सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन
मुंबई। सुप्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे 72 वर्ष के थे। गजल की दुनिया का बड़ा नाम रहे पंकज के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर गाने दिए। नाम फिल्म की गजल चिट्ठी आई है आज भी याद की जाती है।उनकी मशहूर गजलों में 'चिट्ठी आई है' है। यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' से थी। इसके अलावा उन्होंने 'चांदी जैसा रंग है तेरा', 'ना कजरे की धार, न मोतियों की हार', 'घूंघट को मत खोल', 'थोड़ी थोड़ी पिया करो', 'चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई', 'और आहिस्ता कीजिए बातें', 'निकलो न बेनकाब', 'दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है', 'एक तरफ उसका घर' जैसी कुछ अन्य बेहतरीन गजलें गाकर नाम कमाया था। ये सभी गजलें उनकी यादगार गजलों में से एक हैं।
महेन्द्रा एंड महेन्द्रा का अंग स्वराज ट्रैक्टर ने पाॅलीटैक्निक संकाय में प्लेसमेंट किया
मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी महेन्द्रा एंड महेन्द्रा का अंग स्वराज ट्रैक्टर ने पाॅलीटैक्निक संकाय के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया।
कम्पनी प्रतिनिधि श्री अजय सिंह, मैनेजर रिक्रूटमेंट, महेन्द्रा एंड महेन्द्रा एवं दुष्यंत राणा सहायक प्रबंधक महेन्द्रा एंड महेन्द्रा का संस्थान के निदेशक डाॅ0 एसएन चैहान, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर श्री आशीष चैहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि श्री अजय सिंह ने पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य स्वराज इंजन की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिये छात्र-छात्राओं को चयनित करना है। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु एच0आर0 एवम टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम गु्रप आफ काॅलेजेज के 115 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत 49 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों सोनु कुमार, नोमान अली, तुषार शर्मा, सावेज, शिवम आदि को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। उनके अनुसार औद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
संस्था के निदेशक डाॅ0 एसएन चैहान एवं श्री आषीष कुमार, अध्यक्ष पाॅलीटैक्निक ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर प्रो0 श्री आषीष चैहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाॅलीटैनिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् देश का नाम रोशन करेंगे। प्लेसमेंट ड्राइव का कुषल संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित कुमार, आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
पहाड़ पर ट्रेन चढ़ाने का सपना साकार जल्द होगा: धामी
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन से टनकपुर, काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर ट्रेन चढ़ाने का सपना साकार हो रहा है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गए 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के वृहद कार्य ने देश में आज एक और नया कीर्तिमान बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 40 करोड़ से अधिक की लागत से पुनर्विकास के लिए चयनित इन तीनों रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास से कुमाऊं क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को मिलने के साथ ही लोगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तरखंड में बहुत से कार्य हुए हैं। उत्तराखंड में आज पहाड़ तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सच होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और स्पष्ट विजन के कारण ही आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।
मार्च में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद?
नई दिल्ली । मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट-
1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
8 मार्च, शुक्रवार, महाशिवरात्रि
9 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
17 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) – धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
29 मार्च, शुक्रवार, गुड फ्राइडे कई राज्य
31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी वीरेन्द्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता
पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी वीरेन्द्र सिंह जी की तेरहवीं मे शोक सभा में बड़बो संख्या में लोग पहुंचे और दुख व्यक्त करते हुए श्रदाजंलि दी। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और किसान नेता के रूप में उनकी सेवाओं की सराहना की।
सॉरी मी लॉर्ड गलती हो गई : केजरीवाल ने मांगी कोर्ट में माफी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा आईटी सेल से जुड़े मानहानि केस में अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि उन्होंने कथित अपमानजनक वीडियो को रिट्वीट करके वास्तव में गलती की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस स्वीकारोक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रायल कोर्ट में मानहानि केस की सुनवाई पर 11 मार्च तक रोक लगा दी है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम किया
मेरठ। कंकरखेड़ा मेंनेशनल हाईवे 58 कैलाशी हॉस्पिटल, फेज 2 दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को किसानों ने पूरी तरह किया जाम कर दिया। हाईवे पर ट्रैक्टर व चादर बैठा कर जमे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम लगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले रालोद विधायक
लखनऊ । राज्यसभा चुनाव की तैयारी के बीच आरएलडी के सभी 9 विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लोकभवन स्थित ऑफिस पर पहुंचे। कल राज्यसभा के होने वाले मतदान के पहले आरएलडी के विधायक सीएम से औपचारिक मुलाकात चाहते थे। आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान किया है।
व्यास तहखाने में पूजा जारी रहेगी, मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज
प्रयागराज । ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बड़ा फैसला सुनाते हुए मस्ज़िद की इंतजामिया कमेटी की याचिका को हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इंकार किया। वाराणसी जिला जज के 31 जनवरी के पूजा शुरू कराए जाने के आदेश को सही करार दिया। हाईकोर्ट के इस आदेश से व्यास तहखाने में पूजा जारी रहेगी।
राकेश टिकैत ने इकरा हसन को दिया आशीर्वाद
मुजफ्फरनगर । चुनाव में भाकियू की भूमिका वैसे तो तय होकर भी तय नहीं होती लेकिन यूनियन के नेताओं की बातें सब कुछ तय कर देती हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के आवास पर आर्शीवाद लेने पहुंची समाजवादी पार्टी कैराना लोकसभा प्रत्याशी चौधरी इकरा हसन को राकेश टिकैत ने विजयी भव का आशीर्वाद दिया।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2tonCy7SuDCHYWsq-2Hv1TtUbyQdNX08uIbJ_-6hfA3oxbWxFnjD4Nc9z7vZxtb2lZxn4fNEHj23Vikc2Fsl-3KwDkjXHFbCW-NGmvr5StNfYoszqXytPngp8JxsWY3O6wvhCA2lWY_u-pdjkOL_jqmGr1-hdc8z0qD_4JYvIFsw4A7rWGf-Y1sfcynng/s320/IMG-20240304-WA0486.jpg)
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने डॉ संजीव बालियान, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं...