मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

किशोर के हत्यारे को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । 17 वर्ष के किशोर की हत्या मे आरोपी अजीत को उम्रकैद व 5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 9 सितंबर 2013 को थाना शाहपुर के ग्राम शौरम मे एक 17 वर्ष के बालक अंकुर की हत्या कर शव को  छिपाने के मामले मे आरोपी  अजीत को उम्रकैद कैद व 5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 9 के पीठासीन अधिकारी कनिष्ठ कुमार सिंह की अदालत में हुई अभियोजन की ओर से एडीजीसी रेणु शर्मा व सहदेव सिंह ने पेर रवि की  सह आरोप नाबालिग घोषित होगया था। 

अभियोजन के अनुसार गत 9 सितंबर 2013 को थाना शाहपुर के ग्राम शौरम में वादी  वीर सेन के 17 साल के अंकुर को अजीत व सुनील बुलाकर ताश खेलने लगाए थे। बाद में उसका शव खेत में पड़ा मिला था। सुनवाई के चलते सुनील नाबालिग घोषित हो गया था, जबकि अजीत के विरुद्ध सुनवाई चली। एम रहमान

महिला थाना प्रभारी समेत कई इंस्पेक्टर बदले

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा निम्न निरीक्षक/ उपनिरीक्षक को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तरित किया गया है। संगीता डागर को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। 



बीस टुकड़ों में थैलों में पड़ा मिला महिला का शव

 


अमरोहा । एक तीस वर्षीय महिला की निर्मम हत्या करने के बाद शव के बीस टुकड़े कर थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंक दिया गया। ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रिक कटर से शव को काटा गया। कमर से ऊपर के हिस्से एक बैग में और बाकी हिस्से दूसरे बैग में भरे थे। 

नौगांवा सादात थाना इलाके के याहियापुर चौराहे से दो सौ मीटर दूर जंगल में महिला का शव मिला है। निर्ममता से कटर से महिला को काटा गया और सिर, एक हाथ, टांग और गुप्तांगों को शरीर से अलग कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल व पूछताछ की। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।   यहीं पर पुलिस पिकेट लगती है। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग खेतों के लिए निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे कुछ थैलियां पड़ी हुई देखीं। आसपास पक्षी मंडरा रहे थे। महिला ने सलवार और कुर्ता पहन रखा था। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।

सपा में भाजपा की तगड़ी सेंध, पल्लवी पटेल से अखिलेश की तकरार

 


लखनऊ। राज्यसभा चुनाव में सपा के नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इस बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि सपा के कुल 14 विधायक हमें वोट करेंगे। पल्लवी पटेल से अखिलेश यादव की कहासुनी के बाद अखिलेश ने कहा नहीं चाहिए तुम्हारी वोट। 

 सूत्रों के मुताबिक- पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच फ़ोन पर कहासुनी हुई।बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में वोट देने के मुद्दे पर ये बहस हुई। अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि नहीं चाहिए आपका वोट।

यूपी बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न


मुजफ्फरनगर।  माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2024 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा विगत 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में 72 परीक्षा केन्द्र बनायें गये हैं। आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की तथा इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षाएं  शांतिपूर्वक शुचितायके साथ सम्पन्न हुई। 

हाईस्कूल की गणित विषय में 16736 छात्र व 5591 छात्राएं (कुल 22327 परीक्षार्थी)  पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 15782 छात्रों एवं 5488 छात्राओं (कुल 21270 परीक्षार्थियों) ने उपस्थित होकर परीक्षा दी तथा 954 छात्र एवं 103 छात्राएं (कुल 1057 परीक्षार्थी) अनुपस्थित रहीं।  इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय में 268 छात्र व 177 छात्राएं (कुल 445 परीक्षार्थी)  पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 251 छात्रों एवं 169 छात्राओं (कुल 420 परीक्षार्थियों) ने उपस्थित होकर परीक्षा दी तथा 17 छात्र एवं 8 छात्राएं (कुल 25 परीक्षार्थी) अनुपस्थित रहीं।

पति की मौत हुई तो पत्नी ने सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली

 


