बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 28 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी 29 फरवरी प्रातः 04:18 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त सुबह 07:33 तत्पश्चात चित्रा तक*

🌤️ *योग - गण्ड शाम 05:17 तक तत्पश्चात वृद्धि*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:51 से दोपहर 02:19 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:01*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:41*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय : रात्रि 09:42*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


   🌷 *गुस्से का उपयोग* 🌷

😡 *गुस्सा आये तो गुस्से को देखो, गुस्से में तपो मत, गुस्से का उपयोग करो, सामने वाले का अहित ना करो ।*

🙏🏻 *बड़ों पर गुस्सा आये तो उनके चरणों में मत्था टेक दो.........कि माफ़ कर दो हमें आप पर गुस्सा आ रहा है। ऐसा मन में भी कर सकते हैं। बड़ों के आगे अहम् पिघला दो । अथवा तो ईश्वर के चरणों में मत्था टेक दो कि हमें बड़ों पर गुस्सा आ रहा है.......आप ही संभालो। अहम् में ही गुस्सा आता है ।*

👉🏻 *एक घूंट पानी की मुंह में डाल दो । धीरे-धीरे पानी को नीचे उतरने दो । गुस्से की गर्मी, पित्त शांत हो जायेगा ।*

😡 *गुस्सा आया तो हाथ की उँगलियों के नाखून हाथ की गद्दी पर लगे, ऐसे मुट्ठी बंद कर लो । गुस्सा आया है तो ज्ञान स्वरुप ईश्वर की सत्ता से जान रहा हूँ, ऐसा विचार करते हुए, गुस्से का उपयोग करें ।*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *नौकरी धंधा सेट ना होता हो तो* 🌷

👉🏻 *नौकरी धंधा ना मिलता हो,सेट ना होता हो तो इतवार को नमक बिना का खाना खाएं|*

🏡 *घर से आर्थिक परेशानी भागने लगेगी| बीमारी नहीं टिकेगी|*

 👉🏻 *इतवार के दिन सिर या शरीर में तेल नहीं लगायें|*

 🌞 *सूर्यदेव को जल देकर ही कुछ खाएं-पियें |*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक कष्ट निवारण हेतु* 🌷

👉🏻 *रविवार, सप्तमी, नवमी, अमावस्या, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण तथा संक्रांति – इन तिथियों को छोडकर बाकी के दिन आँवले का रस शरीर पर लगाकर स्नान करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है | (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड)*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

)

 

