शनिवार, 7 अगस्त 2021

बीकेयू निकालेगी 11 अगस्त को मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा


 मुजफ्फरनगर । भाकियू के चरथावल छेत्र के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जिसमें जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें गाजीपुर बॉडर पर चल रहे धरने को लेकर चर्चा हुई आने वाली 11 तारीख दिन बुधवार को एक किसान मोटर साईकिल तिरँगा यात्रा का होगा आयोजन चरथावल से गाजीपुर धाम तक जिसमे हजारो मोटर साईकिल पर किसान तिरँगा झंडा लगा कर चले गे और शांति पूर्वक गाजीपुर धाम पर जाएंगे विकास शर्मा के नेतृत्व में यह यात्रा यहां से शुरू होगी सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे गाजीपुर धाम बॉर्डर पहुंचेगी इस मौके पर मीटिंग में दानिश प्रधान कुलदीप त्यागी पवन त्यागी अभिषेक बंसल सोनू त्यागी शीलू त्यागी मान सिंह ठाकुर सतीश ठाकुर सरफराज त्यागी ताजिम त्यागी सलीम पुंडीर सोनू त्यागी राजेंद्र भगत पप्पू राणा अशोक राणा बृजपाल सिंह मौजूद रहे






ओलंपिक में इतिहास भारत के नाम एथलीट में गोल्ड मेडल

 


नई दिल्ली। भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा दिया है। नीरज ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। क्वालीफाइंग राउंड की तरह ही नीरज का प्रदर्शन फाइनल में भी बेहद शानदार रहा और उन्होंने एथलेक्टिक्स में मेडल के 100 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है। नीरज ने फाइनल मैच में अपना पहला ही थ्रो 87.03 मीटर का फेंका और गोल्ड की उम्मीद जगा दी। इसके बाद दूसरे प्रयास में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया

बिजली विभाग की बिजली चोरों पर बड़ी कार्यवाही



मुजफ्फरनगर l देर रात  विद्युत विभाग की टीम द्वारा  रूड़की रोड विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मोहल्ला मदीना कालोनी में छापेमारी करते हुए  सात (7)  उपभोक्ताओं के मीटर टेंपर्ड पकड़े  व एक उपभोक्ता को केबिल में कट करके सीधे विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा ।सभी के खिलाफ विद्युत चोरी में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है कार्यवाही करने में अवर अभियंता बिजेंद्र कुमार अवर अभियंता,रमनजीत सिंह, व गुलजार ,आदेश ,मुकेश, भवनिश लाइनमैन मोजूद रहे

हाथी छोड़ समर्थकों सहित साइकिल पर सवार हुए राजपाल सैनी

 




मुजफ्फरनगर । बसपा के धुरंधर एवँ पूर्व राज्यसभा सांसद राजपाल सैनी ने आज अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र खतौली से बसपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े सिवान सैनी, कांग्रेस के बड़े नेता उमा दत्त शर्मा, रामनिवास पाल अन्य समर्थक मौजूद रहे

झारखंड के बालक को भेजा उसके घर


मुजफ्फरनगर । "बाल कल्याण समिति" मुज़फ्फरनगर द्वारा लावारिस अवस्था मे घूमते मिले एक  बालक सनी (बदला हुआ नाम)को आज उसके घर झारखंड भेजा गया।नवगठित समिति की अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, सदस्यगण श्री सन्दीप राठी,श्रीमती रीना देवी व श्रीमती पिंकी रानी के साथ शिशु गृह की केयरटेकर श्रीमती मुन्नी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।गत सप्ताह भी एक बच्चे को उसके परिवार को सौंपा जा चुका है।बच्चों के परिजनों को तलाश करने में चाइल्ड लाइन " का पूर्ण सहयोग रहा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 07:11 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 08:16 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 12:38 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:07 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *08 अगस्त 2021 रविवार को सूर्योदय से सुबह 09:19 तक रविपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 07 अगस्त रात्रि 12:39 से 08 अगस्त रात्रि 11:39 तक (यानी 08 अगस्त पुरा दिन) व्यतीपात योग है।*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 📖 **

