शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यषाला का समापन

 मुजफ्फरनगर । श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यषाला का समापन


श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग द्वारा ‘मशीन लर्निंग एण्ड आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस-इनोवेट इंटेलिजेंस’ विषय पर तीन दिवसीय नेशनल कार्यशाला का समापन किया गया। तीन दिनों तक चली इस कार्यशाला के तीसरे दिन समापन अवसर पर गुरूग्राम स्थित सॉफ्टवेयर कम्पनी ‘सॉफकॉन इण्डिया प्रा0 लि0’ से आये जया नितेश, बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर, हिमेश, ए0आई0एण्डएम0एल0 विशेषज्ञ व मनहर हसन, आई0ओ0टी0 एक्सपर्ट मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे। 

अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 चौहान एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता हिमेश ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आर्टिफिशियल इंटैलीजेन्स क्या है तथा आधुनिक युग में यह किस प्रकार से कार्यों को सीमित समय में सुविधाजनक तरीके से हल कर सकता है। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटैलीजेन्स की शुरूआत 1950 के दशक में की गई थी उन्होंनें कहा कि आर्टिफिशियल का अर्थ इंसानों द्वारा बनाया गया और इंटैलीजेन्स का अर्थ है सोचने की शक्ति अर्थात् इंसानों द्वारा बनायी गयी सोचने की शक्ति आर्टिफिशियल इंटैलीजेन्स है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आर्टिफिशियल इंटैलीजेन्स कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया जा चुका है इससे शिक्षाविदों तथा उद्योग जगत को भी प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर मनहर हसन ने बताया कि सरकार द्वारा पंाचवीं जनरेशन टैक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए 480 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया गया है। जिसमें आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ‘मशीन लर्निंग, प्व्ज् शामिल है। उन्होंनें केन्द्र सरकार की 7 सूत्रीय रणनीतियों से अवगत कराया जिसमें मानव मशीन की बातचीत के लिए विकासशील विधियां बनाना, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करना, आर0एन0डी0 के साथ समक्ष कार्यबल विकसित करना, नैतिक कानूनी सामाजिक नितियों को समझना एवं आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस को मानक मानकर बैंचमार्क के माध्यम से मापन का मूल्यांक करना शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस शैशवावस्था में है जिसकों भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर निरन्तर प्रयास कियें जा रहे है। उन्होंनें बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस मशीनों के जितने फायदे है उतने ही खतरे भी है उन्होंने समझाते हुए कहा कि किसी परिस्थिति में यदि रोबोट मनुष्य को दुश्मन मानने लगे तो मानवता के लिए खतरा पैदा हो सकता है दरसल आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस एक जटिल विषय है इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही प्रभावों का अध्ययन करना होगा तथा इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा। 

सॉफकॉन इण्डिया प्रा0 लि0 के प्रशिक्षकों ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र सभी प्रकार की प्रतिभा से धनी हैं तथा अपने अध्यापकों द्वारा प्रदान ज्ञान का सही उपयोग करना जानते हैं। श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र बहुत प्रतिभाशाली हैं व उनका भविष्य निश्चय ही उज्जवल है। 

इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 चौहान ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन संस्थान में होता रहना चाहिये जिससे छात्रों का सुनहरे भविष्य के लिये मार्गदर्शन होता है तथा आगे आने वाले समय में आधुनिक एवं नवीनतम ज्ञान से परिपूर्ण होकर छात्र अपने व्यवसायिक जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।  

 कार्यशाला के अन्त में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में आपके साथ सामन्जस्य बनाकर कार्य करता रहेगा जिससे छात्र को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही कार्यशाला के संचालक प्रो0 व्योम शर्मा व शुभी वर्मा को कार्य को भी सराहा।  

 इस कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रो0 रुचि राय, अतुल वर्मा, अंकुर कौशिक, मयूर शर्मा, शिखा राठी, वेनी भारद्वाज व अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर दो ल़डकियों ने किया समलैंगिक विवाह का एलान

 मुजफ्फरनगर। मोरना में समलैंगिक विवाह का ऐलान करते हुए दो सहेलियों ने साथ जीने और मरने की कसम खाते हुए जाति के बंधन तोड़कर एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खार्इं तो लोगों में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मनीषा ने व्रीति को अपना पति मानते हुए अपनी मांग में उसके नाम का सिंदूर भर लिया। 


