गुरुवार, 5 अगस्त 2021
शाकुंभरी मार्बल ए टू जेड रोड पर पहुचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर l प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल लोकप्रिय नगर विधायक हमारे शुभम भारद्वाज के शाकुंभरी टाईल्स दुकान पर उपस्थित रहे जगदीश पांचाल ,नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर , किरण पाल पवार , युवा मोर्चा नई मंडी मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता , युवा मोर्चा महामंत्री प्रशांत गौतम , सभासद प्रियांशु जैन , सह मीडिया प्रभारी नहीं मंडी मंडल अश्वनी शर्मा जी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आयुष गोयल , युवा मोर्चा मंत्री अर्ष सिंगल सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
महिला सिपाही के दूसरे धर्म के युवक के साथ लिव इन रिलेशन पर परिजनों ने यह कहा
मुजफ्फरनगर। एक हिंदू लड़की के दूसरे धर्म के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की इजाजत कोर्ट से मांगे जाने के मामले को परिजनों ने गलत बताया है।
हिन्दू जागरण मंच की टीम मारकपुर गांव में पहुचकर यूपी पुलिस में कांस्टेबल ममता के परिजनों बातचीत की। ममता त्यागी के पिताजी ने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार को बताया कल जो पोस्ट वायरल हुई है वह लड़के द्वारा वायरल की गई है जो कि गलत है। लड़की का फोटो फेसबुक से उठाया गया है। कल तक लड़की मुजफ्फरनगर आ जाएगी और हम इसमें आपके सहयोग से कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर देंगे। इससे पहले आज सुबह भाजपा शाहपुर मंडल अध्यक्ष एकांश त्यागी अमित त्यागी चांदपुर आदि भाजपा नेता भी ममता के परिवार से मिलने गांव पहुंचे और इस मामले में पूरा सहयोग देने का वादा किया।
रुद्राभिषेक के लिए ये है शुभ मुहूर्त
भगवान शिव की प्रसन्नता हेतु आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सम्पूर्ण श्रावण मास पर्यन्त गोमुख, श्री केदार नाथ, हरिद्वार, नीलकंठ एवं गंगादी तीर्थो से श्री गंगाजल भर कर भगवान शिव के प्रतिष्ठित मंदिरों, ज्योतिर्लिंगों, विग्रहो एवं स्वरूपों आदि में शिव भक्त कावड़ियों द्वारा श्री गंगाजल से अभिषेक किया जाता है|
स्कन्द पुराण के अनुसार श्रावण मास में नियम पूर्वक (नक्त) व्रत करे और महीने भर प्रतिदिन रुद्राभिषेक करें |
शिवरात्रि का दिन एवं शुभ मुहूर्त
6 अगस्त 2021 प्रातः 6 बज कर 31 मिनट से 8 बज कर 52 मिनट तक एवं सायं 7 बज कर 03 मिनट से 9 बज कर 43 मिनट तक |
7 अगस्त 2021 प्रातः 6 बज कर 51 मिनट से 8 बज कर 48 मिनट तक।
पंडित अक्षय शर्मा
अन्न महोत्सव अभियान में किया खाद्यान्न का वितरण
जानसठ। तहसील में उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार के निर्देशन में राशन वितरण कार्य कराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल वर्मा व भाजपा नेता अचिंत मित्तल मुख्य अतिथि रहे। आज अन्न महोत्सव पर प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। बाद में बडी संख्या में गरीबों को राशन वितरण किया गया। अचिंत मित्तल व राहुल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने समाज के गरीब तबकों को कोराना संकट के बावजूद भूखों मरने से बचाने के लिए इस अभियान के जरिए खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया है।
मीरापुर के गांव भुम्मा मे अन्न महोत्सव के दौरान पूर्व प्रधान कपिल चौधरी के आवास पर अंत्योदय कार्ड धारकों को भाजपा नेता अमित राठी ने निशुल्क राशन के बैग वितरित किये। अन्न महोत्सव पर एक विशाल केक काटा गया। इस दौरान मुख्य रूप से नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान कपिल चौधरी, रणपाल चौधरी, मनोज चौधरी, सुभाष फौजी, राशन डीलर मुकेश देवी, मांगेराम शर्मा, मोहित चौधरी, कोकिल काकरान, नितिन चौधरी व प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
अन्न महोत्सव के अंतर्गत किया अन्न वितरण
मुजफ्फरनगर ।प्रधानमंत्री के आवाहन पर अन्न महोत्सव के अंतर्गत गाजा वाली पुलिया के निकट राशन वितरण केंद्र पर राहुल गोयल भाजपा नेता, राजकुमार सिद्धार्थ जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, श्रवण गुप्ता, गुलशन , नमन गोयल, सतीश रैदास पुरी के द्वारा अन्न बैग वितरण किए।
