गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 15 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास -माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी सुबह 10:12 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 09:26 तक तत्पश्चात भरणी*

🌤️ *योग - शुक्ल शाम 05:23 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:45 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:10*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:35*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व - शीतला षष्ठी (प॰बंगाल)*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *अचला सप्तमी* 🌷

🙏🏻  *अचला सप्तमी ( स्नान, व्रत करके गुरु का पूजन करनेवाला सम्पूर्ण माघ मास के स्नान का फल व वर्षभर के रविवार व्रत का पुण्य पा लेता है | यह सम्पूर्ण पापों को हरनेवाली व सुख-सौभाग्य की वृद्धि करनेवाली है | )*

💥 *विशेष - 16 फरवरी 2024 शुक्रवार को अचला सप्तमी है ।*

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म अष्टमी* 🌷

👉🏻 *16 फरवरी 2024 शुक्रवार को भीष्म अष्टमी, भीष्म श्राद्ध दिवस है | भीष्मजी के नाम से सूर्य को अर्घ्य दें  तो संतान हीन् को संतान मिल सकती है और आरोग्य आदि प्राप्त होता है |*

      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म तर्पण दिवस* 🌷

🙏🏻 *भीष्मजी को जल अर्पण करें और संतान की प्राप्ति की इच्छा करें तो तेजस्वी आत्मा आती है ऐसा 16 फरवरी 2024 शुक्रवार को है इस बार माघ शुक्ल अष्टमी तिथि, धवल निबंध ग्रंथ के अनुसार इस तिथि को भीष्म जी का तर्पण दिवस भी है ब्रह्मचारी भीष्म जी का तर्पण करने से लड़के लड़कियाँ तेजस्वी हो सकते हैं।*


पंचक आरम्भ :

शनिवार ( 10 फ़रवरी 2024 ) प्रातः 10:02 

पंचक समाप्त :

