शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान में भूकंप से हिली धरती
नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह तीन घंटे के अंदर भारत, नेपाल, तिब्बत और पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भारत में पटना के लोगों को सुबह 2.35 बजे तेज झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके नेपाल के बागमती प्रांत में भी तड़के करीब 2.35 बजे महसूस किए गए. नेपाल का बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है. इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है. नेपाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश तिब्बत में भी यह झटके महसूस किए गए. जांच वहीं, पाकिस्तान में भी सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता 4.5 रही. इससे पहले 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. भूकंप के झटकों की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है.
शुक्रवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 28 फरवरी 2025*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2081*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु*
🌤️ *मास - फाल्गुन*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - प्रतिपदा 01 मार्च रात्रि 03:16 तक तत्पश्चात द्वितीया*
🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 01:40 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
🌤️ *योग - सिद्ध रात्रि 08:08 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:23 से दोपहर 12:51 तक*
🌤️ *सूर्योदय 07:01*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:41*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- पयोव्रत आरंभ,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,पंचक*
💥 *विशेष- प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *प्रायश्चित जप* 🌷
🙏🏻 *पूर्वजन्म या इस जन्म का जो भी कुछ पाप-ताप है, उसे निवृत्त करने के लिए अथवा संचित नित्य दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए प्रायश्चितरूप जो जप किया जाता है उसे प्रायश्चित जप कहते हैं |*
🙏🏻 *कोई पाप हो गया, कुछ गल्तियाँ हो गयीं, इससे कुल-खानदान में कुछ समस्याएँ हैं अथवा अपने से गल्ती हो गयी और आत्म-अशांति है अथवा भविष्य में उस पाप का दंड न मिले इसलिए प्रायश्चित – संबंधी जप किया जाता है |*
🌷 *लक्ष्मी कहा विराजती है* 🌷
🙏🏻 *जहाँ भगवान व उनके भक्तों का यश गाया जाता है वहीँ भगवान की प्राणप्रिया भगवती लक्ष्मी सदा विराजती है | (श्रीमद् देवी भागवत )*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *मन चंचल हो तो* 🌷
😇 *जब भी संध्या करने बैठे सुबह या शाम को | तो २४ बार मन में राम नाम का उच्चारण करके फिर बैठे | खाली २४ बार, उँगलियों पर नहीं गिनना १,२,३ मन में ही जपना मन में ही गिनती करना | मन चंचल हो तो इससे मन शांत हो जाता है कई लोग बोलते हैं न हम जप करने बैठते हैं मन नहीं लगता | तो २४ बार करके बैठे | अपनी मन की आँखों के आगे अपने इष्ट अपने गुरु को रखें | कि मेरा मन जप में, ध्यान में, उपासना में लग जाये | तो बड़ा भारी लाभ होता है | तो ब्रह्म राम ते नाम बड़, वरदायक वरदानी | ये नाम जो है वरदान देने वालो को भी वर देने वाला है | ऐसी इस नाम में शक्ति है |*
🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
पंचक शुरू- 27 फरवरी 2025, बृहस्पतिवार को शाम 04:37 बजे
पंचक खत्म- 3 मार्च 2025, सोमवार को सुबह 6:39 बजे
पंचक शुरू- 26 मार्च 2025, बुधवार को दोपहर 03:14 बजे
पंचक खत्म- 30 मार्च 2025, रविवार को शाम 04:35 बजे
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।
आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28
शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।
🙏🏻आज का राशिफल 🙏🏻
