रविवार, 2 मार्च 2025

दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल


मुजफ्फरनगर। दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए 

 थानाक्षेत्र ककरौली में नवादा चौराहा के पास 2 मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी जिसमें मोटरसाइकिल सवार 1. सोनू पुत्र मेनपाल, 2. राजा पुत्र बिट्टू निवासीगण ग्राम बेहड़ा अस्सा थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर तथा 3. ऋतिक पुत्र पवन सैनी निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर घायल हो गए । सूचना पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दौराने उपचार सोनू उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है । 

राजेंद्र के प्यार में अलीजा ने मनीषा बन रचाई शादी


बरेली। उत्तराखंड निवासी प्रेमी युगल ने बरेली आकर शादी कर ली। राजेंद्र के प्यार में अलीजा ने पहले हिंदू धर्म अपनाया और बाद में मनीषा बनकर सात फेरे लिए। प्रेमी युगल का कहना है कि अलग-अलग धर्म होने के कारण परिवार वाले उनके दुश्मन बन गए थे। शहर के अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने बताया कि उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर के गांव लालपुर निवासी राजेंद्र और अलीजा उनके पास आए।

दोनों ने बताया कि वह एक ही गांव के हैं। बाद में दोनों के बीच बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। वह दोनों बालिग हैं। अलग-अलग धर्म के होने के कारण परिवार वाले शादी के खिलाफ थे। राजेंद्र से बात करने पर परिवार वालों ने कई बार उसकी पिटाई भी की। इसके बाद उसने राजेंद्र के लिए घर छोड़ने की ठान ली। राजेंद्र के साथ उसने अगस्त्य मुनि आश्रम में हिंदू धर्म अपना कर शादी कर ली।

पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देखा तो प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को पीटा

जालौन। जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड पर शनिवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देख लिया, जिसके बाद उसने प्रेमी को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। इस पर महिला अपने प्रेमी के बचाव में आ गई और दोनों ने मिलकर पति की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।

घटना को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसमें कुछ लोगों ने भी महिला का साथ देते हुए पति को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि, जब भीड़ को पता चला कि पीड़ित व्यक्ति महिला का पति है, तो लोग वहां से खिसक गए।इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर महिला और उसके पति की पहचान करने में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 

डिलीवरी के दो दिन बाद महिला की मौत पर हंगामा


मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी की रहने वाली महिला पूनम पत्नी सुमित कुमार की थाना नई मंडी क्षेत्र के गर्ग हॉस्पिटल में 2 दिन पहले डिलीवरी हुई थी जिसमें महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। दो दिन बाद ही महिला की मौत हो गई परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर महिला का शव रख कर धरना शुरू कर दिया एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मौके पर नायब तहसीलदार सहित थाना नई मंडी प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।


आज ही के दिन मृतक महिला की शादी हुई थी। घर पर खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी। 

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक

 


वाशिंग्टन। डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे तीन विमानों को F-16 फाइटर प्लेन ने खदेड़ दिया। 

बताया गया है कि 3 नागरिक विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तुरंत F-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाया। लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और तीनों विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया।

सांसद चंदन चौहान ने शुकतीर्थ में स्वच्छता अभियान चलाया


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान से जनप्रतिनिधि जुड रहे हैं। 

आज बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने शुकतीर्थ में स्वच्छता अभियान चलाया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह और उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार भी स्वच्छता अभियान में मौजूद रहे। जिलाधिकारी उमेश चंद मिश्रा द्वारा चलाए जा रहा यह स्वच्छता अभियान प्रशंसनीय है और इसकी खूब सराहना भी हो रही है। स्वच्छता अभियान में डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार और तहसीलदार जानसठ सतीश चंद्र बघेल भी मौजूद रहे। 

यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर अवैध ई रिक्शा और ठेले वालों को दी चेतावनी


मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी कर अवैध ई रिक्शा और ठेले वालों को चेतावनी जारी की है। 

 इसमें कहा गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में यातायात के सुदृढ़ प्रबंधन तथा सुगम संचालन हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा  ट्रैफिक एडवायजरी / निर्देश जारी किये गये हैं ।

रोहतक सूटकेस में मिली राहुल गांधी की खास हिमानी नरवाल की लाश

रोहतक । हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला इलाके में एक सूटकेस में मिले युवती के शव की पहचान कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.


हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक जानी-मानी युवा नेता थीं और कई बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं. वे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पार्टी के कई अन्य आयोजनों में भी नजर आती थीं. सूत्रों के मुताबिक, हिमानी नरवाल कांग्रेस के प्रचार अभियानों में भी सक्रिय थीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वे मुंबई में प्रचार के लिए भी गई थीं.

हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में किराए के मकान में रहती थीं. बताया जा रहा है कि उनके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उनकी मां दिल्ली में रहती हैं.पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे क्या कारण था और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है. शुरुआती जांच के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है.

हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनकी सक्रिय राजनीतिक भागीदारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी नजदीकी को देखते हुए इस हत्याकांड के पीछे कोई साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे कर सकती है.

रविवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम🕉  


🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻रविवार, ०२ मार्च २०२५🌻


सूर्योदय: 🌄 ०६:४९

सूर्यास्त: 🌅 ०६:४८

चन्द्रोदय: 🌝 ०८:००

चन्द्रास्त: 🌜२१:००

अयन 🌖 उत्तरायणे (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: 🌳 वसंत

शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (काल)

मास 👉 फाल्गुन 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 तृतीया (२१:०१ से चतुर्थी)

नक्षत्र 👉 उत्तराभाद्रपद (०८:५९ से रेवती, ३०:३९ से अश्विनी)

योग 👉 शुभ (१२:३९ से शुक्ल)

प्रथम करण 👉 तैतिल (१०:३५ तक)

द्वितीय करण 👉 गर (२१:०१ तक)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कुम्भ 

चंद्र 🌟 मेष (३०:४९ से)

मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 मीन (उदित , पश्चिम , मार्गी)

गुरु 🌟 वृष (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)

शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, वक्री)

राहु 🌟 मीन 

केतु 🌟 कन्या   

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०६ से १२:५२

अमृत काल 👉 २८:२९ से २९:५५

सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:४२ से ०८:५९

रवि योग 👉 ०८:५९ से ३०:३९

विजय मुहूर्त 👉 १४:२५ से १५:११

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१४ से १८:३९

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:१६ से १९:३१

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०४ से २४:५३

राहुकाल 👉 १६:५० से १८:१६

राहुवास 👉 उत्तर

यमगण्ड 👉 १२:२९ से १३:५६

दुर्मुहूर्त 👉 १६:४४ से १७:३०

होमाहुति 👉 सूर्य (०८:५९ तक)

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 आकाश 

चन्द्र वास 👉 उत्तर (पूर्व ३०:३९ से)

शिववास 👉 सभा में (२१:०१ से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ - उद्वेग २ - चर

३ - लाभ ४ - अमृत

५ - काल ६ - शुभ

७ - रोग ८ - उद्वेग

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ - शुभ २ - अमृत

३ - चर ४ - रोग

५ - काल ६ - लाभ

७ - उद्वेग ८ - शुभ

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

उत्तर-पूर्व (पान का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

पंचक समाप्त ३०:३९, शुक्र वक्री ३०:०६ से, मेला खाटु श्याम जी, मधुक तृतीया, विधा एवं अक्षर आरम्भ मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त प्रातः ०८:१७ से दोपहर १२:३९ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️



आज ०८:५९ तक जन्मे शिशुओ का नाम                     

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ञ) नामाक्षर से तथा इसके बाद ३०:३९ तक जन्मे शिशुओ का नाम रेवती नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (दे, दो, च, ची) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (चू) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कुम्भ - २९:५४ से ०७:२०

