बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

अवैध खनन पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड



सहारनपुर। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी डाॅ० विपिन ताडा ने बेहट कोतवाली में तैनात चालक धर्मेंद्र राठी, सिपाही अंकित कुमार व गौरव को लाइन हाज़िर कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है। वायरल वीडियो में पुलिस की गाड़ी के साथ इन्हीं तीनों सिपाहियों के होने की बात सामने आई है।

पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यमुना तटवर्ती किसी गांव में अंधेरे में पुलिस का वाहन दिखाई दे रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दो लोगों का नाम लेकर उसे गोली मारने की बात कह रहा है। जिन लोगों के नाम वह व्यक्ति ले रहा है, वे लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों के नाम हैं। मामला खनिज के अवैध परिवहन से जुड़ा बताया जा रहा है।

सीओ ने बताया की वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने बेहट कोतवाली में तैनात सरकारी गाड़ी के चालक समेत तीन सिपाहियों को लाइन हाज़िर किया है और जांच उन्हें सौंपी है।*

लाल बहादुर शास्त्री के पोते का कांग्रेस से इस्तीफा, भाजपा में शामिल

 


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। विभाकर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना इस्तीफा भेजते हुए लिखा, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी! आदरणीय महोदय, मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।" कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विभाकर शास्त्री ने आज ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जी और सोनी पर आयुष्मान सक्सेना का जलवा

 


मुज़फ्फरनगर। बॉलीवुड में कई वर्षों से जिले का नाम रोशन कर रहा आयुष्मान सक्सेना की 16 फरवरी को zee 5 और सोनी रुद्रा प्लेटफार्म पर स्केमी बॉय वेब सीरीज रिलीज हो रही है पहले भी कई धारावाहिक व मूवी मेंअपना जलवा दिखा चुका है,  आपको बता दे आयुष्मान सक्सेना जिले के ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी प्रसिद्ध ज्योतिष विद संजय सक्सेना के पुत्र हैं। इनकी माता जी भी नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर की पूर्व सभासद के रूप में अपनी सेवा दे चुकी है।

भाजपा नेत्री की बेटी ने छेड़छाड़ से तंग आकर दे दी जान


रामपुर। कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ से परेशान भाजपा नेत्री की पुत्री और कक्षा आठ की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। 

शहर में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला भाजपा में लंबे समय से सक्रिय पदाधिकारी हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी सिविल लाइंस क्षेत्र में ही एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा थी। महिला का आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते कुछ युवक छेड़ते थे। कई बार इसकी शिकायत युवकों के स्वजन से की। इस पर सुधरना तो दूर युवकों ने उसे और भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। गत दिवस युवकों ने बेटी की फोटो एडिट करके अपशब्दों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे आहत छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मां भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी हैं, जबकि आरोपी एक युवक भी भाजपा नेता के परिवार का है।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 14 फरवरी 2024*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ऋतु* 

🌤️ *मास - माघ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पंचमी दोपहर 12:09 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 10:43 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - शुभ शाम 07:59 तक तत्पश्चात शुक्ल*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:19 तक*

🌞 *सूर्योदय - 07:11*

🌤️ *सूर्यास्त - 18:34*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - वसंत पंचमी, श्री पंचमी, मातृ-पितृ पूजन दिवस, पंचक (समाप्त : सुबह 10:43)*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

            🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *माघ शुक्ल सप्तमी* 🌷

➡ *16 फरवरी 2024 शुक्रवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।*


🙏🏻 *माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।*

🙏🏻 *स्कन्द पुराण के अनुसार*

*यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥*

*तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥*


🙏🏻 *भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधन बताया गया है।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |*

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |*

🙏🏻 *भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥*

*स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥*   

*प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥*   


🙏🏻 *भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है। वह सभी पापोका विनाश करने वाली है। उस दिन किया हुआ स्नान, दान, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।* 

🙏🏻 *नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है। इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है - ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उसका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।*

🙏🏻 *अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |*

🙏🏻 *चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”*


➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* *“अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥* *अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”*

🙏🏻 *चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”*

➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।*

🙏🏻 *मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”*

➡ *अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य संपन्न करते हैं ।*



          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️पंचक आरम्भ :

शनिवार ( 10 फ़रवरी 2024 ) प्रातः 10:02 

पंचक समाप्त :