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपको अपने सामाजिक व्यवहारों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। बाहरी लोगों से कम ही संपर्क रखें अन्यथा किसी न किसी कारण से बदनामी होने का भय है। किसी पुराने अदालती विवाद को लेकर झगड़ा बढ़ सकता है। किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पहले भविष्य में उसके द्वारा मिलने वाले फल के बारे में अवश्य सोच लें। कार्य क्षेत्र पर संतान अथवा स्त्री वर्ग का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन भाई बंधुओं का सहयोग लेने से बचें अन्यथा कुछ ना कुछ गड़बड़ अवश्य होगी। नौकरीपेशा जातक अधिकारी वर्ग की मनमानी से परेशान रहेंगे। धन की आमद किसी न किसी रूप में होगी लेकिन अनचाहे अनावश्यक खर्च होने के कारण कुछ बचेगा नहीं। वाणी में विकार रहने के कारण शत्रु बढ़ सकते हैं। सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने के बाद भी दैनिक कार्यों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप किसी निकटस्थ जानकार के प्रति ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त रहेंगे। इस कारण किसी अन्य प्रियजन से मनमुटाव हो सकता है। घरेलू एवं व्यवसायिक कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे फिर भी धन की आमद के लिए इंतजार करना पड़ेगा। धन लाभ होगा भी लेकिन आवश्यकता से बहुत कम। दोपहर के समय लाभ होते होते किसी प्रतिस्पर्धी के हाथ में जाने से मन में द्वेष की भावना आएगी। संतान, जीवनसाथी एवं व्यवसाय में अतिरिक्त खर्चा करना पड़ेगा। संतानों के ऊपर नजर रखें कुछ गलत करने पर बाद में बदनामी होने का भय है। नौकरी पेशा जातक भी प्रलोभन में आकर अतिरिक्त आय बनाने के लिए गुप्त युक्तियां अपनाएंगे इनसे मिलेगा कुछ नहीं उजागर होने पर सम्मान में कमी अवश्य आएगी। मन में किसी पर्यटक स्थल की यात्रा की योजना बनेगी लेकिन किसी ना किसी कारण से स्थगित करनी पड़ेगी। सेहत खराब होने की आशंका रहेगी मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी जुखाम अथवा गले संबंधित परेशानी हो सकती है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका मन धार्मिक भावना से भरा रहेगा। लेकिन दैनिक जीवन की व्यस्तता के चलते इसके लिए उपयुक्त समय नहीं निकाल पाएंगे। फिर भी यथासंभव कुछ ना कुछ परोपकार अवश्य करेंगे। काम-धंधा भी ठीक-ठाक ही चलेगा लेकिन जिस उद्देश्य अथवा मनोकामना से कार्य करेंगे उसके पूर्ण होने में संदेह रहेगा। धन संबंधित मामले भाग दौड़ के बाद आधे पूर्ण होंगे शेष के लिए आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेगा। फिर भी आज दैनिक खर्चे चलाने से अधिक आय मिल ही जाएंगे। घरेलू वातावरण शांत रहेगा लेकिन परिजन सुख पूर्ति के उद्देश्य से मीठा व्यवहार करेंगे। संतान को आज धन ना दें अन्य घरेलू आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करें अन्यथा कलह हो सकती है। ठंडी वस्तुओं का सेवन अधिक ना करें गला खराब हो सकता है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके शरीर में कुछ ना कुछ व्याधि लगी रहेगी। दिन के आरंभ से ही सर दर्द अथवा भारीपन अनुभव होगा सर्दी जुखाम की शिकायत भी हो सकती है। कार्य करने का उत्साह कम रहेगा खराब सेहत भी आलस्य बढ़ाएगी। फिर भी कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से बेमन से काम करना पड़ेगा। आज आर्थिक विषयों को लेकर कार्यक्षेत्र पर किसी से कहासुनी हो सकती है। देनदारों को झूठे वादे कर टालने का प्रयास करेंगे। धन लाभ के लिए आज भी गुप्त युक्तियों का प्रयोग करना पड़ेगा। इसके लिए कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते हैं। मन में अफ़सोस रहेगा लेकिन परिस्थितिवश करने के लिए मजबूर होंगे। धन की आमद कहीं ना कहीं से होगी लेकिन उससे दैनिक खर्च निकल जाए वही काफी है। घरेलू वातावरण भी मन को क्षुब्ध करेगा आवश्यकता पूर्ति ना करने पर परिजनों की अवहेलना का शिकार होना पड़ेगा। उधर संबंधित व्याधियां कुछ समय के लिए परेशान करेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन भी आपके अनुकूल रहेगा लेकिन आज छोटी-छोटी बातों पर परिजनों अथवा किसी अन्य से बहस करना भारी पड़ सकता है। अन्य लोग आज आपकी उद्दंडता को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके फलस्वरुप घर एवं