गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन का ऐलान, देखें कौनसा रास्ता रहेगा बंद

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। 16 फरवरी को किसान लॉकडाउन है, इसके बाद 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के प्रतिनिधियों की बैठक सिसौली में बुलाई गई है। यहीं पर भविष्य के आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।किसानों के विभिन्न मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। भाकियू जिले में दस प्वाइंट बनाकर धरना प्रदर्शन करेगी। किसान-मजदूरों से आह्वान किया गया है कि एक दिन के लिए अपना काम बंद रखें।

भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि किसान लॉकडाउन के लिए संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग प्वाइंट बनाकर रणनीति तैयार की गई है। बुढ़ाना ब्लॉक में दो प्वाइंट बनाए गए हैं। किसान गांधीवादी तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं।समस्याओं का समाधान निकालना बेहद जरूरी है। खेती वर्तमान में किसानों के लिए घाटे का सौदा है। सरकार ने आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसान की आय घट गई है। किसान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे।


मुजफ्फरनगर में यहां धरना प्रदर्शन करेगी भाकियू

– ब्लॉक खतौली में नावला कोठी

– ब्लॉक जानसठ में खतौली तिराहा

– मोरना ब्लॉक में भोपा पुल

– चरथावल ब्लॉक में नहर पर

– पुरकाजी ब्लॉक में फलौदा कट

– शाहपुर में ब्लॉक मुख्यालय पर

– बुढ़ाना में बायवाला चौकी व फुगाना

– सदर ब्लॉक में बागोवाली चौराहा

– बघरा ब्लॉक में जागाहेड़ी टोल पर

यह रखे गए हैं मुद्दे

बंद के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने, लखीमपुर खीरी के साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने, 736 किसान परिवारों के लिए सिंधू बॉर्डर पर स्मारक बनाने, किसान परिवानों को मुआवजा व पुनर्वास की मांग रखी गई है।

औद्योगिक क्षेत्रीय हड़ताल में संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघ के अलावा किसान-मजदूरों से समर्थन मांगा गया है। दावा किया गया है हड़ताल में ट्रांसपोर्टर भी संयुक्त किसान मोर्चा के साथ रहेंगे।

भाकियू सर्व का नेता रालोद का झंडा लगी चोरी की कार सहित गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । सिविल लाईन पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर , चोरी की गयी बुलेरो बरामद की गई है।

भारतीय किसान यूनियन सर्व के जिलाध्यक्ष द्वारा बुलेरो गाडी को चोरी कर बदल दी थी नम्बर प्लेट, चेकिंग से बचने के लिए गाडी पर लगाये गये थे स्टीकर व राजनैतिक पार्टी का झंडा।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 15.02.2024 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर वाहन चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी बुलेरो गाडी बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 14.02.2024 को वादी श्री जगमेश्वर पुत्र महावीर सिंह निवासी शाहबूद्दीनपुर रोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि सागर पल्प एण्ड पेपर मिल लि0 ग्राम मुण्डैर रुडकी, हरिद्वार की बुलेरो गाडी (UK 17 B 2627) जो 12.02.2024 की शाम संगम होटल के समाने रुडकी रोड पर खडी थी उसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से तस्दीक किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सर्व ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुमित धनगर की तस्दीक होने पर सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुमित धनगर को चोरी की बुलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-* 

*1.* सुमित धनगर पुत्र सतपाल निवासी बिजली घर के सामने उत्तरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर स्थाई पता- ग्राम खुब्बापुर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*

▶️ 01 बुलेरो गाडी नम्बर UK 17 B 2627

▶️ 02 फर्जी नम्बर प्लेट (UP 12 AS 0851)


*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त सुमित धनगर उपरोकत् द्वारा बताया गया कि वह भारतीय किसान यूनियन सर्व का जिला अध्यक्ष है। दिनांक 12.02.2024 की शाम को संगम होटल के पास से उसी ने बुलेरो गाडी चोरी की थी तथा गाडी की पहचान छिपाने के लिए गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट (UP 12 AS 0851) तैयार करा कर लगा दी थी। पुलिस व अन्य विभाग की चेकिंग व रोकटोक से बचने के लिए गाडी के आगे व पीछे दोनों शीशों पर भारतीय किसान यूनियन सर्व के स्टीकर व बोनट पर राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा दिया था। 


