शुक्रवार, 1 मार्च 2024

2,275 प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद करेगी यूपी सरकार


लखनऊ। यूपी में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 प्रति क्विंटल निर्धारित हुआ है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं का मूल्य भुगतान 48 घंटे के अंदर होगा। किसानों के आधार लिंक खाते में रकम पहुंचेगी। बटाईदार किसान भी इस साल पंजीकरण करा सकेंगे। 1 मार्च से 15 जून तक गेहूं की खरीद होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी की समृद्धि और खुशहाली ही उनकी प्राथमिकता है। 

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

मेरठ से मुजफ्फरनगर तक बनेगा 6 लेन हाइवे , मिली मंजूरी

 


मेरठ। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दिल्ली-देहरादून हाईवे को छह लेन बनाने के प्रस्ताव को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। 

इसकी डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। मेरठ से मुजफ्फरनगर तक करीब 65 किलोमीटर हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। एनएचएआई ने मेरठ से मुजफ्फरनगर तक दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लगातार बढ़े वाहनों के दबाव और आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था। तमाम सुधार के बाद प्रस्ताव को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया। प्रस्ताव को लेकर मंत्रालय ने कई तरह के सवाल किए और अंत में हाईवे का चौड़ीकरण कर छह लेन का बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। साथ ही एनएचएआई को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव एनएचएआई ने मंत्रालय को तीन माह पहले भेजा था। अब एनएचएआई के अधिकारी संबंधित विभागों की टीम तैयार कर सर्वे कराएंगे और शीघ्र ही इसकी डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को भेजेंगे। परियोजना के प्रथम चरण में मेरठ के परतापुर से मुजफ्फरनगर के बीच करीब 65 किमी लंबे हाईवे का चौड़ीकरण कर छह लेन का बनाया जाएगा। इसके बाद मुजफ्फरनगर से आगे का चौड़ीकरण किया जाएगा।

भाजपा के टिकट हुए फाइनल, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान फ़ाइनल

 


नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश के कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए । जिनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, बस्ती से हरीश द्विवेदी, बांसगांव से कमलेश पासवान, खीरी से अजय मिश्रा ट्रेनी, एसपीएस बघेल आगरा, राजकुमार चाहर फतेहपुर सिकरी, मुजफ्फरनगर से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजय बालियान ,अमेठी से स्मृति ईरानी ,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कन्नौज से सुब्रत पाठक सहित नाम की घोषणा सूत्रों के मुताबिक की गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक हो रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति के सदस्य शामिल हो रहे हैं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है।
इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 125 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बैठक में 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि कमजोरी श्रेणी वाली सीटों पर पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार घोषित कर देगी। इसके अलावा जो लिस्ट जारी होगी, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नाम भी हो सकते हैं। पार्टी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। बुधवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। बैठक में महिला केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य महिला उम्मीदवारों को कहां से उतारा जाए। इस पर विस्तार से मंथन हुआ है। 2019 के चुनाव में 53 महिलाएं भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरी थीं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। इसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले कुछ दिनों में जारी कर सकती है।

गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे को सही ठहराया,कोई भी कार्यवाही हुई तो जाएंगे अदालत : दारुल उलूम


 देवबंद (सहारनपुर)। दारुल उलूम की सुप्रीम पावर कमेटी मजलिस-ए-शूरा की बैठक में सदस्यों ने गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कोई कार्रवाई दारुल उलूम पर होती है तो संस्था अदालत का रुख करेगी। इतना ही नहीं संस्था की वेबसाइट को बंद नहीं किया जाएगा। पहले की तरह ऑनलाइन फतवे दिए जाते रहेंगे। संस्था द्वारा प्रशासन को दिए जवाब पर भी शूरा सदस्यों ने संतुष्टि जताई। बैठक में शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी किए जाने समेत कई प्रस्तावों पर मुहर लगी।दारुल उलूम के अतिथिगृह में बुधवार से शुरू शूरा की दो दिवसीय बैठक में सदस्यों ने संस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि गजवा-ए-हिंद पर दिए फतवे के मामले में भविष्य में कोई भी कार्रवाई हुई तो उसका कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा।

