मंगलवार, 27 सितंबर 2022

अग्निवीरों के बीच फंसी फिल्म कलाकारों की गाड़ी



मुजफ्फरनगर । देव भूमि फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार और कविता जोशी की गाड़ी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं के बीच में फस गई। युवाओं में अपने स्टार्स को देख खुशियां छा गयी।

देवभूमि फ़िल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर में कई जगह हुई।

आर्केड फार्म मे रुकी टीम। विकास बालियान कि भी भूमिका

रालोद छात्र सभा ने सांध्य कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर । आज रालोद छात्र सभा ने जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में रालोद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश में वंचित रहे छात्रों के प्रवेश हेतु सांध्य कालीन कक्षा चलने हेतु एसडी महा विद्यालय में पहुंचकर छात्रों की मांगों हेतु प्रदर्शन किया कालेज प्राचार्य व चौकी इंचार्ज ने बाहर आकर छात्रों के बीच पहुंचकर मांगों से संबंधित ज्ञापन रालोद छात्र नेताओं से लिया। कालेज प्रशासन ने विश्व विद्यालय प्रशासन से बात कर प्रवेश की समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।इस दौरान अभय अहलावत,हिमांशु पचैंडा,शादाब अली,काजी फैज,आशीष बहादरपुर,रक्षित बरवाला।

पीएम नरेन्द्र मोदी को भाजपाईयों ने दी शुभकामनाएं



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज पोस्टकार्ड द्वारा प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संदेश देते हुए जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने उनकी दीर्घायु की कामना की। 

उद्यमियों ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन



मुजफ्फरनगर। एनसीआर क्षेत्र के आईआईए के सभी क्षेत्रों से आए हज़ारों उद्यमियों ने पीवीआर माल मेरठ में एकत्रित हो कर सीएक्यूएम द्वारा पारित काले क़ानून जिसमें मुख्यतः डीज़ल चालित जेनेरटर को 1 अक्तूबर से बंद करने के आदेश के ख़िलाफ़ एक विशाल कार रैली के रूप में अपना विरोध दर्ज कराते हुए कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपा शामली मुज़फ़्फ़रनगर मेरठ हापुड़ बुलन्दशहर सहारनपुर ग़ाज़ियाबाद नॉएडा ग्रेटर नॉएडा मोदीनगर बागपत अलीगढ़ आदि अनेको ज़िलों 200 से अधिक कारों से हज़ारों उद्यमियों ने इस काले क़ानून को तत्काल वापस लेने की अपील की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा ये तुकलगी फ़रमान लाखों श्रमिकों को बेरोज़गार कर देगा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जेनरेटर सिर्फ़ बिजली जाने पर उद्योग में घंटा - आधा घंटा ही चलते है ऐसे में पोल्यूशन सिर्फ़ इसे बैन करने से कैसे रुकेगा यक्ष प्रश्न है मुज़फ़्फ़रनगर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि ये भ्रम है कि सिर्फ़ उद्योग ही पोल्यूशन फैलाता है इसके लिए 85 प्रतिशत और कारण है उद्योग जनित पोल्यूशन 15 प्रतिशत से भी कम है ऐसे में सारी बंदिशे उद्योग पर लगाना शासन की मंशा के विपरीत है प्रदेश सरकार की सोच सदैव लघु उद्योग को बढ़ाने की है पर कुछ निर्णय अधिकारी बंद कमरे में ले कर थोप देते है जो अव्यवहारिक होते है प्रदेश के पदाधिकारियों के अतिरिक्त विभिन्न शहरों के उद्यमियों के साथ मुज़फ़्फ़रनगर से चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में मनीष भाटिया अनुज स्वरूप बंसल  नीरज केडिया अश्वनी खंडेलवाल पवन गोयल आकाश बंसल पंकज जैन जगमोहन गोयल अरविंद मित्तल शमित अग्रवाल संजीव मित्तल  कपिल मित्तल मनोज अरोरा सुनील अग्रवाल अरविंद गुप्ता आचमन गोयल नईम चाँद आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे। 

दंगों के मामले में कपिल, हरेंद्र व प्राची समेत कई नेता कोर्ट में पेश

 



मुज़फ्फरनगर। 2013 के दंगों के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर  प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल, साध्वी प्राची सहित कई भाजपा नेता विशेष अदालत में पेश हुए। 

गत अगस्त 2013 में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर नगला मदौड़ में पंचायत करने के मामले में विशेष  अदालत में प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल, साध्वी प्राची, पूर्व भाजपा सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,  पूर्व  ज़िला भाजपा अध्यक्ष यशपाल पंवार,  सपा नेता  पूर्व सांसद  हरेंद्र मालिक सहित कई नेता आज विशेष अदालत में पेश हुए। 