बुधवार ( 14 फ़रवरी 2024) प्रातः 10.43



जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 20 फरवरी 2024


 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 610, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपको कोई नई खुशी देकर जाएगा। धन लाभ उम्मीद ना होने पर भी अकस्मात होगा। कार्यो के प्रति गंभीर रहेंगे दिन भर की मेहनत का आंकलन संध्या के समय संतोषजनक रहेगा। आज आपके मन को भटकाने वाले प्रसंग भी बनेंगे सही दिशा में जा रहा कार्य किसी के गलत मार्गदर्शन से गलत होगा जिसे सुधारने में समय खराब करेंगे। महिलाए किसी कार्य पूर्ति को लेकर आशंकित रहेंगी धर्य ना खोये देर से ही सही सफलता अवश्य मिलेगी। धन संबंधित कार्य अन्य दिनों की तुलना में शीघ्र बनेंगे। आर्थिक रूप से सक्षम रहेंगे फिर भी कंजूस प्रवृति घर मे अथवा सहकर्मियों का आगे नीचा दिखाएगी। परिवार के बुजुर्ग अनदेखी होने पर व्यथित होंगे। सेहत सामान्य ही रहेगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज दिनचार्य संघर्ष वाली रहेगी। दिन के आरम्भ से ही मन किस अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा हानि की सम्भवना के कारण बड़ा कार्य करने से डरेंगे लेकिन दैनिक कार्य थोड़े विलम्ब से पूर्ण हो जाएंगे। घर अथवा कार्य क्षेत्र पर टूट-फुट अथवा अन्य कारणों से हानि होने का भय है। आर्थिक मामले अधूरे रहने के कारण धन संबंधित समस्या भी रहेगी खर्च चलाना भी आज भारी पड़ेगा। किसी से लिये उधार अतिशीघ्र वापस करने का प्रयास करें। परिजन आपकी मनोदशा को जानते हुए भी अनदेखा करेंगे मित्र परिचित केवल औपचारिक व्यवहार रखेंगे। दिन भर मानसिक बोझ बना रहेगा। संध्या बाद से थोड़ी राहत मिलने लगेगी।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन वैसे तो आपके लिये कुछ ना कुछ लाभ ही देगा लेकिन आज आपके द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका पछतावा लंबे समय तक रहेगा। दिन के पहले भाग से लेकर दोपहर बाद तक भागदौड़ व्यर्थ लगेगी फिर भी व्यवहार पूर्ति के लिये करनी पड़ेगी इसके बाद का समय आकस्मिक लाभ दिलाएगा लेकिन ध्यान रहे यहाँ लापरवाही करने पर लाभ हानि में भी बदल सकता है। धन लाभ मेहनत की।तुलना में कम फिर भी संतोषजनक हो ही जायेगा। कार्य क्षेत्र पर विस्तार करने के अवसर मिलेंगे धन निवेश से ना डरें भविष्य में दुगुना होकर मिलेगा। घर मे संध्या तक स्थिति सामान्य रहेगी इसके बाद कोई हानिकर समाचार मिल सकता है। सेहत में भी गिरावट दर्ज होगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये अनुकूल बना हुआ है जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे अन्य लोगो की तुलना में शीघ्र सफलता मिल सकती है। लेकिन व्यवहारिकता की कमी अथवा स्वार्थी वृति कुछ अभाव भी बनाएगी। कार्य क्षेत्र पर धन को लेकर आज किसी भी प्रकार का समझौता नही करेंगे लेकिन अपना काम बनाने के लिये आवश्यकता से अधिक धन लुटाएंगे। पुराने कार्य मे विलम्ब होने पर कहासुनी होगी लेकिन धन की आमद हो जाने के बाद इनको भूल जाएंगे। सहकर्मी अथवा परिजन आपसे कोई अनैतिक मांग करेंगे जिस पूर्ण करने में खासी परेशानी आएगी। घर का वातावरण छोटी मोटी उलझनों को छोड़ ठीक ही रहेगा। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा। आज एक समय मे मन दो कार्यो में भटकने के कारण मनचाही सफलता नही मिल पाएगी। विपरीत लिंगीय आकर्षण भी अधिक रहेगा जिसके चलते किसी की अनुचित मांग पूरा करने में संकोच नही करेंगे लेकिन याद रहे बाद में यह आत्मग्लानि का कारण भी बनेगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय से लाभ की आशा जागेगी परन्तु मेहनत इसकी तुलना में कम रहने के कारण बाद में ले देकर काम निकालना पड़ेगा। व्यर्थ समय खराब करते वक्त ध्यान रहे आज कीगई मेहनत आने वाले दिनों में जीवन की दिशा बदल सकती है। पारिवारिक जन को गुमराह करने का प्रयास करेंगे यह बाद में कलह का कारण बनेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन मन कार्य में आ रही बाधा के कारण अशान्त रहेगा। शारीरिक सामर्थ्य भी आज कम ही रहेगा फिर भी जबरदस्ती करेंगे। व्यवसायी वर्ग अधूरे कार्य पर ज्यादा ध्यान दें आज धन पाने का यही एक साधन है। मध्यान तक स्थिति अनियंत्रित रहेगी चाह कर भी मन के अनुसार काम नही कर पाएंगे लेकिन दोपहर बाद थोड़ा बदलाव आने लगेगा किसी की सहायता मिलने पर जटिल कार्य आसानी से पूर्ण कर लेंगे। पूर्व में किये गलत आचरण का आज भुगतान भी करना पड़ेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ा पन रहेगा अकारण ही परिजन अथवा सहकर्मियों पर क्रोध करेंगे आस-पड़ोसी आपके प्रति सांत्वना रखेंगे लेकिन आपका व्यवहार विपरीत ही रहेगा। लोभ से दूर रहें।