लोकदल का गन्ना कार्यालय पर प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर । लोकदल कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर में जिला गन्ना अधिकारी का घेराव करते हुए रालोद के सभी नेतागण ओर कार्यकर्ताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी। प्रदर्शन मे सैकड़ो कि संख्या में लोकदल कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने ज़िला गन्ना अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को घंटों घरना स्थल पर बैठाया गया। गुरुवार को भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता प्रभात तोमर ने की व संचालन सत्यवीर वर्मा व कमल गौतम ने संयुक्त रूप से किया ।
वक्ताओं ने मुख्य रूप से गन्ना किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराने की अपील की । इसके साथ ही प्रशासन को चेताया की अगर बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द नहीं कराया जाता है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा जल्द ही बकाया गन्ना भुगतान कराया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व चेयरमैन पुरकाजी तारिक मुस्तफा, क्षेत्रीय किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष उधम सिंह मंत्री, नौशाद खान, धर्मेंद्र राठी, कृष्णपाल राठी, मास्टर राजपाल सिंह, भूपेंद्र प्रधान, सोमपाल सिंह बालियान, देवेंद्र मलिक, विदित मलिक, सार्थक लटियान, पंकज राठी, अंकित सहरावत, बाल किशोर त्यागी, ओंकार बालियान, धर्मेंद्र तोमर, सोनू दतियाना, संजीव, दीन मोहम्मद, नसीम राणा, उदयवीर मास्टर, रमेश काकड़ा, विकास बालियान, शादाब अली, शहीर आलम, डॉ. मोनिका, राजू आढ़ती, रविंद्र सिंह, विनोद मलिक, विनोद मेघाखेड़ी, कंवरपाल फौजी, अमित मलिक आदि सैकड़ों रालोद पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया अन्न महोत्सव का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। अन्न महोत्सव के उपलक्ष में जसवन्तपुरी स्थित राशन (उचित दर विक्रेता) की दुकान पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वितरण किया।
अन्न महोत्सव पर प्रधानमंत्री लाभार्थियों से सीधा संवा करेंगे । सभी राशन (उचित दर विक्रेता) की दुकानों पर निःशुल्क राशन के साथ निःशुल्क राशन बैग का किया जाएगा।
वितरण प्रारंभ कराने के पश्चात राज्यमंत्री पहुँचे भाजपा नेता व पूर्व सभासद राजवीर सिंह के आवास पर , गणमान्य व्यक्तियों राज्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर दिनेश त्यागी ,कुलदीप शर्मा , सुरेश शर्मा , विकास मुदगल, प्रवीण वर्मा , सचिन कुमार आदि व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक उमेश मलिक ने किया अपनी विधानसभा में अन्न महोत्सव के दौरान अन्न वितरण
शाहपुर । नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क अन्न वितरण किया मुख्यअतिथि के रुप मे पहुंचे बुढाना विधायक उमेश मलिक ने वितरण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा सभी सभासद गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपस्थित रहे
जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा ने किया अन्न महोत्सव के दौरान राशन वितरण
मुजफ्फरनगर । पूरे प्रदेश में आज मनाया जा रहा है अन्न महोत्सव राशन की दुकानों पर राशन के साथ बैग भी किए जा रहे हैं वितरित इसी कड़ी में बचन सिंह कॉलोनी में बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा ने भी राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया
भाजपा सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने किया अन्न महोत्सव में फ्री अन्न वितरण
मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 80 करोड़ जनता को मुफ़्त राशन वितरण का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है इसी क्रमांक में आज विकास अग्रवाल(भाजपा नेता) (नई मंडी मंडल मंत्री) सीमा गोस्वामी ने राशन वितरण किया।
