सोमवार, 2 अगस्त 2021

महाशिवरात्रि पर गंगाजल की व्यवस्था करे जिला प्रशासन, नहीं तो हिन्दू महासंघ करेगा हरिद्वार से गंगाजल की व्यवस्था : मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म के लिए विशेष महत्व रखने वाले श्रावण मास में आगामी 6 अगस्त को पडने वाले महाशिव रात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष को जलाभिषेक के लिए गंगा जल की व्यवस्था जिला प्रशासन से कराने की मांग को लेकर आज हिन्दू महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जल की उपलब्धता न कराने पर हिंदू महासंघ की टीम हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिवभक्तों को वितरित करेगा। हिंदू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर आज एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें हिंदू महासंघ के सभी घटक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने की, जबकि संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री ने कहा कि शासन प्रशासन ने कोविड के चलते कावड पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसे सभी ने स्वीकार किया, लेकिन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था न होने से हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था कराए, इसके लिए फायर ब्रिगेड के टैंकर हरिद्वार से भरवाकर बार्डर पर खडे कर दिए जाएं, जिनमें से जल उठाने के बाद श्रद्धालु अपने अपने शिवालयों में जलाभिषेक कर सकें। इस तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन ने नहीं की तो, हिंदू महासंघ के सभी घटकों के सदस्य स्वयं अपने वाहनों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर वितरित करेंगे और जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, पंडित अमित तिवारी, संदीप जिंदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, प्रवीण जैन, मनीष चौधरी गोलू, श्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।

श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में शिव परिवार की महाआरती में शामिल होकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लिया भगवान शिव का आशीर्वाद

 










मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह वसीओ सिटी कुलदीप सिंह सहित प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, रतन दीप ज्वेलर्स सुरेंद्र अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मित्तल व भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित मंदिर प्रांगण में शिव परिवार की । महाआरती की आरती के बाद मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान जेपी चचा, प्रधान अशोक जी सहित सभी पदाधिकारीयों ने सभी को सम्मानित किया।

शिव चौक पर महाआरती में श्रद्धालुओं के साथ जुटे फिल्म कलाकार





मुजफ्फरनगर । सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मूर्ति पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में लोगों के साथ देहाती फिल्म कलाकार कविता जोशी भी मौजूद रहीं। 

नगर के शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर आज सावन के दूसरे सोमवार पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। सभी श्रद्धालुओं  ने भगवान शंकर को भोग प्रसाद लगाया। महाआरती में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना मांगी और प्रसाद चढ़ाया। महा आरती के बाद शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती में पहुंचे देहाती फिल्म की अभिनेत्री व  कलाकार कविता जोशी व फ़िल्म कलाकार विकास बालियान और मोनू धनकड़  को भगवान शंकर की प्रतिमा देकर व प्रसाद देकर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। देहाती फिल्मी कलाकारों ने भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया।

डिग्री कॉलेजों में 5 अगस्त से प्रवेश और 1 सितंबर से डिग्री कॉलेजो कक्षाएं शुरू की जाएं : मुख्यमंत्री योगी

 


लखनऊ । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में टीम-9 के साथ बैठक में डिग्री कॉलेज खोलने का आदेश दिया है। स्कूलों के लिए जल्द ही गाइडलाइन्स जारी होंगी। डिग्री कॉलेज संस्थानों में एक सितंबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी । 5 अगस्त से डिग्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।  

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की शुरू कर दी जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर भी प्रदेशभर में दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है। उनके दाखिले की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव" से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ हो जानी चाहिए । उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी पूरी हो जानी चाहिए।

 शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन हो। शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाया जाना उचित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए। सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता/सैनीटाइजेशन कराई जाए। शौचालयों की साफ-सफाई हो। कक्षाएं भी स्वच्छ रहें। बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। 

रामकुमार सहरावत बने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें जिले के रामकुमार सहरावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा की।


जिले में 11 अगस्त को खुलेगा रोजगार का पिटारा

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा 11 अगस्त को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से ऑनलाइन/फोन/विडियो कॉल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में छह से अधिक कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर जॉब शिखर के रूप में अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।  सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण ऑनलाइन स्वंय या कम्प्यूटर सैन्टर से कराया जा सकता है । पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की  आई डी 4391 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क  करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