मीन - ०७:२० से ०८:४३

मेष - ०८:४३ से १०:१७

वृषभ - १०:१७ से १२:१२

मिथुन - १२:१२ से १४:२७

कर्क - १४:२७ से १६:४८

सिंह - १६:४८ से १९:०७

कन्या - १९:०७ से २१:२५

तुला - २१:२५ से २३:४६

वृश्चिक - २३:४६ से २६:०५+

धनु - २६:०५+ से २८:०९+

मकर - २८:०९+ से २९:५०+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

शुभ मुहूर्त - ०६:४२ से ०७:२०

चोर पञ्चक - ०७:२० से ०८:४३

रज पञ्चक - ०८:४३ से ०८:५९

शुभ मुहूर्त - ०८:५९ से १०:१७

चोर पञ्चक - १०:१७ से १२:१२

शुभ मुहूर्त - १२:१२ से १४:२७

रोग पञ्चक - १४:२७ से १६:४८

शुभ मुहूर्त - १६:४८ से १९:०७

मृत्यु पञ्चक - १९:०७ से २१:०१

अग्नि पञ्चक - २१:०१ से २१:२५

शुभ मुहूर्त - २१:२५ से २३:४६

रज पञ्चक - २३:४६ से २६:०५+

शुभ मुहूर्त - २६:०५+ से २८:०९+

चोर पञ्चक - २८:०९+ से २९:५०+

चोर पञ्चक - २९:५०+ से ३०:३९+

शुभ मुहूर्त - ३०:३९+ से ३०:४१+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए हानिकारक रहेगा। आप किसी भी कार्य को पूरी तरह से देखे भाले बिना ही अपना निर्णय देंगे अथवा बिना जांच पड़ताल किए उस पर कार्य आरंभ कर देंगे। इस कारण बाद में आर्थिक हानि के साथ समय भी बर्बाद होगा। कारोबारियों को आज कम समय में अथवा कम निवेश में ज्यादा लाभ कमाने के प्रलोभन मिलेंगे इनको बिना सोचे समझे ही मना कर दें यही आपके लिए हितकर रहेगा। धन की आमद ले-देकर कामचलाऊ हो ही जाएगी लेकिन मन को संतोष नहीं होगा। परिवार में आज अपने बुद्धि विवेक से तालमेल बैठाए रखेंगे। लेकिन घर के छोटे सदस्य एवं महिलाओं को परिस्थिति अनुसार ढालने में असमर्थ होंगे। संध्या के बाद परिस्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा फिर भी आर्थिक व्यवहार आज किसी से ना करें। रक्तचाप की शिकायत हो सकती है। वाहन आदि से भी सतर्कता बरतें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आप जिस कार्य को वृथा भाग-दौड़ वाला समझेंगे वही धन लाभ कराएगा। लापरवाही स्वभाव में दिनभर बनी रहेगी जिसके चलते कुछ ना कुछ हानि अवश्य उठानी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी अथवा नौकरों के ऊपर अति विश्वास नुकसान करा सकता है इसका ध्यान रखें। मध्यान्ह के आसपास विचित्र स्थिति बनेगी परिजन अथवा अन्य कोई वरिष्ठ व्यक्ति जिस कार्य को करने के लिए मना करेगा आप जबरदस्ती उस कार्य को करेंगे आरंभ में विरोध भी देखना पड़ेगा लेकिन सफलता मिलने पर सभी बगलें झांकने नजर आएंगे। जीवनसाथी को आप के कारण कुछ कष्ट हो सकता है। व्यवहार कुशल रहें अन्यथा घरेलू सुख को भूल ही जाएं। आज दिन के आरंभ में ही शनि संबंधित वस्तुओं का दान करने से प्रत्येक कार्य में सफलता की संभावना बढ़ेगी। सेहत व्यसन अथवा चोट के कारण गड़बड़ हो सकती है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपकी उम्मीद पर खरा उतरेगा। आज दिन के आरम्भ में घरेलू मामलों को लेकर लापरवाही करेंगे। लेकिन आज व्यवसायिक कार्यों में अधिक गंभीरता दिखाएंगे। कार्यक्षेत्र पर धन की आमद रुक-रुककर होती रहेगी। आज जहां से सहज काम नहीं बनेगा वहां से दंड की नीति भी अपना सकते हैं। सहकर्मी अधीनस्थों को डरा धमका कर अपना काम चलाएंगे। पारिवारिक वातावरण कुछ समय के लिए उथल पुथल होगा। किसी परिजन की अनैतिक मांग को लेकर जिद बहस हो सकती है। परिवार के बड़े बुजुर्ग कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौप कर दुविधा में डालेंगे। संध्या का समय थकान से भरा रहेगा फिर भी मनोरंजन के अवसर तलाश ले लेंगे। सर दर्द अथवा बुखार की शिकायत हो सकती है। 


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपमें अध्यात्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। मन में धर्म के गूढ विषयों को जानने की जिज्ञासा रहेगी। व्यस्तता एवं व्यवधानों के बाद भी दिन का कुछ समय धार्मिक कार्यों के साथ टोने टोटको के प्रयोग में भी देंगे। कार्यक्षेत्र पर मध्यान तक विविध उलझनों का सामना करना पड़ेगा। जिस किसी से भी सहयोग की आशा रखेंगे वही अपने निजी परेशानी बता कर पीछा छुड़ाएगा। फिर भी आज युक्ति मुक्ति लगाकर आवश्यकता अनुसार धन प्राप्त कर ही लेंगे। परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कुछ ना कुछ परेशानी खड़ी होगी निवास स्थान में परिवर्तन के बारे में भी विचार कर सकते हैं।

विदेश अथवा अन्य लंबी दूरी की यात्रा में अक्समात बाधा आने से मन निराश होगा। संध्या का समय मानसिक बेचैनी फिर भी दिन की अपेक्षा ठीक ही रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आरंभ से ही सेहत में उतार-चढ़ाव आना शुरू हो जाएगा। इस वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त ही रहेगी कार्यक्षेत्र पर जिस आशा से कार्य करेंगे उस में कुछ ना कुछ कमी रहेगी। उलझे हुए कार्यों को अपनी अथवा किसी निकटस्थ स्वजन की पद-प्रतिष्ठा का हवाला देकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसमें भी कुछ अड़चन ही आएगी। आज केवल पैतृक कार्यों से बिना किसी झंझट के सहज लाभ कमा लेंगे। अन्य कार्यों से भी जोड़-तोड़ करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता संदिग्ध ही रहेगी। कोई व्यावसायिक अथवा घरेलू कार्य से यात्रा की योजना अंत समय में निरस्त करनी पड़ सकती है। आरंभ में यह निराशा बढ़ाएगी लेकिन आज यात्रा में कुछ ना कुछ अनिष्ट होने का डर है यथासंभव टालना ही बेहतर है। घर में जीवनसाथी अथवा किसी अन्य प्रियजन को शारीरिक कष्ट पहुंच सकता है स्वयं भी जोखिम वाले कार्यों से बचें।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन बीते कई दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। पूर्व में मिली असफलताओं के चलते आज कार्य व्यवसाय के प्रति ज्यादा उत्साह नहीं रहेगा लेकिन आज कार्य क्षेत्र से अवकाश लेना महंगा पड़ सकता है। दोपहर तक परिश्रम के बाद धन की आमद आरंभ हो जाएगी आज पूर्व में जो सौदे मजबूरी में निरस्त करने पड़े थे। वह पुनः मिलने से कुछ ना कुछ लाभ दे कर जाएंगे। धन की आमद आशाजनक तो नहीं दैनिक आवश्यकता से अधिक ही होगी। नौकरी पेशा लोग कार्य पूर्ण करने के दबाव में जल्दबाजी करेंगे। घर परिवार में संतान अथवा किसी अन्य महत्वपूर्ण कारण से दोराय रहेगी। आप जिस कार्य को करने के पक्ष में रहेंगे परिजन उसके विपरीत ही अपना निर्णय लेंगे। अनैतिक मार्ग से धन कमाने का अवसर मिलेगा इसमें कुछ ना कुछ फायदा ही होगा। आकस्मिक अथवा पर्यटक यात्रा करनी पड़ेगी। सेहत सामान्य रहेगी लेकिन शुगर के