रविवार, 18 फ़रवरी 2024

बम बेगम इमराना कर रही थी सीएए के विरोध की तैयारी



 मुजफ्फरनगर । शनिवार शाम 45 वर्षीय इमराना को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसका नेटवर्क दिल्ली तक फैला हुआ है। सीएए को लेकर दंगों में भी उसने बम उपलब्ध कराए थे। झाड़फूंक का काम करने वाली इमराना को इमराना बाबा भी कहा जाता जाता है। जावेद की गिरफ्तारी के बाद से ही एसटीएफ और पुलिस इमराना की तलाश में जुटी थी।

सीएए के विरुद्ध हुए दंगे के दौरान भी इमराना ने बम मुहैया कराए थे। बताया जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की होने वाली घोषणा के बाद दंगे की तैयारी के लिए इमराना ने जावेद से बम बनवाए थे। इमराना के पीछे किन संगठनों का हाथ है और उनकी मंशा क्या है, यह इमराना से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इमराना से पूछताछ की जा रही है।

जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने किया दिव्य लोक के लिए गमन


रायपुर। जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने दिव्य लोक के लिए गमन किया। जैन मुनि ने तीन दिन संथारा में अन्न जल त्यागकल गुजरी रात रात 2 बजकर 30 बजे समाधि ले ली है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरी तीर्थ पर उन्होंने अंतिम सांस ली। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देह त्यागने से देशभर में शोक की लहर है। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का अंतिम संस्कार आज यानी 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह का निधन



मुजफ्फरनगर । अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि किसानों के लिए सदैव संघर्षरत और आम आदमी की समस्या के निदान के लिए जीवन भर समर्पित रहे जानसठ ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह प्रमुख हमारे बीच में नही रहे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रहे वीरेंद्र सिंह अपनी साफ छवि और बेबाक मिजाज के लिए जाने जाते थे। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान नगला मंदौड पंचायत के आयोजन में उनकी भूमिका रही। उन्होंने कुतुबपुर गांव में 18 फरवरी को सुबह 4:30 बजे अंतिम सांस ली। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार दिन में 12:00 बजे पैतृक गांव कुतुबपुर में ही किया जाएगा।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 18 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास -माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी सुबह 08:15 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 09:23 तक तत्पश्चात मृगशिरा*

🌤️ *योग - वैधृति दोपहर 12:39 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:12 से शाम 06:38 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:08*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:36*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

*

🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷

🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*

➡ *19 फरवरी 2024 सोमवार से वसंत ऋतु प्रारंभ ।*

🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*

🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*

🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*

➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*

🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷

🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*

🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*

🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*

🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*

🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*

🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*

🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनायें बधाई और शुभाशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


 

शुभ दिनांक : 10, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 10, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 201, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी।



