बुधवार, 27 दिसंबर 2023

दतियाना में उमेश मलिक ने बांटे प्रमाणपत्र


मुजफ्फरनगर । बिजनौर लोकसभा की पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दतियाना भाजपा के पूर्व_विधायक_उमेश_मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी स्वरुप जी, जिला मन्त्री भाजपा श्रीमती रेणु गर्ग जी, जिला पंचायत सदस्य श्री तरूण पाल जी, चैयरमैन कॉपरेटिव सोसाइटी श्री मुल्कराज जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम लाल प्रजापति जी, ग्राम प्रधान श्री सुभाष जी श्री सचिन फौजी जी, श्री मगन सिंह जी, श्री पराग जी, मोहम्मद याकूब श्रीमती संगीता देवी श्रीमती प्रेमा देवी श्रीमती साजिदा जी श्रीमती अनवरी जी एंव मंडल अध्यक्ष, श्री संजय जी मंडल उपाध्यक्ष, सभी सम्मानित पदाधिकारी , ग्रामवासी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

मंत्री डॉ संजीव बालियान ने चार साहिबजादों को नमन किया


मुजफ्फरनगर । शहीदी सप्ताह को समर्पित महान कीर्तन समागम श्री सुखमणि साहिब सेवा समिति व श्री गुरु सिंह सभा रजिo मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चल रहे लाड़ीवार कार्यक्रम में आज केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर 10में नाकमस्तक हुए व चार साहिबजादे माता गुजरी जी की शहादत को नमन किया डॉ संजीव बालियान जी ने कहा कि वैसे तो देश की आजादी के लिए सर्वप्रथम सिखों ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी है लेकिन इतनी छोटी उम्र में शहीदी का जाम पी जाने वाले इन बच्चों को हम प्रणाम करते हैं व उनकी शहीदी को रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा कार्यक्रम में रोज अलग-अलग अलग-अलग शहरों से रागी जथे भाग ले रहे हैं व  बहुत ही अच्छे कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल करा कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया व दूध का लंगर निरंतर चल कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार जितेंद्र दीप सिंह सीडाना, वजीर सिंह राजा, सुरजीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह गोरिया  प्रधान सरदार धनप्रीत सिंह बेदी सेक्रेटरी सरदार सतपाल सिंह मान सरदार इकबाल सिंह नारंग सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी सरदार गुरविंदर सिंह सरदार सेवा सिंह सरदार रविंदर सिंह गंभीर सरदार गुरप्रीत सिंह सीडाना, सरदार गुरुचरण सिंह बराड़  ज्ञानी हरजीत सिंह,ज्ञानी जोग सिंहसरदार जसविंदर सिंह बग्गा सरदार जसविंदर सिंह बॉबी छाबड़ा, सरदार रणजीत सिंह राजपाल, प्रभजोत सिंह रिंकू जी, सरदार दिलप्रीत सिंह,सरदार गुरविंदर सिंह काका, सरदार जसबीर सिंह गिल, मुख्य रूप से अतिथि रहे। 

वर्ष 2024 में 118 दिन रहेगा स्कूलों में अवकाश

 


प्रयागराज । अगले साल यानी 2024 के लिए यूपी के स्कूलों में अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार इस वर्ष कुल 118 दिन अवकाश रहेगा। बाकी 15 दिन परीक्षाएं होंगी जबकि 233 दिन स्कूल खुलेंगे। यूपी के स्कूलों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को 2024 के लिए शिक्षण कैलेण्डर जारी कर दिया। इसके अनुसार ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक 41 दिन का होगा। ग्रीष्मावकाश, रविवार और अन्य छुट्टियां मिलाकर साल में कुल 118 दिन अवकाश रहेगा। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगी और कुल 233 दिन पढ़ाई होगी। इनके अलावा तीन छुट्टियां स्कूल के प्रधानाचार्य अपने विवेक से दे सकेंगे लेकिन उसकी सूचना डीआईओएस को देनी होगी। होली पर दो और दीपावली पर गोवर्धन पूजा और भैया दूज सहित तीन दिन की छुट्टी होगी। महापुरुषों के जन्म दिवस पर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा।

यहां उल्लेखनीय है कि माध्यमिक विद्यालयों में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ वृत की छुट्टी रहती है। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में मनाए जाने वाले वृत त्योहारों जैसे हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी जैसे त्योहारों के लिए पिछले साल कैलेंडर में कोई उल्लेख नहीं था। बाद में इन त्योहारों पर छुट्टियां घोषित की गई थीं। इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का उल्लेख कर दिया गया है। करवा चौथ पर पहले की तरह ही छुट्टी रहेगी। वहीं अन्य व्रत त्योहारों पर किन्हीं दो पर महिला शिक्षकों को अवकाश मिलेगा।


