मुजफ्फरनगर। शहर रामलीला की रामबारात का आज हनुमान मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे में हजारों की तादाद में लोगों ने कढी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अर्जुन अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, रण सिंह चौहान, सजीव कंसल, प्रकाश हसीजा, राज कुमार बिल्ला, नवीन गर्ग, शम्मी जैन, गोल्डी, हेमंत, अनिल, विपिन गर्ग, अरविंद इलेक्ट्रिक, नवीन गर्ग, अभिनव अग्रवाल व हनुमान मन्दिर मार्केट एशोसिएशन द्वारा राम बरात पर प्रसाद वितरण हुआ।
बुधवार, 28 सितंबर 2022
उद्योग बन्धुओ की शिकायतो का निस्तारण तत्काल किया जाये।-----जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धुओ की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र परमहंस मौर्य
बिन्दुवार एजेण्डा पढते हुए उद्योग बन्धुओं की समस्या से जिलाधिकारी एवं अन्य विभागों को अवगत कराया।
उपायुक्त उघोग परमहंस मौर्य ने बताया कि जनपद में एप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन माह अक्टूबर मेंरोजगार मेला प्रस्तावित है। जिसमें जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा रुचि लेकर जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है। बैठक में एकल खिडकी योजना के अर्न्तगत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा की गयी जिसमें एक जनपद एक उत्पाद में 18 प्रकरण लंबित है, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 66 प्रकरण लंबित है, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मंे 52 प्रकरण लंबित है जिन्हे शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देश। बैठक में इन्डस्ट्रियल मु0 नगर द्वारा जौली रोड पर सूखे पेड/लिंक रोड की शिकायत पर जिलाधिकारी ने 15 दिन डी0एफ0ओ0/जिला पंचायत राज अधिकारी को समाधान करने निर्देश। आई0आई0ए0 मु0 नगर अग्निशमन फायर स्टेशन/राजस्व विभाग के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये जिला अग्निशमन अधिकारी से समन्वय कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाये। फैडरेशन ऑफ मु0 नगर द्वारा संधावली रेलवे अन्डरपास की छत खुली होने कारण पानी भर जाता है जिसमें जिलाधिकारी ने सिनियर सैक्शन रेलवे मु0 नगर को निर्देश दिये, जल्द से जल्द इस पर कार्य किया जाये।
जिलाधिकारी ने विभागीय योजनओं की समीक्षा तथा औद्योगिक संगठनों से प्राप्त बिजली/वन विभाग/अग्नि शमन/ यूपीसीडी/स्टाम्प इत्यादि विभागों से प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया लंबित शिकायतों की समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित कर उन्हे आश्वस्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त उद्योग बंधु जनपद की आर्थिक शक्ति है, जिनकी समस्याओं का निस्तारण करना प्रशासन का सर्वप्रथम कर्तव्य है, उद्योगो से सम्बन्धित समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।
डीज़ल जेनरेटर बंद करने के सीएक्यूएम के आदेश के ख़िलाफ़ आईआईए ने सौपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर ।डीज़ल जेनरेटर बंद करने के सीएक्यूएम के आदेश के ख़िलाफ़ आईआईए का ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व कुशपुरी ने दिया व उन्होंने विषय की गम्भीरता को समझ कर इसे उच्चाधिकारियो को अग्रेषित करने व इसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया
अग्निवीर सेना के नाम पर ठगी करने वाला सेना का एक ओर जवान गिरफ्तार
मेरठ। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी भर्ती के नाम पर कई लोगों से 5 लाख की मांग करता था. एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने थाना सदर बाजार क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है.जबकि गैंग में शामिल 3 सदस्य अभी फरार हैं दो दिन पूर्व भी एक जवान को गिरफ्तार किया गया था.मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट पर मेरठ STF ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ में पता चला है कि यह अपने अन्य साथियों के साथ अग्निवीर सेना में भर्ती होने वाले जवानों से मोटी रकम वसूल रहा था. आरोपी को STF ने मिलिट्री क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जिसके मोबाइल में कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं. STF मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
STF मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से इनपुर मिला था कि सेना अग्निवीर भर्ती में कुछ लोग युवाओं से मोटी रकम वसूली में लगे हैं. एसपी STF कुलदीप नारायण के निर्देश पर STF की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नरेश पुत्र सूरजपाल निवासी गांव मसौता थाना मसूरी जिला गाजियाबार को अरेस्ट किया है.
