शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

रेल गाड़ियों के किराए में भारी कमी, 10 रुपये में 50किमी तक यात्रा


नई दिल्ली। रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का किराया कम कर दिया है। अब जनरल टिकट लेकर 50 किलोमीटर सफर करने के लिए मात्र 10 रुपए किराया देना होगा। यह पहले 30 रुपए था। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिया है।ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप, यूटीएस ऐप और सॉफ्टवेयर में भी किराए को कम करके अपडेट किया जा चुका है।

बताते चलें कि, कोरोना काल तक यही किराया था, लेकिन इसके बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, तो रेलवे ने किराया बढ़ाकर 10 से 30 रुपये कर दिया। रेलवे बोर्ड ने यूटीएस सिस्टम और

दैनिक रेलयात्रा में तीन गुना पैसा चुका रहे मजदूरों और दैनिक यात्रियों को भारतीय रेलवे बोर्ड के इस फैसले से बड़ा लाभ होने जा रहा है। अब 50 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोग मात्र 10 रुपए में आवाजाही कर सकेंगे। फिर चाहे जयपुर के रेलयात्री हों या भोपाल के

दिल्ली के रेलयात्री हों या फरीदाबाद के। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 50 से हर 10 से 15 किलोमीटर तक यात्रा करने पर 5 रुपए बढ़ जाता है। इसका मतलब यह कि अब 30 रुपए में यात्री 90 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

रेलवे ने कोरोना काल में लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में नामित कर दिया था। सामान्य ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। इसके कारण इनका किराया 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया था। एक्सप्रेस ट्रेनों का सबसे कम किराया 30 रुपए है।

अब फिर से इसे सामान्य कर दिया है, तो यह किराया कम हो गया है। इससे देश के लाखों दैनिक यात्रियों को लाभ होने जा रहा है।

मुजफ्फरनगर दिल्ली देहरादून हाइवे दो ट्रक और तीन कारों की भिड़ंत में दो की मौत ,15 घायल

 खतौली। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कारों की टक्कर हो गई। जिसमें युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 15 लोग घायल हो गए।


शुक्रवार की रात लगभग 1.30 बजे दून हाईवे पर साक्षी होटल के समीप दो ट्रक और तीन कारों की टक्कर हो गई। चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाया। घटना में श्वेता व सुनील दिल्ली की मौत हो गई।

घायलों की सूची 

प्रयाग , भरत, नताशा , भरत भूषण, जगतपुर दिल्ली 84, अनिल, नवीन जहांगीपुरी दिल्ली 33, दीपक कुतुब विहार दिल्ली , दीपक यादव उत्तमनगर दिल्ली, आकाशदीप आदर्श नगर दिल्ली, बांकेलाल जोगीपुर थाना तिल्हा फैजानपुर बिहार, रोहित पटना बिहार, प्रियांश जगत गंज थाना चैत गंज बनारस, उत्सव सहारनपुर, नरेश बिहार, विकास बनारस, शारूख बनारस, बिलाल सहारनपुर घायल हो गए। 

पति को दगा, प्रेमी से शादी के लिए दो बेटों की करा दी हत्या


बागपत। तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी से दो बेटों की हत्या करा दी। पुलिस ने गन्ने के खेत से बच्चों के शव बरामद कर लिए। प्रेमी युगल शादी करने के लिए बच्चों को रास्ते से हटाना चाहता था। हाल ही में महिला ने अपने पहले पति पर बच्चों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, ताकि पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दे। 

मुजफ्फरनगर के कुरावा गांव निवासी 32 वर्षीय राहुल कश्यप का परिवार लंबे समय से हरियाणा के जनपद सोनीपत में मुरथल रोड स्थित विकासनगर में रहता है। वह प्लंबर है। उसकी शादी 13 जून 2012 को रूबी पुत्री हरपाल निवासी ऋषिनगर सोनीपत के साथ हुई थी। रूबी मूलरूप से बागपत के गांव ओढ़ापुर की रहने वाली है। इनके दो बेटे 10 वर्षीय वंश व सात वर्षीय यश उर्फ वीर थे। 