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में आज आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आपके द्वारा किए गए कार्यों से आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विदेश में रह रहे परिजनों से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवन साथी से कोई तनाव मिल सकता है। आपके द्वारा शुरू किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें आज आपको सफलता मिलेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आप के व्यापारिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। यदि आज आप अपने व्यापार में कोई निर्णय लेंगे, तो वह आपको लाभ अवश्य देगा। राजनीति क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी। व्यस्तता के चलते आज आप अपने लव लाइफ में कुछ दूरियां बना सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आपका जीवनसाथी प्रसन्न होगा। आज आपको भी कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। विद्यार्थियों को मनचाहे क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आज आपकी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आज आपको लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज रुका हुआ कार्य पूरा होने से मन प्रसन्न होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मनमाफिक परिणाम लेकर आएगा। यदि आज आप कोई मकान या वाहन खरीदने की इच्छा करते हैं, तो आपके प्रयासों को सफलता मिलेगी। संतान के दायित्वो की पूर्ति हो सकती है। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज आपको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल के समय किसी व्यक्ति से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। संतान के दायित्व की पूर्ति हो सकती है। मित्रों के साथ यदि किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार में यदि आज आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेना पड़े, तो वह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। व्यवसाय क्षेत्र में आज आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलाएगी क्योंकि वाणी की मधुरता के कारण शत्रु आपस में लड़कर मान जाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा व प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलेगी। घर परिवार की समस्याओं का समाधान धैर्य के साथ खोजने से आज आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण की आवश्यकता है, नहीं तो भविष्य में आप के ऊपर आर्थिक स्थिति का संकट मंडरा सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन का बोझ कम होगा। धार्मिक कार्यों में किया गया खर्च आपके यश में बढ़ोतरी करेगा। मित्रों के सहयोग से आज आपके कई सरकारी कार्य पूरे होंगे। सायंकाल के समय यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती हैं। आज आप अपने माता-पिता के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपके चारों ओर का सुखद वातावरण बना रहेगा। व्यापार में आज आपके मन मुताबिक परिणाम आएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आपकी कार्यशैली में भी उन्नति होगी। सायंकाल के समय आज आपको मित्रों के साथ पास दूर की यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा। सरकारी नौकरी में अधिकारी आप की लंबे समय से चली आ रही परेशानियों को हल करने में मदद करेंगे। धन के लेनदेन की कोई बड़ी समस्या यदि चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा। पारिवारिक धन संपदा में आज बढ़ोतरी होगी और माता पिता का भी आशीर्वाद मिलता दिख रहा है। आपके द्वारा यदि किसी कार्य को में किया है, तो वह आपके लिए उत्तम परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि समय-समय पर डॉक्टरों से सलाह मशवरा लेते रहे। विद्यार्थियों को भविष्य के संदर्भ में आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी व्यावसायिक उन्नति का दिन रहेगा। भाइयों की मदद से आज आपने अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे, जिसमें आपको धन लाभ भी हो सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। शासन व सत्ता से भी गठजोड़ का लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी उन्नति देखकर आज आपके शत्रु आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे, लेकिन फिर भी आप कौन से सतर्क रहना होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में नई ऊर्जा लेकर आएगा। आज आपको आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होते नजर आएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आज आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आपको अपने माता-पिता की सेहत के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल रही है। आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें आपको कुछ खर्चा करना पड़ेगा। पारिवारिक व आर्थिक मामलों में आज आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। यदि नौकरी कर रहे जातक अपने रोजगार में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको किसी व्यक्ति से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है, सावधान रहें। व्यापार में आज आपको किसी मित्र के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है, इसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, इसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ संतान से संबंधित चिंताएं लेकर आएगा। यदि आप अपने किसी परिजन से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपके संबंधों में दरार पड़ सकती हैं। आज धार्मिक क्षेत्र की यात्रा पर भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परिक्षा मे सफलता पाने के लिए एकाग्रता से प्रयास करने होंगे,तभी उन्हे सफलता मिलती दिख रही है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आप अपने पिताजी के मार्गदर्शन मे जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

