सोमवार, 4 मार्च 2024

विकास बालियान की फिल्म अन्नदाता की शूटिंग शुरू

 *मुज़फ्फरनगर*


*भोपा क्षेत्र में फ़िल्म अन्नदाता की हुई शूटिंग का हुआ शुभारंभ*


*किसान की ज़िन्दगी से रूबरू कराते गाने की हुई शूटिंग*


काज़ी अमजद अली



मुजफ्फरनगर। हरियाणवी टोन पर ग्रामीण सँस्कृति को फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत करने में माहिर डायरेक्टर विकास बालियान की नई थीम पर आधारित मूवी व गाने की शूटिंग का शुभारंभ भोपा क्षेत्र के गाँव मलपुरा गाँव मे विधिवत  रूप से किया गया।इस दौरान कलाकारों द्वारा फ़िल्म के गाने के कुछ अंश की शूटिंग भी की गयी।

भोपा क्षेत्र के गाँव मलपुरा के श्री सत्यनारायण मन्दिर आश्रम (त्यागी आश्रम) में अन्नदाता नामक शार्ट फ़िल्म की शूटिंग का शुभारंभ पँ. कमल शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार कर,नारियल तोड़कर किया गया। वहीँ फ़िल्म के गाने की शूटिंग भी की गयी। फ़िल्म डायरेक्टर विकास बालियान ने शूटिंग के शुभारंभ अवसर पर बताया कि वाणी रिकॉर्ड्स इंटरटेनमेन्ट निर्माता विनय पँवार व चिराग बालियान द्वारा प्रस्तुत शार्ट फ़िल्म अन्नदाता शूटिंग के लिये दो दिवसीय कैम्प भोपा क्षेत्र के मलपुरा गाँव मे किया गया। प्रसिद्ध गीत धरती पुत्र किसान तेरी कौन सुनेगा की सफलता के बाद अन्नदाता फ़िल्म में किसान के दर्द व भावनाओं को प्रस्तुत किया गया है।किसान आप बीती को प्रस्तुत करता गाना निश्चित ही मन को छू लेने वाला है।फ़िल्म में स्वयं विकास बालियान किसान की भूमिका में हैं। नायक के रूप में लक्ष्य व आदित्य हैं।तथा नायिका के रूप में माही चौधरी,आराध्या,भावना ने अभिनय किया है।पुष्पेन्द्र निर्वाल ने शानदार अभिनय किया है।प्रोडक्शन बिजेन्द्र कुमार का है कैमरा निर्देशक विकास सैनी हैं।मैकअप आर्टिस्ट अंकुर भारद्वाज हैं।इसके अलावा लवि,हर्ष,अभिषेक, हिमांशू आदि भी शामिल हैं।

विकास बालियान फ़िल्म की थीम के बारे में बताते हैं।राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन जारी है। रास्ते बन्द होने के कारण चंडीगढ़ जाने वाले कुछ युवा भटक कर गाँव के एक आश्रम में पहुंच जाते हैं। रास्ते मे आई दिक्कत के कारण यात्री युवा टीम  में किसानों के प्रति बनी एक अनजान धारणा को मन्दिर के पुजारी द्वारा एक गीत के माध्यम से दूर किया जाता है।

डायरेक्टर विकास बालियान जो किसान का रोल अदा कर रहे हैं।फ़िल्म में किसान परिवार की धुरी  हैं।जो खेतों में कड़े परिश्रम और बड़ी लागत के बाद फसल उगाता है। दैवीय आपदाओं से प्रभावित फसल को दूसरों द्वारा तय किये गये दामों पर बेंचता है। बच्चों की शिक्षा आदि के लिये करोड़ों की ज़मीन को बैंक में गिरवी रखकर मात्र दो लाख का कर्ज लेता है। समय पर क़िस्त जमा न होने पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसान के घर पर जाकर उसे अपमानित किया जाता है। और इस अपमान को बर्दाश्त न कर स्वाभिमानी किसान अंत मे आत्महत्या को मजबूर हो जाता है।