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत आलसी रहेगा परन्तु फिर भी जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता अवश्य ही मिलेगी। घरेलू कार्यों के साथ ही व्यावसायिक कार्य भी एक साथ करने में थोड़ी दुविधा बनेगी लेकिन बुजुर्गों का सहयोग मिलने से इससे निजात पा लेंगे। कार्य-व्यवसाय में आज किसी बहुप्रतीक्षित योजना के परिणाम को लेकर बेचैन रहेंगे। धैर्य से काम लें जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय लेने से बचें विजय आपकी ही होगी। धन की आमद को लेकर दिन के आरंभ में आशंकित रहेंगे मध्यान बाद अकस्मात हो जाएगी। आपके पीछे से चुगली करने वाले लोग हानि पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा मनोरंजन के अवसर मिलेंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन शान्तिप्रद रहेगा दिन के आरंभ से मन मे चंचलता रहेगी परिजनों के साथ हल्की फुल्की मजाक से वातावरण हल्का बनेगा मध्यान के आस-पास किसी से शुभ समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर लाभ के सौदे हाथ लेंगेंगे लेकिन इनसे जितनी आशा थी उतना लाभ नही ले सकेंगे फिर भी आज खर्च से अधिक आय हो ही जाएगी। साथ काम करने वाले लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे। किसी से भी काम निकालना आज आसान रहेगा। महिलाओं अथवा बुजुर्गो को छाती में संक्रमण हो सकता है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन बचते बचते कुछ ना कुछ हानि कराएगा। आज आपके विचार किसी से जल्दी मेल नही खाएंगे हानि वाले कामो में रुचि अधिक रहेगी। आज जिसकी आशंका नही रहेगी उसी कार्य से नुकसान होने की संभावना है। धन संबंधित लेन-देन अथवा निवेश पर आज विराम रखें अन्यथा आर्थिक कमी के कारण बाद में परेशानी होगी। नौकरी वाले जातको को लापरवाही के कारण डांट सुननी पड़ेगी। घर मे कुछ अप्रिय घटना होने से मन बेचैन रहेगा। हित शत्रुओ से विशेष सावधान रहें पीठ पीछे हानि पहुँचा सकते है। सेहत अकस्मात खराब होने की संभावना है।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन ज्यादा लाभदायक तो नही फिर भी सधा रहने से आगे के लिये सफलता का मार्ग खोलेगा। दिन का आरंभ सुस्ती में होगा लेकिन इसके बाद सभी कार्य नियमित समय पर पूर्ण कर लेंगे। कार्य-व्यवसाय के प्रति आज अधिक गंभीर रहेंगे इसके लिये लघु यात्रा भी करनी पड़ेगी मध्यान के समय भगदौड़ व्यर्थ होती प्रतीत होगी धन की आमद आज अनिश्चित रहने के कारण मन निराश होगा लेकिन अपने कार्यो से संतुष्ट एवं भविष्य के लिये निश्चिन्त भी रहेंगे। परिवार में आपसी प्रेम स्नेह बढेगा। स्वास्थ्य में संध्या बाद कुछ नरमी आएगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन कार्य सफलता वाला है इसका लाभ उठाएं स्वभाव में आलस्य अधिक रहेगा इससे बचे अन्यथा लाभ हाथ आकर निकल भी सकता है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद ही अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी लाभ के कई अवसर मिलेंगे लेकिन सकारात्मक परिणाम कुछ एक से ही मिलेगा। धन लाभ आवश्यकता अनुसार हो ही जायेगा। नौकरी वाले लोग किसी बहुप्रतीक्षित योजना पर कार्य आरंभ करेंगे शीघ्र ही इसके सही दिशा लेने पर भविष्य सुरक्षित बनेगा। सरकार की तरफ से नरमी रहेगी कागजी कार्य आज अवश्य पूर्ण करलें। घर मे सुख शांति रहेगी। 