बताया कि बैठक में शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी करने और छात्रों की कक्षाओं में उपस्थिति शत-प्रतिशत कराने के लिए सख्त नियम बनाने की बात कही है और एक निर्धारित सीमा से अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को परीक्षाओं में शामिल न किए जाने का फैसला किया गया है।दारुल उलूम की वेबसाइट पर गजवा-ए-हिंद को वैध बताने वाले फतवे पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने घोर आपत्ति जताई थी। आयोग ने डीएम व एसएसपी को संस्था के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा था। अधिकारियों ने दारुल उलूम पहुंचकर पूरे मामले में जानकारी ली थी। बाद में संस्था ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए फतवे को नौ साल पुराना बताया था।जवाब में संस्था ने कहा था कि उक्त फतवा वर्ष 2015 में दिया गया था और यह एक किताब में दी गई हदीस के हवाले से एक शख्स द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया गया था। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि फतवा प्रकरण में जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेज दी है। आयोग के निर्देशों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 मार्च से बदल जाएंगे फास्टैग, LPG सिलेंडर से लेकर GST के ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

 


नई दिल्ली । नए माह की शुरुआत के साथ ही नए रूल्स लागू हो जाते हैं। कल 1 मार्च है और कल से पैसों और आपके बजट से जुड़े कई नियम बदल रहे हैं। नियम बदलने के साथ ही आपके बजट, आपकी जेब पर भी असर दिखेगा। 1 मार्च से लागू होने वाले नियमों में फास्टैग, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एलपीजी गैस सिलेंडर और जीएसटी जैसे कई बड़े अपडेट शामिल हैं।


*रसोई गैस के दाम में हो सकता बदलाव:*


हर माह की पहली तिथि को तेल कंपनियां रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत तय करती है। चूंकि चुनाव नजदीक है तो आम लोगों को राहत महसूस हो इसलिए सरकार इन कंपनियों से रेट में गिरावट करने को कह सकती है ताकि महंगाई के मुद्दे पर उनके पास जवाब हो। ऐसे में उम्मीद है कि 1 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कुछ बदलाव कर सकती हैं।


*जीएसटी (GST) के नियम में हो रहा बदलाव:*


चुनावी मौसम में केंद्र सरकार ने जीएसटी के नियमों (GST Rules Changing From 1 March 2024) में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। नए नियम के मुताबिक अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस करने वाले कारोबारी बिना ई-चालान (e-Invoice) के ई-वे बिल (e way Bill) जनरेट नहीं कर पाएंगे। यह नियम शुक्रवार, 1 मार्च से लागू हो जाएगा।

*फास्टैग (Fastag) के नियम में हो रहा बदलाव:*

फास्टैग (Fastag) के नियमों में बदलाव करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसमें केवाईसी (KYC) को अपडेट करना जरुरी कर दिया है। ऐसे में फास्टैग में केवाईसी अपडेट कराने की आज अंतिम दिन है। अगर आज भी आप अपडेट नहीं कराते हैं तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया आपके फास्टैग को निष्क्रिय कर देगा।

*एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) के नियम में हो रहा बदलाव:*

1 मार्च से हो रहे बड़े बदलावों में एक बदलाव देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव से भी जुड़ा है। नए नियम के मुताबिक बैंक अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के रूल में 15 मार्च से बदलाव करने जा रहा है। इस सम्बन्ध में बैंक जानकारी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए दे रहा है।

*सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम:*

1 मार्च से सोशल मीडिया से जुड़े नए नियम भी लागू हो जाएंगे। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है, जिसके अनुसार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर गलत सूचना डालने पर भारी जुर्माना देना होगा। इसलिए लोगों को इस बारे में जानना बेहद जरुरी हो गया है कि 1 मार्च से सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत


 मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप बीच सड़क में खडे़ कैंटर में पीछे से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ।

क्षेत्र के गांव सिकरेड़ा निवासी ऋतिक (18) अपनी बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से मीरापुर जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही गांव के निकट दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर पहुंचा तो सड़क के बीचों बीच खड़े एक कैंटर में बाइक पीछे से घुस गई हादसे में ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को जानसठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से ही केंटर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में पूर्व एमएलसी ऋषिपाल गौतम का निधन

 


मुजफ्फरनगर। बसपा से पूर्व एमएलसी और जिलाध्यक्ष रहे ऋषिपाल गौतम का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 साल के साथे। मेरठ के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

शहर के रैदासपुरी निवासी ऋषिपाल गौतम लंबे समय तक बसपा के जिलाध्यक्ष रहे। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबियों में उनकी गिनती होती थी। उन्हें बसपा ने उत्तराखंड, हरियाणा का प्रभारी भी बनाया था।

बुढ़ाना मेंं झगड़े में हत्या जानलेवा हमले में 15 आरोपियों को उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । कस्बा बुढ़ाना में झगड़े में हत्या जानलेवा हमले में 15 आरोपियों को उम्रकैद  व दस, दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बुढ़ाना में गली में चारपाई हटाने को लेकर  झगडे में लाठी धारदार हत्यारों से हमला कर रफीक नामक व्यक्ति की हत्या व  8 लोग गंभीर रूप से घायल होने के मामले मे इर्शाद, शकील सहित 15 लोगों को उम्रकैद व दस-दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ऐ डी जे 4 अशोक कुमार की कोर्ट मे हुई अभियोजन को और से विशेष लोक अभियोजक राम निवास पाल ने 10 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 12 अगस्त 2019 को कस्बा बढ़ाना मे हत्या जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपी इर्शाद,नफीस, फरमान, इरफान, अहसान, शहजाद, यूनुस, अनीस  सगी र ,इरफान, परवेज, तहसीन,  ढोला ,वकील व शकील को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जाकिर  की शिकायत पर मामला दर्ज कर,148,149 302,3o8 आदि धाराओं मे आरोप पत्र कोर्ट मे दाखिल किया गया था। एम  रहमान

भारत के सौ शक्ति शाली लोगों की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल


देहरादून।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में जगह मिली है। सौ सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के 61वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं। पिछले साल की सूची में सीएम धामी भारतीयों में 93वें नंबर पर थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराकर और सख्त नकल विरोधी कानून बनवाकर उन्हें विशेष पहचान मिली। बता दें, कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट मिलते ही सोशल मीडिया में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम को वाहवाही मिली थी। नामी शख्सियत से लेकर सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर ने यूसीसी के ड्राफ्ट पर सीएम धामी के फैसले की जमकर तारीफ की। यूनिफॉर्म सिविल कोड एक्स पर ट्रेंड करता रहा।

होली चाइल्ड में खेल उत्सव में दिखी बच्चों की प्रतिभा


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ईश्वर स्वरूप छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हें बच्चों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के कक्षा- नर्सरी से कक्षा- 9 तथा कक्षा-11 के विद्यार्थियों ने बडे ही उमंग तथा उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। 

वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) में निम्नलिखित खेलों शतरंज, कैरम, बेड मिन्टन, खो-खो, लाठी प्रदर्शन, मार्शल आर्ट, बाध दौड, एडु-स्पोर्ट, फ्राॅग दौड, 100 मीटर और 200 मीटर को सम्मिलित किया गया। 


नर्सरी, एल0के0जी0 तथा यू0के0जी0 में फिनिसिंग रेस करायी गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नर्सरी से आरव सहरावत, सैफी खान, अवन्या, प्रियांशु, एल0के0जी0 से अनन्या धीमान, राधे कश्यप, अब्दुला जैद, आहिल, यू0के0जी से अभय, अविराज, अभिनव, आर्यन। 