किसान के जीवन से जुड़ी सच्चाई को अभिनय के माध्यम से कुछ देर की फ़िल्म में दिखाया गया है। फ़िल्म अपने आप मे एक सन्देश है। 

8 से 10 मार्च तक हर बूथ पर सुझाव मांगेगी भाजपा


मुजफ्फरनगर । दो मार्च को विकसित भारत संकल्प पत्र के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी व मंत्री कपिल देव द्वारा लांचिंग के बाद आज एक बैठक पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत अधिकारियों वा उनके परिवारजन के साथ लिंक रोड पर दोपहर एक बजे हुई।इस बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के जिला संयोजक अशोक कंसल ने मोदी जी को पुनः भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का निवेदन किया।

सह संयोजक एडवोकेट कांति राठी ने विकसित भारत संकल्प पत्र की योजना को विस्तार से बताया गया।तथा सभी उपस्थित जन से उनके सुझाव पेटिका में डालने का अनुरोध किया। इस बैठक की अध्यक्षता एच एल अरोरा ने की। दूसरी बैठक पार्टी कार्यालय गांधी नगर में 3.30पर आयोजित की गई जिसमे पार्टी के सभी बाइस प्रकोष्ठ और बाइस विभागो के जिला संयोजक वा सह जिला संयोजक उपस्थित रहे। पार्टी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाक्टर सुधीर सैनी ने की डॉक्टर सुधीर ने पार्टी प्रत्याशी की घोषणा के बाद सभी को पूरी सिद्दत से चुनाव में लगने का आग्रह किया।और विकसित भारत संकल्प पत्र को जन जन तक पहुंचा कर उनके सुझाव आमंत्रित करने का आग्रह किया।ये सुझाव ही संकल्प पत्र का हिस्सा बनेंगे ।

8 से 10 मार्च तक हर बूथ पर सुझाव आमंत्रण कार्यक्रम रहेगा। इस पूरे अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल ने पूरे अभियान के महत्व को पूरे विस्तार से समझाया तथा बताया कि हर विधान सभा में वैन जायेगी और स्थान स्थान पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके सभी से विकसित भारत के लिए सुझाव देने का आग्रह किया जाएगा ।पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक देवव्रत त्यागी ने बूथ जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।

विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के सह संयोजक एडवोकेट कांति राठी ने संचालन किया और बताया कि अगले कुछ दिन जन जन के सुझाव आमंत्रित करने के लिए विभाग श बैठक जैसे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, अध्यापक, एडवोकेट्स, वर्किग वूमेन,सरकारी v गैर सरकारी कर्मचारी,सेवानिवृत कर्मचारी,आंगनबाड़ी,व्यापारी,मजदूर, किसान आदि सभी वर्गो में कोहार्ट आयोजित होंगे।

अंत में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी को दिन रात युद्ध स्तर पर लगने का आव्हान कर बैठक को समाप्त घोषित किया गया। इस अवसर सह मीडिया प्रमुख पवन अरोरा भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर कार्तिक काकरान युवा मोर्चा, कविता सैनी  नमिता जोहरी महिला मोर्चा, सुंदर पाल ओबीसी मोर्चा, तरुण त्यागी किसान मोर्चा, अजय सागर अनुसूचित मोर्चा, सलीम अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा कृष्ण गोपाल,जय गोपाल,नरेंद्र चौधरी,संजीव संगम,शिवराज त्यागी,संजय,गोपाल माहेश्वरी,गोपाल मित्तल,इंजीनियर राजेंद्र साहनी,प्रवीण बालियान,मिंटू,पंकज वर्मा,विपिन सैनी, हरताज,प्रवीण जैन,प्रमोद मित्तल,सुनील तायल,श्याम सिंह सैनी,धर्मेंद्र तायल,रामपाल सेन,आर्यन बिड़ला,नीरज गौतम,कैप्टन प्रवीण चौधरी,अलंकार त्यागी,अशोक सिंघल,संदीप शर्मा,मनोज पांचाल,योगेंद्र कुमार,हेमंत अरोरा,क्रत्यांश खटीक,सतीश शर्मा,अशोक कुमार,बृजपाल सहरावत,चमन बाल्मिकी,नानक पाहुजा,राकेश शर्मा,हिमांशु सैनी,अजय सिंघल,सर्वेश त्यागी,अनिल त्यागी,सुमित गोयल,शिव कुमार सैनी,कीरतपाल सैनी,धर्मेंद्र बिड़ला,जावेद चौधरी, मनुप्रिय,सुमोद मौजूद रहे।