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कार्य क्षेत्र की कुछ परेशानियों को छोड़ अन्य सभी कार्यो के लिए आज दिन शुभ रहेगा। धार्मिक कार्यो में रुचि रहेगी लेकिन व्यस्तता के कारण ठीक से समय नही दे पाएंगे। व्यावसायिक स्थल पर अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे परन्तु नौकरों अथवा सहकर्मियों का मनमाना व्यवहार रहने से परेशानी खड़ी हो सकती है अन्य व्यक्तियों का कार्य भी आपके जिम्मे आने से असहजता रहेगी। धन लाभ के प्रयासों में दोपहर तक सफलता मिल जायेगी लेकिन रुक रुक कर ही होगा। व्यापारी वर्ग कार्य क्षेत्र पर विस्तार की योजना बनाएंगे परन्तु आज इसकी सफलता संदिग्ध रहेगी। संध्या बाद परिजनों के साथ शांति से समय कटेगा। सेहत को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे लेकिन छोटी मोटी व्याधि होकर स्वतः शांत हो जाएगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन प्रतिकूल रहेगा सेहत में सुबह से ही कुछ ना कुछ कमी बनेगी अनदेखी पर मध्यान तक इसके बढ़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र से आज आशा कम ही रखें दिन परिश्रम साध्य रहेगा कम परिश्रम करने पर लाभ भी कम ही मिल सकेगा। आज अकस्मात खर्च ज्यादा परेशान करेंगे व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण की आवश्यकता है। नौकरी करने वाले कामना पूर्ति ना होने पर अधिकारियों से नाराज रहेंगे जानकर काम खराब भी कर सकते है। मध्यान के बाद धार्मिक भावनाओं का उदय होगा लेकिन पूजा पाठ में फिर भी मन केंद्रित नही कर पाएंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज दिन शुभ फलदायक रहने से मनचाहा कार्य कर सकेंगे। बड़े लोगो से भी आज आसानी से अपना स्वार्थ सिद्ध कर सकते है। दिन के प्रथम भाग में मानसिक रूप से चंचलता रहेगी बचकानी हरकतों से घर के लोगो को हंसने पर मजबूर करेंगे। कार्य क्षेत्र पर माथा पच्ची करनी पड़ेगी लेकिन सकारत्मक परिणाम भी मिलेंगे विदेशी वस्तुओ के व्यापार अथवा शेयर सम्बंधित कारोबार में निवेश का निकट भविष्य में लाभ मिलेगा। महिला के सहयोग से भाग्योन्नति के मार्ग खुलेंगे। लेन-देन में अधिक सावधानी बरतें। घर में पैतृक संपत्ति के बंटवारे अथवा अन्य समस्याओं को लेकर आपस में चर्चा हो सकती है। संतान से सुख मिलेगा। सेहत ठंड में लापरवाही के कारण नरम रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज भी दिन में कई बार लाभ के अवसर मिलेंगे। परन्तु आलस्य प्रमाद के कारण कार्यो को गंभीरता से नहीं लेंगे फलस्वरूप उम्मीद से कम में ही संतोष करना पड़ेगा। गुप्त शत्रु पीठ पीछे हानि पंहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे जान कर भी अनजान बनने के कारण आगे दुष्परिणाम हो सकते है सतर्क रहें। मौज-शौक में अधिक व्यय करने के कारण आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है। सेहत की लापरवाही करना ठीक नहीं ख़राब पेट के कारण कई बीमारियां बन सकती है। घर में शांति रहेगी फिर भी ज्यादा बोलने से बचे लोग सही बात का भी गलत अर्थ निकाल झगड़ा करेंगे। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन बीते कल से काफी बेहतर रहेगा। आज आप नीतिपूर्वक कार्य करना पसंद करेंगे जिससे धन मिले या न मिले सम्मान अवश्य बढेगा। सामाजिक कार्यो में अधिक समय देंगे। धार्मिक क्षेत्र पर दान-पुण्य के अवसर भी मिलेंगे। ज्योतिष अथवा तंत्र मंत्र आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को जानने की उत्सुकता रहेगी। संध्या के आस-पक़स आकस्मिक धन लाभ से उत्साह बढेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी एवं नौकरों के मनमाने व्यवहार के कारण थोड़ी असुविधा हो सकती है । पति पत्नी के बीच थोड़े बहुत मतभेद को छोड़ घर में शांति रहेगी। उदर शूल एवं हड्डियों संबंधित समस्या हो सकती है।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन साधारण रहेगा पूर्व में किया किसी गलत आचरण का अफसोस होगा लेकिन सुधार फिर भी नही करेंगे। अन्य लोगो के ऊपर आश्रित रहने के कारण कार्य व्यवसाय में परिश्रम का लाभ कम ही मिलेगा फिर भी आज आवश्यकताए कम रहने से परेशानी नही होगी धन की आमद कम ही रहेगी। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य हौसला बढ़ाएगा लेकिन फिर भी काम नही आएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कई दिनों से लटकी योजना अथवा अति महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होने से राहत मिलेगी। भाग दौड़ अन्य दिनों की अपेक्षा आज अधिक करनी पड़ेगी फिर भी परिणाम निराशाजनक नही रहेंगे। आज काम छोटा हो या बड़ा सभी कुछ ना कुछ लाभ ही देंगे। धन की आमद संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य क्षेत्र पर किसी से कहासुनी होने की संभावना है। आज गृहस्थ में बाहर की अपेक्षा शांति अनुभव करेंगे। संध्या के समय मन मे विपरीत विचार आएंगे सेहत सामान्य रहेगी।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

आईआईए ने नाइजीरिया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया

*आईआईए ने नाइजीरिया सरकार के प्रतिनिधियों को शहर की मुख्य मिलो में भ्रमण कराया*

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) केंद्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा गठित इंटरनेशनल कमेटी की चैयरपर्सन रेखा शर्मा के नेतृत्व में नाइजीरिया गवर्नमेंट का एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर की इंडस्ट्रीज में इन्वेस्टमेंट और नई संभावनाओं को तलाशने के लिए पधारा।

आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर की ओर से चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सीईसी मेंबर कुश पुरी और पूर्व राष्ट्रीय सचिव अश्वनी खंडेलवाल ने सयुक्त रूप से बुके देकर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत पुरी इंडस्ट्रीज जानसठ रोड में किया ।


नाइजीरिया से पधारे प्रतिनिधिमंडल को पुरी इंडस्ट्रीज के अलावा बिंदल पेपर मिल्स लिमिटेड, कृष्णांचल पल्प एंड पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड और प्रितुल मशीन, बेगराजपुर का भ्रमण कराया ।

चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने प्रतिनिधि मंडल को इकाइयों में विजिट के दौरान बताया कि मुजफ्फरनगर एक औद्योगिक समृद्ध क्षेत्र है जिसमें मुख्यतः पेपर, लोहा, इंजीनियरिंग, गुड़ खांण्डसारी आदि का उत्पादन किया जाता है उन्होंने पेपर्स व इंजीनियरिंग पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

 नाइजीरिया गवर्नमेंट के प्रतिनिधिमंडल ने आईआईए का भरपूर सहयोग मिलने पर सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल एवम सब्जेक्ट कमिटी चेयरपर्सन श्रीमती रेखा शर्मा से पवन कुमार गोयल, अश्वनी खंडेलवाल ने विभिन्न योजनाओं एवम संभावनाओं पर बात की।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत सचिव अमित जैन, प्रसिद्ध उद्यमी राजन जैन, प्रितुल जैन, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, सदस्य प्रतीक भाटिया आदि के द्वारा भी इकाइयांयो में किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में फारूक कुरावा, कानो राज्य सरकार के प्रधान निजी सचिवश इसाह इलू अहमद, सीईओ, सेंचुरी केयर लिमिटेड अब्दुर्रहमान सानी एडम, निदेशक डॉ. इदरीस मोहम्मद, प्रदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे

मुजफ्फरनगर टाइम बोतल बम का ऑर्डर देने वाली बेगम को एटीएस ने किया गिरफ्तार

 मेरठ । एटीएस की मेरठ यूनिट ने शनिवार को टाइम बोतल बम का ऑर्डर देने वाली इमराना को गिरफ्तार कर लिया है। उससे मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है। 


शुक्रवार को एसटीएफ ने जावेद को गिरफ्तार कर उसके पास से चार टाइमर बोतल बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। जावेद ने पूछताछ में कबूल किया था कि यह बम इमराना नाम की महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। इमराना ने उसे बोतल बम तैयार करने के लिये 10 हजार रुपये पहले दिए थे और 40 हजार रुपये बाद में बम देते समय देने को कहा था।

बताया गया कि शुक्रवार को वह तैयार बोतल बम (आईईडी) को इमराना को देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि अभी इमराना से पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरनगर में खालापार इलाके से चार टाइम बम बरामद होने के बाद से आतंकी साजिश की सुगबुगाहट तेज हो गई है। टाइम बम के जरिए चुनाव के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाको को दहलाने की बड़ी साजिश का एसटीएफ ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर घंटों पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि इमराना के कहने पर उसने ये चार बम बनाए थे। पूछताछ में जावेद ने कई और भी खुलासे किए हैं। 

एसटीएफ टीम के अनुसार, जावेद ने वर्तमान में प्रेमपुरी में रहने वाली बंतीखेड़ा शामली की मूल निवासी परिचित महिला इमराना के कहने पर टाइम बोतल बम बनाए थे। इसके लिए उसने गन पाउडर-999, लोहे की छोटी गोलियां, रूई, पीओपी आदि का बम बनाने में प्रयोग किया। उसने डॉक्टरों से ग्लूकोज की बोतलें और साइकिल की दुकानों से आयरन की गोलियां और घड़ी की दुकानों से घड़ी की मशीनें खरीदी थीं। अब एटीएस ने इमराना गिरफ्तार कर लिया है।

50 हजार में इमराना से हुई डील, 10 मिले थे एडवांस

जावेद ने बताया कि टाइम बम बनाने के लिए उसकी शामली निवासी इमराना से 50 हजार में डील हुई थी। इमराना ने बोतल बम तैयार करने के लिए उसे 10 हजार रुपये पहले दिए थे और बम की डिलीवरी के समय 40 हजार रुपये बाद में देने को कहा था। जावेद तैयार आईईडी बम को इमराना को देने आया था। बोतल बम आईईडी बनाने के संबंध में उसने बताया कि उसका चाचा अर्शी पुत्र खलील के घर बम बनाता था। बम बनाने के लिए कुछ जानकारी उसने यू ट्यूब और इंटरनेट से भी ली थी।

