शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

नाबालिग से दुष्कर्म पर बीस साल की सजा


मुजफ्फरनगर । नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व धमकी देने के आरोपी जावेद को 20 वर्ष की सजा व 34 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गत 28 मई 2022 को थाना कोतवाली इलाके मे एक विवाहित युवक दुबारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म ,जान से मारने की धमकी के मामले मे आरोपी जावेद को 20 वर्ष की सजा व 34 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है जुर्माने की रकम से 30 हजार रुपये पीड़िता को देने होंगे मामले की सुनवाई विशेष अदालत पॉस्को के पीठासीन अधिकारी बाबूराम की कोर्ट मे हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की। 

भोपा रोड पर हादसे में बाइक सवार की मौत


 मुज़फ्फरनगर । भोपा मार्ग पर जट मुझेड़ा व कासमपुरा के बीच गुरुद्वारा साहिब के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हादसे के बाद काफी देर जाम के हालात रहे। 

शराब पार्टी के दौरान हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 2 हत्याभियुक्त को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण की निशादेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 वादी  अशोक कुमार पुत्र प्रकाशचन्द निवासी झोड वाली गली अलमासपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण गगन शर्मा निवासी मीरापुर, मुजफ्फरनगर व राहुल नेगी निवासी पौडी द्वारा वादी के पुत्र जितेन्द्र उर्फ चुँहिया की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 67/2024 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नई मण्डी पर टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दो हत्याभियुक्त को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम गगन शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर हाल पता पछाला मौहल्ला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर व राहुल नेगी पुत्र इन्दर सिंह नेगी निवासी ग्राम बुरासी थाना पवो जनपद पौडी उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त गगन शर्मा उपरोक्त ने बताया कि मैं ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर हाल पता मौ0 पछाला मौहल्ला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूँ मै पहले ट्रक पर नौकरी करता था मैने ट्रक से नौकरी छोडकर देहरादून में वीएफ आईटी कॉलेज की मैस में हेल्पर के रूप में पिछले करीब 2 माह से नौकरी कर रहा था उसी मैस में मेरी मुलाकात राहुल नेगी उपरोक्त से हुई थी हम दोनो साथ-साथ काम करते थे इसी बीच हमारी गहरी दोस्ती हो गयी। हम दोनो 10-15 दिन पहले मुजफ्फरनगर आये थे हम दोनो मीरापुर जाते समय अलमासपुर चौराहे पर रूककर शराब पीने लगें, उसी समय हमारी मुलाकात मृतक जितेन्द्र उर्फ जूहिया से हुयी और हमारी जान पहचान हो गयी तब जितेन्द्र ने कहा था कि मैं टेन्ट की दुकान पर काम करता हूँ और अब बाहर रहकर काम करना चाहता हूँ यदि कोई काम हो तो बता देना फिर हम लोग मीरापुर रूककर वापस देहरादून काम पर चले गये थे। दिनांक 20.02.2024 को हम दोनो मीरापुर जाने के लिये मुजफ्फरनगर आये थे। हम लोगो ने अलमासपुर चौराहे पर स्थित ठेके से शराब की 01 बोतल खरीदी और पीने लगे। हम दोनो ने शराब की लगभग आधी बोतल पी ली थी जिससे हमें नशा होने लगा था। हमने सोचा कि इस हालत में घर जाना ठीक नही है। हम लोग अलमासपुर चौराहे पर खडे थे कि तभी वही घूमता हुआ जितेन्द्र उर्फ चूहिया वहां आ गया। जितेन्द्र ने देखकर पूछा कि कैसे घूम रहे हो तो मैने कहा कि घर जाना चाहते थे लेकिन हमने शराब पी ली है शराब के नशे मे घर वाले देख लेगे तो नाराज होगे इसलिए हम सोच रहे कि यही कही पर रूका जाये कही रूकने की जगह बताओ इस पर जितेन्द्र ने कहा कि आप दोनो लोग मेरे  साथ चलो मेरे घर रूक जाना यही पास में ही मेरा घर है इस पर हम तीनो लोग जितेन्द्र घर के घर पहुंचे ओर घर की छत पर चादर बिछाकर बची हुयी शराब पीने लगें, थोडी शराब पीने के बाद हम तीनो खाना लेने के लिये होटल चले गये और खाना लेकर वापस आने के बाद हमने पुनः बची हुई शराब पीकर खाना खाया इसी बीच जितेन्द्र को अधिक नशा हो गया था हम लोग भी नशे में थे जितेन्द्र के साथ हमारी कहासुनी व हाथापाई हो गई । हाथापाई के दौरान मैनें (गगन) जितेन्द्र के बाल पकडे ओर राहुल नेगी ने बैग में रखे चाकू को निकाल कर जितेन्द्र की गर्दन पर वार कर दिया जिससे जितेन्द्र की गर्दन कट गयी थी उसी दौरान जितेन्द्र के पिता व भाई छत पर आ गये थे उन दोनो ने हमे पकडने की कोशिश की थी हम लोग अपना बैग उठाकर उन्हे धक्का देकर वहां से भाग गये।


