मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

अप्रैल मई में चुनाव, जून में बनेगी नई सरकार


 नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुलेआम लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का ऐलान कर दिया है। रेल योजनाओं की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल जून से शुरू होगा। चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा मार्च तीसरे या अंतिम सप्ताह में कर सकता है।   इस बार चुनाव कार्यक्रम के देरी से घोषित होने की आशंका है। चुनाव आयोग अपना अंतिम दौरा 13 मार्च को जम्मू कश्मीर की करेगा। वहां से लौटने के बाद ही चुनाव की घोषणा की जाएगी।

बढेगी ठंड, बारिश के आसार


 

मुजफ्फरनगर। एक बार फिर से आपको सर्दी का अहसास होना वाला है। ऐसा मौसम में होने वाले बदलाव के कारण होगा। इस पूरे सप्ताह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र में मौसम बदलता रहेगा। सबसे अधिक असर पहाड़ी इलाकों से सटे यूपी के सहारनपुर, बिजनौर और शामली समेत एनसीआर के हिस्से वाले शहर मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में देखने को मिलेगा। यहां कोहरा छाने के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने और बरसात की भी आशंका जताई गई है। बुधवार के बाद कोहरा छाने की भी आशंका जताई गई है। मेरठ कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पूरे सप्ताह मौसम में उठा-पठक के संकेत हैं। कभी धूप खिलेगी तो कभी अचानक बादल छा जाएंगे। इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इसलिए बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर रखने की सलाह है। शुक्रवार तक मौसम और बदलेगा। इसके बाद तेज हवाओं के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के कुछ इलाकों में बरसात होने की भी आशंका है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 27 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - फाल्गुन (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार माघ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - तृतीया 28 फरवरी रात्रि 01:53 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - शूल शाम 04:25 तक तत्पश्चात गण्ड*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:14 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:02*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:40*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *28 फरवरी 2024 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:42)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 



 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है।




यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 10, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 10, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और वह अपने कामों को प्राथमिकता देंगे, जिससे उनके काम भी समय से पूरे होंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी योजना में उसके नीति नियमों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपको मेहनत के अनुसार परिणाम मिलेंगे। आप अपनी आय व्यय पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जल्दबाजी में किसी काम को ना करें, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। अपने कामों में सूझबूझ से आगे बढ़ें।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाएं रखना होगा। रक्त संबंधी में सुधार आएगा और आप व्यर्थ की बातों में पड़कर अपनी ऊर्जा नष्ट ना करें, नहीं तो आपके काम लटक सकते हैं। आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है, जिसे आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। बिजनेस की कुछ योजनाओं में तेजी आएगी और विद्यार्थियों यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो वह आवेदन कर सकते हैं। रक्त संबंधी रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती दिख रही है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा और परिवार के लोगों से आपकी करीबियां बढ़ेंगी। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। बड़ों की सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी से बहसबाजी ना करें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है और विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। 



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा के पूर्ति के लिए रहेगा। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थी उच्च शिक्षा में आज अच्छी सफलता हासिल करेंगे। सरकारी योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। आपको साझेदारी में किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिजनों के साथ आप खुशनुमा पल व्यक्तित्व करेंगे। आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा। परिजनों की सीख और सलाह से आप आगे बढ़ें और आपको सभी का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई प्रिय या मूल्यवान वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त होगी। आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको संतान के मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम करने के लिए रहेगा। आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे और कारोबार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता और बढ़ेगी। आपको परिवार के किसी सदस्य पर अपना कोई फैसला नहीं डालना है और उनके मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें। माता-पिता का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आप किसी बात को लेकर अहंकार ना दिखाएं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आर्थिक मामलों में आप आगे रहेंगे। आप अपनी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। दान धर्म के कार्यो में आपकी काफी रूचि रहेगी। आपको यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके कुछ बढ़ते खर्च भी आपको परेशान करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में बहुत ही सोच विचारकर आगे बढ़ना होगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। लेनदेन के मामलों में फैसले आपके पक्ष में रहेंगे और आवश्यक मामलों में आपको पूरी सावधानी बरतनी होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। आपको शासन और सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा। सुख सुविधाओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर परिवार में दिन आनंदमय रहेगा। आपको निजी विषयों में तेजी बनाएं रखनी होगी और वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला सुलझ सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आप ऊर्जा से भरे रहने के कारण प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आप कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके काम नवीन ऊंचाइयों को छू सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अकस्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी यात्रा पर जाना अच्छा रहेगा। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों को किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको घर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा, जिसमें आपका अच्छा खासा धन भी खर्च होगा। किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके चलते चल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परस्पर सहयोग का भावना आपके मन में बनी रहेगी और आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रयासों में तेजी आएगी, लेकिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए आप तैयार हो सकते हैं। आपके रचनात्मक प्रयास बेहतर रहेंगे और आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं। आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। संतान के करियर को लेकर आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर जिले के देहात में फर्जी चिकित्सक हुए जानलेवा , छापेमारी के नाम पर खानापूर्ति