कक्षा-1, 2, 3 में फ्राॅग जम्प रेस करायी गयी, जिसमें आतिफ, रूद्र भारद्वाज, शिदरा त्यागी, अजमी ने प्रथम स्थान, मौ0 तविश, हुमेरा, अविश ने द्वितीय स्थान तथा मानव, स्वान, आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा-4 तथा 5 में कैरम तथा खो-खो प्रतियोगिता करायी गयी। कैरम में प्रथम स्थान मौ0 अन्सारी तथा राधिका, द्वितीय स्थान खुशी तथा अहम तथा तृतीय स्थान अभिनव तथा देवांश। खो-खो में अरनव, शिव, शिवांश, मौ0 असद अन्सारी, निहाल, कुनाल, लवि, कार्तिक, अवन्तिका, रिया पाल, विधि, अनोखी, पूर्वी, प्रियंका, वैष्णवी, संतोषी, आरूषी, वंशिका विजय रहें। कराटे कक्षा-1 से 5 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनन्त कुमार, शिवांश, हामिद, अदिति, प्रियांशी, आश्विका, द्वितीय स्थान रूद्र, देव, अरनव, पखुडी, अनोखी, विधि और तृतीय स्थान सूर्यांश, आयुष, शिवांश, प्रियांशी, विधि, शिवि रहें। 

लाठी प्रदर्शन (सिलम्बम), परी दहिया, वैष्णवी शुक्रालिया, नैना, हर्षित गुप्ता, दिव्यांश सहरावत तथा रिहान सैफी, उकृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा-6 से 11 तक के विद्यार्थियों की खो-खो बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता करायी गयी। प्रथम स्थान पर खो-खो में अन्नु, भावना, उमम, कनिका, निहारिका, पलक, चित्रा, वंदना, यशी, अनन्त, सैम, कार्तिक, प्रशान्त, विशाल, आरव, मान, आदित्य।

कैरम में परी सहरावत, लक्की, प्रिन्स, मनीष, मोनू, मोहिन, शतरंज में वंशिका, अर्पित पंवार, कराटे में परि दहिया, प्रज्ञा गलहोत, अर्चित, नैतिक रूहेला, बैड मिन्टन में आफिया, अंशिका, अन्नु सिंह, अजय, सार्थक, शान्तनु, अनन्त, अर्श। द्वितीय स्थान पर खो-खो में अक्सा, इकरा, अवनि, जानवी, अंशिका, यशिका, अदिबा, दिपांशी, खुशी, रजत, समद, वासु, अनमोल, अनमोल दहिया, समर्थ, पियूष, मोमिन, कैरम में निश्बा, युवराज, समद, अर्जुन, अरमान सैफी, क्रिश, शतरंज में अनमोल, कराटे में वैष्णवी, परी सहरावत, युग, दिव्यांक, बैडमिन्टन में इकरा, यशी गुप्ता, जैकी, आर्यन, राज खाटियान, अंशु, तृतीय स्थान पर खो-खो में नैना, अक्षिता, जिया, सादिन, रिया, परी, निकिता, सुभारती। कैरम में अक्सा, वंशिका, अभिजीत, कार्तिक, हिमांशु, आयान। शतरंज में अभिनन्दन। कराटे में राधिका, वंशिका, अंशु, हर्षित गुप्ता। बैड मिन्टन में सादान, मान, वंश, सन्नी, सोबान। 

प्रत्येक गेम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों व प्रधानाचार्य द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण-पत्र देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलों में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी बडे ही खुश और उत्साहित दिखे। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल भी विद्यार्थियों का अभिन्न अंग है, खेल द्वारा मनुष्य का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास होता है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक दिन कुछ सीमित समय खेलों में भी देना चाहिए।  वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, नितिन बालियान, रीना चैहान, इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, शुभम कुमार, रूपेश कुमार, अमित धीमान, धीरज बालियान आदि समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...