भाजपा ने मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन किया आयोजित
मुजफ्फरनगर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक" निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से "सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।इस कडी में भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर मोदी@20 प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित
हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मोहित बेनीवाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र भाजपा). जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया रहे।मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में वैभव जैन (मै. हनुमान स्टील्स एण्ड विण्डकॉम) व नरेश मलिक (प्रधानाचार्य छादूराम डिग्री कॉलेज) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदेमातरम के गायन के साथ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम जिला संयोजक अचिंत मित्तल व कांति राठी द्वारा विशिष्ठ अतिथियो को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया।संदीप कुमार (जिला उपाध्यक्ष अनु० मोर्चा), डॉ० तुलसी भारद्वाज (क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा), सीमा शर्मा, केशव झाम, अचिन सागर एंव मनीष अग्रवाल (श्याम परिवार सुखी परिवार) आदि ने भी मंचासीन अतिथियो को पगडी, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट देकर स्वागत किया।तत्पश्चात सतपाल सिंगर द्वारा मोदी के व्यक्तित्व पर गीत गाकर प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने बताया कि मोदी जी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था 7 अक्टूबर 2021 को उन्होंने सीएम और पीएम के पद काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए इन दो दशको की खास बात ये है कि इनमें आईडिया आफ मोदी यानि मोदी के विचार का विस्तार हुआ 130 करोड भारतीयो की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह नी समझना चाहिए कि मोदी मैजिक क्या है और कैसे काम करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण एवं राष्ट्रहित की अनेक योजनाए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तगर्त 1 करोड आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा किया इस योजना का लाभ देश के करोडो व्यक्तियो को मिल रहा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छोटे एवं मध्यम वर्गीय के किसानो को सरकार की तरफ से सलाना 6 हजार रूपये दिये जा रहे है, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इस योजना के अन्तगर्त गरीबो को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इस योजना के अन्तगर्त जरूरतमंद लोगो को रोजगार करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है, प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना इसके अन्तगर्त गरीब परिवारो को 5 लाख रूपये तक का इलाज सरकारी या प्राईवेट अस्पतालो में मुफ्त मिल रहा है, प्रधानमंत्री जनधन योजना जिन व्यक्तियो का किसी भी बैंक में खाता नहीं था उनके खाते खोले, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना इनके अन्तगर्त 18 से 40 साल के लोग शामिल है जिनको 60 साल की उम्र होने पर लाभार्थी को 1 से 5 हजार रूपये तक की मंथली पैंशन दी जाएगी, दुनिया का सबसे बडा मुफ्त टीकाकरण इसके अन्तगर्त 2 पहले दुनिया में आई कोरोना महामारी ने दुनिया को दहशत में डाल दिया था इस महामारी में वैक्सीन की अहम भूमिका रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया देशव्यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 192.52 करोड खुराक लगाई जा चुकी है, स्टार्टअप इण्डिया की शुरूआत की, इनके अलावा अत्योदय अन्न योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वयंनिधि योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाए जनहित में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजन / बुद्धिजीवियो का कार्यक्रम में पधारने का धन्यवाद किया व सभी से आवहान किया सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० सुभाष शर्मा, उमेश मलिक, अशोक कंसल, डॉ० वीरपाल निर्वाल, सुखदर्शन बेदी, सतपाल पाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, कुशपुरी, रामकुमार सैनी, राजीव गर्ग, कुंजबिहारी अग्रवाल, गीता जैन, अशोक बाटला, भूदेव जी, कैप्टन प्रवीण, कौमल प्रसाद गौतम, अरविन्द राज शर्मा, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, रमेश खुराना, पंकज त्यागी, महेशो चौधरी, डॉ० सन्दीप शर्मा, कविता सैनी, सुन्दरपाल, मौ0 सलीम, कार्तिक काकरान, राजकुमार सिद्धार्थ, शालिनी शर्मा, सुनीता गौड, कुसुम त्यागी, कंचन प्रभार, बोबी सिंह,, अमित रावल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, अमित सिडाना, दीपक नारंग, ब्रहमप्रकाश शर्मा, विकास सैनी, तरूण त्यागी, धनप्रकाश, तरूण पाल, श्रवण मोघा, विशाल गर्ग, राजेश पाराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, हिमांशु सैनी, डॉ० विपिन त्यागी, अमित त्यागी, कुलदीप गोयल, विपुल भटनागर, मनीष गर्ग, अशोक धीमान, शलभ शर्मा, पंकज महेश्वरी, नवनीत कुच्छल, प्रज्ञा गर्ग, प्रघुमन शर्मा, चमन वाल्मीकि, रविकांत शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अखिलेश शर्मा, रजत धीमान, नरेन्द्र चौधरी, मोहित अग्रवाल, रोशनी पांचाल, राजू त्यागी, विपुल शर्मा, शाहिद त्यागी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल अध्यक्षों ने किया मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार व्यक्त
मुजफ्फरनगर । भाजपा मंडल अध्यक्षों ने नई मुहिम चलाने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा बूथ अध्यक्षों का मनोबल बढाने व पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता से बूथ अध्यक्षों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे हैं। मंत्री कपिल देव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी निचले स्तर से लेकर ऊंचे स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करती है। इसी प्रेरणा से क्षेत्रीय जनता से पार्टी के बूथ अध्यक्षों के माध्यम से आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