रोगियों को चोट अथवा घाव होने से गंभीर परेशानी हो सकती है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप व्यर्थ की उलझन में फंस सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र पर वाणी एवं व्यवहार का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें कोई व्यक्ति केवल अपने मनोरंजन के लिए आपको विविध प्रकार से परख सकता है। कार्यक्षेत्र पर बुद्धि विवेक एवं धैर्य का परिचय देंगे लेकिन आज ना चाहकर भी उधार के व्यवहार बढ़ने से आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड़ेगा। दोपहर के बाद धन लाभ के अवसर उपलब्ध होंगे फिर भी आर्थिक आमद संतोष प्रदान नहीं कर पाएगी। आज आप लंबी यात्रा की योजना भी बनाएंगे। संध्या बाद का समय सभी प्रकार से संतोषजनक रहेगा मित्र परिजनों के साथ वाहन उत्तम भोजन का सुख मिलेगा। सेहत भी आज के बीते दिन की तुलना में ठीक ही रहेगी फिर भी ठंडी वस्तुओं के प्रयोग से परहेज करें। बाहर ठीक रहेंगे पर घर में आते ही मन विचलित होगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढालने में सफल रहेंगे। आप की मानसिकता जितना मिल जाए उतने में संतोष करने की रहेगी। लेकिन परिजन विशेषकर परिवार के छोटे सदस्य अन्य लोगों की देखा-देखी किसी बहुमूल्य कार्य अथवा वस्तु के लिए जिद कर आपको दुविधा में डालेंगे। आज व्यवसायी हो या नौकरीपेशा दैनिक सुख सुविधा की पूर्ति के लिए किसी को भी ज्यादा भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी नहीं आप इसके पक्ष में रहेंगे। कार्य क्षेत्र से धन की आमद मध्यान्ह के बाद अक्समात बढ़ेगी। आज पुराने आर्थिक व्यवहार के कारण किसी से कहासुनी होने की संभावना है। घर का वातावरण भी कुछ समय के लिए उग्र होगा लेकिन आपके नरम व्यवहार के कारण गंभीर रूप धारण नहीं कर पाएगा। संध्या का समय दिन भर की उलझन को भुलाकर शांति से बिताएंगे। लेकिन भविष्य की चिंता मन में लगी ही रहेगी। किसी न किसी रूप में चोट घाव का भय है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। आप अपनी ही गलती से शत्रु वृद्धि करेंगे। दिन के आरंभ में किसी पारिवारिक सदस्य से व्यर्थ की जिद बहस होगी इसका निर्णय कुछ नहीं निकलेगा लेकिन परिवार में अशांति फैलेगी। आज अध्यात्म के प्रति कुछ ज्यादा आस्था नहीं रहेगी फिर भी कार्यक्षेत्र पर पूर्व में किए किसी परोपकार का फल धन लाभ के रुप में मिल सकता है। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधीनस्थ निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए आपके गलत निर्णय पर भी हां में हां मिलाएंगे। कई दिनों से अटके सरकारी कार्य प्रयास करने पर या तो तुरंत बन जाएंगे अथवा परिणाम आप के विरुद्ध जा सकता है। संध्या का समय मित्र परिचितों के साथ आनंद में बिताएंगे लेकिन मित्र मंडली में बैठते समय आज भावुक होने से बचे अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर अपमान जैसी स्थिति बन सकती है। खानपान देखभाल कर करें पेट संबंधित परेशानी अन्य रोगों का कारण बन सकती है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप थोड़ी-बहुत मानसिक बेचैनी को छोड़ चैन से ही बताएं। कार्यक्षेत्र पर कम परिश्रम से अधिक लाभ मिल सकता है। पर थोड़ी गुप्त युक्तियों का सहारा भी लेना पड़ेगा। किसी महत्वपूर्ण सौदे अथवा कार्य को लेकर मन में भय की स्थिति बनेगी यहां स्वयं निर्णय लेने से बचें अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें लाभ नहीं तो नुकसान से भी बचेंगे। धन की आमद आश्चर्यजनक होने पर कई दिनों से लगा आर्थिक सूखा मिटेगा। लेकिन विविध खर्चे पहले ही सर पर रहने के कारण बचेगा नहीं। पारिवारिक वातावरण किसी न किसी बात पर आपकी इच्छा के विरुद्ध ही रहेगा। इस कारण घर से ज्यादा बाहर समय बिताना पसंद करेंगे। भाई बंधुओं से अति आवश्यक होने पर ही बात करें अन्यथा आपको व्यर्थ की बातों में उलझाकर कलह कर सकते हैं। आज यात्रा से बचे वाहन अथवा उपकरणों से भी सावधानी रखें।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। दिन के आरंभ में माता अथवा किसी अन्य परिजन से मतभेद हो सकते हैं। इसका प्रमुख कारण आपके अंदर अतिआत्मविश्वास एवं परिजनों के विरुद्ध कार्य करना होगा। कार्य क्षेत्र पर आज थोड़ी तेजी रहेगी धन की आमद थोड़े से प्रयास के बाद हो जाएगी लेकिन कार्य करते हुए भी मन में अनजाना भय रहने से खुलकर निर्णय नहीं ले पाएंगे। आज परिजन अथवा किसी अन्य विशेष व्यक्ति के कारण मानसिक बंधन भी अनुभव करेंगे। संध्या का समय दिन की अपेक्षा राहत भरा रहेगा। किसी प्रियजन से मुलाकात होगी सम्मान उपहार का आदान प्रदान मन को प्रसन्न रखेगा। आज दिनभर जिस व्यक्ति को दोष देंगे संध्या के आसपास वही किसी महत्वपूर्ण कार्य को बनाने में सहयोगी बनेगा। सरकारी कार्य बनाने के लिए धन खर्च करना पड़ेगा। आज किसी गुम चोट अथवा गुप्त रोग के कारण परेशानी हो सकती है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप का मन वर्जित कार्यों के प्रति सहज आकर्षित होगा। स्वभाव में भावुकता भी अधिक रहेगी किसी की कही सुनी बातों पर तुरंत विश्वास कर लेंगे। जिसके परिणाम स्वरुप बाहरी संपर्कों की हानि एवं बदनामी हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा नौकरी पेशा जातक फिर भी परिस्थिति अनुसार स्वयं को ढाल लेंगे लेकिन व्यवसायी वर्ग को ऐसा करने में परेशानी होगी। फिर भी धन लाभ आज एक से अधिक मार्ग से होगा भले ही थोड़ी थोड़ी मात्रा में ही हो। पारिवारिक वातावरण में असंतोष की भावना रहेगी। स्वयं अथवा परिजन के अनैतिक आचरण के कारण पड़ोसी अथवा किसी अन्य से झगड़ा होने की संभावना है। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है अन्यथा ऋण वृद्धि होगी। पैतृक सुख सुविधा की वृद्धि के चक्कर में शत्रु वृद्धि के साथ शारीरिक कष्ट भी उठाना पड़ेगा।


