शनिवार, 1 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश में 4 दिन लगातार सरकारी स्कूल बैंक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे


मुजफ्फरनगर। मार्च में बच्चों व कर्मचारी शिक्षकों को ढेर सारी छुट्टियां  मिलने जा रही हैं।

मौजूदा मार्च के ही महीने में 17 तारीख के बाद 3 दिन की सरकारी छुट्टियां पर रहेंगी। 29 मार्च को शनिवार है और 30 मार्च 2025 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 31 मार्च को सोमवार को ईद उल फितर की सहायता सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है जो कि सरकारी कैलेंडर के आधार पर यह सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है। उत्तर प्रदेश में होली और होलिका दहन को लेकर चार दिन लगातार छुट्टियां रहने वाली है। इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज और बैंक सरकारी दफ्तर यहां पर बंद रहेंगे। यह छुट्टियां चार दिन के लिए ही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कैलेंडर के अनुसार छुट्टियां दी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में 4 दिन के सरकारी अवकाश से कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर और बच्चों के लिए भी या काफी खुशी का अवसर है। 

उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी हुए कैलेंडर के आधार पर छुट्टियों के संबंध में बात कर लिया जाए तो 13 मार्च 2025 यानी गुरुवार को होलिका दहन की वजह से छुट्टियां घोषित रहेंगे। 14 मार्च 2025 शुक्रवार को होली की सरकारी छुट्टियां घोषित रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च 2025 को शनिवार है और 16 मार्च 2025 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। हालांकि 15 मार्च 2025 को शनिवार की छुट्टी संस्था की छुट्टी पर यह निर्भर करेगा।

मूलचंद रिजॉर्ट द्वारा लगाए गए फूलों ने लेडीज़ क्लब में मचाई धूम


मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब मुजफ्फरनगर के प्रांगण में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल और संयुक्त सचिव श्रीमती रेनू अग्रवाल की देखरेख में पहला भव्य फ्लावर शो आयोजित किया गया। इस आयोजन का संचालन सचिव डॉ. रिंकू एस. गोयल द्वारा किया गया, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका गोयल ने इसमें विशेष सहयोग प्रदान किया।

फ्लावर शो में महिलाओं ने अत्यधिक उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न कैटेगरीज में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव  ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे महिलाओं की प्रतिभा और रचनात्मकता को मंच प्रदान करने वाला एक बेहतरीन प्रयास बताया। इसके अलावा, कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में  अंकुर दुआ , (मुजफ्फरनगर बुलेटिन),  अनिल रॉयल,  समर्थ प्रकाश (प्रयत्न संस्था के चेयरमैन), और श्रीमती शशि बिंदल, श्रीमती चंचल सक्सेना ( डायरेक्टर s d public schools), श्रीमती भारती  प्रिंसिपल (S Dpublic school),  निशांक जैन ,  अजय अग्रवाल,  विपुल भटनागर,  पंकज अग्रवाल, अनिल कंसल  रहे।फ्लावर शो के मुख्य निर्णायक (जज) प्रो. अशोक जैन और  अशोक अग्रवाल रहे, जिन्होंने विभिन्न कैटेगरीज में विजेताओं का चयन किया। एनजीओ “गिव मी वृक्ष” की अध्यक्ष विदुषी शर्मा जी ने महिलाओं को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया और घर में ही प्राकृतिक खाद बनाने के सरल तरीकों की जानकारी दी। फ्लावर शो के दौरान पूरा वातावरण हरियाली और सुंदर-सुगंधित फूलों से महक उठा। महिलाओं ने हैंगिंग प्लांट्स, फ्लोरल प्लांट्स, ग्रीन प्लांट्स, सलाद कंपटीशन, फ्रूट एंड वेजिटेबल सलाद कंपटीशन जैसी विभिन्न श्रेणियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही विशेष पुरस्कार भी दिए गए।

संदीप एवं सीमा अग्रवाल जी के द्वारा तैयार की गई वर्षों पुरानी बोनसाई को दीदी देखकर सभी ने सभी अचंभित हुए इस कैटेगरी में उनको प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सदाबहार फूलों की कैटेगरी में ऋचा अग्रवाल जी और ग्रुप एक्टिविटी में संगीता ताराचंद जी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त सीजन प्लांट में सानिया बिंदल को प्रथम व ममता अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ फ्रूट्स और सलाद प्रतियोगिता में गोरी सिंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त रेखा अरोड़ा गीता भारद्वाज मोना जैन सुदेश गुप्ता इंदिरा अरोड़ा प्रगति डिंपल और सुनीता खुराना जी द्वारा लगाए गए विभिन्न श्रेणियां में पौधों फूलों और बोनसाई को कर आ गया डॉक्टर रिंकू एस गोयल और मीनू गोयल को सलाद एवं राम मंदिर कॉन्सेप्ट की ट्रे में स्पेशल अवार्ड दिया गया।