बुधवार ( 14 फ़रवरी 2024) प्रातः 10.43



जया एकादशी (शुक्ल पक्ष) - 20 फरवरी 2024

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌸🌷🙏🏻 जिनका आज चंद्र भगवान शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 10, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 20510, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन से आप कुछ अधिक आशा लगाए रहेंगे दिन के मध्यान तक दिनचार्य सुव्यवस्थित रहेगी लेकिन मध्यान बाद से स्वभाव में लापरवाही आने के कारण अव्यवस्था बढ़ेगी। धन लाभ आज किसी ना किसी रूप में अवश्य होगा परन्तु आशानुकूल ना होने पर मन उदास भी रहेगा। आपका मनमौजी व्यवहार स्नेहीजन से संबंध में कड़वाहट लायेगा। किसी से किया वादा अंत समय मे तोड़ने पर कलह की स्थिति बनेगी। धर्म कर्म में आस्था तो रहेगी लेकिन पूजा पाठ केवल औपचारिकता पूर्ति के लिये ही करेंगे। कार्य व्यवसाय की गति सामान्य रहेगी परन्तु मन की चंचलता उचित लाभ से दूर रखेगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा मौज शौक पर बिना विचारे खर्च करेंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले वरना बाद में पछताना पड़ेगा परिस्थितियां आज हानिकारक बनी हुई है सही दिशा में जा रहा काम भी किसी की गलती से बिगड़ने की संभावना है। कार्य व्यवसाय में आज किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती नुकसान कराएगी। धन को लेकर दो पक्षो में खींचतान की स्थिति बनेंगी धैर्य से काम लें अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है। कार्य स्थल पर सहकर्मियों का असहयोगी व्यवहार अखरेगा। काम के समय आज सभी पीठ दिखाएंगे केवल घर के सदस्य ही कठिन परिस्थिति में साथ देंगे। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण उखड़ा सा रहेगा। आरोग्य में कमी रहेगी।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन राज-समाज मे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। आज कुछ ना करने पर भी आपका व्यक्तित्त्व बढ़ा हुआ रहेगा। लेकिन थोड़ी सी प्रशंसा पाकर अहम की भावना भी आएगी अपने से छोटो को अहमियत नही देंगे जहां से स्वार्थ सिद्धि की संभावना रहेगी वहां चापलूसी करने से भी नही चूकेंगे परन्तु जहां कोई लाभ नजर नही आएगा वहां देखेंगे तक नही। कार्य व्यवसाय में बुद्धि चातुर्य से लाभ कमाएंगे लेकिन किसी ना किसी कारण कुछ समय के लिये अशांति बनेगी। नौकरो अथवा सहकर्मियों पर ज्यादा दबाव डालने पर अकेले काम करने की नौबत आ सकती है। गृहस्थ जीवन मे आप हास्य के पात्र बनेंगे लेकिन शन्ति रहेगी। सेहत आज कुछ बेहतर बनेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन कार्यो में सफलता दिलाने वाला रहेगा परन्तु सफलता को धन के साथ ना जोड़े अन्यथा दुखी होना पड़ेगा। आर्थिके दृष्टिकोण से दिन पहले की तुलना में बेहतर रहेगा परन्तु इसके लिये सहयोग की आवश्यकता भी पड़ेगी। वैसे तो आज आप व्यवहारिक ही रहेंगे लेकिन उच्चवर्गीय लोगो के साथ संपर्क में में अभिमान जगायेगा जो आगे के लिये स्नेह संबंधों में खटास ला सकता है। कार्य क्षेत्र पर सरकारी सहयोग पाने के लिये दिन उत्तम है प्रयास में कमी ना रखें। नौकरी वालो पर अधिकारी कृपा दृष्टि रखेंगे लेकिन ज्यादा उत्सुक ना हो इसके पीछे बड़ा स्वार्थ हो सकता है। परिवार का वातावरण आपकी अनदेखी के कारण अशान्त होगा स्वतः ही सामान्य भी हो जाएगा। सेहत में कुछ समय के लिये नरमी रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। धर्म कर्म के प्रति आज निष्ठा रहेगी दान पुण्य करने के अवसर सुलभ होंगे इनका लाभ निकट भविष्य में किसी भी रूप में अवश्य मिलेगा। कार्य-व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक दयनीय रहेगी इसके बाद एक आध सौदे मिलने से खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी ज्यादा धन कमाने की कामना से आज डोर रहना ही बेहतर रहेगा सहज रूप से जितना मिले उसमे संतोष करें अन्यथा कोई नई मुसीबत आ सकती है। संध्या का समय व्यवसायी वर्ग के लिये सुखद रहेगा भविष्य