रविवार, 3 मार्च 2024

भारत सरकार ने किया समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के पंजीकरण के नियमों में परिवर्तन

 


नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। केंद्र सरकार ने पुराना पीआरबी अधिनियम, 1867 निरस्त कर दिया है और नए प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण (पीआरपी) अधिनियम 2023 और इसके नियमों को लागू कर दिया है, जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार इस अधिसूचना के अनुसार नए प्रेस और पत्रिकाओं का पंजीकरण (पीआरपी) अधिनियम 2023 और इसके नियमों को एक मार्च से लागू कर दिया गया है। मसलन अब समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का पंजीकरण प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण अधिनियम (पीआरपी अधिनियम), 2023 और प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण नियमों के प्रावधानों के अनुसार होगा। अधिसूचना के अनुसार भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल का कार्यालय पीआरजीआई, जिसे पहले रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया के नाम से जाना जाता था, वह नए अधिनियम के उद्देश्यों को पूरा करेगा। नए अधिनियम के अनुसार पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए सभी आवेदन केवल प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे। इस तरह पत्रिकाएं निकालने के इच्छुक प्रकाशकों को इसे प्रकाशित करने से पहले इसका टाइटल पंजीकृत करना होगा। चूंकि पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्देशित होगी, आवेदन में त्रुटियों की संभावना काफी कम हो जाएगी जिसके परिणामस्वरूप आवेदनों की तेजी से प्रोसेसिंग होगी। आवेदन की स्थिति सभी चरणों में अपडेट की जाएगी और आवेदक को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके और गलत संचार के कारण होने वाली देरी को समाप्त किया जा सके।पंजीकरण प्रक्रिया हुई आसान

मंत्रालय के अनुसार डिजिटल इंडिया के मूल्यों के अनुरूप यह नया अधिनियम देश में समाचार पत्रों और अन्य पत्रिकाओं के पंजीकरण की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली प्रदान करेगा। नई प्रणाली मौजूदा मैनुअल, बोझिल प्रक्रियाओं को बदल देगी। पुरानी प्रक्रिया में कई चरणों में अनुमोदन शामिल होते हैं,जो प्रकाशकों के लिए अनावश्यक कठिनाइयों का कारण बन रहे थे। प्रेस सेवा पोर्टल के साथ एक नई वेबसाइट (prgi.gov.in) भी है जिसमें सभी संबंधित जानकारी और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस है।प्रेस सेवा पोर्टल शुरु

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नए अधिनियम के अनुसार विभिन्न आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रेस रजिस्ट्रार जनरल का ऑनलाइन पोर्टल, प्रेस सेवा पोर्टल (presssewa.prgi.gov.in) लॉन्च किया था। किसी पत्रिका के प्रिंटर द्वारा दी गई सूचना सहित सभी आवेदन, किसी विदेशी पत्रिका के स्थानीय संस्करण के पंजीकरण के लिए आवेदन, किसी पत्रिका के पंजीकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए प्रकाशक द्वारा आवेदन, पंजीकरण के प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए आवेदन, ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्रिकाओं का स्वामित्व, पत्रिका के प्रकाशक द्वारा वार्षिक विवरण प्रस्तुत करना, और पत्रिका के प्रसार के सत्यापन के लिए डेस्क ऑडिट की प्रक्रिया आदि सभी कार्य प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होंगे। प्रेस सेवा पोर्टल पेपरलेस प्रोसेसिंग सुनिश्चित करता है और ई-साइन सुविधा, डिजिटल भुगतान गेटवे, तत्काल डाउनलोड के लिए क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल प्रमाणपत्र, प्रिंटिंग प्रेस द्वारा सूचना प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली, टाइटल उपलब्धता के लिए संभावना का प्रतिशत, पंजीकरण तक ऑनलाइन पहुंच, सभी प्रकाशकों के लिए डेटा, वार्षिक विवरण दाखिल करना आदि सेवाएं प्रदान करता है।।


वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक पत्रिकाएं दायरे में नहीं

नया पीआरपी अधिनियम पुराने पीआरबी अधिनियम द्वारा आवश्यक पंजीकरण के दायरे से पुस्तकों और पत्रिकाओं को हटा देता है, नया अधिनियम एक पत्रिका को एक समाचार पत्र सहित किसी भी प्रकाशन के रूप में परिभाषित करता है, जो नियमित अंतराल पर प्रकाशित और प्रिंट होता है, जिसमें सार्वजनिक समाचार या सार्वजनिक समाचार पर टिप्पणियाँ शामिल होती हैं, लेकिन इसमें वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक प्रकृति की कोई पुस्तक या पत्रिका शामिल नहीं होती है। इसलिए, पुस्तक, या वैज्ञानिक, तकनीकी और शैक्षणिक प्रकृति की पुस्तक या जर्नल सहित को पीआरजीआई के साथ पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

ओलावृष्टि और तेज हवाओं से फसलें प्रभावित


मुजफ्फरनगर । देर शाम जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें प्रभावित हुई। कृषि विभाग ने प्रदेश के किसान भाईयों को सूचित किया है कि मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी दो दिनों तक मौसम की स्थिति खराब रहेगी। राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना व बिजली गिरने की संभावना है। 

जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है, जिसके अन्तर्गत रबी मौसम की सभी प्रमुख फसलें यथा- गेहूँ, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही-सरसों एवं अलसी को ग्राम पंचायत स्तर पर अधिसूचित किया गया है। कवर किये गये जोखिमों में स्थानीय आपदाओं के अन्तर्गत खड़ी फसलों को असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि, जलभराव आदि से उत्पन्न क्षति की स्थिति में योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनी द्वारा सहायता के रूप में क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। अनुरोध है कि तत्काल (72 घंटे के अन्दर) इसकी सूचना टोल फ्री नं0- 18002091111 या 18008896868 अथवा 14447 पर काल करके अवगत करा दें।

अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी या अपने नजदीकी बैंक शाखा पर भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करा सकते है। किसानों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर कृषि विभाग, राजस्व विभाग व बीमा कम्पनी की संयुक्त टीम में साथ क्षति वालें क्षेत्रों का सर्वे भी किया जायेगा।

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान का आकलन करने के लिए एसडीएम सदर परमानंद झा के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम व लेखपाल क्षेत्र का कर रहे हैं भ्रमण, फसलों को हो नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। 

मुजफ्फरनगर में दंगाइयों से निपटने को पुलिस ने तान दी बंदूकें


मुजफ्फरनगर । जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल), एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के साथ पुलिस ने ड्रिल की। 

जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर महोदय श्री अभिषेक सिंह  के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री आदित्य बंसल,  समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री उदल सिंह द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी ।

अभ्यास से पूर्व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। त्यौहारों एवं चुनाव के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया । साथ ही ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये। 

राजकीय विद्यालयों के लिए स्वीकृत कार्यों की पटशिलाओं का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर।  आज चै0 चरण सिंह जिला पंचायत सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों के लिए स्वीकृत कार्यों की पट्शिलाओं का शिलान्यास मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल जी, नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं जिला अधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शासन द्वारा जनपद के 37 राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से 28 स्वच्छ पेयजल, 13 मल्टीपरपज हाॅल तथा 5 पुस्तकालयों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 करोड़ 37 लाख 74 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ साक्षी देशवाल ने सरस्वती वन्दना के साथ किया।

इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को जीवन में बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। रामकुमार रागी द्वारा देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में विस्तार से बताया।  

इससे पूर्व जुबली इण्टर काॅलेज, गोरखपुर से मान0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के शुभारम्भ/शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं को जलपान वितरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रणवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र त्यागी, उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार, जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, ललित मोहन गुप्ता, विनय यादव, प्रीति चैधरी, अमित कुमार, अजय कुमार, भारत, विनोद कुमार, सुशील कुमार वर्मा, आशुतोष, अविनाश, धर्मपाल, राकेश, पवन मेहरा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मुकेश अंबानी के बेटे की घड़ी की कीमत सुनकर उडकर जाएंगे होश


