बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर संगठनों में मतभेद


नई दिल्ली । शंभू बॉर्डर पर किसानों के जेसीबी, पोकलैन और ट्रैक्टरों के साथ जमाव पर हाईकोर्ट के कड़े रुख के बीच किसान आंदोलन-2.0 में  अलग-अलग संगठन पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के समर्थन से अलग हैं। भाकियू टिकैत गुट का कहना है कि उनका दिल्ली कूच को समर्थन नहीं है। लेकिन बुधवार को प्रदेशभर में भाजपा कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के पुतले फूंके जाएंगे। दूसरी ओर चढ़ूनी गुट ने कूच पर फैसला लेने के लिए कमेटी गठित की है। उसकी रिपोर्ट पर ही फैसला लेंगे। इसके अलावा, हरियाणा की खाप पंचायतें भी किसानों की मांगों का तो समर्थन करती हैं, लेकिन अभी तक दिल्ली कूच को लेकर खुलकर मैदान में नहीं उतरी हैं। किसानों पर आंसू गैस के गोले चलाने के विरोध में 15 फरवरी से भाकियू चढ़ूनी गुट और टिकैत गुट ने इसका विरोध जताया। इसके बाद चढूनी गुट की ओर से एक दिन तीन घंटे तक टोल फ्री कराए गए और अगले दिन ट्रैक्टर मार्च निकाले गए। इसी प्रकार, टिकैत गुट की ओर से 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद करके विरोध जताया गया।  इस बार हरियाणा पुलिस की ओर से बाॅर्डर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और 13 फरवरी से किसान नाके को तोड़ने के लिए कई बार कोशिश कर चुके हैं, लेकिन नाके से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इस बीच देश विरोधी बयानबाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने के चलते भी लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। 

पहाड़ी अभिनय की सिरमौर रही गीता उनियाल का निधन

 


देहरादून । लंबे समय तक अभिनय की सिरमौर रही उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का बीमारी के चलते निधन हो गया। पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने फेसबुक के माध्यम से इस दुखद समाचार की पुष्टि की है।

गीता उनियाल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर अपनी आख़री सांस ली। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में बसी रहेगी।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

अखिलेश यादव का संदेश लेकर राजा भैया के घर पहुंचे नरेश उत्तम, मांगा समर्थन

 


लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब नए सहयोगी की तलाश में जुट गए हैं। कांग्रेस से खटास और स्वामी प्रसाद मौर्य व पल्लवी पटेल के बिदकने के बाद राज्यसभा चुनाव में अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए अखिलेश ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' के पास भेजा। वहां नरेश उत्तम ने राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन मांगा और अखिलेश से बात भी कराई। दोनों नेताओं के बीच मोबाइल पर काफी देर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक अचानक ही राजा भैया के आवास पर पहुंचे नरेश उत्तम ने राज्यसभा में समर्थन देने का अनुरोध करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा भी की।

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए क्षेत्राधिकारीयों के तबादले

 *प्रेस नोट- स्थानान्तरण

अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह द्वारा निम्न क्षेत्राधिकारीगण को उनके नाम के सामने अंकित सर्किल/स्थानों पर स्थानान्तरित किया गया है ।



*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

मुजफ्फरनगर किसानों के ट्रैक्टर मार्च के चलते शहर होगा जाम

 *ट्रैफिक एडवायजरी-*


दिनांक 21.02.2024 को किसानो के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च कार्यक्रम केे दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जाती है।


*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

दुष्कर्म का आरोपी फरार, भगाने वाले गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना बुढाना पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा घटना को छिपाने के आशय से साक्ष्यों को नष्ट करना तथा घटना के सम्बन्ध मे पूर्ण जानकारी होते हुए भी पुलिस को झूठी जानकारी देकर गुमराह करना तथा दुष्कर्म  के अभियुक्त को आश्रय प्रदान कर अभियुक्त को भागने में सहायता करने का अपराध कारित किया गया है।

थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगणों को कम्फर्ट सिनेमा से आगे बडकता पुलिया बुढाना-बडौत मार्ग से  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशादेही से दुष्कर्मी अभियुक्त द्वारा बच्ची को उठा कर ले जाने में प्रयोग की गयी चादर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 गत 14 फरवरी को वादी द्वारा  लिखित तहरीर देकर थाना बुढ़ाना पुलिस को अवगत कराया कि वादी की भतीजी आयु करीब 7 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना  पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान ले सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व अभियोग के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.02.2024 को एक ही आशय से दुष्कर्म की घटना के साक्ष्यों को नष्ट करना तथा घटना के सम्बन्ध मे पूर्ण जानकारी होते हुए भी पुलिस को सूचना न देना, गुमराह कर झूठी जानकारी देना, दुष्कर्म  के अभियुक्त को आश्रय देना व अभियुक्त को भागने में मदद करने वाले 04 अभियुक्तगण को कम्फर्ट सिनेमा से आगे बड़कता पुलिया बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग से गिरफ्तार किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त मनोहर उर्फ सिंघम की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही फरार मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1-* गौरव पुत्र हरवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।

*2-* आर्यन पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।

*3-* सागर बालियान पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर। 

*4-* सुशील कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम गढीनौआबाद थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर।

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.02.24 को गौरव व आर्यन दो नौकर शिवा व मनोहर उर्फ सिंघम को लेकर आये। सिंघम, गौरव के यहाँ व शिवा, आर्यन के घर काम करने लगा। दिनाक 12.02.24 को नौकर शिवा, गौरव के पास आ गया और  नौकर मनोहर उर्फ सिंघम, आर्यन के घर काम करने लगा। दिनांक 14.02.24 की सुबह हमारे गांव के सुशील पुत्र रामपाल का फोन आर्यन के फोन पर आया उसने कहा कि तेरा नौकर मनोहर उर्फ सिघम एक लडकी को लेकर शिकारपुर रोड पर है, आकर देख ले। गौरव व आर्यन मोटरसाईकिल लेकर भौराकलां रोड पर राजभोग होटल के पास आये तो सुशील के पास मनोहर उर्फ सिंघम व एक छोटी लडकी उम्र करीब 07 वर्ष थी। सुशील ने मनोहर से सारी बात पूछ ली थी। फिर आर्यन ने अपने दोस्त सागर पुत्र विरेन्द्र कुमार को फोन किया तथा अपने पास ही बुला लिया सागर भी मौके पर आ गया। हम चारों ने अपने नौकर मनोहर उर्फ सिंघम से सारी बात पूछी तो उसने बताया कि मैं इस लडकी को ग्राम खानपुर में चल रहे कार्यक्रम से उठा लाया तथा रास्ते में मैने इसके साथ गलत काम भी किया है सारी बात की जानकारी होने के बाद हमने सोचा कि कहीं हम भी न फंस जाये हमने सलाह मिलायी और सिंघम को हमने सागर के साथ इसकी ट्यूबैल पर भेज दिया तथा सागर से कहा कि उसे वही छुपाये रखना सुशील उस समय वहाँ से चला गया था। गौरव व आर्यन लडकी को अपने मोटरसाईकिल पर बिठाकर अपने गाव गढीनौआबाद में आर्यन के पिता सतीश पुत्र भंवरसिंह निवासी गढीनौआबाद के पास आये तथा सारी बात बतायी। आर्यन का भाई अर्जुन पुत्र सतीश निवासी उपरोक्त भी आ गया तथा हमारा दोस्त आदित्य पुत्र पप्पन निवासी गढी नौआबाद को भी हमने बुला लिया तथा सारी बात बतायी फिर आर्यन के पिता सतीश ने गांव खानपुर के रविन्द्र पुत्र श्यामवीर को बताया कि तुम्हारे गांव की कोई लडकी गायब है रविन्द्र ने बताया कि हमारे गांव की 01 लडकी रात से नहीं मिल रही है तो सतीश ने कहा कि लडकी हमारे पास है और मैं, गौरव व आर्यन को लेकर भेज रहा हूँ। सुशील ने गांव खानपुर के नीरज से भी फोन पर नौकर के सम्बन्ध में बात कर ली थी उसने भी लडकी के गायब होने के सम्बन्ध में बताया था नीरज को हम भी जानते है फिर हम दोनो लडकी को लेकर मोटरसाईकिल से ग्राम खानपुर में नीरज के पास आये नीरज ने  पूछा कि  लडकी कहां मिली थी तो हमने उसे झूठ बता दिया कि एक बिहारी जैसा नौकर लग रहा था जिसके पास यह लडकी मिली हम उससे पूछताछ कर रहे थे उसी दौरान वह बिहारी जैसा नौकर  ईख के खेतो में भाग गया  हमने काफी तलाश किया किन्तु नहीं मिला फिर हम उस लडकी को नीरज के साथ चलकर उसके परिवार वालो को सोपकर चले आए। फिर हम गाव गढीनौआबाद में आये हमने आपस में सलाह की मैं व आर्यन व सतीश व अर्जुन व आदित्य चलकर सागर के ट्यूबैल पर आये हम सभी ने मिलकर सिंघम को सागर की ट्यूबैल पर ही रोके रखा व खाने पीने की व्यवस्था की सुशील भी शाम को हमारे पास ही आ गया। हमने सिंघम उर्फ मनोहर  से सख्ती से पूछताछ की तो मनोहर ने बताया कि मैं घूमता- फिरता गांव खानपुर की ओर आ गया डीजे बज रहा था मैं भी वहाँ पहुंच गया यह  लडकी बार-बार मेरे पास आ रही थी मैं इस लडकी को साथ लेकर चला आया मैं खेतों के रास्ते आ रहा था तथा एक खेत में मैंने इस लडकी के साथ गलत काम भी किया फिर मुझे जो आपके साथ जिसका नाम आप सुशील ले रहे थे मिल गया। हमने अपने नौकर से जब यह बात पूछी थी तब उसकी वीडियो भी बना ली थी दिनांक 14.02.24 को रात में भी हम सभी ने सलाह मिलाकर मनोहर उर्फ सिंघम को रोके रखा मुझे व आर्यन व सुशील को पुलिस ने कई बार बुलाया तथा पूछताछ की तथा स्केच भी बनवाया लेकिन हमने पुलिस को कोई भी बात सही नहीं बतायी और हम सारी बातो को पुलिस से छिपाकर पुलिस को गुमराह करते रहे, हमने मनोहर उपरोक्त का स्केच भी सही नहीं बनवाया। हम सातो व्यक्तियो ने यह सलाह कर ली थी कि पुलिस को जो बता दिया है उसके आलावा पुलिस को कोई भी बात नहीं बतानी है पुलिस ने जब भी हमसे पूछा हमने बही बात बताई दिनाक 15.02.24 को हमने सोचा कही ऐसा न हो कि हमारे नौकर की पहचान हो जाए किसी को पता चल जाए क्योंकि पुलिस इधर- उधर के सीसीटीवी कैमरे देख रही थी पहचान छुपाने के बजह से हमने घटना के समय मनोहर उर्फ सिघम ने जो कपडे व जूते पहन रखे थे उन  सभी को सागर के ट्यूबैल के पास ही जला दिया था शायद जिस चादर में हमारा नौकर उस लडकी को लाया था व एक छोटा कपडा वही सागर के ट्यूबैल के पास हो सकता है हमने मनोहर को अर्जुन से घर से कपडे मंगवाकर पुराने कपडे व जूते पहनावा दिये थे उसके बाद दिनांक 15.02.24 को ही हमने सलाह करके अपने नौकर मनोहर उर्फ सिंघम को सागर व अर्जुन के साथ मौटरसाईकिल पर कही छोडने के लिये भेज दिया तथा उसे  किराये के लिये 500 रुपये भी दिये। 

