शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने फिर चलायी तबादला एक्सप्रेस, कई चौकी प्रभारियों सहित 46 के तबादले

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा निम्नलिखित उपनिरीक्षकों को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तरित किया गया है।



शहर में चार नये बिजली घरों का निर्माण होगा


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि विद्युत विभाग जनपद में चल रही तीनों योजनाओं में तेजी लाए। उन्होंने शहर में चार बिजली घर की आवश्यकता बताते हुए इनके प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा।

विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में बालियान ने कहा कि शहर में जिस तरह आबादी बढ़ रही है, इससे आने वाले समय में यहां 132 केवी का एक बड़ा बिजली घर चाहिए और तीन 32 केवी के बिजली घर बनाने होंगे। तभी बिना बाधा के 24 घंटे आपूर्ति हो सकेगी। 132 केवी के बिजली घर के लिए 25 बीघा जमीन चिह्नित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले के गांवों में नंगे तार हटाकर केबल की 162 करोड़ की योजना चल रही है, इसमें केवल 33 करोड़ के कार्य ही हो पाए हैं। बाकी के कार्य शीघ्रता से पूरा करें। बालियान ने गांव के और खेत के फीडर अलग करने की 20 करोड़ की योजना में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने जर्जर तार बदलने की योजना में मात्र 10 प्रतिशत कार्य होने पर नाराजगी जताई और 23 करोड़ की इस योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ओवर लोड फीडर को अलग करने की दस करोड़ की योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वालन, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध की तैयारी करते शामली के युवक समेत 17 साल्वर दबोचे


लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाहियों की भर्ती के पेपर लीक करने वाले 17 शातिरों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें शामली का एक युवक शामिल है। 

उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होने वाली आगामी पुलिस आरक्षी प्रतियोगी परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनांक 17 एवं 18 फरवरी 2024 को होने वाली आगामी पुलिस आरक्षी प्रतियोगी परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- मोनू कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बडी रामकौर, थाना कांधला, जनपद शामली।

2- रजनीष रंजन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अमोर मोड, जनपद नालंदा, बिहार ।  


अभियुक्तों से बरामदगीः-

1- 01 अदद कार स्कार्पियों

2- 01 अदद कार फारच्यूनर

3- 10 अदद एडमिट कार्ड की छायाप्रति।

4- 03 अदद मोबाइल फोन

5- 02 आधार कार्ड मय ड्राइविंग लाईसेन्स । 

घटना स्थल/समय/दिनांकः-

पुलिस लाइन के पास से थाना नवाबाद जनपद झांसी दिनांक 16-02-2024, समय-15.30 बजे।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दिनंाक 17, 18 फरवरी-2024 को होनेे वाली पुलिस आरक्षी भर्ती आॅनलाइन परीक्षा में धांधली/फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाइयों को परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी कराने हेतु दिये निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट, नोएडा के पर्यवेक्षण तथा श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट, नोएडा के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री अक्षय पी0के0 त्यागी  एसटीएफ नोएडा की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी ।  

अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा को दिनंाक 15-02-2024 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद षामली के ग्राम गढी रामपुर निवासी मोनू कुमार उक्त परीक्षा से सम्बन्धित पेपर लीक कराकर अपने गैंग के साथी के साथ परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियोें से पैसा लेकर उनको पेपर पढवाने के लिए पुलिस लाईन्स, झांसी के सामने से होते हुए निकलने वाला है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद झांसी की क्राईम टीम को लेकर पुलिस लाइन के पास पहॅुचकर चैकिंग के दौरान घेराबन्दी करके व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने पूछताछ पर बताया उसकी उम्र लगभग 30 साल है तथा वह बी0ए0 पास है। बताया कि वह वर्श 2010 में इण्टर पास करके भारतीय नौ-सेना में भर्ती हुआ था और उसने उड़ीसा चिलका में टेªनिंग की थी और ट्रेनिंग के दौरान छुटटी पर आया था और फिर वापस नौकरी पर नही गया था। बताया कि इसके बाद उसने वर्श 2015 में बी0ए0 में प्रवेष लिया था और साथ ही मुखर्जी नगर में एस0एस0सी0 की तैयारी कोचिंग में करने लगा था तथा कोचिंग के दौरान ही उसकी मुलाकात मोनू पंडित, जो परीक्षा में धाॅधली के कार्यो में संलिप्त था और जनपद मथुरा का रहने वाला है, से हो गयी थी। मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर भी मोनू पंडित के साथ मिलकर आॅनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में स्क्रीन षेयरिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने में षामिल हो गया तथा मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने वर्श 2022 में झांसी में आॅनलाइन प्रतियोगी परीक्षाऐं कराने हेतु एक लैब भी स्थापित कर ली थी और वहाॅ होने वाली आयोजित परीक्षाओं में गैंग के साथ मिलकर बडे़ पैमाने पर आॅनलाइन परीक्षाओं में धांधली करने लगा। मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने बताया कि 02 वर्श पूर्व जो टी0ई0टी0 की परीक्षा का पेपर लींक हो गया था, उसको मोनू पंडित ने ही इसेे भेजा था। मोनू पंडित के माध्यम से मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर की मुलाकात जनपद मेरठ निवासी आषीश पालीवाल एवं अतुल पालीवाल से हो गयी थी, जो पेपर लींक करने वाले गैंग से सम्बन्धित थे। उत्तर प्रदेष पुलिस की परीक्षा में भी इस गैंग के द्वारा प्रत्येक कन्डीडेंट से पेपर आउट कराकर पेपर को पढ़वाने के लिए 8-10 लाख रूपया तय किया गया था। ज्ञात हुआ कि वर्श 2023 में राहुल के माध्यम से मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर की मुलाकात रजनीष रंजन, जो बिहार का रहने वाला है, से हुई थी फिर मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने रजनीष रंजन के साथ मिलकर बिहार में होने वाली प्रतियोगी परीक्षओं में धांधली करने का काम षुरू कर दिया था । अभियुक्त मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने यह भी बताया कि वर्श 2023 में राम मनोहर लोहिया अस्पताल की हुई परीक्षा, जो उसकी खुद की झांसी स्थित रघुनाथ प्रसाद तिवारी लैब में हुई थी, जिसमें रिमोट एक्सेस से पेपर कराया जाना था परन्तु इनका सर्वर डाउन हो जाने के कारण यह परीक्षा नही हो पाई थी। मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर ने यह भी बताया कि दो साल पहले हरियाणा में जो वेटनरी की प्रतियोगी परीक्षा हुई थी उसका पेपर मोनू पंडित लेकर उसके पास आया था, जो इन्होने अभ्यार्थियों को पढवाया था और इसकी एवज में इन्होने प्रत्येक अभ्यर्थी से 08 लाख रूपया लिया था, परन्तु यह परीक्षा बाद में निरस्त हो गयी थी । आज भी मोनू कुमार उर्फ मोनू गुर्जर एंव इस गैंग के द्वारा उपरोक्त परीक्षा का पेपर आउट कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा था परन्तु अपने मकसद में सफल नही हो पाये और पकड़े गये। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नवाबाद जनपद झांसी पर मु0अ0सं0ः 72/24 पर धारा 420/467/468/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

--

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर बमों का आर्डर देने वाली महिला का का निकला शामली कनेक्शन


 शामली। मुजफ्फरनगर में एसटीएफ द्वारा 4 टाइम बमों के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद शामली जिला एक बार फिर खुफिया एजेंसियों के रड़ार पर आ गया गया है। एसटीएफ के खुलासे के मुताबिक बमों का आर्डर देने वाली महिला इमराना शामली के बंतीखेड़ा गांव की मूल निवासी हैं, जो फिलहाल मुजफ्फरनगर में रह रही थी। यह भी पता चला है कि महिला हफ्ते में दो दिन बंतीखेड़ा में कार से आकर झाड-फूंक का दरबार लगाती थी।दरअसल, एसटीएफ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में विशेष कार्रवाई करते हुए मिमलाना रोड निवासी जावेद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 4 टाइम बम (आईईडी) बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने यह भी खुलासा किया है कि इमराना नाम की महिला ने जावेद को टाइम बम बनाने का आर्डर देते हुए नकदी भी दी थी। एसटीएफ के मुताबिक महिला इमराना शामली जिले के गांव बंतीखेडा की रहने वाली है, जो फिलहाल प्रेमनगर मुजफ्फरनगर में रह रही थी। उधर, एसटीएफ के सनसनीखेज खुलासे के बाद बंतीखेड़ा गांव के लोग भी सकते में आ गए हैं। गांव पहुंचकर पूछताछ की गई, तो कोई भी ग्रामीण कैमरे पर बोलने के लिए तैयार नही हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि इमराना झाडफूक का काम करती है और उसपर एक बाबा का साया बताया जाता है। ग्रामीणों द्वारा इमराना के मकान की जानकारी दी गई, जिसका शटर खुला हुआ था, लेकिन अंदर कमरे के ताले लगे हुए थे। यह भी पता चला कि इमराना सप्ताह में दो दिन कार से बंतीखेडा आकर गुरूवार व रविवार को झाडफूक का दरबार लगाती है और वह एक दिन पूर्व भी अपने बेटे के साथ कार में गांव में आई थी।

मुजफ्फरनगर एकता विहार में पुराने रास्ते को बन्द करने गये पालिकाकर्मियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने भगाया

 


