शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

कौन है बम वाली बेगम?, कहां फटने थे खालापारी बम


मुजफ्फरनगर। टाइमर बम बनाने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को बम वाली बेगम की तलाश है। एसटीएफ मेरठ ने शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार मोहल्ले से एक युवक को दबोच कर बृहस्पतिवार रात चार टाइम बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की है।एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था।



**स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का
प्रेस नोट**
संख्या: 46, दिनांक 16-02-2024
टाईमर बम बनाने वाला मास्टर माइण्ड जावेद 04 अदद टाइमर बोटल बम (आई०ई०डी०) के साथ एस०टी०एफ० द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 16-02-2024 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को टाईमर बम बनाने वाला मास्टर माइण्ड जावेद 04 अदद टाइमर बोटल बम (आई0ई0डी0) के साथ जनपद मुजफ्रनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
जावेद पुत्र जरीफ अहमद निवासी मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तारी का स्थान:-काली नदी का पुल, चरथावल रोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फर नगर दिनांक-16.02.2024 समय 10:40 बाजे प्रातः। 
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एस0टी0एफ0 मेरठ की टीम उपनिरीक्षकगण प्रमोद कुमार, श्री संजय कुमार, व श्री अरूण कुमार निगम, मुख्यआरक्षीगण जोशी राणा, महेश शर्मा, अंकित श्यौरान, जयवर्धन, प्रीतम भाटी, विवेक पंवार, हैड का० / चालक विकास धामा हैड कान्स० / चालक दीपक कुमार आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद मुजफ्फरनगर में मामूर थी कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम जावेद है वह काली नदी केन्याजूपुरा पुल के पास आने वाला है, जिसके पास कुछ संदिग्ध सामान है, यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर मुखबिर की निशादेही पर एक व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा गया तथा तलाशीपर उसके कंधे पर लटके नीले रंग के बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर एक कैम्पस शूज का डिब्बा मिला, जिसके अन्दर 04 टाईमर बोतल बम (आईईडी) मिले, जिसपर इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा तत्काल बम डिस्पोल स्क्वायड को मौके पर आने को कहा गया तथा इस सम्बन्ध में आई०बी०, इन्टेलीजैस, एटीएस के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को भी तद्नुसार अवगत कराया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर आया और बरामद 04 बोतल बम (आईईडी) का उनके द्वारा निरीक्षण कर अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल करीब 200 मी0 काली नदी पुल से न्याजूपुरा के जंगल में (सैफ डिस्पोजल एरिया) गये, जहाँ उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह 04 बोतल बम आईईडी है, बोतल के अन्दर गन पाउडर- 999, लोहे की छोटी गोलियाँ, रूई, पीओपी आदि है। यह बोतल बम आईईडी उसने इमराना पत्नी आजाद निवासी ग्राम-बन्तीखेडा, थाना बाबरी, जनपद शामली हॉल पता-198/30 कालीनदी पुलिस के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर के कहने पर स्वयं तैयार किया गया। यह ग्लुकोज की बोतलें डाक्टरों से व लोहे की गोलियाँ साईकिल की दुकान व घड़ी की मशीन घडी की दुकानों से लेता था । इमराना ने उसे बोतल बम तैयार करने के लिये 10 हजार रूपये पहले दिये थे तथा 40 हजार रूपये बाद में बम देते समय देने को कहा था। वह आज इन तैयार बोतल बम आईईडी को इमराना उपरोक्त को देने आया था कि गिरफ्तार कर लिया गया।
बोतल बम आईईडी बनाने के बारे में मजीद पूछताछ पर बताया कि उसके चाचा मौ0 अरर्शी पुत्र खलील नि० मिमलाना रोड, रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर जो पटाखे बनाने का काम करते है, उनके यहां पर रहकर उसने बारूद व बोतल बम (आईईडी) बनाने का काम सीखा तथा कुछ जानकारी उसने यू-टयूब व इन्टरनेट के माध्यम से हासिल की थी। इन टाईमर बोतल बम (आईईडी) का कहां प्रयोग करना था इसके बारे में इमराना उपरोक्त ही जानती है।
पूछताछ में यह भी बताया कि उसकी मेरी माँ का नाम नीतू है, जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमाण्डू की रहने वाली है, उसके पिता नेपाल घूमने गये थे वहीं पर उनकी जान-पहचान हुई और उन्होने वही पर शादी कर ली। यह 02 भाई व 01 बहन है, जिनका जन्म नेपाल में ही हुआ था। उसकी बहन की शादी नेपाल में ही हुई है तथा उसका भाई अमेरिका के न्यूयार्क में रहकर एमसीआर शॉपिंग स्टोर पर काम करता है। उसकी नर्सरी से कक्षा 7 तक की पढाई नेपाल में ही हुई इसके बाद वहं अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में मु0अ0सं0 75/2024 धारा 286 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 के अन्तर्गत कर दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी ।

एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। 

पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, नोडल अधिकारी ने लिया जायजा


मुजफ्फरनगर । जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत नोडल अधिकारी आरके चतुर्वेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा परीक्षा केन्द्रों व कोषागार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को चार पालियों में आरक्षी भर्ती कि लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त परीक्षा 24 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 16.02.2024 को  नोडल अधिकारी श्री आर0के0चतुर्वेदी (उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा मेरठ जोन के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों व कोषागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह (जनपद मुजफ्फरनगर नोडल अधिकारी) सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के रखने के लिए कोषागार का निरीक्षण किया गया। प्रश्नपत्रों को परीक्षा के दिन कोषागार के डबल लॉक से पुलिस बल की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही कोषागार में अन्य सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरों के संचालन, वाइस रिकॉर्डर, डीवीआर, जैमर, पुलिस डियूटी आदि को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

कोषागार के निरीक्षण उपरान्त अधिकारीगण द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल,अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था, प्रकाश एवं विघुत व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सीटिंग व्यवस्था को चेक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हो एवं प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केन्द्र के अंदर न जाने पाये। 

मुजफ्फरनगर : खालापार में टाइमर बमों सहित युवक गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । शहर में कल शाम टाइमर बम बनाने के खुलासे से पुलिस परेशान है। मेरठ एसटीएफ ने जावेद नामक एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। नगर कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ मेरठ की टीम ने खालापार मोहल्ले से एक युवक को दबोच कर बृहस्पतिवार रात चार टाइमर बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी युवक जावेद से पूछताछ कर रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता यहां पहुंच गया है। जावेद ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। टीम उसके द्वारा बताई गई महिला की तलाश में जुटी है। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। उन्होंने बताया कि आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था। अभी मामले में और खुलासा हो सकता है। 

भाकियू ने किया प्रदर्शन लेकिन सडक जाम नहीं



मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने आज मुजफ्फरनगर में कई जगह पर प्रदर्शन किया लेकिन अच्छी बात यह रही कि जनता को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है, एन एच 58 पर सड़क किनारे बैठकर अपना विरोध जताया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागोवाली पहुंचे । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे देश के किसानों को लूटकर आज व्यापारियों को भरा जा रहा है, इसी नीति का विरोध करने के लिए किसान सड़कों पर उतरा है।

आज मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे बागोवाली कट पर ग्रामीण भारत बंद भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित पंचायत में पहुंचकर चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना साथ में अनिल चौधरी मंडल सचिव किसान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी मंडल सचिव शालू चौधरी व संजीव वर्मा जिला उपध्यक्ष क्रान्ति सेना भी मौजूद रहे।

शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर बुढाना क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह शाहपुर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का लिया। 

अमिताभ बच्चन के बैंक खाते में कितने पैसे हैं?


लखनऊ । अमिताभ बच्चन के बैंक अकाउंट में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए हैं। 

जया बच्चन ने राज्यसभा नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में जानकारी दी। जया ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर न

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 16 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास -माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी सुबह 08:54 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी सुबह 08:47 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

🌤️ *योग - ब्रह्म शाम 03:18 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:27 से दोपहर 12:53 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:10*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:35*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व - रथ-आरोग्य-विधान-चन्दभागा सप्तमी,भीष्माष्टमी(भीष्म पितामह श्राद्ध दिवस)*

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अभीष्ट सिद्धि हेतु* 🌷

🙏🏻 *भीष्माष्टमी (16 फरवरी) के दिन निम्न मंत्र से भीष्मजी को तिल, गंध, पुष्प, गंगाजल व कुश मिश्रित अर्घ्य देने से अभीष्ट सिद्ध होता है :*