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा। कभी लाभ होता नजर आएगा अगले पल निराश होने पड़ेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर मनमाना व्यवहार करेंगे इससे आप तो निश्चिन्त रहेंगे लेकिन संपर्क में रहने वालों को परेशानी आएगी। कार्य करते समय भी मन मौज शौक की ओर आकर्षित होगा। आज आप प्रलोभन में अनैतिक कार्य करने से भी परहेज नही करेंगे इससे धन लाभ शीघ्र तो होगा साथ मे नई समस्या भी बढ़ेगी जिसके परिणाम निकट भविष्य में भुगतने पड़ेंगे। व्यवसायी वर्ग नए कार्य मे निवेश कर सकते है इसके निकट भविष्य में संतोषजनक परिणाम मिलेंगे। घर के सदस्य अपने कामो में मस्त रहेंगे। कफ अथवा अन्य ठंड संबंधित समस्या हो सकती है।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन आज आपके अंदर समझ की कमी भी रहेगी सही की जगह गलत बातो का समर्थन करना घर अथवा बाहर वैचारिक मतभेद बनाएगा। कार्य व्यवसाय एवं दैनिक कार्यो में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा परन्तु इसका परिणाम सकारत्मक ही रहेगा। आज आपको सहयोग भी बिन मांगे मिल जायेगा अपने कार्य समय से पूर्ण कर लेंगे लेकिन अन्य लोगो की सहायता करने में टालमटोल करेंगे घरेलू कार्य की अनदेखी करने पर ताने सुनने को मिलेंगे। धन की आमाद निश्चित होगी सामाजिक व्यवहार इसके कम या अधिक होने में महत्त्वपूर्ण रहेगा। सेहत आज ठीक ही रहेगी फिर भी खाना समय पर खाये।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेंगे। व्यवहार में सुधार करेंगे मीठा बोलकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेंगे। घर के सदस्य बजट से अधिक मांग कर दिनचार्य को जटिल बनाएंगे आज दिन भर धन संबंधित मामले दिमाग मे चलते रहेंगे फिर भी आज धन की तुलना में बौद्धिक क्षमता की उन्नति अधिक होगीं। मध्यान के आस पास सगे संबंधियों से किसी बात को लेकर टकराव होने की संभावना है आज स्वभाव की नरमी बात बढ़ेंगे नही देगी लेकिन मानसिक बेचैनी जरूर रहेगी। कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी पर धन लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा। बाहर घूमे के प्रसंग बनेंगे परन्तु अंत समय मे टल भी सकते है। मानसिक अंतर्द्वन्द को छोड़ सेहत ठीक रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज बचते बचते कलह होने की संभावना है आज स्वभाव में नरमी रखना अत्यंत आवश्यक है। आप जल्दी से किसी विवाद में नही पड़ेंगे लेकिन वातावरण ही ऐसा बनेगा ना चाहकर भी क्रोध आयेगा। आर्थिक कारणों से घर एवं कार्य क्षेत्र पर खींच तान होगी। भाई बंधुओ से किसी पुराने विवाद को लेकर तीखी झड़प होने की संभावना है बेतुकी बयानबाजी से बचें अन्यथा स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। नई सरकारी उलझने भी बनने के आसार है अनैतिक गतिविधियोंसे स्वयं को दूर रखें। महिला वर्ग भी आज आवश्यकता पड़ने पर ही अपना विचार रखें अन्यथा मान हानि हो सकती हैं। आज धन लाभ की आशा कम ही रखें बस खर्च ही निकाल पाएंगे। सेहत में सुधार आएगा पर अपनी ही गलती से समस्या दोबारा हो सकती है। अति आवश्यक कार्यो के लिये संध्या का इंतजार करें।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन धैर्य से बिताने में ही भलाई है। मेहनत करने पर तुरंत लाभ की आशा ना रखें आज किया परिश्रम का फल संध्या बाद से दिखने लगेगा लेकिन प्राप्ति में अड़चनें आएंगी आज की तुलना में कल दिन ज्यादा बेहतर रहेगा। आज केवल आश्वासनो से ही काम चलाना पड़ेगा। मध्यान तक का समय कार्य व्यवसाय के लिये उतार चढ़ाव वाला रहेगा इसके बाद परिस्थिति से समझौता कर लेंगे स्वभाव में संतोष बनेगा। धन अथवा अन्य किसी भी प्रकार के वादे ना करें पूरे नही कर पाएंगे उलटे आलोचना ही होगी। घर का कोई सदस्य जिद पर अड़ेगा जिससे कुछ समय के लिये शांति भंग होगी। महिलाए अपने कार्य छोड़ अन्य के कार्य मे मीन मेख निकालेंगी यह झगड़े का कारण बनेगा। बदन दर्द स्नायु तंत्र में दुर्बलता रहेगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन सुख शांति में वृद्धि होगी लेकिन शरीर मे कोई नया विकार भी बनेगा। आज आप की कार्य गति थोड़ी धीमी रहेगी कोई भी कार्य एकदम सर पर आने पर ही करेंगे फिर भी अन्य लोगो की तुलना में जल्दी और अधिक सफाई रहेगी। मध्यान के बाद स्वभाव में तेजी आएगी कार्य-व्यवसाय से लाभ आशाजनक रहेगा फिर भी सन्तोष नही होगा अधिक पाने की लालसा परेशानी में डालेंगी धैर्य से काम लें। नौकरी वाले लोग महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होने पर प्रसन्न रहेंगे अधिकारी वर्ग से काम निकालने के लिये आज दिन उपयुक्त है। व्यवसायी वर्ग धन का निवेश करने से बचे आने वाले समय मे व्यवधान आएंगे। सेहत में संध्या बाद कुछ कमी आएगी।

