गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

श्री राम कालेज के प्रवक्ता ने जीता कांस्य पदक


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने राष्ट्रीय जु-जित्सु चैम्पियनशिप 2024 में जीता कांस्य पदक 

श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रवक्ता विश्वदीप कौशिक ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में देहरादून के मल्टीपर्पज इंडोर हॉल, परेड ग्राउंड में खेली गई राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप में +94 किग्रा भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप प्रतियोगिता दिनांक 23 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 को देहरादून के मल्टीपर्पज इंडोर हॉल, परेड ग्राउंड में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सभी भार वर्ग में पूरे देश से लगभग 1100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था तथा 94 किग्रा भार वर्ग में 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विश्वदीप कौशिक ने +94 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

  राष्ट्रीय जू-जित्सु चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विश्वदीप कौशिक को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने विश्वदीप कौशिक के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के प्रवक्ता भी अपनी शिक्षण के अलावा अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है यह हमारे लिये गर्व की बात है। 

विश्वदीप कौशिक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा महाविद्यालय से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को दिया। 

इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष, रवि गौतम, मानव संसाधन प्रबंधक, पंकज कुमार, बाहय प्रवेश समन्वयक कपिल धीमान तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण कुमार, आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह अचानक ग्राम चांदपुर में पहुंच गए एवं वहां हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने लगे अचानक पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के आगमन से ठेकेदारों एवं अन्य क्षेत्र वासियों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के अचानक आने से हड़कंप मच गया मुजफ्फरनगर के चांदपुर में निर्माणाधीन जीआईसी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय और स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने कड़े निर्देश जारी किए की गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप ही निर्माण कार्य किया जाए किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उल्लेखनीय है मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह निरंतर विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच जाते हैं एवं वहां पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देश भी देते हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह के अचानक पहुंचने से जहां निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है वहीं गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुरूप कार्य भी हो रहा है ग्राम ऋषियों ने दिल खोलकर लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की प्रशंसा की। 

दुनिया के सबसे बड़े 37.5 किलो के परांठे ने गिनीज बुक में पाया स्थान


अमृतसर। पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित रंगला पंजाब मेले में दुनिया का सबसे बड़ा पराठा  तैयार किया गया। इसमें सात क्विंटल से अधिक आटे का इस्तेमाल किया गया।

ताज होटल के शेफ द्वारा तैयार पंराठे का कुल वजन 37.5 किलो है। इसका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। डीसी घनश्याम थोरी और पर्यटन विभाग की डायरेक्टर नीरू कत्याल की ओर से इसका सर्टिफिकेट भी दिया गया।  पराठे को मेला देखने आए लोगों के बीच बांटकर खाया गया और लोगों की ओर से भी इसकी खूब तारीफ की। होटल के शेफ व अन्य टीम सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम की ओर से कई दिन तक लगातार इसका अभ्यास किया था।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बिगडेगा मौसम


नई दिल्ली /देहरादून। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ भारी  बारिश देखने को मिलेगी। 

मार्च के शुरू हफ्ते में बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेस आयेगा ये बहुत ताकतवर भी होगा । 24 घंटे में कई राज्यों का मौसम बदलने वाला है। 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक बारिश की संभावना है। पंजाब ' हरियाणा 'उत्तराखंड 'उत्तर प्रदेश 'दिल्ली ' राजस्थान व मध्य प्रदेश में हमें बारिश की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी देखी जाएगी । गरज चमक के साथ बारिश होगी। तेज हवाएं भी चलेगी । बादलों का आगमन जारी रहेग। 



कई इलाकों में फिर से टेंपरेचर कुछ नीचे गिरे हैं

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


देहरादून /उत्तराखंड (अमित वालिया)। अग्निवीर की अप्रैल में प्रस्तावित भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। परीक्षा में इस बार कई बदलाव कर इसे काफी सरल बनाया गया हैं।पंजीकरण की प्रक्रिया आगामी 22 मार्च तक चलेगी। निदेशक एआरओ लैंसडौन कर्नल पारितोष मिश्रा ने मंगलवार को भर्ती की जानकारी को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने युवाओं से इस वर्ष के लिए भर्ती अभियान में पूरे दिल से भाग लेने की अपील की। कहा कि सामान्य अग्निवीर भर्ती को लेकर लैंसडौन के अफसरों ने पत्रकार वार्ता की ड्यूटी के अलावा टेक्निकल पदों के लिए भी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष से भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। नई अनुकूलन क्षमता परीक्षा को शामिल किया गया है। जिसे मेडिकल टेस्ट से पहले पास करना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया में शामिल हो

