बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

चैकिंग के दौरान कार से तीस लाख रुपये बरामद


देहरादून । वाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस ने दिल्ली नम्बर की कार से 30 लाख रूपये बरामद किए हैं। बरामद धनराशि को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया है। 

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ भारी मात्रा में नगद धनराशि के संदिग्ध परिवहन हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान आज दिनांक: 28-02-24 को कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नम्बर के एक वाहन संख्या: डीएल-08-सीवाई-3191 में 05 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01 अमर पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, 02: अश्विनी कोहली पुत्र एस0आर0कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर दिल्ली 03: अम्बरीश गोयल पुत्र स्व0 सुरेन्द्र कुमार गोयल निवासी: 31 ओल्ड राजपुर देहरादून 04: पीयुष कोहली पुत्र धर्मवीर निवासी: बी-201 हरिनगर नई दिल्ली तथा 05: तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली निवासी: जनकपार्क हरिनगर नई दिल्लीं बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर वो कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बरामद कैश को मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। जिनके द्वारा मौके पर आकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

श्री राम समोसा पर जीएसटी टीम का छापा, दोने भी गिनवाए


मुजफ्फरनगर । जीएसटी विभाग की टीम ने आज भोपा रोड स्थित श्री राम समोसा पर छापा मारा। इस दौरान उनके खाते खंगालने के साथ वहां कूड़े दान में पडे खाली दोनो की भी गिनती कराई गई। टीम ने बड़ी जीएसटी चोरी पकड़ी है।

ईशा दूहण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ की महाप्रबंधक बनी

 


लखनऊ । आईएएस ईशा दूहण को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ का महाप्रबंधक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी ईशा दुहन 2014 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। ईशा दुहन हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं। ईशा ने 8वीं क्लास में ही तय कर लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है, आईएएस बनने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन में ही यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। ईशा दुहन बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। 

आठ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी आल्टो, छह मरे


देहरादून । एक आल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें  सवार सात लोगों में से 6  की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि एक व्यक्ति घायलावस्था में था। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया।

1.श्री सूरज उम्र 25 वर्ष सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

शीतल 24 वर्ष पत्नी सूरज

निवासी :- त्यूणी देहरादून

संजना उम्र 22 वर्ष पुत्री बल बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री दिव्यांश उम्र 11 वर्ष जीत बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून

श्री यश उम्र 6 वर्ष पुत्र सूरज

निवासी :- त्यूणी देहरादून

घायल का विवरण:-

श्री जीत बहादुर उम्र 35 वर्ष पुत्र सुख बहादुर

निवासी :- त्यूणी देहरादून 

मृतको का विवरण:-

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम व एडीएम प्रशासन ने किया जागरूक


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत  कम होने के कारण लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को गांव जग्गाहेड़ी में पहुंचे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामवासियों के साथ चर्चा की। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। 

डीएम ने गांव में जागरूक करने के लिए रैली निकाली रैली में स्टूडेंट्स ने हाथो में मत दान करने व बढ़ाने को लेकर नारेबाजी करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। डीएम ने गांव वालों से अपील की की अपना मत जरूर डालें। जो गांव से बाहर रहते हैं उन्हे बुलवाकर मतदान वाले दिन वोट जरूर डलवाएं। जिनकी वोट नहीं बनी वो वोट बनवाए वोट जरूर चेक करें। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने वोट करने वोट बनवाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गांव वालों को जागरूक किया। कार्यक्रम में एआरओ एसडीएम निकिता शर्मा सदर एसडीएम परमानंद झा सीओ फुगाना डॉक्टर  रवि शंकर सहित अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान जागहेड़ी व सैंकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

धामी सरकार के बजट की धमक


 देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के बजट की चारों ओर सराहना हो रही है। अब गरीबों को साल में तीन गैस सिलिंडर मुफ्त मिलते रहेंगे तो सस्ती दरों पर नमक भी मिलेगा। बजट में गरीबों के कल्याण से जुड़ी इन योजनाओं के लिए सरकार ने 5658 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें से समाज कल्याण के लिए 2756 करोड़, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 2184 करोड़ और जनजाति कल्याण के लिए 718 करोड़ का प्रावधान शामिल है।

समाज कल्याण के अंतर्गत आठ लाख वृद्धजन, निराश्रित विधवा, दिव्यांग, परित्यक्त निराश्रित महिलाओं आदि की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 1783 करोड़ 28 लाख, अन्नपूर्ति योजना के लिए 600 करोड़, ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 93 करोड़, 1,83,419 अंत्योदय कार्डधारकों को साल में तीन गैस सिलिंडर निशुल्क देने के लिए सरकार 55 करोड़ खर्च करेगी।

