सोमवार, 9 अगस्त 2021

सुरक्षा फोरम संस्थान ने मोदी से की खुदरा बाजार को बचाने की अपील

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल के नेतृत्व में एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम देेेेेेेेेेेेेेेेेेेते हुए बाजार व्यवस्था में छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि मल्टी नेशनल कंपनियों द्वारा ई कामर्स के माध्यम से अत्याधिक माल बाजार में बेचकर खुदरा व्यापार पर एकाधिकार कर लिया गया है। इसके कारण भारतीय खुदरा बाजार लघु व मध्यम उद्योग को मंदी के चपेट में ले लिया है। यह भारत की अर्थव्यवस्था को तोडने का काम है। यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की सोच से किसी भी तरह से मेल नहीं खाता। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऑन लाइन व्यापार से संबंधित नीतियों में आवश्यक बदलाव कर भारत में करोडों खुदरा व्यापारियाकें को बचाने के लिए कदम उठाएं क्योंकि खुदरा व्यापार पूरे देश की रीढ है, जिसे संरक्षण देना आवश्यक है।

ज्ञापन देने वालों में विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, आदित्य जैन, मनोज गुप्ता, देवेंद्र चौहान, हर्षित गर्ग, मुकेश गोयल, डौ नितिन जैन, अमित धीमान, कपिल सिंधी, नितिन कुच्छल, राजीव गर्ग, संजय मित्तल, नितिन गुप्ता, अखिल सिंघल, अनुराग जैन, अरूण सपरा, आशुतोष कुमार, सागर अरोरा, सन्मति जैन, शिवकुमार त्यागी, अनमोल वर्मा, सचिन सिंघल, हर्ष गुलाटी, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 


प्रदेश सरकार द्वारा कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें गोरखपुर, रामपुर समेत कई जिलों के एसपी को बदला गया है। जारी लिस्ट में 14 अफसरों के नाम जारी किए गए हैं।


दिनेश कुमार पी को गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बलिया जिले के एसपी विपिन टाडा को अब गोरखपुर का एसएसपी बनाया चित्रकूट, रामपुर, बलिया के कप्तान बदले हैं। चित्रकूट जिले के एसपी अंकित मित्तल अब रामपुर के एसपी बनाए गए हैं। इसके अलावा हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन अब बागपत के एसपी बने हैं। पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अफसर राजकरन नैय्यर को बलिया का एसपी बनाया गया है। कानपुर कमिश्नरेट के एएसपी निखिल पाठक अब ललितपुर के एसपी बनाए गए हैं।

जिले में साम्प्रदायिक तनाव, हिन्दू संगठनों का जमावड़ा

 



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना रोड पर बीती रात दो समुदायों के लोगों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान पथराव की भी सूचना है। संघर्ष में कईं लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में मिमलाना रोड पर बीती रात एक पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बीच डीजे को लेकर दोनों समुदायों के लोगां के बीच कहासुनी हो गई, जो कि जल्द ही संघर्ष में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि संघर्ष के दौरान पथराव भी हुआ। संघर्ष में महिलाओं सहित कईं लोगों के घायल होने की सूचना है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

योगी सरकार में गन्ने की अधिक पेराई की गई : अशोक बालियान


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश योगी सरकार के कार्यकाल में अधिक गन्ने की पिराई मिलों द्वारा की गई है। यह कहना है अशोक बालियान,चेयरमैन पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का। 

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की हमेशा यह मांग रहती है कि उसके गन्ने का मूल्य बढना चाहिए व् उसका भुगतान भी समय से मिलना चाहिए। योगी सरकार के कार्यकाल में तीन पिराई सत्रों में गन्ने का मूल्य नही बढ़ा है,लेकिन वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल के तीन पेराई सत्रों एवं वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 समेत यूपी में कुल 4,289 लाख टन से अधिक गन्ने की पेराई की गई है। प्रदेश में गन्ने की रिकार्ड खरीद होने से गन्ने का मूल्य न बढने पर भी, किसानों को पिछली सरकार के मूल्य बढ़ाने व् लेकिन कम खरीद होने के कारण उसकी अपेक्षा अधिक धनराशी प्राप्त हुई है।   

    मायावती के कार्यकाल (13 मई 2007 से 7 मार्च 2012)  में  उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू पेराई सीज़न वर्ष 2010-11 के लिए गन्ने का मूल्य 170 रूपये से 40 रूपये बढ़ाकर 210 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया था इसके बाद चालू पेराई सीज़न वर्ष 2011-11 के लिए गन्ने का मूल्य 210 रूपये से 40 रूपये बढ़ाकर 250 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया था।

   इससे पहले वर्ष 2002 से 2004 तक बसपा सरकार में एक रुपये की वृद्धि नहीं हुई थी। वर्ष 2004 से 2007 तक सत्ता में रही मुलायम सरकार ने तीन साल में गन्ने के मूल्य में महज 18 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। भाजपा की सरकार ने वर्ष 1999 से 2002 के बीच तीन सालों में 10 रुपये की वृद्धि की थी।

   इस बढ़ोतरी के बाद मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल (13 मई 2007 से 7 मार्च 2012) के दौरान राज्य सरकार ने 21 चीनी मिलों की बिक्री की थी और उनपर आरोप लगे थे कि उनकी सरकार ने 10 चालू मिलों सहित 21 मिलों को बाजार दर से कम पर बेचा, जिसके कारण सरकारी खजाने को 1,179 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 

     मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल (15 मार्च 2012 से 19 मार्च 2017) में पेराई सीज़न वर्ष 2012-13 में गन्ना के समर्थन मूल्य में 40 रुपये की बढ़ोतरी कर गन्ना समर्थन मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया था। उन्होंने पेराई सीज़न वर्ष 2016-17 गन्ना के समर्थन मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर गन्ना समर्थन मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया था।

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में पेराई सत्र 2017-18 में गन्ने के दाम में 10 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन पिराई सत्रों में गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में कोई बढ़ोतरी नहीं की, लेकिन पहले जहां 18 हजार करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा जाता था, अब करीब 36 हजार करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा जा रहा है।