दिल्ली मैं बैठे आका ने इमराना को दिया था बम बनवाने का ऑर्डर

बोतल बम के जरिए लोकसभा चुनाव के आसपास दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों को दहलाने की साजिश थी। जांच में सामने आया कि दिल्ली के किसी शख्स ने ही इमराना को बम तैयार कराने के ऑर्डर दिए थे। जानकारी में आए तथ्यों की पुलिस पुष्टि करने में जुटी है। आरोपी जावेद ने यह भी जानकारी दी है कि ऑनलाइन डिमांड पर बम बनाए जाते थे। शातिर इमराना तंत्र-मंत्र की क्रियाएं भी करती है। जावेद का परिवार भी इमराना को लगभग 20 वर्ष से जानता है। ऐसे में जावेद का भी उसके पास आना-जाना लगा रहता था।

पचास लाख कीमत का प्लॉट देख रहे थे जावेद और इमराना

इमराना के संपर्क में रहने वाला जावेद करीब पचास लाख रुपये की कीमत वाला प्लॉट खरीदने के प्रयास में जुटा था। हाल ही में उसने एक दो प्लाट देखे भी थे। आशंका जताई जा रही थी कि दोनों प्लॉट में घर बनाकर बम बनाने का सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहते थे।

किसानों के लिए टिकैत परिवार सरकारी गोली सीने पर खाने के लिए तैयार : राकेश टिकैत

 




मुज़फ्फरनगर । किसान राजधानी सिसौली में हुई पंचायत में किसानो की समस्याओ को लेकर दिल्ली कूच के दौरान पंजाब और हरियाणा के किसानों पर दिल्ली बाॅर्डर पर लाठीचार्ज और बल प्रयोग के दूसरे तरीकों को आजमाने की कड़ी निंदा के साथ भारतीय किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वो देश के हर उस किसान के साथ खड़ी है, जिस पर जुल्म ज्यादती की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के अधिकारों की लड़ाई में टिकैत परिवार खुद अपने सीने पर गोली खाने को तैयार है, उनकी दिली ख्वाहिश है कि टिकैत परिवार की ओर से किसानों के संघर्ष के दौरान आंदोलन में बलिदान दिया जाये।भाकियू मुख्यालय किसान भवन सिसौली में शनिवार को भाकियू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें दूर दराज से आये किसान नेताओं के साथ भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने दिल्ली कूच आंदोलन में पुलिस फोर्स के रवैये से बनी टकराव की स्थिति को लेकर रणनीतिक चर्चा की। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को यूपी का किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च करेगा। उन्होंने मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए आंदोलन बंद नहीं होगा,जहां पर भी गोलियां चलेगी वहां पर हम आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि टिकैत परिवार से जान 2018 में जानी थी, 2021 में जानी थी, लेकिन बच गई। हम किसी भी सरकार या राजनीतिक पार्टी के पक्षधर नहीं है।हम राजनीतिक भी नहीं हैं, किसान हैं और किसानों के लिए हम बलिदान देंगे और आखिरी दम तक किसानों के साथ खड़े रहेंगे। सरकार बनाने के लिए जनता किसी को भी चुने ये हमारा मुद्दा नहीं है, लेकिन हम किसानों के गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे। आज देश में किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के नेता की बोलने की हिम्मत नहीं रही है, बोलने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। यही नीति सरकार के लोग किसानों के साथ भी अपना रहे हैं या तो किसान जेल जायेगा या फिर सड़कों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आज आंदोलन के लिए जुटना होगा, कमजोर पड़ोगे तो सरकार हमें तोड़ देगी, जेल जाना पड़ेगा। हम मिलकर लड़ेंगे।

21 फरवरी को मुख्यालय का घेराव, 26-27 फरवरी को हरिद्वार से गाजीपुर बाॅर्डर तक मार्च …किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि राष्ट्रीय कमेटी ने निर्णय लिया है, 21 फरवरी को किसानों को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार रहना है। जरूरत पड़ी तो यूपी का किसान दिल्ली कूच करने से भी पीछे नहीं हटेगा। 26 और 27 फरवरी तक यूपी का किसान ट्रैक्टर मार्च लेकर दिल्ली कूच के लिए निकलेगा। हाईवे जाम नहीं करेंगे। हम दिल्ली जायेंगे नहीं,