मोदी को अबुधाबी में याद आई अयोध्या




 अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ। राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है। इस मंदिर से अयोध्या की खुशी दोगुनी हो गई। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता नहीं कि मैं मंदिरों के पुजारी की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इसका गर्व अनुभव करता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है। 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य देव हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी का ये विशाल मंदिर केवल एक उपासना स्थली नहीं है। ये मानवता की सांझी विरासत का प्रतीक है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को पीएम मोदी ने धन्यवाद दिया। लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया।

जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में 12 वीं के छात्रों को तिलक कर दी परिक्षा की शुभकामनाएं



 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में छात्रों के विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं की सफलता हेतु मंगल कामना करते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या जी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया इसी के साथ कक्षा ११ की छात्राओं ने कक्षा १२ की छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए, वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें छात्रों ने 'बचना ए हसीनों... ' व ‘तेरा सजदा करने'...आदि गानों पर नृत्य, व ‘छात्र जीवन का संज्ञान' विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों व छात्रों के द्वारा अन्य विभिन्न गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसने प्रत्येक को मन्त्र मुग्ध कर दिया। विदाई समारोह में कक्षा १२ से मिस गोयनका-निकिता सिंह, मिस्टर गोयनका- अंश सिंघल चुने गए। इसके अतिरिक्त मिस्टर डेबोनेयर- शुभ गोयल, मिस एनचेंटिंग स्माइल- सारा राजवंशी, मिस एलिगेंट- रितिका पँवार, मिस्टर फोटोजेनिक-आहन मालिक व् राज गर्ग, मिस फेयरवेल- हरगुन टंडन, मिस्टर फेयरवेल- हरशिव कपूर, मिस्टर क्नो इट आल- अधिराज राठी व् मिस एडोरेबल- शीबा अहमद को चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल जी व् श्रीमान शाश्वत गोयल जी ने छात्र-छात्राओं को सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्र जीवन के महत्व को समझें वअनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर सफलता के चरमोत्कर्ष पर पहुँच कर मानव कल्याण के कार्य करें । इसी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने छात्रों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी और साथ ही अपनी अभिलाषा व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी बारहवीं कक्षा के बाद अलग-अलग विषयों की पढ़ाई जारी रखते हुए अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ें और उच्च शिक्षा ग्रहण करके विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करें एवं स्व की आहुति से सर्व के यज्ञ का आह्वान करें।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर एसडी काॅलेज मार्किट का मेरठ की टीम ने किया मूल्यांकन, व्यापरियों को नहीं लगी भनक

 


मुजफ्फरनगर। शहर के बीचों-बीच स्थित एसडी काॅलेज मार्किट के प्रकरण का जिन्न फिर से बोतल से बाहर आने लगा है। ठण्डे बस्ते में चले गये इस गरम मामले में नई ताजगी के रूप में पालिका प्रशासन के द्वारा भूमि की पैमाइश का काम गुपचुप तरीके से करा लिया गया है। इसके लिए मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करते हुए कोर्ट में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है।आज पालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी ने मेरठ से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्यों के साथ एसडी मार्किट पहुंचकर गोपनीय तरीके से सर्वे का कार्य पूर्ण करा लिया है। व्यापारियों को इसकी भनक भी नहीं लगने दी गई।इसके साथ ही पालिका प्रशासन अब एसडी मार्किट की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर प्रशासनिक कमेटी को सौंपने की तैयारी में है। 