जामनगर । मुकेश अंबानी के बेटे की घड़ी की कीमत जानते हैं आप। सुनकर होश उड़ जाएंगे। 

अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग के मौके पर ऑडेमार्स पिगट रॉयल ओक की खास घड़ी पहन रखी थी। इस घड़ी की कीमत 14 करोड़ रुपए बताई गई है। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब अनंत अंबानी ने इतनी कीमती घड़ी पहनी हो। इससे पहले वह अप्रैल महीने में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) के पहले दिन एंट्री की थी तब भी उनकी घड़ी मीडिया की सुर्खियां बनी थी। तब अनंत अंबानी ने पैटेक फिलिप्पे की रिस्ट वॉच पहन रखी थी। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपए बताई गई थी। बताया जाता है कि इस घड़ी को बनाने में 100,000 घंटे का समय लगा था।

520 किमी का सफर कर हिंदू प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ पहुंची खुशबू


बरेली। फेसबुक पर इश्क में संत रविदास नगर की मुस्लिम युवती खुशबू करीब 520 किमी का सफर कर हिंदू प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ बरेली पहुंचीं और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली। खुशबू ने प्रेमी विशाल से शादी के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और फिर मंदिर में 7 फेरे लिए। पंडित केके शंखधार ने मढ़ीनाथ के एक आश्रम में दोनों का विवाह कराया।  खुशबू बानो ने बताया कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती भोजीपुरा के पीपलसाना निवासी विशाल से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और फिर घंटों तक बात होने लगी।धीरे-धीरे बात होते – होते  दोस्ती प्यार में कब बदल गई पता ही चला। खुशबू ने बताया कि विशाल से शादी की जानकारी के बाद उनके परिवार के लोग ही दुश्मन बन गए हैं। उसे आशंका है कि वे उनकी और उनके पति की हत्या करा सकते हैं। प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बर्फ और बारिश ने पहाड़ों पर मचाया तूफ़ान, कई मार्ग जाम


देहरादून। भारी बर्फबारी और बारिश ने पहाड़ों पर तूफान मचा दिया है। ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी ने मार्च माह में एकबार फिर से जनवरी माह जैसा शीतलहर और ठिठुरन का एहसास हो रहा है। श्री बदरीनाथ धाम सहित हनुमान चट्टी से लेकर लोकपाल घाटी पूरी तरह बर्फ के आगोश में है, लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सीमांत का आम जन जीवन थम सा गया है। चकराता में भारी बर्फबारी हुई है। कई मार्ग जाम हो गए हैं।

श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन


मुजफ्फरनगर। श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के प्रबन्धन संकाय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा तथा अन्य अतिथियों डॉ0 पूनम शर्मा प्रेजिडेंट श्रीराम कॉलेज मैनेजमेंट समिति, श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस० एन० चौहान, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

सर्वप्रथम महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत सीनियर छात्रों द्वारा तिलक लगाकर किया गया। सीनियर छात्रों ने कार्यक्रम बहुत ही रोचक ढंग से प्रारम्भ किया। उन्होंने कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वन्दना से किया। जिसमें मेघा ने बहुत ही आकर्षित नृत्य प्रस्तुत किया। सीनियर छात्रों द्वारा विद्यालय जीवन पर आधारित प्रोरणादायक नाटक का मंचन हुआ। जिसमें इशिका वर्मा, स्नेहा तायल, पलक जैन, श्रेया ने अभिनय किया। नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत के अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें नजहत, मोहनीश ने अपनी कर्णप्रिय आवाज से सबका मन मोह लिया। नव प्रवेशित विद्यार्थियों को कुछ विभिन्न प्रकार की क्रियाओं में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कई प्रकार की छोटी-छोटी प्रतिस्पर्धात्मक क्रियाओं का आयोजन किया गया जिसमे बढ़ चढ़कर सबने हिस्सा लिया । सीनियर छात्रों द्वारा मोनोएक्ट नृत्य, और नवप्रवेशित छात्र और छात्राओं ने सामूहिक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें सृष्टि, दीपांशी वत्स, काशी काम्बोज, अनघा कुलश्रेष्ठा आदि प्रतिभागी रहें। 