समाजवादी पार्टी के साइकिल यात्रा रैली का जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के संस्थापक जयप्रकाश मिश्र की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उसकी नीतियों को लेकर साइकिल रैली निकाली साइकिल रैली को जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर सपा कार्यालय से रवाना किया शहर में व देहात क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली जा रही है वई सपाइयों ने कहा कि यह साइकिल रैली भारतीय जनता पार्टी की दलगत राजनीति व नीतियों के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही है और आज इस साइकिल रैली से 2022 के चुनाव मैं सपा की सरकार बनाने के लिए रैली निकाली जा रही है और 2022 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी वई साइकिल रैली में सपा के धुरंधर गौरव स्वरूप अनिल विधायक राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल साजिद हसन सलभ गुप्ता महेश बंसल महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी राशिद सिद्दीकी मुकेश चौधरी गोरव जैन सहित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी मौजूद रहे वहीं साइकिल रैली में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता वह छोटे-छोटे बच्चे भी साइकिल रैली में सम्मिलित रहे कई जगह सपा की साइकिल रैली से जाम की स्थिति बन गई वई इस भरी बरसात में साइकिल रैली से समाजवादी पार्टियों में जबरदस्त खासा उत्साह नजर आया और भरी बरसात के बीच साइकिल रैली निकाली गई
भोपा थाना क्षेत्र के गांव में दीवार गिरने से 3 वर्षीय बालक की मौत
मुज़फ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव रुड़कली में दीवार गिरने से 3 वर्षीय बालक की दुःखद मौत परिवार में छाया मातम आज आज सवेरे बारिश के दौरान विवान पुत्र विकास 3 वर्षीय बालक के ऊपर दीवार गिरने से बालक की मौत हो गयी
जर्मनी को हराकर भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीता
टोक्यो । ओलिंपिक में गुरुवार को भारत ने जर्मनी को हॉकी में हराकर कांस्य पदक जीत कर 41 साल बाद इतिहास बना दिया। टीम इंडिया ने जर्मनी को पर 5-4 से मात देकर मेडल अपने नाम किया। शुरुआत में पिछड़ी टीम इंडिया ने दूसरे क्वॉर्टर में धमाकेदार वापसी की, तीसरे क्वॉर्टर में जर्मनी पर बढ़ते बनाते ही भारत ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मैच के शुरुआती दो मिनट में ही जर्मनी ने गोल कर भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। जर्मनी ने मैदानी गोल दागा। जर्मनी की टीम शुरुआत से भारत पर हावी होने की कोशिश करती दिखी। हालांकि मैच के पहले 6 मिनट में भारतीय डिफेंडर को पता चल गया है कि उन्हें काफी सतर्क रहने की जरूरत है। भारत को पांचवें मिनट में मिला पेनाल्टी कॉर्नर लेकिन हरमनप्रीत सिंह मौके को नहीं भुना सके।
भारत ने दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआती मिनटों में गोल दागकर हिसाब बराबर कर लिया। भारत की ओर से सिमरनजीत ने शानदार गोल दागकर जर्मनी के खिलाफ भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई। हालांकि इसके बाद जमर्नी ने अच्छा खेल दिखाते हुए 3-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत की ओर से हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 3-3 की बराबरी दिला दी। दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा जबकि भारत के लिए तीसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी के सहारे किया। इसके बाद भारत दो गोल और दागकर 5-3 से आगे हो गया। अंतिम समय में जर्मनी ने एक गोल का अंतर कम करने में कामयाबी हासिल की।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 अगस्त 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 05 अगस्त 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 05:09 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - हर्षण 06 अगस्त रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:22 से शाम 04:00 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:15*
⛅ *सूर्यास्त - 19:14*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *स्वभाव चंचल हो तो* 🌷
👉🏻 *चंचल स्वभाव है,ऐसा चिंतन करके मैं शांत आत्मा हूँ, चिद्ग्न आत्मा हूँ, चैतन्य आत्मा हूँ | चंचलता मन में उसको जाननेवाला चल मन को जाननेवाला अचल मेरा आत्मा-परमात्मा है... ॐ.. ॐ... ॐ ... थोड़े दिन में ठीक हो जाएगा |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *06 अगस्त 2021 शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जलाके रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻*
📖 **
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷☘🌹🌺💐🌸🌻🌷🙏🏻पंचक