हर की पौड़ी पर हंगामा करते मुजफ्फरनगर के युवकों समेत नौ गिरफ्तार


हरिद्वार । ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरकी पैड़ी पर हुडदंग करने के आरोप में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के कुछ युवकों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

शिवरात्रि पर शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को हुड़दंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हुडदंग से मना करने पर इन युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। पूछताछ में पर्यटकों ने अपना नाम योगेश पुत्र सुरेंद्र निवासी हनुमान नगर चौक थाना मंडी सहारनपुर, अनित सैनी पुत्र नाथीराम निवासी खड़खड़ी देहात सहारनपुर, रवि श्रीवास्तव पुत्र शिव वचन प्रसाद निवासी राजनगर किशनपुरा, पानीपत हरियाणा, मोहित मलिक पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम कुरमाली बाबरी मुजफ्फरनगर, आशु मलिक पुत्र संजीव मलिक निवासी ग्राम कुरमाली बाबरी मुजफ्फरनगर, राजेश पुत्र सूरजभान निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा, जितेंद्र पुत्र डाली राम निवासी अकोला जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, देवेंद्र पुत्र धनीराम निवासी अकोला महेंद्रगढ़ हरियाणा और राजीव कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी रायपुर अटेरना मुजफ्फरनगर बताया है।

श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत भजन संध्या का आयोजन

 





मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत महा आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, कैलाश चंद ज्ञानी, अमरीश सिंगल, शशांक राणा, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।
आयोजन में प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप व सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

अब शाहपुर में चारा लेने गया युवक लापता


मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के गाँव कुटबा के जंगल में खेत में  पशुओं का चारा लेने गए युवक के लापता होने से सनसनी फैल गई।

युवक का नाम मोहित पुत्र राजबीर बताया जा रहा है। मोहित के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मोहित को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

करंट से युवक की मौत पर दिलाया पांच लाख मुआवजा


मुज़फ्फरनगर। करंट लगने से हादसे में हुई नव युवक की मौत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने परिजनों को पाँच लाख का मुआवजा दिलाया।

शुक्रवार की प्रातः भोपा निवासी 17 वर्षीय हर्ष पुत्र मनोज प्रजापति की मौत उस समय हो गयी थी जब वह शुकतीर्थ में पवित्र गंगा जल लेने के लिये गया था। वहाँ गंगा घाट पर स्थित विद्युत पोल में दौड़ रहे करन्ट की चपेट में आकर हर्ष की दुःखद मौत हो गयी। 

निर्वाल ने कहा कि नव युवक हर्ष की मौत से परिजनों को जो असहनीय पीड़ा हुई है । भारतीय जनता पार्टी संगठन अपनी संवेदना प्रकट करता  है। उनके द्वारा उप जिलाधिकारी  जानसठ , विद्युत विभाग तथा पुलिस अधिकारियों को घटना से अवगत कराने के साथ साथ मृतक के परिवार के लिये पाँच लाख के मुआवज़े की व्यवस्था कराई गयी।

शहर के इन इलाकों में शनिवार को बिजली बंद रहेगी


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग ने सभी सम्मानित अधिकारियों और स्टाफ और अभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि कल दिनांक  07/08/21 को 33/11 kv उपकेंद्र महावीर चौक पर मशीनो मे 2 घंटे At 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्य किया जायेगा। जिसके चलते आपको पुनः12:00 बजे से सप्लाई  सुचारु रूप से प्राप्त होंगी। आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है। 

शनिवार को इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 7 अगस्त,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 14 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।


महाशिवरात्रि पर हिंदू महासंघ ने शुक्रताल से गंगाजल लाकर किया वितरित

 