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाविका जैन, कार्तिक भरद्वाज, नंदिनी वर्मा, अभिषेक सैनी विजेता रहे। नवप्रवेशित छात्र और छात्राओं में से मिस्टर हैंडसम अरिहंत जैन और मिस गॉर्जियस अवनीत कौर रहें। शुरुआती मंच का सकुशल संचालन रीबा राणा व् अल्मीजा तोहिद ने किया और जूनियर्स छात्राओं में  सारा महक और अनघा कुलश्रेष्ठा द्वारा किया गया ।डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने आज के समय में व्यवसायिक पाठ्यक्रम एम0बी0ए0 की महत्ता विद्यार्थियों को समझाया तथा उससे सम्बन्धित गलत धारणाओं को दूर किया। उन्होंने विद्यार्थियों की योग्यता विकास तथा क्षमता विकास पर बल दिया। इस विषय पर उन्होंने कहा कि कोर्पोरेट जगत को आपकी डिग्री से अधिक आपकी व्यक्तिगत विकास की दिशा में प्रयास प्रारम्भ करें। 

सभी नवप्रवेशित छात्रों को डॉ0 पूनम शर्मा प्रेजिडेंट श्री राम कॉलेज मैनेजमेंट समिति द्वारा उपहार वितरित किये गए। सीनियर्स ने अपने अनुभवों को उनके साथ साझा किया तथा टीम वर्क पर जोर देते हुए उन्होंने एकता का सन्देश दिया। सभी फ्रेशर्स ने अनुशासन तथा लगन से आगे बढने का संकल्प लिया तथा अपने सीनियर्स को स्वागतोत्सव आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।

श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस० एन० चौहान ने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा कि उत्तम चरित्र का व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र के लिए स्तम्भ का कार्य करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण सम्बन्धी विचार बतायें। उन्होंने कहा कि छात्रों को अनुशासन में रहकर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ इस तरह के मंनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रूचि लेनी चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने मानसिक एवं मन को तरोताजा रखने में मद्द करते है। 

इस मौके पर प्रबन्धन संकाय के हैड डॉ लोकेश वर्मा ने पार्टी में उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया तथा छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी े। इस अवसर पर सभी अध्यापकगणों ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। 

इस अवसर पर संकाय के प्रवक्ता श्रुति मित्तल, राजीव रावल, मोहम्मद दानिश, अतुल रघुवंशी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर शहर के बिजली घर में आग लगने से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर। शहर के शामली रोड स्थित एक बिजली घर में रविवार की सुबह अचानक की भयंकर आग लग गई। जहां आग लगी वहीं पास घनी आबादी होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अल सुबह ही कई घरों को सुरक्षा के मध्य नजर खाली कराया। इस आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर शहर के शामली रोड स्थित बिजली घर में अचानक ही फॉल्ट हुआ और इसके बाद भयंकर आग लग गई। बिजली घर में आग लगने के कारण बारिश के बीच ही उसके आसपास की बस्ती में अफरा-तफरी का माहोल बन गया था। आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं एसडीएम सदर परमानंद झां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास की बस्ती के मकानों को खाली कराने का काम किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत में बताया कि शामली रोड पुलिस चौकी के पास स्थित बिजली घर में आग में अचानक विकराल रुप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4:15 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी, इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु कर दिया था। आसपास के जनपदों से भी फायर टेंडर मना करा बुझाने का काम किया गया।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻



🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 03 मार्च 2024*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ऋतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 08:44 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा शाम 03:55 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

🌤️ *योग - हर्षण शाम 05:25 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:16 से शाम 06:44 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:58*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:42*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (सूर्योदय से सुबह 08:44) तक*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

       🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *सिर में जूँ एवं लीख* 🌷

1⃣ *पहला प्रयोगः निबौली, सरसों कि तेल लगाने से अथवा अरीठे का फेन लगाने से जूँ और लीखें मर जाती हैं।*