आंदोलन तो बहाना है मोदी का ग्राफ गिराना है

 


चंडीगढ़ । किसान आंदोलन का मकसद मोदी के ग्राफ को गिराना है। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के बयान से यही साफ होता है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिममें वह कह रहे हैं कि राम मंदिर बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ग्राफ बहुत बढ़ गया था। उसे नीचे लाना है।

वीडियो में डल्लेवाल कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ‘मैं गांव में बात करता था मौका बहुत थोड़ा है और मोदी का ग्राफ बहुत ऊंचा क्या थोड़े दिनों में हम ग्राफ नीचे ला सकते हैं।’ जब इस संबंध में डल्लेवाल से बात की गई तो उन्होंने न तो इस वीडियो को गलत बताया और न ही सही। उनका कहना था, यह मेरा अधिकारिक बयान नहीं है। डल्लेवाल कहते हैं, सरकार अहंकारी है। किसानों के प्रति सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। किसानों पर मोर्टार से हमले किए गए। इस बयान से साफ संकेत मिलते हैं कि आंदोलन उद्देश्य लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले मोदी के खिलाफ माहौल बनाने की थी। क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी गतिविधियों में आंदोलन को खड़ा नहीं किया जा सकता। इसके पीछे फंडिंग कहां से हो रही है यह जांच का विषय है। हालांकि डल्लेवाल का कहना है ‘हमारा उद्देश्य किसी को नीचे लेकर आने की नहीं है।’

राजकुमार यादव सपा के राष्ट्रीय सचिव बने

 


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रमुख नेता राजकुमार यादव को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। इस पर समर्थकों ने खुशी जताई है।

ढाई लाख की नकदी समेत तीन शातिर ठग गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद कर ली। अभियुक्तगण कॉपर ऐश का अस्ली सेम्पल दिखाकर करते थे बिजनेस डील, पैसे लेने के उपरान्त भेजते थे लाल पत्थर का चूरा, पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल करते थे फर्जी आई0डी0।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर ठगों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी श्री बबलू सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 15.02.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को मखियाली चेक पोस्ट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.06.2023 को वादी श्री दीपक सिघंल पुत्र श्रवण कुमार सिघंल निवासी 142 उत्तरी सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा कॉपर ऐश के लिए बिजनेश डील की गयी थी परन्तु अभियुक्तगण द्वारा उन्हे असली कॉपर ऐश का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी करके कॉपर ऐश की जगह लाल पत्थर का चूरा भेजा व पैसे ले लिये साथ ही कूटरचित दस्तावेज के आधार पर G.S.T रजिस्ट्रेशन कराकर वादी को G.S.T नम्बर देकर पैसे हडप लिये। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 15.02.2024 को मखियाली चेकपोस्ट के सामने से धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


*अपराध करने का तरीका/MODUS OPERANDI-* अभियुक्तगण कॉपर ऐश (मेटल) का काम करते है तथा सेम्पल के रुप में असली कॉपर ऐश रखते है। बिजनेस डील के दौरान अभियुक्तगण असली सेम्पल दिखाते है तथा डील होने के पश्चात पैसे लेकर कॉपर ऐश के स्थान पर लाल पत्थर का चूरा भेजते है। अभियुक्तगण फर्जी आधार कार्ड रखते है तथा वही नाम कम्पनी के लोगों को बताते है जिससे उनकी असल पहचान न हो सके। 


अभियुक्तगण से जो पैसे बरामद हुए है वह मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467468/471 भादवि0 से सम्बन्धित है। इस गिरोह में 03 अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है (1. शहजाद पुत्र अहसान निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं 2. हसीन पुत्र कल्लू निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं 3. चन्गेंज खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी सहसवान जनपद बदायूं  हाल पता मकान नं0 1503 गली नं0 16 मुस्तफाबाद नोर्थ ईस्ट दिल्ली) जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगण से बरामद गाडी के कोई कागजात न होने पर उसे सीज किया गया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 

*1.* सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शकील अहमद निवासी डी -65 डी.डी.ए फ्लेट सरकारी स्कूल के बराबर में कालका जी थाना कालका जी, नई दिल्ली।

*2.* अजरुल पुत्र इंतजार निवासी ग्राम मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं ।

