मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

सिर माथे पर गुरु ग्रंथ साहिब को धारण कर चले मुख्यमंत्री योगी, आवास में कराया आसीन



लखनऊ। वीर बाल दिवस हमें सिख गुरुओं के बलिदान को याद दिलाता है। गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्र धर्म और देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी। यह इतिहास युवा पीढ़ी तक पहुंचानी होगी, ताकि वे अपने बलिदानियों की गौरवगाथा के बारे में जानें। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सीएम आवास में आयोजित विशेष संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान कही। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में गुरु ग्रंथ साहिब का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर-माथे पर धारण कर उन्हे मुख्यमंत्री आवास में आसीन कराया। इस अवसर सीएम आवास में गुरुवाणी, अरदास एवं लंगर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी को प्रदेशभर से आए सिख प्रतिनिधियों की ओर से सिरोपा भेंट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल और जनपद स्तर पर वीर बालकों का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही प्रदेश में सिख गुरुओं से संबंधित सभी स्थलों को चिह्नित करते हुए उनके विकास के लिए कार्य किये जाएंगे। सीएम योगी ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चार-चार पुत्र देश और धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान कर दिए। जब गुरु गोविंद सिंह जी से पूछा गया कि आपके चार पुत्र शहीद हुए, उस समय उनके मुख से यही निकला था कि चार हुए तो क्या हुआ, जीवित हुए हजार। ऐसे कार्यक्रम उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हैं। उसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सिख गुरुओं को नमन करने का आज अवसर है।

उन्होंने कहा कि मां गुजरी के सानिध्य में जो संस्कार साहिबजादों को मिले उसी का परिणाम है कि वे अधर्म के सामने नहीं झुके। धर्म और देश के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहूति दी। हर युवा और बच्चे को आज का दिन नई प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ के सिखों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने 2020 से लगातार इस बात को उठाया कि भारत के इतिहास में सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादों को आखिर क्यों विस्मृत कर दिया गया। जिन साहिबजादों के बलिदान दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाना चाहिए, उसकी जगह किसी और घटना को बाल दिवस से जोड़ दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से दोनों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस को आज पूरा देश वीर बाल दिवस के रूप में मना रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान व्यक्तिगत या परिवार के लिए नहीं था, बल्कि उनका बलिदान देश और धर्म के लिए था। गुरु नानक भक्ति में रमे हुए एक संत थे। भक्ति का जागरण करते थे, निर्भीकता उनका गुण था। बाबर को चुनौती देने का कार्य उन्होंने उस कालखंड में किया था। सिख गुरुओं ने कभी चैन से बैठकर अपने स्वयं के लिए नहीं सोचा। देश के अलग अलग क्षेत्रों में गुरुओं द्वारा कई परंपराएं शुरू की गईं। कहीं लंगर की परंपरा शुरू हुई तो कहीं सरोवरों के माध्यम से नई प्रेरणा प्रदान की गई। गुरु अर्जन देव ने जहांगीर के अत्याचारों का डटकर मुकाबला किया। तो कश्मीरी पंडितों पर होने वाले वाले अत्याचारों के खिलाफ गुरु तेग बहादुर ने स्वयं को बलिदान कर दिया। दुनिया में अंदर हमें ऐसा अद्भुत इतिहास कहीं नहीं देखने को मिलता है कि गुरु गोविंद सिंह जो एक बलिदानी पिता के पुत्र हैं और अपने चार पुत्रों को भी उन्होंने देश और धर्म के लिए बलिदान कर दिया।  

सीएम योगी ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब हमें परिश्रम और पुरुषार्थ के साथ देश और धर्म के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने की प्रेरणा देता है। आज पूरा देश वीर बाल दिवस के अवसर पर जुड़ रहा है। मगर मुगलों के घर कोई दिया जलाने वाला नहीं बचा है है। हमारे स्कूली बच्चों के सामने साहिबजादों का इतिहास आना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि इस अवसर पर हर साल मुख्यमंत्री आवास में गुरुवाणी पाठ का आयोजन हो जाता है, साथ ही प्रदेशभर से आए सिख बंधुओं के साथ संवाद हो जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक शिष्य सिख है, जो भी गुरु परंपरा से जुड़ा है वो एक सिख है। हमें आने वाली पीढ़ि तक साहिबजादों के पौरुष, परिश्रम और विपरीत परिस्थितियों में भी मार्ग से विचलित ना होने की गाथा पहुंचाना होगा। ये हर भारतवासी का दायित्व होना चाहिए। 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, सरदार बदलेव सिंह ओलख, सरदार परविंदर सिंह, डॉ महेन्द्र सिंह, डॉ नीरज बोहरा, पंकज सिंह, मुकेश शर्मा, डॉ हरि सिंह ढिल्लो, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा, गुरुनाम सिंह, डॉ गुरुमीत सिंह, राजेन्द्र सिंह बग्गा, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सिख समाज के लोग मौजूद रहे।