🌷 *वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च |*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे ||*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


   🌷 *भीष्म अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भीष्म अष्टमी कहते हैं। इस तिथि पर व्रत करने का विशेष महत्व है। इस बार यह व्रत 16 फ वरी शुक्रवार को है। धर्म शास्त्रों के अनुसार,इस दिन भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण त्यागे थे।*

🙏🏻 *उनकी स्मृति में यह व्रत किया जाता है। इस दिन प्रत्येक हिंदू को भीष्म पितामह के निमित्त कुश,तिल व जल लेकर तर्पण करना चाहिए,चाहे उसके माता-पिता जीवित ही क्यों न हों। इस व्रत के करने से मनुष्य सुंदर और गुणवान संतान प्राप्त करता है-*

🌷 *माघे मासि सिताष्टम्यां सतिलं भीष्मतर्पणम्।*

*श्राद्धच ये नरा:कुर्युस्ते स्यु:सन्ततिभागिन:।।*

*(हेमाद्रि)*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार जो मनुष्य माघ शुक्ल अष्टमी को भीष्म के निमित्त तर्पण,जलदान आदि करता है,उसके वर्षभर के पाप नष्ट हो जाते हैं-*

🌷 *शुक्लाष्टम्यां तु माघस्य दद्याद् भीष्माय यो जलम्।*

*संवत्सरकृतं पापं तत्क्षणादेव नश्यति।।*

🌷 *ऐसे करें भीष्म अष्टमी व्रत* 🌷

🙏🏻 *भीष्म अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर स्नान करना चाहिए। यदि नदी या सरोवर पर न जा पाएं तो घर पर ही विधिपूर्वक स्नानकर भीष्म पितामह के निमित्त हाथ में तिल, जल आदि लेकर अपसव्य (जनेऊ को दाएं कंधे पर लेकर) तथा दक्षिणाभिमुख होकर निम्नलिखित मंत्रों से तर्पण करना चाहिए-*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृत्यप्रवराय च।*

*गंगापुत्राय भीष्माय सर्वदा ब्रह्मचारिणे।।*

*भीष्म: शान्तनवो वीर: सत्यवादी जितेन्द्रिय:।*

*आभिरभिद्रवाप्नोतु पुत्रपौत्रोचितां क्रियाम्।।*

🙏🏻 *इसके बाद पुन: सव्य (जनेऊ को बाएं कंधे पर लेकर) होकर इस मंत्र से गंगापुत्र भीष्म को अर्घ्य देना चाहिए-*

🌷 *वसूनामवताराय शन्तरोरात्मजाय च।*

*अर्घ्यंददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे।।*



          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 1

 

शुभ अंक : 7, 16, 1, 34


 