भाकियू का एसएसपी कार्यालय का घेराव टला

 


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों के बाद भारतीय किसान यूनियन का 4 सितंबर का एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन निरस्त कर दिया गया है। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जाट कालोनी स्थित आवास पर आज पुलिस प्रशासन कि भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के 4 सितंबर के एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन को निरस्त करने के लिए मान मनव्वल की गई। भाकियू ने कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। काफ़ी देर चली वार्ता के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस का अनुरोध मान लिया और कहा कि अगर द्वारा भाकियू कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज होंगे तो दोबारा से यही कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल व गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन धरातल पर कार्य करे नहीं तो आंदोलन होगा। टिकैत आवास पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लटियान, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम  के साथ एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव , सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह थाना सिविल लाइन इंचार्ज उमेद सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। 4 तारीख के एसएसपी कार्यालय घेरो प्रदर्शन के निरस्त होने से भी पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली।


मंगलवार को बडे पैमाने पर 147 बूथों पर होगा टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 3 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

 जनपद में कल 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को 129 केंद्र के 147 बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर  सीधे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक आईडी के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।  उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना से बचाव हेतु अपना कोविड टीकाकरण सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अवश्य कराएं। 






पुण्य तिथि पर एक शाम रफी के नाम में गूंजे रफी के गीत


मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी चौक स्थित सिटी सेंटर मार्केट में क्रियेशन ग्रुप के द्वारा मोहम्मद रफी साहब की 41 वी पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी तारीख कुरेशी व सामाजिक संस्था आवाज ए हक के अध्यक्ष शादाब खान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने बाहर से आए गायकों को खूब सुना।

इस दौरान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी हाजी तारीक कुरैशी ने बताया कि यह बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया है यहां इस कार्यक्रम में काफी गायक अलग-अलग जगह से आए हुए हैं जिन्होंने मोहम्मद रफी साहब के बहुत ही सुंदर सुंदर गीत प्रस्तुत किए हैं।

पश्चिमांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल निर्माण संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश का विभाजन कर पश्चिमांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

उन्होंने इसे लेकर नारेबाजी की और कहा कि  आबादी तथा क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है जिसमे 25 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या के साथ दुनिया के 5वें सबसे बड़े देश के समकक्ष है। दडीएम कार्यालय पर इसमें 75 जिले 822 ब्लाक और 52000 ग्राम पंचायत है इसके चलते आजादी के 71 साल बाद भी कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा खेल स्वास्थ्य रोजगार और विकास के हर पैमाने पर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 700 किलोमीटर तक की दूरी पर है प्रदेश के सभी विभागों के मुख्यालय लखनऊ,कानपुर व इलाहाबाद में है, जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 850 किलोमीटर तक की दूरी पर है यहां के नागरिकों को मुकदमों की पैरवी के लिए हाई कोर्ट पहुंचने में धन एवं समय अधिक खर्च करना पड़ता है आखिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही यह पक्षपात क्यों पश्चिमी उत्तर प्रदेश संसाधनों से भरपूर है और उत्तर प्रदेश की आय से 70 से 80 प्रतिशत तक की भागीदारी देता है। उत्तर प्रदेश में 30 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं जिसमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ करोड़ जनता के लिए मात्र 6 ही हैं।  सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी 5 में से सिर्फ एक ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है उत्तर प्रदेश के 30 मेडिकल कॉलेजों में से सिर्फ पांच ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है हर क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब हो चुकी है और यह बीमारू राज्यों में शामिल है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की संस्कृति बोली व रहन-सहन भी बाकी उत्तर प्रदेश से अत्यंत भिन्न है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए 1953 में चौधरी चरण सिंह जी समेत 97 विधायकों ने राज्य पुनर्गठन आयोग के समक्ष प्रतिवेदन दिया था 1955 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी यूपी के बंटवारे की वकालत कर चुके हैं।

उन्होंने मांग की कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बना दिया जाए। जब संविधान कहता है कि जनता को सस्ता और सुलभ न्याय देना सरकार का दायित्व है तो सरकार को अपना दायित्व निभाना चाहिए अगर सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