कर्नल पारितोष मिश्रा ने बताया कि युवाओं को केवल आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना चाहिए। रैली के संचालन के दौरान आधार सत्यापन किया जाएगा। जो उम्मीदवार साइबर कैफे के माध्यम से आवेदन करते है वे ईमेल को याद रखें। चयन को प्रभावित करना असंभव है। किसी के बहकावे में न आएं।

***ऐसे करें आवेदन

भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा सेना की भर्ती वेबसाइट https://www. joinindianarmy. nic. in/ BravoApplicant Eligibility. htm के माध्यम से पंजीकरण करा लें। पंजीकरण कराने वाले युवा ही भर्ती में शामिल हो पाएंगे।

इसके साथ ही फर्जी आवेदक पकड़ने के लिए आंखों के स्कैन और बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि युवाओं के साथ युवतियों की भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस दौरान सेना के जन संपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव भी उनके साथ थे।

तारीख से एक दिन पहले पहुंच गई बारात


हमीरपुर. ज़िले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी की तारीख से एक दिन पहले ही बारात दुल्हन के दरवाज़े पहुंच गई. तय दिन से पहले अपने दरवाज़े पर बारातियों को देखकर दुल्हन के घरवाले हैरान रह गए. बारातियों के साथ दूल्हा और उसके घर के कई लोग मौजूद थे. बारातियों के आने पर दुल्हन के परिजनों और गांववालों ने मिलकर आनन-फ़ानन में सारी व्यवस्थाएं कीं. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  शादी की तारीख तय होने में कुछ गलतफहमी के कारण शायद ऐसा हुआ है. 

पकडा गया संदेश खाली का आरोपी शाहजहां शेख


कोलकाता। हाईकोर्ट की फटकार के बाद शाहजहां शेख आख़िरकार पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार उत्तर 24 परगना के मीनाख़ान इलाक़े में एक घर में छिपा हुआ था। अब से कुछ देर पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। आज ही बशीरहाट कोर्ट में पेशी होगी। संदेशखाली की महिलाओं ने वहां के टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया। महिलाएं विरोध में प्रदर्शन करने और धरने देने लगीं। आक्रोशित महिलाओं ने शाहजहां के करीबी विश्वासपात्र और टीएमसी नेता शिबू हाजरा के खेत और पॉल्ट्री फॉर्म में आग भी लगा दी। आरोप है कि पॉल्ट्री फॉर्म गांव के लोगों की जमीन छीनकर उसपर अवैध तरीके से बनाया गया। ये कई तरह के अवैध कार्यों का सेंटर था।
जनवरी, 2024 को ED के अधिकारियों ने राशन भ्रष्टाचार मामले में संदेशखाली के सरबेड़िया में तृणमूल नेता शेख शाहजहां से पूछताछ करने पहुंचे हुए थे। नेता शेख शाहजहां फरार हो गया था। इस दौरान अधिकारियों पर भी हमले किए गए थे। इसके बाद से ही लोगों ने अपनी आवाज तेज कर दी और खुल कर सामने आ गए।