पुलिस के अनुसार रूबी एक फैक्ट्री में काम करती थी। वहां उसका प्रेम प्रसंग नितिन निवासी ग्राम बरनावा (बागपत) के साथ हो गया था। समझाने के बावजूद रूबी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। करीब चार साले पहले उनका तलाक हो गया था। रूबी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। कुछ दिन बाद रूबी सोनीपत की आदर्श कालोनी में अकेली रहने लगी थी। करीब दो माह पहले रूबी अपने बेटों को मायके से अपने पास ले आई थी। 

21 फरवरी की सुबह रूबी ने अपने बच्चों को प्रतिदिन की तरह स्कूल भेजा। छुट्टी होने के बाद बच्चों को प्रेमी नितिन के साथ बाइक पर भेज दिया। नितिन दोनों बच्चों को ग्राम नौरोजपुर गुर्जर-बाघू रोड पर स्थित गन्ने के खेत में लेकर पहुंचा। वहां पर वंश की बाइक के क्लच के तार और वीर की जूते के फीते से गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चों के शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। उन पर कोई शक न कर पाए, इसलिए रूबी ने बच्चों के अपहरण का आरोप पति राहुल पर लगाते हुए सोनीपत के सिविल लाइन थाने में 22 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया। 

सोनीपत पुलिस ने राहुल व उसकी मां सरोज से पूछताछ की। विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो बाइक पर बच्चे को ले जाते हुए नितिन दिखाई दिया। पुलिस ने नितिन को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शुक्रवार सुबह गन्ने के खेत से दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए। सोनीपत और बागपत पुलिस ने मौका मुआयना किया। राहुल का आरोप है कि रूबी और नितिन ने शादी करने के लिए रास्ते से हटाने को बच्चों की हत्या की है। वहीं, दोनों बच्चों के शव का बागपत में दो चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 24 फरवरी 2024*

*⛅दिन - शनिवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - वसंत*

*⛅मास - माघ*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - पूर्णिमा शाम 05:59 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

*⛅नक्षत्र - मघा रात्रि 10:20 तक तत्पश्चात पूर्वा फाल्गुनी*

*⛅योग - अतिगंड दोपहर 01:35 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

*⛅राहु काल - सुबह 10:00 से 11:26 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:06*

*⛅सूर्यास्त - 06:40*

*⛅दिशा शूल - पूर्व*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:26 से 06:16 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 से 01:18 तक*

*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:30 से 01:16 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती*

*⛅विशेष - पूर्णिमा दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🌹 माघी पूर्णिमा : 24 फरवरी🌹*


*🌹 ऐसे तो माघ की प्रत्येक तिथि पुण्यपर्व है, तथापि उनमें भी माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है । इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है । जो इस दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करता है, वह अश्वमेध यज्ञ का फल पाकर भगवान विष्णु के लोक में प्रतिष्ठित होता है ।*


*🌹 माघी पूर्णिमा के दिन तिल, सूती कपड़े, कम्बल, रत्न, पगड़ी, जूते आदि का अपने वैभव के अनुसार दान करके मनुष्य स्वर्गलोक में सुखी होता है। ‘मत्स्य पुराण’ के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण’ का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है।*


*🔹अजीर्ण की निवृत्ति हेतु रखें इन बातों का ध्यान🔹*


*🔸वर्तमान में अधिकांश लोग पेट के रोगों से, विशेषतः अजीर्ण से ग्रस्त देखे जाते हैं । इसका कारण है भोजन में स्वास्थ्य नहीं बल्कि स्वाद की प्रधानता, भोजन-संबंधी नियमों का अज्ञान या उन्हें शर महत्त्व न देना, भूख से ज्यादा खाना, जले हुए या भलीभाँति न पके भोजन, बासी आहार, पनीर, मावा आदि देर से पचनेवाले पदार्थों का सेवन, देर रात को या जल्दी-जल्दी भोजन करना आदि ।*


*🔸चरक संहिता के अनुसार पूर्व में सेवन किया हुआ आहार पच जाने पर ही भोजन करना चाहिए । अजीर्ण में भोजन करने से पहलेवाले आहार का अपचित रस बाद के आहार के रस के साथ मिश्रित होने पर सभी दोषों को शीघ्र प्रकुपित करता है । अतः पूर्व का भोजन भली प्रकार पचने पर ही भोजन करें ।*