     योगी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2017-2020 के दौरान साढ़े 4 वर्षों में गन्ना किसानों को 1,37,518 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। बसपा सरकार में गन्नाक किसानों को 52,131 करोड़ रुपए का कुल भुगतान किया गया था, जबकि सपा सरकार के पांच साल में गन्नाक किसानों को 95,215 करोड़ रुपए का कुल भुगतान किया गया था। योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों के 10659.42 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान भी किसानों को किया था।

   योगी सरकार के कार्यकाल में पेराई सत्र 2020-21 में करीब 10.27 करोड़ टन पेराई की गई है, जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में पेराई सत्र 2016-17 में चीनी मिलों ने करीब 7.5 करोड़ टन गन्ने की पेराई की थी। अर्थात योगी सरकार के कार्यकाल में पेराई सत्र 2020-21 में 2.77 करोड़ टन गन्ने की पेराई अधिक की गई है। प्रदेश में 45.44 लाख से अधिक गन्ना आपूर्तिकर्ता किसान हैं।

   गन्ना मंत्री सुरेश राणा  का कहना है कि वर्तमान में इस सरकार के कार्यकाल में 119 चीनी मिलें चल रही है जबकि पिछली सरकारों में 2007-2017 तक 21 चीनी मिलें बंद हो गई थी। योगी सरकार के कार्यकाल में ही 11 मिलों की क्षमता में 20,600 टी.सी.डी. की वृद्धि हुई है।

    योगी सरकार ने वर्ष 2017 में टैगिंग आदेश के मुताबिक गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए चीनी मिलों के एस्क्रो एकाउंट खोलने के आदेश दिए थे, जो किसान हित में एक बड़ा कदम था। इस खाते में चीनी विक्रय से प्राप्त हुई धनराशि और सीसीएल लेने वाली मिलों की चीनी बंधक बनाकर दी जाने वाली राशि का 85 प्रतिशत पैसा जमा होता है और इस धनराशि का उपयोग गन्ना मूल्य भुगतान के लिए किया जाता है। अब चीनी मिल मालिक किसान के पैसों का अपने लिए प्रयोग नही कर सकते है।  

   योगी सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों को भुगतान और बंद पड़ी मिलों को चालू करवाकर, उनकी क्षमता बढ़ाकर किसान हित का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश योगी सरकार के कार्यकाल में अधिक गन्ने की पिराई मिलों द्वारा की गई है,जिससे किसानों को अधिक धनराशी प्राप्त हुई है। 

   पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन गन्ने का मूल्य बढाने, गन्ने का बकाया भुगतान कराने के लिए प्रयासरत रहती है और केंद्र सरकार से यह भी मांग करती है कि चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 31 रूपये प्रतिकिलो से बढाकर कम से कम 35 रूपये प्रतिकिलो किया जाये और चीनी का बफर स्टाक अधिक मात्रा में किया जाये, ताकि किसानों को गन्ने के बकाये का तुरंत भुगतान मिल सके।

     हमने कल इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान से भी बात की है उन्होंने कहा है कि हम प्रयास कर रहे है कि गन्ना किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो।

खतौली के पास युवक की हादसे में मौत


खतौली । सिंधारा देकर लौट रहे युवक की सडक हादसे में मौत हो गई। 

तीज की कोथली देकर लौट रहे निक्की पुत्र जयसिंह प्रजापत निवासी गंगधाडी की भैसी गांव पेट्रोल पंप के निकट सड़क हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। अज्ञात वाहन एक्सीडेंट कर हुआ फरार, निहायती गरीब परिवार से था अकेला लड़का, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम/खतौली क्षेत्राधिकारी खतौली सभी अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बॉडी को खतौली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिया भिजवाया। 

शिवानी गर्ग बनी तीज क्वीन

 



मुजफ्फरनगर. मेरठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में लायंस क्लब उन्नति का  हरियाली तीज का शानदार कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ .

लॉयन प्रतिभा बंसल एवं लॉयन  वंदना मित्तल के कुशल संयोजन एवं सचिव लॉयन मनीष बंसल के  कुशल संचालन में आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियां दी.मनोरंजक खेलों एवं सर प्राइस क्विज के विजेताओं को आकर्षक उपहार भेंट किए गए.कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने अलग ही समा बांध दिया. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में कठिन प्रतिस्पर्धा के पश्चात लॉयन शिवांगी गर्ग को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया.

 जॉन चेयरमैन लॉयन अमित गर्ग ,अध्यक्ष लॉयन अतुल ऐरन ,सचिव लॉयन मनीष बंसल सीए  ,कोषाध्यक्ष लॉयन अमित मित्तल ,लॉयन अनिल कंसल ,  लायनेड डोली संगल,लॉयन संदीप संगल,लॉयन राहुल माहेश्वरी,लॉयन रचना माहेश्वरी , लॉयन आलोक गुप्ता ,लॉयन रेनू गुप्ता ,लॉयन निखिल मित्तल,लायनेड शालू मित्तल, लॉयन संजय गोयल ,लॉयन डॉ विवेक कुमार, लायन नवनीत अग्रवाल,लॉयनऐड  डॉ बलजीत कौर , लॉयनऐड सुनीता  कंसल,लायनेड ऋतु अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 06:56 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह 09:50 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 10:15 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:52 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:11* 

जिलेवार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में अंतर संभव है

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अमावस्यांत श्रावण मासारम्भ, नक्तव्रतारम्भ, शिवपार्थेश्वर पूजन प्रारंभ, शिवपूजनारम्भ, चन्द्र-दर्शन*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रावण में रुद्राभिषेक करने का महत्व* 🌷

 *“रुद्राभिषेकं कुर्वाणस्तत्रत्याक्षरसङ्ख्यया, प्रत्यक्षरं कोटिवर्षं रुद्रलोके महीयते।* *पञ्चामृतस्याभिषेकादमृत्वम् समश्नुते।। ”*