*3.* नजरुल पुत्र बाबू निवासी ग्राम असोली थाना जनपद बदायूं हाल निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद जिला गाजियाबाद।


*सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शकील अहमद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*अजरुल पुत्र इंतजार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 608/2022 धारा 420/406 भादवि0 चालानी थाना बहेडी जनपद बरेली ।


*नजरुल पुत्र बाबू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है।* 


*बरामदगी का विवरण-*

▶️ 02 लाख 40 हजार रुपये नगद। 

▶️ 01 किलोग्राम कॉपर ऐश (COPPER ASH) 

▶️ 03 मोबाइल 

▶️ 02 फर्जी आधार कार्ड 

▶️ 01 सीज शुदा गाडी DL5CV2171


रिवाल्वर दिखाकर ड़राने वाला गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रिवाल्वर दिखाकर ड़राने के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लाईसेंसी रिवाल्वर बरामद कर लिया। 

ज्ञात हो कि दिनाँक 12/13.02.2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक मोटर साईकिल सवार युवक एक कार चालक पर रिवाल्वर तान कर ड़राता हुआ दिखाई दे रहा था । उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानाध्यक्ष थाना कोतवाली शामली को उक्त युवक की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम में आज दिनांक 15.02.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति को मय लाईसेंसी रिवाल्वर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद लाईसेंसी रिवाल्वर युवक के चाचा की है जिसके निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी शामली को प्रेषित की जा रही है । 

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1-शिवम निर्वाल पुत्र जितेन्द्र निर्वाल निवासी मौहल्ला नन्दूप्रसाद थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।

*बरामदगी का विवरणः-*

1-लाईसेंसी रिवाल्वर 32 बोर । 

मुजफ्फरनगर कई सभासदों ने थामा भाजपा का दामन

 





मुज़फ्फरनगर । भाजपा कार्यालय पर कई सभासदों सहित नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया।

कार्यक्रम में कपिल देव अग्रवाल जिलाध्यक्ष, सुधीर सैनी ,अशोक कंसल, रोहिल वाल्मीकि सहित कई पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने वाले सभासदों में सीमा जैन,अर्जुन प्रजापति , मिथिलेश प्रजापति ,अमित पटपटिया,प्रियंक गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।


जयंत चौधरी के साथ दिखे सभी विधायक


नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के सभी विधायक राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के साथ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर मौजूद दिखाई दिए। इससे पार्टी में टूट की चर्चाओं पर विराम लग गया। राजपाल बालियान विधायक अनिल कुमार अशरफ अली और चंदन चौहान मदन भैया प्रसन्न चौधरी जयंत चौधरी से मिले। दरअसल यूपी विधानसभा के विधायक राम मंदिर दर्शन करने अयोध्या गए थे। रालोद ने भी कह दिया था कि उसके विधायक भी अयोध्या जा सकते हैं। मगर रालोद के 9 में से सिर्फ 5 विधायक ही अयोध्या गए। दरअसल जो 4 विधायक अयोध्या नहीं गए उनमें से 2 मुस्लिम विधायक थे। तो वही 2 विधायक चंदन चौहान और मदन भैया अपने निजी कारणों से रामलला के दर्शन करने अयोध्या नहीं जा सके थे। आज रालोद ने एकजुटता दिखाकर सपा के इरादों को गलत ठहरा दिया। 

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी घोषित

 


लखनऊ । अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर जिले के एसपी कार्यकताओं से रूबरू हो रहे हैं ।

आरएलडी वाले हमे छोड़ कर गए हमने गठबंधन नहीं तोड़ा है । पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी घोषित किए गए ।

दिल्ली मार्च समाधान नहीं टकराव के लिए है: बालियान


मुजफ्फरनगर । किसान संगठन पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. पंजाब के दो किसान संगठनों के "दिल्ली चलो" आंदोलन का समर्थन नहीं करती। चेयरमैन अशोक बालियान ने कहा कि किसान संगठन पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. पंजाब के दो किसान संगठनों के "दिल्ली चलो" आंदोलन का समर्थन नहीं करती है क्योंकि इन संगठनों का "दिल्ली चलो" आंदोलन राजनीति से प्रेरित होता दिख रहा है। हमने पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि मन्त्री अर्जुन मुंडा से मिलकर किसानों को फसल की लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए एमएसपी की व्यवस्था को किसान हित में बेहतर करने, जिन फसलों का एमएसपी तय नहीं होता उन फसलों के लिए बनी बाज़ार हस्तक्षेप योजना को प्रभावी बनाने, एमएसपी में कुछ और कृषि उपज को शामिल करने व डॉ स्वामीनाथन की रिपोर्ट में शामिल सी2 (C2) फ़ार्मूले के आधार पर एमएसपी घोषित करने पर वार्ता हुई थी। कृषि मन्त्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि हम इन विषयों पर सकारात्मक ढंग से विचार करेंगे और आगे भी बातचीत जारी रखेंगे।