बाहर अपमानित होने की स्थिति बन सकती है घर हो या कार्यक्षेत्र अपने दम पर काम करने की मानसिकता रखें पूर्व में किए किसी गलत आचरण अथवा लापरवाही के चलते आज कोई आपका साथ नहीं देगा। रोजगार व्यवसाय से धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयत्न नहीं करना पड़ेगा जितना होगा उससे संतोष नहीं होगा। अधिक पाने के चक्कर में सरकारी नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं इससे भी लाभ ही होगा लेकिन निकट भविष्य में हानि भी हो सकती है। घर में मौन ही रहने का प्रयत्न करें दांपत्य जीवन में किसी न किसी कारण से कटुता बनेगी। संतानों को छोड़ अन्य किसी से कोई आशा न रखें। किसी पुराने रोग के फिर से उभरने पर परेशानी हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे बेमन से ही करेंगे। सेहत में छोटा-मोटा विकार आएगा। थोड़ा बहुत सामर्थ्य होते हुए भी बहाना बनाकर कार्य से दूर भागेंगे। लेकिन मनोरंजन के अवसर हाथ से नहीं जाने देंगे जिस कारण परिजन अथवा किसी अन्य से बहस हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर आज किसी पुराने अथवा नए प्रसंग के चलते मन में भय रहेगा। अपनी गलती का दुख भी होगा लेकिन स्वभाव में सुधार फिर भी नहीं करेंगे। धन की आमद के लिए आज जुगाड़ की नीति अपनानी पड़ेगी थोड़ा बहुत होगा भी लेकिन तुरंत ही पारिवारिक एवं व्यक्तिगत सुखोपभोग पर खर्च हो जाएगा। घर में लापरवाह व्यवहार के चलते परिजन आपसे नाराज रहेंगे। शरीर में पित्त अथवा विष तुल्य तरल बढ़ने से परेशानी होगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा के प्रसंग बन सकते है। यात्रा में नशीले पदार्थो का सेवन ना करें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपका बुद्धि विवेक प्रखर रहेगा सामाजिक क्षेत्र पर किसी विवाद को सुलझाने के के लिए आपका सहयोग लिया जाएगा। लेकिन किसी की जमानत लेने से बचें अन्यथा निकट भविष्य में मानहानि हो सकती है। कार्यक्षेत्र पर अपने अनुभव के बल पर लाभ के अवसर बनाएंगे लेकिन अंत समय में अति आत्मविश्वास की भावना बने-बनाए कार्य को बिगाड़ सकती है। धन की आमद बाहरी संपर्कों अथवा दूरस्थ व्यवसाय से अवश्य होगी लेकिन घरेलू खर्चों में वृद्धि होने से बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी का लापरवाह आचरण एवं धीमी गति से कार्य करना अखरेगा जिसके चलते स्वभाव गर्म होगा फिर भी व्यवहार में नरमी रखें अन्यथा अकेले पड़ सकते हैं। घर के सदस्य महत्वपूर्ण खर्चों के विषय में चर्चा करेंगे लेकिन यह सब आपको व्यक्तिगत स्वार्थ नजर आएंगे। सुख वृद्धि के चक्कर में कोई सरकार विरोधी कार्य हो सकता है इससे बचें अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिन में दही अथवा मट्ठे का सेवन करने से काफी व्याधियों से बच सकते हैं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन भी आपको व्यर्थ के कलह क्लेश का सामना करना पड़ेगा। परिजन आपसे किसी न किसी बात को लेकर असंतुष्ट ही रहेंगे। उनका विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन अंदर ही अंदर से दुखी होंगे। मन में आज किसी ना किसी कारण से उधेड़बुन लगी रहेगी खर्च बढ़ने एवं आय सीमित होने के कारण भी भविष्य की चिंता सताएगी। कार्य क्षेत्र पर अथवा कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई भी बात परिजनों से ना बाटे यही आज के लिए हितकर रहेगा। धन लाभ की आशा जहां से भी रहेगी वही से हाथ खाली रह जाएंगे फिर भी संध्या से पहले कहीं ना कहीं से आकस्मिक धन मिलने पर मन को थोड़ी शांति मिलेगी। परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कलह अथवा माता से संबंधों में कटुता आएगी। शरीर में छोटे-मोटे विकार लगे रहेंगे लेकिन दिनचर्या को प्रभावित नहीं करेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन भी आपके लिए धन लाभ वाला ही रहेगा। लेकिन बीते दिन की तुलना में आज सुख सुविधा की कमी भी अनुभव करेंगे। घर में भाई-बहनों अथवा अन्य किसी परिजन का विपरीत आचरण घर के सभी सदस्यों में चिंता बढ़ाएगा। विशेषकर आज धनु राशि वालों से कम व्यवहार करें ना ही इनकी कोई बातों पर भरोसा