*🔸प्रतिदिन पैदल भ्रमण, आसन, व्यायाम आदि करें । खूब चबा-चबाकर भोजन करें । जल्दी- जल्दी भोजन करने से जठराग्नि को भोजन पचाने में अधिक श्रम पड़ता है और पाचक रस भी उचित रूप में उत्पन्न नहीं हो पाता ।*


*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*


*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*


*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*


*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*


*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है

।*


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 610, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपको राहत प्रदान करेगा। बुद्धि विवेक का विकास होगा। समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी। किसी से काम निकालना भी आसान होगा लेकिन घर का वातावरण इसके एकदम विपरीत रहेगा। परिजनों को सही सलाह देना भी कलह को निमंत्रण देने जैसा रहेगा। परिजन आपको केवल स्वार्थ पूर्ति के लिये ही याद करेंगे अन्य समय अपने मन की चलाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप अपनी बुद्धि और चालाकी से अन्य के लाभ को अपने पक्ष में कर सकेंगे। कुछ दिनों से चल रही मंदी में कमी आएगी। धन की आमद फिर भी सही समय पर ना होने से आर्थिक कमी बनी रहेगी। संध्या के समय धन भर की थकान मनोरंजन से कम होगी। 


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आपका गुस्सा आस पास रहने वालों को सहज नही बैठने देगा। सेहत में कोई न कोई समस्या बनी रहेगी जिससे कार्य करने के लिये पूरी तरह तैयार नही रहेंगे अधिकांश कार्य अन्य के भरोसे करना पड़ेगा लेकिन मन के अनुसार ना होने पर गुस्सा आएगा। धन की आमद भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगी। बिक्री केवल उधारी की शर्त पर होने के कारण व्यवसायी वर्ग विशेष रूप से उधारी के लेनदेन के कारण दुविधा में रहेंगे धन की आमद के लिये जोर जबरदस्ती ना करें अन्यथा आगे के लिये संबंध खराब होंगे। घर के सदस्य अथवा मित्र परिचित आपसे भयभीत होने के कारण मदद करने में भी संकोच करेंगे लेकिन आप इसे गलत नजरिये से देखेंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन भाग दौड़ वाला रहेगा लेकिन परिश्रम का फल किसी न किसी रूप में शुभ ही मिलेगा। दिन के आरंभ से मन मे व्यवसाय वृद्धि को लेकर तरह तरह के विचार आएंगे मध्यान तक इसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे लेकिन लाभ आज अकस्मात और जहां से सोचा नही वहां से होगा। नौकरी पेशाओ को गलत आचरण के कारण किसी से अपमानजनक शब्द सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वयं में सुधार करने की जगह प्रतिशोध लेने के लिए तैयार रहेंगे। संध्या का समय धन लाभ कराएगा अकस्मात होने से आश्चर्य चकित और प्रसन्न रहेंगे। आज किसी को ना चाहकर परिजनों के विरोध के बाद भी आर्थिक अथवा अन्य रूप से मदद करनी पड़ेगी लेकिन अपना बजट ना बिगड़े इसका ध्यान रहे। सेहत में संध्या बाद गिरावट आएगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपका व्यवहार अन्य लोगो के प्रति लापरवाह रहेगा आज आप अपने मे ही मगन रहेंगे आवश्यक घरेलू कार्यो को भी बिना कलह के नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी ऐसा ही व्यवहार रहेगा स्वयं कुछ करेंगे नही कोई करेगा तो उसके काम मे नुक्स निकाल कर बाधा पहुचायेंगे। धन लाभ के लिये लंबा इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद भी आवश्यकता से बहुत कम होगा। आज आपको अन्य लोगो की बुराइया सुनने और करने में आनंद आएगा दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने की जगह मूकदर्शक बन आनंद लेंगे। संध्या के समय अपनी अव्यवस्थित दिनचर्या से भी संतोष ही करेंगे। विपरीत लिंगियों से सतर्क रहें लांक्षन लगने का भय है। खर्च आज कम ही रहेंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा आज आपको घर एवं बाहर अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम करना पड़ेगा धन की आमद तो आज अनिश्चित रहेगी लेकिन सार्वजिनक क्षेत्र पर मान सम्मान में वृद्धि अवश्य होगी। महिलाए घरेलू कार्यो को जल्दी पूरा कर बाहर घूमने की योजना में रहेंगी लेकिन कोई ने काम आने से समय नही मिल सकेगा। काम-धंधा सामान्य रहेगा धन प्राप्ति की संभावना बनते बनते आगे के लिये टलेगी। लेकिन आवश्यकता पूर्ति लायक हो ही जाएगी। आज मन चंचल भी रहेगा संगीत कला आदि में रुचि दिखाएंगे। धर्म कर्म करते समय मन एकाग्र नही रहेगा। बाहरी आकर्षण के बाद भी घरेलू वातावरण में अधिक सहज अनुभव करेंगे।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा जल्दबाजी में कोई कार्य ना करें अन्यथा हानि निश्चित है। दिन के आरंभ में स्वभाव में रूखापन रहेगा किसी की सरल बातो का जवाब उल्टा देकर वातावरण स्वयं ही खराब करेंगे। सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहने के कारण कार्यो को मन से नही करेंगे। कार्य व्यवसाय पर आज धन संबंधित कारणों से कोई नई परेशानी खड़ी होगी आज इसके सुलझने के आसार कम ही है। सामाजिक जीवन सामान्य रहेगा स्वार्थ हेतु ही व्यवहार करेंगे परोपकार की भावना आज कम ही रहेगी। नौकरी पेशाओ को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है वाहन से सावधान रहें खराब होने अथवा चोटादि का भय है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा लेकिन दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिसके फलस्वरूप बजट प्रभावित होगा। सेहत आज सामान्य रहेगी लेकिन पुराने रक्त अथवा चर्म रोग की समस्या फिर से बन सकती है। कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद धन की आवश्यकता पड़ने पर स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी। आज समय पर कोई काम।नही आएगा धन के व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे। घर मे वातावरण शांत रहेगा महिलाए प्रतिस्पर्धा के कारण स्वयं को अन्य से निम्न आंकने पर दुखी होंगी। 