शुभ वर्ष : 2024

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन पिछले दिन की तुलना में बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी आज दिमाग से सभी प्रकार के डर को दूर करके ही लाभ पाया जा सकता है। दिन के आरंभ से मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे मन मे विचित्र ख्याल चलते रहेंगे। व्यवसायी वर्ग आज जल्दी ही अपने कामो में जुट जाएंगे इसके विपरीत नौकरी वाले लोग पहले विलम्ब करेंगे बाद में कार्य खत्म करने की जल्दी रहेगी। काम-धंधा मध्यान बाद से गति पकड़ेगा आज कोई बड़ा निर्णय ना ही ले तो बेहतर रहेगा। बचकानी हरकतों से आस-पास का माहौल हास्यप्रद बनाएंगे परिवार में धन अथवा अन्य कारण चिंता का विषय रहेंगे। संध्या बाद यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सेहत में सुधार अनुभव होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन परिस्थितियां विपरीत बनेगी पूर्व में बनाई योजना परिस्थिति वश अंत समय मे बदलनी पड़ेगी। जिस कार्य ने लाभ देख रहे थे वहां से लाभ तो होगा लेकिन आशा से बहुत कम। व्यवसायी वर्ग धन अथवा महंगी वस्तुओ संबंधित कार्य विचार कर ही करें हानि की संभावना आज अधिक है। धन के फंसने पर आगे के कार्य प्रभावित होंगे। नौकरी वाले जातक विषम परिस्थितियों में भी निश्चिन्त रहेंगे लेकिन घर के वातावरण में कुछ ना कुछ उथल-पुथल लगी रहेगी। धन की आमद प्रयास करने पर हो जाएगी लेकिन आवश्यकता की तुलना में कम रहेगी। महिला वर्ग भावुक कर खर्चा करवाएगी कर्ज बढ़ने के आसार है खर्च आज सोच समझ कर ही करे। सेहत में नया विकार आएगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन सामाजिक एवं राजकीय कार्य के लिये अनुकूल है धन के साथ पद प्रतिष्ठा का भी लाभ मिलेगा। समाज के उच्चवर्गीय लोगो से जान पहचान होगी परन्तु इनसे तुरंत लाभ उठाने का प्रयास ना करें अन्यथा संबंधों में तुरंत खटास भी आ सकती है। सार्वजिक क्षेत्र पर आवश्यकता पड़ने पर ही बोले जल्दबाजी में कुछ अप्रिय बयानबाजी कर देंगे जिससे व्यक्तित्व में कमी आ सकती है। व्यवसायी वर्ग धन कमाने के चक्कर मे जल्दबाजी करेंगे परन्तु ध्यान रहे प्रतिस्पर्धा होने के बाद भी आज धैर्य रखने का परिणाम बाद में अवश्य ही लाभ दिलाएगा। धन की आमद संतोषजनक रहेगी खर्च करने में पीछे नही हटेंगे। घर का वातावरण गलतफहमी के कारण कुछ समय के लिये अशान्त बनेगा। जोड़ो अथवा मासपेशी संबंधित समस्या बन सकती है। यात्रा लाभदायक रहेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन कार्य सिद्धि वाला रहेगा जिस भी कार्य को करेंगे उसमे परिस्थितियां स्वतः ही अनुकूल बनने लगेंगी आवश्यकता के समय सहयोग भी आसानी से मिल जाएगा। अधिकांश कार्य सही दिशा और भाग्य का साथ मिलने से समय पर पूर्ण होंगे। कारोबारी लोग आज किया निवेश का लाभ निकट भविष्य में उठाएंगे फिर भी ज्यादा जोखिम ना लें। नौकरी वाले जातक आज अतिरिक्त कार्य आने पर असहज अनुभव करेंगे सहयोग भी कम मिलेगा फिर भी अपने पराक्रम से थोडे विलम्ब से विजय पा लेंगे। धन की आमद दोपहर बाद निश्चित होगी अतिरिक्त खर्च भी होंगे। गृहस्थ का माहौल पल-पल में बदलने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी। परिजनों के लिये समय निकालें अन्यथा मतभेद हो सकते है। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन दैनिक कार्यो के अलावा धार्मिक कार्यो के लिये भी समय निकालेंगे परोपकार की भावना दिखावे की रहेगी दान पुण्य मतलब के लिये ही करेंगे। व्यवहारिक जगत के लिये आज आप नकारा ही सिद्ध होंगे। अपना कार्य साधने के लिये मीठे बनेंगे परन्तु किसी और का कार्य करने में क्रोध आएगा। कार्य-व्यवसाय से आज लाभ की उम्मीद अधिक रहेगी धन लाभ होगा भी आशाजनक लेकिन असमय होने उत्साहित नही करेगा। नौकरी वाले लोग जदबाजी में कुछ ना कुछ गड़बड़ करेंगे जिसके उजागर होने पर आलोचना होगी। पारिवारिक वातावरण गरिमामय रहेगा लेकिन परिजनों मन ही मन कुछ ना कुछ उधेड़ बुन में रहेंगे। घरेलू कार्यो की टालमटोल से बचे कलह हो सकती है। सेहत थकान को छोड़ सामान्य रहेगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता सभी कार्यो में बाधा डालेगी फिर भी जबरदस्ती करना बाद में महंगा पड़ेगा। शारीरिक रूप से आज कुछ ना कुछ परेशानी लगी रहेगी मन अनर्गल प्रवृतियों में भटकेगा। घर अथवा व्यावसायिक कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे लेकिन फिर भी मनोरंजन की योजना बनायेगें। कार्य व्यवसाय से लाभ निश्चित होगा लेकिन किसी के सहयोग से ही। महिलाये भी आरोग्य में कमी रहने के कारण धीमी गति से कार्य करेंगी घर का वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आशाजनक नही रहेगा फिर भी कर्म की तुलना में अधिक ही होगा। परिवार के सदस्य झुंझलाहट में बेवजह ही एक दूसरे से उलझेंगे। यात्रा टालें।