शनिवार, 31 जुलाई 2021

केंद्रीय राज्य मंत्री, विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने किया ब्लॉक शाहपुर के प्रधानों और बीडीसी मेंबरों को सम्मानित


 मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद डॉ संजीव बालियान आज अपनी लोकसभा के ब्लॉक शाहपुर में आयोजित नवनिर्वाचित प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अभिनंदन समारोह में उपस्तिथ रहे, साथ मे क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, ब्लॉक प्रमुख अरविन्द त्यागी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी,डॉ आर एन त्यागी, शाहपुर चैयरमेन परमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, रामनाथ ठाकुर, मंडल अध्यक्षगण, सुधीर सैनी व एकांश त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी, पूर्व प्रधान अमित त्यागी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पंजाबी समाज ने जनप्रतिनिधियों सहित कुश पुरी का किया सम्मान

 


मुजफ्फरनगर। पंजाबी समाज के अध्यक्ष कुश पुरी को प्रदेश सरकार द्वारा जो सम्मान दिया गया है इसके अंतर्गत एक अभिनंदन समारोह का आयोजन पंजाबी समाज द्वारा किया गया। 

कुश पुरी को प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा मनोनीत किए जाने पर पंजाबी समाज ने उ. प्र. सरकार के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं इसी क्रम में पंजाबी समाज द्वारा नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल का भी अभिनंदन किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ. संजीव बालियान ने कुश पुरी को लघु उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर खुशी जताई व बधाई देते हुए कहा कि कुश पुरी मेरे मित्र हैं और एक उद्यमी होने के नाते वह इस पद की गरिमा बढ़ाएंगे और सरकार को उद्योग में आने वाली समस्याओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कुश पुरी की कुशलता को बताते हुए कहा कि कुश पुरी औद्योगिक विषय के खास जानकार हैं और जब मुझे भी जरूरत पड़ती है तो मैं भी औद्योगिक विषय पर इनकी राय लेता हूं। मेरी शुभकामना है कि कुश पुरी नई ऊंचाइयों को हासिल करें। उन्होंने कहा कि यह पार्टी तो पंजाबियों की पार्टी रही है मैं तो इसमें किराएदार हूं और आप लोगों ने ही इस पार्टी को सींच कर यहां तक पहुंचाया है और हमारी सब की जीत में पंजाबी समाज का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है खासतौर से 2019 के चुनाव में जो वो जो बहुत कठिन चुनाव था तब नुमाइश कैंप और गांधी कॉलोनी के पंजाबियों ने एक तरफा वोट करके उनकी जीत सुनिश्चित की थी।

भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी कुश पुरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा यह बहुत बड़ा सम्मान जिले को मिला है कि मुजफ्फरनगर से पहली बार किसी व्यक्ति को प्रदेश संयोजक का दायित्व मिला है। इसके लिए संगठन भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता है और कुश पुरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने आगे कहा कि कुश पुरी ने पार्टी के अनुरोध पर एक बड़ा त्याग किया और अपना पूरी तरह से तैयार हुआ स्नातक MLC का चुनाव छोड़ दिया था जिसके लिए पार्टी ने उन्हें यह पहचान दी है।

कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश ने कुश पुरी को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि कुश पुरी बहुत ही जुझारू व्यक्ति हैं और उन्होंने 2016,2017 व 2019 के चुनाव की जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने हम सब के अनुरोध पर स्नातक चुनाव से भी अपना अपना नाम वापस लेकर पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित की। कपिल देव ने आगे कहा कि चाहे 2002 का चुनाव हो चाहे नगरपालिका के चुनाव हो चाहे कोई भी चुनाव हो पंजाबी समाज हमेशा एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट में खड़ा रहा है उन्होंने आह्वान किया कि 2022 में भी योगी की सरकार लाने में आप लोगों का एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा क्योंकि आप सभी बहुत प्रभावशाली लोग हैं व अपने व्यापार के माध्यम से बहुत लोगों के संपर्क में आते हैं इसलिए आपका एक बड़ा योगदान 2022 के चुनाव में भी अपेक्षित है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल ने भी पंजाबी समाज का आभार व्यक्त किया और उन्होंने भी कुश पुरी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यहां पर पार्टी के नेताओं ने पंजाबी समाज की जो प्रशंसा की है वह वास्तव में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा है और उन्होंने सभी का आभार जताया और पंजाबी समाज को एकजुट होने और इसी प्रकार अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

