बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

शारदेन स्कूल के प्रांगण में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 "शारदेन स्कूल में बसंत पंचमी की धूम"

तू स्वर् की दाता है,


 तू ही वर्णों की ज्ञाता।

 तुझ में ही नवाते शीश,

 हे शारदे मैया, दे अपना आशीष।। 


शारदेन स्कूल के प्रांगण में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय में मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना की गई व विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। हवन में प्रधानाचार्य, डायरेक्टर महोदय, अध्यापकों एवं छात्रों ने मंत्र उच्चारण करते हुए हवन में सामग्री की आहुति दी। छात्रों के द्वारा बसंत पंचमी के महोत्सव पर समूह गान प्रस्तुत किया गया और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी छात्र पीले रंग के वस्त्र पहनकर विद्यालय में आए और अपने आप को प्रसन्नता महसूस की। पूजा अर्चना के बाद के सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।


माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन से ही वसंत ऋतु का आगमन हो जाएगा। इस दिन सम्पूर्ण विधि विधान से मां सरस्वती के पूजन करने का विधान है। लेखक, कवि, संगीतकार और विद्यार्थी सभी सरस्वती की प्रथम वंदना करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उनके भीतर रचना की ऊर्जाशक्ति उत्पन्न होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीले रंग का भी विशेष महत्व बताया गया है। वसंत पंचमी का दिन विद्या आरंभ या किसी भी शुभ कार्य के लिए बेहद उत्तम माना जाता है।

               प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा सरस्वती जी के बारे में बताते हुए पीले रंग के महत्व को समझाया गया।

पीला रंग अहिंसा,प्रेम,आनंद और ज्ञान का प्रतीक है।श्री विष्णु और उनके अवतारों को पीताम्बर धारण करवाने का यह प्रमुख कारण है। यह रंग सौंदर्य और आध्यात्मिक तेज को तो निखरता ही है,साथ ही पीले वस्त्र धारण करने से देव गुरु वृहस्पति भी प्रसंन होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक माना गया है। वसंत पंचमी के दिन सूर्य उत्तरायण होता है, सूर्य की किरणों से पृथ्वी पीली होती जाती है।

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बसन्त उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

 






मुजफ्फरनगर । आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बसन्तोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा यज्ञ के ब्रह्मा  सुघोष आर्य (एडवोकेट)  ने किया तथा यजमान संस्था की प्रधानाचार्या  सोनिका आर्य  एवम् उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने यज्ञ कुण्ड में आहुति देकर माँ सरस्त्वती का वंदन किया। संस्था के अध्यक्ष एवम संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य जी का नन्हें बालक सुयश ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।  आर्य जी ने अपने उदबोधन में अध्यात्म और विज्ञान विषय पर प्रकाश डाला। यज्ञोपरान्त विद्यालयों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियो ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियो के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके बाद इस शुभ अवसर पर बच्चों एवम् अभिभावकों ने पतंग उत्सव में अपनी अपनी पतंग के साथ पेंच लडाये। विभिन क्षेत्रो से पधारे गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। संस्था की प्रधानाचार्या  सोनिका आर्य ने सभी उपस्थित जनों को बसन्त पंचमी के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को बसंत पंचमी की शुभकामना के साथ प्रसाद वितरित किया गया।

सहारनपुर चाइनीज मांझे ने ली युवक की जान

 सहारनपुर । बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाने के रिवाज ने एक युवक की जान लेली। शहर भर में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई गई जबकि पूरे देश में चाइनीज मांझे पर बैन लगा दिया गया था । वही पूरे देश में चोरी छिपे इस मांझे की बिक्री जोरों शोर से की गई ।

मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र का है शारदा नगर पुल पर चाइनीज मांझे ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे उसकी गर्दन कट गयी । पुल से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने युवक मरा हुआ घोषित कर दिया । युवक की मौत की ख़बर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया ।


दिव्यांगजनो को किये गये ट्राईसाइकिल, कृत्रिम हाथ/पैर, वैशाखी, कान की मशीन एवं व्हीलचेयर का वितरण

 

मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप, पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा नुमाईश मैदान में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ निःशुल्क ट्राईसाइकिल-135, व्हीलचेयर-09, वैशाखी-100 जोडा. कान की मशीन-09 एवं तीन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ/ पैर वितरण किया गया। साथ ही पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान के 30 स्वीकृत पत्र एवं ओ लेवल के पांच व सीसीसी के 7 प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। समारोह का शुभारम्भ मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। बाल कल्याण समिति के डा० राजीव कुमार द्वारा मंच का संचालन किया गया। मा0 राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचना चाहिये व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीर पाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय उपस्थित रहे।

जयंत किसानों की समस्याओं का समाधान करायें या एनडीए से बाहर आएं: चौधरी नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने जयंत चौधरी सरकार से बात करके इसको सुलझाने का काम करें वरना एनडीए गठबंधन से अपना हाथ खींच लें वरना फायदे के स्थान पर नुकसान हो जाएगा। भाकियू अध्यक्ष ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि केवल चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा। सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना पडेगा। सरकार का तानाशाही रवैया चल रहा है जो गलत है सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। संयुक्त मोर्चे का 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान है जिसको उनका पूरा समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में किसानों की एक तरह की ही मांग है जिसमें 10 साल पुराने ट्रैक्टर गाड़ियां और एसपी का मामला है गाने के मूल्य का मामला है डीजल पेट्रोल पर बढ़ती महंगाई का मामला है। उन्होंने कहा कि इस समय किसान दिल्ली की ओर जा रहे हैं और सब की निगाह भी अब दिल्ली पर है। उन्होंने कहा कि जो लोग घरों पर बैठे हैं वह भी दिल्ली जाएंगे। यह मामला सभी किसानों का है केवल किसान यूनियन का नहीं है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना अच्छी बात है लेकिन केवल भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा किसानों की समस्याओं का समाधान भी करना पड़ेगा। उन्होंने जयंत चौधरी कहा कि हरियाणा पंजाब और दिल्ली वाला किसानों का जो मामला है उसे लेकर जयंत चौधरी सरकार से बात करके इसको सुलझाने का काम करें वरना एनडीए गठबंधन से अपना हाथ खींच ले वरना फायदे के स्थान पर नुकसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने का जयंत का फैसला ठीक है पर उन्हें उन लोगों से सलाह करनी चाहिए थी जो उस परिवार के साथ रहे हैं।

चित्रकूट में भीषण विस्फोट से तीन की मौत


 चित्रकूट । बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम स्थल में हुए बड़ा विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। मौतों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए लगे इंस्ट्रूमेंट में  विस्फोट से यह बड़ा हादसा हुआ। सूचना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रकूट इंटर कॉलेज में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव दिवस के अवसर पर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ।

शाहनवाज लालू ने संभाला पालिका अध्यक्ष का कार्यभार


मुजफ्फरनगर । खतौली नगरपालिका अध्यक्ष शाहनवाज़ लालू ने कार्यभार ग्रहण कर नगरपालिका मे तैनात तमाम कर्मचारियों का एक करोड़ 80 लाख रूपये का भुगतान जल्द से जल्द करने की घोषणा की। और नगरपालिका क्षेत्र के गणेश पूरी मे बनी 28 दुकानों मे से 8 दुकाने आवंटित की गईं थी। बाकी 20 दुकानों पर अवैध कब्ज़ाधारियों पर चाबुक चलने की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर । वादी द्वारा थाना बुढाना पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनकी नाबालिग भतीजी के साथ अज्ञात द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा बालिका को मेडिकल परीक्षण व उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। स्थानीय पुलिस दवारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल की बाईट-

फैक्ट्री में आग से दो करोड़ रुपये का नुकसान

 


शामली। शामली इंडस्ट्रीज एरिया में गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से लगभग 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र की इंडस्ट्रीयल एरिया में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

स्क्रैप कारोबारी पर छापा 20.50 लाख जुर्माना वसूला

 


मुजफ्फरनगर। स्क्रैप कारोबारी सोनिया स्टील्स के यहां जीएसटी की छापेमारी, स्टॉक और आईटीसी की गड़बड़ी मिलने पर 20 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...