25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक
: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक
: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक
एकादशी
04 अगस्त: कामिका एकादशी
18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
सितंबर 2021: एकादशी व्रत
03 सितंबर: अजा एकादशी
17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी
प्रदोष
05 अगस्त: प्रदोष व्रत
20 अगस्त: प्रदोष व्रत
सितंबर 2021: प्रदोष व्रत
04 सितंबर: शनि प्रदोष
18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
अगस्त 2021
22 अगस्त रविवार श्रावण
सितंबर 2021
20 सितंबर सोमवार भाद्रपद
अमावस्या
8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या
07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आजकल आप का परीक्षा का दौर चल रहा है, इस वक्त आप को आप अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, तभी आप किसी भी कार्य को पूर्ण करके सफल हो पाएंगे। आज आय के नए मार्ग आपके सामने खुलेंगे और पुराने निवेशकों से आपको लाभ होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी यदि विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक अच्छी खबर सुनने को मिलती रहेगी, जिससे मन प्रसन्न होगा और उससे आपको लाभ भी अवश्य होगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज उन्हें अपने सीनियर से कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा, जो भविष्य में उनके काम आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग व्यस्तता के चलते साथी के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे, जिससे वह उनसे नाराज हो सकते हैं। आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उत्साह भरा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक ऐसी सूचना प्राप्त होगी, जिनको सुनने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान लगाना होगा, तभी वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। संतान की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आप प्रसन्न चित्त हो उठेंगे। आज व्यवसाय कर रहे लोगों अपने व्यवसाय में कुछ नई तकनीक अपनाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा, लेकिन आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आपको पहले से कोई कष्ट था, तो उसमें आज थोड़ी वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन उत्तम रहेगा। यदि आपकी कुछ परेशानियां थी, तो वह फिलहाल कुछ समय तक सिर नहीं उठाएंगी, जिसके कारण आपको थोड़ी राहत मिलेगी। कार्यालय में आज आपके ऊपर कार्य का दिन भार बढ सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन अपने साथी की मदद से आप उसे पूरा करने में सफल रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपको अपने बिजनेस के लिए कोई आईडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। यदि उसमें देर की, तो वह आपको फायदा नहीं देगा। यदि आपने अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने का मन बनाया है, तो आप अपने काफी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। किसी परिजन से आज यदि आपके कुछ गिले-शिकवे थे, तो वह समाप्त हों दोस्तों के साथ रहने से आज आपको कुछ लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपस में किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको अपने कामों के साथ साथ दूसरे के कामों के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको अपने कार्य आगे के लिए टालने पड़ सकते हैं। आज यदि व्यवसाय के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें दिल व दिमाग दोनों की सुनना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह नुकसान का सौदा हो सकता है। आज अगर आप दूसरों की मदद करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले भी आगे आएंगे। यदि आपको कोई घर परिवार की पुरानी टेंशन चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपने अपने पारिवारिक बिजनेस मे कोई खतरा हो सकता है। कोई आपका फायदा उठा सकता है और आपका धन फंस सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन से फोन के जरिए कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। ऑफिस में