अतिथि सत्कार प्रवीण खेड़ा, सरदार अमरजीत सिंह सड़ाना, एवं सागर वत्स द्वारा किया गया।

बैठक का संचालन विकास आहूजा एवं विनोद डाबर द्वारा किया गया। बैठक में यश कपूर, विवेक चुग, मनोज बाटला, राजेंद्र कुमार, जुगल खत्री, अमित पटपटिया, चुन्नीलाल सुनेजा, अशोक डोडा, भगवान अरोड़ा, मन्नत राम, गुरचरण बराड़, लाल बहादुर, अशोक छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, केशव धाम, राकेश ढींगरा, यतीश वत्स आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

मेडिकल कैम्प का समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

 


मुज़फ्फरनगर। सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसायटी व अल्फला फाउंडेशन की ओर से आज किदवईनगर स्थित गय्यूर महल में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया, जिसमें स्वच्छ मिशन के स बलजीत सिंह, डॉ. अरुण अरोड़ा, डॉ. अंजुम, डॉ फरहीन इक़बाल,

डा. अब्दुल अलीम, डा. अबरार इलाही, डॉ. मुज़म्मिल हुसैन, डा. रिहान, डा. ज़हीर हुसैन, डॉ. शाह फारूक, डॉ. नसीम व डॉ. वसीम का सहयोग रहा। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य कैंप लगाया जाना बेहद सराहनीय काम है, समाज में इस प्रकार के कार्य से बहुत अच्छा संदेश जाता है। उन्होंने कैंप के आयोजकों व सभी चिकित्सकों को भी बधाई दी। स्वास्थ्य विभाग और एक्शन एड की टीम ने कैंप को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस दौरान 380 लोगों का उपचार किया गया और 120 लोगों की फ्री ब्लड जांच के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया गया। सोसायटी द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप की क्षेत्र भर में सराहना की गई। कैंप की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अधिक से अधिक लोगों को फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए प्रेरित करने की बात कही है । साथ ही फैज़ुर्रहमान ने कोविड वैक्सीन के प्रति बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कोविड से जुड़ी गाइडलाइंस को फॉलो करने की बात कही, साथ ही मेडिकल कैंप की प्रशंसा भी की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. नज़मुल हसन ज़ैदी ने संस्था के प्रशंसा करते हुए समाज के सक्षम लोगों द्वारा इस प्रकार के आयोजनों में सहयोग करने की अपील की। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का बुके व शील्ड देकर तथा शाल ओढाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा सरदार बलजीत सिंह व केपी चौधरी को भी मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया। कैम्प को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉ. नज़मुल हसन ज़ैदी, उपाध्यक्ष प्रथम फैज़ुर्रहमान, उपाध्यक्ष द्वितीय खुर्शीद हैदर, संस्था के महासचिव डॉ. ख़ालिक़ सिद्दीकी, सचिव एम शाहवेज, कोषाध्यक्ष शाह आलम, सरदार बलजीत सिंह, नगरपालिका परिषद के सभासद गय्यूर अली, फाहम सिद्दीकी, आतिफ अंसारी, आरिफ थानवी व नीलम और साबरा, एक्शन एड से कौपीन, गीता, अर्पित आदि उपस्थित थे।

एथलीटों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई दौड


मुज़फ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर चीयर फॉर इण्डिया अभियान के अंतर्गत टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे 127 भारतीय एथलीट्स का उत्साहवर्द्धन किया।

सुबह स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सैकड़ो युवाओ के साथ कपनी गार्डन में पहुचकर  व चीयर फॉर इण्डिया कार्यक्रम के निमित्त दौड़ में भाग लिया तथा भारतीय एथलीट्स के लिए प्रार्थना कर युवाओ ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारत मात की जय, जीतो इण्डिया, वन्देमातरम के नारे भी लगाये।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजयुमो तेजस्वी सूर्य व प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदर्शन सोम के निर्देशन में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा चीयर फॉर इण्डिया कार्यक्रम प्रत्येक जिले में चलाया जा रहा हैं।

नगर विधायक प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य युवाओं बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक मनोदशा के लिए मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि चीयर्स फार इंडिया बेवसाइट https://cheer4india.bjym.org/ बनाई गई है। युवा इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें वाकिंग, रनिंग, जिम जाना, साइकिलिंग करना, किताबें पढ़ना, योग करना, लिखना आदि में से कोई भी एक या उससे अधिक विधाओं में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद नित्य अपना दिया गया टास्क पूरा करके वेबसाइट पर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि जो युवक सोलह दिन टास्क पूरा करेंगे, उन्हें वर्चुअल स्वर्ण पदक, दस दिन करेंगे तो वर्चुअल रजत पदक और पांच दिन वालों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर, जिलामंत्री अजय सागर, सभासद नवनीत कुच्छल, नई मंडी मंडल युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मंडल महामंत्री राधे वर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ ने दौड़ लगाकर एथलीटों का उत्साहवर्द्धन किया।