 मुजफ्फरनगर। खतौली मे सीएमओ के निर्देश पर झोलाछाप चिकित्स्क पर मोहल्ला सराफान में झोलाछाप के विरुद्ध शिकायत पर मोहम्मद शाहवेज़ के क्लिनिक पर औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी वैध पंजीकरण/डिग्री तथा अन्य कोई संतोषजनक जवाब ना देने के कारण क्लिनिक को नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए सील करने की कार्यवाही की गई। खतौली में ऑपरेशन के दौरान महिला की आंत काटने की आरोपी झोलाछाप डॉक्टर रातों-रात अपने क्लिनिक पर लगे बोर्ड को उतारने के अलावा अपना पूरा थियेटर उखाड़ कर भूमिगत हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ला इस्लामनगर में झोलाछाप महिला डॉक्टर की हकीकत जानने के लिए छापामार कार्यवाही की, लेकिन मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को झोलाछाप महिला डॉक्टर का कोई सुराग नहीं मिल सका।

अलबत्ता मोहल्ले वालों ने आगे आकर झोलाछाप महिला डॉक्टर के मरीजों की जिंदगी के साथ किए गए खिलवाड़ की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोबीन का आरोप है कि बीती 17 फरवरी को गर्भ में पांच माह का बच्चा मृत होने का पता चलने पर उसने अपनी पत्नी अंजुम को मोहल्ले में ही क्लिनिक चलाने वाली एक महिला डॉक्टर को दिखाया था।


महिला चिकित्सक ने पत्नी अंजुम की जान बचाने के लिए तत्काल ऑपरेशन करने की सलाह देकर पांच हज़ार रुपए एडवांस जमा कराए थे। मोबीन का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ही महिला डॉक्टर ने पत्नी अंजुम की हालत बिगड़ने का हवाला देकर इसे मेरठ रैफर कर दिया था। मेरठ अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन करने के दौरान महिला डॉक्टर ने पत्नी अंजुम की आंत काट दी है।

मुजफ्फरनगर युवती से चिकित्सक ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुत्री से दुष्कर्म होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली पहुंच बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है। रविवार को वह खेत पर गई थी और उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। किशोरी हल्का बुखार होने पर पड़ोस की दुकान पर दवा लेने गई थी।

आरोप है कि दुकान पर चिकित्सक कार्य करने वाले आसिफ पुत्र अनवर ने दुकान का शटर बंद कर लिया और अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर उसका मुंह दबा लिया। आरोप है कि मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपित ने अपने घर पर कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। देर शाम घर पहुंचने पर महिला को पुत्री के साथ हुई घटना का पता लगा। सोमवार को वह अपनी पीडिता पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंची।

पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबिश के दौरान आरोपी गांव में नहीं मिला। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर पेपर मिल मालिक का नेपाली नौकर करोड़ों माल लेकर फरार


मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वकील रोड पर स्थित पेपर मिल मालिक के आवास से एक नेपाली नौकर अपने साथी के साथ मिलकर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गया। आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की फुटेज पुलिस को मिली है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी है। नेपाली नौकर को एक प्लेसमेंट कम्पनी के जरिये आवास पर रखा गया था।

वकील रोड निवासी नीरज जैन की भोपा रोड पर पारिजात पेपर मिल है। उन्होंने नोएडा की इंडिया प्लेसमेंट सर्विस से सुनील खडका निवासी ग्लोर बैंगलोर हैपाल थाना जय पृथ्वी पालिका पुलिस स्टेशन नेपाल को कुछ समय पहले अपने आवास पर कामकाज के लिए रखा था। शनिवार रात पेपर मिल मालिक अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। नेपाली नौकर ने अपने एक साथी को घर पर बुलाया और कमरे का ताले तोडकर रखी सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गया। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया था। पुलिस ने पेपर मालिक के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो दोनों आरोपियों की फुटेज पुलिस को मिली है। पुलिस ने पेपर मालिक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सूत्रों का कहना कि पेपर मालिक के आवास से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी हुए है। पुलिस ने प्लेसमेंट कम्पनी के एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मुजफ्फरनगर कोर्ट ने श्री राम कॉलेज मैनेजमेंट को इस मामले में दी बड़ी राहत