🙏🏻 *श्रावण में रुद्राभिषेक करने वाला मनुष्य उसके पाठ की अक्षर-संख्या से एक-एक अक्षर के लिए करोड़-करोड़ वर्षों तक रुद्रलोक में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। पंचामृत का अभिषेक करने से मनुष्य अमरत्व प्राप्त करता है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रावण मास में भूमि पर शयन* 🌷

🌷 *"केवलं भूमिशायी तु कैलासे वा समाप्नुयात" - स्कन्दपुराण*

🙏🏻 *श्रावण मास में भूमि पर शयन करने से मनुष्य कैलाश में निवास प्राप्त करता है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पार्थिव शिवलिंग* 🌷

🙏🏻 *जो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर एकबार भी उसकी पूजा कर लेता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है, शिवलिंग के अर्चन से मनुष्य को प्रजा, भूमि, विद्या, पुत्र, बान्धव, श्रेष्ठता, ज्ञान एवं मुक्ति सब कुछ प्राप्त हो जाता है | जो मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण कर शरीर छोड़ता है वह करोड़ों जन्मों के संचित पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त हो जाता है |’*

🙏🏻 *कलियुग में पार्थिव शिवलिंग पूजा ही सर्वोपरि है ।*

*कृते रत्नमयं लिंगं त्रेतायां हेमसंभवम्*

*द्वापरे पारदं श्रेष्ठं पार्थिवं तु कलौ युगे (शिवपुराण)*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार पार्थिव शिवलिंग का पूजन सदा सम्पूर्ण मनोरथों को देनेवाला हैं तथा दुःख का तत्काल निवारण करनेवाला है |*

🌷 *पार्थिवप्रतिमापूजाविधानं ब्रूहि सत्तम ॥*

*येन पूजाविधानेन सर्वाभिष्टमवाप्यते ॥*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*

🌷 *त्रिसन्ध्यं योर्च्चयेल्लिङ्गं कृत्वा विल्वेन पार्थिवम् ।*

*शतैकादशिकं यावत् कुलमुद्‌धृत्य नाकभाक् ।। ३२७.१५ ।। अग्निपुराण*

🙏🏻 *जो मनुष्य प्रतिदिन तीनों समय पार्थिव लिङ्ग का निर्माण करके बिल्वपत्रों से उसका पूजन करता है, वह अपनी एक सौ ग्यारह पीढ़ियों का उद्धार करके स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण के अनुसार*

*प्रणम्य च ततो भक्त्या स्नापयेन्मूलमंत्रतः॥*

*ॐहूं विश्वमूर्तये शिवाय नम॥*

*इति द्वादशाक्षरो मूलमंत्रः॥ ४१.१०२ ॥* 

🙏🏻 *"ॐ हूं विश्वमूर्तये शिवाय नमः" यह द्वादशाक्षर मूल मंत्र है। इससे शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए।*


📖 **

📒 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

साप्ताहिक राशिफल:8 से 14 अगस्त तक


मेष - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। अधिकतर काम समय अनुसार बनते चले जाएंगे। घर में खास रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल और व्यस्तता रहेगी। संतान की तरफ से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

नेगेटिव- अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। परंतु ऐसे लोगों से उलझने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से अपनी व्यवस्था बनाए रखें। आपका सहज और संयमित स्वभाव आपके मान-सम्मान को बनाए रखेगा।

व्यवसाय- सप्ताह की शुरुआत में कुछ दौड़-भाग रहेगी। सप्ताह मध्य से ठहराव आ जाएगा। प्रभावशाली व्यक्ति का सपोर्ट भी मिलेगा। परंतु कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है।

पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। बच्चे की किसी उपलब्धि से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा।

स्वास्थ्य- कोई वंशानुगत संबंधी दिक्कत दोबारा हो सकती हैं। रूटीन चेकअप जल्दी करवाएं तथा उचित इलाज लें।


वृष - पॉजिटिव- इस सप्ताह कोई प्रसन्नता दायक घटना घटित होगी। परिवार से जुड़ी किसी समस्या का भी शीघ्रता से निराकरण होगा। ग्रह स्थितियां सुखद है। ऐसे अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा भी वसूल हो जाएगा।

नेगेटिव- युवा वर्ग अपने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर चिंतित रह सकते हैं। अगर यात्रा का प्रोग्राम बन रहा है तो अपना सामान संभालकर रखें। वाहन के रखरखाव में अधिक खर्चा हो सकता है। ननिहाल पक्ष से किसी प्रकार की अनबन की स्थिति बन रही है।

व्यवसाय- कामकाज के नए मौके मिलेंगे। कोई शुभ घटना भी घटित होगी। इस समय सोच-समझकर किया गया कोई व्यवसायिक निवेश आगे चलकर आपको निश्चित रूप से लाभ देगा। परंतु कुछ महत्वपूर्ण फैसले गलत हो सकते हैं इसलिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना भी उचित रहेगा।

पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। जिससे घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी। प्रेमी/प्रेमिका के बीच में गलतफहमी की वजह से झगड़ा हो सकता है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कुछ कमजोरी और थकान की स्थिति रह सकती है।


मिथुन - पॉजिटिव- इस सप्ताह कोई भी निर्णय प्रैक्टिकल होकर लें। आपको कोई बेहतरीन सफलता मिलने वाली है। आपका कोई सपना साकार होगा। समाज में आपका महत्व व दबदबा बना रहेगा। विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट से संबंधित उपलब्धि हासिल होगी। किसी धार्मिक या शांति स्थल पर जाने की भी योजना बनेगी।

नेगेटिव- वाहन से संबंधित कोई बड़ा खर्चा आ सकता है। इस समय मन में निराशा की भी स्थिति रहेगी। अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आप से ही कोई गलती होने की आशंका है। परेशानी की वजह से सहन शक्ति भी जवाब दे सकती है। समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है।

व्यवसाय- ये समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट कलेक्ट करने के लिए बहुत ही अनुकूल है। कारोबारी हालात पहले से बेहतर होंगे। परंतु आपकी कोई योजना सार्वजनिक हो सकती है, इसलिए किसी के समक्ष भी अपनी कार्यप्रणाली को जाहिर ना करें। संपत्ति से संबंधित कोई कार्य संपन्न होने की भी संभावना है।