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन के आरंभ से जिस कामना से कार्य करेंगे उसके मध्यान तक पूर्ण होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में आज अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम से अधिक लाभ कमा सकेंगे। घर के सदस्य अथवा सहकर्मी अपनी बात मनवाने के लिये जिद पर अडंगे पूरी ना होने पर जानबूझकर किसी कार्य मे विलम्ब अथवा बिगाड़ भी सकते है। धन की आमद निश्चित होगी समय से थोड़ा आगे पीछे ही सही। नौकरी वाले लोग आज आलस्य में रहेंगे कार्यो को मजबूरी में सर पर आने पर ही करेंगे। दफ्तर अथवा कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय की तुलना में व्यवस्था कम रहेगी जिससे लाभ की मात्रा घटेगी। अपनी कमिया को अनदेखा कर अन्य लोगो मे त्रुटियां निकालेंगे। घर की स्थिति कभी सामान्य कभी उग्र रहेगी। शारीरिक दुर्बलता अनुभव करेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा। जिस कार्य से कोई आशा नही रहेगी वहां से भी कुछ ना कुछ लाभ ही होगा। अकस्मात लघु यात्रा आने से दैनिक कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। आलस्य से आज बचें एक बार किसी कार्य मे विलम्ब हुआ तो रात्रि तक यही क्रम जारी रहेगा। मध्यान बाद व्यस्तता बढ़ेगी व्यवसाय में अकस्मात उछाल आएगा लेकिन इसके अनुरूप आपकी तैयारी नही होने पर खासी मशक्कत करनी पडेगी फिर भी धन की आमद एक से अधिक मार्ग से होगी आर्थिक दृष्टिकोण से भविष्य के प्रति आज निश्चिन्त रहेंगे लेकिन घर मे किसी ना किसी से कलह होकर ही रहेगी। स्वास्थ्य मानसिक दुविधा के कारण सर दर्द अथवा अन्य छोटी मोटी परेशानी आ सकती है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप स्वभाव से विवेक का परिचय देंगे इसके विपरीत घर का वातावरण बेवजह के झमेलों में डालेगा जिस कारण बाहर समय बिताना अच्छा लगेगा। दैनिक कार्य आज व्यवस्थित रहेंगे अधिक से अधिक धन कमाने की मानसिकता चैन से बैठने नही देगी। कार्य क्षेत्र पर अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा व्यस्त रहेंगे फिर भी इसका लाभ आशाजनक नही मिलेगा। आज आप अनैतिक कार्यो से स्वयं ही दूरी बनाकर रहेंगे फिर भी प्रलोभन से स्वयं को बचाना बड़ी चुनौती रहेगी। धन की आमद अन्य दिनों की अपेक्षा सुधरेगी लेकिन घर मे फरमाइशें की सूची भी लंबी रहने के कारण तुरंत निकल जायेगा। सामाजिक कार्यो के प्रति उदासीनता व्यवहारिक जगत से दूरी बढ़ाएगी। स्वयं अथवा परिजन के स्वास्थ्य के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा। घर एवं बाहर की परिस्थितियां पल पल पर क्रोध दिलाएंगी इसलिये आज आपको अधिक से अधिक मौन रहने की सलाह है। कार्य क्षेत्र पर भी सहकर्मी अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से तालमेल बिगड़ेगा आपको उनका एवं उनको आपका व्यवहार उद्दंड लगेगा जिससे कलह बढ़ेगी। गलती करने पर मान लें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है। आर्थिक रूप से भी दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा जिस लाभ के आप अधिकारी है उसे कोई अन्य ले जाएगा अथवा बहुत कम होने पर निराश होंगे। व्यवसायी वर्ग तगादा करते समय विनम्र रहें अन्यथा गरमा गर्मी में धन डूब सकता है। मन आज वर्जित और असंवैधानिक कार्यो में शीघ्र आकर्षित होगा। महिलाए घर का वातावरण जितना सुधारने का प्रयास करेंगी उतना अधिक बिगड़ेगा। सेहत में नई समस्या बनेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन परिस्थिति कुछ एक बातो को छोड़ आपके अनुकूल रहेगी। दिन के आरंभिक भाग में थोड़ी उलझनों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद अपने कार्यो पर गंभीर होकर ध्यान देंगे। धन लाभ की संभावना दिन भर लगी रहेगी बीच बीच मे पूर्ण होते रहने से मानसिक रूप से संतोष होगा। आज जबरदस्ती किसी के ऊपर कार्य ना थोपे अन्यथा बिगड़ने की संभावना अधिक है। महिलाए घरेलू आवश्यकता में विलंब होने पर नाराज रहेंगी आज मनाना मुश्किल ही रहेगा। सहकर्मी अथवा कोई अन्य आज अंत समय मे अपनी बात से पलटेगा इसलिये परिस्थिति अनुसार पहके से ही तैयार रहें। लंबी यात्रा आज ना करें हानि हो सकती है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन यादगार रहेगा। कई दिनों से मन में चल रही कामना की पूर्ति आज होने से अकस्मात खुशी मिलेगी। कार्य व्यवसाय में भी उन्नति के योग है जिस किसी कार्य को करेंगे उसमें स्वयं के बल पर ही सफलता पा लेंगे भागीदारी के कार्यो में बड़े निर्णय लेने से आज बचें अन्यथा तालमेल की कमी के कारण आपस मे फुट पड़ सकती है। महिलाए भ्रामक खबरों पर यकीन ना करें वरना घर का सुरम्य वातावरण छोटी सी गलतफहमी के कारण लंबे समय के लिये अशान्त बनेगा। धन की आमद सही समय पर होगी फिर भी आ संतोष की कमी रहने पर कुछ ना कुछ अभाव अनुभव करेंगे। व्यवहारिक संबंधों को छोड़ अन्य सभी कार्य में विजय मिलेगी। सेहत उत्तम रहेगी।