2⃣ *दूसरा प्रयोगः तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लगा लें। तदुपरांत सिर पर कपड़ा बाँध लें। सारी जुएँ मरकर कपड़े से चिपक जाएँगी। दो-तीन बार लगाने से ही सारी जुएँ साफ हो जायेंगी।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

       🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *लक्ष्मी की चाह रखने वाले किनसे बचें* 🌷

🙏🏻 *भगवान श्रीहरि कहते हैं : “जो अशुद्ध ह्रदयवाला, क्रूर, हिंसक, दूसरों की निंदा करनेवाला होता है, उसके घर से भगवती लक्ष्मी चली जाती हैं |*

👉🏻 *जो नखों से निष्प्रयोजन तिनका तोड़ता है अथवा नखों से भूमि को कुरेदता रहता है उसके घर से मेरी प्रिय लक्ष्मी चली जाती हैं |*

🌞 *जो सूर्योदय के समय भोजन, दिन में शयन तथा दिन में मैथुन करता है उसके यहाँ से मेरी प्रिया लक्ष्मी चली जाती हैं |” (श्रीमद् देवी भागवत )*

🙏🏻

     🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *मृत्यु के समय* 🌷

🐄 *मरते समय भी गौ के गोबर का लेप करके मुर्दे को रखो ..उसकी सद्गति होगी | मरते समय जो मर जा रहे हैं उनके मुँह में तुलसी के पत्ते रखो | गाय के गोबर के कंडे का धुआं करो तो उसके बैक्टेरिया दूसरे को नहीं सताएँगे |*

🙏🏻



             🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌸🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।




आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।




 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 10,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 20410, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।