मुजफ्फरनगर । चुनावी माहौल के बीच भाजपा के कुछ नेता माहौल खराब करने में लगे है। आज रूडकी रोड पर पुलिस चैकी के पीछे एकता विहार की ओर जाने वाले बहुत पुराने (लगभग 40-50 वर्ष पुराना) रास्ते को बन्द करने के लिए सभासद पति ने लोगो को व ट्रांसपोर्टर को धमकाकर रास्ता बन्द करने की कोशिश की तो क्षेत्र की सैकडो महिलाओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया और वहाॅ हंगामा हो गया जिसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुॅच कर लोगो को शांत किया व नगर पालिका के अवर अभियन्ता को भी गलत काम न करने को कहा। अवर अभियन्ता जगह का नक्शा भी प्रस्तुत नहीं कर पाया। मौहल्लेवासियों मांग है कि कुछ लोग पालिका चैयरमेन व अधिकारियों को गुमराह कर इस बहुत पुराने रास्ते पर दीवार कराने की कोशिश कर रहे है, यदि ऐसा किया गया तो क्षेत्र के लोग कठोर कदम कठाने पर बाध्य होंगे तथा आगामी चुनाव में सत्ताधारी को सबक सिखायेंगे। क्षेत्रीय सभासद श्री प्रमोद ने कहा कि किसी भी कीमत पर दीवार का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा, उन्होने आरोप लगाया कि कुछ लोग दलाली कर हजारो क्षेत्रवासियों के आने-जाने का रास्ता बन्द करने की कोशिश कर रहे है। श्री प्रमोद ने कहा कि किसी बाहरी सभासद व सभासद पति का उनके क्षेत्र में दखल देने का कोई हक नहीं है।

विषयः- श्रीमान, सड़क अवरूद्ध न करने के संबंध में।

निवेदन है कि प्रार्थीगण उत्तरी रामपुरी के रहने वाले है। मौहल्ला उत्तरी रामपुरी शहर मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के क्वार्टर है तथा क्वार्टर के पास से होकर रास्ता मुख्य सड़क पर मिल जाता है उक्त रास्ता पूर्व-पश्चिम की ओर जाता है परन्तु नगर पालिका क्वार्टर के आगे को होकर जाने वाले रास्ते को नगर पालिका मुजफ्फरनगर अवरूद्ध करने के आशय से रास्ते में दीवार बनाना चाहते है जबकि मौहल्ले वासियों को मुख्य मार्ग पर आने के लिये इस रास्ते के अलावा अन्य कोई रास्ता नही है। उक्त दीवार न बनने से नगर पालिका को कोई क्षति नही है क्योंकि रास्ता पूर्व की भांति चलता रहेगा केवल दीवार होने के कारण मौहल्लेवासी नगर पालिका के क्वार्टरी के सामने के रास्ते का इस्तेमाल नही कर पायेंगे। नगर पालिका का उद्देश्य नगर पालिका के सभी निवासियों के रास्ते की उचित व्यवस्था व देखभाल करना है परन्तु नगर पालिका मुजफ्फरनगर अपने उद्देश्य के विपरीत कार्य कर रास्ता अवरूद्ध करना चाहती है। इस कारण नगर पालिका मुजफ्फरनगर क्वार्टरो के आगे से जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध करने से रोका जाना आवश्यक है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना हे कि मौहल्ला उत्तरी रामपुरी की ओर से नगर पालिका के क्वार्टर के सामने से निकलने वाले रास्ते को नगर पालिका मुजफ्फरनगर द्वारा अवरूद्ध करने से रोकने की कृपा करें। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन पाल, सनी पाल, सोनू पाल, प्रमोद मेंबर, शिवकुमार चौहान, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, बृजेश मौर्य, शहजाद, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे

किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश में हड़ताल पर 6 माह की पाबंदी

 


लखनऊ। देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने छह माह के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, लोक हित में ऐसा करना आवश्यक है। सरकारी विभागों, राज्य सरकार के अधीन सभी निगमों और प्राधिकरणों पर भी यह नियम लागू होगा।

सुनीता बालियान ने काउ सेंचुरी के निरीक्षण के साथ किया गरीबों को भोजन वितरित

 



मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान की पत्नी डाॅ. सुनीता बालियान ने लोकसभा क्षेत्र की गरीब बस्ती में जाकर लोगों के बीच भोजन वितरण किया साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया वहाँ के बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। 

इसके बाद पुरकाजी ब्लाॅक क्षेत्र में बनाई गई काऊ संेचुरी का निरीक्षण करते हुए सुनीता बालियान भावुक भी नजर आई। याद रहे कि देश की ये पहली काऊ सेंचुरी उनके पति एवं केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के विशेष प्रयासों से केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा संयुक्त रूप से बनवाई है।