चिकित्सा विभाग के अभियानों का डा वीरपाल निर्वाल ने किया शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आज शुरू सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर अभियानों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह तीनों ही अभियान उनकी पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े हैं ।सभी अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा आवश्यकता होने पर उन्हें ओआरएस का घोल जरूर दें, मां अपने बच्चे को स्तनपान कराएं, साथ ही सभी अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां अवश्य खिलाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े 2 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक के मध्य चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत ऐसे समस्त परिवार जिनमें पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हो ऐसे घरो में आशाएं कार्यकर्ता जाकर ओआरएस पैकेटों का वितरण करेंगी साथ ही दस्त प्रबंधन के बारे में बच्चों के अभिभावको को जागरुक करेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा महावीर सिंह फोजदार  ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय  कृमि मुक्ति दिवस माह का भी आज से आरंभ किया गया हैं जिसके अंतर्गत एक साल से 2 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली तथा 2 वर्ष से 19 वर्षीय बच्चों व किशोर- किशोरियों को पूरी एक गोली चबाकर खिलाई जाएगी यह गोली आशा द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने  बच्चों को खिलाएंगी। जनपद में आज से विश्व स्तनपान सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया जिस अंतर्गत स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जनपद मे अनेक जन जागरूकता अभियान को चलाए जाएगे। आज के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधीक्षिका डा आभा आत्रे, डा शरण सिंह, डा अरविंद पवार, डा गीतांजलि वर्मा, डा अनुज निरवाल, विपिन कुमार, अनुज सक्सेना, प्रियंका तोमर, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे।

16 अगस्त से यूपी में आधी क्षमता से खुलेंगे स्कूल, योगी ने दिए आदेश


लखनऊ। तीसरी लहर की आशंक के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए  योगी सरकार  ने बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी और टीम-9 अधिकारियों के साथ लोकभवन में बैठक के बाद 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री  ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ हों। उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए।

निर्देशों में कहा गया कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन हो। शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाया जाना उचित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए। सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता/सैनीटाइजेशन कराई जाए। शौचालयों की साफ-सफाई हो। कक्षाएं भी स्वच्छ रहें। बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। यूपी के (अलीगढ़, अमरोहा, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती) 10 जिले पूरी तरह कोरोना से मुक्त पाए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में यूपी के 52 जिलों से एक भी कोरोना संक्रमित की संख्या नहीं दर्ज की गई। राज्य के 23 जिले ऐसे हैं, जहां से 10 से कम होकर सिंगल डिजिट में मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ रहा इंडिया


नयी दिल्ली। भारत में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इस दौरान रोज एक लाख कोरोना मामले देखने को मिल सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि खराब स्थिति में कोरोना के मामले डेढ़ लाख तक भी पहुंच सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने पीक पर जा सकती है। दूसरी लहर में लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर डराने वाली थी अगर तीसरी लहर ने भी ऐसी तबाही मचाई तो देश के लिए मुश्किल हो सकती है। हैदराबाद और कानपुर IIT में मथुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग ने बताया कि कोविड -19 मामलों में हो रही वृद्धि कोरोनो वायरस महामारी की तीसरी लहर को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि यह अक्टूबर में चरम पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है। अभी रोज चालीस हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 अगस्त 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी सुबह 10:27 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 10:44 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - वृद्धि रात्रि 11:07 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:51 से सुबह 09:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोटापा से बचने हेतु* 🌷

👉🏻 *शरीर का वजन ज्यादा लगे किसी को तो उसको नींबू का शरबत दोपहर के भोजन के एक घंटे के बाद पीना चाहिये | नींबू, शहद थोडा-सा और संतकृपा चूर्ण मिलाकर वो पीये तो उससे वजन कम हो सकता है |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷

➡ *04 अगस्त : कामिका एकादशी ( इसका व्रत व रात्रि -जागरण करनेवाला मनुष्य न तो कभी भयंकर यमराज का दर्शन करता है और न कभी दुर्गति में ही पड़ता है |)*

➡ *08 अगस्त : रविपुष्यामृत योग ( सूर्योदय से सुबह 09:20 तक )*

➡ *15 अगस्त : रविवारी सप्तमी ( सूर्योदय से सुबह 09:52 तक)*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र* 🌷