किसी भी आकस्मिक घटना दुर्घटना के लिए पहले से ही तैयार रहें।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शनिवार, 1 मार्च 2025

रमजान और होली के पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् ने रमजान के पवित्र माह के साथ ही रंगों और उल्लास के पर्व होलिका दहन पर शहर में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए कमर कस ली है। शनिवार को पालिका चेयरपर्सन ने सभासदों के साथ अधिकारियों की मीटिंग ली और सफाई, पेयजलापूर्ति के साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस मीटिंग में सभासदों के द्वारा वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम रहने और सफाई कार्य में मनमानी व्यवस्था होने के आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी भी प्रकट की गई, जिस पर चेयरपर्सन ने पालिका ईओ को वार्डों में संख्याबल और आवश्यकता के आधार पर सफाई कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए, साथ ही सभासदों से भी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पालिका प्रशासन का सहयोग करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के पंेच कसते हुए निर्देश दिये कि किसी भी समस्या को लेकर लापरवाही न बरती जाये, वो लगातार निगरानी करेंगी।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को पालिका मुख्यालय टाउनहाल पहुंची और उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में रमजान तथा होलिका पर्व के दृष्टिगत पालिका की तैयारियों को लेकर समीक्षा मीटिंग ली। इस दौरान पालिका के स्वास्थ्य, पथ प्रकाश और जलकल विभाग के अफसरों और सभासदों के साथ मींिटंग में कई समस्याओं को उठाया गया, जिसके तत्काल निस्तारण के निर्देश चेयरपर्सन द्वारा दिये गये हैं। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष कुछ सभासदों ने सफाई व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि जहां से सफाई कर्मियों का तबादला किया गया है, वहां पर दूसरे कर्मचारी नहीं भेजे गये, वहीं शिकायत के बाद भी सफाई कर्मियों पर न तो कोई कार्यवाही होती है और न ही उनका वेतन काटकर कार्य करने के लिए कोई दबाव ही पालिका स्तर से बनाया जाता है। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने चेयरपर्सन को बताया कि वार्डों में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 65 सफाई कर्मचारियों का वेतन विभाग की संस्तुति पर लेखा विभाग के द्वारा काटा जा चुका है, इसके साथ ही कई सफाई नायकों के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। सभासदों ने मांग करते हुए कहा कि एक वार्ड में कम से कम बीस सफाई कर्मचारी की नीति अपनाकर नये सिरे से इनकी तैनाती की जाये, साथ ही मुख्य मार्ग पर विशेष कार्यदल लगने के बावजूद भी वार्डों के सफाई कर्मचारियों से सफाई नहीं कराने का सुझाव भी दिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से सफाई और पथ प्रकाश का मुद्दा ही छाया रहा। सभासद बबीता वर्मा ने शिकायत रखी कि वार्डों में कर्मचारी एक घंटा भी सफाई कार्य नहीं करते हैं, चेयरपर्सन ने निर्देश दिये कि सुबह और शाम निर्धारित पालियों तक तय समय तक कार्य कराया जाये। 

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि रमजान और होलिका पर्व महत्वपूर्ण हैं, इसमें निर्बाध व्यवस्था के लिए हमने आज समीक्षा की और सफाई, पेयजलापूर्ति तथा पथ प्रकाश के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है। कुछ वार्डों में सफाई कर्मियों की संख्या कम होने की शिकायत भी सामने आई हैं, हमने ईओ से कहा है कि आगामी दिनों में विभागीय मीटिंग बुलाकर वो वार्डों में संख्या बल और आवश्यकता के अनुरूप सफाई कर्मियों को तैनात करने की व्यवस्था करायें ताकि समस्याओं से कम से कम किया जा सके। उन्होंने पथ प्रकाश प्रभारी जेई जलकल जितेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि वो 55 वार्डों में टीम को लगाकर स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कराकर सूची उपलब्ध करायें कि कहां पर कितनी लाइट खराब है और किस क्षेत्र में नई लाइटों को लगाने की महती आवश्यकता है, उसी के अनुसार कार्य किया जाये। 

इस दौरान मुख्य रूप से सभासद रजत धीमान, कुसुमलता पाल, बबीता वर्मा, सुनीता देवी, नौशाद खान, शौकत अंसारी, इरशाद हकीम, अन्नू कुरैशी, नौशाद पहलवान, उमरदराज, शहजाद चीकू, मौ. खालिद, सुनीता, सभासदपति शाहिद आलम, हसीबुदीन राणा, प्रमोद कुमार, मौ. सलीम के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, एई जलकल सुनील कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, सीएसआई योगेश कुमार, एसआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...