विशेष अदालत के जज मयंक  जायसवाल ने  20, 20 हज़ार की दो-दो ज़मानत दाखिल करने के आदेश देकर जारी  गैर जमानती वारंट रिकॉल कर दिए। बतादें की कोर्ट में पेश ने होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी हो गए थे। अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत अगस्त 2013 को थाना सिखेड़ा इलाके के ग्राम नगला मदौड़ में निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर पंचायत में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है । 


गौरतलब है कि इस मामले में  हरेंद्र मालिक सहित 17 से अधिक आरोपी हैं ।

पटेलनगर रामलीला में भस्मासुर सहित अन्य लीलाओं का मंचन देखकर दर्शक हुए रोमांचित 



 मुजफ्फरनगर। नवरात्र के बीच ही रामलीला का उत्साह चरम पर है। शहर में नई मण्डी स्थित पटेलनगर रामलीला में भस्मासुर सहित अन्य लीलाओं का मंचन देखकर दर्शक रोमांचित हो गये। इस बार बारिश का साया रामलीला आयोजन पर भी पड़ा, लेकिन दो दिनों से मौसम ठीक रहने के कारण रामलीला में भीड़ बढ़ी है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निधि चौधरी के साथ उपस्थित रहे, उन्होंने सपत्नीक आरती भी की। कार्यक्रम के दौरान मनीष चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जनपद में सिर्फ पटेलनगर में ही रामलीला का मंचन हुआ, जो अपने आप में गौरव की बात है। इसके अलावा प्रदेश में अयोध्या में रामलीला का मंचन हुआ था। उन्होंने कहा कि श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा कोरोना काल में प्रतिदिन 4 हजार लोगों का खाना तैयार कराया जाता था और उसे विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जाता था, जो अपने आप में बेहद ही सराहनीय कार्य है। ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी ;रजिद्ध पटेलनगर द्वारा पिछले 47 वर्षाे से निरंतर श्री रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है। बीती रात रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सपत्नीक, योगेन्द्र अग्रवाल जेवी स्टील, अम्बरीश जी सिल्वर स्टोन पेपर मिल, समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशू अग्रवाल व श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक अनिल ऐरन एवं सभासद विकल्प जैन द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती पूजन करके व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से आये हुए समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

श्री रामलीला पटेल नगर में भस्मासुर सहित कई लीलाओं का मंचन किया गया। इसके साथ ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। पटेल नगर रामलीला में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा योगेंद्र अग्रवाल, अम्बरीश जी, सत्य प्रकाश रेशु, रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र संगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, आदि मौजूद मुख्य रूप से देर रात्रि तक मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में नशेड़ी खा गया 63 चम्मच

 



मुजफ्फरनगर । जिले में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस घटना को जो भी व्यक्ति सुन रहा हैं वह आश्चर्यचकित हो रहा है क्योंकि एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने एक मरीज के पेट से एक नहीं, दो नहीं, 3 या 5 नहीं बल्कि एक के बाद एक 63 स्टील की चम्मच निकाली गयी है। मरीज की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। 

थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदि है जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि जनपद शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ के भी होश उड़ गए क्योंकि ऐसा उन्होंने भी पहली बार देखा अब सवाल उठता है कि चम्मच विजय के पेट में कैसे गई सामान्य यह संभव नहीं कि कोई व्यक्ति खाने के साथ चम्मच भी खा जाए मगर विजय के परिजनों के अनुसार उसको नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ द्वारा जबरन चम्मच खिलाई गई मगर पीड़ित द्वारा अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई हालांकि यह जांच का विषय होगा कि आखिर विजय के पेट में 63 चम्मच कैसे गई मगर यह बात सत्य है की विजय अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है और यह तरह चम्मच भी विजय के परिजनों के पास ही है वहीं इस मामले में डॉक्टर से बात की गई तो डॉक्टर ने कहा कि उसके लिए सबसे पहले मरीज की जान बचाना है और मरीज की हालत अभी खतरे में है इसलिए में है जब तक मरीज सामान्य नहीं हो जाता तब तक वह इस मामले में मीडिया के सामने नहीं आएंगे

मैडिकल स्टोर स्वामी की गोली मारकर हत्या


देवबंद। देवबंद में मेडिकल स्टोर स्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

मेडिकल स्टोर स्वामी नरेश सोमवार की देर रात्रि देवबंद से अपने घर जा रहा था। देवबंद मुजफ्फरनगर रोड पर अज्ञात लोगों ने गोली मारी। सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। मेडिकल स्टोर स्वामी की गोली लगने के बाद बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। 

सहारनपुर के देवबंद में मेडिकल स्टोर स्वामी की गोली लगने से हुई मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने प्रकरण के खुलासे को क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। मेडिकल स्वामी की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 हर हर महादेव

🌤️ *दिनांक - 27 सितम्बर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया 28 सितम्बर रात्रि 02:28 तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा 28 सितम्बर प्रातः 06:14 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - ब्रह्म सुबह 06:44 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:30 से शाम 05:00 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:29*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:29*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पूज्य बापूजी का 59 वां आत्मसाक्षात्कार दिवस, चंद्र दर्शन*

🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास के नवरात्रि का आरंभ 26 सितम्बर, सोमवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*

👉🏻 शेष कल............