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय प्रजापति‌ महासभा रजि० के तत्वावधान में, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के अध्यक्ष द्वारा प्रजापति के नेतृत्व में चार दिवसीय प्रजापति‌ समाज के हिस्सेदारी को लेकर संकल्प यात्रा का शुभारंभ 27 मार्च समय 10 बजे प्रातः प्राचीन देवनागरी हरिद्वार के मां गंगा जी के किनारे वीआईपी घाट प्रांगण से प्रारंभ होकर हरिद्वार बहादराबाद रुड़की मंगलौर छापर रामपुर तिराया पुरकाजी आदि संपर्क मार्ग से होते हुए रात्रि में मुजफ्फरनगर कलेक्ट पहुंची तथा 28/2/2024 को सुबह प्रातः काल पूजा अर्चना कर मेरठ के लिए प्रस्थान किया गया, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड , राजस्थान , पंजाब , दिल्ली मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों उपस्थित समाजसेवी प्रजापति समाज ने जोर जोश के साथ संकल्प लेते हुए इस यात्रा का शुभारंभ करने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को प्रजापति‌ समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग, जातिगगत जनगणना कराकर उसी अनुपात में राजनैतिक हिस्सेदारी, नौकरी, शिक्षा में अनुसूचित जाति की तरह लाभ दे, प्रजापति‌ उत्पीड़न समाधान, का मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति जी भारत और मा० प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र देकर दिल्ली जंतर मंतर की ओर प्रस्थान किया जो मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए पहुचेगी संकल्प यात्रा का राणा चौक मंसूरपुर घासीपुरा भैंसी खतौली जगह जगह प्रजापति समाज के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया तथा उत्साह बढ़ाया वहीं अनेकों राजनीतिक दलों ने संकल्प यात्रा का समर्थन किया प्रजापति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा प्रजापति ने यात्रा के माध्यम से सरकार को चेताया कि यदि मेरे समाज को जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं हिस्सेदारी दो वोट लो, मेरा समाज भोला है जिसका लाभ सभी राजनीतिक पार्टी एवं सरकारों ने प्रजापति समाज का उठाया क्योंकि आजादी के 77 वर्षों बाद भी राजनीतिक मंदिर लोकसभा में एक भी संसद नहीं है यात्रा के दौरान प्रजापति समाज के हितों की सुरक्षा एवं हिस्सेदारी दिलाना आपका प्रजापति समाज के प्रति कर्तव्य है लेकिन आप लोग मेरे समाज की ओर देखना तो दूर की बात है अनदेखी कर रहे हो इसको लेकर उन्होंने इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचकर करने का निर्णय लिया , बोले राम प्रजापति ने कहा पूर्व में भी राजनीतिक पार्टियों ने प्रजापति समाज की अवहेलना की है उपासना की है किसने भी उनको हिस्सेदारी नहीं दी है राजनीतिक हिस्सेदारी आरक्षण आदि का लाभ अन्य पार्टी अन्य जाति को दे रही है इस संकल्प यात्रा में महेंद्र प्रजापति ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस जाति का राजनीतिक मंदिर विधानसभा / लोकसभा में , मंत्री , सांसद विधायक होता है उसी जाति को विशेष दर्जा देकर लाभ पहुंचाया जाता है संकल्प यात्रा का संचालन सत्यवीर सिंह प्रजापति‌ एडवोकेट राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने किया, मनोज कुमार परीक्षित करने संकल्प यात्रा मे सभी को एकजुट होकर साथ चलने का आहवन किया, राजाराम हरिद्वार ने प्रजापति संकल्प यात्रा को संबोधित करते चार दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया, यह संकल्प यात्रा 27 फरवरी 2024 हरिद्वार से शुरू होकर आज मुजफ्फरनगर जिले के मुख्य मुख्य तत्वों से होते हुए एक मार्च 2024 जंतर मंतर दिल्ली में खत्म होगी, और 29 फरवरी कोर्ट जिलाधिकारी मेरठ को मांगपत्र देकर 10 बजे संकल्प यात्रा रवाना होगी जिसका तीसरा रात्रि पड़ाव 29 फरवरी को गाजियाबाद गाजीपुर दिल्ली बोर्डर पर होगा और 01 मार्च को गाजियाबाद के जिलाधिकारी को मांगपत्र 10 बजे देकर जंतर मंतर दिल्ली पहुचगे ,जहां से सभी जातियों की किस्मत का फैसला होता है, तथा अपना ज्ञापन जंतर मंतर पर मान्य राष्ट्रपति जी , माननीय प्रधानमंत्री जी को सौप जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में भूलेराम प्रजापति‌ , बाबूराम प्रजापति राष्ट्रीय सचिव , महेंद्र प्रजापति , सत्यवीर प्रजापति राजाराम प्रजापति‌ विनोद प्रजापति‌ प्रदेश रविंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार हरिद्वार, प्रयोग प्रजापति‌, मनीष प्रजापति‌ मुजफ्फरनगर,अर्जून प्रजापति‌ सभासद, राहुल प्रजापति‌, मोदी लाल प्रजापति‌‌ प्रधान, पूरण‌ सिंह प्रजापति‌ वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदीप प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष मेरठ, विक्की प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष बागपत, मानसिंह प्रजापति नीतू राम प्रजापति राधेश्याम प्रजापति बाबूराम अमरपुर वाले डा0 राकेश प्रजापति‌ , पंकज रसानिया कपीव,चरण, सुरेश प्रजापति‌ , रमेश प्रजापति‌ रपंकज प्रजापति‌, मदन प्रजापति‌, गौतम प्रजापति‌ कपील प्रजापति‌, सोम प्रजापति‌, संजीव प्रजापति‌ युवा जिलाध्यक्ष, दिनेश प्रजापति‌, नानक चंद जिलाध्यक्ष गाजियाबाद , अनुज प्रजापति महेंद्र प्रजापति संरक्षक विनोद भगत जी कुलदीप प्रजापति सोनू प्रजापति सचिन संगम प्रजापति नरेश प्रजापति , भारत वीर आदि और इस अवसर पर राहुल प्रजापति दीपक प्रजापति कुलदीप प्रजापति कपिल प्रजापति पंकज रसानिया अर्जुन प्रजापति सभासद आदि ने मंसूरपुर में खाने की व्यवस्था की और रिशिपाल स्वीट्स ने कचहरी में सभी के लिए खाने की व्यवस्था करी सुबह और रात्रि का खाना संगम प्रजापति और टेंट की व्यवस्था सोनपाल प्रजापति ने की और मुजफ्फरनगर में आठ जगह स्वागत हुआ 27 तारीख में और 6 जगह स्वागत किया प्रजापति समाज के समाजसेवियों ने सभी का आभार और धन्यवाद इस यात्रा को अधिक से अधिक सफल बनाएं अगला पड़ाव मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर होगा