घनी आबादी में पेंट फैक्ट्री में आग से 11 मरे


दिल्ली । अलीपुर इलाके के घने आवासीय क्षेत्र में चल रही एक पेंट फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगने से  11 लोगों की मौत हो गई। आसपास के मकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मरने वालों में चार फैक्ट्री के कर्मचारी हैं, जबकि तीन अन्य लोग फैक्ट्री के सामने वाले मकान में रहते थे। इस दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी करमबीर सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। करमबीर साहस दिखाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का श्रीराम कॉलेज में स्वागत


मुजफ्फरनगर । श्री राम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज, मुजफ्फरनगर के प्रबंधन विभाग ने लीडर्स कनेक्ट श्रृंखला का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य वक्ता कारगिल युद्ध के हीरो तथा परम वीर चक्र विजेता भारतीय सेना के रिटायर्ड मानद कप्तान योगेंद्र सिंह यादव जी रहे।योगेंद्र सिंह यादव भारत के इस सर्वाेच्च वीरता सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जिनका कारगिल युद्ध के दौरान अद्भुत एवं अनुकरणीय योगदान रहा।  कार्यक्रम का शुभारम्भ योगेंद्र सिंह यादव व श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने किया। तत््पश्चात रिटायर्ड कप्तान योगेन्द्र सिंह यादव का बुके भेंट कर स्वागत किया गया।  

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ पूनम शर्मा, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम ग्रुप ऑफ़ कालिजेज(एकीकृत परिसर) की डीन डॉ सुचित्रा त्यागी, श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र गौतम, डीन आईक्यूएसी डॉ विनीत शर्मा, डीन कंप्यूटर एप्लिकेशन डॉ निशांत राठी, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ रवि गौतम आदि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रहा। विषय पर प्रकाश डालते हुए परम वीर योगेंद्र सिंह यादव ने छात्रों को आत्म प्रबंधन के विभिन्न सिद्धांतों से अवगत कराया।  यादव ने प्रातः जल्दी उठने से लेकर जीवन के लक्ष्य निर्धारण तक के समस्त आयामों पर चर्चा की।  उन्होंने अपने जीवन वृत्तांतों से अवगत कराते हुए जिस समय कारगिल युद्ध की अपनी कहानी सुनाई तथा 4 जुलाई 1999 को टाइगर हिल पर हुए संघर्ष को सुनाया तो पूरा सभागार भाव विभोर हो उठा। यादव ने मात्र 16 वर्ष की आयु में भर्ती होकर 18 ग्रेनेडियर्स का हिस्सा बनकर देश की सेवा की तथा कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य सहस का परिचय देते हुए तोलोलिंग तथा टाइगर हिल की चोटियों पर भारतीय तिरंगा लहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यादव ने छात्रों को विशेष तकनीकी ढंग से सेना की ड्रिल्स आदि करवाकर ऊर्जा तथा चेतना के सही उपयोग पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम के अंत में श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए लीडर्स कनेक्ट सीरीज के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा की यदि प्रत्येक छात्र एवं छात्रा श्री यादव के पग चिन्हों पर चलकर उनके जीवन का अंशमात्र भी जीवन में अपना ले तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।  कार्यक्रम के अंत में योगेन्द्र सिंह यादव को स्मृति चिन्ह आदि देकर एवं पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया।  