करें। घर में आज पैतृक संपत्ति के बंटवारे की बात भी चल सकती है। कार्य क्षेत्र पर काम तो करेंगे लेकिन मन अंदर से उदास ही रहेगा। धन की आमद अवश्य होगी दैनिक खर्चों के साथ भविष्य के लिए भी थोड़ा बहुत बचत कर लेंगे। सहकर्मियों की बातें अथवा मांगों को तुरंत पूरा करें अन्यथा आप के लिए कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। सरकारी कार्यों में आज उलझने बढ़ेगी इसलिए टालना ना ही बेहतर रहेगा। भोजन संबंधित नियमों का पालन करें अन्यथा सेहत खराब हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा। किसी भी कार्य में जोर-जबर्दस्ती ना करें ना ही किसी के ऊपर अनैतिक कार्य करने का दबाव डालें। आपका दिमाग असफलताओं से गिरकर अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित होगा इससे बचकर रहें अन्यथा निकट भविष्य में अदालती उलझनों में फसलें की संभावना है। आर्थिक मामलों में अधिक स्पष्टता रखें धन को लेकर किसी से धोखा अथवा अपमानित हो सकते हैं। बिना सोचे समझे किसी से वादे ना करें पूरा करना संभव ही रहेगा। दूर वाले व्यवसाय एवं व्यवहारों को बढ़ने से रोके अन्यथा निकट भविष्य में इसका दुख होगा। घर का वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा किसी आकस्मिक संकट के चलते घर में कोहराम जैसी स्थिति बन सकती है। यात्रा आज किसी भी हाल में ना करें। जोखिम वाले कार्यों से बचकर रहें अन्यथा कुछ भी अरिष्ट हो सकता है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका स्वभाव एवं व्यवहार किसी को भी समझ में नहीं आएगा। मन में दुर्भावना विकसित होगी स्वजनों को भी अपराधी जैसी नजर से देखेंगे। आपका आचरण एवं वाणी स्वयं को ही मुश्किल में डालेगी। बोलते समय छोटे बड़ों की मर्यादा का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बात बिगड़ने पर गंभीर रूप धारण कर सकती है। आज आप अपने संपर्क में रहने वालों को अपने अनुसार चलने अथवा कार्य करने के लिए दबाव डालेंगे ऐसा संभव नहीं होगा उल्टे अपने ही सम्मान में कमी कराएंगे। कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी उलझन में पड़ने की संभावना है। कार्यक्षेत्र पर आज संपूर्ण ध्यान नहीं दे पाएंगे जिस लाभ की आप आशा रख रहे हैं उसका पूर्ण होना बहुत मुश्किल है। कार्यक्षेत्र पर भी किसी से बहस बाजी होने की संभावना है। मध्यान्ह बाद सेहत अक्समात गढ़बढ़ाएगी समय रहते उपचार ले।शुक्रवार
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके लिए विविध उलझनों से भरा रहेगा दिन के आरंभ में ही किसी कुटुंबीजनों से झगड़ा होने का भय सताएगा जो कि टलते-टलते मध्यान्ह के आसपास होकर ही रहेगा। घर में संपत्ति अथवा व्यवसाय को लेकर किसी सदस्य से खींचतान होने की संभावना है। अपने मन के विचार आवश्यकता पड़ने पर ही प्रकट करें अन्यथा घर के बड़े बुजुर्गों के ऊपर छोड़ना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र पर भी आज अनमने मन से कार्य करेंगे मन कहीं और ही रहने से कोई गलती भी हो सकती है। जिसके चलते अधिकारी वर्ग नाराज हो सकते हैं। आज के दिन स्वयं को किसी भी प्रकार के झंझटों से दूर रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा सेहत का इसके ऊपर विपरीत असर पड़ सकता है। अक्समात यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस साल कारावास व जुर्माना
मुजफ्फरनगर। आदर्श मंडी शामली थाना क्षेत्र के मामले में आरोपी दीपक उर्फ काका पुत्र सुधीर को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने 10 वर्ष कठोर कारावास और 10000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व मनमोहन के द्वारा प्रभावी पैरवी कर आरोप को साबित किया।
100 स्कूलों में दो-दो कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी
मुजफ्फरनगर। स्कूल डिजिटल स्किल प्रोग्राम के अंतर्गत एक वर्कशॉप का आयोजन डॉ0 प्रभात कुमार IAS (सेवानिवृत्त), उमेश मिश्रा IAS जिलाधिकारी, संदीप भागिया IAS मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में श्रीराम कॉलेज के ऑडिटोरियम में कराया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को डिजिटल साक्षर बनाने के संबंध में श्री जयंत चौधरी, माननीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की जाने वाली योजनाओं- स्कूल डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त ग्रामीण विकास खण्डों में 10-10 ऐसे स्कूलों का चयन किया जाना प्रस्तावित है जहां कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की संख्या कम से कम 100 या इससे अधिक हो तथा वहां डिजिटल लैब बनाने के लिए पर्याप्त/उपयुक्त स्थल हो। साथ ही वहां पर इंटरनेट की सुविधा एवं बेसिक फैसिलिटी भी हो तथा एक या दो अध्यापक ऐसे हों जिन्हें डिजिटल लिटरेसी की ट्रेनिंग देकर पढ़ाने के लिए योग्य बनाया जा सके, ऐसे अध्यापकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापको को कंप्यूटर एवं कंप्यूटर शिक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।मयंक भटनागर नेशनल हेड स्टेट इंगेजमेंट एनएसडीसी और अभिलाषा गौड CEO-IT-ITes SSC द्वारा स्कूल डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम/कंप्यूटर लैब की स्थापना के संबंध में प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक एवं शिक्षकों विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अध्यापकों को डिजिटल लिटरेसी की ट्रेनिंग देकर कंप्यूटर शिक्षण देने योग्य बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिस कार्य की शुरुआत बेहतर होती है उसका अंजाम भी बेहतर होता है, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का मौका विधाता ने दिया है, उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि होगा। प्रयास करना होगा कि अपने स्कूलों को इतना बेहतर बनाएं की बड़े-बड़े पब्लिक स्कूलों से इनकी तुलना की जा सके। यह भी बताया कि बच्चों और उनके अभिभावकों को मोटिवेट करें कि बच्चे साफ सुथरे कपड़े पहनकर स्कूल आएं, उनकी प्रशंसा की जाए। बच्चों में यह भाव पैदा किया जाए कि वह समय से स्कूल आएं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। महोदय द्वारा शिक्षकों को प्रेरित किया गया कि अपने परिषदीय विद्यालयों को इतना बेहतर बनाएं कि लोग उनसे प्रेरणा लें, विधाता ने आप लोगों को इतना बड़ा कार्य दिया है कि आपके द्वारा लोगों का भविष्य बना रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हम भविष्य में पुरातन छात्रों का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, जो लोग परिषदीय स्कूलों से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न विभागों/सरकारी कार्यालयों में सेवारत हैं उनको विद्यालय में बुलाकर उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया जाएगा और बच्चों को बताएंगे कि अमुक व्यक्तित्व द्वारा इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की गई है और यहां से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत ही आगे बढ़े है, इससे हमारे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।
डॉ प्रभात कुमार आईएएस (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस स्कीम के लिए अभी जनपद के 100 स्कूलों का चयन किया गया है जिनमें दो-दो कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। और आगे और भी स्कूलों का चयन करके डिजिटल लाइब्रेरी संचालित कराई जाएगी। टीम के द्वारा स्थलीय सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां पर कंप्यूटर स्थापित किया जाना है वहां पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, कुछ ही दिनों में कंप्यूटर लैब की स्थापना कर दी जाएगी। उनके द्वारा बताया गया कि फर्म के सीईओ के साथ साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और अपने करिकुलम में यह अवश्य करें कि बच्चों को सप्ताह में दो पीरियड कंप्यूटर लैब में पढ़ने के लिए दिए जाएं। आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर लैब का विस्तार किया जाएगा कंप्यूटर शिक्षा से बच्चों व शिक्षकों को उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में संदीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सुशील कुमार, अंकुर कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार उपस्थित रहे।