*🌸 आज का राशिफल 🌸*

  *दिनांक : 03 मार्च 2024*



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दिन के आरंभ से ही किसी अनिष्ट की आशंका भयभीत रखेगी महिलाएं विशेष कर इससे प्रभावित रहेंगी। दिन का आरंभ सामान्य रहेगा लेकिन कुछ समय बाद ही किसी पुरानी बात को लेकर परिजन में झगड़ा होने की संभावना है। संबंधों के बीच आज गलतफहमियां ना पाले अन्यथा नोकझोंक लंबी खिंच सकती है। कार्य व्यवसाय पहले की तुलना में बेहतर रहेगा धन एवं सुविधा मिलने के बाद भी मन असंतोष की भावना से ग्रस्त रहेगा। नौकरी वाले लोग आज ज्यादा बोझ लेने के पक्ष में नही रहेगे। संध्या बाद पर्यटन मनोरंजन की योजना बनेगी मानसिक बोझ भी कम होगा। सरदर्द अथवा अन्य शारीरिक अंगों में खिंचाव दर्द की शिकायत होगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। दिन के आरंभ से ही व्यस्तता रहेगी। कार्य क्षेत्र के साथ रिश्तेदारी में उपस्थित होने के लिये दिनचर्या में फेरबदल करेंगे। काम-धंधा बेहतर रूप से चलेगा पूर्व में जो भी कामना अधूरी रह गयी थी आज मध्यान तक उनके पूर्ण होने की भी सम्भवना है। लेकिन आज किसी से लेन देन को लेकर विवाद भी हो सकता है। क्रोध से बचे अन्यथा व्यापारिक संबंध खराब होने पर आगे के लिये दुखदायी रहेगा। धन लाभ मध्यान के आस पास अवश्य होगा इसके बाद का समय खर्चीला ही रहेगा। सरकारी कार्य आज ना करें समय और धन व्यर्थ होगा। पारिवारिक स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन आपस मे जिद बहस भी होगी। सेहत को संभाले जोड़ो में दर्द की शिकायत रहेगी।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन कुछ राहत भरा रहेगा। दिन के आरंभ में शरीर मे दर्द अथवा अन्य छोटी मोटी समस्या रहेगी लेकिन धीरे धीरे सुधार आने लगेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता बढ़ेगी इसकी तुलना में सुविधा कम रहने से परेशानी होगी फिर भी पुराने व्यवहारों की सहायता से आर्थिक मार्ग खुलेंगे धन आज एक से अधिक स्त्रोत्रों से मिलेगा आकस्मिक लाभ की संभावना भी है। फिर भी ध्यान रखे जल्दबाजी में किया गलत निवेश हानि भी करा सकता है। परिवार में पिता अथवा भाई बंधुओ के कारण मानसिक क्लेश रहेगा। मतभेद बढ़ने की संभावना है मौन रहकर शांति पाई जा सकती है। मूत्र विकार हो सकता है।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा आज आप अपने आचरण में सुधार लाएंगे इसके सार्वजिक क्षेत्र से वाहवाही मिलेगी स्वयं के साथ परिजनों का मान भी बढायेंगे लेकिन मित्र मंडली में ज्यादा समय ना बैठे अन्यथा परिणाम इसके एक दम विपरीत हो सकते है। सरकारी संबंधित कार्य आज ना करें व्यर्थ भागदौड़ के बाद भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी। व्यावसायिक क्षेत्र से नाम और दाम दोनो मिलेगा धन लाभ के लिये आज ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। भविष्य के लिये भी संचय कर पाएंगे। घर मे किसी न किसी से बहस होगी विवेक से काम लें क्रोध को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज दिन के आधे भाग में किसी से बेवजह उलझने से बचे मध्यान तक मानसिक रूप से असंतुष्ट रहेंगे अपनी नाकामी का क्रोध परिजन अथवा सहकर्मी के ऊपर उतारने से वातावरण अशान्त बनेगा लेकिन मध्यान बाद से बुद्धि विवेक जाग्रत होगा अपनी गलती का मन मे पश्चाताप भी करेंगे लेकिन स्वभाव में अकड़ रहने के कारण क्षमा नही मांगेंगे। कार्य व्यवसाय मध्यान के बाद एकदम से गति पकड़ेगा फिर भी पूर्व में बिगाड़े संबंधों का नुकसान आज किसी न किसी रूप में भरना ही पड़ेगा। धन लाभ काम चलाऊ होगा घर मे पहले की अपेक्षा शांति रहेगी फिर भी वाणी पर सनयं रखना आवश्यक है। सेहत ठीक रहेगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा लेकिन मध्यान से पहले कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें यात्रा भी संभव हो तो टाले। दोपहर के बाद मानसिक चंचलता के बाद भी कुछ कार्य मन के अनुसार पूर्ण होने पर राहत मिलेगी। कार्य व्यवसाय से भी आज धन लाभ की आशा रख सकते है। लोग आर्थिक मामले टालने के प्रयास करेंगे फिर भी धैर्य धारण करें आने वाला समय हर तरह से अनुकूल रहेगा। धन को लेकर किसी से बहस में ना पड़े आज स्वाभाविक रूप से ही आवश्यकता अनुसार हो जाएगा। पारिवार के सदस्य आपसे किसी मनोकामना