दूध, क्रीम व दही के छह नमूने लिए


मुज़फ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 06 नमूनें संग्रहित किये गये। 

खाद्य सचल दल की टीम द्वारा आज  मुज़फ्फरनगर में छापामार/ निरीक्षण करते हुये मिश्रित दूध के 03 क्रीम का 01  दही का 01 व ब्रेड पकोड़ा का 01 (कुल 06 नमूनें)संग्रहित किये।डॉ. चमन लाल सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। टीम में,खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, राकेश कुमार व खाद्य सहायक वारियक्ष सम्मिलित रहे।


परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर । आज पुलिस परीक्षा में नकलची पकड़े जाने व पेपर लीक मामले को लेकर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर  परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया और परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को दिया।

हल्द्वानी में पैसा बांटने वाले की जांच शुरू


हल्द्वानी । हिंसा प्रभावित इलाके में पैसा बांटने वाले हैदराबाद के एनजीओ से जुड़े व्यक्ति की नैनीताल पुलिस जांच कर रही है। इस एनजीओ के बैंक खाते, पैन आदि के बारे में आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों को दे दी गई है।

विगत दो रोज पहले हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा इलाके में एक यू-ट्यूबर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें यह व्यक्ति वहां के निवासियों को नगद पैसा बांटते हुए दिख रहा है। यह व्यक्ति मृतकों को शहीद बताते हुए परिजनों को पैसा दे रहा है। अन्य प्रभावितों को भी हजारों की नगदी इस व्यक्ति ने बांटी थी। पुलिस ने इससे पूछताछ की और छोड़ दिया था।

एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर  साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई एवं अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यू0पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित सब्सिडियरी कैन्टीन का निरीक्षण कर कैन्टीन में रखे दैनिक जरुरत के सामान को चेक कर स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को उच्च कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा मेस में मेन्यू के अनूसार भोजन प्रदान करने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया जिसमें पुस्तकों के रखरखाव व इंटरनेट कनेक्टिविटी को चेक किया गया। इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक महोदय को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई। महोदय द्वारा सलामी लेने के उपरान्त गार्द में तैनात पुलिसबल का टर्नआउट चेक करते हुए सतर्कता से डियूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रो के रखरखाव व आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। शस्त्रागार मे लगे सीसीटीवी कैमरो की दिशा व दशा को चेक किया गया। महोदय द्वारा शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव को बहुत अच्छे तरीके से सुनिश्चित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अंत में एस एस पी द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सपा को झटका : राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियंवदा राणा भाजपा में शामिल


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के नेता रहे पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र राणा की पुत्री प्रियंवदा राणा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। देवबंद से विधायक रहे राजेंद्र राणा की पुत्री के भाजपा में शामिल होने से सपा को बड़ा झटका लगा है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य नेता मौजूद रहे ।

खनौरी बॉर्डर पर तैनात डीएसपी की हार्ट अटैक से मौत


लुधियाना। नगर के होटल पार्क प्लाजा में बने जिम के अंदर कसरत करने के लिए आए डीएसपी मलेरकोटला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डीएसपी मलेरकोटला दिलप्रीत सिंह का कुछ समय पहले ही लुधियाना से तबादला हुआ है। वे इन दिनों खनौरी बॉर्डर पर तैनात थे। राष्ट्रीय तैराक रहे दिलप्रीत के निधन पर पुलिस में शोक है।

बॉर्डर पर मृत युवा किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार


चंडीगढ़ । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरन के परिवार को पंजाब सरकार 1 करोड रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके अलावा शुभकरन की बहन को सरकारी नौकरी भी देगी। 

पंजाब के CM भगवन्त मान ने यह घोषणा की। शुभकरण 2 एकड़ जमीन पर खेती करने वाला पंजाब के भटिंडा जिले का 21 साल का किसान था। 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान सिर पर चोट लगने से शुभकरन की जान चली गई थी। अभी तक शुभकरन का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...