🙏🏻 *सदगुरू की कृपा से अष्‍टलक्ष्‍मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्‍त हो जाती है ....रोज यह मंत्र बोलकर अष्‍टलक्ष्‍मी का आह्वान कर सकें तो गुरूकृपा से यह सहज में प्राप्‍त हो जाती है -*

🌷 *सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*

*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*

*नमस्‍तेस्‍तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*

*शंखचक्रगदाहस्‍ते महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*

*ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:*

*ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:* 

🙏🏻 *गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्‍मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्‍वयं आ जाती है ।*

*तुम्‍हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*

🙏🏻 *


📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


साप्ताहिक राशिफल (2 से 8 अगस्त)

मेष

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी निर्णय को लेते समय दिल के साथ दिमाग का भी प्रयोग करना होगा, अन्यथा लाभ की बजाय नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी के बहकावे में आने से बचें। कोर्ट-कचहरी, कमीशन एवं भूमि-भवन से जुड़े कार्य करने वालों का समय समय शुभ है। थोक व्यापारियों के लिए कुछेक चुनौती बनी रहेगी। मेष राशि के जातकों इस सप्ताह अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। पेट से संबंधित समस्याएं पैदा सकती हैं। साथ ही वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। लव पार्टनर हो या फिर आपका जीवनसाथी, उसकी भावनाओं की अनदेखी न करें। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है।

उपाय : किसी जरूरतमंद को तांबे का बर्तन दान करें। ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

वृषभ

वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि कोर्ट-कचहरी या फिर घर के भीतर भूमि-भवन को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो फैसला आपके हक में आ सकता है। इस संबंध में आप कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले अपने शुभचिंतकों या फिर किसी विशेषज्ञ की राय लेना न भूलें। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर जरूरत से ज्यादा धन खर्च हो जाने के कारण मन चिंतित रहेगा। विपरीत लिंग की तरफ आकर्षण बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। माता की सेहत को लेेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ एवं शुक्रदेव के मंत्र 'ॐ शुं शुक्राय नम:'का 108 बार जप करें।

मिथुन

इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों पर घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगह जिम्मेदारी का ज्यादा बोझ बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने ईगो पीछे रखकर लोगों के साथ मिलजुल कर कार्य करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। परिजनों के साथ इस सप्ताह किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें और चीजों को शांत मन से सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा वर्षों के बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। सप्ताह के मध्य में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता है। प्रेम संबंधों में उतावलेपन से बचें। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें।

उपाय- बुधवार के दिन तुलसी का पेड़ लगाएं और प्रतिदिन उसकी पूजा करें। गणेश चालीसा का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का साथ मिलेगा और घर-बाहर दोनों जगह परिजनों एवं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन आपको इस दौरान उतावलेपन एवं भावना के प्रवाह बहने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र हो घर-परिवार कोई ऐसा वादा न करें जिसे आप भविष्य में न पूरा कर सकें, अन्यथा आपको अपमानित होना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में पूर्व में किये गये धन निवेश से लाभ मिल सकता है। कारोबार में भी कोई लाभ का सौदा हो सकता है। इस दौरान किसी व्यक्ति या फिर संस्था द्वारा आपको पद या पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा सकता है। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर पल बिताने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें। माता या फिर मां समान स्त्रियों का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें।

सिंह 

सुख सपना, दु:ख बुलबुला, दोनों टूटे एक समान। जी हां, लंबे समय से चली आ रही आपकी परेशानियों का निदान इस सप्ताह हो जाएगा। अचानक से कोई शुभचिंतक किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में आपकी मदद करेगा। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर्स या जूनियर्स के साथ उपजी गलतफियां दूर होंगी। सेहत में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा और नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर अपने कामकाज में जुट जाएंगे। सप्ताह के अंत तक विदेश से संबंधित कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है। कठिन समय में लव पार्टनर आपके साथ खड़ा रहेगा। सुखमय वैवाहिक जीवन जीने के लिए अपने व्यस्ततम समय में से जीवनसाथी के लिए समय निकालना न भूलें।

उपाय : प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में लाल रंग का फूल या फिर रोली और अक्षत डाल कर अघ्र्य दें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या 

यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों को मिला-जुला फल साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में जहां आपको करिअर और कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप सफलता मिलेगी और घर और बाहर दोनों जगह आपका सम्मान बढ़ेगा, वहीं आपकी सफलता से जलने वाले विरोधी आपके रास्ते में कुछ अड़ंगे डालने की कोशिश करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की मरम्मत अथवा साज-सज्जा में जेब से ज्यादा खर्च हो जाने पर मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। संतान पक्ष से जुड़ी कोई चिंता सतायेगी। सप्ताह के अंत में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं लाभदायक सबित होगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। दांपत्य जीवन में मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी।

उपाय : भगवती की नित्य आराधना करें ।

तुला 

तुला राशि के जातकों को आपदा में अवसर को पहचानना चाहिए। कार्यक्षेत्र में यदि कोई आपको चुनौती दे रहा है या फिर किसी दूसरे प्रोजेक्ट में उलझाना चाहता है तो आप पीछे मत हटिये, सौभाग्य आपके साथ है, उसे जी-जान से पूरा करके दिखाइये। इससे न सिर्फ आपका कद बढ़ेगा, बल्कि भविष्य में आपको बड़ा लाभ मिलेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले को यदि कोर्ट-कचहरी से बाहर निबटा पाने में कामयाब रहते हैं तो फायदे में रहेंगे। सप्ताह के अंत में धार्मिक-सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में तब्दील करना चाहते हैं तो प्रयास करने पर आपको सफलता मिल सकती है। परिजन आपके प्रेम को स्वीकार कर सकते हैं। सेहत सबंधी दिक्कत को भूलकर भी अनदेखी न करें।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करें और प्रसाद में दूध, सफेद मिठाई अथवा चीनी चढ़ाएं।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी चीजों पर पूरी तरह से फोकस करने की जरूरत है। यदि आप कोई कार्य आधे-अधूरे मन से करते हैं तो निश्चित मान लीजिए कि बना-बनाया काम भी बिगड़ जायेगा। 'वीर भोग्या वसुंधरा' जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में इस बात का पूरा ख्याल रखें। ऐसे मामलों को ठंडे बस्ते में डालने की बजाय प्राथमिकता के से निबटाने का प्रयास करें। थोक कारोबारियों को कुछेक चुनौतियां बनी रहेंगी। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम-प्रसंग में कोई ऐसी बात या हरकत न करें जिससे कि आपको सामाजिक बदनामी का शिकार होने पड़े। समस्या घर की हो या फिर बाहर की, कठिन समय में जीवनसाथी आपके साथ ढाल बनकर खड़ा रहेगा।

उपाय : मंगलवार के दिन श्री हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और बजरंग बाण का पाठ करें। 

धनु 

जल्दी का काम शैतान का। जी हां, आपको अपनी इस आदत से बचना होगा, अन्यथा हाथ में आई हुई चीज आपके साथ से निकल सकती है। किसी भी कागज में किसी के दबाव अथवा हड़बड़ी में हस्ताक्षर न करें। ठंडे मन से खूब सोच-समझकर कोई बड़ा फैसला करें। कॅरिअर हो या कारोबार असंमजस की स्थिति में अपने शुभचिंतकों से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसके माध्यम से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेंगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिल सकता है। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम प्रस्ताव स्वीकार होने पर आप खुद को लकी महसूस करेंगे। सप्ताह के अंत में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा शुभ एवं लाभदायक साबित होगी।

उपाय- प्रतिदिन अपने मस्तक पर हल्दी या पीले चंदन का तिलक लगाएं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर 

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह यदि दो कदम आगे जाने के लिए एक कदम पीछे करना पड़े तो करने से नहीं चूकना चाहिए। खास तौर पर यदि मामला कार्यक्षेत्र से जुड़ा हो तो बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। विरोधी आपके कार्य में अड़ंगे डाल सकते हैं, लेकिन चुनौतियों से न घबराएं बल्कि उनका डटकर सामना करें, अंतत: जीत आपकी ही होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और सेहत संबंधी किसी प्रकार की अनदेखी न करें, अन्यथा आपको अस्पताल तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियों को विवाद की बजाय संवाद से दूर करने का प्रयास करें, अन्यथा बना-बनाया रिश्ता टूट भी सकता है। जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।