पूर्ति की आस लागये रहेंगे उनसे निराश नही करेंगे। सेहत में सुधार रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन के आरंभ में जो स्थिति रहेगी मध्यान बाद इससे एकदम विपरीत हो जाएगी। दिन का आरंभ शुभ समाचार से होगा लेकिन सेहत में गिरावट अनुभव होगी। आवश्यक कार्य समय रहते करले मध्यान बाद कार्य व्यवसाय की स्थित अनुकूल रहने पर भी शारीरिक रूप से मेहनत नही कर सकेंगे अन्य लोगो के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा। धन की आमद आज निश्चित रूप से होगी पर घरेलु एवं व्यर्थ के खर्च अकस्मात आने से बचत नही कर सकेंगे। घर मे किसी न किसी के बीमार होने से वातावरण अस्त व्यस्त रहेगा। यात्रा अंत समय मे निरस्त करनी पड़ेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा अपने कार्यो के साथ किसी अन्य के कार्य भी करने से असुविधा होगी। किसी के लिये आप कितना भी करे फिर भी खुश नही कर पाएंगे। कार्य व्यवसाय में जो भी योजना बनाएंगे उससे लाभ अवश्य होगा पूर्व से चल रहे किसी कार्य से भी धन की आमद होगी। लेकिन आज मौज शौक एवं अन्य खर्च अधिक रहने से पहले जमा की पूंजी भी खर्च हो जाएगी। दिखावे से बचें अन्यथा बाद में आर्थिक उलझने बढ़ेंगी। घरेलू वातावरण आनदमय रहेगा किसी को व्यर्थ में न टोके अन्यथा तकरार हो सकती है। सेहत लगभग ठीक ही रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मानसिक उलझनों में खराब होगा दिन के पहले भाग में लाभ की संभावनाएं बनेंगी लेकिन आलस और निर्णय लेने में देरी के कारण धन लाभ होते होते हाथ से निकलने की संभावना है। मध्यान के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आने लगेगा। पूर्वार्ध की तुलना में कार्य क्षेत्र पर लाभ के अधिक अवसर तो मिलेंगे लेकिन प्रतिस्पर्धा भी बढ़ने के कारण जोड़ तोड़ की नीति अपनानी पड़ेगी। धन लाभ होगा लेकिन आशा से कम ही। पारिवारिक वातावरण किसी बहुप्रतीक्षित कार्य का टालमटोल करने पर खराब हो सकता है। सुख सुविधा मिलेगी लेकिन व्यवहारिकता की कमी भी रहेगी। मस्तिष्क संबंधित विकार अथवा चोटादि का भय है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज दिन का पूर्वार्ध शुभ फलदायी रहेगा सामाजिक क्षेत्र पर मान बढ़ेगा लेकिन मध्यान बाद परिस्थितिया विपरीत होने लगेंगी अतिआवश्यक कार्य विशेष कर धन संबंधित कार्य इससे पहले पूर्ण करले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर दिन के पूर्वार्ध में लाभ की संभावना बनेगी लेकिन टलते टलते मध्यान तक पहुच जाएगी लाभ होगा लेकिन उम्मीद से कम होने पर निराश होंगे। आज लापरवाही करने पर आपको मिलने वाला सौदा किसी प्रतिद्वन्दी को मिल सकता है सतर्क रहें। दोपहर बाद कुछ कार्यो में हानि होगी लेकिन घबराये नही जोखिम के बिना आज लाभ कमाना संभव नही। सेहत और परिवार में कुछ ना कुछ कमी लगी रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन अधिकांश कार्यो में सफलता दायक रहेगा जिनकार्यो में असफल रहेंगे उनकी वजह केवल आलस्य और असहयोग ही रहेगा। कार्य व्यवसाय आरम्भ में धीमा रहेगा लेकिन मध्यान से अकस्मात उछाल आएगा धन की आमद भी आशाजनक रहेगी। आज वैसे तो व्यवहारिक ही रहेंगे लेकिन स्वार्थ सिद्धि के लिये किसी अन्य का नुकसान करने से भी नही चूकेंगे। धर्म कर्म में केवल खाना पूर्ति करेंगे। अन्य लोगो से होड़ न करें वरना आगे आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है। परिजन खर्चो के खर्च परेशानी में डालेंगे। घर मे पुत्र अथवा पौत्र की सेहत खराब होगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज दिन का आरंभ कुछ खास नही रहेगा लेकिन कार्यो के प्रति गंभीर अवश्य रहेंगे इसका परिणाम मध्यान बाद से देखने को मिलेगा। दिन के आरंभ में कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण ना मिलने के बाद भी स्वयं के बल पर कार्य करेंगे पहले निराश होना पड़ेगा लेकिन धर्य रखने पर संध्या के आस पास धन लाभ के योग बनने लगेंगे। अधिकारी वर्ग से भी आर्थिक आयोजन पूर्ण करने में ज्यादा मशक्कत नही करनी पड़ेगी। घर का उदासीन वातावरण भी दोपहर बाद से बदलने लगेगा महिलाए बच्चे मन इच्छित कार्य होने से प्रसन्न रहेंगे। जोड़ो में दर्द अथवा नसों में खिंचाव जैसी समस्या हो सकती है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...