इस प्रतियोगिता में मूलचंद रिजॉर्ट द्वारा लगाए गए फूलों ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन में क्लब की सदस्यों आरती अग्रवाल, रेखा अरोड़ा, सानिया बिंदु, निरुपमा गोयल, माधवी स्वरूप, अंकिता बिंदल सहित सभी बोर्ड मेंबर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन महिलाओं को बागवानी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने की दिशा में वह एक शानदार पहल साबित हुआ।

45 दिन का महाकुम्भ मेला, सवा करोड़ ने तो रामलला के दर्शन किये


अयोध्या। प्रयागराज का महाकुम्भ इस बार बड़ा कीर्तिमान गढ़ गया। 45 दिन तक चले मेले के दौरान अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का ऐसा रेला उमड़ा की हर कोई ताजुब कर गया। इतने दिनों में अयोध्या में भी एक इतिहास रच दिया। चार से पांच करोड़ के बीच लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ कि प्रभु श्री रामलला के दर्शन को रात एक-एक बजे तक कपाट खोले रखे गए। श्रद्धालुओं ने योगी सरकार के विकास कार्यों व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमकर तारीफें भी की हैं।

अयोध्या में मकर संक्रांति से श्रद्धालुओं के उमड़ने का क्रम शुरू हुआ तो महाशिवरात्रि तक जारी रहा। 26 जनवरी से तो मानो प्रयागराज ही उमड़ आया। रोजाना 10 से 12 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे थे। श्रद्धालुओ ने न सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टि से अयोध्या को देखा बल्कि पर्यटन का भी नजारा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पलक पांवड़े बिछाकर उनका स्वागत सत्कार किया साथ ही उन्हें पूर्ण सुरक्षा दिलाते हुए मंन्दिरों में दर्शन पूजन भी कराया।


*सवा करोड़ ने तो रामलला के दर्शन किये*

अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र प्रभु श्री रामलला का मंदिर और हनुमानगढ़ी रहा। प्रभु श्री रामलला के दरबार में तो रात एक-एक बजे तक दर्शन हुए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र बताते हैं कि 45 दिन के दौरान राम मंदिर में 1.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की गिनती एआई और डोर मैटल डिटेक्टर के जरिये की गई। लगभग रोजाना श्रद्धालुओं की ओर से 15 लाख का दान दिया जाता रहा है।

श्रद्धालुओं ने अयोध्या का व्यापार भी बढ़ा दिया। फल-फूल, प्रसाद आदि की बिक्री के साथ ही होटल, रेस्टोरेंट और होम स्टे का व्यवसाय बूम कर गया। बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोगों ने होम स्टे बुक कर अयोध्यावासियों की भी जेबें फुल कर दी। राम मंदिर के निकट के सभी होम स्टे में बुकिंग स्लॉट खाली नहीं दिखे। होमस्टे योजना बनाकर योगी सरकार ने अयोध्या वासियों को रोजगार का एक अच्छा मौका भी दिया है।

राम मंदिर के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी व्यवस्थाएं कर रखी थी। 25 हजार लोगों के ठहरने के लिए आश्रय स्थल, शौचालय, पेयजल, साफ - सफाई व्यवस्था आदि का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा रुट डायवर्जन भी किया गया था। भीड़ बढ़ती देख जिले की सीमाओं पर होल्डिंग एरिया बनाये गए थे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 45 दिन तक चले मेले के दौरान अयोध्या पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराए गए। देश के विभिन्न कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। इस बार की भीड़ देखकर रामनवमी मेले के लिए बेहतर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

पटरी पर बड़े-बड़े पत्‍थर रखकर योग नगरी दून एक्‍सप्रेस को पलटाने की कोशिश



लखनऊ। यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन पलटाने की कोशिश की घटना सामने आई है. हरदोई रेलवे स्‍टेशन और कौढ़ा रेलवे स्‍टेशन के बीच अराजकतत्‍वों ने रेल पटरी पर बड़े-बड़े पत्‍थर रखकर योग नगरी दून एक्‍सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. योग नगरी दून एक्‍सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली. इसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. 


हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र इलाके में लखनऊ मुरादाबाद डाउन ट्रैक पर शनिवार सुबह कौढ़ा रेलवे स्टेशन और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर पत्‍थर के बड़े-बड़े बोल्‍डर रख गया गया. इस दौरान डाउन ट्रैक से गुजरने वाली 13010 योग नगरी दून एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर पत्‍थर के बोल्‍डर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. गार्ड ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी। 

रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रैक के पास बिलग्राम थाना इलाके के कन्हरी गांव का 15 साल का एक किशोर और सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का एक 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों रेल ट्रैक के किनारे खड़े हुए थे, दो को ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर रेलवे गेटमैन को दे   दिया

2013 दंगा मामले में उमेश मालिक सहित 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी



मुजफ्फरनगर। मारपीट व षड्यंत्र रचने के मामले में  आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश मालिक सहित 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिये गये हैं। 

