सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने किया भव्य शुभारंभ




मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के सौजन्य से होटल सॉलिटेयर इन में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का आयोजन किया गया। 
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 सजीव बालियान और राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा निर्वाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एम०डीए० उपाध्यक्ष कविता मीणा, उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मिन कार्यक्रम में पधारे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा संजीव बालियान, आईआईए चेयरमैन पवन गोयल सहित सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आईआईए की और से सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मिन फौजदार ने अपने सम्बोधन में निवेश के बारे में विस्तार से बताया। जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने हेतु में 222 उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये है, जिनमें रुपये-1368948 करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे। इससे 20828 लोगों का रोजगार मिलेगा। प्रोजेक्ट जी०बी०सी० के लिए तैयार है उद्योग लगने से 10284 लोगों को रोजगार मिलेगा। आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की पेपर मिल, कॉटन यार्न, होटल इंडस्ट्री और कृषि यन्त्र बनाने व इंजीनियरिंग उद्योग में निवेश हो रहा है सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन आईआईए के सचिव अमित जैन ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजीव बालियान द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में जिन उद्यमियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये है इस निवेश से जनपद में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर प्रदेश के टोप 10 जिलों में से एक है। यहा पर इन्फ्रास्टेक्चर मजबूत है. कानून व्यवस्था एवं बिजली की स्थिति भी बहुत अच्छी है, उनके द्वारा बताया गया है कि मुजफ्फरनगर का आधा हिस्सा एन०सी०आर० से बहार करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा। अन्त में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा विभाग में संचालित योजनाएं एक जनपद एक उत्पाद मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी०एम० विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी।

उक्त कार्यक्रम में जनपद के सभी उद्यमियों को जिनकी परियोजनाए धरातल पर आने के लिए तैयार है।जिसमें सप्तम डेकोर प्राइवेट लिमिटेड, सुफा पैनल्स, मार्वेल ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड, दिशा इंडस्ट्रीज, संगल इंडस्ट्रीज,स्वास्तिक एग्रो अंबा शक्ति स्टील लिमिटेड, एसके पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड आदि को केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवम आईआईए के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही लखनऊ में प्रदेश की आयोजित चाउण्ड ब्रेकिन सेरेमनी @ 4.0, का आयोजन किया गया है जिसका माननीय प्रधानमंत्री जी का सीधा सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया ।
कार्यक्रम में आईआईए के सर्वश्री अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, राहुल मित्तल, उमेश गोयल, राज शाह, आचमन गोयल, अंकित मित्तल, प्रसुन अग्रवाल, राहुल मित्तल, फेडरेशन अध्यक्ष अंकित सिंघल, जगमोहन गोयल, प्रवीण गोयल सुधीर गोयल, आचमन गोयल, जेके मित्तल, राकेश जैन, पराग जैन, नईम चांद आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची, हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी

 



लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सपा के लखनऊ कार्यालय से उत्तर प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली वेस्ट यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक के नाम की घोषणा हुई है। रालोद का भाजपा के साथ जाने के बाद हरेंद्र मलिक का नाम जाट नेताओं में मुजफ्फरनगर सीट के लिए सबसे मजबूत माना गया है। मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का नाम भी प्रत्याशियों की लाइन में सबसे आगे है। ऐसे में जाट वोटरों का विभाजन होना थी तय माना जाएगा। हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर और शामली के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। हरेंद्र सिंह मलिक के बेटे पंकज मलिक शामली से विधायक हैं। हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। बता दें कि हरेंद्र मलिक छात्र जीवन से ही नेतागिरी की ए,बी,सी,डी पढ़कर यहां तक पहुंचे है।

साल्वर गैंग के सरगना चाचा भतीजे गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। साल्वर गैंग के सरगना चाचा भतीजे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। साल्वर गैंग के छ अन्य साथी फरार पुलिस भर्ती में सेंध मारी करने आए थे। मुजफ्फरनगर, अब तक 123 अभ्यर्थियों से लाखों रुपए ले चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने  नटवरलाल चाचा भतीजा को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तगण के कब्जे से 01 डायरी,02 मोबाईल फोन व 01 गाड़ी बरामद की गई है। 