यह है अवकाश सूची

15 जनवरी सोमवार मकर संक्रान्ति

17 जनवरी बुधवार गुरुगोविन्द सिंह जयन्ती

25 जनवरी गुरुवार हजरत अली का जन्म दिवस

26 जनवरी शुक्रवार गणतंत्र दिवस

14 फरवरी बुधवार बसन्त पंचमी

24 फरवरी शनिवार संत रविदास जयन्ती

08 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि

24 मार्च रविवार होलिका दहन

25 मार्च सोमवार होली

29 मार्च शुक्रवार गुडफाइडे

01 अप्रैल ईस्टर मनडे

11 अप्रैल गुरुवार ईद-उल-फितर

14 अप्रैल रविवार डा० भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस

17 अप्रैल बुधवार राम नवमी

21 अप्रैल रविवार महावीर जयन्ती

21 मई से 30 जून 2024 तक गर्मी की छुट्टी

17 जुलाई बुधवार मोहर्रम

15 अगस्त गुरुवार स्वतन्त्रता दिवस

19 अगस्त सोमवार रक्षाबन्धन

25 अगस्त रविवार चेहल्लुम

26 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी

16 सितम्बर सोमवार ईद-ए-मिलाद/बारावफात

17 सितम्बर मंगलवार विश्वकर्मा पूजा/अनन्त चतुर्दशी 02 अक्टूबर बुधवार महात्मा गांधी जयन्ती

12 अक्टूबर शनिवार दशहरा महानवमी / विजय दशमी 30 अक्टूबर बुधवार नरक चतुर्दशी

31 अक्टूबर गुरूवार दीपावली

02 नवम्बर शनिवार गोवर्धन पूजा

03 नवम्बर रविवार मैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती

15 नवम्बर शुक्रवार गुरुनानक जयन्ती / कार्तिक पूर्णिमा 

24 नवम्बर रविवार गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस 25 दिसम्बर बुधवार क्रिसमस-डे

यूपी पुलिस भर्ती तीन वर्ष छूट दिए जाने के दिए निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं। बीते कुछ दिनों से विपक्षी पार्टियों के साथ बीजेपी के नेता और मंत्री भी छूट देने की मांग कर रहे थे।  


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का प्रयास रंग लाया

विगत दिवस सैकड़ों युवा पुलिस में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास गांधीनगर में मिले थे जहाँ मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं को 100% आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में बात करके समस्या के समाधान हेतु आयु सीमा बड़वाई जाएगी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से बात कर युवाओं की पीड़ा बताई और कहा कि 2 साल कोरोना में निकल जाने की वजह से आयु सीमा घट गई थी इसलिए मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह है कि समय सीमा बढ़ाई जाए जिससे युवा पुलिस की नौकरी में मेहनत करके नौकरी पा सके वई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयासों की सरहाना करते हुए पुलिस की नौकरी में युवाओं की आयु सीमा बढ़ा दी गई वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए युवाओं को शुभकामनाएं दिए और कहा है कि योगी सरकार युवाओं के साथ खड़ी है ।

मुजफ्फरनगर में बिक रही वेदनांतक वटी का सैंपल फेल, बिक्री पर लगी रोक

 


मुजफ्फरनगर । जिला परिषद मार्केट से वेदनांतक वटी का  सैंपल लिया गया था। जिसे परीक्षण के लिए लखनऊ भेजा गया। परीक्षण के दौरान सैंपल फेल हो गया।

जिला परिषद में स्थित राधा गोविंद मेडिकल एजेंसी पर विक्रय हेतू रखी गई वेदनांतक वटी का 24 दिसंबर को सैंपल लिया गया। जिसे परीक्षण के लिए राजकीय विश्लेषक लखनऊ भेज दिया गया था। आज आयी परीक्षण की रिपोर्ट में यह आयुर्वेदिक दवा उपयोगी नहीं बताई गई है। औषधि निरीक्षक डॉ इसमपाल उपरोक्त के क्रय विक्रय के लिए रोक लगाए जाने का सभी दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है। 