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।



 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 110, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 110, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। आज आकस्मिक खर्च रहने से थोड़ी परेशानी होगी। स्वास्थ्य में विकार रहने से कार्य प्रभावित होंगे फिर भी देर-सबेर धन लाभ हो ही जायेगा। व्यवसाय में आज उधारी के व्यवहारों को लेकर असुविधा रहेगी। बिक्री तो होगी लेकिन उधार के कारण धन की आमद सीमित मात्रा में खर्च निकालने लायक ही रहेगी। नौकरी पेशा जातक किसी से भी व्यर्थ विवाद से बचें अथवा मानसिक अशांति के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा की क्षति हो सकती है। आज किसी महिला के कारण आप पर लांक्षन भी लग सकता है सतर्क रहें। घर वालों की बात मान कर चलें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करेंगे लेकिन फिर भी किसी भी कार्य मे आशाजनक परिणाम नही मिल पाएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपके विचार अवश्य पसंद किए जाएंगे लेकिन लाभ दिलाने में कामयाब नही होंगे। आज आर्थक कमी अनुभव होगी इस वजह से भाग-दौड़ भी लगी रहेगी। संध्या के आस-पास जाकर कही से आवश्यकता पूर्ति लायक धन मिल जाएगा। आज धन को लेकर किसी से विवाद में ना पढ़ें। घर मे भी आर्थिक विषय को लेकर चिंता रहेगी। संतानो से शुभ समाचार मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। स्त्रीवर्ग का सहयोग घरेलू उलझनों को कम करेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका आज का दिन अशांत बीतेगा। घर हो या बाहर सब जगह अपनी आदत के कारण बैठे बिठाए झगड़ा मोल लेंगे। आज किसी के कार्य मे दखल ना दे नाही किसी को बिन मांगे सलाह से सम्मान हानि हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर सही दिशा में जा रहे काम से छेड़ छाड़ करने का परिणाम हानिकर रहेगा आज कार्यो को स्वाभाविक होने दें नए कार्य का आरंभ अथवा निवेश से बचे आवश्यक परिस्थितियों में किसी अन्य के नाम अथवा सहयोग से कर सकते है लाभ होगा। किसी पुराने विवाद के उभरने से घर का वातावरण खराब रहेगा। भाई-बंधुओ से नही बनेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपके दिमाग मे कोई खुरापात लगी रहेगी। बड़ी बड़ी योजनाए बनाएंगे लेकिन सहयोग एवं धन की कमी इनको करने की अनुमति नही देगी। काल्पनिक दुनिया की सैर करने के कारण दैनिक कार्य अस्त-व्यस्त रहेंगे। आज आपका किसी से किया वादा समय पर पूर्ण नही करने पर निंदा होगी। कार्य क्षेत्र पर आज आप जोखिम लेने से भी घबराएंगे जिस कारण सीमित साधनों से ही काम चलाना पड़ेगा। मध्यान पश्चात किसी के सहयोग से काम चलाऊ धन लाभ होने की संभावना है। परिजन आपकी भावनाओं को समझेंगे सामर्थ्य अनुसार सहयोग भी करेंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन भी आपको सफलता के कई अवसर मिलेंगे परन्तु आज आपको भ्रम में डालने वाले प्रसंग भी साथ मिलते रहेंगे। जिन कार्यो में अनुभवियों की सलाह लेंगे उनमे ही सफलता मिल सकेगी मन मर्जी आज कही नही चलेगी। धन लाभ आज आकस्मिक ही होगा। विरोधी आपको हराने का हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे। अधिकारी वर्ग की कृपा दृष्टि रहने से आपकी गलतियों को भी अनदेखा करेंगे। व्यवसायी वर्ग को लाभ पाने के लिए मध्यान तक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा तब जाकर संध्या के आसपास धन लाभ होगा। परिवार के बीच आज अहम की भावना ना लाएं अन्यथा हंसी खुशी का माहौल दुख में बदल सकता है।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए शुभाशुभ फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ में प्रत्येक कार्य मे सुस्ती रहेगी दैनिक कार्य भी विलम्ब से पूर्ण होंगे। मध्यान आते आते प्रत्येक कार्य स्वतः ही गति पकड़ेंगे। लेकिन आज दिमाग सही निर्णय लेने की स्थिति में नही होने से लाभ के अवसर हाथ आते आते निकल भी सकते है। महत्त्वपूर्ण कार्य अड़ियल रवैया एवं अहम को छोड़ किसी अनुभवी की सहायता से ही करें अन्यथा जहां लाभ होना है वहां हानि होगी। निवेश के लिए आज का दिन शुभ है शीघ्र ही अनुकूल परिणाम मिलेंगे। गृहस्थ में आपकी किसी आदत के कारण मजाक बनाया जाएगा लेकिन आज घरेलू सुख उत्तम ही रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप अपने एवं परिजनों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें दवाओं के ऊपर खर्च बढ़ने की संभावना है। आकस्मिक यात्रा के प्रसंग उपस्थित होंगे अतिआवश्यक होने पर ही करें अन्यथा टालना ही हितकर रहेगा। कार्य व्यवसाय में परिश्रम के अनुसार ही फल मिलेगा लेकिन आज उपयुक्त समय नही दे पाने पर लाभ भी अल्प ही रहेगा। अपने कार्य छोड़कर पराये कामो में दिलचस्पी लेने की जगह अपने कार्यो पर ज्यादा ध्यान दें। दाम्पत्य जीवन मे आज नए मतभेद उभरने से संभालना मुश्किल होगा। स्त्री वर्ग शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण गुस्से में रहेंगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपको धन के साथ ही मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी साथ ही आज आलोचको की संख्या में भी वृद्धि होगी परन्तु इससे घबराए नही आज आपके आगे आने का साहस कोई नही करेगा। फिर भी महिला वर्ग के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है। कार्य व्यवसाय में उन्नति रहेगी बिक्री बढ़ने से धन की आमद होगी। उधार दिए धन की उगाही अवश्य करें लाभ हो सकता है। परिवार में महिलाओं को छोड़ शेष सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे। महिला वर्ग आज दिन भर किसी उधेड़-बुन में लगी रहगी जिससे इनकी मानसिक स्थिति समझपाना कठिन होगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये लाभदायक रहेगा। दिन के आरंभ में व्यवसाय से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। कार्यो में आज जल्दी जुट जाएंगे गंभीरता से कार्य करने का फल धन लाभ के रूप में शीघ्रता से मिलेगा। आज अधिनस्थों के कारण थोड़ी असहजता भी हो सकती है। मामूली बातो को अनदेखा करें छोटा मोटा नुकसान भी होने की संभावना है। विदेशी कार्य अथवा शेयर में निवेश लाभ देगा। नौकरी पेशा जातक भी समय पर कार्य पूर्ण कर सकेंगे अतिरिक्त आय के साधन भी बनेंगे परन्तु प्रलोभन नई मुसीबत में डाल सकता है सतर्क रहें। परिवार के बुजुर्ग आज घरेलू कार्यो में सहायता करेंगे महिलाओ का मन इधर उधर ज्यादा भटकेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपके लिए आज का दिन सुख-शांति दायक रहेगा लेकिन अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की जल्दी में दौड़-धूप लगी रहेगी। सरकारी क्षेत्र से राहत वाले समाचार मिलेंगे। समाज के प्रतिष्ठि व्यक्ति का सहयोग मिलने से किसी अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मे सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था बनाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी परन्तु शीघ्र ही इसका अनुकूल परिणाम भी व्यापार वृद्धि के रूप में मिलेगा। कई दिनों से टल रहे अनुबंद भी आज अचानक मिलने से प्रसन्नता होगी। परिजन भी आज घरेलू मामलों को आपके ऊपर विश्वाश कर छोड़ देंगे जिनको निपटाने में पत्नी सहयोगी बनेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा। पूर्व निर्धारित योजनाए विफल होने से निराश रहेंगे। आज किसी को धन देकर भी काम बनाना आसान नही होगा। सरकारी कार्य सिफारिश के बाद भी अधूरे रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर गलत मार्गदर्शन हानि कराएगा। मध्यान के बाद मनमानी स्वभाव आपसी संबंधों में खटास ला सकता है। सेहत का भी विशेष ध्यान रखें रोजगार की उठापटक में खाने पीने का भी होश नही रहेगा। उदर सम्बंधित व्याधि बढ़ने से शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होंगे। किसी भी आकस्मिक हानि से बचने के लिए गुरु मंत्र का जाप करें।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन भी आपके लिए आनंद दायक रहेगा। कुछ छोटी मोटी बातो को छोड़ व्यवसाय एवं घरेलू कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे। शारीरिक रूप से भी आज स्फूर्ति रहेगी। आज आप जो भी कार्य करेंगे उसमे लाभ-हानि का विचार पहले ही कर लेंगे जिससे लाभ की उम्मीदें ज्यादा रहेंगी। व्यवसाय में जोखिम लेने से डरें नही आज आपके लिए निर्णय लाभ ही देंगें भले विलम्ब से ही क्यों ना हो। घरेलू वातावरण भी मंगलमय रहेगा परिवार के किसी अविवाहित के रिश्ते की बात चलेगी। रिश्तेदारों की आवभगत करनी पड़ेगी। महिला वर्ग का विशेष सहयोग रहने से गृहस्थी में तालमेल बना रहेगा।