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 29 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - गुरूवार*


🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ऋतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी 01 मार्च प्रातः 06:021 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 10:22 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - वृद्धि शाम 05:56 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:47 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:00*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:41*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -* 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

           🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷

➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*

➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |*

➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |*

🙏🏻 

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷

🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |* 

🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें |*

🙏🏻



         🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌸🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 10 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।



 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 102


 

शुभ वर्ष : 2027, 29, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन आज की गई मेहनत रात्रि बाद से रंग दिखाने लगेगी। आलस्य को त्याग निर्धारित कार्यों को पूर्ण करने में लग जाएं। कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मियों का अटपटा व्यवहार परेशानी में डालेगा। अधिकांश कार्य स्वयं के बल पर करने पडेंगे। आज आपकी जिस लाभ की आशा थी उससे वंचित रह जाएंगे। धन लाभ की संभावनाएं टलते टलते कल के लिए लंबित हो सकती है फिर भी आज संध्या काल तक आवश्यकता अनुसार धन मिल जाएगा। खर्चे भी पहले से निमंत्रण दे देंगे। परिवार में आज आपके रूखे अथवा कटु वचन से किसी का दिल दुःख सकता है। 


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज प्रत्येक कार्य मे अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्य कई बार प्रयास करने पर ही बनेंगे। कार्य व्यवसाय में भी मंदी रहने से ऊबन अनुभव होगी नौकरी पेशा लोग बुद्धि कौशल के लिए सम्मानित होंगे सामाजिक कद बढेगा। व्यवसायी वर्ग संध्या पश्चात बिक्री बढ़ने पर व्यवसाय संबंधित कार्यो से संतुष्ट रहेंगे। आशानुकूल धन लाभ आज सायं काल में ही होगा। परिजनों के साथ घरेलू मुद्दों के साथ ही यात्रा पर्यटन की योजना पर बात करेंगे। महिलायें किसी कारण से उत्साहित रहेंगी। 