औचक निरीक्षण का दिखा असर, चार वार्डों में ड्यूटी पर मिले सभी सफाई कर्मचारी


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पालिका के सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों में ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता तथा जवाबदेह व्यवस्था बनाने के लिए उठाये जा रहे कदमों का सकारात्मक परिणाम मिल रहा है। शहर के वार्डों के शुरू हुए औचक निरीक्षण में पहले ही दिन हुई बड़ी गंभीर कार्यवाही के कारण मंगलवार को दूसरे दिन के चार वार्डों के निरीक्षण में घने कोहरे के बीच सभी सफाई कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल पर कार्य करते हुए पाये गये। एक कर्मचारी गैर हाजिर मिला, लेकिन उसके द्वारा अवकाश का आवेदन दिया गया था। 

नगरपालिका परिषद् के 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था की समस्याओं को जानने और सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिशा निर्देश दिये। वार्डों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। सोमवार को पहले ही दिन दो वार्डों के निरीक्षण में 16 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले थे। इनके खिलाफ गंभीर कार्यवाही पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की तो हड़कम्प मचा हुआ है। 

मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पालिका अध्यक्ष के पति गौरव स्वरूप ने घने कोहरे के बीच ही सात बजे शहर के वार्डों का औचक निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने शहर के वार्ड 01 अलमासपुर, वार्ड 14, वार्ड 18 और वार्ड 33 का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई नायकों से वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या की जानकारी ली और सभी कर्मचारियों की मौके पर ही परेड कराकर उनकी उपस्थिति को भी परखा गया। पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार भी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चार वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें कोई भी कर्मचारी ड्यूटी से गायब नहीं पाया गया। वार्ड संख्या 01 अलमासपुर क्षेत्र में 8 कर्मचारी तैनात हैं, जो निरीक्षण में अपने कार्यों पर उपस्थित मिले। वार्ड संख्या 14 में 19 कर्मचारी तैनात हैं तो वार्ड संख्या 18 में 13 और वार्ड संख्या 33 में 30 कर्मचारी तैनात हैं, जो सभी उपस्थित पाये गये। डा. अतुल के अनुसार वार्ड संख्या 18 में एक कर्मचारी हाजिरी परेड में नदारद था, जिसके बारे में सफाई नायक ने बताया कि वो अवकाश पर गया है और उसका आवेदन भी मौके पर दिखाया गया। 

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को भी सुना और वार्ड में सफाई व्यवस्था के लिए उनसे बात भी की तथा सभासदों के साथ भी वार्ड में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वार्ड 18 की सभासद ममता बालियान ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनके वार्ड में 13 सफाई कर्मचारी हैं, जिनमें से 10 महिला कर्मी होने के कारण सफाई कार्य बाधित ही रहता है। उन्होंने पुरुष कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा, डा. अतुल ने बताया कि पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर वार्ड 18 में पुरुष कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा।

औचक निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सभासद ममता बालियान, सभासद पति राहुल पंवार, सभासद राजेश देवी, सभासद पति ललित कुमार, संजय जिंदल काका, अनुराग एडवोकेट के अलावा सफाई नायक राजेश उटवाल, सुरेन्द्र कुमार, अतुल कुमार और राजेन्द्र  मौजूद रहे।

प्रेमपुरी निवासी युवक व उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत

 


मुजफ्फरनगर। शाहपुर में आज दोपहर बाद एक सड़क हादसे में प्रेमपुरी निवासी एक युवक तथा उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि शहर की प्रेमपुरी के निवासी अनुज अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शाहपुर पुलिस को सौरम गेट के पास एक ट्रक तथा मोटरसाइकिल में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार घायलों 1. अनुज पुत्र ओमवीर निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष तथा 2. निशु पत्नी अनुज निवासी उपरोक्त उम्र करीब 25 वर्ष को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना की सूचना यहां परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शो को कब्ज और लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके अलावा मंसूरपुर में हाईवे पर हादसे में साठ वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 

शारदेन विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस एवम वीर बाल दिवस का आयोजन




 मुजफ्फरनगर।  शारदेन विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के चिल्ड्रन वर्ल्डस के नन्हें मुन्ने बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गजेंद्र सिंह (पीसीएस) एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एवं धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका सिंह  एवम संदीप भागिया  आई० ए०एस० चीफ़ डेवलपमेंट ऑफिसर सीडीओ मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का अभिनंदन तिलक तथा माल्यार्पण द्वारा किया गया। नन्हे मुन्हे बच्चों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। बच्चों ने ऊंचे ऊंचे पिरामिड बनाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने नन्हे मुन्ने बच्चों को खेलों के प्रति सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई। 