मुजफ्फरनगर एटूजेड कॉलोनी में छापेमारी में पकडा देह व्यापार, तीन महिलाओं सहित एक युवक गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। एक सटीक सूचना के आधार पर एसडीएम सदर व सीओ मंडी के नेतृत्व में मंडी पुलिस ने क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में छापामारी की। वहां एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया। मौके पर तीन महिलाएं व एक युवक को पकड़ा गया। कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार एक महिला ने फ्लैट को किराए पर लिया था और वह यह धंधा चला रही थी।नई मंडी की एटूजेड कॉलोनी के एक फ्लैट में अनैतिक धंधा चलाए जाने की सूचना पर शाम के समय एसडीएम सदर परमानंद झा व सीओ मंडी रूपाली राव और नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने छापामारी की। फ्लैट में तीन महिलाओं के साथ एक युवक को मौके से पकड़ा गया। पकड़ी गई एक महिला दिल्ली, दूसरी बागपत व तीसरी महिला मुरादाबाद निवासी व युवक सरवट का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।बताया गया कि बागपत निवासी महिला ने पिछले दो माह पहले यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसके बाद आरोपी महिला वहां चोरी से अनैतिक धंधा चला रही थी। महिलाओं व पकड़े गए युवक को पुलिस हिरासत में लेकर मंडी कोतवाली ले जाया गया।सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि उनकी तरफ से तीनों महिलाओं व युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामान को सील कर दिया गया है। पुलिस बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