उपाय : पक्षियों को दाना डालें। शनि मंदिर में आटे का चौमुखा दिया जलाएं और शनि मंत्र का जप करें।

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिला-जुला साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद से जुड़े मामले अचानक से आपकी बड़ी सिरदर्दी का कारण बन सकते हैं, लेकिन किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सप्ताह के अंत तक आप उसका हल निकालने में कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह आपको भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय सही दिशा में कार्य करने की अधिक जरूरत है। घर हो या बाहर आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से बात बिगड़ेगी। ऐसे में प्रेमपूर्वक अपना काम निकालने का पूरा प्रयास करें। साझेदारी में कारोबार चला रहे लोग सोच-समझकर किसी योजना में धन निवेश करें। प्रेम-प्रसंग में सावधान रहें क्योंकि कोई इसमें भांजी मारने की कोशिश कर सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय : श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाएं।

मीन 

मीन राशि के जातकों को किसी के सामने उपलब्धियों और खूबियों का बखान करने से बचना चाहिए। विशेष तौर पर कार्यक्षेत्र में ऐसा करने से बचें, अन्यथा आपके सिर पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है। इस सप्ताह करिअर हो या कारोबार पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचें। घर से जुड़े किसी मामले में निर्णय लेते समय परिजनों की भावनाओं की उपेक्षा न करें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बैठने पर मन प्रसन्न रहेगा। संभव है कि परिजन भी आपके प्रेम को हरी झंडी दिखा दें। सप्ताह के अंत में लंबी या छोटी दूरी की धार्मिक यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें।

उपाय : गुरुवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं और प्रतिदिन भगवान विष्णु के मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का एक माला जप करें।


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

रविवार, 1 अगस्त 2021

होटल में रईस जादों की मस्ती पार्टी पर पुलिस के छापे में 37 युवक युवतियों को दबोचा


फरीदाबाद। एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में रईस जादों की पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने 37 युवक युवतियों को मस्त हालत में दबोच लिया। 

एक सूचना पर पुलिस ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में नीलम बाटा रोड स्थित बालाजी होटल में रात करीब 11 बजे छापा मारकर 37 युवक-युवतियों को शराब पार्टी और आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 24 युवक और 13 युवतियां है। रविवार को सभी को अदालत में पेश किया गया। जहां से विजय, करण और दिल्ली से युवतियों को बुलाने वाली एक युवती को जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य को जमानत दे दी गई है। चार दिन के भीतर यह दूसरा मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने बताया कि रात को सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल के अंदर कुछ युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे हैं। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु बाला और उनकी टीम को साथ लेकर छापे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल भेज दिया। पुलिस कर्मियों ने देखा कि अंदर पार्टी चल रही है। युवक-युवतियां आपत्तिजनक नृत्य कर रहे थे। दो कमरों में चार युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस कर्मियों ने सूचना थाना प्रभारी को दी तो वहां कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया गया।

शाहपुर के ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

मुज़फ्फरनगर।शाहपुर के गांव पलड़ी में नवनिर्वाचित शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, शाहडब्बर प्रधान नीरज राठी, दुल्हेरा प्रधान अरविंद कुमार का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र पंचायत से निर्मित एक सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पलड़ी के लिए विकास कार्यो की भी घोषणा की।  

ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा सरकार में सभी वर्गों का सम्मान है। वह भी सरकार की नीतियों पर चल कर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे। इस दौरान सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।






भाजपा की नई मंडल की बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी "मण्डल कार्य समिति बैठक" आयोजित की गई। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में  जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला  ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के विषय में मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर 

मुख्य अतिथि के रूप में  राज्यमंत्री (उ०प्र० सरकार)  कपिल देव अग्रवाल  ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल प्रभारी राज कुमार छाबड़ा ने की जिसका संचालन मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने किया। इस अवसर पर प्रेमी छाबड़ा, विपुल भटनागर, मुकेश कुमार, नरेश चन्द गुप्ता, नवनीत कुच्छल, जितेन्द्र कुच्छल, डॉ० जीत सिंह तोमर, बशेश्वर दयाल,पंकज माहेश्वरी, राजेश पाराशर, दिनेश पुंडीर, आदेश गौतम, योगेश चौधरी, सीमा शर्मा, अश्वनी शर्मा, कमलकान्त शर्मा, संजय सक्सेना, बृजेश दीक्षित, सुभाष शर्मा, अरुण शर्मा, संजीव बालियान, नीलम ढींगरा, तरुण शर्मा, नीरज गौतम, सरिता गौड़, संजीव अरोरा, प्रमोद कुमार मित्तल, हिमांशु कौशिक व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मण्डल महामंत्री प्रशांत गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, युवा मोर्चा मंत्री अर्ष सिंघल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आयुष गोयल व मण्डल के समस्त पादधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डीएम की नजर हुई टेढ़ी तो रात में ही किया पालिका ठेकेदारों का तीन करोड़ का भुगतान