भोपा थाना क्षेत्र की शुकतीर्थ चौकी क्षेत्र के गांव में करीब डेढ़ साल पहले प्रेम कहानी की शुरूआत हुई। प्रीति नाम की युवती अपने परिवार के साथ एक मोहल्ले में रहने के लिए आई थी। यहां पर उसकी पहचान मोहल्ले की ही मनीषा के साथ हो गई। दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई। प्रीति हमेशा लड़कों की तरह कपड़े और हेयर स्टाइल रखती थी। कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने भोपा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले में नया मोड़ गुरुवार को आया, जब दोनों ने थाने पहुंचकर शादी रचाने का दावा किया। इस दौरान मनीषा की मांग में सिंदूर और पैर में बिछिया भी दिखीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह बालिग हैं और एक साथ रहना चाहती हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी।

*'जो रह गए, उन्हें भविष्य में मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ':मीनाक्षी स्वरूप*

 


मुज़फ्फरनगर। वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए बताया कि मोदी की गारंटी यह है कि जो रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आव्हान किया कि एंबेसडर बनकर दूसरों को भी बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है।

वार्ड 41 के लाभार्थियों से संवाद के बाद उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इनमें छोटे शहर और कस्बे भी हैं। उन्होंने बताया कि मन को संतोष मिलता है कि सरकार की योजनाएं गांवों तक एवं गरीबों तक पहुंची हैं। आज फोकस शहरी विकास से जुड़ी बातों पर है। विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहर की बहुत बड़ी भूमिका है। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि गरीब से लेकर संपन्न परिवारों तक इन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में जनता के लिए किए गए तमाम निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। रेहड़ी-पटरी वालों को कोई पूछने वाला नहीं था, उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। पीएम स्वनिधि योजना से बैंकों से सस्ता और आसान लोन मिल रहा है। शहरों में रहने वाले बड़े लाभार्थी वर्ग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अशोक कंसल जी ने कहा कि हमारी सरकार गांवों से शहरों में रोजगार के लिए आने वालों की मदद कर रही है। वन नेशन, वन राशन कार्ड बनाया। सरकार का प्रयास है कि सबके पास पक्की छत हो। चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं। इसमें से एक करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। साथ ही कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। वार्ड 41आदर्श कॉलोनी के सभासद हिमांशु कौशिक ने बताया कि जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि यह संकल्प लेकर चलें कि 2047 तक देश विकसित होकर रहेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए सभी गण मान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहां की वार्ड में यदि किसी को भी कोई समस्या आती हो तो किसी भी समय मुझसे संपर्क करें मैं उनकी समस्याओं को सुलझाने का यथासम्भव प्रयास करूंगा I कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री तरुण त्यागी जी ने किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठव अधिवक्ता श्री शिवराज त्यागी जी, हरेंद्र शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी जी, विजयपाल जी, हृदेश जी, पंकज शर्मा जी, पंकज अपवेजा जी, सभासद अमित शर्मा, सभासद बबीता सिंह, सभासद कपिल पाल, किरतपाल सैनी, रामेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अनिल शर्मा, दिनेश गिरी, योगेंद्र सिंह, सुभाष राणा, लक्ष्मीकांत मित्तल, हरीश अरोरा, नितिन, अनुज, कंवरपाल सिंह,  एमडी गुर्जर, महेंद्र चौहान, रामपाल सेन, मंजू कौशिक, शैली शर्मा, निधि शर्मा, विमला, स्नेह लता मित्तल, प्रेमलता, दीपा कौशिक, स्नेह मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे I

शादी से लौटते समय रजवाहे में गिरी कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

 


मेरठ। एक कार के राजवाहे में गिर जाने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । वे शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि गांव नेक निवासी अंकुर पुत्र करनपाल(30) और रोहित पुत्र यशपाल सिंह (34) वर्ष शुक्रवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भोलाझाल के पास गए थे। शुक्रवार देर रात कार से वापस आते समय उनकी कार सतवाई राजवाहे में गांव मुंसबगढ़ के गांव के पास गिर गई। दोनों के घर न पहुंचने पर दोनों के परिवारों ने उनकी तलाश शुरू की।