साथी भी आज मिलकर कार्य करके खुश होंगे। आज आपको अपने अधिकारियों से वेतन वृद्धि की बात सुनने को मिल सकती है, जिससे मन प्रसन्न होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको व्यापार में सायंकाल तक कई मुनाफे के सोदै हाथ आएंगे आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन व्यापार में आज आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप अच्छा धन लाभ अर्जित कर पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। परिवार को लेकर आज आपको कोई अहम फैसला लेना पड़ सकता है। यदि आज परिवार के किसी सदस्य के लिए फैसला लेना हो, तो परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह अवश्य लें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आज आप कहीं धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी रिश्तेदार की मदद से दूर होगी। जीवन साथी से यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। नौकरी में आज आपकी अपने साथियों से किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जाने का प्लान बन सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपको थोड़ा सावधानी से रहना होगा क्योंकि आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे और यदि आज व्यापार में भी आपकी किसी से अनबन हो, तो वह आपका कोई बनता हुआ काम बिगाड़ सकता है। आज आपको कौन से काम करने है और कौन से नहीं, इस बारे में सोच विचार करना होगा। संतान के स्वास्थ्य में आज कोई समस्या आ सकती है। विद्यार्थियों को आज अपनी परीक्षा की तैयारी में झुकना होगा, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपको अपने अपने किसी प्रियजन के लिए कुछ खर्चा करना पड़ सकता है, जो आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। आज आप अपनी संतान की पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए उनके गुरु जी से सलाह ले सकते हैं, जो लोग किसी रोग से पीड़ित हैं, उनके कष्टों में आज कमी होगी। ऑफिस में अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने से सभी कार्य आसानी से हल करेगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता-पिता को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहेगा। आज आपको हर काम को करने में काफी मेहनत की आवश्यकता होगी। आज यदि आप कोशिश करेंगे, तो आपके लिए लम्बे समय से रुके हुए कार्य पूरे होगे, जिससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपके पास पड़ोस में कोई वाद विवाद हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो कानूनी हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपका आपके परिवार में किसी सदस्य से कोई तनाव चल रहा है, तो आज वह समाप्त होगा
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।
बुधवार, 4 अगस्त 2021
पिता बन गया था मुस्लिम, राशिद घर वापसी कर बन गया विकास
शामली . जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के रायजादगान मोहल्ले में रहने वाले युवक राशिद का कहना है कि 12-13 वर्ष पूर्व उसके माता-पिता मुस्लिम बन गए थे, लेकिन वो मुस्लिम नहीं बने रहना चाहता है, इसलिए उसने अपना नाम राशिद से बदलकर विकास रख लिया है. विकास ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू देवी और उनके चारों बच्चों ने भी हिंदू धर्म में वापसी कर ली है. उसने बताया कि वर्षों पहले जब उसके माता-पिता ने धर्म परिवर्तन किया था तो उसे समझ नहीं थी. लेकिन अब वो इस भूल को सुधारते हुए हिंदू धर्म में वापसी कर रहा है. विकास ने बताया कि वो इस संबंध में एसडीएम शामली से मिला था, लेकिन उन्होंने यह कहकर उसकी मदद करने से मना कर दिया कि उन्हें इस मामले में जज के पास जाना पड़ेगा. विकास ने कहा कि वो बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रहा है. उसकी पत्नी मंजू देवी का कहना है उनके सास-ससुर पूर्व में मुस्लिम बन गए थे, लेकिन वो अब मुस्लिम बने नहीं रहना चाहते. इसलिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है. उसने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो वो लोग हिंदू थे. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके सास और ससुर ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन अब हम हिंदू धर्म में वापसी कर खुश हैं.