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितम्बर, सोमवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*

🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*

👉🏻 शेष कल...........

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *नवरात्रि में त्रिदेवी आराधना* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि में 9 तिथियों को 3-3-3 तिथि में बांटा गया है। प्रथम 3 तिथि माँ दुर्गा की पूजा (तमस को जीतने की आराधना), बीच की तीन तिथि माँ लक्ष्मी की पूजा (रजस को जीतने की आराधना) तथा अंतिम तीन तिथि माँ सरस्वती की पूजा (सत्व को जीतने की आराधना) विशेष रूप से की जाती है।*

🙏🏻 *दुर्गा की पूजा करके प्रथम तीन दिनों में मनुष्य अपने अंदर उपस्थित दैत्य, अपने विघ्न, रोग, पाप तथा शत्रु का नाश कर डालता है। उसके बाद अगले तीन दिन सभी भौतिकवादी, आध्यात्मिक धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करता है। अंत में आध्यात्मिक ज्ञान के उद्देश्य से कला तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना करता है ।*

👉🏻 *अब मैं तीनों शक्तियों की आराधना के मूल मंत्रों का वर्णन करता हूँ। नवरात्र में इनका यथासंभव जप करना चाहिए।*

🙏🏻 *१. दुर्गाजी का उत्तमोत्तम नवार्ण मंत्र महामंत्र है। इसको मंत्रराज कहा गया है। नवार्ण मंत्र की साधना धन-धान्य, सुख-समृद्धि आदि सहित सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है।*

🌷 *“ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”*

🙏🏻 *२. लक्ष्मी जी का मूल मंत्र जिसके द्वारा कुबेर ने परमऐश्वर्य प्राप्त किया था ।*

🌷 *“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा”*

🙏🏻 *३. सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*

🌷 *“श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*


📖 *)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।



आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। किसी छोटी चीज के पीछे भागने से अच्छा है बड़े मौके के बारे में सोचें। यदि निवेश करना चाहते हैं तो बड़े मौके की तलाश करें, लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनें और समझे, अन्यथा गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छे कामों से नाम कमाने में कामयाब रहेंगे, उनके द्वारा दिए गए सुझावों का परिवार में स्वागत होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी रचनात्मकता बढ़ाएगा। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में यदि कोई लाभ का मौका मिले, तो उसे हाथ से जाने नहीं देना है। विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपने किसी सीनियर से बातचीत कर सकते हैं। इसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा। आप आज किसी की कही सुनी बातों पर लड़ाई झगड़ा न करें। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार में आज किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। अपनी किसी पुरानी की हुई गलती के लिए आपको परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ेगी। आज आपके शांत स्वभाव के कारण विरोधी आपका लाभ उठाया सकते हैं। ग्रहस्थ जीवन में शांति बनी रहेगी और जीवनसाथी की सलाह पर चलकर आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोग आज किसी मनचाहे पद की प्राप्ति कर सकते हैं। आप अपनी अपेक्षाओं से अधिक धन कमाएंगे जिसकी आपको प्रसन्नता होगी। यदि आप किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा के लिए जाए, तो परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करें।धन उधार देते समय सावधानी बरतें। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कामकाज के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी बड़े बदलाव की सोच रहे हैं, तो उसे करने में आप सफल रहेंगे। आपका कोई मित्र धोखा दे सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। परिवार में आज आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का सदस्य मान रखेंगे। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंता ग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति तो बेहतर रहेगी, लेकिन आपको निवेश संबंधी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आप यदि धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह अच्छी रहेगी। परिवार में किसी सदस्य से धन संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में अत्यधिक मेहनत करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ काम रुकने के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। गृहस्थ जीवन में चल रहे तनाव के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है । आज कानूनी मामले में न पड़ें। आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले, तो बेहतर रहेगा। संतान की शिक्षा से संबंधित किसी काम के लिए यात्रा पर जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। वरिष्ठ सदस्य आज आपको किसी कानूनी मामले में कुछ सलाह दे सकते हैं, इसलिए उनसे सलाह मश्वरा करना आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको कोई संबंधित समस्या हो, तो उसमे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आपको बिजनेस में किसी को पार्टनर बनाने से बचना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक कार्यक्रम में अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे और आपको कोई नया पद दे सकते है, लेकिन कुछ विरोधी आप पर हावी होने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। यदि आप अपने गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं से घिरे हुए हैं, तो आप उनका समाधान भी खोजने में कामयाब रहेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। व्यापार कर रहे लोगों को मेहनत अधिक करनी होगी, तभी उनके सारे काम बनेंगे। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में चल रही कुछ योजनाओं को फिर से शुरू करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को किसी खरीदारी में कोई भारी छूट मिल सकती है। आपके आज किसी मन की इच्छा की पूर्ति न होने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप अपनी माताजी से आज किसी बात पर उलझ सकते हैं। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन होने से वह स्थानांतरण कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपको धन लाभ के काफी अवसर मिलेंगे। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से धन प्राप्त होता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियों से आपको मुक्ति मिलेगी और काम भी अच्छा चलेगा। आय के विभिन्न स्त्रोत मिलने से आप अपने कुछ रुके हुए काम को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे। सामाजिक कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आप की छवि और निखर कर आएगी। आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। व्यापार से संबंधित यदि कुछ मामलों में समस्या आ रही है, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से सुलझ सकती हैं। आपके अच्छे कामों से अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करेंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की भी मिल सकती है। यदि आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी आपको सफलता मिल पाएगी। आपके अकस्मात कुछ खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे, जिन्हें आपको पूरा भी करना भी करना होगा