श्रीराम काॅलेज में लक्की ड्रॉ से किया छात्रों को प्रोत्साहित


मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में कोरोना के डर से घर में बैठे बच्चों को एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए “लक्की ड्रॉ-2021“ का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्रॉ के द्वारा विशेष उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।

श्रीराम कॉलेज में कोरोना महामारी से संबंधित प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा महाविद्यालय में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से विशेष उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया। जिसमें तीन भाग्यशाली छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया। प्रथम पुरूस्कार प्रिया (बी0सी0ए), द्वितीय पुरूस्कार मानसी वर्मा (एम0बी0ए) एवं तृतीय पुरूस्कार सागर सैनी (आई0टी0आई) को दिया गया जबकि 10 सांत्वना पुरूस्कार केंद्रा कुमार, सुनील गौड़, अर्पित शर्मा, प्रिया मुरमु, मान्या, हममाद, अंकित कमार, अर्जुन चौधरी, दीपांशु, हरिदेश कश्यप को प्रदान किए गए।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ की एडमिशन कंट्रोलर नीतू सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि एडमिशन का दौर शुरू हो गया है। बच्चों के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विश्वविद्यालयों द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी। ऐसे में कोरोना के डर से जो बच्चे घरों पर है उनको श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ ने एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “लक्की ड्रॉ-2021“ कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ में एडमिशन लेने वाले नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार भेंट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्की ड्रॉ हर सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सप्ताह में एडमिशन लेने वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ आदित्य गौतम, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, एवं एडमिशन कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

हरिद्वार जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 21 युवा दबोचे


हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस द्वारा सीमांत चेक पोस्ट और बैरियर्स पर सघन चैकिंग लगातार जारी है। मंडावर चैकपोस्ट पर रोकने पर भी जबरदस्ती अंदर घुस आए ट्रक को पकडकर सीज कर दिया। ट्रक सवार 21 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सैकड़ों वाहनों को बार्डर से वापस लौटाया गया है। 

कांवड़ियों को हरिद्वार जाने से रोकने के लिए थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत मंडावर चैकपोस्ट पर लगी पुलिस ने रोकने पर भी जबरदस्ती हरिद्वार की ओर भागे ट्रक को रोक दिया। प्रभारी चौकी मंडावर सतेन्द्र नेगी द्वारा वायरलेस से थाना प्रभारी पी.डी.भट्ट व चेतक को सूचना देते हुए स्वयं भी चैकपोस्ट पर नियुक्त कर्मियों के साथ पीछा कर चौल्ली अड्डे के निकट पकड़कर ट्रक में बैठे कुल 21 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

इनमें 1-गौरव, 2- अमित, 3- सोनू,4-शुभम  ,5- बाबू, 6- शिवम, 7- दिपांशु, 8- साहिल, 9- नितिन, 10- नवीन कुमार, 11-आकाश, 12-विशाल, 13- अभि, 14- मिन्टू, 15- प्रशान्त, 16-अभि, 17-गौतम, 18- साहिल, 19- रामचन्द्र, 20- चालक रोहित समस्त निवासीगण फिरोजपुर कैंट, पंजाब व 21- गोपाल निवासी फाइनल कॉम्पलेक्स, लुधियाना शामिल हैं।

मंडलायुक्त ने जानसठ तहसील का किया निरीक्षण



 मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल, डा लोकेश एम ने आज जनपद की जानसठ तहसील का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वादों का मानकों के अनुरूप निस्तारण किया जाये तथा तीन से पांच वर्ष तक के लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराया जाये।  उन्होने खतौनी रजिस्टर, आर 6 रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, फाईलों को मुख्यालय लाने व ले जान तथा रिकार्ड रूम में जमा कराने एवं रिकार्ड रूम में जाने वाली फाईल के साथ लगने वाले फार्मेट का भी गहनता से अवलोकन किया। पत्रावलियों के अमल दरामद की जानकारी प्राप्त की।