प्रेम विवाह को लेकर संघर्ष में जीजा और साले की मौत

 



मुजफ्फरनगर । प्रेम विवाह को लेकर संघर्ष में जीजा और साले की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार थाना रतनपुरी के ग्राम फुलत में अनुसूचित जाति जाटव समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई । इस घटना में दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । 

मृतक १. अंकित पुत्र राजू

         २. रोहित पुत्र हरिमोहन

घायल १. हरिमोहन

          २. राहुल पुत्र हरिमोहन

हिरासत में १. राजू 

               २. मोनू पुत्र राजू

               ३. गोवर्धन (हरिमोहन का भाई)

प्रथम दृष्टिया मृतक अंकित द्वारा हरिमोहन की पुत्री से प्रेम विवाह किया गया था जिससे दोनों पक्षों में क़शीदगी बनी हुई थी। आज दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया जिसने दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई ।

अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौक़े पे शांति व्यवस्था क़ायम है।

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा किया गया चुलकाना नरेश की निशान यात्रा का स्वागत






 मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा हरिद्वार से चुलकाना धाम तक श्री श्याम निशान यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया गया। समिति के प्रधान मनीष अग्रवाल और अचिन सागर गर्ग सहित तमाम श्याम प्रेमियों ने देवेंद्र पुजारी जी चुलकाना धाम का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम को निर्माणाधीन श्याम मंदिर प्रांगण में देवेन्द्र पुजारी जी के संरक्षण में चुलकाना नरेश के स्वागत में श्याम अखाड़ा का आयोजन किया गया।

लखनऊ में भी विस्तार होगा एम के भाटिया के मिट्स ग्रुप का , मिट्सकार्ट का खुलेगा स्टोर



युवा व वीमेन एम्पॉवरमेंट से होगा मिट्स ग्रुप का विस्तार 

लखनऊ । मुजफ्फरनगर जैसे छोटे शहर से शुरुआत करके मिट्स फार्मा के फाउंडर एम के भाटिया ने आज उत्तर भारत सहित एशिया के कई देशों में मिट्स फार्मा व अपने ई कामर्स ब्रांड मितस्कार्ट का विस्तार किया है। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए एमके भाटिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश से उनका खास लगाव है वह मुजफ्फरनगर से शुरुआत के चलते उनके उत्पाद यु पी में पहले से ही मौजूद हैं , लेकिन अब लखनऊ में युवा सहकर्मियों द्वारा मिट्स ग्रुप का विस्तार किया जाएगा।


 उत्तर भारत में फार्मा इंडस्ट्री के मैन्युफैक्चरिंग व ट्रेडिंग के क्षेत्र में हो रहे विस्तार के बारे में पत्रकारों को अवगत कराया । गौरतलब है कि एम के भाटिया दिवाली पर अपने सहकर्मियों को 12 कारें गिफ्ट कर चर्चा में आए थे और शहर से ई-कॉमर्स के क्षेत्र में नई शुरुआत कर उत्तर भारत के व्यापार जगत में चर्चाओं में है और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स यूनाइटेड किंगडम सहित कनाडा में अपने व्यापार को फैलाने में प्रयासरत हैं। उत्तर भारत सहित जल्द ही मिट्सकार्ट के स्टोर फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर सारे देश में जल्द खुलेंगे ।