गाज़ियाबाद। चिड़ियाघर घूमने गए पति की हार्टअटैक से मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनकर पत्नी ने 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। 3 महीने पहले ही अभिषेक-अंजली ने लव मैरिज की थी। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के वैशाली में अलकायना सोसाइटी की घटना को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। 

रालोद के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ भाजपा को डाले वोट

 लखनऊ । रालोद के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया। राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है। 


सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है।

संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन

 


संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया। सोमवार को उनके निधन की सूचना आई है। पिछले दिनों सपा सांसद को तबीयत खराब होने के बाद मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शरीर में यूरिन इंफेक्‍शन और क्रिएटिनिन बढ़ने के चलते सांसद की तबीयत बिगड़ी थी। सपा सांसद के विधायक पोते जियाउर्ररहमान बर्क लगातार उनके साथ मौजूद थे। पिछले दिनों मुरादाबाद दौरे के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीनियर सांसद की जानकारी ली थी। अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था।संभल से समाजवादी पार्टी के 93 वर्षीय सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था। अचानक मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से सपा विधायक जियाउर्ररहमान बर्क ने बताया कि सांसद की तबीयत क्रिएटिनिन बढ़ने से खराब थी। इस कारण इंफेक्‍शन बढ़ा था। अक्‍टूबर 2023 में भी सपा सांसद की तबीयत इसी वजह से खराब हो गई थी। उस समय भी उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी तबीयत ठीक होने के बाद अस्पताल से रिलीज किया गया। इस बार वे अस्पताल से लौट नहीं पाए।

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक थे। वह पांच बार सांसद रहे। वर्ष 2019 के आम चुनाव में सपा- बसपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी। एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने वेटरन लीडर पर दांव चला था। अखिलेश ने उन्हें कैंडिडेट घोषित किया गया था। हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनके निधन ने समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति पहुंचाई है।

जर्जर तार टूटने से पेड और खोखे में में आग


मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जौला में पार्श्वनाथ जैन इंटर कॉलेज के सामने जर्जर तार टूटने से पेड में आग लग गई। आग लगने से सड़क पर रखा चाय का खोखा भी उसकी चपेट में आ गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

लाल किले पर झंडा फहराने का मामला वापस नहीं लेगी सरकार


चंडीगढ़। केंद्र और किसान संगठनों में बातचीत केवल 23 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य  की गारंटी की मांग पर ही नहीं बल्कि अन्य मांगों को लेकर भी रुकी हुई है। इनमें सबसे बड़ी मांग किसानों पर तीन कृषि सुधार कानून  के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान दर्ज हुए सभी तरह के केस वापस लेने की है। इन बैठकों में शामिल हो रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराने  वाले केस को रद्द करने के मूड में नहीं हैं।  इसको लेकर  मामला उलझा हुआ है। अधिकारी के अनुसार बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि इस केस को छोड़कर शेष सभी केस वापिस ले लिए जाएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि क्या यह जघन्य अपराध की श्रेणी में है तो मंत्रियों ने कहा कि हां, यह जघन्य अपराध है। दरअसल, जिन दो किसान संगठनों की ओर से अभी आंदोलन चलाया जा रहा है इनमें से एक किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के वर्कर भी उस ग्रुप में शामिल थे, जिन्होंने लाल किले पर झंडा फहराया। आरोप था कि 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस पर मुकरबा चौक के पास लगाए गए बैरिकेड के नजदीक यूट्यूब चैनल के माध्यम से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के नेताओं ने ट्रैक्टर परेड में शामिल लोगों को लाल किले में जाने की अपील की थी। इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी कहते हैं कि शंभू बैरियर पर सभी किसानों को कर्ज में माफी दिलाने की मांग पर लाया गया है। अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार इस मांग को पूरा करने में दिलचस्पी तो दिखा रही है लेकिन उसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसका लाभ छोटे किसानों को नहीं हो रहा क्योंकि छोटे किसानों ने कर्ज बैंकों के बजाय आढ़तियों से लिए हुए हैं जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। यानी अगर बैंकों की ओर से दिए गए कर्ज की माफी दी जाती है तो इसका लाभ केवल बड़े किसानों या बैंकों को ही होगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...