उन्होने आडिट आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि आपत्तियों का निस्तारण शीघ्र कराया जाये अगर एक ही तरह की आपत्तियां बार बार आ रही है तो ऐसी आपत्तियों की पुनर्रावृत्ति न होने पाये वही गलतिया बार बार न होने पाये। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सम्बधित अधिकारी कर्मचारियों को आदेश जारी कर अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाये और उनकी सफाई कराई जाये ताकि बरसात का पानी तालाबों में जमा हो सके। उनहोने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें इससे जनता में भी विश्वास की भावना जागृत होगी। मण्डलायुक्त ने मतस्य पालन के लिए आवंटित पटटे, बडे बकायादारों की सूची का निरीक्षण कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बडे बकायादारों के नाम लिखवाये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि वारिसों के नाम खतौनी में तय समय में दर्ज होने चाहिए। उन्होने आर सी की वसूली के समबन्ध में विधुत, बैंक आदि विभागों के साथ समन्वय कर कार्य पूर्ण किया जाये। साथ ही यह भी देखा जाये कि बैंकों द्वारा ऋण किस आधार पर प्रदान किया गया है। उन्होने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ, तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने शुकतीर्थ मे स्वामी कल्याण देव की समाधि पर दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर।  आज नवांगन्तुक मंडलायुक्त लोकेश एम भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याण देव जी के समाधि मंदिर में श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे। शुकदेव मंदिर दर्शन और अक्षय वट की परिक्रमा के उपरांत पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी ओमानन्द जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया भृमण के दौरान कमिश्नर के साथ सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी मौजूद रहे।

पालिका में भ्रष्टाचार की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा


मुजफ्फरनगर । पालिका सभासदों ने नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। 

नगर पालिका परिषद सभासदों के द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को दिया गया,  जिसमें नगर पालिका के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की गई है। नगरपालिका सभासदों द्वारा बताया गया कि जो भ्रष्टाचार हुए हैं वह निम्न प्रकार हैं। 

(01) प्रशासनिक अधिकारी के रहते हुए 01 करोड 16 लाख के चेक काट दिए गए !

(02) बिना बोर्ड स्वीकृति पास किए और बिना टेंडर के अहिल्याबाई चौक के  सौंदर्य करण के नाम पर षड्यंत्र करने की साजिश।

(03) नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार द्वारा पकड़े गए फाइल भुगतान से पूर्व एक अधिकारी के हस्ताक्षर करा कर अपने घर रखी फाइल। जबकि जो फाइल अकाउंटेंट के दफ्तर में होनी चाहिए वह फाइल चेयरमैन ने अपने घर पर रखी हुई थी।

(04) टीपर घोटाला 01 करोड़ 50 लाख का फर्जी कंपनी बनाकर भुगतान कर दिया गया जिस पर जांच पूर्ण होकर मुकदमा पंजिकृत कराने की मांग की है

(05) वॉल पेंटिंग के नाम पर 46 लाख का भुगतान किया गया। 

इन सब के साथ वार्डो में हो रहे सौतेले व्यव्हार की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उपरोक्त भ्रष्टाचार की जांच पूर्ण होकर जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही के लिए शासन में लंम्बित है। सभी सभासदों ने कहा कि हमारे वार्ड के कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। नाली चैनल पुलिया का निर्माण कार्य 3 वर्षों से नहीं हुआ है। हेड पंप भी सही नहीं हुए हैं और लाइटें भी काफी बंद पड़ी है वह भी सही नहीं हुई है। नए निर्माण कार्य यह भी हमारे वार्ड के रोक दिए गए हैं। ज्ञापन देने वाले सभासदों में नदीम खान, याकूब मेंबर, सचिन मेंबर, सलीम मेंबर, आबिद अली मेंबर, सभासद पति मुनिश आदि ज्ञापन देने में मौजूद रहे।

भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन

 


मुज़फ्फरनगर । पुरकाजी के तुगलकपूर गांव में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन विकास अग्रवाल ने किया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी, जिला मंत्री रेनू गर्ग एवं डायरेक्टर विपिन चौधरी रहे।

नंदी प्रतिमा की स्थापना रोके जाने की निंदा


मुजफ्फरनगर।  क्रांति सेना ने शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर नंदी जी छोटी सी प्रतिमा स्थापित कर रहे कमेटी के लोगों को बलपूर्वक रोके जाने की निंदा करते हुए कहा की कथित हिंदूवादी सरकार  के होते हुए स्थानीय प्रशासन कानूनी कार्रवाई का हवाला  देकर प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रोके जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि शिवमूर्ति कमेटी क्रांति सेना से  इस माध्यम कोई सहयोग मांगेगी तो संगठन उस पर विचार कर पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेगा। 