दीवार गिरने से दर्जन भर मजदूर दबे, अब तक पांच शव बरामद


रुड़की। मंगलवार को यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया है, दीवार गिरने के कारण दर्जन भर मजदूर मलवे में दब गये। जेसीबी की मदद से अब तक पांच शव बरामद किये गये हैं। 

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। 

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। 

मुजफ्फरनगर में दलित मां बेटी के शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस को ग्राम हरिया खेड़ा निवासी मां बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थानाक्षेत्र बुढाना के ग्राम हरिया खेड़ा में 02 महिलाओं की मृत्यु होने की सूचना पर उच्चाधिारीगण द्वारा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों मकान के बरामदे में सो रही थी। सुबह उनकी मौत की सूचना मिली।

पुलिस के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के हरियाखेडा गांव निवासी दलित बिजा की 54 वर्षीया पत्नी मिथलेश और उसकी 19 वर्षीया पुत्री मुकेश आज मंगलवार की सुबह मृत अवस्था मे अपने मकान के बरामदे में बिछी अलग अलग चारपाइयों पर मृत अवस्था में पाई गयी। दोनों के मृत होने की बात तब पता चली जब बिजा अपनी पत्नी को जगाने आया था। बिजा और उसकी बड़ी पुत्री अंदर कमरे में सोए हुए थे। दोनों को मृत देखकर घर में चीख पुकार मच गयी और मौके पर आए पड़ोसी भी दोनों मां बेटी को मृत अवस्था में देख सन्न रह गये। उधर किसी ग्रामीण के माध्यम से उक्त घटना की सूचना जब परासौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। उधर मौके पर घटना की सूचना मिलते ही बुढाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र, बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह और दारोगा सुरेंद्र राव दल बल सहित मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के बारे में बिजा और उसकी शादीशुदा बड़ी पुत्री से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस को दोनों की बाड़ी पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं मिला। मौके पर एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी पहुंची और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी  है।

हरिद्वार के रुड़की में ईंट भट्टे पर हुए हादसे में मुजफ्फरनगर निवासी 3 मजदूरों सहित 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

  


रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की तहसील में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की के एक गांव में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने के कारण बारह से अधिक मजदूर मलबे में दब गये, जिनमें से अब तक छह की मौत हो चुकी है। यह हादसा सुबह-सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हुआ। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।

हरिद्वार जनपद के अंतर्गत रुड़की तहसील में आज सुबह मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव स्थित सानवी ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं जबकि एक मजदूर की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूरों में तीन की हालत गंभीर है

बताया जा रहा है कि सुबह मजदूर चिमनी में ईंट भरते मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।


मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए मजदूरों में से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।राहत व बचाव कार्य जारी है, स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं ।

मृतकों में 26 वर्षीय मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, 20 वर्षीय साबिर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर, 40 वर्षीय अंकित पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, 50 वर्षीय बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी, ग्राम लाहबोली थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, जग्गी पुत्र बिसम्बर निवासी ग्राम पिन्ना जनपद मुजफ्फरनगर, समीर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर शामिल हैं। जबकि रवि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ोद जनपद बागपत व इंतजार पुत्र लतीफ निवासी जनपद सहारनपुर की हालत गंभीर बनी हुई है।

शाहडब्बर के शहीद अंकित राठी की पांच फरवरी को शादी होनी थी


कानपुर। बिकरू जैसे मामले में प्रधान पक्ष की पुलिस के साथ मुठभेड़ में शहीद मुजफ्फरनगर के सिपाही अंकित राठी की पांच फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। उनके निधन की खबर शाह डब्बर उनके गांव पहुंची तो मातम छा गया। 

 जिला कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। 2 घंटे से ज्यादा फायरिंग चली। जिसमे मुज़फ्फरनगर के निवासी सिपाही अंकित राठी की गोली लगने से मौत हुई। 5 फरवरी को सिपाही की शादी तय थी। मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को पैर में गोली लगी। पत्नि भी अरेस्ट कर ली गई है। 

थाना बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया के रहने वाले पूर्व प्रधान पति अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना लाल यादव पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई करने के बाद उसके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। तभी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर का सिपाही अंकित राठी हिस्ट्री शीटर प्रधान के साथ मुठभेड़ में शहीद


