शनिवार, 2 मार्च 2024

नड्डा और अमित शाह से मिल जयंत ने किया गठबंधन का ऐलान

 


नई दिल्ली। जयंत चौधरी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर गठबंधन पर मुहर लगा दी। जयंत ने नड्डा के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। एनडीए में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास का साक्षी बना है। बता दें कि BJP ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है।

जेपी नड्डा ने आरएलडी का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा कि मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। अबकी बार एनडीए 400 पार! जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है!

मुजफ्फरनगर काँग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले इस नेता ने की नमस्ते


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ई. देवेंद्र कश्यप ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट कहा, कांग्रेस में अति पिछड़ों को सम्मान नहीं मिलने पर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और अति पिछड़ा समाज उनके साथ है, जिसके लिए वह एक वोट एक 10 का नोट अभियान चलाएंगे। देवेंद्र कश्यप पूर्व में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कांग्रेस फिशरमैन के प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी में अति पिछड़े समाज का सम्मान नहीं हो रहा है। समाज को राजनीतिक रूप से ठगा जा रहा है। अफसोस की बात हैं कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा समाज के कश्यप, पाल, निषाद, राजभर, प्रजापति, सैनी, अंसारी, सलमानी आदि जाति के लोगों को भागीदारी नहीं दे रहा है। उच्च जाति के लोगों को चुनावी मैदान में

उतरा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं और लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर से अति पिछड़ों की वोटों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। दावा किया कि मुजफ्फरनगर में आठ लाख अति पिछड़ा समाज का वोट है। बताया उन्होंने एक वोट एक 10 का नोट अभियान शुरू कर दिया है, जिससे वोट भी मिलेगी और आर्थिक मजबूती में मिलेगी, जिससे समाज हित में काम किया जाएगा। इस दौरन अजय पाल, बबलू प्रजापति, जलसिंह, नरेंद्र, संजीव कुमार,भोपाल आदि लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर डॉ संजीव बालियान का टिकट होने पर शिव चौक पर मनाया जश्न






मुजफ्फरनगर । लोकसभा सीट से संजीव बालियान का टिकट फाइनल होने पर मंत्री संजीव बालियान की धर्मपत्नी ने शिव चौक पर पूजा अर्चना कर की जीत की कामना।







शिव चौक सहित शहर भर में संजीव बालियान को लेकर जश्न मानते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है

शिव चौक पर पहुंचे राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जश्न मनाया, और पार्टी कार्यकर्ताओं कों बधाई दी ।

सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे तो वही मुजफ्फरनगर से सिटिंग एमपी डॉ संजीव बालियान मैदान में होंगे।

सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल,नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप ,जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेता अचिंत मित्तल ,सभासद नवनीत गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा ने जारी की उत्तर प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची


नई दिल्ली । भाजपा ने यूपी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की

बीजेपी ने यूपी के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी प्रत्याशी

प्रदीप कुमार कैराना से उम्मीदवार बनाए गए














मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान बीजेपी प्रत्याशी

रामपुर से घनश्याम लोधी बीजेपी प्रत्याशी

संभल से परमेश्वर लाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी

अमरोहा से कंवर सिंह तंवर बीजेपी प्रत्याशी

नोएडा से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह BJP प्रत्याशी

मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल

फतेहपुर सिकरी से राजकुमार चाहर बीजेपी प्रत्याशी

लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी बीजेपी प्रत्याशी

हरदोई से जय प्रकाश रावत, लखनऊ से राजनाथ सिंह

मिश्रिख से अशोक कुमार रावत, अमेठी से स्मृति ईरानी

प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, कन्नौज सुब्रत पाठक

अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी

झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल प्रत्याशी

बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति

फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह प्रत्याशी

बस्ती से हरीश द्विवेदी, गोरखपुर से रवि किशन प्रत्याशी

कुशीनगर से विजय दुबे, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव

जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडे प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के खिलाफ बगावत


मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित मधुबन रेस्टोरेंट में सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसका संचालन राकिब कुरैशी व अध्यक्षता डॉक्टर नरेश विश्वकर्मा द्वारा की गई।