सूजडू चुंगी के पास शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। थाना  सिविल लाइन के पुलिस चौकी औधोगिक क्षेत्र के अन्तर्गत सुजड़ू चुंगी के पास भूमि प्रशिक्षण प्रयोगशाला बीज गोदाम के सामने नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। 

नोट के बदले वोट में सांसदों विधायकों को कोई राहत नहीं मिलेगी: सुप्रीम कोर्ट

आज का पंचांग एवं राशिफल


 *आज का पंचांग*

शक संवत 1945, फाल्गुन कृष्ण, अष्टमी, सोमवार, विक्रम संवत 2080। सौर फाल्गुन मास प्रविष्टे 21,04 मार्च सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, बसन्त ऋतुः।

*अष्टमी तिथि* प्रातः 08:50 तक उपरांत नवमी तिथि का आरंभ।

*ज्येष्ठा नक्षत्र* सायं 04:21 तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ। 

*वज्र योग* सायं 04:06तक उपरांत सिद्धि योग का आरंभ। 

*कौलव करण* प्रातः 08:50 तक उपरांत गर करण का आरंभ। 

*चन्द्रमा* सायं 04:21तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।

*आज के व्रत त्योहार* जानकी व्रत।

*सूर्योदय* सुबह 6:42पर।

*सूर्यास्त* शाम 6:23तक।

*विजय मुहूर्त* दोपहर 2:30 से 3:16 तक रहेगा

*राहुकाल* सुबह 7:30 से 9 बजे तक। 

*आज का उपाय*;भगवान शिव पर हरे मूंग की दाल अर्पित करें,पुरे दिन ॐ नमः शिवाय का मानसिक जप करें।

*मेष राशि*

आज का दिन आपके लिए अचानक लाभ दिलाने वाला रहेगा। शारीरिक समस्याओं को आप अनदेखा ना करें और आप अपने आवश्यक कामों में लापरवाही करने से बचें। आपको खान-पान में सात्विकता बनाए रखनी होगी और सेहत से जुड़ी समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी व्यावसायिक योजनाएं गति पकड़ेगी और आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी और आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद हो, तो आप उसमें ना पड़े।

*वृष राशि*

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा और अपनों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उन्हें किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती हैं। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको अपने पेट संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। विभिन्न कार्यों में आप तेजी से आगे बढ़ेंगे। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।

*मिथुन राशि*

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगाएं। धन के लेनदेन से सावधानी बरतें। आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। आप अपने निजी मामलों में शिष्टता से आगे बढ़ें। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सि दर्द बन सकता है। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे उन्हे जीत अवश्य मिलेगी।

*कर्क राशि*

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम करने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे और आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपको किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा। आप अपनी कला से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का बहुत अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आप घबराएंगे नहीं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको पुराने कामों को लेकर समस्या हो सकती हैं और लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखें।

*सिंह राशि*

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। संम्पति संबंधित मामले आपके पक्ष में रहेंगे। किसी भूमि, वाहन, मकान आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। कामकाज को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है!

