाल्मीकि बरात घर बनाए जाएगा। उसके बाद आखलौर में भी लोगों की समस्या सुनी। विधायक ओरमोड ऊँटवाल के साथ में  भाजपा नेता लक्ष्मण प्रजापति भाजपा नेता बिरेश बाल्मीकि दिनेश कुमार व क्षेत्रवासी व ग्रामवासी  मौजूद रहे। 

चौरा चौरी महोत्सव पर शहीदों को नमन सेनानियों का सम्मान



मुजफ्फरनगर । जनपद में चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। 

आजादी के अमृत महोत्सव एवं चोरा चोरी शताब्दी महोत्सव की आयोजन की संख्या में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर आज नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे। इस कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अलावा सीडीओ आलोक यादव एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार  व थाना सिविल लाइन इंचार्ज उम्मेद सिंह सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों ने नुमाइश केम्प पंडाल स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर कपिल देव राज्य मंत्री ने स्वतंत्र सैनानीयों के आश्रितों को श्रीमति किरण देवी , श्रीमति फूलमती, श्रीमति बरफी देवी, श्रीमति गेन्दी श्रीमति शीला, श्रीमति जगवती, मति मूर्ति, श्रीमति बुगली, रविन्द्र, मानकी, श्रीमति महावीरी, विमलेश देवी को सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि देश की आजादी अपने प्राणो की आहूती देने वाले वीरो को मेरा नमन है जिनकी कुर्बानियो के कारण आज हम आजाद भारत मे जीवन यापन कर रहे है। उन्होने कहा की काकोरी काड भी स्वतंत्रता सैनानीयो के जोश का परिणाम था जो देश की आजादी के इतिहास मे अपना अलग महत्व रखता है। हमारी सरकार गरीब लोगो की अनेक प्रकार की योजना चला रही है। इस अवसर पर मै चाहता हू हर पात्र व्यक्ति को योजनाओ का लाभ मिले। इस अवसर पर विक्रम सैनी विधायक जानसठ ने बताया की काकोरी काड से सम्बधित इतिहास के पन्ने पलत ते हुए कहा की काकोरी काड भारतीय स्वतंत्रता के खिलाफ भंयकर युद्व छिडने के कारण ब्रिटिश सरकार की खजाना लूटने वाली घटना एक ऐतिहासिक घटना थी जो 9 अगस्त 1925 को घटी। कार्यक्रम में आए स्वतंत्रता सेनानियों को जनप्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर व मिठाई भेंट कर और उनके चरण स्पर्श कर सम्मानित किया गया। शताब्दी महोत्सव फरवरी 2021 से फरवरी 2022 तक मनाया जाएगा और इसमें लगातार अलग-अलग कार्यक्रम चोरा चोरी  महोत्सव को लेकर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में आज दर्जनों महिला पुरुष बुजुर्ग  स्वतंत्रता सेनानी मौजूद रहे। स्काउट के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर देशभक्ति के गीतों पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया गया कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को फूल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, ईओ हेमराज सिंह, सभासद पूनम शर्मा, सभासद नौशाद, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी विजेंद्र पाल एसके बिट्टू सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

स्कूलों में प्रवेश शुल्क के विरोध में ज्ञापन सौंपा


मुजफ्फरनगर। निजी स्कूलों में प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क व अन्य नियम विरुद्ध शुल्क वसूले जाने के विरोध में क्रांति सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौपा । ओर स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध प्रवेश शुल्क लिये जाने के साक्ष्य दिए ।प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने  बताया कि जनपद के अधिकतर स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध प्रवेश शुल्क व अन्य शुल्क लेकर कोरोना काल मे भी अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार कोई भी विद्यालय प्रति वर्ष प्रवेश शुल्क नही ले सकते उन्होंने तुरंत एक कमेटी गठित कर ऐसे स्कूलों के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी किए व क्रांति सेना की अन्य मांग की सभी स्कूल अपनी फीस का वर्णन नोटिस बोर्ड पर लगाये इसके भी आदेश जारी किये । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी , जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जितेंद्र गोस्वामी शामिल थे।

सड़क किनारे खड़ा बारह टायरा ट्रक चोरी


खतौली। कोतवाली के भूड़ चौकी क्षेत्र में विद्योत्तमा कन्या डिग्री कालेज के बाहर खड़ा 12 टायरा ट्रक रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। ट्रक मालिक हरेंद्र निवासी अद्वैत विहार ने बताया कि वह रात्रि 12 बजे तक ट्रक में ही था लेकिन उसके बाद वह अपने घर चला गया सुबह साढ़े चार बजे जब उसने आकर देखा तो ट्रक ग़ायब था। घटना की जानकारी पर मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और ट्रक चोरी की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई जिसके बाद पँहुची पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस चेक पोस्ट से कुछ ही दूरी पर ऑन रॉड हुई इस वारदात से लोगों में रोष देखा गया।

मिमलाना में पंचायत के बाद 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

मुजफ्फरनगर। मिमलाना गांव में विशेष संप्रदाय द्वारा मंदिर पर पथराव के विरोध में पंचायत के दौरान तमाम लोगोे ने घटना पर कडी नाराजगी जताई। इसमें प्रशासन को मौके पर बुलाकर सीओ सिटी कुलदीप कुमार कोतवाली नगर संतोष कुमार त्यागी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिनों का अल्टीमेटम देकर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। मामले को लेकर दो दिन बाद फिर महापंचायत की घोषणा की गई। इस बीच पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड का अभियान शुरू कर दिया है।