परिवार में उचित व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। सभी सदस्य एक दूसरे के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना रखेंगे। युवाओं की दोस्ती में और अधिक नजदीकियां बढ़ सकती हैं।

स्वास्थ्य- तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। हारमोंस संबंधी असंतुलन की भी परेशानी सामने आएगी।


कर्क - पॉजिटिव- इस सप्ताह ग्रह स्थिति धनदायक है। भाइयों के साथ मिलकर किसी लाभ संबंधी विषय पर विचार विमर्श होगा। आप अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास महसूस करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्य संबंधी आयोजन की योजना भी बन सकती है।

नेगेटिव- परंतु कभी-कभी आप आलस के कारण मिलने वाली उपलब्धियों को आगे टालने की कोशिश करेंगे। जिसकी वजह से कुछ कार्यों में विलंब हो जाएगा। बेहतर यही है कि अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करके सभी कार्य समय पर करते जाएं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। कुछ बाहरी स्रोतों से चल रही बातचीत कोई शुभ अवसर प्रदान करेगी। कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे पर उन पर ध्यान ना देकर अपने कार्य करते चलें। नौकरीपेशा लोगों को कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान बना रहेगा।

घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। आपका उन्हें कोई उपहार देना आपसी संबंधों में और नजदीकियां लाएगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गले में कुछ इन्फेक्शन जैसी समस्या महसूस हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल आपको स्वस्थ रखेगा।


सिंह - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से रुके हुए कार्यों में गति आएगी। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। परिवार तथा फाइनेंस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लाभदायक रहेंगे। आपके स्वास्थ्य में सुधार आने से अपने अंदर भरपूर ऊर्जा महसूस करेंगे।

नेगेटिव- सप्ताह मध्य से परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। आलस की वजह से कोई महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह जाएगा। यह समय आराम की बजाय काम करने का है। अनिर्णय की स्थिति में घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें।

व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आपके द्वारा किए गए कार्य का श्रेय कोई और ले सकता है। इसलिए अपनी योजना व गतिविधियों को गुप्त ही रखें, तो उचित रहेगा। क्रोध और आवेश पर भी नियंत्रण रखना आपको अपने कार्यों के प्रति फोकस करेगा।

 पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी।

स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार तथा थकान की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। ध्यान और मेडिटेशन करना इस समस्या का उचित इलाज है।


कन्या - पॉजिटिव- इस सप्ताह अपनी किसी पसंदीदा जगह पर जाकर समय व्यतीत करने से तनाव मुक्त और खुशी महसूस करेंगे। किसी प्रिय वस्तु की प्राप्ति होगी। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी तथा दुख-सुख साझा करेंगे। कोई सपना साकार करने के लिए ग्रह स्थिति अनुकूल है।

नेगेटिव- आपका कोई नजदीकी संबंधी ही आपसे बैर रख सकता है। जिसकी वजह से आपकी सोच नकारात्मक रहेगी। व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट ना करें। बातचीत करते समय उचित शब्दों का चयन करें।

व्यवसाय- कपड़ा व्यापारियों के लिए समय व ग्रह स्थितियां अनुकूल है। नौकरी में तरक्की के साथ स्थानांतरण के योग भी बन रहे हैं। मीटिंग्स और कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। इस समय कोई महत्वपूर्ण पदभार मिलने संबंधी भी समाचार मिलेगा।

परिवारजनों के साथ घूमने-फिरने, डिनर आदि का प्रोग्राम बनेगा। आप सभी को आपसी मेलजोल से खुशी महसूस होगी। प्रेम संबंधों के मामले में धैर्य रखना जरूरी है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें।

स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से आप फिट व तंदुरुस्त रहेंगे। तथा मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी।


तुला - पॉजिटिव- इस सप्ताह परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल रहेंगी। अगर किसी पॉलिसी आदि में पैसा लगाने जा रहे हैं तो पहले उसके बारे में पूरी जांच- पड़ताल अवश्य करें। आपको निश्चित ही फायदा होगा। दूसरों से मदद की अपेक्षा ना करके अपनी कार्यप्रणाली पर ही विश्वास रखें।

नेगेटिव- अगर किसी पुरानी प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त का प्लान बन रहा है तो उसके पेपर बगैराह सावधानी पूर्वक चेक करें। अनावश्यक खर्चो पर अंकुश लगाएं। क्योंकि दिखावे की प्रवृत्ति की वजह से फिजूलखर्ची हो सकती है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कोई रुकावट आ सकती है। बेहतर होगा कि काम अपनी देखरेख में ही करवाएं। ऑफिस में किसी भी प्रकार की राजनीति से दूर ही रहें।

 परिवार में चल रहे किसी वाद-विवाद को सुलझाने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी। अविवाहित लोगों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है।

स्वास्थ्य- पेट की समस्या और कब्ज जैसी परेशानी रहेगी। अधिक तले-भुने भोजन का सेवन ना करें।


वृश्चिक - पॉजिटिव- समाज सेवा तथा लोक कल्याणकारी कार्य मे आपकी रूचि रहेगी। आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। संगीत, कला आदि जैसे क्षेत्रों में आपका खुशनुमा समय व्यतीत होगा। यह समय आत्म विश्लेषण व आत्म मंथन का है। युवाओं को कोई उपलब्धि मिलने से गजब का उत्साह बना रहेगा।

नेगेटिव- सावधान रहें क्योंकि लोग आपकी भावनाओं का गलत फायदा भी उठा सकते हैं। घर में मेहमानों के आगमन से खर्चों की अधिकता रहेगी। तथा इस वजह से कार्यों में भी रुकावटें आएंगी और कई काम पूरे नहीं होंगे। पैसे की उधारी बिल्कुल ना करें।

व्यवसाय- बिजनेस पार्टनर के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हो सकता है। इस समय व्यापार व कामकाज को बहुत अधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है। कोई ऑफिशियल मीटिंग कामयाब ना होने से तनाव रहेगा। अधिकारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है।

 परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा तथा घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। ध्यान रखिए प्रेम प्रसंग उजागर हो सकते हैं।