से संबंधित शुभ समाचार मिलेंगे। घर की सुख शांति वाणी पर नियंत्रण पर निर्भर रहेगी। पेट संबंधित विकार होगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन प्रतिकूल फलदायी रहेगा। दिन का पहला भाग नासमझी के कारण व्यर्थ खराब होगा। परिजनो से बिना कारण के ही फटकार सुननी पड़ेगी स्वभाव में उद्दंडता तो रहेगी परन्तु स्थिति को भांप विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी आज मानसिक दबाव में कार्य करना पड़ेगा जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय मे गलत सिद्ध होंगे धन संबंधित व्यवहार आज देख भाल कर ही करें विवाद होने की आशंका है। कार्य क्षेत्र पर भी गरमा गरमी का माहौल बनेगा जिसका सीधा असर काम पर पड़ेगा धन लाभ में कमी आने से भी परेशान रहेंगे। संध्या का समय घर मे मौन रहकर बिताये धर्य खोने पर विवाद बढ़ सकता है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको लाभ की सम्भावना दिन के आरंभ से ही रहेगी कुछ शुभ प्रसंग घटने पर मानसिक रूप से निश्चिन्त रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। नौकरी वाले लोग अतिरिक्त आय बनाने के लिये जोड़ तोड़ करेंगे इसमें सफलता मिलेगी लेकिन विलंब से। आर्थिक रूप से दिन मध्यान तक उदासीन रहने के कारण अधीरता आएगी जल्दबाजी से बचें धन लाभ विलंब से सही लेकिन होगा जरूर। व्यापार में विस्तार कर सकते है लेकिन नया व्यवसाय आरम्भ करने के लिये एक दिन और प्रतीक्षा करें। पारिवारिक सदस्य आपके निर्णय की प्रतीक्षा में रहेंगे किसी को निराश नही करेंगे। धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी। सेहत में आपकी गलती से शिथिलता आएगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन सम्पन्नता कारक रहेगा दिन के आरंभिक भाग में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का निर्णय लेने में दुविधा होगी लेकिन परिजन अथवा अन्य किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन इससे बाहर निकलेगा। कार्य-व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलने पर प्रतिस्पर्धा के बाद भी संतोषजनक लाभ पा लेंगे धन के साथ ही अन्य सुख के साधनों में भी वृद्धि होगी। लेकिन ध्यान रहे आज छोटी मोटी बातो पर बहस करने से बचें अन्यथा भविष्य के लाभदायक संबंध खराब हो सकते है। नौकरी पेशा लोग अन्य लोगो से बेहतर कार्य करने पर सम्मानित होंगे। परिजनों अथवा किसी नजदीकी से उपहार लाभ मिलेगा पर इसके बीचे कुछ निजी स्वार्थ भी रहेगा। आरोग्य के ऊपर खर्च होगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपके व्यक्तित्त्व में विकास होगा अधिकांश कार्यो को देखभाल कर ही करेंगे वाणी में मिठास रहेगी लेकिन मन मे कड़वाहट परिजनो से नही छुपा सकेंगे। कार्य क्षेत्र पर किस पुरानी बात को लेकर वैर भाव बढेगा लेकिन विवेक जाग्रत रहने के कारण स्थिति गंभीर नही हो सकेगी। काम-धंधे से आज चालाकी से ही लाभ कमाया जा सकता है परंतु प्रलोभन से बचे अन्यथा पुराने व्यवसायिक संबंध खराब हो सकते हैं। धन लाभ समय रहेगा। नौकरी करने वाले अपनी विद्या बुद्धि के बल से उन्नति पाएंगे सामाजिक क्षेत्र पर आप अत्यंत बुद्धिमान समझे जाएंगे परन्तु घर मे आपकी छवि कुटिल जैसी रहेगी। घरेलू कामो की अनदेखी अशान्ति फैला सकती है। सेहत मानसिक परिश्रम अधिक रहने के कारण विपरीत रहेगी। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन मिला-जुला फल देगा। आज आप जिस कार्य को करने का मन बनाएंगे उसके आरम्भ में पहले खराब सेहत बाधा डालेगी आरम्भ होने के बाद भी सरकारी अथवा अन्य आर्थिक कारणों से बीच मे छोड़ना पड़ा सकता है। कार्य क्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी सहकर्मी अथवा कर्मचारी आपकी अनदेखी का फायदा उठाने से चूकेंगे नही लोग अपना हित साधने के लिये आपके नुकसान की परवाह नही करेंगे। धन को लेकर आज कुछ ना कुछ समस्या लगी रहेगी। सही समय पर कार्य पूर्ण ना होने पर आगे के व्यावसायिक व्यवहार प्रभावित होंगे। परिजन अथवा अन्य बाहरी व्यक्ति किसी बात का बदला ले सकता है। 