राज्य आंदोलानकारियों की पेंशन के लिए कारप्स फंड की स्थापना की गई है, जिसके लिए 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक व अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए सरकार 34 करोड़ 36 लाख खर्च करेगी। राज्य खाद्यान्न योजना के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। स्मार्ट सिटी योजना में 50 प्रतिशत बजट केंद्र और 50 प्रतिशत राज्य खर्च कर रहा है। सरकार ने बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 46 करोड़ पांच लाख रुपये का प्रावधान किया है।

सरकार ने विभिन्न विभागों की उन योजनाओं के लिए भी बजट प्रावधान किए हैं, जिन पर सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी के इस खर्च पर सरकार ने 679 करोड़ 34 लाख का प्रावधान किया है।

चार नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन में श्रेणी-2  के 04 नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.02.2024 को माननीय मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाईन में श्रेणी-2  के 04 नगरीय आवास , 48 कर्मियो के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं पुलिस विभाग के लिए किये गये सराहनीय कार्यों के विषय में संबोधित किया गया । थाना सिविल लाईन पर डिजिटल स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया  जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना गया। इस दौरान माननीय राज्य मन्त्री श्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री बीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फऱनरगर श्री अभिषेक सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री सुधीर सैनी सहित अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


फुलत में खूनी संघर्ष में मरने वालों की संख्या तीन हुई


मुजफ्फरनगर। जनपद में रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत में खूनी संघर्ष में मरने वालों की संख्या तीन हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पक्ष के पांच पांच लोगों के खिलाफ हत्या के मुकदमा पंजीकृत कराया है। बुधवार को एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने एसएसपी अभिषेक सिंह और एसपी देहात आदित्य बंसल तथा सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह के साथ फुलत पहुंघकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। वहीं फायरिंग में घायल हुए राहुल ने भी बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मामले में आज सुबह फुलत निवासी राजू पुत्र फूल सिंह ने दूसरे पक्ष के हरिमोहन पुत्र धर्मपाल, मीना पत्नी हरिमोहन तथा उसके तीन बेटों राहुल, सचिन तथा रोहित के खिलाफ धारा 147,148,149, 302, 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इनमें से नामजद रोहित की गोली लगने से मौत हो चुकी है। वहीं राहुल की भी बुधवार सुबह को मौत हो गई।

वहीं दूसरे ओर से मृतक रोहित के चाचा गोर्वधन पुत्र धर्मपाल ने दूसरे पक्ष के राजू पुत्र फूल सिंह तथा उसके चार बेटों अंकित, बबलू, जोशी व मोनू के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिनमें नामजद अंकित की मौत हो चुकी है। पुलिस ने रात में ही राजू पुत्र फूल सिंह, मोनू पुत्र राजू तथा दूसरे पक्ष से गोवर्धन पुत्र धर्मपाल को हिरासत में ले लिया था।

15 IAS अफसरों के तबादले


लखनऊ । बडे पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 

UP में 15 IAS अफसरों के तबादला किया गया है। चैत्रा बी कमिश्नर अलीगढ़ बनायी गयीं हैं। विमल दुबे मंडलायुक्त झांसी बनाये गये हैं। IAS रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने। 

IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने। 

IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे। 

IAS बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बने। 

IAS रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बने 

IAS विमल दुबे मंडलायुक्त झांसी  बने

IAS चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाई गईं

IAS मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा

IAS पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं

IAS बलकार सिंह नए आवास आयुक्त बनाए गए

IAS आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बने

IAS रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बने

IAS राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बने.

कलक्ट्रेट में बनेगा विशाल सभागार

 


मुजफ्फरनगर । एमडीए अस्सी लाख रुपये से कलक्ट्रेट में भव्य और आधुनिक सभागार बनाने जा रहा है। इस सभागार के हॉल में जहां 200 सीटें होंगी, वहीं एक बड़ा कमरा भी मंच के पीछे बनेगा। बैठक के दौरान चाय, नाश्ता आदि के लिए एक छोटा कमरा पेंट्री के लिए रखा गया है। सभागार में शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी। हॉल में चारों तरफ से रास्ता होगा। यह सभागार पूरी तरह से आधुनिक होगा। वातानुकूलित व्यवस्था के साथ फैंसी लाइट लगेंगी। इस सभागार पर लगभग 80 लाख खर्च होंगे।

विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि कलक्ट्रेट में बनने वाला सभागार बहुत ही भव्य और आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इस सभागार में बड़ा हॉल, एक कमरा, शौचालय, पेंट्री आदि भी बनाया जा रहा है। निर्माण कराने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लोकवाणी सभाकक्ष बराबर और पीछे की खाली पड़ी जमीन को भी सभागार में मिलाया जा रहा है। इससे बड़ा सभागार बनेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...