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपको बौद्धिक कार्यो में सफलता मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि बुद्धिमानो जैसी बनेगी। लेकिन आज अतिआत्मविश्वास में कोई मूर्खता भरा कार्य करने पर हास्य के पात्र भी बन सकते है। कार्य व्यवसाय में आज जो भी निर्णय लेंगे निकट भविष्य में शीघ्र ही उसका लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के साथ ही आज व्यवसाय भी कम ही रहेगा। सीमित साधनों से काम करने पर आय भी कम ही रहेगी। सरकारी एवं पारिवारिक कार्यो पर खर्च होगा साथ ही आज घर मे स्त्री संतानो के कारण सामाजिक मान बढेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपको आज का दिन धैर्य से बिताने की सलाह है। बिना सोचे समझे कोई भी निर्णय अवश्य हानि का कारण बनेगा। व्यवसाय में भी किसी से हानिकर समाचार मिलने से मन अशांत रहेगा। कार्य क्षेत्र की निराशा का क्रोध अकारण ही घर में उतारने से माहौल खराब होगा। परिजन आपसे ना चाहकर भी दूरी बनाए रहेंगे। नौकरी पेशाओ से बचते बचते कुछ ना कुछ गड़बड़ी अवश्य होगी जिसका फल किसी ओर के सर मढ़ने का प्रयास करेंगे लेकिन इसमें असफल रहेंगे। आर्थक मामले ज्यादा उलझने पर धन की आमद रुकेगी। दैनिक खर्च भी मुश्किल से ही चलेंगे। महिलायें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर उपलब्ध कराएगा। परन्तु आज मन कार्यो से हटकर अन्यत्र भटकने के कारण होने वाले लाभ में कमी आएगी। व्यवसायी वर्ग जल्दबाजी में निर्णय लेंगे नए अनुबंद पाने के लिए जोड़ तोड़ की नीति अपनाएंगे। व्यवसाय में वृद्धि तो होगी लेकिन धन लाभ उसकी अपेक्षा कम ही रहेगा। पारिवारिक दायित्व बढ़ने के कारण आय का अधिकांश हिस्सा तुरंत खर्च हो जाएगा। कार्य क्षेत्र पर आज महिलाओ का दबदबा अधिक रहेगा फिर भी अंतिम निर्णय पुरुषों के ऊपर निर्भर रहेगा। परिवार में किसी गलतफहमी के कारण तकरार होने की संभावना है। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप छोटे मोटे कामो की अनदेखी करेंगे बाद में ये ही चिंता का विषय बनेंगे। दिनचार्य प्रातः काल से ही अव्यवस्थित बनेगी। लापरवाही के कारण सहकर्मी अथवा भागीदारों से बहस हो सकती है। अधिकारी वर्ग भी आपसे खफा रहेंगे अपनी इच्छा पूर्ति करना नामुमकिन ही रहेगा। व्यवसायी वर्ग को भी ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा इसके अनुपात में लाभ न्यून ही होगा। संध्या बाद से स्थिति बदलने लगेगी कम लाभ वाली जगह से भी मोटा लाभ बना सकेंगे। व्यवसाय में सरकारी अवरोध कम होंगे। परिजनों का सुख दिन में कम लेकिन संध्या बाद अधिक रहेगा। महिलायें पुरुषों की अनदेखी करेंगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप के विचार कुछ नया करने के रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी नए प्रयोग अमल में लाएंगे इनसे लाभ भी तुरंत हो जाएगा जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलने से सरकारी उलझने कम होंगी। पुराने मुकदमे में विजय मिलने की भी सम्भावना है। धन लाभ खर्च की अपेक्षा अधिक रहने पर थोड़ी बहुत बचत भी कर सकेंगे। भावुकता एवं विपरीत लिंगीय आकर्षण भी अधिक रहेगा। आज जल्दी से किसी की बातों पर विश्वास ना करें धोखा हो सकता है। परिवार में इच्छा पूर्ति ना होने पर नाराजगी देखनी पड़ेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपके समस्त जरूरी कार्य दिन रहते पूर्ण करले इसके बाद परिस्थितियां विपरीत होने पर विघ्न-बाधाएं आने लगेगी। आज दिन का आरंभ सुख-शान्ति से होगा घर के सदस्य से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। तन एवं मन मे नई स्फूर्ति का संचार रहेगा। मध्यान तक प्रत्येक कार्यो को गंभीरता से करेंगे इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। महिला वर्ग आज कार्य कुशलता के लिए प्रशंसा की पात्र बनेंगी। लेकिन अतिआत्मविश्वास में आकर कोई नुकसान भी हो सकता है इसका ध्यान रखें। घरेलू आवश्यकताओं अथवा परिजनों की जिद पूर्ण करने में समर्थ तो रहेंगे लेकिन असुविधा भी होगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपको आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होगी। घर के सदस्यों के साथ ही बाहर के लोग भी आपका यथा सामर्थ्य सहयोग करेंगे। लेकिन संतानो के किसी कृत्य के कारण अपमानित भी होने की संभावना है। आपसी संबंधों में लापरवाही ना बरते साथ ही भड़काने वाले शब्दों के प्रयोग से बचें अन्यथा लंबे समय के लिए कड़वाहट आ सकती है। दिन लाभ देने वाला है इसका सदुपयोग बुद्धि विवेक से करें। कार्य व्यवसाय से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे इसके लिए दृढ़ निश्चय एवं धैर्य धारण करना होगा। घर मे महिलाओ की आज ज्यादा सुनवाई होगी। घरेलू शांति बनी रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए कई संभावनाएं जगाएगा। दिन के आरंभ में वाणी को संयमित रखें अन्यथा सम्मान में कमी आने की सम्भावना है। धन लाभ की आशा प्रातः काल से ही लगी रहेगी इसके पूर्ण होने में मध्यान तक इंतजार करना पड़ेगा। आर्थिक एवं पारिवारिक दृष्टिकोण से आज दिन शुभ रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने पर आनंदित रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आज आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। आज आप किसी की सहायता लेना पसंद नही करेंगे आर्थिक मामलों को भी स्वय के बल पर निपटा लेंगे। यात्रा पर्यटन की इच्छा मन मे रहेगी लेकिन आज इसके पूर्ण होने की संभावना कम ही है। परिजनों के साथ हास्य परिहास के अवसर मिलने से वातावरण आंनदित रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये थोड़ा उठा पटक वाला रहेगा आज आप शीघ्र पूर्ण होने वाले कार्यो को पहले करें लंबे समय मे होने वाले कार्यो को अभी विराम दें मध्यान तक कि गई मेहनत का फल संध्या तक मिल जाएगा धन लाभ आज अवश्य होगा लेकिन इसके लिए भाग-दौड़ भी करनी पड़ेगी। कल के लिए कोई भी कार्य लंबीत ना रखें अन्यथा उलझने बढ़ने से अधूरे रह जाएंगे। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति भी आज दिन रहते अवश्य कर दें वरना रात निकालनी भारी पड़ सकती है। महिलाये घर एवं बाहर की जिम्मेदारी ठीक से संभालेंगी परन्तु अचानक उग्र हो सकती है। 