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान के कुशन नेतृत्व में दिनांक 18.02.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परीक्षार्थीयों को फर्जी प्रश्नपत्र बेचकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले 02 अभियुक्तगण को काली नदी के पुल शामली रोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कब्जे से 01 डायरी,02 मोबाईल फोन व 01 गाड़ी फोर्ड फिगो डीएल 12 सीबी 3836 बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*

*1-* सुनील कुमार पुत्र बलवीर निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत।

*2-* अंकित पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघट जनपद बागपत। 

*बरामदगी-* 

✅ 01 डायरी

✅ 01 मोबाईल फोन (सैमसंग कम्पनी)

✅ 01 मोबाईल फोन (एप्पल कम्पनी)

✅ 01 गाड़ी फोर्ड फिगो (डीएल 12 सीबी 3836)

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका संगठित गिरोह है तथा वे उत्तर प्रदेश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कूट रचित फर्जी प्रश्न-पत्र तैयार करते हैं तथा परीक्षार्थीयों को झांसे में लेकर उन्हे परीक्षा का प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर बड़ी मात्रा में अवैध धन की वसूली कर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के कूट रचित फर्जी प्रश्न-पत्र तैयार कर अभ्यर्थीयों को झांसा दे कर उनसे अवैध धन वसूली करने की फिराक मे थे।


शामली में थाने में मीट व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या


शामली। शामली जिले के गांव बिडोली सादात में सोमवार की सुबह सनसनी फैल गई। एक मीट व्यापारी का शव उसके ही घर के सामने मिला, इसको रात्रि में पुलिस कर्मी घर से उठाकर ले गये थे। थाने ले जाकर व्यापारी को पूरी रात थर्ड डिग्री दी गई, पिटाई के जोर से गर्दन टूटी और उसकी मौत हो गई। चैकी में पुलिस अभिरक्षा में मीट व्यापारी की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया है। चैकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी फरार हो चुके हैं। पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।शामली जनपद में एक बार फिर पुलिस की हैवानियत सामने आई है। यहां एक मीट व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने रविवार रात 12 बजे दीवार फांदकर घर में घुसकर जबरदस्ती हिरासत में लिया। फिर थाने ले गए। इसके आधे घंटे बाद ही उसकी डेड बाॅडी को उसके घर पर फेंक कर चले गए। घटना के मामले में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों ने बिडोली चैकी इंचार्ज व तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मीट व्यापारी के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट था। उसी मामले में पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने आई थी।

मुजफ्फरनगर लोक निर्माण विभाग का एक्सईएन ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार

 



मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड-1 के एक्सईएन को मेरठ से आई विजीलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में सोमवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस टीम के अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक्सईएन से थाने में पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार भोपा पुल के नीचे स्थित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 के कार्यालय पर सोमवार को बड़ी हलचल नजर आई। यहां पर विजीलेंस की टीम ने पूरा जाल बिछाकर विभागीय एक्सईएन नीरज सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बडौत निवासी ठेकेदार प्रियव्रत अपनी एसएस कन्स्ट्रक्शन कंपनी के अन्तर्गत विभाग में निर्माण कार्यों का ठेका लेकर काम कर रहे हैं। प्रियव्रत से एक्सईएन ने नाजायज दबाव बनाकर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजीलेंस को की थी। इसके बाद आज एक्सईएन को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

किसानों ने दिल्ली चलो मार्च दो दिनों के लिए रोका

चंडीगढ़। किसान आंदोलन के बीच किसानों ने दिल्ली चलो मार्च दो दिनों के लिए रोक दिया है। केंद्र सरकार ने MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य का एक नया प्रस्ताव दिया है। ऐसे में किसानों ने सरकार की तरफ से पेश किए गए नए प्रस्ताव को समझने के लिए दो दिन का वक्त लिया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय ने देर रात में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर सहित कई किसानों के साथ बैठक की। इस बैठक की बाद ही यह फैसला लिया गया।राजस्थान के ग्रामीण किसान मजदूर समिति के मीडिया प्रभारी रणजीत राजू ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की सहमति नहीं बन सकी है। अब किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि 21 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे। सरकार लाठियां भांजेगी तो खाएंगे, गोले दागेंगे तो उसका भी सामना करेंगे।


किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने एमएसपी का नया प्रस्ताव दिया है। हम हमारे फोरम में 19 और 20 फरवरी को चर्चा करेंगे और जानकारों की इसपर राय लेंगे। इसके आधार पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा। कर्ज माफी सहित अन्य मांगों पर उम्मीद है कि दो दिनों में समाधान हो जाएगा। ऐसा नहीं होता है तो 21 फरवरी सुबह 11 बजे से फिर आंदोलन किया जाएगा।पंजाब और हरियाणा के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्जमाफी सहित कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं। यह सभी किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। किसानों आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार मामले को सुलझाने के लिए काम कर रही है। किसानों से 8, 12 और 15 फरवरी को भी वार्ता हुई थी लेकिन कोई हल न निकला।

केंद्रीय पीयूष गोयल ने वार्ता की जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने देश की सहकारी समितियों NCCF (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित) और NAFED (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ) को MSP पर दालें और भारतीय कपास निगम (CCI) द्वारा कपास खरीद का किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है। बातचीत बहुत ही सद्भावनापूर्ण माहौल है। बाकी चीजें भी सुलझा ली जाएंगी।

मुजफ्फरनगर में 85 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली


मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव पुलिस ने 85 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। नामचीन 35 गैंग पर मामला दर्ज किया गया है। 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नामचीन 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर 150 लोगों जेल भेजने की कार्यवाही की है। इतना ही नहीं 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट तक खोली है। इनमें से 30 को जेल भेजा गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपदभर में शातिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वघ्नि डालने वाले असामाजिक तत्वों को चन्हिति करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक थाने पर उनकी सूची तैयार कर उन्हें मुचलका पाबंद किया गया, ताकि कोई अपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस रिकार्ड की बात करें तो पिछले छह माह में पुलिस 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट खोल चुकी है। अपराधिक गतिविधि में संलप्ति 30 ह्ट्रिरीशीटरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अपराधियों के 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। गैंगस्टर एक्ट में नामजद 150 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

छह माह में 125 अपराधी हुए जिला बदर

पुलिस अभी तक 1500 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है जिसमे 125 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस सभी ह्ट्रिरीशीटरों की निगरानी भी कर रही है। एसएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां तक कि पुलिस के स्तर पर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। अब तक कई संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नर्दिेश दिए गए हैं।

अभिषेक सिंह, एसएसपी,  मुजफ्फरनगर

पीएम मोदी ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास


संभल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. पीएम कार्यक्रम में शामिल होने सुबह संभल पहुंचे. यहां हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूजा में शामिल हुए. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया. पूजा के दौरान पीएम मोदी के एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दूसरी ओर आचार्य प्रमोद कृष्णम बैठे।

भूमि पूजन अनुष्ठान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम और स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वागत भाषण में कहा- मैं श्री कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं… 18 साल पहले देखे गए ‘सनातन धर्म’ के सपने को पूरा करने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों संत यहां एकत्र हुए हैं. हमारे धर्मग्रंथों में लिखा है, जब जब अधर्म और पाप अपने चरम पर पहुंचा, तब तब अधर्मियों का नाश करने और धर्म की पुर्नस्थापना करने के लिए भगवान ने अवतार लिया। उन्होंने कहा कि त्रेता में भगवान राम ने अयोध्या में, द्वापर में भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया. कलियुग में भगवान कल्कि संभल की धरती पर अवतरित होंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम में आने और कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. 

इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट बनवा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से 11000 से अधिक साधु-संत संभल पहुंचे हैं. कई धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलान्यास समारोह में उपस्थित हैं. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर 5 एकड़ में बनकर तैयार होगा.

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻


🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 19 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ऋतु* 

🌤️ *मास - माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - दशमी सुबह 08:49 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - मृगशिरा सुबह 10:33 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

🌤️ *योग - विष्कंभ दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:33 से सुबह 10:00 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:08*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:37*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - वसंत ऋतु प्रारंभ*

💥 *विशेष -* 

             🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *19 फरवरी 2024 सोमवार को सुबह 09:50 से 20 फरवरी, मंगलवार को सुबह 09:55 तक एकदशी है।*

💥 *विशेष - 20 फरवरी, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

         🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

🙏🏻


          🕉️ *~ वैदिक पंचाग ~* 🕉️पंचक आरम्भ :

शुक्रवार ( 8 मार्च 2024 ) at 09:20 PM

पंचक समाप्त :