 कानपुर। बिकरू जैसे मामले में प्रधान पक्ष की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का सिपाही अंकित राठी शहीद हो गया। हिस्ट्रीशीटर सहित 2 को लगी पुलिस की गोली लगी है। 

UP के जिला कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। 2 घंटे से ज्यादा फायरिंग चली। जिसमे मुज़फ्फरनगर के निवासी सिपाही अंकित राठी की गोली लगने से मौत हुई। 5 फरवरी को सिपाही की शादी तय थी। मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को पैर में गोली लगी। पत्नि भी अरेस्ट कर ली गई है। 

थाना बिशुनगढ क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया के रहने वाले पूर्व प्रधान पति अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना लाल यादव पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई करने के बाद उसके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। तभी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया।



आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 26 दिसम्बर 2023*

*⛅दिन - मंगलवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शिशिर*

*⛅मास - मार्गशीर्ष*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - पूर्णिमा 27 दिसम्बर प्रातः 06:02 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

*⛅नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:21 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

*⛅योग - शुक्ल 27 दिसम्बर प्रातः 03:22 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

*⛅राहु काल - दोपहर 03:21 से 04:41 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:18*

*⛅सूर्यास्त - 06:02*

*⛅दिशा शूल - उत्तर*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:32 से 06:25 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 01:07 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - मार्गशीर्ष पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती, जोरमेला (पंजाब)*

*⛅विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹भारतीय संस्कृति के प्रतीकों के पीछे है गजब का विज्ञान*


*🔸घंटा या घंटी : किसी मंदिर में जाते हैं तो घंटनाद करते हैं । घंटनाद से जो तरंगें पैदा होती हैं वे हमारे मस्तिष्क के विचारों की श्रृंखला में एक प्रकार की रोक लगा देती हैं । व्यक्ति जब घंटा बजाता है तब उसके हाथ ऊपर होते हैं, इससे मन व प्राण ऊपर के केन्द्रों में आ जाते हैं ।*


*🔸कुछ वर्ष पहले लंदन के बकिंघम में वैज्ञानिकों ने ७ महीने अनुसंधान किया और घोषणा की कि 'घंटनाद से तपेदिक रोग दूर होता है । अशांति मिटती है व हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं ।'*


*🔸तुलसी के औषधीय प्रयोग🔸*


*🔹आधासीसी : तुलसी पत्ते व काली मिर्च पीसकर उनका रस निकाल लें । एक-एक बूँद रस नाक में डालने से आधासीसी में लाभ होता है ।*


*🔹कान के रोग : तुलसी की पत्तियों को ज्यादा मात्रा में लेकर सरसों के तेल में पकायें । पत्तियाँ जल जाने पर तेल उतार कर छान लें । ठंडा होने पर इस तेल की 1-2 बूँदें कान में डालने से कान के रोग में लाभ होता है ।*


*🔹खाँसी : आधा चम्मच तुलसी रस में आधा चम्मच अदरक रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर चाटने से खाँसी में लाभ होता है ।*

*🔹तुलसी व अडूसे के पत्तों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से पुरानी खाँसी में लाभ होता है ।*


*🔸वातव्याधि : 10-15 तुलसी के पत्ते, 1 या 2 काली मिर्च व 10-15 ग्राम गाय का घी मिलाकर खाने से वातव्याधि में लाभ होता है ।*


*🔸वीर्यरक्षण हेतु : तुलसी बीज का एक चुटकी चूर्ण रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट लेने से वीर्यरक्षण में बहुत-बहुत मदद मिलती है ।*


*🔸ज्वर (बुखार) : 15-20 तुलसी पत्ते और 4-5 काली मिर्च का काढ़ा पीने से ज्वर का शमन होता है ।*


*🔸दाद : तुलसी पत्तों का रस और नींबू का रस समभाग मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है ।*


*🔸वज़न घटाने के लिए : 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 नींबू व 25 तुलसी पत्तों का रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर सप्ताह में 2-3 दिन सुबह खाली पेट लें । रविवार के दिन न लें ।*


*🔸सौंदर्य : तुलसी और नींबू का रस समभाग मिलाकर सुबह शाम चेहरे पर घिसने से काले दाग दूर होते हैं और सुंदरता बढ़ती है ।*


*🔸बाल झड़ना व सफेद बाल : तुलसी पत्ते व आँवला चूर्ण रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए । प्रातःकाल उसे छानकर उसी पानी से सिर धोने से सफेद बाल भी काले हो जाते हैं तथा बालों का झड़ना रुक जाता है ।*