 इस दौरान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, व्यापार उद्योग जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर सचिव बाबूराम जाटव, बीडीसी मेंबर रविंद्र सैनी ,शैलेंद्र शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी, आदि उपस्थित रहे ।

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नाम का दुरुपयोग करने वालों को रेवती नंदन की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों को चेतावनी दी है। 

उन्होंने कहा कि शहर में व्यापार मंडल के संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा खींचतान का मामला संज्ञान में आया है। जिस कारण व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है इसी को आज साफ करते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने अपने कार्यालय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके  द्वारा जानकारी दी और बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ व्यापारी संगठन संयुक्त व्यापार मंडल का नाम अपने संगठन के हित के लिए प्रयोग कर रहे हैं हम निष्पक्ष व साफ छवि से अपने संगठन का कार्य जनसेवा के लिए व व्यापारी हितो के लिये समय-समय पर करते रहते, जो लोग अपने संगठन के हितों के लिए जो हमारे संगठन का नाम ले रहे हैं हमारा उनसे कोई लेना-देना वास्ता नहीं है और ना ही वह हमारे संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। हम उन लोगों की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करते हैं और आशा करते हैं कि वह लोग हमारे संगठन का अपने निजी हितों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे।

कपिल देव अग्रवाल ने बिजली एमडी से वार्ता कर शहर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से दूरभाष पर वार्ता कर शहर के घनी आबादी वाले नगरीय क्षेत्र के जर्जर पोल्स, तारों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिये।

नगर विधायक प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निर्देश दिये कि अधीशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी व संबंधित जे.ई. क्षेत्रों में जाकर निरिक्षण करें, यदि शहर की किसी भी कॉलोनी या मौहल्ले में ट्रांसफार्मर, खम्बे व तार जर्जर हैं तो उनको तत्काल बदले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहर में विद्युत खंभों और लाइनों की जर्जर स्थिति के करण कहीं न कहीं तार विद्युत खम्भों से टूटकर गिर जाते हैं, इन्हें ठीक कराने के नाम पर घंटों शट्डाउन लिया जाता है। इससे उपभोक्ता विद्युत सप्लाई बाधित होने से जहां परेशान होते हैं, वहीं हादसों का डर भी बना रहता है। रामलीला टिल्ला, जनकपुरी, साकेत, केशवपुरी, कृष्णापुरी, गौशाला नदी रोड आदि इलाकों में विद्युत तार जर्जर स्थिति में है। कई जगह तो यह इतने नीचे लटक गए हैं कि किसी वाहन से टकराकर यह उसमें करंट फैला सकते हैं।

कपिल देव ने कहा कि शहर में लगे अधिकांश खंभों को साधने, गलने से रोकने के लिए उनके नीचे सीमेंट की ब्लॉकिंग की जानी चाहिए। शहर में खंभों पर ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि खंभे बारिश का पानी और तेज धूप में जंग लगकर गल रहे हैं। विद्युत तार आपस में टकराएं नहीं इसके लिए सपोर्ट फेंसिंग की जानी चाहिए। वहीं तारों के नीचे लोहे की तारों की फेंसिंग की जानी चाहिए जिससे तार टूटकर नीचे न गिरे। साथ ही उन्होंने जगह-जगह बने तारों के गुच्छों का समाधान कराने को भी कहा।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री कपिल देव को उक्त कार्यवाही को जल्द से जल्द किये जाने पर सहमति दी है।

रोटरी स्टार्स ने किया वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स के द्वारा न्यू होराइजन स्कूल व जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से एक 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन  का आयोजन परिक्रमा मार्ग न्यू होराइजन स्कूल में किया गया जिसमे स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मित्तल के द्वारा उक्त कैंप को सफल बनाने के लिए व्यवस्था का विशेष सहयोग दिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स के अध्यक्ष विनय कुमार अरोरा एडवोकेट सचिव पुनीत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पवन बिंदल तथा रो दीपक गुप्ता, मनीष जैन ,गंधर गौतम जैन,पुनीत गर्ग, अनुज जैन, प्रणव  गर्ग, अशोक भलोटिया ,रोहित गोयल और सभी क्लब सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम संयोजक अनघ सिंघल जी व नितिन मित्तल जी का कैंप को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा इस कैंप में लगभग 460 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया तथा सभी से यह अनुरोध किया गया कि वह अपनी आसपास अगर कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के रह गया हो उसे भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और हो सके तो उसे वैक्सीनेशन कैंप तक जरूर लेकर जाए क्योंकि हम यदि जागरूक होंगे तो मिलकर कोरोना की यह जंग बहुत जल्दी जीत जाएंगे और यह हमारा भरोसा नहीं विश्वास हैl कैंप का समापन पूरी टीम ने सफलतापूर्वक किया lडॉ गीतांजलि वर्मा एवम् सीएमओ श्री महावीर सिंह फौजदार ने मुक्त कंठ से रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स एवम् स्कूल की प्रशंसा की।