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई।
एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को पकड़ लिया। विरोध करने पर एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए उसे अपने साथ ले गई। चील्ह थाने से एंटी करप्शन टीम की अरेस्टिंग से पुलिस में हड़कंप मच गया। टीम ने 2 दिन पूर्व जिगना थाने के दारोगा को भी पकड़ा था। एंटी करप्शन टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 27.02.2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
साइबर ठगी करने वाली दो महिलाएं शाहपुर पुलिस ने पकडी
मुजफ्फरनगर । शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी में सहयोग करने वाली 02 अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार, कब्जे से ठगी किए गए 43 हजार रूपये, बार कोड, 02 बैंक पासबुक व 19 एटीएम कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंको के) बरामद।।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष शाहपुर श्री दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी करने वाली 02 अभियुक्ताओं को मण्डी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं के कब्जे से 43 हजार रूपये, 01 बार कोड, 02 बैंक की पासबुक व 19 एटीएम कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंको के) बरामद किये गये। अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
13.02.2025 को वादिया निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादिया को शादी का झांसा देकर विदेश से उपहार व आभूषण भिजवाने के नाम पर धोखाधडी कर कुल 4,58,000/- रूपये की साइबर ठगी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 45/2025 धारा 318(4),52 बीएनएस व 66सी,66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें जांच के दौरान प्रकाश में आयी 02 अभियुक्तओं को जिनके द्वारा साइबर फ्रॉड में सहयोग किया जाता था तथा साइबर फ्रॉड किये गये पैसो को अपने खातों में डलवाया जाता था, को आज दिनांक 27.02.2025 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मण्डी गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तओं के नाम व पता-*
*1.* बस्सो पत्नी अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।
*2.* शाहीन परवीन पुत्री अकबर निवासी ग्राम सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 43 हजार रूपये।
✅ 01 बार कोड।
✅ 02 बैंक पासबुक।
✅ 19 एटीएम कार्ड(भिन्न-भिन्न बैंको के)।
अभियुक्तओं द्वारा साइबर फ्रॉड केे पैसों को अपने खातों में रिसिव किया जाता था जिसके लिए अभियुक्तओं द्वारा विभिन्न बैंको में 17 खाते खुलवाये गये थे जिनमें प्राप्त धनराशि को अभियुक्तआंे द्वारा एटीएम/डेबिट कार्ड से निकालकर तथा 10 प्रतिशत अपनें कमीशन के रूप में रखकर शेष पैसे को आगे विभिन्न खातों में भेज दिया जाता था। जांच के दौरान ऐसे 33 खातों का पता चला है जिनमें विगत कुछ माह में 06 करोड 44 लाख रूपयों का लेन देन किया गया है। पुलिस द्वारा इन बैंक खातों में जमा 12 लाख 78 हजार रूपयों को फ्रीज कराया गया है।
मुजफ्फरनगर से नोएडा तक बस चलाने के कपिल देव ने दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए 02 बसें चलाये जाने हेतु निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहारनपुर को दिए हैं, जिसके क्रम में शीघ्र ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा ।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि जनपद - मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यापारी, छात्र छात्राऐं व्यवसायी, नौकरी करने वाले सफर करते हैं। मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए यात्रायात की कोई सीधे सुविधा न होने कारण जनपद के लोगों को ट्रेनों से चलकर जनपद -गाजियाबाद उतरना पड़ता है और फिर वहॉ से मैट्रो या सिटी बस में परेशान होते हुए अपने गंतव्य तक की यात्रा काफी परेशानियाँ को उठाकर पूरा करना पड़ता है। यातायात में होने वाली समस्याओं के संबंध में यात्रियों ने मंत्री को अवगत कराया। जिसके क्रम में मंत्री जी द्वारा यात्रियों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत आर०एम० रोडवेज को 02 बसें चलाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है जिससे प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में असुविधाओं का सामना ना करना पड़े और मुजफ्फरनगर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा तक रोडवेज के संचालन से यात्रियों का सफर सुगम एवं आसान बन सके। जो बसें मुजफ्फरनगर से क्रमशः सुबह 07 बजे एवं दूसरी 08 बजे चल कर नोएडा पहुँचेगी और उधर से शाम को 07 बजे एवं दूसरी 08 बजे जनपद - मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेंगी। जिसको बाद में आवश्यकतानुसार संशोधित कर लिया जायेगा ।
जिसके साथ समाजवादी पार्टी उसके साथ सांसद हरेंन्द्र मलिक
मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का पीडीए चर्चा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट तथा संचालन समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंन्द्र मलिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए हर वह व्यक्ति पिछड़ा है चाहे उसकी कोई जाति हो जिसके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तथा जिसके साथ भेदभाव करते हुए कानून की मदद नहीं दी जा रही है समाजवादी पार्टी उसको पीडीए मानती है।
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की जिनकी संख्या कम मानकर उस पर अत्याचार व सरकार का उत्पीड़न है समाजवादी पार्टी हर उस व्यक्ति को अल्पसंख्यक मानती है तथा उनके अधिकारों भेदभाव उत्पीड़न के विरुद्ध समाजवादी पार्टी आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने भाजपा को सचेत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत को कमजोर समझने की भूल मत करें समाजवादी पार्टी के साथ जनमत है जिसका प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में दिख चुका है। भाजपा की तानाशाही को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि पूरे जनपद में पीडीए चर्चा कार्यक्रम पूरी सफलता के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते जोर-शोर से हुए हैं जिसके जरिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पूरे जनपद में पहुंचा है इसके लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम आयोजक समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जन विरोधी नीतियों तथा किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के अधिकारों के हनन से भाजपा का जनाधार सिमट रहा है। आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार का है जहां भी अत्याचार उत्पीड़न तानाशाही भाजपा सरकार द्वारा कि जाएगी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता वँहा पर खड़े नजर आएंगे।
कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल रमेश चंद शर्मा विधानसभा अध्यक्ष डॉ अविनाश कपिल द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी समाजवादी पार्टी सभासद नदीम खान सभासद अन्नू कुरैशी सभासद हबीब राणा सभासद शाहिद आलम सभासद शहजाद अली सभासद सलीम राणा सभासद सुंदर सिंह सभासद सत्तर मंसूरी सपा नेता सरदार तरनजीत सिंह रामपाल सिंह पाल डॉ अली शेर अंसारी मुकेश वशिष्ठ पवन गिरी जॉनी अरोड़ा संजय गोस्वामी, यामीन मंसूरी, विजेंद्र शर्मा सत्य प्रकाश शर्मा दिनेश शर्मा बबलू शर्मा अमित अरोड़ा राहुल राणा प्रदीप पाल राजीव शर्मा शाहिद अहमद फरमान चौधरी आदित्य कोहली सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग का दूल्हे के रुप में अलौकिक श्रृंगार
मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक विग्रह स्वरूपों वाले एकमात्र धाम मुजफ्फरनगर के मनोकामना पूर्ण धाम श्री सालासर बालाजी धाम में महाशिव रात्रि पर नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग को दूल्हें रुप में अलौकिक श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु भक्त जनों ने आरती दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...