बता दें कि साल 2022 के अंतिम दिनों में शहर के शिव चौक के समीप स्थित करीब पांच हजार रोड़ रुपये की संपत्ति एसडी काॅलेज मार्किट पर अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को लेकर भारी हलचल मची थी। इस प्रकरण में शिकायत मिलने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा जांच कमेटी का गठन जांच कराई गई, जिसमें करीब 70 साल से एसडी काॅलेज एसोसिएशन के द्वारा सरकारी भूमि का अवैध प्रयोग करने का दोष साबित हुआ। इसके बाद इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्यवाही के कारण भारी हंगामा खड़ा हो गया था। इसी बीच जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का तबादला हो जाने के बाद मामला ठण्डे बस्ते में चला गया और एसडी काॅलेज एसोसिएशन ने हाईकोर्ट जाकर पालिका के नोटिस के खिलाफ स्टे आदेश प्राप्त कर लिया था।

इसके साथ ही यह मामला स्थानीय स्तर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट नम्बर-1 के न्यायालय में भी सनातन धर्म काॅलेज एसोसिएशन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत वाद संख्या 192/2023 के अन्तर्गत विचाराधीन है। इसी कड़ी में एसडीएम सदर परमानंद झा ने कोर्ट में चल रहे उक्त केस को लेकर एसडी काॅलेज मार्किट का सर्वे कराते हुए नगरपालिका परिषद् से मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम सदर ने 11 फरवरी को पालिका प्रशासन के लिए जारी किये गये आदेश में जल्द से जल्द मार्किट का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

बुधवार को इसके लिए पालिका के कार्यवाहक ईओ अखंड प्रताप सिंह ;सहायक अभियंता निर्माणद्ध एसडी मािर्कट पहुंचे। उनके साथ मेरठ जनपद से आई विशेषज्ञ टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने एसडी मार्किट का सर्वे का कार्य पूर्ण कराया। इस दौरान टीम को देखकर मौके पर एसडी काॅलेज मार्किट के व्यापारी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव भी आ गये थे। व्यापारियों के पूर्व के विरोध को देखते हुए पालिका प्रशासन ने इस बार एसडी मार्किट का सर्वे कराये जाने के लिए बेहद सतर्कता बरती और किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी। गुपचुप तरीके से यह सर्वे का काम पूरा किया गया। कार्यवाहक ईओ अखंड प्रताप ने बताया कि एसडीएम सदर के द्वारा कोर्ट के आदेश पर एसडी मार्किट का सर्वे कराकर मूल्यांकन रिपोर्ट मांगी गयी है। सर्वे का कार्य नगरपालिका परिषद् को कराने के लिए जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि मूल्यांकन रिपोर्ट इस प्रकरण में गठित की गयी कमेटी के अधिकारी, जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, वो स्वयं और तहसीलदार सदर शामिल हैं के द्वारा तैयारी की जानी है। मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए मार्किट का भौतिक सर्वे होने आवश्यकता था।पूर्व में जनवरी 2023 और इसके बाद दो बार पालिका स्तर से सर्वे कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन व्यापारियों के विरोध के कारण यह पूरा नहीं किया जा सका।उन्होंने बताया कि नजूल की उक्त भूमि दो खसरा नम्बरों में अंकित है और करीब 1900 वर्ग मीटर में बने विद्यालय को छोड़कर शेष भूमि का सर्वे करने के आदेश दिये गये हैं।इसमें मार्किट में कवर्ड और अनकवर्ड एरिया के साथ ही व्यवसायिक भवन का सर्वे किया गया है। आज मेरठ से आई विशेषज्ञ टीम के साथ उनके द्वारा मौके पर जाकर मार्किट का सर्वे कराने का कार्य पूर्ण कर लिया है। अब जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जायेगी।