इस नई पहल से प्रसन्न होकर सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के चारों मंडल अध्यक्षों राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल, रोहित तायल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार जताया और कहा कि उनकी दूरदृष्टि व कार्यशीलता कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करती है। मंडल अध्यक्षों ने कहा कि चुनाव के समय बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है लेकिन कई बार निचले स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित व कमजोर कडी मानने लगते हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के उत्तरोत्तर विकास, लोकप्रियता व सुदृढता में बूथ की टीम मील का पत्थर साबित होते हैं। चारों मंडल अध्यक्षों ने अपनी-अपनी टीम के बूथ अध्यक्षों को जानकारी देते हुए नवीन विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रस्ताव मंगाये हैं।
छात्रा का अपहरण के बाद बलात्कार--आरोपी सूरज को 20 वर्ष की सज़ा
मुज़फ्फरनगर। गत 7 मई 2018 को थाना कितवाली के एक गांव से 14 वर्षीय कक्षा आठ की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी सूरज को 20 वर्ष की सज़ा व 27 हक़ज़ार रुपये जा जुर्माना किया गया जुर्माने की रकम से 12 हज़ार रुपये पीड़िता को मिलेंगे मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के ज़ज़ बाबूराम की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी की अदालत ने धारा 363, में 3वर्ष तीन हज़ार रुपये 366 में 8 वर्ष व 5 हज़ार रुपये जुर्माना धारा 376 व पोक्सो एक्ट में 20 वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 7 मई 2018 को थाना कोतवाली के एक ग्राम से कक्षा आठ की छात्रा घर से अपने स्कूल गई थी घर वापस नही लोटी आरोपी सूरज उसे बहला फुसलाकर लेगया ओर उसके साथ वलात्कार किया आरोपी सूरज पुत्र ओम् प्रकाश मूलरूप से दिल्ली ज्योतिनगर निवासी है।
संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग उठाई, एनसीआर में रहने से हो रहा नुकसान
मुजफ्फरनगर। महान राष्ट्रवादी क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर आज संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने मांग उठाई है, जिसके लिए आगामी 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। भोपा रोड स्थित राम भवन पर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी टीम ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार मुन्ना व संचालन पंडित बृजबिहारी अत्री ने किया। बैठक में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसका कारण यह है कि मुजफ्फरनगर न तो सही तरीके से उतर प्रदेश में ही है और न ही एनसीआर में है, इसलिए मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल किया जाए, क्योंकि एनसीआर में होने से मुजफ्फरनगर का नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर पंडित शेखर जोशी ने कहा कि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर शहीद स्मारक पर एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और उत्तराखंड सरकार के जनप्रतिनिधि को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी वाहन मालिको को दस वर्ष में ही अपने वाहन नहीं चलाने दिया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड में बीस साल तक वाहन चला सकते हैं, इसी कारण एनसीआर में शामिल होने से वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता ने कहा कि यदि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया जाता है तो शहीद स्मारक को भी रामपुर तिराहा पर नहीं रहने दिया जाएगा। बैठक में नवीन कश्यप ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गांवों में भी प्रचार किया जाएगा। बैठक में केपी चौधरी, राजबीर सिंह राणा, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, शांतनु प्रताप, मुन्नू कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, आयुष धीमान, सुनील शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे।
नई मंडी रामलीला में ताड़का वध देखने उमड़ी भीड़
मुजफ्फरनगर नई मंडी श्री राम लीला भवन में हो रही श्री राम लीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि राम निवास सिंघल व विनोद सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई गिरिराज संस्थान मंडली के द्वारा ताड़का वध की भव्य लीला का मंचन किया गया जिसमें विश्वामित्र के द्वारा राजा दशरथ से भगवान श्री राम व लक्ष्मण राक्षसों से देवताओं देवताओं की रक्षा हेतु श्री राम और लक्ष्मण को मांग लिया राजा दशरथ के द्वारा दोनों भाइयों को भरे मन से विश्वमित्र जी को सौंप दिया तथा और उन्हें विदा कर दिया जब विश्वामित्र जी दोनों भाइयों को लेकर के ताटक वन से गुजर रहे थे तभी ताड़का नामक भयंकर राक्षसी ऋषि-मुनियों पर और अत्याचार कर रही थी यह सब देखकर मुनि विश्वामित्र ने भगवान राम को आदेश दिया कि इस राक्षसी से सभी ऋषि मुनियों की रक्षा करते हुए इस राक्षसी ताड़का का वध कर दें तभी भगवान राम ने ताड़का का वध कर दिया इस प्रकार ताड़का का वध हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां बृजगोपाल झारिया प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल डॉ प्रदीप जैन अशोक अग्रवाल विनोद सिंघल राकेश खंडेलवाल अनिल गोयल विदित गुप्ता विकास जैन विवेक गर्ग राजेश गोयल अभिषेक कुच्छल संजय जिंदल कुलदीप शर्मा अतुल जैन रवि गोयल शरद गोयल मोहनलाल गर्ग आदि मौजूद रहे
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
मुजफ्फरनगर । आज,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल एव प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह द्वारा सरदार भगत सिंह की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए शहीद भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का देश की आजादी में बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन वीर सपूतों द्वारा देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए गए, इस अवसर पर संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भूरा कुरेशी, विकास मित्तल,प्रवीण जैन,शिव कुमार सिंघल,अभिलाष मित्तल,अनिल सिंघल,हरिओम शर्मा,सुशील सिंघल, शीतल कुमार,आरिफ,भीम बालियान, कार्तिक गोयल उपस्थित रहे।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...