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की सख्ती के बाद पालिका ने रातों रात ठेकेदारों का तीन करोड़ का भुगतान कर दिया।

नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों नगरपालिका ठेकेदारों की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट और ईओ से जवाब तलब किया था। इसके बाद शहरी क्षेत्र में 14वें और 15वें वित्त से हुए निर्माण कार्यों का नगर पालिका ने करीब तीन करोड रुपए का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया है। पालिका के द्वारा शहरी क्षेत्र में 14वें और 15वें वित्त से कराए गए करीब 38 निर्माण कार्यों की जांच समिति के द्वारा जांच की गई। जांच समिति ने सबकुछ ठीक पाते हुए ठेकेदारों के भुगतान की संस्तुति की, लेकिन नगर पालिका द्वारा ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया। इसमें कमीशनखोरी के आरोप भी लगे। पहले ईओ बजट पास न होने का बहाना बनाते रहे, लेकिन जब बोर्ड बैठक में बजट पास हो गया तो फिर भी ईओ ने ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया। जबकि 31 जुलाई 14वें और 15वें वित्त की धनराशि का उपभोग करने की शासन स्तर से अंतिम तिथि निर्धारित की गई। ईओ ने 31 जुलाई को भी ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया। गत दिवस  ईओ से नाराज ठेकेदारों ने डीएम चन्द्र भूषण सिंह से भुगतान न होने की शिकायत की। वहीं डीएम को जानकारी दी कि 31 जुलाई भुगतान करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद 14वें और 15वें वित्त की धनराशि लैप्स हो जाएगी। ठेकेदार आदेश त्यागी की शिकायत पर डीएम ने सख्ती दिखाई और ठेकेदारों का भुगतान न होने पर नगर मजिस्ट्रेट व ईओ से जवाब तलब किया। ठेकेदार आदेश त्यागी ने बताया कि डीएम चन्द्र भूषण सिंह की सख्त कार्रवाई के बाद नगर पालिका प्रशासन और अन्य अधिकारी हरकत में आए है। उन्होंने रात्रि में ही ठेकेदारों का करीब तीन करोड रुपए का भुगतान कर दिया है।

बघरा विकासखंड में केंद्रीय मंत्री और ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि सहित सभी ने जमकर उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियाँ

 


अभिषेक वालिया 
मुजफ्फरनगर । बघरा विकासखंड में नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख ऋतु चौधरी एवं प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा गौरव पवार के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें जमकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित बघरा विकासखंड के नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख ऋतु चौधरी एवं गौरव पवार द्वारा बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे।
आलम तो यह रहा कि फोटो खींचवाने की होड़ में सभी ने जमकर माखौल उड़ाया।



इंतजार अंसारी एआईएमआईएम के अध्यक्ष बने


मुज़फ्फरनगर । आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने विधानसभा 2022 के इलेक्शन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है कई जिलों के संगठन में फेरबदल करते हुए मुज़फ्फरनगर में पार्टी ने मोहम्मद इंतेजार अंसारी को जिलाध्यक्ष बनाया है लगता है जैसे पार्टी एक्टिव मोड़ में काम कर रही है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली प्रदेश भर में दौरा कर रहे हैं अभी कुछ दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एलान कर चुके हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी एक माह पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इंतेजार अंसारी के भाई के वालीमे में भी आये हुए थे तब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुज़फ्फरनगर में हम सभी छ विधानसभा सीटों पर हम प्रत्याशी उतरेंगे हमे उम्मीद है कि मुज़फ्फरनगर की जनता अपने वोट और सपोर्ट से नवाज़ेगी ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...