उधर न्यू एसडी काॅलेज मार्किट एसोसिएशन के प्रधान अनिल नामदेव ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय पालिका के अधिकारी कुछ लोगों की टीम के साथ मार्किट में आये थे, उनके द्वारा बताया गया कि मार्किट में पालिका के द्वारा सड़क और नाली का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसके लिए टीम यहां का नक्शा बना रही है। उन्होंने इस बात पर रोष जताया कि अधिकारी द्वारा उनको गुमराह किया गया है।उनको पता चला है कि एसडी मार्किट एसोसिएशन के प्रकरण में यह सर्वे कराया गया है। नामदेव ने बताया कि पहले भी दो बार मार्किट का सर्वे कराये जाने का प्रयास पालिका ने प्रशासन के साथ मिलकर किया गया था, जिसका विरोध किया गया और सर्वे रुक गया था। वो इस मामले में व्यापारियों के साथ मीटिंग करेंगे।

प्रशासन की जांच में साबित हुआ है अवैध कब्जा मुजफ्फरनगर। तत्कालीन डीएम चंद्रभूषण सिंह को शिकायत मिली थी कि एसडी काॅलेज की सरकारी जमीन पर बिल्ड़िंग तोड़कर एसडी मार्केट बनाई गई है। इसके अलावा नगर पालिका से कालेज के खेल के मैदान के लिए तीस साल की लीज पर ली गई जमीन पर झांसी की रानी मार्केट बना दी गई। लीज का समय 1982 में पूरा हो चुका है। दोनों ही जमीनों के आवंटन में यह शर्त है कि इनका प्रयोगकेवल शिक्षा के लिए होगा, व्यवसायिक प्रयोग नहीं हो सकता। सरकार की इन जमीनों पर एसडी काॅलेज एसोसिएशन ने लगभग 2500 दुकानें बना ली है। डीएम ने नगर पालिका के ईओ, तहसीलदार सदर और डीआईओएस से इस संबंध में जांच रिपोर्ट मांगी थी। नोडल अधिकारी बनाये गये तहसीलदार सदर ने रिपोर्ट दी थी कि एसडी काॅलेज को 0.440 हेक्टेयर जमीन शैक्षणिक कार्यों के लिए दी गई थी। जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं करने की शर्त लगाई गई। डीआईओएस ने रिपोर्ट दी है कि एसोसिएशन ने काॅलेज की बिल्डिंग तोड़ने से पहले कोई अनुमति नहीं ली है। जमीन केवल शिक्षा के प्रयोग के लिए है। निवर्तमान ईओ नगर पालिका हेमराज ने रिपोर्ट दी थी कि 12 मई 1952 को नगर पालिका ने काॅलेज को खेल के मैदान के लिए 30 साल की लीज पर आठ हजार वार्षिक दर से जमीन दी थी। जमीन का किराया कभी जमा नहीं किया गया। 1982 में लीज खत्म हो गई।शर्तों में साफ है कि जमीन का व्यवसायिक प्रयोग नहीं हो सकता। लीज पूरी होने के बाद जमीन स्वतः ही पालिका में निहित मानी जाएगी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर पालिका ईओ ने 27 दिसम्बर 2022 को सनातन धर्म एसोसिएशन को नजूल की जमीन पर मार्केट बनाने को लेकर नोटिस जारी करते हुए पालिका के स्वामित्व वाली सरकारी जमीन को 70 साल से व्यवसायिक रूप से प्रयोग करने पर करीब 190 करोड़ जमा कराने के लिए नोटिस जारी कर दिये गये थे।

मुजफ्फरनगर 44 लाख का लोन माफ कराने के चक्कर में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार


रामराज। थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर नीला निवासी युवती की शादी पांच साल पहले थाना हस्तिनापुर के ग्राम झडाका निवासी अतेंद्र के साथ हुई थी। बैंक का लोन माफ कराने के लिए अतेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनीषा की हत्या करा दी। पुलिस ने अतेन्द्र सहित दो अन्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि अतेन्द्र ने आटा चक्की पर अपनी पत्नी मनीषा के नाम से 44 लाख का लोन लिया हुआ था, इसी बीच बैंक की एक महिला के साथ उसकी दोस्ती हो गई, जिसकी वजह से घर में कलह होने लगी, इस बीच अतेंद्र को पता चला कि अगर उसकी पत्नी मनीषा की मौत हो जाती है, तो बैंक लोन माफ हो जाएगा, इसके बाद अतेंद्र ने अपनी पत्नी मनीषा की हत्या की योजना बनाई और हर रोज अपनी पत्नी को धोखे से नशा देता रहा।घटना के दिन भी उसने मनीषा को धोखे से नशा कराया और चक्की में काम करने वाले अजय प्रकाश ने मनीषा को नशा देकर गांव नसीरपुर के पास गंग नहर में फेंक दिया। अतेन्द्र ने परिजनों को बताया कि मनीषा मेरे दोस्त अजय उर्फ रवि के साथ बाइक से हरिद्वार जा रही थी कावड़ पटरी पर नसीरपुर मोहम्मदपुर के समीप बाइक और नियंत्रित होकर नहर में जा गिरी रवि को बचा लिया गया है, लेकिन मनीषा का कुछ पता नहीं चल पाया।महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति अतेंद्र और अजय प्रकाश उर्फ रवि निवासी झडका थाना हस्तिनापुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। महिला की डेडबाडी थाना मंगलौर क्षेत्र से बरामद हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव गांव में पहुंचते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। योजनाबद्ध तरीके से की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 12 मई को



नरेंद्रनगर (टिहरी)/देहरादून- विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी रविवार, 12 मई कोे प्रात: छह बजे खुलेंगे। कपाट खुलने की तिथि बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर यहां स्थित राज दरबार में आयोजित समारोह में पूजा-अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात, विधि-विधान से को गई। साथ ही, तेल-कलश यात्रा की तिथि 25 अप्रैल निश्चित की गई।

टिहरी राजदरबार में आज प्रातः कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के लिए कार्यक्रम शुरू हआ। महाराजा मनुजयेंद्र शाह, लोकसभा सांसद रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर(बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह की उपथिति में पंचांग गणना पश्चात राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने तिथि निश्चित कर, महाराजा के सम्मुख रखी। तत्पश्चात, महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने इसकी विधिवत घोषणा की। इस दौरान राजमहल परिसर जय बदरी विशाल के उद्घोष से गूंज उठा।

इससे पहले श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने तेल कलश राजदरबार के सुपुर्द किया। इसी कलश में राजमहल से तिलों का तेल पिरोकर, 25 अप्रैल को ‘तेल कलश यात्रा’ शुरू होकर कपाट खुलने की तिथि पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।

इस अवसर पर, मुकुंदानंद महाराज, डिमरी पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, मंदिर समिति सदस्य वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, पुष्कर जोशी, भास्कर डिमरी, राजपाल जड़धारी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, अनुसचिव धर्मस्व, रमेश रावत, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, माधव नौटियाल, संजय डिमरी, ज्योतिष डिमरी आदि मौजूद थे।

मुजफ्फरनगर 20 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य का जिले में होगा दौरा


मुजफ्फरनगर । नरेंद्र कश्यप जी ने अपने आवास पर प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवम मंडल अध्यक्ष के साथ एक मीटिंग की जिसमे विजय वर्मा ने बताया कि माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी के नेतृत्व में आने वाली 20 फरवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी सम्मेलन हेतु शहर में आगमन करेंगे जिसके हेतु ओबीसी मोर्चे के सभी पदाधिकारी ने संकल्प लिया कि हम पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन को अधिक से अधिक संख्या इकट्ठा कर सफल बनाएंगे और जिस तरह से पिछड़ा वर्ग भाजपा सरकार में अपना एक महत्व रखता है एवं अपने वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताता है, उसको पूरा करने हेतु जिले के ओबीसी मोर्चे के जन जाति के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाकर इसको सफल बनाएंगे। इस मीटिंग में लगभग 300 से 400 लोग उपस्थित थे सभी ने अपनी जिम्मेदारी लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का वायदा किया और अंत में माननीय मंत्री जी ने उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आने वाली 2024 के लोकसभा इलेक्शन के लिए सभी लोग तैयार हो जाएं और पूरे दमखम के साथ उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीतकर एक रिकॉर्ड बनाएं।