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप मध्यान तक किसी बहु प्रतीक्षित कार्यो को लेकर उलझन में रहेंगे स्वभाव में व्यवहारिकता थोड़ी कम रहेगी जिसके कारण अपने कार्य निकालने में परेशानी आएगी आज आपको सभी से मीठा व्यवहार करने की सलाह है तभी कामना पूर्ति सम्भव है अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। संध्या के बाद का समय कार्य सिद्धि वाला है धन की थोड़ी बहुत आमद थोड़े प्रयास से अवश्य हो जाएगी इसको बढ़ाने के लिये स्वभाव में मिठास रखें। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी वर्ग आपके ऊपर भरोसा रखेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य भी सौप कर दुविधा में डालेंगे। घर के सदस्यों की कम ही बनेगी एक दूसरे की गलतियां निकालेंगे आरोग्य बना रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन बीते कल से ठीक रहेगा। मन आध्यात्मिक कार्यो में रुचि लेगा कार्य करते हुए भी मन ही मन धार्मिक विचार चलते रहेंगे। परिवार के सदस्यों में किसी ना किसी बात को लेकर पहले मतभेद होंगे बाद में मजबूरी में अथवा तालमेल बनाये रखने के लिये एकमत हो जाएंगे लेकिन संतानों को लेकर कोई न कोई परेशानी बनी ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा लाभ की संभावना ना रखें अन्यथा बाद में निराश होने पड़ेगा खर्च निकालने के लिये भी किसी का मुह ताकना पड़ेगा। नौकरी वाले जातकों का अधिकारी वर्ग पर क्रोध बढ़ेगा। धन की आमद ना के बराबर रहेगी फिर भी संभव हो तो किसी से उधार के व्यवहार ना ही करें। मानसिक अशांति को छोड़ सेहत में सुधार आएगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन प्रतिकूल रहेगा आज आपको वाणी और व्यवहार संयमित रखने की सलाह है। जिसे आप अपना हितैषी समझकर व्यक्तिगत सुख दुख में शामिल करेंगे वही आपके साथ धोखा करेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में खटास आएगी। महिलाए विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा अन्य की गलती का आरोप भी आपके ऊपर आएगा। नौकरी पेशा लोगो से अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे बड़ी चूक हो सकती है सतर्क रहें। व्यवसायी वर्ग को भविष्य के लिये बड़ा सौदा मिलने की संभावना है किसी अपरिचित से भी विवेक से पेश आये आज अनजान लोगों से ही लाभ आसार है। संतानों की पढ़ाई को लेकर चिंता होगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये सामान्य से अधिक शुभ रहेगा आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे आस पास वाले लोग उसके विपरीत राय देंगे हानि के भय से मन असमंजस में रहेगा लेकिन आज आप जो भी निर्णय अथवा कार्य करेंगे उसका परिणाम आपके अनुकूल ही रहेगा भले सफलता देर से ही मिले। कार्य क्षेत्र पर धन की आमद आशा से कम होगी पर होगी जरूर उधारी के व्यवहार भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में लेन देन को लेकर निश्चित कलह होगी। घर का वातावरण पहले से शांत रहेगा लेकिन महिलाए का स्वभाव रहस्यमयी रहेगा पल में प्रसन्न अगले ही पल लड़ाई कर बैठेंगी। कमर अथवा कंधे में दर्द की शिकायत शारीरिक अकड़न से परेशानी हो सकती है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन खर्चीला साबित होगा घर अथवा कार्य क्षेत्र पर ना चाहते हुए भी आवश्यकता से अधिक खर्च करना पड़ेगा। लेकिन बाद में इससे शांति और संतोष भी अनुभव करेंगे। परिजन अपनी अनैतिक मांगो को लेकर मध्यान तक परेशान करेंगे पूरी होने पर ही सब्र आएगा। कार्य क्षेत्र का भी यही हाल रहेगा सहकर्मियों को प्रसन्न रखने के साथ व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा में।बने रहने के लिये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा धन की आमद खर्च से कम रहने के कारण आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा। सेहत भी आज ज्यादा ठीक नही रहेगी ठंड का प्रकोप स्वास्थ्य पर पड़ेगा जुखाम बुखार सरदर्द की शिकायत हो सकती है। यात्रा से बचें अन्यथा स्थिति गंभीर होगी। बुजुर्गों को संतुष्ट नही कर पाएंगे।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी इन सीटों पर भाजपा का खेल बिगाड़ सकता है गठबंधन