किसान आंदोलन समाधान या टकराव?

 


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन पर ओसीएन पर विशेषज्ञ की दलील जो बता रहे हैं मकसद समाधान नहीं टकराव है। आप भी देखिये -


एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी  प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील  बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 44 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद‚ अवैध कब्जा‚ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। जिसमें कुल 04 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में  उप जिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी‚ क्षेत्राधिकारी बुढाना‚ तहसीलदार बुढाना सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।  


डीएम और एसएसपी ने खतौली में सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर। जिलालाधिकारी  अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह द्वारा तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उनके द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।   समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में  क्षेत्राधिकारी खतौली, उपजिलाधिकारी खतौली सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

टाइमर बम बेगम इमराना के घर की एएनआई ने ली तलाशी

 


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के टाइमर बम प्रकरण की जांच के लिए नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने देर शाम को जावेद और इमराना के घर की तलाशी ली और पुलिस से पूरे प्रकरण की जानकारी की। दूसरी ओर पुलिस ने जावेद और इमराना से फिर से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड की अर्जी डाली है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को चार टाइमर बोतल बम (आइइडी) के साथ जावेद को गिरफ्तार किया था। जावेद ने बताया था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी इमराना पत्नी आजाद ने आर्डर देकर टाइमर बम बनवाएहैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...