रुड़की रोड चुंगी के पास स्थित गरीब बस्ती में शुक्रवार को डाॅ. सुनीता बालियान भोजन वितरण करने पहुंची। सभी के प्रति करुणा का भाव रखने वाली सुनीता बालियान नर सेवा नारायण सेवा के भाव से आए दिन गरीबों एवं असहायो की सेवा के लिए तत्पर नजर आती हैं। इसी सेवा भाव से आज अपनी सहयोगी टीम के साथ गरीब बस्ती में पहुंचकर यहां निवास कर रहे निर्धन परिवारों के सदस्यों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया।

भोजन वितरण के पश्चात पुरकाजी के तुगलकपुर कमहेड़ा में मंत्री डाॅ. संजीव बालियान के अथक प्रयासों से निर्माणाधीन काऊ सेंचुरी का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ काऊ सेंचुरी की देखरेख का जिम्मा संभाल रही श्री गोवर्धन गौ सेवा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। हृदय में करुणा का असीम सागर रखने वाली डाॅ. सुनीता बालियान ने काऊ सेंचुरी को देखकर भावुक होते हुए कहा कि वो बेहद खुश है, क्योंकि अब उन पशुओं को समय पर चारा, पानी, इलाज सब कुछ मिल जाया करेगा, जो बेसहारा जीवन सड़कों पर जीने को विवश हो रहे थे। इस दौरान कुश पूरी, विपुल भटनागर, सरिता गौड़ एड, शिव चरण गर्ग, अंजिली चौधरी, अंजना शर्मा, लक्ष्मी धीमान, सुभलेस, अंजू शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

सहारनपुर हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

 


सहारनपुर। अंबाला रोड पर पिलखनी स्थित सत्संग भवन में जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली सुबह सात बजे के आसपास जैसे ही बेहट रोड स्थित महेश्वरी खुर्द के पास पहुंची तो सहारनपुर की ओर से जा रहे डंपर ने ट्रैक्टर में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर साइड में जा पलटी, जिसमें श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 68 वर्षीय नकलीराम पुत्र बलमत निवासी अब्दुल्लापुर बेहट और 65 वर्षीय राकेश पुत्र चंद्रभान निवासी दयालपुर बेहट को मृतक घोषित कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर दंगों में भी सप्लाई किए गए थे बम


मुजफ्फरनगर । टाइमर बमों के साथ पकड़ा गया नगर कोतवाली इलाके के मिमलाना रोड का रहने वाले जावेद ने दंगों के दौरान भी बम सप्लाई किए थे। 

 एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताश यश के बयान में कहा गया है कि मुजफ्फरनगर से दो लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं। जिनके पास से 4 टाइमर बम बरामद हुए हैं। एडीजी ने ये भी दावा किया है कि पकड़े गए आरोपियों ने मुजफ्फरनगर के दंगों में भी बम बनाकर बांटे थे। इस मामले में नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में आईपीसी की धारा 286 और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी बम बनाने का कॉंट्रेक्ट देने वाली इमराना पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की छापेमार कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अब मिलेंगे 25,000 रुपये


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अब दी जायेगी रुपये 25,000 की धनराशि।

 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलया योजना मुख्यमंत्री की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 06 श्रेणियों में बालिकाओं को लाभान्वित करते हुए अधिकतम 25 हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। अब तक योजना के अन्तर्गत रुपये 15000 की धनराशि दिये जाने का प्राविधान था, जिसे *उ0प्र0 सरकार द्वारा आदेश दिनांक 15.02.2024 के द्वारा बढाकर 25000 रुपये कर दिया गया है।* बालिका के जन्म होने पर रुपये 5000, बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण के उपरांत रुपये 2000, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 3000, कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 3000, कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 5000 एवं ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके 02 वर्षीय या अधिक अवधि के ITI/डिप्लोमा कोर्स या तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया हो रुपये 7000 दिये जाने का प्राविधान किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 27346 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। 


  योजना में पात्रता इस प्रकार है-लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रुपये तीन लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो। किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुडवा बच्चे पैदा होने पर तीसरी संतान के रूप में लडकी को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला के पहले प्रसव में बालिका है व द्वितीय प्रसव में दो जुडवा बालिकायें ही होती है तो ऐसी अवस्था में तीनो बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार ने बालिका को गोद लिया हो, तो उसके परिवार की जैविक संतानो व विधिक रूप से गोद ली गयी संतानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होगी। पात्र आवेदक mksy.up.gov.in पर जन सेवा केन्द्र/कम्प्यूटर सेन्टर से या स्वयं आॅनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 


  महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने मे सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करना है। आवेदन करने हेतु बालिका, बालिका की माता एवं पिता का आधार कार्ड, बालिका या उसकी माता-पिता की बैंक पासबुक, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि की आवश्यकता है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि योजना में पात्र होने की दशा में अपना आवेदन नजदीकी जनसेवा केन्द्र, कम्प्यूटर सेन्टर, विकास खण्ड/तहसील कार्यालय, आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा या कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आनलाईन भरवा सकते हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...