*🔹नौकरी-धंधे की समस्या दूर करने हेतु🔹*


*🔸शनिवार एवं मंगलवार को पीपल के पेड़ में दूध, पानी व गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान ! आपने गीता में कहा है, 'वृक्षों में पीपल मैं हूँ ।' तो हमने आपके चरणों में अर्ध्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें । मेरी नौकरी-धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय ।'*


पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा। आपको अपने आसपास में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप किसी अपरिचित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। घुमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थीं, तो वह  दूर होंगी। आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को अपने कामों पर फोकस करना होगा। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। रोजगारों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे पूरी अवश्य करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाले रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी सरकारी योजना का आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे देखकर आपके शत्रु भी आपसे ईष्या करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आप साझेदारी में कोई काम ना करें और परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन बहुत ही सोच विचार कर लें। सोच समझ से आपके काम पूरे होंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी नई योजना का पूरा लाभ मिलेगा। किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग  प्रशस्त होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई काम बनते-बनते बिगड़ सकता है, जो आपको परेशान करेगा और लेनदेन के मामले में आप अपनी आंख, कान खुले रखें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा कर सकता है। आपका कोई शारीरिक कष्ट फिर से उभर सकता है, जिसमें आपने यदि ढील दी, तो वह बाद में कोई बड़ी समस्या बन सकता है। आपको किसी काम के चलते यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनका पढ़ाई में मन कम लगेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, क्योंकि व्यापार में आपको किसी पुराने निवेश से कोई नुकसान हो सकता है। कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ से निकलने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए आपको अपने कामों पर पूरा फोकस करना है। पारिवारिक सदस्यों को लेकर चल रही कलह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उनके अच्छे कामों से उनकी छवि और निखरेगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका किसी नए मकान या वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिसमें आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। बिजनेस के मामले में आपका कोई डिसीजन आपके लिए अच्छा साबित होगा। आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं। आज आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं और अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें ताकि आप शारीरिक समस्याओं से दूर रह सके। आपके कामों में कुछ रुकावटें तो आएंगी, लेकिन आप उन्हे अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से दूर कर पाएंगे। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में किसी योजना को पूरा करने के लिए किसी को पार्टनर बनना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा, नहीं तो आपका वह मामला लंबा चल सकता है। आप यदि किसी काम के पूरा न होने के कारण लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा होगा। आज आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपका किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलेगी, जिससे आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, उसे किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपके घर में किसी शादी, नामकरण मुंडन, जन्मदिन, रिसेप्शन आदि की पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनो का आना-जाना लगा रहेगा। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी बहुत ही देखभाल कर करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग यदि कोई परिवर्तन करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो वह कर सकते हैं और आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आप धन बहुत ही सोच विचार कर लगाये। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी नए काम को लेकर परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अपने कामों को किसी दूसरे पर नहीं टालना है, नहीं तो समस्या बन सकती है।

उमेश मलिक का जटवाडा में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । बिजनौर लोकसभा की मीरापुर विधानसभा के ग्राम जटवाटा भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री विक्रम सैनी जी पूर्व जिला पंचायत श्री नजर सिंह गुर्जर जी जानसठ ब्लॉक प्रमुख श्री नरेंद्र सिंह जी सभी  ग्राम प्रधान मोहम्मद नवाब अली मोहम्मद जहीर आलम श्री शिव कुमार जी श्री दीपक कुमार जी मोहम्मद याकूब श्रीमती संगीता देवी श्रीमती प्रेमा देवी श्रीमती साजिदा जी श्रीमती अनवरी जी एंव मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष, सभी सम्मानित पदाधिकारी , ग्रामवासी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों, महाराजा सूरजमल और चौ चरण सिंह को किया नमन