नवरात्र में क्यों जलाते हैं अखंड ज्योत



नवरात्र यानि नौ दिनों तक चलने वाली देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों  की आराधना के साथ ही इस पावन पर्व पर कई घरों में घटस्थापना होती है, तो कई जगह अखंड ज्योत का विधान है। शक्ति की आराधना करने वाले जातक अखंड ज्योति जलाकर माँ दुर्गा की साधना करते हैं। अखंड ज्योति अर्थात ऐसी ज्योति जो खंडित न हो। अखंड ज्योत पूरे नौ दिनों तक अखंड रहनी चाहिए यानी जलती रहनी चाहिए। अंखड दीप को विधिवत मत्रोच्चार से प्रज्जवलित करना चाहिए। नवरात्री में कई नियमो का पालन किया जाता है।

अखंड ज्योत का महत्व

~~~~~~~~~~~~~~

नवरात्री में अखंड ज्योत का बहुत महत्व होता है। इसका बुझना अशुभ माना जाता है। जहा भी ये अखंड ज्योत जलाई जाती है वहा पर किसी न किसी की उपस्थिति जरुरी होती इसे सूना छोड़ कर नहीं जाते है। अखंड ज्योत में दीपक की लौ बांये से दांये की तरफ जलनी चाहिए। इस प्रकार का जलता हुआ दीपक आर्थिक प्राप्‍ति का सूचक होता है। दीपक का ताप दीपक से 4 अंगुल चारों ओर अनुभव होना चाहिए, इससे दीपक भाग्योदय का सूचक होता है। जिस दीपक की लौ सोने के समान रंग वाली हो वह दीपक आपके जीवन में धन-धान्य की वर्षा कराता है एवं व्यवसाय में तरक्की का सन्देश देता है।


निरंन्तर १ वर्ष तक अंखड ज्योति जलने से हर प्रकार की खुशियों की बौछार होती है। ऐसा दीपक वास्तु दोष, क्लेश, तनाव, गरीबी आदि सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करता है। अगर आपकी अखंड ज्योति बिना किसी कारण के स्वयं बुझ जाए तो इसे अशुभ माना जाता। दीपक में बार-बार बत्ती नहीं बदलनी चाहिए। दीपक से दीपक जलाना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से रोग में वृद्ध‍ि होती है, मांगलिक कार्यो में बाधायें आती हैं। संकल्प लेकर किए अनुष्‍ठान या साधना में अखंड ज्योति जलाने का प्रावधान है। अखंड ज्योति में घी डालने या फिर उसमें कुछ भी बदलाव का काम साधक को ही करना चाहिए, अन्य किसी व्यक्ति से नहीं करवाना चाहिए।


अंखड ज्योत स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा

दरअसल ऐसा माना जाता है कि मां के सामने अंखड ज्योति जलाने से उस घर में हमेशा से मां की कृपा रहती हैं। नवरात्र में अंखड दीप जलाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है क्योंकि घी और कपूर की महक से इंसान की श्वास और नर्वस सिस्टम बढ़िया रहता है। नवरात्र में अखंड दीप जलाने से मां कभी अपने भक्तों से नाराज नहीं होती हैं। नवरात्र में अखंड ज्योति से पूजा स्थल पर कभी भी अनाप-शनाप चीजों का साया नहीं पड़ता है। नवरात्र में घी या तेल का अखंड दीप जलाने से दिमाग में कभी भी नकारात्मक सोच हावी नहीं होती है और चित्त खुश और शांत रहता है। घर में सुगंधित दीपक की महक चित्त शांत रखता है जिसके चलते घर में झगड़े नहीं होते, वातावरण शांत रहता है। जय  माँ कामख्या

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...