अंजू अग्रवाल ने कहा : मैं ठेकेदारों के भुगतान के लिए बोल चुकी हूं


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आदेश त्यागी के नेतृत्व आए ठेकेदारों से अपने कार्यालय कक्ष में उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता की गई। उनके द्वारा एक स्वर में अपने नगदी क्षेत्र में 14 एवं 15 वां वित्त के किए गए कार्यों के भुगतान की मांग की गई तथा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा 31 जुलाई अर्थात आज भुगतान करने की अंतिम तिथि नियत है। इस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारगण से कहा गया की मैं अपने स्तर से अधिशासी अधिकारी को पूर्व में भी और कल भी आपके ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात कड़े आदेश भुगतान करने हेतु दे चुकी हूं। इस पर ठेकेदारों ने कहा कि वह ईओ साहब से अनेक बार अपने भुगतान की मांग कर चुके हैं तथा आज वह जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को भी अपने भुगतान की मांग करते हुए अनुरोध किया है तथा इस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। इस पर अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की जिलाधिकारी क्या संज्ञान लेने के पश्चात मेरे स्तर से भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं है। इस पर वह संतुष्ट हुए। अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहां गया की मेरे साढ़े 3 साल के कार्यकाल में बहुत उतार-चढ़ाव मैंने देखे हैं। परंतु मैं कभी दुखी नहीं हुई आज मैं सोशल मीडिया पर दो उच्च अधिकारियों की पालिका संबंधी हो रही वार्तालाप को लेकर बहुत दुखी हूं l वार्ता के दौरान ठेकेदार गन के अलावा प्रेमी छाबड़ा, राहुल पवार, पवन चौधरी, नौशाद कुरेशी सभासद गण के अलावा राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक चमन ढींगान अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ मौजूद रहे l

तत्पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला गांधी कॉलोनी की जल निकासी के समाधान हेतु सर्वे में सर्च करने के बाद खुलवाइ जा रही बड़ी पुलिया का निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में कहा गया की अभी तक गांधी कॉलोनी वार्ड नंबर 9 एवं 29 की जल निकासी मात्र एक 3:30 फुट चौड़ी पुलिया से हो रही थी अब यह दबी हुई 10 फुट चौड़ी एवं 10 फुट गहरी तथा 50 फुट के लगभग लंबाई की पुलिया को खोले जाने के बाद गांधी कॉलोनी में जलभराव की समस्या कभी भी उत्पन्न नहीं होगी। इसे वन साइड जेसीबी तथा गांधी कॉलोनी साइड जेसीबी जैमर के माध्यम से तुड़ाई कराई गई है कुछ और तुड़ाई शेष है l इसके पश्चात अपने नाला कमांडो से पुलिया में घुसकर सफाई कराई जाएगी इसमें फंसे मलबे को निकाला जाएगा तथा फिर आगे बंद नाले को खोला जाएगा। स्थल पर मौजूद  विनोद चौहान के द्वारा पालिका अध्यक्ष के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की गई। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

सब फेल हो लिए डीएम साहब आप ही दिला दो भुगतान : आदेश त्यागी वपालिका ठेकेदार

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के ठेकेदारों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर भुगतान कराने की मांग की। उनकी मांग को जायज बताते हुए डीएम काफी सख्त नजर आए और मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ईओ से पूछताछ कर जल्द भुगतान करने के लिए कहा। 

नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मिले और आग्रह किया कि नगरपालिका से ठेकेदारों का भुगतान लंबित पड़ा है। काफी शिकायतों के बावजूद भुगतान नहीं हो पा रहा है। कई बार हम लोग धरना प्रदर्शन वह नगरपालिका चेयरमेन व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित आला अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सांत्वना के अलावा कुछ नहीं मिला है। इसके चलते हम लोग भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं। उन्हें मजदूरों का भुगतान करना है और अपने परिवार का पेट पालना है, लेकिन नगरपालिका कसम खाए बैठी है कि नगरपालिका ठेकेदार का भुगतान नहीं करना है ।  उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी समस्या का संज्ञान लेकर उनका नगर पालिका में रुका हुआ भुगतान कराएंगे। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नगरपालिका ठेकेदारों की समस्या सुनते ही अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दुकान का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी से थर्राया शाहपुर, विधायक उमेश मलिक मौके पर