स्वास्थ्य- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। इसमें लापरवाही करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।


धनु - पॉजिटिव- राजनीतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनाना लाभदायक साबित होगा। संतान के करियर अथवा शिक्षा संबंधी किसी चिंता का समाधान होगा। समाज में आपकी विशिष्ट पहचान बनेगी। आप अपने बुद्धिबल तथा चतुराई से हर समस्या और मुश्किल का समाधान निकाल लेंगे।

नेगेटिव- इस समय भावुकता और उदारता आपकी कमजोरी रहेगी। अपनी इन कमजोरियों पर विजय पाना जरूरी है। विद्यार्थी लोग इधर-उधर की सारी बातें छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। तथा सोशल मीडिया और प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें। कुछ हद तक खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।

व्यवसाय- कारोबार में कोई नई सफलता तथा उपलब्धि आपकी प्रतीक्षा कर रही है। व्यापार में विस्तार संबंधी अगर कोई योजना बनाई है तो उस पर ध्यान पूर्वक अमल करें। ऑफिस में बॉस व वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे।

पारिवारिक सुख-शांति के लिहाज से समय उत्तम है। पति-पत्नी में हल्की-फुल्की नोक-झोंक रहेगी। परंतु समय रहते सारी गलतफहमियां दूर भी हो जाएंगी।

स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम के कारण शारीरिक कमजोरी और घुटनों, टांगो आदि में दर्द की समस्या रह सकती हैं। अपनी जांच अवश्य करवा लें।


मकर - पॉजिटिव- इस सप्ताह कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों को करने में व्यतीत करें। इससे आप अपने आपको फ्रेश महसूस करेंगे। तथा अपनी दिनचर्या संबंधी कार्यों में पूरी ऊर्जा लगाकर ध्यान दे पाएंगे। विद्यार्थियों को किसी विशेष संबंधित परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।

नेगेटिव- ड्राइव करते समय ट्रैफिक नियमों का पूरा ध्यान रखें, अन्यथा आप किसी कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं। जिसकी वजह से समय भी बर्बाद होगा। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें।

व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है। थोड़ी सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती हैं। इस समय अपने सामान की क्वालिटी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ऑफिस के माहौल में कुछ तनाव रहेगा।

जीवन साथी के साथ घर की किसी समस्या को लेकर वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। समय रहते इनको हल करें तथा घर की बात को बाहर निकालना उचित नहीं है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखना जरूरी है।


कुंभ - पॉजिटिव- इस सप्ताह आप आराम और मनोरंजन के मूड में रहेंगे। सामाजिक कार्यों से संबंधित कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। प्रॉपर्टी में पैसा लगाने के लिए समय अनुकूल है, इसलिए इस विषय पर भी सोच-विचार अवश्य करें।

नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने-विचारने में समय लगाने से परिस्थितियां हाथ से निकल सकती हैं। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। किसी की गलत सलाह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी।

व्यवसाय- व्यावसायिक मामलों में रुकावटें आने के बाद ही कार्य बनेंगे। इस समय ज्यादा मुनाफा कमाने की होड़ में ना रहे, बल्कि जितना भी लाभ हो उसी में तसल्ली करें। नौकरी पेशा लोगों का अपना कोई लक्ष्य पूरा होने से तनाव दूर होगा।

जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपके संबंधों में मजबूती लाएगा। व्यवसायिक तनाव को अपने घर-परिवार पर हावी ना होने दें। युवाओं की मित्रता और अधिक गहरी होगी।

स्वास्थ्य- छाती में जलन और दर्द की दिक्कत महसूस होगी। जिसकी वजह गैस और बदहजमी हो सकता है।


मीन - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगी। अतः आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। पिछले कुछ समय से आप जिस उचित वक्त का इंतजार कर रहे थे, वह इंतजार खत्म होगा। परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेगी।

नेगेटिव- बीती हुई नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। इसकी वजह से रिश्तेदारों अथवा मित्रों से संबंध भी खराब हो सकते हैं। बेहतर होगा कि समय के अनुसार अपने विचारों में भी सकारात्मक बदलाव लाएं।

व्यवसाय- नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति और अधिक ध्यान दें, इस समय अधिकारियों से संबंध खराब होने जैसी स्थिति बन रही है। अपनी व्यापारिक गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। कोई इसका नाजायज इस्तेमाल कर सकता है।

 काम के तनाव की वजह से घर परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवन साथी व परिवार जनों का सहयोग घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अपने खान-पान तथा दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें। तथा योग और व्यायाम पर भी ध्यान दें।


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

भाजपा ने जिले की महिला मोर्चा की कमान कविता सैनी को सौंपी

 


मुजफ्फरनगर । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कविता सैनी को भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बनाया गया है। 

रविवार, 8 अगस्त 2021

हादसों में मौतों से जिलेभर में कोहराम


 मुजफ्फरनगर । बहन का सिंदारा देकर घर वापस लौटते समय भैंसी गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व तहरीर दी। शव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव गंगधाडी निवासी निक्की पुत्र जय सिंह रविवार को बाइक से शाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में अपनी बहन का सिंदारा देने गया था। शाम को घर वापस लौटते समय जीटी रोड भैंसी गांव क समीप पहुंचने पर पीछे से तेज गति से आएं वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। वाहन युवक को कुचलता हुआ निकल गया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सडक से उठाकर पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच कर वाहन चालक को पकडने की मांग को लेकर हंगामा किया। शव को पोस्टमार्टम पर भेजा गया है।बताया गया कि मृतक की करीब तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व तहरीर दी गई है।

उधर, मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव बलीपुरा के निकट कुछ भट्ठा स्वामियों ने पथेर के लिए गहरे गहरे गड्ढे खुदवा रखें हैं। शनिवार की दोपहर में बलीपुरा निवासी रियासत का 18 वर्षीय पुत्र तालिब अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के निकट ही एक भट्ठा स्वामी द्वारा खुदवाए गए उक्त गहरे गड्ढे में भरे हुए पानी में नहाने गया था। नहाते समय तालिब गहरे पानी में डूब गया।जिसके बाद उसके दोस्त घबराकर वहां से अपने घर चले आये और किसी को भी उसके डूबने की जानकारी नहीं दी।