मुजफ्फरनगर । ट्रांसपोर्टनगर के परिसर में अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में वीरों की शहादत कार्यक्रम में परम श्रद्धेय, जाट शिरोमणि, प्लूटो/यूलीसिस उपाधि से जाने जाने वाले महाराजा सूरजमल सिंह जी के बलिदान दिवस, खालसा पंथ के दशम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो व माता गुजरी के शहादत सप्ताह तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी जो किसान मसीहा, कुशल प्रशासक, वंचितों के हितचिंतक थे, के स्मरण में श्रद्धासुमन अर्पण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ज्ञानी हरजीत सिंह, गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर एवं श्री गजेन्द्र सिंह बना जी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट एकता एसोसियेशन द्वारा की गई। सभा में भारी संख्या में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महापुरषों द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों एवं कर्त्तव्यों के पालन करने का संकल्प लिया। ज्ञानी हरजीत सिंह द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की शहादत के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। श्री करणसिंह, अशोक कुमार बालियान जी, श्री संजीव सरोहा, भूपेंद्र सिंह वर्मा समेत सभी ने महापुरषों के जीवन पर प्रकाश डाला। सरदार हरजीत सिंह गुराया, प्रधान गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर ने अपने संबोधन में सहादात देने वाले साहिबजादों की उम्र के आलोक में उनके धैर्य, साहस एवं वीरता पूर्ण प्रदर्शन को सर्वोत्तम बलिदान बताते हुए अपने इतिहास को जानने एवं समाज हित में कार्य करने के लिए संकल्प लेने का आवाह्न किया।

अनिल कुमार आर्य प्रबंध निदेशक मनलाइट पब्लिक स्कूल, सिसौली ने 25 दिसंबर को शहादत दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाये जाने का आवाह्न किया।  श्री गजेंद्र सिंह बाना, अध्यक्ष, अ•भा•जा•ए•एसो•, उ•प्र• ने अपने सम्बोधन में महाराजा सूरजमल जी, गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों व माता गुजरी की शहादत व चौ चरण सिंह जी को नमन व श्रद्धाजंलि के साथ बच्चो व परिवारजनों सहित अपने इतिहास के साथ साथ महापुरुषो से अवगत कराने तथा देश, धर्म व संस्कृति के प्रति समर्पित रहने को अपरिहार्य बताया।डा0 बी0 एस0 बालियान जी ने सभा का संचालन करते हुए सभी महापुरषों के बलिदान के विषय में विस्तार से वर्णन कर सभी उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री अजित राठी, विपिन बालियान, अक्षय बाना, रविन्द्र सिंह, सुनील चौधरी जी, मनोज ठाकरान, अनुज ठाकरान, चांद मियां, अनुज काकरान, राजेन्द्र पंवार, बबलेन्द्र बालियान, सरदार मोहन सिंह, प्रमोद लाठियान, विकास अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा।अंत में महापुरुषो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सभा का समापन हुआ।

24 वां जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह संपन्न


 मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा के तत्वाधान मे 24 वाॅ जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह सरकूलर रोड स्थित एक बैंकट हाॅल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने की। 

  समारोह मे मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि जाट समाज के होनहार बच्चे विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं मे शामिल होकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस समाज से जहां खिलाडियों ने अपना परचम लहराया है। वहीं जाट समाज के होनहार युवक-युवतियां पीसीएस जे. में चयनित हो रहे हैं। इसी समाज के वरूण बालियान ने एयर इंडिया में पायलेट बनकर समाज को गौरवान्वित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित होने वाले होनहार बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे अपना परचम लहराने वाली  गया।  समाराह मे दैनिक जागरण के पत्रकार रोहताश वर्मा को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिएि जहंा उन्हे राष्ट्रपति पुरस्कृत कर चुके हैं। वहीं उन्हे जाट महासभा ने भी सम्मानित कियां कार्यक्रम में पूर्व विधायक उमेश मलिक, सुदिती एजूकेशनल ग्रुप मेनपुरी के चेयरमैन डा.राममोहन, सीसीआर डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डा.नरेश कुमार मलिक, वसुन्धरा ग्रुप के एमडी अमित चैधरी आदि ने अपने विचार रखे। 

   कार्यक्रम मे धर्मवीर मलिक, देवेन्द्र अहलावत, श्यामपाल चेयरमैन, संतोष कुमार, युद्धवीर सिंह, अनिल कुमार मुन्नू, मनोज कुमार, डा.जीतसिंह तोमर, गजेन्द्र पाल सिंह, मांगेराम वर्मा, महकार सिंह, डा.जयपाल सिंह, अरविन्द मलिक, प्रियव्रत आर्य, ओमपाल सिंह, सुरेन्द्र मलिक महासचिव जिला बार, बिजेन्द्र सिंह मलिक अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन, कपिल सिवाच, प्रवेन्द्र दहिया, प्रवेन्द्र बालियान, हरपाल निर्वाल, रणधीर सिंह, ओमपाल सिंह, जगदीश मलिक, योगेश तोमर, तेजपाल सिह सहारावत, ब्रहमपाल सिंह, बाबूराम बालियान,देवेन्द्र सिह भुम्मा, विकास बालियान सहित भारी संख्या मे जाट समाज के लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन सुबोध सिंह ने किया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...