सभा में वरिष्ठ नेता शौकत अंसारी ने बोलते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा लगातार पुराने व सच्चे समाजवादी कार्यकर्ताओं की अनदेखी व अपमान किया जा रहा जो की ना काबिले बर्दाश्त है। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर जिला अध्यक्ष के बारे में सूचित किया जाएगा। सपा नेता रागिब क़ुरैशी ने कहा कि सपा जिला अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी के वफादार मजबूत कार्यकर्ताओं की जबरदस्त अनदेखी की गई तथापार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं के नगर पालिका चुनाव में सिंबल काट दिए गए थे जिससे पार्टी को निकाय चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था,

पूर्व नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा व सपा नेता डॉक्टर इसरार अल्वी ने कहा कि दलित व पिछड़ों को लेकर माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा पी डी ए के नाम से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का काम किया जा रहा है।और लखनऊ पार्टी कार्यालय पर जो भी दलित और पिछड़ा जाता है उनका श्री अखिलेश जी द्वारा काफी सम्मान किया जाता है।वही दूसरी और मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा इसके उलट दलित और पिछड़े का अपमान करते रहते है।और पार्टी में बीज बोकर जिले का माहोल खराब कर रखा है 

वरिष्ठ सपा नेता शगुन पाल ने कहा कि अगर हम पार्टी कार्यालय जाते है तो जिला अध्यक्ष द्वारा हमको कार्यालय से अपमानित करके भगा दिया जाता।

सपा नेता शमशाद अहमद व दिलशाद कुरैशी सभा में बोलते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा जिला कार्यालय पर अपनी मनमानी की जा रही है और पुराने समाजवादियों का लगातार शोषण किया जा रहा है जिसका जल्द ही जवाब दिया जायेगा।

अंत में बोलते हुए डॉक्टर नरेश विश्वकर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी की जो हार और किरकिरी हुई है उसका जिम्मेदार जिला अध्यक्ष है ये ही हाल रहा तो आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी की बुरी तरह हार होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से राकिब कुरैशी, बिलाल, सागर कश्यप, अरविंद राठी, अमित पाल, रजनीश कुमार, जावेद सैफी, इनाम राणा,तनवीर अहमद, मुबारिक, कालू दिलशाद, जुल्फिकार, रिजवान राणा, शाहनवाज खान, कामरेड अब्बास अली राणा, साबिर अली,मैशराज सुधा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद असलम, अनुज पाल, सुखी चंद, हमजा कुरैशी, अरविंद राठी, गुफरान अली, आदि मौजूद रहे।

VIDIO: अंबानी के फंक्शन में रिहाना के ठुमके और आलिया की अदाओं ने लगाई आग


अहमदाबाद। गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में पॉप स्टार रिहाना ने जलवा बिखेरा तो आलिया भट्ट का हॉट रूप रिहाना पर भारी पड़ा। फंक्शन में हिंदी सिनेमा के बड़े चेहरे शामिल हुए हैं। आलिया भट्ट भी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग पूरे परिवार के संग इस खास प्रोग्राम का हिस्सा बनी। आलिया भट्ट की इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तुलना हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना से कर रहे हैं। फोटो में लग रहा है कि आलिया हॉटनेस के मामले में रिहाना से भी दो कदम आगे निकल गई हैं। आलिया और रिहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

अखिलेश यादव को सीबीआई नोटिस पर भडके सपा कार्यकर्ता


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।

मीटिंग सम्बोधन में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार को अपनी जनविरोधी नीतियों व उधोगपति प्रेम के कारण जितना भी सत्ता जाने का ख़ौफ़ बढ़ रहा है उतना ही सीबीआई, ईडी व पुलिस का दुरुपयोग बढ़ रहा है। भाजपा को सपा व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताकत को रोकने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल करना पड़ रहा है लेकिन जनता वोट की चोट से भाजपा की तानाशाही को सत्ता से बाहर करेगी। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत प्रजापति समाज पर लाठीचार्ज करने की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को पिछड़ा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताया।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय सचिव,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता साजिद हसन,गौरव जैन, रामशरण कश्यप,जिला पंचायत सदस्य व जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट महानगर महासचिव सलीम मलिक ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो से प्रत्येक समाज वर्ग में भाजपा सरकार की विफलता, बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, किसानों मजदूरो की दुर्दशा महिलाओं के उत्पीड़न की पोल खोलने का आह्वान करते हुए सपा लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की गयी।