 


शाहपुर। कसबे के मेन बाजार में दुकान का शटर तोडकर साढे तीन लाख के मोबाइल चोरी कर लिए गए। विधायक उमेश मलिक ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार शाहपुर के मौहल्ला गडरियान निवासी नकुल पाल की चौधरी आदेश मार्केट में मोबाइल की दुकान है। रात्रि के समय वह दुकान बंद करके गया था। आज सुबह वह वहां पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और वहां से विभिन्न कंपनियों के कीमती मोबाइल गायब हैं। यह देखकर वह हक्का बक्का रह गया। उसने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद वहां लोगों की भीड जुट गई। मामले की जानकारी पर विधायक उमेश मलिक भी मौके पर पहुंचे और इस संबंध मंे कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी की इस वारदात को लेकर लोगों में रोष है।

37 साल बाद हरिद्वार की वंदना ने हैट्रिक से टोक्यो में रचा हॉकी का इतिहास


 टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया  ने हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया। 

हरिद्वार के छोटे से गांव की वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वंदना ने तीन गोल दागे और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का यह खिताब भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। वंदना ने ऐतिहासिक उपलब्धि से दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी है। अपनी तैयारी के चलते वह पिता के निधन पर भी गांव नहीं आ सकी थीं। वंदना की इस उपलब्धि पर परिजनों, ग्रामीणों और जिले के खेल अधिकारियों में जश्न का माहौल है। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी वंदना कटारिया ने पढ़ाई के साथ हॉकी को अपना कॅरियर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन गोल दागे और टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। इसी के साथ वंदना ओलंपिक इतिहास में हाकी में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। बता दें कि इससे पहले आखिरी बार 1984 ओलंपिक में पुरुष हाकी खिलाड़ी विनीत शर्मा ने गोल की हैट्रिक लगाई थी। मलयेशिया के खिलाफ मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी और भारत ने मुकाबले को 3-1 से जीता था।  

मैच की बात करें तो वंदना के शानदार खेल की बदौलत ही भारतीय टीम ग्रुप ए का अपना आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही और क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा। भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से पटखनी दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक की अपनी दूसरी जीत हासिल की और ग्रुप में चौथे स्थान पर पहुंची।

सोज़े वतन की जब्ती की सच्चाई पुस्तक का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद पर आधारित "सोज़े वतन की जब्ती की सच्चाई" पुस्तक का लोकापर्ण किया गया। मुजफ्फरनगर के मूर्धन्य शोध विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप जैन ने इस पुस्तक के माध्यम से कथा सम्राट प्रेमचन्द के अनछुए तथ्यों को खोजने का काम किया है। पिछले 111 वर्षों से एक धारणा चली आ रही थी कि वर्ष 1908 में  प्रेमचन्द का धनपतराय के नाम से उर्दू में देशभक्ति पर आधारित जो कहानी संग्रह "सोज़े वतन" प्रकाशित हुआ थे उसे अंग्रेजी हुकूमत ने जब्त कर लिया था। प्रेमचन्द पर सैकड़ों शोध हुए लेकिन इस जब्ती के बारे में कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया था। डाॅ. प्रदीप जैन ने प्रमाण सहित इस पुस्तक में सिद्ध किया है कि न तो उस समय तक जब्ती का कोई कानून प्रचलन में था और न ही इस प्रकार की कोई प्रतिबन्धात्म कार्यवाही हुई थी। इस पुस्तक में इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त वह सम्पूर्ण सरकारी फाइल प्रमाण के रूप में प्रस्तुत की गई है जिसमें प्रेमचन्द के विरुद्ध राजद्रोह का अभियोग चलाने का प्रस्ताव किया गया था लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री न पाए जाने पर उसे भी निरस्त कर दिया गया था। इसी पुस्तक में लखनऊ म्यूजियम से प्राप्त प्रेमचन्द की सर्विस बुक को भी प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया गया है। 