लखनऊ। यूपी के लोकसभा के चुनावी रण में सपा-कांग्रेस का एक साथ रहना तय हो चुका है। सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के खाते में वही सीटें गई हैं जिन पर उसका अपना प्रभाव कभी रहा करता था। यूपी की 80 लोकसभा सीटों के इतिहास पर नजर डाला जाए तो सपा-कांग्रेस गठबंधन का सीधा असर 25 सीटों पर सीधा दिखाई दे रहा है। इसमें सबसे अधिक 13 सीटें मुस्लिम बाहुल्य वाली हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात तो यह है कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा इनमें से पांच सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इन सीटों पर मुस्लिमों की आबादी 35 से लेकर 45 प्रतिशत तक बताई जा रही है।

एक समय था कि यूपी में कांग्रेस, सपा व बसपा का दबदबा हुआ करता था, लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया। बात सिर्फ तीन लोकसभा चुनावों की करें तो भाजपा ने सभी पार्टियों को पीछे धकेला है। वर्ष 2009 के चुनाव में सपा ने 23 तो कांग्रेस ने 21 सीटें यूपी में जीती थीं। इन दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत भी भाजपा से कहीं अधिक था, लेकिन वर्ष 2014 और 2019 के चुनावों में इनका वोटिंग प्रतिशत काफी नीचे चला गया। वही 2024 के चुनाव में राम मंदिर के निर्माण के बाद गठबंधन में लगातार दरार पड़ती नजर आ रही है। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा के साथ गठबंधन के साथ और बहुजन समाज पार्टी ने अकेले लड़ने का मन बनाया हुआ है। ऐसे में अगर माना जाए तो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व लगभग 70 सीटों पर साफ दिखता नजर आ रहा है। वही राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बाद भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर बिजनौर, नगीना एवं कैराना जहां जाट और गुर्जर सहित मुस्लिम बाहुल्य के साथ ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व आज भी कायम है। वही दूसरी ओर हाल ही में हुए राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर हार के बाद से गठबंधन के चलते कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल पूरी तरह जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सपा और कॉग्रेस के एक साथ आने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा काफी हद तक रुकेगा। अब देखने वाला यह होगा कि बसपा कितने सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारती है, क्योंकि वह इनके साथ नहीं है और अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है। बसपा के मुस्लिम दांव पर वोटों का बंटवारा रोकने के लिए सपा और कांग्रेस की रणनीति कितनी कारगर होती है यह तो समय बताएगा। बसपा मुस्लिम वोट बंटवारा कराने में सफल रही तो इसका सीधा नुकसान सपा-कांग्रेस गठबंधन पर पड़ेगा। जिसकी संभावना बहुत कम प्रतीत होती है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के साथ गठब्ंधन पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य 13 सीटों पर मुस्लिमों का वोट एकतरफा गठबंधन को गया था। इसका सीधा फायदा यह हुआ की मुस्लिम प्रभाव वाली 13 सीटों में आठ इस गठबंधन के पास गई। इसमें से पांच बसपा तो तीन सीट जीती थी।