*कन्या राशि*

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। व्यवसाय में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। संस्कारों और परंपराओं पर आपकी पूरी नजर रहेगी। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।

*तुला राशि*

आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जीवनसाथी की ओर से किसी उपहार की प्राप्ति हो सकती हैं। किसी परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और आप घर की साज सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा और आप अपने परिजनों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

*वृश्चिक राशि*

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। घर-परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान पक्ष की और से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विरोध से आपके मन की बात करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशास्थ होंगे।

*धनु राशि*

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने वाला है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है और आप किसी से धन उधार लेने से बचें। आपको किसी भी विदेश में रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको कुछ ठगी सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। रक्त संबधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी से तर्क वितर्क में ना पड़े।

*मकर राशि*

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। श्रेष्ठकार्य को आप गति देंगे। कुछ नए कामों में आपकी खूब रुचि रहेगी और करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। वरिष्ठजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

*कुंभ राशि*

आज का दिन आपके लिए बिजनेस में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन हो सकता है, जिसके कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होती दिख रही है। आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे और उन्हें समय रहते पूरा करेंगे। नौकरी में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके महत्वपूर्ण प्रयास रंग लाएंगे।

*मीन राशि*

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा और आप भगवान के कार्यों में ध्यान लगाएंगे। आप विश्वास से भरपूर रहेंगे और किसी आवश्यक काम को लेकर आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा, इसलिए यदि आपने किसी नए काम की शुरुआत करने का सोचा है, तो वह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। साझेदारी में काम आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने आवश्यक कामों को सूची बनाकर चलना अच्छा रहेगा।

मोदी-योगी कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे दो युवक


हरिद्वार। अमरोहा निवासी 17 वर्ष के विपुल और 21 वर्ष के रवि सुबह हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचे। इस दौरान उनकी मोदी-योगी कांवड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उनकी कांवड़ पर एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ सीएम योगी की बड़ी-बड़ी फोटो ली थी।

साथ ही बीच में भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर भी लगी थी। उनका कहना था कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में दोबारा से सरकार बनने की कामना की है। वह यह जल अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे।

28 वी अन्तर्राष्ट्रीय कान की सर्जरी की कार्यशाला में डॉ एमके तनेजा ने सिखाए गुर


मुजफ्फरनगर। विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में एक अन्तर्राष्ट्रीय कान की सर्जरी की कार्यशाला का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च तक तनेजा हॉस्पिटल रेलवे रोड मुजफ्फरनगर मे किया गया! इस कार्यशाला मे देश-विदेश से आए 102 ENT  सर्जन ने भाग लिया एवं इसमे अधिक ENT सर्जन देश एवं समीपवर्ती देशों के मेडिकल कॉलेज विशेष रूप से AIIMS से भी प्रसिक्षण हेतु आए थे इस कार्य शाला में कल्याणी, बंगाल, छत्तीसगढ़, रांची, पटना, चंडीगढ़, चेन्नई, अलीगढ़ AMU, शामली, मोहाली एवं नेपाल इत्यादि ने मेडिकल काउन्सल से अनुमोदित शिक्षा के अंतर्गत प्रमाणित कोर्स मे प्रसिक्षण तथा सर्टिफिकेट प्राप्त किया! जो उनकी शिक्षा प्रणाली का आवश्यक अंग थी!

डा० तनेजा ने बताया कि आज कान का ऑपरेशन करना, बहरापन दूर करना तथा कॉकलियर इमप्लान्ट ऑपरेशन करना एक सामान्य क्रिया है जिसको समुचित ट्रेनिंग के द्वारा एक्सपर्ट बना जा सकता है कार्यशाला मे शरीर की सबसे अधिक Complicated Temp oral Bone का Microscopic Dissection सीनियर  ENT कॉकलियर इमप्लान्ट सर्जन डा० एम० के० तनेजा के निर्देशन मे डा० विवेक तनेजा ने कान की सर्जरी की सफल ऑपरेशन की बारीकिया Hands on करा कर समझाई ओर कान के सफल ऑपरेशन की टिप्स एवं ट्रिक्स पर फोकस किया! जिससे बहरेपन की समस्या से जूझ रहे मरीज कान के ऑपरेशन के बाद अच्छी तरह सुन सके!