देर शाम तक भी जब तालिब अपने घर नही पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए,तालिब के लापता होने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण भी परिजनों के साथ उसे तलाशने लगे। रात्रि में करीब 10 बजे तालिब के कपड़े जंगल में एक पेड़ के पास मिले। जिसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर बने गहरे गड्ढे में उसकी तलाश की। तो रात भर की मशक्कत के बाद रविवार की सुबह तालिब का शव गहरे गड्ढे में भरें पानी से बरामद हुआ। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही युवक तालिब के शव को घर ले आये।रविवार की दोपहर में गमगीन माहौल में मृतक तालिब के शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भट्टा स्वामी ने ईंट पथेर के लिए गहरे गड्ढे खुदवाए हुए हैं।कई बार कहने कब बाद भी भट्टा स्वामियों ने इन गड्ढों को बन्द नहीं कराया है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

कृषि विभाग की चार टीमों ने उर्वरक की करीब 35 दुकानों पर छापेमारी


 मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने उर्वरक की करीब 35 दुकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में कृषि विभाग की टीमों के साथ संबंधित तहसील के एसडीएम भी मौजूद रहे है। विभागीय टीमों ने उर्वरक के करीब 11 नमूने लिए है और 13 विक्रेताओं को चेतावनी दी है। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए।रविवार को डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को उर्वरक की रेड करने के निर्देश दिए। डीएम के आदेश पर रेड करने के लिए कृषि विभाग की चार टीमें बनाई गई। तहसील खतौली में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, बुढाना में भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम प्रजापति, तहसील सदर में कृषि रक्षा अधिकारी और तहसील जानसठ उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल कुमार ने संबंधित एसडीएम के साथ उर्वरक की छापेमारी की है।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा 03, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा 3 और कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा 2 व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा 3 नमूने ग्रहित किये गए। इस प्रकार कुल 11 नमूने कर प्रयोगशाला भेजे गए है। छापेमारी के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए और कुछ दुकानों पर मालिक नहीं मिले। ऐसे करीब 13 विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई है। जिला कृषि अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि कोई भी विक्रेता टैगिंग न करे। उर्वरक बेचे व निर्धारित मूल्य से ज्यादा कोई भी विक्रेता किसान को खाद न बेचे।

बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा भी चले मायावती के नक्शे कदम पर, मंच पर लगा अलग से सिंहासन

 


मुजफ्फरनगर । बसपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में सतीश मिश्रा के लिए मायावती की तरह अलग से सोफे का इंतजाम किया गया। इससे यह जाहिर होता है कि सतीश मिश्रा भी बसपा सुप्रीमो मायावती के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं। कार्यक्रमों में जिस तरीके से सुप्रीमो मायावती के लिए अलग से सोफा बिछाया जाता था उसी तरीके से आज शहर के एक बैंक्विट हॉल में हुई विचार गोष्ठी के दौरान भी सतीश मिश्रा के लिए अलग से राज शाही तरीके से सोफा बिछाया गया। उनके निकट के लोगों को ही उनके साथ खड़ा रहने दिया गया।

बसपा की जिला इकाई सतीश मिश्रा के कार्यक्रम में नहीं जुटा पाई भीड़ , ब्राह्मण समाज ने बनाई दूरी

 




मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में जहां एक और ब्राह्मण समाज को रिझाने की कोशिश की गई। मगर ब्राह्मण समाज ने बसपा के इस कार्यक्रम को पूरी तरीके से नकार दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा द्वारा शहर के एक बैंकट हॉल में बहुजन समाज पार्टी के विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ब्राह्मण समाज की गैरमौजूदगी पार्टी की छवि को धूमिल कर रही है। कुर्सियां खाली पड़ी रही बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से ब्राह्मण समाज की इस गोष्ठी को सफल बनाने के लिए लगातार समस्त ब्राह्मण समाज के संघों से संपर्क में बने हुए थे। परंतु ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जीवी व्यक्तियों ने बसपा के इस लुभावने कार्य को एक सिरे से नकार दिया और कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा ने शुरू किया कार्यकर्ताओं को लुभाना

 



मुज़फ़्फ़रनगर। जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों बल देने का कार्य किया जा रहा है। पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिए जा रहे हैं तो वही जो अच्छे कार्य नहीं कर रहे हैं या पार्टी के विपरीत जा रहे हैं उनको बाहर का रास्ता भी अब राजनीतिक पार्टियों ने दिखाना शुरू कर दिया है।

 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती के निर्देश पर समसुदीन राइन प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी उत्तराखंड की संस्तुति पर मुजफ्फरनगर से सहारनपुर मंडल सेक्टर प्रभारी एवं प्रभारी मीरापुर विधानसभा पुष्पांकर पाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। पुष्पांकर पाल अब से पहले सेक्टर प्रभारी थे मगर अब बसपा नेतृत्व द्वारा उनको मुख्य सेक्टर प्रभारी बना दिया गया है। बसपा नेतृत्व की इस निर्णय का स्वागत करते हुए पुष्पांकर ने कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दिन-रात बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई जिम्मेदारी का वह निर्वहन करने के लिए वह पूर्ण रुप से तैयार है और आगामी विधानसभा चुनाव बसपा बहन जी के निर्देशन में लड़ा जाएगा।" 

बसपा द्वारा पुष्पांकर पाल को मिली जिम्मेदारी के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है।

गुरुकुल के बच्चों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे सुभाष चौहान


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ,नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान  चरथावल क्षेत्र के आचार्य अभय देव वेद गुरुकुल  पर पहुंचे । जहां पर गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया एवं विद्यार्थियों का कुशलक्षेम  जाना।  सुभाष चौहान ने कहा की गुरुकुल के माध्यम से अपनी वैदिक संस्कृति को जानना बहुत आवश्यक है और अपनी वैदिक संस्कृति की जानकारी देने के लिए गुरुकुल के अमन आर्य, रामकुमार आर्य, राहुल आर्य आचार्यों का उत्साहवर्द्धन  किया।