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन के आरंभ से ही मानसिक रूप से स्फूर्ति रहेगी सेहत उत्तम रहने पर भी आलस्य नही जाएगा। लेकिन दिनचार्य गई गति धीमी होने पर भी मध्यान बाद गंभीरता से कार्य कर कमियों की भरपाई कर लेंगे। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे सफलता निश्चित रहेगी लेकिन कार्य आरंभ से पहले भ्रमित होने से बचें अन्य किसी से मार्गदर्शन की अपेक्षा ना रखें वरना कुछ उल्टा ही होगा। धन की आमद में पिछले दिनों से सुधार होगा दैनिक खर्च आसानी से निकल जायेंगे भविष्य के लिये संचय भी कर सकेंगे। नए व्यवसाय अथवा व्यवसाय विस्तार के लिये निवेश अत्यंत शुभ रहेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति में विलंब होने पर गुस्सा करेंगे पूर्ति होने के बाद उत्साहित रहेंगे। असन्तुलित खान-पान अथवा दिनचार्य नए रोग को जन्म देगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप कुछ अभाव का अनुभव करेंगे फिर भी परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेना ही बेहतर समझेंगे। आज आप अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे लेकिन मन की इच्छाओं को मारना आंतरिक दुख का कारण बनेगा। आज परोपकार और आध्यात्म की भावना रहने से अपने कार्य छोड़ औरो की सहायता को तत्पर रहेंगे इसके पीछे कुछ स्वार्थ भी अवश्य रहेगा। कार्य क्षेत्र से लाभ की आशा अन्य दिनों की तुलना में कम रहेगी दिनचार्य को भी उसी अनुसार रखेंगे। संध्या के आस पास थोड़ा बहुत धन मिलने से संतोष होगा लेकिन परिजन आपसे असंतुष्ट ही रहेंगे। सेहत आज लगभग ठीक ही रहेगी।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर दहेज के लिए तोड़ी सगाई


 मोरना। दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर सगाई को तोड़ दिया, जिससे युवती के परिजनों को आर्थिक नुकसान के साथ साथ गहरा मानसिक आघात लगा है। पीडि़त परिवार ने दहेज लोभियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली निवासी इरफान ने बताया कि उसकी पुत्री शुमायला परवीन की मंगनी आठ माह पूर्व मुजफ़्फरनगर के मिमलाना रोड निवासी युवक के संग हुई थी। मंगनी में करीब तीन लाख रूपये का सामान व दो लाख रूपये नगद दिये थे। शादी की तारीख एक मार्च तय हो गयी थी।शादी के लिये मुजफ़्फरनगर में बैंकट हॉल भी बुक कराया हुआ है। तथा वैन्यू कार, फर्नीचर, सोने चांदी के जेवरात व खाना बनाने वाले कारीगर आदि भी बुक करा दिये थे तथा रिस्तेदारों व परिचितों में निमन्त्रण पत्र बटवाने व प्रेषित करने भी शुरू कर दिये थे। बीते 9 फरवरी की शाम आरोपी घर पर आये और वैन्यू कार के स्थान पर क्रेटा कार देने व पाँच लाख रूपये नकदी आदि की माँग की इतना खर्च न कर पाने की बात कही गयी तो आरोपियों ने सगाई को तोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर भोपा थाना क्षेत्र की सिकरी चौकी के पास बदमाशों ने लूटा खोई व्यापारी