 छात्रों ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष में सामूहिक गान "चार साहिब जादे" प्रस्तुत किया एवम सबद कीर्तन किया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में भाग लिया एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। विद्यालय में वीर बाल दिवस के उपलक्ष पर सभी छात्रों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ऑनलाइन भाषण ध्यानपूर्वक सुना व उनके बताए हुनर को अपने जीवन में उतारने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि सीडीओ संदीप भागिया  ने अपने संबोधन में कहा कि शारदेन स्कूल से छात्र सचमुच में वीर बालक है। बच्चों का बलिष्ठ शरीर एवं स्फूर्तिमय शरीर केवल खेलकूद द्वारा ही बनता है। यह प्रयास अनवरत रहना चाहिए।  शारदेन स्कूल के मैनेजमेंट, अध्यापकों एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों पर बहुत ध्यान रखा जाता है और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी छात्रों को इसी तरह आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। कक्षा 2 के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा किए गए जुंबा नृत्य ने  दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ। इन खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए अनेक रोचक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ट्राइसाइकिल रेस ,कंगारू रेस, 100 मीटर रेस, कैमल फुट रेस, डक रेस, रोल ओन द मैट रेस ,कमांडो रेस ,बैलेंस द बॉल, मंकी एंड बनाना रेस, रैबिट एंड केरट रेस, व्हील बैरो रेस, सुपरहीरो ,समर साल्ट, पिक  अप द बॉल इन  द बास्केट, हाइड  द कैंडी, स्किपिंग रेस, बास्केट बॉल ड्रिबलिंग, फ्रॉग जंप आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक जुंबा डांस प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय द्वारा आयोजित रेसो में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  विद्यालय निदेशक  विश्व रतन  के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति  चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने विजेता बच्चों को बधाई दी तथा बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेलने से बच्चों को स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलती है। इससे न सिर्फ बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चे खुश और स्वस्थ रहते हैं। वहीं टीम में खेलने से बच्चे टीमवर्क, धैर्य रखना ,लीडरशिप जैसी क्वालिटीज भी सीखते हैं।  अंत में प्रधानाचार्य  धारा रतन  ने सभी अभिभावको को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। खेल समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा। 

भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बड़ी प्लानिंग , ये नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने पर लगा प्रतिबंध


 नई दिल्ली ।  2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार बड़ी प्लानिंग कर रही है. इसके तहत पार्टी ने फैसला किया कि हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक लोकसभा प्रभारी और लोकसभा संयोजक बनाया जायेगा. इसके अलावा पार्टी पिछले तीन चुनावों का बूथ स्तर पर विशलेषण करेगी और हर राज्य में 3-4 लोकसभा सीट मिला कर एक क्लस्टर बनाया जायेगा. साथ ही इनके अलग से क्लस्टर प्रभारी भी बनाए जाएंगे.इन फैसलों में सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी लोकसभा संयोजक बनेगा, वह चुनाव नहीं लड़ेगा. जिला और प्रदेश स्तर पर ज्वॉइनिंग टीम का गठन किया जाएगा. इसके अलावा जिन राज्यों में केवल 4 या 5 लोकसभा सीट हैं, वहां क्लस्टर नहीं बनाये जायेंगे. क्लस्टर प्रवास के तहत पार्टी अध्यक्ष, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री मीटिंग लेंगे. लोकसभाओं में प्रवास और मीटिंग के लिए वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग होगी. विधानसभाओं में प्रवास के लिए राज्यों के नेताओं की ड्यूटी लगाई जायेगी. लोकसभा चुनाव कार्यालय 30 जनवरी से पहले शुरू कर दिए जायेंगे.इसके अलावा सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म को मज़बूत करने का निर्देश दिया गया है. हर प्रदेश में 50 स्थानों पर युवा, महिला, एससी, एसटी सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे. बता दें कि बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ‘अबकी बार 400 के पार’ का नारा दिया है. वहीं इंडिया महागठबंधन भी लगातार बैठक कर रहा है. हालांकि सीट शेयरिंग और पीएम पद के चेहरे को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

खालापार में युवक को गोली मारी


मुजफ्फरनगर । नगमा पुत्री स्व0 साजिद निवासी शहीद चौक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि बीती रात्रि में अभियुक्तगण मुजाहिद पुत्र सदाकत निवासी जहांगीर पट्टी सूजडू व जुनैद सैफी पुत्र नासिर लौहार निवासी मॉडल टाऊन थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा वादिया के भाई अरमान के साथ गाली गलौज, मारपीट करने तथा जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मारकर घायल करने की घटना कारित की गयी है । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तगण मुजाहिद व जुनैद को मय अवैध शस्त्र गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...