लेकिन सरकार को चेतावनी के लिए यह सांकेतिक प्रदर्शन करेगा। हाईवे के किनारे किसान ट्रैक्टर दिल्ली तक खड़ा करेंगे। यूपी के गाजीपुर बाॅर्डर तक किसानों के ट्रैक्टर होंगे।

सरकार ने हमें भी तोड़ने का प्रयास किया, हम मरते दम तक किसानों के साथ भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये सरकार किसानों की लड़ाई को कमजोर करना चाहती है। किसानों की ताकत को तोड़ने का काम कर रहा है,कुछ लोगों के लिए कालीन बिछाया गया है, वो उस पगडंडी पर चलकर सरकार से मिल गये। हमारे पास भी सरकार का आफर आया, पूछा गया क्या चाहते हो, हमने कहा सिर्फ किसान, बात करने के लिए अकेले बुलाया गया है, हम नहीं गये। संयुक्त किसान मोर्चा में बनी 40 लोगों की कमेटी से ही सरकार को बात करनी होगी। हम किसानों को छोड़कर नहीं जायेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर दिल्ली कूच के लिए किसान सड़कों पर है, मुद्दे एक ही हैं। सरकार किसानों को डराने का काम करेगी तो हम डरेंगे नहीं। इस पंचायत पर सभी देश की निगाह हैं। अब देश का किसान हक नहीं ,शहीदी की बात करेगा।

भाकियू मुख्यालय सिसौली में किसानों की इस ऐतिहासिक महापंचायत में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा चार प्रदेशों के यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इसमें हरियाणा में दिल्ली जाते किसानों पर बल प्रयोग की निंदा की गयी।

*श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजज में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन*


 मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कालेज मुजपफरनगर के प्रांगण हाल में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री हृषिकेश भास्कर यशोद, मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पाबंगारी ने भी प्रतिभाग किया। कार्यकम में कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्रों ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मीन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुजपफरनगर द्वारा कार्यकम में उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया, तथा अपने सम्बोधन में विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया साथ ही सुश्री ईशित्ता

मित्तल सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा भी जी०बी०सी० एवं विभागीय योजनाओं के बारे में पी०पी०टी० के माध्यम से कार्यकम में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यकम में फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कार्मेस एण्ड इण्डस्ट्री मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अंकित संगल, आई०आई०ए० के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल, महासचिव लघु उद्योग भारती मुजफ्फरनगर, श्री जगमोहन गोयल द्वारा कॉलेज में विभिन्न ट्रेडों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सम्बोधित कियातथा समस्त उद्योगों के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान करते हुए अध्ययन उपरान्त छात्र/छात्राओं को पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कालेज की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल द्वारा मुख्य विशिष्ट अतिथि  हृषिकेश भास्कर  यशोद आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर एवंजिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी का शोल एवं प्लान्ट देकर सम्मान किया गया। उपस्थित उद्यमीयों का भी उक्त कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री हृषिकेश भास्कर यशोद मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर द्वारा अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं को निडर होकर अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ उद्योग जगत में पूरी निष्ठा से बढ़ने का आहवान किया कार्यकम में शासन द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। 

अन्त में श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अशोक कुमार,  प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्तल, वीरेंद्र गौतम, सौरभ मित्तल, विनीत शर्मा, पूजा तोमर आदि कालेज प्रबन्धन द्वारा कार्यकम में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

भाकियू अराजनैतिक बीस फरवरी को प्रदर्शन करेगी


मुजफ्फरनगर । 20 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा किसान समस्याओं एवं आंदोलन के समर्थन में  जिला मुख्यालयो पर  होगा प्रदर्शन।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक ने लिसाढ पंचायत में यह ऐलान किया। इस दौरान धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारियों नेताओ से वार्ता कर आगे की रणनीति का एलान करेगा। 