 इसके पश्चात कसौली में वीर सिंह प्रधान, सुबोध प्रधान व हैप्पी राणा खंड अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच चरथावल संजीव के साथ मुलाकात की। रोनी हरजीपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से संपर्क किया एवं उनकी समस्याओं को जाना रोनी हरजीपुर के वर्तमान प्रधान  विनोद पुंडीर ने सुभाष चौहान को रोनी गांव में उप प्राथमिक केंद्र की सुविधाओं की कमी के विषय में अवगत कराया ग्राम प्रधान ठाकुर विनोद पुंडीर ने बताया कि उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र रोनी हरजीपुर जिला मुजफ्फरनगर के उद्घाटन होने के बाद भी दवाइयां, डॉक्टर व उपकरण उपलब्ध न होने के विषय में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर दोनों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया हुआ है, जिस पर सुभाष चौहान ने ग्राम प्रधान रोनी ठाकुर विनोद पुंडीर को आश्वस्त किया कि वह संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण कराएंगे।

 इसके पश्चात जिला सहारनपुर के ननौता ब्लाक प्रमुख ठाकुर ऋषिपाल राणा के दूसरी बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने पर उनके पैतृक गांव मुश्कीपुर में पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी एवं आगे की राजनीतिक चर्चा कर विचार विमर्श किया। साथ में अंकुर राणा, दिव्य प्रताप राणा , अरुण प्रताप सिंह , मुकेश सोम, राजकुमार राणा , उमेश  राणा आदि लोग शामिल रहे।

जिले में सोमवार को 42 स्थानों पर टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 9 अगस्त,(दिन  सोमवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 42 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 




समाजवादी पार्टी की जिले में चिकित्सा प्रकोष्ठ का हुआ गठन, डॉ. अशोक सिंघल बने जिला अध्यक्ष

 




मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी समाज के हर वर्ग को जोडकर सक्रिय रखने में विश्वास करती है। संगठन के स्तर पर भी हर वर्ग हेतु सभाओं का गठन किया गया है। समाज के अत्यंत

प्रतिष्ठित व जिम्मेवार वर्ग चिकित्सकों हेतु समाजवादी चिकित्सा सभा निरंतर कार्यरत् है, जिसके माध्यम से चिकित्सक वर्ग समाजवादी विचारधारा के प्रचार, प्रसार में निरंतर संलग्न है। समाजवादी पार्टी जनपद मुजफ्फरनगर के गौरवशाली अध्यक्ष प्रमोद त्यागी की संस्तुति के पश्चात समाजवादी चिकित्सक सभा जनपद मुजफ्फरनगर की कार्यकारणीी का गठन निम्न प्रकार किया गया है।जिसका संचालन कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने किया षडा0 अशोक सिंघल(एम०एस०)अध्यक्ष, उपाध्यक्षडा0 रिजवान अली(एम०एस०), डा0 हृदयेश (एम०एस०), डा० सुभाष बालियान (एम0डी0), डा0 राकेश खुराना, महासचिव डा0 एल0एम0 काजमी सचिव, डा0 योगेन्द्र पाल, डा0 रघुबीर, सहसचिव डा0 मोहसिन अली (एम०एस०), डा0 सबा फिरदौस खान, कोषाध्यक्ष, षडा0 डी0के0 शर्मा (एम0डी0), सदस्यगण डा० ओम प्रकाश, सिखेड़ा, डा० नसीम, डा० मसरूर, डा0 सलीम, कुटेसराा, डा0 वाजिद, कुटेसरा, डा0 मरगूब इलाही, मखियाली, डा० जुनैद, मीरापुर, डा0 अम्मर हुसैन, चरथावल, डा० सद्दाम, डा० इदरीश, धन्धेडा, डा० शहजाद, डा० इंतजार त्यागी, चरथावल, डा0 मुंतजिर त्यागी, चरथावल, डा0 जुल्फिकार, सुजडू, डा0 इकबाल कुरैशी, डा० जमील, मिमलाना रोड, डा0 इकबाल खान, जटमुझेडा, डा0 हाशिम, तितावी, डा० अब्दुल वाहिद, जसोई, डा० जहीर खान, हरसौली, डा० आबिद, हरसौली, डा0 मीर हसन, पुरबालियान, डा० अताउर रहमान, बघरा, डा० तनवीर आलम, बघरा, डा0 मोहन लाल, खुजेडा, डा0 जुल्फिकार, डा० इश्तकार, डा० नसीम, मीरापुर, डा० राजेश, बोलेन्द्र सिंह, डा० अब्दुल, बुढाना, डा० मसरूर, शाहपुर, डा0 नफीस राणा, सुजडू, डा0 अब्बास अली, शाहपुर, डा0 जुबेर, शाहपुर, भारती बनाए गए हैं।

विचारधीन कैदी से रिश्वत मांगने का मामला--जेल अधीक्षक से कोर्ट ने मांगी आख्या

 




  मुज़फ्फरनगर। कारागार में 4 वर्षों से एक मामले में जेल में बंद सुनील बेरक नंबर 8 ज़िला जेल मुज़फ्फरनगर ने कोर्ट में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि जिला कारागार के हेड वार्डन उमेश उससे दो हज़ार की रिश्वत माँग रहा है न देने पर धमकी दे रहा है कि वह उसकी हत्या करा सकता है इस वजह से विचार दिन कैदी परेशान रहता है पीड़ित ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है

शिकायत पर अपर जिला जज 13 शक्ति सिंह ने जिला कारागार के अधीक्षक से आख्या मांगी है

वही जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि माननीय कोर्ट द्वारा जो आख्या मांगी गई है उसमें जांच कर माननीय कोर्ट को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी



महिला थाना इंचार्ज ने तीन तलाक के आरोपी को भेजा जेल



 मुजफ्फरनगर। महिला थाना इंचार्ज निधि चौधरी ने आज एक तीन तलाक के आरोपी साकिर पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला आजादनगर कस्बा सरधना जिला मेरठ को आईपीसी की धारा 498 323 504 506 आईपीसी 3/4 दहेज एक्ट पर 3/4 मुकदमा महिला विवाद धी संख्या 19 के आरोप में जेल भेजा आरोपी की अपनी पत्नी शमा परवीन पुत्री मोहम्मद खुर्शीद निवासी कस्बा खतौली कि 16 जनवरी 2019 को मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी शादी के बाद से ही आरोपी शाकिर अपनी पत्नी शमा परवीन को परेशान करता था ओर दहेज की मांग करता रहता थ वही आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी शमा परवीन ने थाने में तहरीर दी थी जिसमें महिला थाना इंचार्ज निधि चौधरी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया



आज का पंचांग एवँ राशिफल 8 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या शाम 07:19 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 09:19 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:36 से शाम 07:14 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, हरियाली अमावस्या, दिवासा-रात्रि जागरण*

 💥 *विशेष - अमावस्या और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *08 अगस्त 2021 रविवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


 📖 **

📒 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको दूसरे की मदद करने से सुकून मिलेगा और आप आज अपना पूरा दिन परोपकार के कार्य में ही व्यतीत करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव होने के कारण आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है और वह आपको कुछ भला बुरा भी बोल सकते हैं, लेकिन आपको इसमें अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। सायंकाल के समय आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी होने के कारण आपको कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान को आप सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी में लगवा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे। दोपहर तक आज आपको अपने किसी परिजन से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, इसके कारण मन में हर्ष होगा और इसमें आप कुछ खर्चा भी कर सकते हैं। आज आप अपने मन की बात अपने पिताजी से कर अपने कुछ समस्याओं का हल निकालेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने माता-पिता के आशीर्वाद अथवा उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी को बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न चित्त हो उठेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको किसी यात्रा पर जाने से बचना होगा क्योंकि इसमें आपके वाहन की खराबी की संभावना बनती दिख रही है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके परिवार में प्रेम व उत्साह का वातावरण लेकर आएगा। पारिवारिक संपत्ति मिलने से आज आप प्रसन्न रहेंगे। भाई व बहनों के साथ यदि आपके रिश्ते में कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक धार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सायं काल के समय यदि आप देवदर्शन के लिए जाते हैं, इससे आपको लाभ होगा। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो भावुकता में ना लें, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक उन्नति भरा रहेगा। आज समाज में भी आपकी एक नई पहचान बनेगी और व्यापार में यदि आपने अपने किसी सहयोगी को धन उधार दिया हुआ है, तो उसके वापस आने की संभावना कम थी, तो वह आज आपको वापस मिल सकती है, जिसके कारण आपकी स्थिति को मजबूती मिलेगी। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ मेल मिलाप में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी की सलाह आज आपके व्यापार के लिए मददगार साबित होगी। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी सामाजिक कार्यों में तरक्की से आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ती दिख रही है, जिसमें आपको जीवन साथी का भी सहयोग मिलेगा, लेकिन आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। घर परिवार में यदि कोई वाद विवाद होगा, तो आज वह परिवार के बुजुर्ग सदस्य की मदद से सुलझ जाएगा। यदि आप अपने धन का कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन बिल्कुल उत्तम नहीं है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज आय के नए साधन मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र मे भागदौड़ अधिक रहने के कारण आज मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। विद्यार्थी शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पा सकते हैं। आज आपको व्यवसायिक विवादों में पड़ने से बचना होगा। समाज में आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवायेगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए आज आप अपने भाई से मदद ले सकते हैं। विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज उन्हें यदि किसी साझेदारी में कोई व्यापार करने को मिले, तो उसे अवश्य करें। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों के सामने यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति आये, तो आज आपको अपने क्रोध पर काबू बनाए रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करने मे व्यतीत करेगे। आज आपकी ऐसे किसी प्रयोजन से मुलाकात होगी, जिसके कारण आपका मानसिक तनाव कम होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रह सकता है। आज आप अपनी ग्रह उपयोगी वस्तुओं पर भी कुछ धन खर्च करेंगे। धन का लेनदेन यदि आज आप अपने किसी रिश्तेदार से करने जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार करे क्योकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों की प्राप्ति होगी। यदि आज आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह आपको विजय दिलवा सकता है। व्यापार में आपके कुछ शत्रु आपके लिए कोई षड्यंत्र बना सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको हमसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन व्यावसायिक क्षेत्र में आपके अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी यदि विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं। आज आप अपने पिताजी के साथ मिलकर अपने व्यवसाय में कुछ परिवर्तन करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। यदि आपने अपने किसी परिचित से धन उधार लेने की सोची है, वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। पारिवारिक उत्तरदायित्वो की पूर्ति होगी। आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में मजबूत रहेगी। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपकी संतान के स्वास्थ्य खराबी हो जाने के कारण आपको भागदौड़ व खर्चा दोनों की स्थिति बन सकती है। यदि आज आप किसी संपत्ति को खरीदने की सोच रहे थे, तो उसे भी आज आप आगे के लिए टाल देंगे। यदि आज आपके आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। व्यापार में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आज आप किसी रसूखदार व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसके परिवार के छोटे बच्चे पिकनिक मनाते हुए नजर आएंगे। माता पिता की सलाह के आशीर्वाद से किया गया कार्य आज आपके लिए सार्थक सिद्ध होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई जानकारी प्राप्त हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय में निवेश की योजना बना रहे हैं,तो उसे अभी कुछ समय के लिए टाल दें।


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

लोकदल ने बढ़ाया अपना कुनबा

 




  मुजफ्फरनगर।  राष्ट्रीय लोकदल ज़िलाध्यक्ष प्रभात तोमर व न्याय यात्रा प्रभारी रमेश काकडा के विशेष प्रयास से राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रशांत कन्नौजिया,क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ सुशील द्वारा ज़िला पंचायत सदस्य शौकिन पाल को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल कराया गया और लोकदल कि शपथ दिलाई वही पुर्व मंत्री योगराज सिंह भी मोजूद रहे



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...