शिवचौक पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक भी किया

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार से कावड यात्रा पर रोक लगी होने के कारण इस बार शिवभक्त कावडियों को भगवान आशुतोष पर जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल नहीं मिल पा रहा है, जिसको देखते हुए हिंदू महासंघ ने भी जिला प्रशासन से मांग की थी कि वह हरिद्वार से गंगा जल लाकर टाउनहॉल में टैंकर खडे करा दे, जहां गंगाजल लेकर शिवभक्त महाशिवरात्रि पर अपने आराध्य देव महादेव को जलाभिषेक कर सकते हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस तरह की व्यवस्था नहीं बना सका, तो हिंदू महासंघ को ही पहल करनी पडी और आज हिंदू महासंघ की एक टीम तीर्थनगरी शुक्रताल पहुंची और वहां से गंगा जल लाकर शिव चौक पर शिवभक्त श्रद्धालुओं को वितरित किया। शिवचौक पर महाशिवरात्रि के पर्व के उपलक्ष में समाजसेवी मनीष चौधरी, के पी चौधरी, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा, सुरेंद्र मित्तल, गौरव सिंह आजाद, विक्की चावला, अशोक गुप्ता, संजय मदान, लक्की चौधरी ने जलाभिषेक किया।

मुस्लिम बने दो युवकों की घर वापसी कराई


मुजफ्फरनगर । हिंदू जागरण मंच द्वारा मुस्लिम बने दो लोगों की घर वापसी से परिवार में खुशियां लौट आईं।

हिंदू जागरण मंच दिन प्रतिदिन हिंदू हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। सावन के प्रथम सोमवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा तीन लोगों की घर वापसी कराई गई थी। ऐसा ही आज महाशिवरात्रि के दिन 2 लोगों की खतौली में फिर घर वापसी कराई गई हिंदू जागरण मंच द्वारा।

खतौली निवासी सौरभ को लड़की का लालच देकर संपत्ति का लालच देकर 2014 में जबरन इस्लामिक करण कराया गया सौरव का नाम बदलकर मोहम्मद असद रखा गया और सुशील का नाम बदलकर अब्दुल समद रखा गया था।

हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने पूरे विधि विधान से खतौली के शिव मंदिर में यज्ञ का आयोजन कर दोनों लोगों का शुद्धिकरण कराकर घर वापसी कराई।

हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर दिन प्रतिदिन धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

हिंदू समाज के लिए यह सोचने वाला विषय है।  अंकुर राणा ने कहा कि हिंदू जागरण मंच इस तरह का कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ जल्द ही मोर्चा खोलने वाला है,प्रशासन को ऐसे विषय को गंभीरता से लेना चाहिए। जिहादी मानसिकता वाले लोग दिन प्रतिदिन यह हिंदू समाज की भावना आहत करने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक अनुज भारद्वाज खतौली नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच रहे।रकार्यक्रम में उपस्थित बेटी बचाओ आयाम के जिला संयोजक कमलदीप, प्रदीप, अजय, उमेश राणा , भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राकेश प्रजापति ,vचंद्र मोहन, ठाकुर ओमवीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खेत पर काम करने गया युवक लापता


मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली क्षेत्र के जटवाड़ा के जंगल में खेत में काम करने गए 23 वर्षीय युवक का लापता होने से सनसनी फैल गई। 

स्थानीय पुलिस बल द्वारा जंगलों में सर्च अभियान चलाया। परिजनों को अनहोनी की आशंका जताई । बाद में जटवाड़ा से लापता असजद पुत्र मुस्तफा जटवाड़ा नहर के पास से मिल गया। 

मुजफ्फरनगर जेल में रिश्वत ना देने पर बंदी को हत्या की धमकी, जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब


मुजफ्फरनगर । विचारधीन कैदी से रिश्वत मांगने और हत्या की धमकी देने के आरोप को लेकर जेल अधीक्षक को कोर्ट में तलब किया गया है। 

विगत चार वर्षों से एक मामले में जेल में बैरक नंबर 8 ज़िला जेल मुज़फ्फरनगर में बंद सुनील ने कोर्ट में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि जिला कारागार के हेड वार्डन उमेश उससे दो हज़ार की रिश्वत  माँग रहा है और न देने पर धमकी दे रहा है कि वह उसकी हत्या करा सकता है।  इस वजह से विचाराधीन कैदी परेशान रहता है। पीड़ित ने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

शिकायत पर अपर जिला जज 13 शक्ति सिंह ने जिला कारागार के अधीक्षक को जवाब देने के लिए आगामी 9 अगस्त को कोर्ट में तलब किया है।

शिवरात्री पर जलाभिषेक के साथ विशेष आरती में जुटे श्रद्धालु




मुजफ्फरनगर। शिवरात्रि पर आज जलाभिषेक के लिए सुबह से शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। शिव मूर्ति पर दोपहर विशेष आरती में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी रहे। 