हिस्ट्री शीटरों पर पुलिस की खास नजर


मुजफ्फरनगर । लोकसभा चुनाव-2024 एवं महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों तथा थाना प्रभारियों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

अवगत कराना है कि जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 03.03.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी चुनाव सैल मौजूद रहे ।


महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, अपने-अपने थानाक्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने, मतदान केन्द्रों पर सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी, आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने, अपराधी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3 की कार्य़वाही करने तथा साथ ही वांछित अभियुक्तों की टीम गठित कर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त सभी को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने सर्किल/थानाक्षेत्रों में नियमित रुप से पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करें व संभ्रान्त लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित करते रहे जिससे भयमुक्त वातावरण में मतदान हो सके। साथ ही मतदाताओं को डराने, धमकाने या प्रलोभन देने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

रविवार, 3 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर क्रान्ति सेना लेगी ठोस निर्णय


 मुजफ्फरनगर । प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना मुख्य कार्यालय पर तीसरी मासिक बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना प्रमुख व शिवसेना राज्य प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा व संचालन किसान क्रांति सेना सहारनपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्तिसिंह ने किया । बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर व आने वाले लोकसभा चुनाव में संगठन का क्या निर्णय होगा इस पर सभी पदाधिकारी से सुझाव लिए गए। क्रांति सेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा की सर्वप्रथम अपने संगठन को मजबूत बनाना होगा और किसी भी सरकार के ऊपर हम लोग निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि सरकारे तो आनी जानी है इसलिए हम लोगों को समाज के हितों की लड़ाई अपने बलबूते ही लड़नी होगी वहीं क्रांति सेना शिवसेना उप प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने अपना वक्ततत्व रखते हुए कहा की सभी पदाधिकारी संगठन को बढ़ाने में अपना योगदान दे व गांव गांव जाकर निष्क्रिय चल रहे कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए उनके बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने कि पुरजोर कोशिश करें ताकि वह फिर से सक्रिय रह सके। क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अगले रविवार दिनांक 10/3/2024 को सभी पदाधिकारीयों की एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें क्रांति सेना द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में मुख्य रूप से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी जिला, महासचिव देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी जिला कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी , संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा नेहा गोयल, जितेंद्र गोस्वामी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, ललित रूहेला, उज्ज्वल पंडित, जिला सचिव आशीष शर्मा, सचिन जोगी हरेंद्र कुमार, शशि सुजड़ू , शंकी शर्मा व सभी मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

किसानों का छह मार्च को दिल्ली कूच और 10 मार्च को रेलवे के चक्का जाम का ऐलान

 


नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच छह मार्च को दिल्ली कूच और 10 मार्च को रेलवे के चक्का जाम का ऐलान किया गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर ने रविवार (3 मार्च। 2024) को कहा कि हमारा दिल्ली चलो मार्च टला नहीं है। मांगें नहीं माने जाने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।  

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''मैं साफ कर देना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को घुटने के बल लाने के लिए हमने रणनीति तय की है। हम जिन सीमाओं पर बैठे हुए हैं, वहां संख्या बढाएंगे। दूसरे बॉर्डर पर भी किसानों को लाने का प्रयास करेंगे।'' डल्लेवाल ने आगे कहा कि हमने तय किया है कि 6 मार्च को पूरे देश से हमारे लोग रेल, बस और हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे। हमारा 10 मार्च को 12 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन होगा। हम लोग अपील करते हैं कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने भी डल्लेवाल की बात दोहराते हुए कहा कि खनौरी और शंभू सीमाओं पर बैठे किसान अपना आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी को टिकट देकर किसानो का अपमान किया है। किसान 14 मार्च को ह्यकिसान महापंचायतह्ण भी करेंगे। इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि इसमें 400 से अधिक किसान संघ भाग लेंगे। एसकेएम ने उसने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) को एक प्रस्ताव भेजा एकता की अपील की है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों व कृषि मजदूरों के लिए पेंशन और कृषि ऋण माफ करने सहित आंदोलनकारी किसानों की कई मांगें हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...