अरविंद केजरीवाल के साथ धक्का मुक्की, मंच से गिरे
नई दिल्ली। हाथरस के बाद अब दिल्ली कैंट सियासी नेताओं की जियारत का केंद्र बन गया है। राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की मासूम के कथित रेप और हत्या के मामले को लेकर पहुंचे तो वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। धक्का मुक्की के बाद वे मंच से गिर गये।
हत्या की शिकार बालिका का पीड़ित परिवार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। कई नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। इसी बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब परिवार से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल का विरोध किया। बाद में सीएम मंच पर पहुंचे लेकिन धक्का मुक्की और विरोध के चलते वे मंच से गिर गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के रजवाहा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही 2 कारों की भिड़ंत
मुज़फ्फरनगर । शहर के व्यस्ततम मार्ग नई मंडी रजवाहा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के बालाजी विश्वकर्मा रोड पर तेज रफ्तार के चलते दो कारों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों तारे जबरदस्त तरीके क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रदेश को मिले 14 नए आईपीएस अधिकारी, मुजफ्फरनगर में मिली इस आईपीएस को तैनाती
लखनऊ। प्रदेश पुलिस को 14 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। यूपी कैडर के 2018-19 बैच के 14 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को पहली तैनाती दी गई है l
जिले के कद्दावर नेता 8 अगस्त को बसपा छोड़ सपा में होंगे शामिल
मुजफ्फरनगर l आगामी 2022 के चुनाव को देखते हुए लगातार नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने की जुगत में लगे हुए हैं । कई नेता पहले ही एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वहीं जिले में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता 8 अगस्त को पार्टी छोड़ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि बसपा के टिकट पर राज्यसभा सांसद रहे राजपाल सैनी और खतौली विधानसभा से चुनाव लड़े उनके बेटे सिवान सैनी 8 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता लखनऊ में ग्रहण करेंगे। राजपाल सैनी बुढ़ाना या खतौली विधान सभा से आगामी चुनाव के लिए सपा से टिकट की भी मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में दिखी विज्ञान के विविध रूपों की झलक
मुजफ्फरनगर । राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में 5 दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन विज्ञान शिक्षकों द्वारा बनाए गए टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई गई । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन से ही समाज को विज्ञान से जोड़ा जा सकता है और ये ही अवसर होते है जब शिक्षक आपस मे ज्ञान का आदान प्रदान कर पाते है और अपने विषय को उन्नत करने के लिए पर्याप्त समय व अवसर प्राप्त होते है । कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा ने वायु दाब, आर्किमिडीच के सिद्धांत पर मॉडल बनाने सिखाएं। प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा गोलीय दर्पण व लेंस पर आधारित मॉडल व कक्षा में आई सी टी टूल्स का प्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास शर्मा ने किया।रेणु देवी के सूचक मॉडल, सुनील गोयल ने पाइथागोरस की प्रमेय,अवधेश कुमार के टेलीफोन मॉडल , प्रणव तायल के अभिकेंद्र अपकेंद्र मॉडल , मदन गोपाल के सूचक मॉडल व वायुदाब मॉडल, राकेश कुमार जायसवाल के परावर्तन के नियम , विनीत गुप्ता के चुम्बक मॉडल , जोगेंद्र कुमार ऊर्जा रूपांतरण, कहकशा के न्यूज़ पेपर की सहायता से बना ब्रेन मॉडल, सीमा गुप्ता के त्रिभुज के गुण पर आधारित मॉडल, महेश कुमार के एटॉमिक स्ट्रक्चर मॉडल, बबिता के अभिकेंद्र मॉडल, निधि वर्मा के क्रिया प्रतिक्रिया मॉडल, वंदना के तरंग गति मॉडल , गीता देवी के गति के नियम पर आधारित मॉडल, सुधा के ध्वनि मॉडल, संदीप कुमार के आवर्त सारणी आधारित मॉडल, राखी कौशिक के वाष्पन व संघनन मॉडल , मोनिका के केशिकात्व मॉडल,मोहम्मद फारुख के प्रत्यास्थता पर आधारित मॉडल को काफी सराहा गया।राजकमल वर्मा, अमन कुमार, हाकम सिंह आदि का सहयोग रहा ।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...