लिसाढ- ( शामली ) में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जनपद शामली के ग्राम लिसाढ़  में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद के पदाधिकारी शामिल हुए। पचायत में संगठन सहित मुख्य चर्चा पंजाब के आंदोलन पर की गई। चर्चा में सभी वक्ताओं ने अपने विचार दिए। सभी ने कहा कि किसान के सवाल पर एकमत है लेकिन किसानो को हिंसा का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए । हर समस्या का हल वार्ता से ही संभव है। सरकार किसानो से बातचीत कर रही है हम उम्मीद करते है कि सरकार खुले दिल से किसानो की बात स्वीकार कर इसका हल करे। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि  हाल में हमारा संगठन के लोग  केंद्रीय कृषि मंत्री  अर्जुन मुंडा से मिले थे। उन्हें एक ज्ञापन दिया गया था।  20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर सिफा में शामिल है। यह देश के विभिन्न संगठनों का समूह है। आंदोलन में वर्तमान में संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक शामिल है। अभी उनके द्वारा सहयोग की अपील नही की गई है लेकिन हमारा संगठन किसानो के साथ है।हम भी आंदोलन करते है हर संगठन की अपनी रणनीति है।

मांगेराम त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि सरकार कल की वार्ता में किसानो का सार्थक हल निकालने का प्रयास करे। सरकार जो भाव तय फसलों की खरीद उसी भाव पर होनी चाहिए।पंचायत का संचालन चौ उधम सिंह एवं अध्यक्षता जगपाल सिंह गुज्जर ने की। पंचायत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व में विश्वास जताते हुए हर फैसले का समर्थन करने का आश्वाशन दिया। 

पंचायत में जगपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष,राजवीर सिंह संस्थापक सदस्य/ प्रदेश उपाध्यक्ष  सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान,मेरठ मंडल अध्यक्ष विनोद जटौली, नीटू दुल्हेरा,प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश नरेश स्वामी जिलाध्यक्ष सहारनपुर,नबाब अहलावत जिलाध्यक्ष मेरठ,आकाश सिरोही युवा जिलाध्यक्ष मेरठ,अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर,दुष्यंत मलिक जिलाध्यक्ष शामली, मनोज तेवतिया,जिलाध्यक्ष गाजियाबाद मनोज त्यागी युवा जिलाध्यक्ष गाजियाबाद,पिंकी खालौर जिलाध्यक्ष   बुलंशहर, सुधीर पंवार, प्रवीण,पिंटू ठाकुर,मेहराज मलिक प्रभारी युवा  पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बबलू जतौली, नरेशपाल जिलाध्यक्ष बागपत नौशाद मलिक, राशिद मंत्री, प्रदीप सिंह,राज सिंह जी ,सत्यपाल शास्त्री,चंद्रपाल सिंह,मोहन सिंह वेदप्रकाश मलिक, फेरू प्रधान जी सहित हजारों किसान शामिल हुए

दुष्कर्मी को बीस साल और वीडियो वायरल करने वाले को चार साल की सजा व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने तथा दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा 37 हजार रुपये अर्थदण्ड तथा पीड़िता की अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने के आरोपी को 04 वर्ष कारावास तथा 1.09 लाख रुपये के अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सज़ा सुनाई।  

थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि अभियुक्त शिवकुमार पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम दूधली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर लेजाने तथा दुष्कर्म करने तथा अभियुक्त विदेश पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम दूधली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा पीडिता का अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 175/23 धारा 363, 376(एबी), 354सी, 504, 506 भादवि व 5/6, 11/12 पॉक्सो अधिनियम व धारा 67(ख) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तगण की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को दिनांक 14.04.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 22.04.2023 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। 

        नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाना तथा दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर के नेतृत्व में थाना खतौली स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक श्री मनमोहन वर्मा  व श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 17.02.2024 को माननीय न्यायालय विशेष पोक्सो कोर्ट न्यायाधीश श्री बाबूराम द्वारा आरोपी शिवकुमार उपरोक्त को धारा 363, 376(एबी), 504, 506 भादवि व 5/6 पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत 20 वर्ष कठोर कारावास तथा 37 हजार रुपये अर्थदण्ड तथा अभियुक्त विदेश उपरोक्त को धारा 354(सी), 504, 506 भादवि व 11/12 पॉक्सो अधिनियम व 67(ख) आईटी एक्ट के अन्तर्गत 04 वर्ष कारावास तथा 01 लाख 09 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...