सपा मैनपुरी, एटा, बदायूं, कन्नौज, रामपुर, मुरादाबाद व आजमगढ़। कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, कानपुर, झांसी, बासगांव। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कैराना, सहारनपुर, संभल, नगीना, बहराइच, बरेली व श्रावस्ती हैं।

मुजफ्फरनगर बेटी से प्रेम प्रसंग के विरोध में माँ की युवक की हत्या, माँ गिरफ्तार

 


मुज़फ्फरनगर। बेटी से प्रेम प्रंसग के विरोध में महिला ने गर्दन पर ब्लेड मारकर युवक की हत्या कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी विधवा महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला बेटी से पे्रम प्रसंग का विरोध करती थी, लेकिन युवक अक्सर उसके घर आता जाता रहता था। पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजपुरा में गुरुवार देर रात अंकुर सैनी निवासी अमित विहार कूकडा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके भाई सुबोध सैनी ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला न्याजूपुरा निवासी अमृता पत्नी स्व. मोहन की बेटी से अंकुर का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का एक दूसरे के घर पर भी आना जाना था, लेकिन अमृता इस बात का विरोध करती थी। वह बेटी के प्रेम प्रसंग से खुश नही थी।गुरुवार रात आरोपी महिला अमृता ने फोन कर अंकुर को घर पर बुलाया। शराब के नशे में होने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी महिला ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया। जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ लोगों को कहना है कि घटना के समय उसके मकान में कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी महिला का चालान कर दिया है।





लोकसभा 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : कपिलदेव अग्रवाल




 मुजफ्फरनगर । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का रिकार्ड बनाना है।

जनपद गाजियाबाद में आयोजित "लोकसभा 2024 - योजना बैठक (पश्चिम क्षेत्र)" को संबोधित करते हुए पांडा ने कहा कि आज पूरा देश मोदी मय है। जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। वहीं, यूपी में योगी सरकार ने सुशासन और कानून का राज स्थापित किया है जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों का आह्वान किया कि पार्टी संगठन की योजनानुसार हमें देश में फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प के साथ काम करना है। इसके लिए आवश्यक है कि हम बूथ स्तर पर जीत के लक्ष्य के साथ कार्य करें।

कलस्टर प्रभारी के रूप में बैठक में शामिल हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई पश्चिम क्षेत्र की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी 14 सीटों पर विजय प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार 6 सीटें हमें नहीं मिल पाई थी, इस बार हम सभी 14 सीटों पर प्रचंड विजय हासिल करेंगे।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को पता है कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, जिसे हमें भारी मतों से जिताना है। पूरे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है। फिर भी हमें पूरी मेहनत और परिश्रम के साथ काम करते हुए आगे बढना है।

बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष यदुवंश, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, जनरल वी.के. सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी, राज्य मंत्री यशवंत सैनी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी पीपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले

 लखनऊ। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर पीपीएस अधिकारियों के तबादा किए हैं।


मुजफ्फरनगर टाइम बम मामले मे कस्टडी मे लिए गए दोनों आरोपियों से कई महत्वपूर्ण समान बरामद

 


मुजफ्फरनगर । टाइम बम मामले मे कस्टडी मे लिए गए आरोपी जावेद व इमराना से महत्वपूर्ण समान बरामद,बाद मे दोनों को वापस जैल दाखिल किया गया ।

टाइम बम मामले मे आरोपी जावेद व महिला इमराना की कस्टडी रिमांड के दोरान कड़ी पूछताछ के बाद टाइम बम बनाने का विस्फोटक सामान गंधक व पोटाश बरामद किया गया हे इसके अलावा दो मोबाइल जिन से खुफिया वार्ता के लिए इस्तेमाल किया गया हे बरामद हुए हे तथा एक तराजू भी बरामद हुआ हे कुछ तार भी बरामद हुए है,कोतवाली पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्ति से पूर्व आज दस बजे से पहले दोनों आरोपियों को जैल दाखिल कराया दिया!!