कर्यक्रम का आयोजन श्री राम कॉलेज के इंटीग्रेटेड कैंपस की निदेशक डॉ संध्या तरार के नेतृत्व में हुआ।  इस अवसर पर 300 से अधिक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रबंधन विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश वर्मा, डॉ मोहम्मद दानिश, राजी रावल, श्रुति मित्तल व अतुल रघुवंशी आदि का सहयोग रहा।

आज किसान लॉक डाउन में तौल और छोल बंद, हाईवे पर प्रदर्शन, नहीं लगाएंगे जाम

 


मुजफ्फरनगर। दिल्ली मार्च के बीच  भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज ग्रामीण भारत बंद के आह्वान को लेकर  यूनियन ने पहले खेतों में तौल और छोल बंद रखने का ऐलान किया है। यूनियन ने तमाम स्थानों पर मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि किसान प्रदर्शन करेंगे, लेकिन जाम नहीं लगाएंगे। 
चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चल रही तीसरे दौर की बैठक गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे तक चली। तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। अब रविवार को फिर बात होगी। तब तक दिल्ली कूच स्थगित रहेगा। किसान एमएसपी पर अड़े हुए हैं। 

 किसानों के विभिन्न मुद्दों पर  संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कल (आज) किसान लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान और मजदूर खेतों में कार्य नहीं करेंगे। इससे   पता चल जाएगा कि आंदोलन में कितने लोग हिस्सा ले रहे हैं। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि भाकियू जिले में दस प्वाइंट बनाकर धरना प्रदर्शन करेगी। जिले में ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग प्वाइंट बनाकर रणनीति तैयार की गई है। किसान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे।

मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ता ब्लॉक खतौली में नावला कोठी,  जानसठ में खतौली तिराहा,  मोरना ब्लॉक में भोपा पुल,  चरथावल ब्लॉक में नहर पर,  पुरकाजी ब्लॉक में फलौदा कट, शाहपुर में ब्लॉक मुख्यालय पर,  बुढ़ाना में बायवाला चौकी व फुगाना, सदर ब्लॉक में बागोवाली चौराहा, बघरा ब्लॉक में जागाहेड़ी टोल पर प्रदर्शन करेंगे। 

भाकियू नेताओं का कहना है कि  किसान गांधीवादी तरीके से अपनी मांग रख  रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। किसानों के लिए खेती वर्तमान में  घाटे का सौदा है। सरकार ने आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसान की आय घट गई है।  बंद के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने एमएसपी लागू करने, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने, लखीमपुर खीरी के साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने, 736 किसान परिवारों के लिए सिंधू बॉर्डर पर स्मारक बनाने, दर्ज मुकदमे वापस लेने, किसान परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास की मांग रखी गई है।  भाकियू का दावा है कि  तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के अलावा ट्रांसपोर्टर भी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हैं।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में संकल्प यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन




*प्रजापति समाज ने लिया संकल्प राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं*

हिस्सेदारी नहीं है तो वोट नहीं जातिगत जानकारी कारण और अनुसूचित जाति का लाभ दें - दारा सिंह प्रजापति‌ राष्ट्रीय अध्यक्ष 


 मुजफ्फरनगर ।राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की संकल्प यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन श्री यादे प्रजापति कल्याण समिति छात्रावास मुजफ्फरनगर के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के द्वारा कहा गया की आजादी के 75 वर्ष हो गए हैं और प्रजापति समाज को अब तक अपनी वोट देने की मजदूरी भी नहीं मिल रही अब प्रजापति समाज चुप नहीं बैठेगा और जब तक रोड पर अपने सर गिनवाता रहेगा जब तक प्रजापति समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी प्रजापति समाज भी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद,का सदस्य होगा ऐसी ही मुख्य मांगे हैं प्रजापति समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग जातीगत जनगणना प्रजापति उत्थान एवं उत्पीड़न समाधान हेतु कानून बने इस तरीके की मुख्य मांगों को लेकर प्रत्येक जनपद के तहसील अस्तर ब्लॉक स्तर ग्राम स्तर पर जनसभाएं नुक्कड़ सभाएं करके संकल्प यात्रा की पूरी तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के सभी पदाधिकारी एवं प्रजापति समाज के सभी व्यक्ति वीआईपी घाट हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जंतर मंतर के लिए साइकिल और पैदल यात्रा निकाल रहे हैं यात्रा 27 फरवरी से प्रारंभ होगी जिसका पहला रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर में होगा 28 फरवरी की सुबह यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होगी और 28 फरवरी को रात्रि विश्राम मेरठ में होगा 29 फरवरी को यात्रा मेरठ कमिश्नरी से प्रारंभ होगी और 29 फरवरी को रात्रि विश्राम गाजीपुर बॉर्डर पर होगा 1 मार्च को यात्रा प्रात 9:00 बजे गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली जंतर मंतर के लिए रवाना होगी और 10:00 बजे जंतर मंतर दल दिल्ली पर पहुंचकर प्रजापति समाज मान्य दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में मां महिमा राष्ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी के नाम प्रजापति समाज विज्ञापन देगा जिसमें प्रजापति समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी जातिगत जनगणना प्रजापति समाज के साथ हो रहे उत्पन्न और अनुसूचित जाति की जैसी मांगों के मांग पत्र देंगे इस बार यह भी तय किया है कि राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं राजनीतिक हिस्सेदारी वोट को यह संदेश भारतवर्ष की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए दिया जाएगा कि यदि आप राजनीतिक हिस्सेदारी देंगे तो वोट लेंगे अन्यथा 1 मार्च के बाद में पुणे फिर एक आंदोलन सभी राजनीतिक पार्टियों के विरुद्ध किया जाएगा बस जंतर मंतर के लिए रवाना होगी प्रजापति समाज की सभी व्यक्तियों ने खासकर नव युवाओं ने मन बना लिया है कि राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं इसी तैयारी के साथ हरिद्वार से संकल्प यात्रा प्रारंभ होंगी आज की संकल्प समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से दारा सिंह प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, रमेश प्रजापति अध्यक्ष श्री यादे प्रजापति कल्याण समिति मुजफ्फरनगर , सत्यवीर सिंह प्रजापति एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय महासभा, प्रमोद प्रजापति जिला अध्यक्ष मनीष प्रजापति जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा संजीव प्रजापति जिला अध्यक्ष युवा राष्ट्रीय प्रजापति महासभा श्यामलाल प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी नेता कंवरपाल सिंह प्रजापति संरक्षक संसार सिंह लाइब्रेरी, नरेश प्रजापति पूर्व दक्ष जयंती अध्यक्ष, अर्जुन प्रजापति सभासद,कपिल प्रजापति युवा शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष, सागर प्रजापति निराना,अमित प्रजापति डॉक्टर विजेंदर प्रजापति,रविंद्र प्रजापति राकेश प्रजापति राहुल प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, कपिल प्रजापति, श्याम सुंदर प्रजापति सत्यपाल प्रजापति योगेंद्र कुमार प्रजापति आशु प्रजापति राकेश कुमार प्रजापति प्रवीण कुमार प्रजापति नरेंद्र प्रजापति संजय कुमार प्रजापति भारत वीर प्रजापति नरेंद्र प्रजापति संजय कुमार प्रजापति रवि कुमार प्रजापति अजय दक्ष प्रजापति दीपक प्रजापति गोपाल प्रजापति मनोज कुमार प्रजापति दीपक प्रजापति महिपाल प्रजापति सोमपाल प्रजापति नंदकिशोर प्रजापति सोनू प्रजापति राहुल प्रजापति वीरपाल प्रजापति ओमवीर प्रजापति कृष्ण पाल प्रजापति नितिन कुमार प्रजापति नरेश प्रजापति रॉबिन प्रजापति विनय प्रजापति विष दक्ष प्रजापति मुकुल प्रजापति एवं प्रजापति समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...