गत 20 अगस्त 2013 को शाहपुर के ग्राम  शोरम में मारपीट  व षड्यंत्र रचने के मामले मे विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व भाजपा विधायक उमेश मालिक,   नौराज, रामपाल, बिजेंद्र, सुधीर, मनीष को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। 

आज सभी आरोपियों के पेश होने पर विशेष अदालत के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र कुमार फौजदार ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है अभियोजन पक्ष के गवाह हों ने कहानी का समर्थन नहीं किया था बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामली सिंह व विक्रांत मालिक ने पैरवी की । 

बताएं कि सुनवाई के चलते एक आरोपी सम्राट की मृत्यु हो गई थी। घटना के संबंध में वादी वाजिद ने 7 के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। एम रहमान


एसएसपी ने 43 दरोगाओं के किए ताबड़तोड़ तबादले

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर स्थानान्तरित किया गया है ।

मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने चौकी प्रभारी बदले हैं। शिव चौक चौकी प्रभारी विजय सिंह बने भोपा थाना सीकरी चौकी प्रभारी। धर्मेंदर सिंह श्योराण शाहपुर से जिला अस्पताल चौकी प्रभारी बने। सीकरी चौकी प्रभारी शीशपाल बने शिव चौक चौकी प्रभारी। पिंकू सिंह बने अम्बा विहार चौकी प्रभारी।



संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह  की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  संपूर्ण समाधान दिवस में राशन कार्ड, भूमि विवाद, नगर पालिका, आरएम रोडवेज, नगर पंचायत से संबंधित, श्रम विभाग से संबंधित ,पेंशन, विद्युत विभाग से संबंधित, सड़क  आदि संबंधी शिकायतें प्राप्त हुए।

जानसठ तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायत रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया तथा शिकायतकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर फीडबैक भी लिया। उन्होंने वन विभाग द्वारा पूर्व में शिकायत का निस्तारण करने के संबंध में वन विभाग के फॉरेस्टर से जानकारी करने पर, सही जवाब न देने पर तथा संपूर्ण समाधान दिवस में वनाधिकारी मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर दोनों लोगों को प्रतिकूल प्रविष्टियां देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों तथा आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण एवं संतोष जनक निस्तारण करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, कुछ अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का सही ढंग से निस्तारण न किया जा रहा है, जिससे जनपद की रैंकिंग खराब हुई है, यदि ऐसे संबंधित अधिकारी अपने कार्य में सुधार नहीं लाते हैं, तो उनको प्रतिकूल प्रवृत्तियां दिए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों  का गुणवत्ता पूर्ण  व समयातर्गत तथा पारदर्शिता के  साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतने  के भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विगत माह संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आईजीआरएस की शिकायतों तथा संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से ना किया जाने, शिकायत का निस्तारण संतोष जनक ना किया जाने के कारण जनपद की रैंकिंग खराब हुई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत तो का गुणवत्ता पूर्वक समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए । उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए की शिकायत कंप्यूटर पर अपलोड होने से पहले शिकायत को अच्छी तरह से पढ़ लें उसके बाद ही कंप्यूटर पर अपलोड कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए यदि किसी स्तर पर कोई शिकायत का निस्तारण में  लापरवाही बरती जाती या पेंडिंग में होती है, तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बढ़ती जाए।

   सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता से शिकायत के सम्बन्ध में फीडबैक लें कि बह संतुष्ट है,और मौके का फोटो भी कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ श्री सुबोध कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुनील तेवतिया, क्षेत्राधिकार जानसठ श्री यतेंद्र नागर, क्षेत्राधिकार भोपा, तहसीलदार श्री सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार श्री विपिन चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राघवेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विनीत मलिक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समाजसेवी विवेक तोमर जी (इंद्रप्रस्थ स्कूल) अचानक शुगर अटैक से निधन


मुजफ्फरनगर। समाजसेवी विवेक तोमर जी (इंद्रप्रस्थ स्कूल) अचानक शुगर अटैक से निधन हो गया। टीआर न्यूज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। 

भाई विवेक तोमर जी का अंतिम संस्कार आज शाम नई मंडी श्मशान घाट पर किया गया।

लेडी सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने पर सस्पेंड


पटना। बिहार पुलिस में चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात लेडी सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने पर पुलिस कप्तान ने उन्हे सस्पेंड कर दिया है। 

मुझे नहीं लगता की ऐसा करना उचित है, वो भी इंसान हैँ उन्हें भी ज़िन्दगी जीने का अधिकार है। 


डीएम ने जीआईसी में किया बोर्ड परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। जनपद में संचालित कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परिक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  के द्वारा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर जी० आई० सी० इण्टर कॉलेज मु०नगर में संचालित प्रथम पाली की  बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण  किया गया। निरीक्षण के दौरान  परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रॉल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सी०सी० टी०वी० कैमरो  कि व्यवस्था को चेक किया गया साथ ही महोदय द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में महोदय द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट, व पुलिस बल उपस्थित रहा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...