मामले को लेकर आज हुई पंचायत में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने सख्त लहजे में कहां धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, अंजेश गुर्जर, कमलदीप, रवि वर्मा, कार्तिक जौहरी, अखिलेश पुरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व गांव वासी मौजूद रहे। भाजपा नेता सुधीर खटीक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर कडा रोष जताया। गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद संघर्ष व पथराव की घटना के बाद से तनाव है। भाजपा नेता सुधीर खटीक ने भी गांव में पहुंच कर घटना पर रोष जताया।

याद रहे कि बीती देर रात थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना गांव में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान चले जबरदस्त लाठी डंडे,धार दार हथियार और ईट पत्थर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। यहां दो पक्षों में उस वक्त जबरदस्त संघर्ष व मारपीट हो गई जब एक पक्ष के यहां पैदा हुए बच्चे की ख़ुशी में महिलाएं एंव युवक व बच्चे नाच कूद रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में महिलाओं के बीच आकर डी जे पर नाचने का प्रयास किया। मना करने पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर पीडितों के साथ जबरदस्त मार पीट कर दी। जिसमे महिलाओं सहित आधा दर्जन के करीब लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मार पीट और खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही यूपी 112 डायल की कई गाड़ियों सहित थाना प्रभारी संतोष त्यागी भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे और किसी तरह सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया ।

मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर तत्वरित कार्यवाही करते हुए गांव के दूसरे पक्ष के  22 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की आरोपी देर रात्रि में ही गांव छोड़कर फरार हो गए इस मामले में कई हिन्दू संगठन के लोग भी पीड़ितों से मिले और जिले के आलाधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि दर्जनों आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा ओर जनपद का माहौल खराब करने वालों को कड़ी कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सभी आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।




मुजफ्फरनगर महापंचायत में भाजपा सरकारों को उखाडने को बनेगी आर-पार की रणनीति

 


 मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली भाकियू की महापंचायत में संयुक्त मोर्चा की मदद से केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों को उखाड़ने की रणनीति बनाई जाएगी। इसमें आर-पार की रणनीति तैयार होगी। 

टिकैत ने जेवर क्षेत्र में हुई महापंचायत में शिरकत की। किसानों के मंच से हुंकार भरते हुए उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी। राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ रविवार दोपहर जेवर के झाझर रोड स्थित सबौता अंडरपास पर आयोजित महापंचायत में पहुंचे। यहां हजारों किसानों की मौजूदगी में संगठन के पदाधिकारियों ने उनके सिर पर पगड़ी बांधकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। महापंचायत के मंच से टिकैत ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। भाकियू नेता ने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में केंद्र सरकार को उखाड़ने और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सरकार धर्म के नाम पर हिन्दू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव पैदा कर रही है। मुजफ्फरनगर की महापंचायत में यूपी के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यों के हजारों किसान शिरकत करेंगे, जहां संयुक्त मोर्चा की मदद से सरकार को उखाड़ने की रणनीति बनाई जाएगी।

उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग को दोहराते हुए कहा कि ये कृषि कानून किसान-मजदूर और आमजन के विरोधी हैं। टिकैत ने कहा कि किसानों को बर्बाद करने के लिए बिना मांगे ये कृषि कानून देश के किसानों पर थोप दिए गए हैं, जिससे किसान पहले कर्ज में डूबेगा, फिर धीरे-धीरे पूंजीपति किसानों से उनकी जमीन हड़पने का काम करेंगे। देश के लोग किसान आंदोलन से नहीं वैचारिक क्रांति से जुड़ रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। टिकैत ने कहा कि सरकार केवल इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन बता रही है, लेकिन इसमें 550 से अधिक किसान संगठन जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह गलतफहमी छोड़ दे कि किसान थक कर घर वापस चले जाएंगे। महापंचायत में जेवर के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा सहित कई जिलों के लोग भी पहुंचे थे।

सुरक्षा फोरम संस्थान ने मोदी से की खुदरा बाजार को बचाने की अपील

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल के नेतृत्व में एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम देेेेेेेेेेेेेेेेेेेते हुए बाजार व्यवस्था में छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि मल्टी नेशनल कंपनियों द्वारा ई कामर्स के माध्यम से अत्याधिक माल बाजार में बेचकर खुदरा व्यापार पर एकाधिकार कर लिया गया है। इसके कारण भारतीय खुदरा बाजार लघु व मध्यम उद्योग को मंदी के चपेट में ले लिया है। यह भारत की अर्थव्यवस्था को तोडने का काम है। यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की सोच से किसी भी तरह से मेल नहीं खाता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऑन लाइन व्यापार से संबंधित नीतियों में आवश्यक बदलाव कर भारत में करोडों खुदरा व्यापारियाकें को बचाने के लिए कदम उठाएं क्योंकि खुदरा व्यापार पूरे देश की रीढ है, जिसे संरक्षण देना आवश्यक है।

ज्ञापन देने वालों में विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, आदित्य जैन, मनोज गुप्ता, देवेंद्र चौहान, हर्षित गर्ग, मुकेश गोयल, डौ नितिन जैन, अमित धीमान, कपिल सिंधी, नितिन कुच्छल, राजीव गर्ग, संजय मित्तल, नितिन गुप्ता, अखिल सिंघल, अनुराग जैन, अरूण सपरा, आशुतोष कुमार, सागर अरोरा, सन्मति जैन, शिवकुमार त्यागी, अनमोल वर्मा, सचिन सिंघल, हर्ष गुलाटी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...