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रोफेसर और सभासद के भतीजे की आत्महत्या के चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने श्रीराम कालेज के डीन सहित महिला प्रोफेसर और चेयरमैन के पीए को राहत दी है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद मृतक के पिता की ओर से सीजेएम के आदेश के विरुद्ध दायर की गई पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी एक सभासद के भतीजे निशांत मित्तल पुत्र जितेंद्र मित्तल का दो अप्रैल 2020 को घर पर गोली लगा शव बरामद हुआ था। स्वजन ने आरोप लगाया था कि निशांत ने तनाव में आकर आत्महत्या की है। बताया था कि निशांत श्रीराम कालेज में सहायक प्रोफेसर था, जहां कालेज डीन और एक सहायक प्रोफेसर ने उसका उत्पीड़न किया। जबरन उसका त्यागपत्र ले लिया गया, जिससे वह तनाव में आ गया था। इसके चलते दो अप्रैल 2020 को सुबह उसने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में निशांत के पिता जितेन्द्र कुमार पुत्र चमन लाल की ओर से शहर कोतवाली पुलिस और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का आदेश देने की गुहार लगाई थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, लेकिन सीजेएम ने सुनवाई कर 20 जुलाई 2022 को प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था। जिसके विरुद्ध जितेन्द्र कुमार ने एडीजे कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर श्रीराम कालेज के डीन पंकज कुमार, सहायक प्रोफेसर जेबा ताहिर और श्रीराम कालेज के चेयरमैन के पीए प्रवीण कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का आदेश देने की मांग करते हुए सीजेएम की ओर से जारी पूर्व आदेश खारिज करने की गुहार लगाई थी। जितेन्द्र कुमार के अधिवक्ता अमित कुमार तायल ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत सिंगला ने सुनवाई करते हुए पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। 

दलित पर हमले के तीन आरोपियों को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । खेतों की डोल के विवाद को लेकर एक दलित की हत्या व कई घायल करने के मामले मे आरोपी चरण सिंह, विश्राम, उमेश, मैनपाल व बिट्टू को उम्रकैद व 33 - 33 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। 

गत 10 मार्च 2001को थाना खतौली के ग्राम पिट्ठ मे खेत की डॉल के विवाद को लेकर एक दलित नौबत कि हत्या कई घायल होने के मामले मे आरोपी चरण सिंह,विश्राम, उमेश बिट्टू व मैनपाल  को उम्रकैद व33,33 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति/जनजाति अदालत के पीठासीन अधिकारी कमला पति की कोर्ट मे हुई कोर्ट ने आदेश दिया कि धारा 302 में 20 हजार रुपये जुर्माने से आधी रकम मारे गए व्यक्ती के परिजन को मिलेगी अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक नरेंद्र शर्मा ने 11 गवाह पेश कर पैरवी की। एम रहमान

दूध व दही के तीन नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 03 नमूनें संग्रहित किये गये।खाद्य सचल दल की टीम द्वारा आज  कच्ची सड़क, मुज़फ्फरनगर पर छापामार/ निरीक्षण करते हुये मिश्रित दूध के 02 व दही का 01 (कुल 03 नमूनें)संग्रहित किये।

 डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। टीम में,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री अनिल कुमार कौशल,श्री मनोज कुमार,श्री राकेश कुमार व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।

मुजफ्फरनगर वाले पहुंचे रामलला के द्वार


मुजफ्फरनगर । जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलला के दर्शन किए । आस्था स्पेशल  ट्रेन से वे दोपहर पहुंचे। बीती रात श्रीराम लला के दर्शन करने को अयोध्या के लिए मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं कपिल देव अग्रवाल ने किया रवाना किया था। 


हजारों की संख्या में  राम भक्त आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या श्रीराम लला के दर्शन करने को पहुंचे। इस ट्रेन को आज मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल  ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन से रवाना किया। आस्था ट्रेन की सुरक्षा के लिए पुलिस सहित इंटेलिजेंस टीम भी मुस्तैद रही। दोपहर यह ट्रेन अयोध्या पहुंची।  22 जनवरी को अयोध्या  में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम लला के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुभारंभ हुआ था और श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामभक्तो के लिए भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आस्था ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। पहली बार आज मुजफ्फरनगर से देखने को मिली जिसम मुजफ्फरनगर से  प्लेटफार्म नंबर 3 से आस्था स्पेशल ट्रेन के द्वारा हजारों राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए जहां रामभक्त श्री राम लला  के दर्शन किए। जिसके आने-जाने का ट्रेन का खर्चा सरकार वहन करेगी और खाने पीने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा ही की गई। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...