मंगलवार ( 12 मार्च 2024 ) at 08:29 PM

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🌸🌹🙏

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं




मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके कुछ दिनों से रुके अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण आपके मन को प्रसन्न रखेगा। मित्र रिश्तेदारों से भी आज मधुर संबंध रहेंगे। स्वास्थ्य बना रहेगा। कार्य व्यवसाय में आपकी युक्ति काम आएगी। आर्थिक लाभ आशा से कम लेकिन अवश्य होगा। ऑफिस में संघर्ष या मनमुटाव के अवसर आ सकते हैं। इससे सावधान रहना आवश्यक है। कही सुनी बातों पर यकीन ना करें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का आधा भाग दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा पूर्व में बरती लापरवाही अथवा वाहन चलाने में असावधानी के चलते शारीरिक कष्ट हो सकता है। बार बार प्रयास करने के बाद भी कार्य न बनने के कारण मानसिक रूप से भी आप परेशान रहेंगे। क्रोध पर अंकुश रखना पड़ेगा। अधिक खर्च होने से पैसे की तंगी रहेगी।दोपहर के बाद स्थित में काफी बदलाव आएगा धन की आमद किसी न किसी रूप में होगी लेकिन शारीरिक-पारिवारिक समस्या के चलते आज प्रसन्नता के अवसर मुश्किल से ही मिलेंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आजके दिन आप तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन प्रवास या मिलन- मुलाकात का अवसर आएगा। जीवनसाथी के साथ गाढ़ी आत्मीयता रहने से भविष्य की चिंता नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर दिन के आरंभ से मध्याह्न तक मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी इसके बदले संध्या के आसपास आशानुकूल आर्थिक लाभ होगा। किसी शुभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये बाहर जाना पड़ सकता है। मित्र परिचितों से आनंददायक समाचार प्राप्त होगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन के आरम्भ से ही नकारात्मक विचार मन पर हावी न हो जाएं इसका ख्याल रखने की आवश्यकता है।मानसिक अस्वस्थता आपको परेशान करेंगे। स्वास्थ्य के सम्बंध में भी कुछ न कुछ शिकायत रहेगी। नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ सावधानीपूर्वक कार्य करें अन्यथा भविष्य में मिलने वाले लाभों से वंचित भी रह सकते है। संतानों की समस्याएँ आपको चिंतित करेंगे। प्रतिस्पर्धी अपनी चाल में सफल होंगे। आज महत्त्वपूर्ण निर्णय न ले। धन की आमद और खर्च बराबर रहेंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिये बेहतर रहने वाला है आज सामाजिक क्षेत्र हो अथवा नौकरी- धंधा या अन्य क्षेत्रों में आज के दिन से कुछ न कुछ लाभ अवश्य उठाएंगे, मित्रों, सगे- सम्बंधियों के साथ किसी मनोहर स्थान पर जाने से मानसिक तनाव में कमी आएगी। किसी परिचित के मागंलिक प्रसंगों में उपस्थित हो सकते है। स्त्री मित्रों तथा पत्नी और पुत्र से लाभ अथवा शुभ समाचार प्राप्त होगा। विवाहोत्सुक युवक- युवतियों की वैवाहिक समस्या कुछ हद तक हल होगी। सेहत का ख्याल रखे चोटादि से कष्ट होने के योग भी है। धन लाभ आशाजनक हो जाएगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपके अधिकांश कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। नौकरी- व्यवसायिक स्थल पर परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी सोचे समझे कार्य में सफलता मिलेगी। बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा। धन प्राप्ति और पदोन्नति का योग है। संध्या का समय तनाव और थकान वाला रहेगा मनोरंजन के साधन तलाशेंगे। आज भावनाओ में बहकर किसी से भी मन की बात ना बताये अन्यथा आगे के लिये परेशानी खड़ी हो सकती है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप सांसारिक विषय में कम रुचि रखकर आध्यात्मिकता की तरफ मुड़ेंगे। गूढ़ रहस्यमय विद्याओं की तरफ विशेष आकर्षण रहेगा। गहरे चिंतन- मनन आपको अलौकिक अनुभूति कराएंगे। लेकिन आज आपके अंदर अहम भावना भी रहेगी किसी की मामूली बात को भी सहन नही कर पाएंगे। आज वाणी पर संयम रखने से बहुत-सी गलतफहमियों से बच सकेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा अन्य साधनों से अचानक धन लाभ होगा। नए कार्यों का प्रारंभ आज न करें। सेहत उत्तम रहेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