वाणी रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट के दूसरे गाने का भी हुआ फिल्मांकन


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित शांति नगर कॉलोनी में चौधरी ब्रजवीर सिंह मलिक के आवास "मलिक विला" पर वाणी रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल वाणी रिकॉर्ड्स के लिए एक गीत का फिल्मांकन किया गया।

इस गीत का मुहूर्त शॉट उद्यमी सत्य प्रकाश रेशू, ब्रजवीर सिंह मलिक और विकास बालियान पर लिया गया। गीत में आदित्य राठी, मेघा, भावना चौधरी, विकास बालियान, सत्य प्रकाश रेशू, राजवीर सिंह मलिक, डीके चौहान आदि नजर आएंगे। गीत के बोल एटीपीके ने लिखे हैं और गीत में संगीत अंश स्टूडियो द्वारा दिया गया है। गीत के गायक और गायिका यूके हरियाणवी और अनु कादियान है। सहायक निर्देशन लक्ष्य बनवाला और आराध्या ने किया। निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी विकास सैनी ने किया है, मेकअप आर्टिस्ट अंकुर शर्मा है। गीत के निर्माता विनय पंवार, चिराग बालियान है। गीत के निर्माण में नवदीप राठी, लवी गलियान, अभिषेक कश्यप, बिजेंदर कश्यप आदि का सहयोग रहा।

वाणी रिकॉर्ड्स एंटरेनमेंट पर लगातार गीत, फिल्म, शॉर्ट मूवीज प्रसारित की जाएंगी। कल भी एक गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में हुआ, कल भी चुंदड़ मंगा दे रे ओ नंदी के बीरा गीत का फिल्मांकन मुजफ्फरनगर में ही किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में आने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये स्थानों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल  आवंटित किया गया है। आवंटित केन्द्रीय पुलिस बल का दिनांक 29.02.2024 से जनपद में आगमन हो जाएगा, इसी के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस बल के रुकने के लिए विभिन्न कॉलेजों/विद्यालयों का चयन किया गया है जिससे बाहर से आने वाले पुलिस बल को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल सके तथा किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी न हो।  आज दिनांक 27.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के रुकने/ठहरने के लिए चिन्हित किये गये मोटर ड्राइविंग कॉलेज मेरठ रोड़ (थानाक्षेत्र सिविल लाईन में स्थित) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोदय द्वारा कॉलेज में शौचालय, स्नान गृह, भोजनालय व गैस, बिजली, प्रकाश, शुद्ध पेय-जल आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा जहां-जहां कुछ कमियां पायी गयी है उन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर सन्त प्रसाद उपाध्याय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

शिशुओं में हार्मोन संबंधी रोगों पर एक नेशनल कांफ्रेंस संपन्न


मुज़फ्फरनगर। आज इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक्स मुजफ्फरनगर एंड शिशु रोग विभाग मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से शिशुओं में हार्मोन संबंधी रोगों पर एक नेशनल कांफ्रेंस पेड़ एंडोकॉन 2024 का आयोजन किया गया जिसमे देश भर से लगभग 400 बाल रोग विशेषिज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