मुजफ्फरनगर : मीरापुर थाना क्षेत्र में हादसों में एक मौत महिला सहित दरोगा घायल

 


रामराज। दिल्ली पौडी राजमार्ग पर ग्राम पुटठी इब्राहिमपुर में स्कूटी व बस की भिडंत में स्कूटी चालक पति-पत्नी घायल हो गये। घायल अवस्था में दोनों सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया, जहां पर गम्भीर घायल व्यक्ति की मृत्यू हो गयी।

थाना क्षेत्र के गांव पुटठी इब्राहिमपुर निवासी सुल्तान पुत्र अजीजुल अपनी पत्नी वरिशा के साथ स्कूटी पर सवार होकर मीरापुर की ओर जा रहा था। जैसे ही उसकी स्कूटरी गांव पुटठी इब्राहिमपुर स्थित अंबेडकर पार्क के सामने पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों गंभीर घायल हो गये, जहां चिकित्सकों ने सुल्तान मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक चालक बस को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

दो कारों की भिड़ंत में विजिलेंस विभाग के दरोगा घायल

मीरापुर। दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरेडा में दो कारों की भिड़ंत में कार सवार दरोगा बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। दरोगा माहिर हुसैन की जिला बिजनौर में विजिलेंस विभाग में तैनाती है। बुधवार की शाम वह अपनी कार द्वारा बिजनौर से अपने घर मेरठ लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेडा पहुचे तो एक कार चालक गांव सिकरेडा से तेज गति से कार लेकर निकला और उनकी कार में टक्कर मार दी, जिस कारण कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया है ।

साल का पहला चंद्र ग्रहण: इन राशियों की खुलेगी लाटरी


साल का पहला चंद्र ग्रहण: इन राशियों की खुलेगी लाटरी
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन यानी 25 मार्च, सोमवार के दिन लगेगा। हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा लेकिन ज्योतिष के अनुसार चार राशि के जातकों के लिए इसे खास तौर से लाभकारी माना जा रहा है। इन राशियों के लोगों को कई प्रकार से लाभ मिलने की संभावना है।
मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण काफी लाभकारी है। इस दौरान आपकी सारी कार्य सफल होंगे। यात्रा के योग बनेंगे। प्राइवेट सेक्टर में थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन उससे आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।
 धनु राशि के जातकों के लिए पहला चंद्र ग्रहण बहुत ही शुभ माना जा रहा है। इस दौरान जातकों की बल्ले-बल्ले होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट में लगाए हुए धन पर डंपर प्रॉफिट मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति में बहुत हद तक सुधार हो जाएगा।
 तुला राशि के जातकों के लिए यह समय मौज काटने वाला होगा। इस दौरान आप कहीं पूंजी निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं घर परिवार में मान और सम्मान बढ़ेगा। इससे मानसिक स्थिति में सुधार आएगी। साथ ही पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। 
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है क्योंकि आपको कुबेर के साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा मिलने वाली है। जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनकी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी, क्योंकि कहीं भी से धन मिलने की संभावना है। इसके अलावा, सरकारी नौकरी की राह देखने वाले कैंडिडेट को जॉब मिल सकता है। वहीं, कार्यरत स्टाफ को प्रमोशन मिल सकता है। 
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही भाग्यशाली रहने वाला है क्योंकि आपको कुबेर के साथ माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा मिलने वाली है। जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनकी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी, क्योंकि कहीं भी से धन मिलने की संभावना है। इसके अलावा, सरकारी नौकरी की राह देखने वाले कैंडिडेट को जॉब मिल सकता है। वहीं, कार्यरत स्टाफ को प्रमोशन मिल सकता है।

मुजफ्फरनगर जिला परिषद मार्किट में औषधि विभाग की छापेमारी से दवा व्यापरियों के उड़े होश

मुजफ्फरनगर । जिला परिषद मार्केट में औषधि विभाग की जबरदस्त छापेमारी, डी एल ए दीपक कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर के औषधि निरीक्षक कर रहे छापेमारी


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...