      किसान संगठन पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. के चेयरमैन अशोक बालियान ने कहा है कि जिस तरह से किसान संगठन जबरदस्ती दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं हमारा संगठन उसके खिलाफ हैं। हम किसी भी तरह के हिंसक किसान आंदोलन के सख्त खिलाफ है।क्योंकि हिंसक आंदोलन के नतीजे किसानों को भुगतने पड़ते है।

     देश के कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी कहा कि वे सारे किसान संगठनों से अनुरोध करते है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है।वे अन्य मंत्रियों के साथ खुद चंडीगढ़ में जाकर किसान नेताओं से दो बार मिल चुके है।

      पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान व अपने एलाइंस के किसान नेताओं के साथ 18 फ़रवरी को कृषि उपज पर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में विसंगति दूर करने व किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की मांग पर भी बात होगी।

     किसान हित के तीन कृषि क़ानून के विरोध में चले आंदोलन में किसान नेता कह रहे थे कि कृषि मंडी समाप्त हो जाएगी, जबकि वर्तमान सरकार ने कृषि मंडियों को आधुनिक बनाया है। कृषि मंडियों से खरीद के रिकार्ड कायम हुए हैं। 

     आंदोलन के समय ये किसान नेता ये भी कह रहे थे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी, लेकिन वर्तमान सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि की है।

     देश में अस्सी प्रतिशत से अधिक किसान छोटे व मध्यम श्रेणी के हैं। इन सभी लोगों के लिए व्यवस्था में बदलाव व सुधार आवश्यक था।कृषि उत्पाद की खरीद से बिचौलिओं को हटाना व किसानों को विकल्प प्रदान करना जरूरी था।तीन नए कृषि कानूनों के माध्यम से यह कार्य किया गया था।

    इससे बिचौलिया वर्ग को परेशानी हुई और उन्होंने किसानों के नाम पर आंदोलन की भूमिका बना दी। विगत छह-सात वर्षों से सक्रिय आंदोलनजीवियों ने इसे अवसर के रूप में लिया और कथित किसान आंदोलन शुरू हो गया। यह भरपूर सुविधाओं के साथ संचालित आंदोलन था।इन क़ानूनों के वापिस होने के बाद किसान वही चला गया, जहां वह पहले से था।

     दिल्ली में चले सीएए विरोध की तर्ज पर कहा जा रहा था कि कृषि कानूनों से किसानों की जमीन छीन ली जाएगी। जबकि वास्तविकता यह थी कि पुरानी व्यवस्था में किसानों की आय का दायरा सीमित था, अतः कृषि में लाभ कम हो रहा था। वे बिचौलियों के शोषण का शिकार भी होते थे। नए कृषि कानूनों से किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए कई तरह के विकल्प प्रदान किए गए थे।

    देश का विपक्ष व कुछ अन्य ताक़तें कथित किसान आंदोलन का समर्थन कर सरकार पर निशाना साधने की कोशिश में लगा है।देश का आम किसान सब देख रहा है और वास्तविक मुद्दों पर आधारित आंदोलन तथा राजनीति प्रेरित आंदोलन का मतलब बखूबी समझता है। इस तरह के विपक्षी कुप्रयासों को जनता ने पहले भी चुनावों में आईना दिखाया है।

      किसान संगठन पीजेंट वेलफ़ेयर एसो. पंजाब के दो किसान संगठनों के "दिल्ली चलो" आंदोलन का समर्थन नहीं करता है। क्योंकि यह आंदोलन रणनीति से प्रेरित है।तथा ये संगठन व्यवस्था को बंधक बनाकर अपने माँगे मनवाना चाहते है।इसलिए हम देश के किसानों से भी अपील करते है कि इस तरह के आंदोलन में भाग नहीं लेना चाहिए

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...