 मोरना। गन्ने की खोई बेंचकर लौट रहे ट्रैक्टर सवारो के साथ गंग नहर पटरी पर लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पूछताछ कर जाँच शुरू कर दी है। थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव हरीनगर निवासी रविन्द्र पेपर मिल में गन्ने की खोई सप्लाई करने का काम करता है।खोई सप्लाई करने के लिए उसने अपना एक निजी व दो किराए के ट्रेक्टर लगा रखे है जिन पर गांव के ही सुमित, काला व घमंडी चालक के रूप में हैं और गुड्डू नौमान व सद्दाम मजदूर के रूप में कार्यरत है। मंगलवार को तीनों ट्रैक्टर चालक जटमुझेड़ा क्षेत्र के मिल में खोई डालकर वापस अपने गांव में लौट रहे थे।

 मिली जानकारी के अनुसार काला, घमंडी नौमान व सद्दाम खाना खाने के लिए रास्ते में रुक गए और सुमित व गुड्डू ट्रेक्टर लेकर गांव के लिए चल दिये।जैसे ही दोनो ट्रेक्टर लेकर भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी से कुछ आगे पहुंचे तो पीछे से अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर ट्रेक्टर को रुकवा लिया और सुमित व गुड्डू को आतंकित करते हुए खोई के पेमेंट के रूप में मिली रकम को लूट लिया।घटना को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीडि़तो के अनुसार छीना झपटी के दौरान लुटेरों का तमंचा मौके पर ही गिर गया।लूट हो जाने की सूचना ट्रैक्टर चालक ने रविंद्र को दी। ठेकेदार रविन्द्र ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। सरेआम लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प गया है।एसपी देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी देवव्रत वाजपेई व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह समेत एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने बताया कि पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है। जाँच के उपरान्त कार्रवाई की जायेगी।

श्री राम कॉलेज के 03 छात्रों को मिला अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मान

 


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के कृषि संकाय के 03 विद्यार्थियों ने मेरठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अपने-अपने विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये सम्मान प्राप्त किया। आधार फाउंडेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार (नेक्स्ट जनरेशन एग्रीकल्चर फॉर सस्टेनेबल एनवायरनमेंट - वन हेल्थ (NASEH -2024) आयोजित की गई जिसमें श्री राम कॉलेज के बीएससी कृषि विज्ञान संकाय के छात्र शर्मा राहुल देव, राहुल शर्मा, प्रकाश कुमार, ने मौखिक प्रस्तुति देकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, सरदार वल्लभ भाई एग्रीकल्चर -यूनिवर्सिटी मेरठ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ के छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्रों शर्मा राहुल देव, राहुल शर्मा, प्रकाश कुमार, धर्मवीर यादव, अंकित कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल द्वारा अलग-अलग विषयो पर मौखिक प्रस्तुति दी गई। जिसमें शर्मा राहुल देव ने ’’इन्सुलिन प्लांट फॉर डायबीटिक पेशेंट’’ विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्होंने इस विषय में बताया की कैसे बढ़ते डायबिटिक मरीजों में शुगर लेवल को ऑर्गेनिक तरीके से कंट्रोल किया जा सकता हैं। वही सेमिनार में दूसरा स्थान श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्र राहुल कुमार शर्मा ने प्राप्त किया। उन्होंने ’’बेनिफिट ऑफ़ अग्लोनेमा गोल्ड प्लांट’’ विषय पर बोलते हुये बताया कि अग्लोनेमा गोल्ड प्लांट को अभी तक एक डेकोरेटिव पर्पस के लिए उपयोग किया जाता था परन्तु इसके कई बेनिफिट्स होते हैं जिसमे उन्होने बताया कि यह प्रदूषित हवा को साफ करने में सहायता करता है और मनुष्य के तनाव को भी कम करता है तथा कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है। वही तीसरा स्थान श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्र प्रकाश कुमार ने प्राप्त किया उन्होंन ’’मल्टीप्ल बेनिफिट्स ऑफ रबर प्लांट इन ह्यूमन लाइफ’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये बताया कि रबड़ के पेड़ को लगाकर बढ़ते हुए प्रदूषण को आसानी से कम किया जा सकता है और जिससे पर्यावरण में शुद्व हवा का संतुलन बना रहे तथा रबड़ पेड़ से औषधि और औद्योगिक क्षेत्र में अनेको लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 

इस अवसर पर तीनों विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित शानदार मौखिक प्रस्तुति देकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का परचम लहराया। 