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपका समय अनावश्यक कार्यों के पीछे नष्ट होगा। घरेलू समस्याए ज्यादा रहने के कारण व्यावसायिक क्षेत्र पर मन लगाकर कार्य नही कर सकेंगे। महिलायें आध्यात्म में रुचि होने पर भी मन को एकाग्र नही रख पाएगी। आप आज किसी कार्य मे असफल होने पर चिड़चिड़े स्वाभव से ग्रस्त रहेंगे। सन्तान एवं बुजुर्ग आपके व्यवहार से आहत होंगे। नए कार्य का आरंभ ना करें हानि होगी। चोटादि का भय है यात्रा अथवा वाहन चलाने में सावधानी बरतें। धन संबंधित व्यवहार भी अतिआवश्यक होने पर ही करें स्पष्टता ना रहने के कारण बाद में परेशानी हो सकती है। संध्या बाद राहत मिलने लगेगी।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

अजमेर में ख्वाजा मोइनु्द्दीन हसन चिश्ती की दरगाह नहीं शिव मंदिर है : दावा

 


जयपुर। वाराणसी के ज्ञानव्यापी के बाद अब राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के पूर्व में हिंदू मंदिर होने का दावा करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई ) से सर्वे करवाने की माग की गई है। सर्वे की मांग को लेकर महाराणा प्रताप सेना व हिंदू शक्ति दल संगठन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र सर्वे करवाने की मांग की गई है। महाराणा प्रताप सेना के अध्यक्ष राज्यवद्र्धन सिंह परमार ने कहा,ख्वाजा मोइनु्द्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहले हिंदू मंदिर था, जिसे मुस्लिम आक्रांतों ने ध्वस्त कर दिया था। परमार ने कहा कि शिव मंदिर और अन्य मृर्तियों के स्थान पर दरगाह बनाई गई है। दरगाह के दरवाजों पर अब भी स्वास्तिक बने हुए हैं। स्वास्तिक हिंदू होने का प्रतिक है। मामले में दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन के पुत्र सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने दरगाह पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस थाना अधिकारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया कि नसीरूद्दीन की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू शक्ति दल संगठन ने दरगाह को मंदिर बताकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से गलत टिप्पणी की गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...