शनिवार सुबह उनकी कार ग्रामीणों को सतवाई राजवाहे में पड़ी मिली, जिसपर ग्रामीणों ने कार बहार निकाली। दोनों युवकों के शव कार के अंदर से मिले। कार अंदर से लॉक थी।

एडीजी ने मंसूरपुर थाने पर सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ द्वारा थाना मंसूरपुर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया । उन्होंने जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।

 अपर पुलिस महानिदेशक महोदय मेरठ जोन, मेरठ श्री ध्रुवकांत ठाकुर महोदय द्वारा थाना मंसूरपुर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस दौरान उप-जिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली सहित पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आप और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन इन राज्यों/सीटों पर हुआ है। आज इसका ऐलान किया गया है। 

AAP- 4 ( पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली

कांग्रेस- 3 ( उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक)

गुजरात- AAP (भरूच और भावनगर)

चंडीगढ़- कांग्रेस चुनाव लड़ेगी

हरियाणा- AAP- 1 (कुरुक्षेत्र)

गोआ- कांग्रेस सभी 2 सीट लड़ेगी, AAP साउथ गोवा में अपने घोषित उम्मीदवार का नाम वापस लेगी

पंजाब में दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी

उज्जैन में लगेगी दुनिया की सबसे अनोखी वैदिक घड़ी


उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व की पहली अनोखी घड़ी लगने वाली है। जंतर-मंतर पर 85 फीट ऊंचे टावर में हिंदू काल गणना और ग्रीनविच पद्धति से समय बताने दुनिया की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं घड़ी के ऐप से अलग-अलग लोकेशन के सूर्योदय का समय, मुहूर्त काल, विक्रम संवत कैलेंडर, राहु काल, शुभ मुहूर्त, पंचांग सहित समय गणना का भी पता लगाया जा सकेगा। यह घड़ी 30 मुहूर्त भी बताएगी। घड़ी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को करेंगे। घड़ी को लगाने का उद्देश्य भारतीय समय गणना से लोगों को परिचित कराना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन की काल गणना को फिर से स्थापित करना है। उज्जैन में वैदिक घड़ी स्थापित करने के बाद देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसे लगाने की योजना बनाई जाएगी।

*85 फीट का टावर बनकर तैयार*

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन को काल गणना का केंद्र माना जाता रहा है। उज्जैन से ही पूरी दुनिया में विक्रम संवत के नाम से पंचांग और कैलेंडर निकाले जाते हैं। कर्क रेखा भी यहीं से गु

पेपर लीक के कारण यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द


लखनऊ । पेपर लीक के चलते योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। 6 माह में दोबारा पूरी तैयारी के साथ परीक्षा आयोजित की जाएइ। 

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए इस भर्ती को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 6 माह बाद आयोजित कराई जाएगी। योगी सरकार ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में अभ्यार्थियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है। राजधानी लखनऊ में पेपर लीक मामले पर प्रदेश भर से आए अभ्यार्थियों का इको गार्डन में प्रदर्शन जारी है। इन अभ्यर्थियों के साथ उनके अध्यापक भी बराबर का साथ दे रहा हैं। भर्ती बोर्ड से मिलने के लिए अभ्यर्थियों का जो 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया उनमें पांच कोचिंग टीचर थे और दो अभ्यर्थी थे।

लखनऊ के ईको गार्डन में हजारों की संख्या में पहुंचे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा रद्द होकर फिर से होनी चाहिए। शनिवार को इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिपाही भर्ती परिक्षा को रद्द कर दिया है।

लगा लाशों का ढेर, कासगंज में बड़े हादसे में बीस लोगों की मौत



आगरा। जिला कासगंज में बड़े हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई ।

बताया गया है कि तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब बीस लोगों की मौत हुई है। ये सभी लोग आज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। तालाब से अस्पताल तक लाशों का ढेर लग गया। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

पाकिस्तान पर ईरान की जमीनी कार्रवाई में टाप कमांडर मारा गया

 


तेहरान। ईरान ने पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमला किया है। ईरान के सैन्य बलों ने, पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर एक सशस्त्र संघर्ष में, जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के वरिष्ठ कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों को मारने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर हवाई हमले करने के एक महीने बाद, ईरान की सेना ने एक सशस्त्र संघर्ष में एक आतंकवादी समूह पर हमला हुआ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...