जनपद  में आज शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवमूर्ति, अनंतेश्वर महादेव मंदिर गांधी कालोनी व गणपति खाटू धाम सहित तमाम मंदिरों में लाखों की  संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर भव्य विशेष आरती का दोपहर 2:00 बजे आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। दोनों मुख्य अतिथियों को पंडितों ने झंडा पूजन व भगवान शंकर के शिव परिवार का पूजा अर्चना कराई। विशेष आरती के बाद भगवान भोलेनाथ को महाप्रसाद का  भोग लगाया गया। आरती के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह को शिव मूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप, शिवचरण गर्ग, प्रमुख उद्योगपति भीमसेन कंसल, अर्जुन अग्रवाल व दीपक मित्तल ने भगवान शंकर का चित्र और प्रसाद भेंट किया। दोनों मुख्य अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया गया। आयोजन पर शिव चौक पर भारी भीड़ मौजूद रही।

पुरकाजी के मशहूर चाट व्यापारी के परिवार में कोरोना से दो मौतों के बाद दहशत

 मुजफ्फरनगर । पत्नी के बाद कारोबारी पति की कोरोना से मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। 

बताया गया है कि पुरकाजी निवासी 35 वर्षीय युवक बीटेक पास था। वह मुंबई में कंफेक्शनरी और होटल में पनीर आदि की सप्लाई करता था। पुरकाजी में इनका चाट का पुराना कारोबार है। दो सप्ताह पहले पहले उसकी पत्नी की मुंबई में ही मौत हो गई थी। वह निजी वाहन से पत्नी के शव को पुरकाजी लेकर आया था। यहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। यहां आने के कुछ दिन बाद ही युवक की हालत बिगड़ऩे लगी, जिस पर उसने कोविड टेस्ट कराया।

सीएमओ डॉ एमएस फौजदार ने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे उपचार के लिए 30 जुलाई को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जनपद में सरकारी रिकार्ड के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से 269 नागरिकों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। 1416 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में आठ मरीजों का उपचार चल रहा है।

सांडों की लड़ाई में फंसे पूर्व प्रधान व साथी की मौत


मुजफ्फरनगर । सांडों की लड़ाई के बीच बाइक फंस जाने के कारण लगी टक्कर में खतौली इलाके के पूर्व प्रधान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला निवासी इशाक मेवाती उर्फ पौदे प्रधान (58) व ग्यासुद्दीन (56) बुधवार देर रात बाइक पर रतनपुरी से अपने गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि बीती रात करीब 11.40 बजे कैलाशनगर के पास अंधेरे में अचानक तीन सांड़ आपस में लड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए। सांडों ने उनकी बाइक में भी टक्कर मार दी। सांड़ों से बाइक टकराते ही दोनों ग्रामीण सड़क पर जा गिरे। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रतनपुरी पुलिस ने उन्हें बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया। वहां सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बर्तन बेचने के बहाने घरों में घुसकर दर्जनों महिलाओं को ठगा


मुजफ्फरनगर । मीरापुर में नशा खुरानी गिरोह की महिला ठग दो दर्जन महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर व सम्मोहित कर लाखों रुपयों के जेवरात, बर्तन व मोबाईल लूटकर व ठगी कर ले गई। बताया जाता है कि बर्तन बेचने वाले गिरोह की महिलाओं ने घरों में महिलाओं को फुसलाकर इस कारनामे को अंजाम दिया। बताया जाता है कि कई दिनों से  लुटेरी महिलाओं का गिरोह गांव में घूम रहा था।

मीरापुर के गांव मुकल्लमपुरा में लाखों की लूट व ठगी से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। पीड़ितों की संख्या दो दर्जन से अधिक होने की संभावना है। कुछ घरों की महिलाओं को बेहोश कर तथा कुछ घरों की महिलाओं को सम्मोहित कर उनके जेवरात व बर्तन निकलवाकर ले गई। सूचना पर गांव में डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को छिपाने में जुटी हुई है। मीरापुर इंस्पेक्टर घटनास्थल तक नहीं पहुंचे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...