समारोह अध्यक्ष डॉ रवींद्र जैन ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव का विषय है कि मुज़फ़्फ़रनगर में इस प्रकार पहली बार राष्ट्रीय स्तर की यह कांफ्रेंस हो रही है। उन्होंने  मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व मेरठ से आये आईएपी इंडिया के सचिव डॉ विनीत सक्सेना का स्वागत किया। समारोह चेयरमैन व शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ मनीष अग्रवाल ने बाहर से आये वक्ताओं का एवं श्रोताओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग और आईएपी मुज़फ़्फ़रनगर को इस प्रकार के सफल आयोजन करने पर बधाई दी। डॉ विनीत सक्सेना ने आईएपी के संकल्प संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आईएपी द्वारा ग़ैर-संचारी रोगों के बारे में जागरूकता लाने के लिए स्कूल स्तर पर चलाया जा रहा है। समारोह संयोजक डॉ विजय जयसवाल ने पूरी कांफ्रेंस की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। समारोह का उदघाटन दीप प्रज्जवलन एवम् सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सभी अतिथियों को पौधा देकर एवम् पट्टिकाएँ पहना कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ अभिषेक यादव एवम् डॉ अमृतेश रंजन द्वारा किया गया। नोएडा से आये डॉ आई पी एस कोचर ने  बच्चों में डायबिटीज एवम् उस से होने वाले हानियों पर प्रकाश डाला तो वही अलीगढ़ से आयी डॉ आयशा अहमद ने बच्चों में मोटापा एवं उस से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। 

पीजीआई चंडीगढ़ से आये डॉ वी के गुप्ता ने बच्चों में बौनापन एवं ग्रोथ हार्मोन के बारे में एवं पी जी आई रोहतक से आयी डॉ अंजलि वर्मा ने थाइरोइड हार्मोन के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार बिजनौर मेरठ , दिल्ली , देहरादून , राजस्थान से आए विभिन्न वक्ताओं ने अलग अलग विषयों पर लोगो को जागरूक किया। अंत में डॉ रवींद्र जैन ने मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज  प्रशासन के सहयोग के लिए एवं मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम इस कांफ्रेंस के लिए उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। 

साथ ही आई ए पी कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक यादव , मेडिकल कॉलेज के डॉ अमृतेश रंजन एवम् मुज़फ़्फ़रनगर मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के परास्नातक छात्रा- छात्राओं की इस बात के लिए भूरी भूरी प्रशंश की की उन्होंने दिन-रात एक करके इतने कम समय में इस कांफ्रेंस का आयोजन करने में हाथ बँटाया। 

कांफ्रेंस में अन्य श्रोताओं के अलावा डॉक्टर आर ऐन गंगल, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ हरीश कुमार , डॉ हेमंत कुमार  ,डॉ प्रदीप कुमार , डॉ अजय पवार, डॉ सुनील सिंघल डॉ तुषार गुप्ता , डॉ गिरीश कुमार डॉ समर्थ कुमार इत्यादि शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। 

सत्येंद्र के चार हत्यारों को उम्रकैद की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । सत्येंद्र हत्याकांड में आरोपी हंसराज सहित चार को उम्रकैद व 25,25, हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत जून 2014 को थाना फुगाना इलाके मे हमला कर गोली मरकर सत्येंद्र की हत्या व एक को घायल करने के मामले में आरोपी हंसराज, अमित, विपिन व कपिल को उम्रकैद  व 25-25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई ए डी जे 15 दिव्या भार्गव की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी परविंदर कुमार व कमलकांत ने पैरवी की। एम रहमान

*गठबंधन बदलुओं को सबक सिखाएगी जनता- ज़िया चौधरी*


मुज़फ्फरनगर। ग्राम निवादा में युवा सपा नेता डॉ सलमान अल्वी द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि सपा के सेकुलर गठबंधन से चुनाव जीतकर भाजपा की सत्ता सुख के सामने घुटने टेकने वालों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन बदलुओं से जनता में भारी नाराजगी गुस्सा है। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में बड़ी ताकत के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा गया।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि महंगाई बेकारी भ्र्ष्टाचार से आजिज जनता भाजपा को 400 पार नही बल्कि सत्ता से बाहर करने को तैयार बैठी है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता की आवाज़ उठाने में सबसे अग्रणी है। इसलिए जनता लोकसभा चुनाव में सपा व इंडिया गठबंधन को मजबूत ताकत देने का काम करेगी।

सभा को आयोजक व संचालन कर रहे युवा सपा नेता सलमान अल्वी ने भी सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय लोगों से लोकसभा सभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। सभा में सपा नेता राशिद जैदी,नदीम मुखिया,सईदुजम्मा राणा सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोगो ने भाग लिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...