बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

TR NEWS : ओपिनियन पोल में लहरा रहा कमल, यूपी में विपक्ष साफ, एनडीए को 377 सीटें



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए जी और मैट्रिज के ओपिनियन पोल में एक बार फिर बीजेपी कई राज्यों में क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दिल्ली में बीजेपी एक बार फिर सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कर रही है। यूपी में भी विपक्ष को सिर्फ दो सीटें मिलने का अनुमान है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी में फूट का फायदा यहां एनडीए को मिलता दिख रहा है। बंगाल में एक बार फिर ममता का जादू बरकरार है। एनडीए को 377 और इंडिया गठबंधन को 94 और अन्य को 72 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में मोदी योगी का जमकर जादू चला है। यहां एनडीए 78 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ 2 सीटों पर सिमटेगा। 27 फरवरी के बीच ये पोल किया गया। इसमें लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है।उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एनडीए और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की नजर है. इसी बीच इंडिया टीवी और सीएनएक्स का ओपिनियल पोल आया है. जिसके अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 78 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इस ओपिनियल पोल के अनुसार रामपुर और मुरादाबाद में भी बीजेपी जीत सकती है. वहीं ओपिनियन पोल के अनुसार कैराना से सपा उम्मीदवार इकरा हसन भी हार सकती हैं और सहारनपुर से भी बीजेपी के जीतने की उम्मीद ही.  

इसके साथ पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर जयंत चौधरी की RLD की जीत मानी जा रही है. इस ओपिनियल पोल के अनुसार सेंट्रल यूपी में इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट आ सकती है और सेंट्रल यूपी में 13 सीटें जीत NDA सकता है. इस ओपिनियल पोल की मानें तो सपा के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी आगे रहेगी और फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव हार सकते हैं. इसके अलावा मुस्लिम बहुल सीट अलीगढ़ में भी बीजेपी की जीत पक्की है और मथुरा में बीजेपी की भारी जीत संभव है.

वहीं अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का भी बीजेपी फायदा मिलता दिख रहा है, जिसके अनुसार अवध में इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. अवध की 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहेगा. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस पोल के अनुसार अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी में भी कांग्रेस हारती हुई नजर आ रही है.

बता दें कि यूपी की 80 सीटों के लिए कांग्रेस और सपा ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन में कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सपा को समर्थन देगी.

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में हरेंद्र मलिक ने किया जनसंपर्क





 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने आज जानसठ क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया, इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व मीडिया प्रभारी साजिद हसन भी साथ रहे।

उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले



लखनऊ ।यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ।डीएम भदोही गौरांग राठी को डीएम उन्नाव बनाया गया । डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे प्रतीक्षारत रखी है ।नगर आयुक्त अयोध्या से विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक भेजे गए।विशाल सिंह को अब डीएम भदोही बनाया गया।

मुजफ्फरनगर श्री गंगा सेवा समिति शुक्रतीर्थ के उपाध्यक्ष अरुण गर्ग ने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री से मुलाकात



 लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट पर्यटन मंत्री  जयवीर सिंह से मुलाकात कर शुखतीर्थ के विकास कार्यों के बारे में बातचीत करते पूर्व विधायक अशोक कंसल  एवं श्री गंगा सेवा समिति के उपाध्यक्ष अरुण गर्ग ओर महामंत्री महकार सिंह आदि मौजूद रहे ।

यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले


 लखनऊ। यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले

सुनीता सिंह सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर 

अनूप कुमार सिंह एसपी अमेठी 

रवि कुमार सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर 

अविनाश पांडेय एसपी पीलीभीत 

अतुल शर्मा द्वितीय डीसीपी कमिश्नरेट आगरा 

इलामारन जी एसपी मऊ

मंत्री कपिल देव ने किया सभा को संबोधित






मुजफ्फरनगर । सदर विधानसभा मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला गाँधी कालोनी के गाँधी वाटिका में (तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर भारत) विषय पर आयोजित "सम्मेलन व्यवसायिक प्रकोष्ठ कार्यक्रम" में मुख्य अतिथि के रूप मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विषय में विस्तार से बताया। गांधी वाटिका पार्क में आज भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि एन के अरोरा एडवोकेट (अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन) व डॉक्टर एस एन चौहान (डायरेक्टर एसडी इंजीनियरिंग कॉलेज रहे) व पूर्व नगरपालिका चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा रहे। बैठक की अध्यक्षता सुखदर्शन बेदी ने की व संचालन प्रवीण जैन ने किया इस कार्यक्रम के संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉक्टर आशुतोष शर्मा रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा यह नया भारत है यह संकल्पों को चरितार्थ करने के लिए की जान से जुड़ा हुआ भारत है यह भारत न रूक सकता है। यह भारत में थकता है यह भारत न हफ्ता है और ना ही यह भारत हारता है कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र जी लोकसभा प्रभारी देवरथ त्यागी , सलभ कौशिक (एडवोकेट) ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट मनीष शर्मा के के तायल डॉक्टर के जी अरोड़ा डीजीसी राजीव शर्मा पवन अरोरा बिजेंद्र पाल बृजेश दीक्षित पंकज महेश्वरी विपुल भटनागर राजीव गर्ग पवन छाबड़ा आदि सम्मिलित हुए। 

अखिलेश यादव को मिला सीबीआई का नोटिस


 लखनऊ । अवैध खनन मामले में सीबीआई ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गवाह के रूप में 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया है।

अखिलेश यादव ने इसका खुलासा खुद ही राजधानी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में करते हुए कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है।

उत्तराखंड के गवर्नर ने यूसीसी बिल अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेजा


देहरादून । उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने यूसीसी विधेयक अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति को भेज दिया है। राजभवन ने इस पर विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा था। विधायी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है। चूंकि यह संविधान की समवर्ती सूची का विषय है, इसलिए बिल अनुमोदन के लिए राज्यपाल से राष्ट्रपति को भेजा गया।

विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद इसे राजभवन भेजा गया। इस पर राष्ट्रपति को फैसला लेना है। वहां से मुहर लगने के बाद राज्य में कानून लागू हो जाएगा। विधेयक में सभी धर्म-समुदायों में विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता और विरासत के लिए एक कानून का प्रावधान है। महिला-पुरुषों को समान अधिकारों की सिफारिश की गई है। अनुसूचित जनजातियों को इस कानून की परिधि से बाहर रखा गया है।

सचिन के हत्यारे को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । सचिन हत्याकांड में आरोपी मुन्ना को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। 

गत 15 मई 2012 को 25 वर्ष के सचिन की गोली मरकर हत्या के मामले में आरोपी मुन्ना को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ऐ डी जे 13 के पीठासीन अधिकारी एम भलोटिया की कोर्ट मे हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी प्रदीप शर्मा ने पैरव की। 

एम रहमान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्राओं को बताए लोकतंत्र के सोपान


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आई महादेवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.) की छात्राओं ने विधान सभा में भेंट की। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री ने छात्राओं से लोकतंत्र की प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपलिका आदि कैसे कार्य करते हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा आशा व्यक्त की कि छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही के अवलोकन से एक नया अनुभव लेकर जायेंगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...