इस अवसर पर सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि डा0 इंन्द्रेश कुमार, सीनियर नेशनल एग्जीक्यूटीव मेंबर(आरएसएस) ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कृषि बिभाग के छात्रों को बधाई दी तथा उनको पुरस्कार और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार तथा डीन कृषि संकाय डॉ नईम ने विद्यार्थियों के महाविद्यालय आगमन पर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रवक्ता डा0 विक्रांत, डा0 अंजलि, डा0 प्रवीण मलिक, डा0 सुहैल सरदार, मौ0 आबिद, राजकुमार, सूरज सिंह आदि उपस्थिति रहे।

हम किसानो के साथ है- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक


मुजफ्फरनगर।  आज पंजाब के शंभू बॉर्डर एवं जींद बॉर्डर से तस्वीर विचलित करने वाली है । जिस तरह से बॉर्डर पर किले, तार, बेरीकेट्स लगाए है,वह उचित नहीं है

किसानो की बात सही है उनका हल वार्ता से करना चाहिएहर समस्या का समाधान संभव है। किसान को दबाने से वह ओर मजबूती से खड़ा होता है। यूरोप  के 17 देशों में आंदोलन करने वाले किसानो को पुलिस रोक नही है।हर व्यक्ति को विरोध का अधिकार है। दो राज्यों की सीमा को दो देशों की सीमा में बाटना उचित नहीं है। देश का किसान किसानो की जायज मांग के साथ है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। किसानो से  भी हम अपील करते है कि हिंसा का रास्ता न अपनाए पुलिस आपको उत्तेजित कर हिंसा करा सकती है।जिससे आंदोलन को नुकसान हो सकता है। 

किंग्स विला बैंक्वेट हाल हत्या मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर ।  31 जनवरी को अभियुक्त द्वारा किंग्सविला होटल में की गयी थी युवक की हत्या, अभियुक्त की आर्थिक सहायता व संरक्षण देने वाले बहन, बहन का मंगेतर व बहनोई गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

पुरस्कार घोषित हत्यारोपी अभियुक्त को सहायता व संरक्षण देने वालों के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही, अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिए गए हैं।  थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता व 02 अभियुक्तों को घासीपुरा कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पुरस्कार घोषित हत्यारोपी द्वारा प्रयोगार्थ डेबिट कार्ड व मोबाइल बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 31 जनवरी की रात्रि को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर स्थित किंग्सविला होटल में शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में अभियुक्त आयुष धामा उर्फ मोन्टू उर्फ फैजल पुत्र देवेन्द्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली जनपद बागपत द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 01 युवक निखिल तिवारी की गोली मारकर हत्या करने की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त घटना के उपरान्त फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। दिनांक 11.02.2024 को पुरस्कार घोषित अपराधी आयुष धामा उपोरक्त को थाना मन्सूरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड घायल/गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त आयुष धामा हत्या करने के उपरान्त फरार हो गया था, इस दौरान उसकी बहन, बहन के मंगेतर व बहनोई द्वारा उसकी आर्थिक सहायता की गयी तथा इन्ही के द्वारा अभियुक्त को संरक्षण देते हुए राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में छिपा कर रखा था। आज दिनांक 13.02.2024 को मन्सूरपुर पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अभियुक्त आयुष धामा उपरोक्त को सहायता व संरक्षण देने पर तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*

*1.* दीप्ती धामा पुत्री देवेन्द्र धामा निवासी ग्राम व थाना बिनौली, जनपद बागपत। (अभियुक्त की बहन)

*2.* आशीष दुबे पुत्र शेषनारायण दुबे निवासी आदर्श कॉलोनी थाना मोदीनगर, गाजियाबाद। (अभियुक्त की बहन दीप्ती उपरोक्त का मंगेतर)

*3.* अर्जुन मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद। (आशीष दुबे उपरोक्त का बहनोई)

*बरामदगी-*

▶️ 01 डेबिट कार्ड (जिससे पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय धन निकासी की गयी थी)

▶️ 01 मोबाइल (जिससे पुरस्कार घोषित अभियुक्त द्वारा फरारी के समय प्रयोग किया गया था)

*अपील-* अपराधियों को सहायता व उन्हे संरक्षण न दें, ऐसा करना कानूनी जुर्म है। यदि किसी के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है तो मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध भी कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...