मासिक मीटिंग में नवमनोनित समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष छात्र नेता नदीम मलिक व मुनीर राणा प्रधान को सपा जिला सचिव बनाये जाने पर उनका मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

मीटिंग पश्चात वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा के भाई अबुल राणा व सपा नेता अशोक नागपाल के  निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

मीटिंग को सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी,सपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह,पवन बंसल,शमशेर मलिक, धर्मेन्द्र सिंह,सपा विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा,अकरम खान, अविनाश कपिल, इमरोज पायलट, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी,सपा सभासद शहजाद अहमद,हसीब राणा, नरेश पाल,पंकज सैनी, हाजी इमरान सिद्दीकी, अजय चौधरी ने सम्बोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से यशपाल चौधरी, मास्टर अल्ताफ,वकीला बेगम,ममता कश्यप, राजबल राणा एडवोकेट, अरशद मलिक,रमेशचंद वाल्मीकि, वसीम राणा, राशिद जैदी,हाजी गुफरान, संजय सोम, दुगेश पाल, हाजी इकबाल, अरशद मलिक,प्रदीप डबास, नीरज गुप्ता,पवन गिरी, दीपक कश्यप, परविंदर माविया,नदीम मुखिया, मुरारीलाल सैनी,अजेंद्र बालियान,प्रदीप बालियान,अली अख्तर, फिरोज अख्तर सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

जानसठ में सीडिओ सुन रहे थे शिकायतें ग्रामीण ने डीजल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास

 


जानसठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय बखेड़ा खडा हो गया जब एक फरियादी ने शिकायत के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा न हटवाए जाने से नाराज होकर अपने ऊपर डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। उस समय सीडिओ व अन्य अधिकारी अंदर समस्याएं सुन रहे थे। 

बताया गया है कि तहसील जानसठ के गांव कम्हेड़ा का निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र धूम सिंह शनिवार को तहसील में डीजल तेल से भरी बोतल लेकर पहुंचा। वहां तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था, जिसमें सीडीओ संदीप भागिया शिकायत सुन रहे थे। इसी दौरान ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने अपने शरीर के ऊपर बोतल से डीजल तेल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा। ग्रामीण के आत्मदाह करने के प्रयास की जानकारी पाकर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण नरेंद्र सिंह का कहना था कि गांव के कुछ लोगों ने उसके रास्ते पर जबरन कब्जा कर रखा है। कई बार संपूर्ण समाधान दिवस और तहसील अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद अभी तक रास्ते से कब्जा नहीं हटवाया गया। ग्रामीण ने ककरौली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीण का आरोप था कि कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होने की वजह से उसने हताश होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान का कहना है कि शाम के समय आत्मदाह का प्रयास करने वाले ग्रामीण को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

मंसूरपुर मिल कर्मी की मौत पर हंगामा, तौल बंद कराई


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर शुगर मिल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने तौल बंद कराकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। 

मृतक के परिजनों ने मिल प्रशासन पर आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान मिल अधिकारियों ने उसे कहीं काम पर भेजा था। इस दौरान उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने मृतक युवक का शव शुगर मिल के अंदर रखकर तोल बंद कराई और मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन मोल्लाहेडी निवासी सकूल पुत्र अजीत केशव के शव को मिल के गेट पर रखकर कर बैठ गए। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। 

बाइक हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत


रुड़की। बाइक हादसे में आईआईटी रुड़की के दो पीएचडी छात्रों की शनिवार सुबह दुखद मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े चार बजे करीब थाना कलियर क्षेत्र में. कावड़ पटरी धनोरी (उत्तरा टेक कॉलेज के पास ) मोटरसाइकिल साइकिल सवार दो व्यक्तियों की मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों आई आईटी रुड़की के पीएचडी के छात्र थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। साथ ही घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन और परिजनों को दी है।

मृतकों के नाम

1-शशि गौरव पुत्र शशि भूषण सिन्हा निवासी ग्राम धनामा थाना परवलपुर जिला नालंदा बिहार ( 33) -अध्ययन आई आई टी रुड़की

2-कमलेश मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी नीम का थाना राजस्थान हाल पता -अध्ययन आई आई टी रुड़की ( 34 वर्ष)

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...