शुक्रवार को शहर के जानसठ रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में सोजे वतन पुस्तक का लोकापर्ण समारोह आयोजित किया गया। डॉ उमाकांत शुक्ल की अध्यक्षता और विख्यात कवि मधुर नागवान के संचालन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मक्खन मुरादाबादी और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लोकेंद्र त्यागी ने संयुक्त रुप से किया  से प्रकाशक पराग कौशिक पराग बुक्स की पुस्तक सोजे वतन का लोकार्पण किया। सकल साहित्य समाज जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित हुए लोगों को पुस्तक के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। पराग प्रकाशन के पराग कौशिक ने दावा किया है  लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित सोजे पुस्तक को लेकर समाज में कई भ्रांतियां हैं। इस पुस्तक के आने से न केवल उन भ्रान्तियों का निवारण होगा बल्कि प्रेमचन्द पर शोध की दिशा भी बदल जाएगी। इस अवसर पर बोलते हुए एस.डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉक्टर एसएन चौहान ने प्रश्न उठाया कि यह प्रेमचन्द द्वारा प्रसिद्धि पाने का कोई सस्ता हथकंडा तो नहीं था। इस प्रश्न का उत्तर उत्तर देते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. मक्खन मुरादाबादी ने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार साहित्यिक समाज में किसी के नाम के सामने डाॅक्टर की उपाधि लगा देना प्रचलन में आ जाता है और वह व्यक्ति इसका खंडन यह सोचकर नहीं करता है कि सम्मान मिल रहा है तो खंडन करने की क्या आवश्यकता है। ऐसा ही कुछ प्रेमचन्द के साथ भी रहा होगा कि बलिदानियों में गिनती होती है तो हर्ज़ भी क्या है। 

डाॅ. प्रदीप जैन ने इससे आगे प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते प्रेमचन्द पर यह कार्यवाही अवश्य की गई थी कि भविष्य में उनके द्वारा लिखे हुए को जिलाधिकारी द्वारा सेंसर कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रेमचन्द ने सोज़े वतन को लेकर अपना माफ़ीनामा भी दिया था। यह माफ़ीनामा यदि साहित्य जगत के प्रकाश में आ गया होता तो प्रेमचन्द के लिए बहुत अपमानजनक होता। जबकि जब्ती के अफवाह से उन्हें बलिदानी का दर्जा मिल रहा था। संभवतः  इसलिए प्रेमचंद ने इस झूठ को न केवल चलने दिया बल्कि अपनी ओर से भी इस की आधी अधूरी पुष्टि ही की। विशिष्ट अतिथि डाॅ. लोकेन्द्र त्यागी ने डाॅ. प्रदीप जैन से दुष्यंत कुमार, रामेश्वर त्यागी और पदम सिंह शर्मा आदि विख्यात साहित्यकारों पर शोध करने का आवाहन करते हुए उनकी दुर्लभ पांडुलिपियाँ उपलब्ध कराने का वचन भी दिया। 


इस अवसर पर अतिथियों के अलावा जे पी सविता, महेन्द्र आचार्य, तरुण गोयल, अ कीर्तिवर्धन,  प्रदीप शास्त्री, सुशीला शर्मा, राधामोहन तिवारी, परमेन्द्र सिंह सविता वर्मा गज़ल, विरेश त्यागी, नेमपाल प्रजापति, निहार रंजन सोनू सहित शहर के अनेक साहित्यकार,  गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भाजपा के राज में शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर पुलिस ने रुकवाया नंदी की प्रतिमा का निर्माण


 मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर स्थित शिव मंदिर के बाहर सड़क पर नंदी प्रतिमा के लिए बनाए जा रहे चबूतरे के निर्माण को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य सड़क पर कराया जा रहा था।

मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर बने शिव मंदिर का प्रबंधन शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा किया जाता है। इसके लिए एक रजिस्टर्ड सोसाइटी बनाई गई है। हालांकि नगर पालिका इसे अपना बताकर खुद प्रबंधन करना चाहती है। इसे लेकर मामला कोर्ट भी गया था। शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी के तहत शिव मंदिर के बाहर सड़क पर एक 3 फुट का चबूतरा बनाया जा रहा है। इस पर नंदी की प्रतिमा स्थापित की जाने की योजना थी। शुक्रवार की देर शाम जैसे ही चबूतरा निर्माण शुरू किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

अधिकारियों का कहना है कि नंदी का चबूतरा खुले में होने के कारण इस पर किसी वाहन की टक्कर भी लग सकती है। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न भी हो सकती है। इसी कारण शिव मूर्ति संचालक मंडल को बता दिया गया है कि निर्माण कार्य शिवचौक पर लगी जाली के अंदर ही करें। बाहर कोई निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई थी, लेकिन पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...