श्रीराम कॉलेज के 8 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये


मुजफ्फरनगर । माँ शाकुम्भरी विश्विद्यालय,सहारनपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर श्रीराम कॉलेज के 8 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के प्रथम दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के 8 विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमति आनन्दी बेन पटेल, तथा माननीय कुलपति प्रो0 एचएस सिंह द्वारा इन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के अलग-अलग संकायों के 60 अन्य विद्यार्थियों ने सूची में स्थान प्राप्त कर संस्थान एवं जनपद का गौरव बढ़ाया 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के छात्र अनमोल त्यागी (92.35 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एम0पी0एड पाठयक्रम की छात्रा वैशाली बालियान (91.38 प्रतिशत), ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम की छात्रा श्रेया अग्रवाल (91.10 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के छात्र मौ0 खालिद (89.95 प्रतिशत), पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एम0ए0जे0एम0सी की छात्रा स्नेहा शर्मा ने (85.25 प्रतिशत), एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) पाठयक्रम की छात्रा कु0 काजल (83.35 प्रतिशत) शिक्षा विभाग के एम0एड0 पाठयक्रम की छात्रा शिवानी शर्मा (77 प्रतिशत) और ललित कला विभाग के एम0एफ0ए टैक्सटाईल डिजाईनिंग के छात्र अनिकेत पांडेय (74.55 प्रतिशत), ने सर्वाधिक अंकों को प्राप्त कर प्रथम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक संसाधन एवं कुशल शिक्षक एवं शैक्षिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। 

एम0ए0जे0एम0सी की यूनिवर्सिटी टॉपर स्नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय की पुस्तकालय में विषय से संबंधित विषय के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पाई है। 

एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स की विश्वविद्यालय टॉपर श्रेया अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया।  

एम0एफ0ए के ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के यूनिवर्सिटी टॉपर के छात्र अनमोल त्यागी ने विभागों द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया। 

एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय टॉपर मौ0 खालिद ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक वातावरण एवं गुरूजनों के प्रयासों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) की यूनिवर्सिटी टॉपर कु0 काजल ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षे़़त्र में अपना करियर बनाना चाहती है। 

एमपीएड पाठयक्रम की यूनिवर्सिटी टॉपर छात्रा वैशाली बालियान ने कहा कि कडी मेहनत, अनुशासन, पढाई के प्रति लगन तथा महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तके तथा पाठयक्रम सामग्री को अपनी सफलता का श्रेय दिया। 

मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में टॉपर्स के अतिरिक्त 60 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई। जिसमें एमजेएमसी के 03 छात्रों ने, एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग के 09 छात्रों ने, एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स के 09 एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग 09 तथा एम0एफ0ए टैक्सटाईल के 01 छात्र, एमएससी होमसाइंस (टैक्सटाईल एंड क्लोथिंग) के 03 छात्रो ने, एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) के 02 छात्रों, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) के 02 छात्रों, एमएससी(होमसाइंस फूड एंड न्यूट्रेशन) के 02 छात्रों एमएड के 06 छात्रों ने एमपीएड के 08 छात्रों ने तथा बीपीएड के 02 छात्र इन सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के पहले दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अलग-अलग संकायों की जारी सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षाे से हमारे महाविद्यालय की बेटियां विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। अतः सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों के शिक्षक भी इस उपलब्धि को अर्जित करने में बधाई के हकदार हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सफलता का यह क्रम भविष्य में इसी प्रकार जारी रहेगा। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध हो रहा है।

इस अवसर पर सभी संकाय के विभागाध्यक्षों, डॉ0 मनोज धीमान, डॉ0 श्वेता राठी, डॉ0 रवि गौतम, डॉ0 प्रमोद कुमार, आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनायें दी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...