दिन का आरंभ चिंता और उद्वेग के साथ होगा। साथ-साथ स्वास्थ्य की शिकायत भी रहेगी सर अथवा बदन दर्द से शुरुआत होकर पूरे शरीर को शिथिल करेगी। नए कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है। आकस्मिक धन खर्च होगा। अत्यधिक कामुकता आपके मानभंग का कारण न बने इसका ध्यान रखें। छोटी मोटी यात्रा- प्रवास के योग है लेकिन इसमें कठिनाई आएगी। आज किसी के बहकावे में ना आये अपना विवेक लगाए। घरेलू वातावरण आपकी आशा के विपरीत रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आप गृहस्थ जीवन और दांपत्यजीवन में सुख- शांति का अनुभव करेंगे। पारिवारिक सदस्यों और निकटस्थ दोस्तों के साथ उत्तम स्थान की यात्रा स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा। एकाध छोटे से प्रवास का आयोजन भी होने की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नये पुराने कार्य से धन लाभ होगा। दूर बसने वाले स्नेहीजनों का समाचार आपको खुश करेगा। भागीदारी में लाभ तथा सार्वजनिक जीवन में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। सेहत मध्यान के आस पास नरम हो सकती है।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कोई भी अविचारी कदम उठाने से बचे। हालांकि आज जिस भी कार्य को करेंगे देर-अबेर उसमें सफलता तो आपको मिलेगी ही। प्रतिस्पर्धियों को भी आप परास्त कर सकेंगे। भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ खूब अच्छे सम्बंध रहेंगे लेकिन ज्यादा स्नेह भी आज कलह का कारण बन सकता है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र से आर्थिक लाभ भी होंगे। परिवार जनों का सहयोग कम मिलेगा लेकिन आज सार्वजनिक मान-सम्मान मिलेगा। चित्त में प्रसन्नता रहेगी। सेहत में थोडी नरमी रहने पर भी परवाह नही करेंगे।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे लेकिन कार्य के आरंभ में ही नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे। धन लाभ बहुत कम होगा। प्रातः से मध्याह्न तक शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे। माता- पिता के साथ मतभेद होगा अथवा उनका स्वास्थ्य खराब होगा। जमीन, मकान तथा वाहन आदि दस्तावेज करने में सावधानी रखें धोखा होने की संभावना है। जलाशय अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें। भावनात्मकता के प्रवाह में न बहें ।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आजके दिन आपको जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानपूर्ण व्यवहार रखने की जरूरत है। आज आप जिस भी बात को पकड़ लेंगे उसे मनवाकर ही छोड़ेंगे चाहे उससे घर अथवा बाहर वालो को समस्या ही क्यों ना हो साथ मे आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से भी मनमुटाव करा सकती है। कार्य क्षेत्र पर दुविधा में फंसा मन आपको कोई ठोस निर्णय पर नहीं आने देगा। जिसके परिणाम स्वरूप लाभ होते होते हाथ से निकल सकता है। महत्त्वपूर्ण निर्णय आज न ले। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

भोपा के पास मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल


मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की सिंकदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर वांछित लुटेरे अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए नगदी लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए 15000/- रुपये, 02 मोबाईल, अवैध शस्त्र, 01 पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी है । अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 32ए) अपराधी है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गत 13 फरवरी को वादी श्री सुमित पुत्र लालसिंह निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खोई डालकर वापस आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा उनसे लिफ्ट मांगी गयी । निर्गाजनी झाल के पास पहुंचे तो 01 व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल पर आया तथा वादी को रुकने का इशारा किया । वादी द्वारा ट्रैक्टर रोकते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तथा लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्तियों द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर वादी से नगदी लूटने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं ।

आज व थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्तगण आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में मोरना की तरफ से आने वाले हैं । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सिकंदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सघनतापूर्वक आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी । कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति मोरना की तरफ से आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति एकदम से मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी । इस पर बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 अन्य साथी अंधेरा व गन्ने की फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।

*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*

*1.* सादाब पुत्र सहीद निवासी छपार, थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।(थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर एचएस नं0 32ए अपराधी)

*बरामदगीः-*

✅ 15000 रुपये नगद ।

✅ 01 मोबाईल एंड्रॉयड, 01 मोबाईल कीपैड ।

✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा, 01 मिस कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

✅ 01 पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UK 08 AW 1696 (घटना में प्रयुक्त) ।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...