सोमवार, 26 सितंबर 2022

स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर तेरह की हत्या कर खुदकुशी


मास्को। रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं। रूस के गृह मंत्री ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना इजेवस्क इलाके के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड की भी हत्या कर दी है। गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी। हमलावर की लाश को बरामद कर लिया गया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किया सात आरक्षियों का तबादला


मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 7 आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। 

इनमें राहुल सर्विलांस सेल,विनोद गोपनीय कार्यालय, भावना महिला चौकी खतौली, रोहित कुमार थाना कोतवाली,

बबीता थाना सिविल लाइन, सचिन कुमार कचहरी सुरक्षा तथा सुनील क्लर्क सिविल लाइन भेजे गए हैं।

राज मार्केट व्यापार संगठन एसोसिएशन का पुनर्गठन


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा राज मार्केट व्यापार संगठन एसोसिएशन का पुनर्गठन विधिवत रूप से किया गया सर्वसम्मति से मोहम्मद रिजवान को अध्यक्ष एवं इकरार फारूकी को महामंत्री चुना गया। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा सभी चुने हुए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। 

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन  हमेशा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को तत्पर है व्यापारी किसी भी जाति या धर्म का हो सबसे पहले वह व्यापारी होता है इस अवसर पर राज मार्केट व्यापार संगठन के अब्दुल कादिर,नौशाद,सईद हसन, आसिफ,नसीम अहमद,फरमान, अरबाज,महफूज,शोएब,दानिश, फाहद,इदरीश,हैदर,महफूज,अनिल,हरीश,उदित,आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे। 

मंसूरपुर के पास भीषण सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत



मुजफ्फरनगर । जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मरने वाले जवान का नाम कुलदीप मिश्रा निवासी गांव थाल उत्तरकाशी बताया गया है। कार हरिद्वार से दिल्ली जाते समय बस की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा गई। उसके परखचे उड गये। मृतकों में उत्तरकाशी के थाल गांव निवासी कुलदीप प्रसाद मिश्रा पुत्र विशाल मिश्रा, मोदीनगर की नेहरू कॉलोनी निवासी मनीष सिंघल पुत्र हरीश सिंघल, मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी अमन गौतम पुत्र हीरालाल गौतम और रक्षा संपदा कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश यादव की मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल



🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 26 सितम्बर 2022*

*⛅दिन - सोमवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2079*

*⛅शक संवत् - 1944*

*⛅अयन - दक्षिणायन*

*⛅ऋतु - शरद*

*⛅मास - आश्विन*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि -  प्रतिपदा 27 सितम्बर प्रातः 03:08 तक तत्पश्चात द्वितीया*

*⛅नक्षत्र - हस्त 27 सितम्बर सुबह 06:16 तक तत्पश्चात चित्रा*

*⛅योग - शुक्ल सुबह 08:06 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

*⛅राहु काल - सुबह 08:00 से 09:30 तक*

*⛅सूर्योदय - 06:29*

*⛅सूर्यास्त - 06:32*

*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:54 से 05:42 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 से 12:55 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - शारदीय नवरात्र प्रारम्भ*

*⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 


*🌹नवरात्रि : 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2022*🌹



*🌹 नवरात्र - व्रत पापनाशक है । इसमें उपवास करके देवी भगवती की पूजा, जप व होम करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है । धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष - इन चारों की अभिलाषा करनेवाले को यह उत्तम व्रत अवश्य करना चाहिए ।*

*🌹नवरात्रि के दिनों का अर्थ🌹*


*🌹नवरात्रि के प्रथम तीन दिन होते हैं माँ काली की उपासना के होते हैं... जिसमे अपने काले कर्मो की निवृति के लिए जप किया जाता है ।*


*🌹नवरात्रि के दूसरे ३ दिन लक्ष्मी की उपासना के होते है... ताकि हम सफल सम्पदा के अधिकारी बनें ।*


*🌹आखिरी ३ दिन सरस्वती की उपासना के होते हैं... ताकि हमारे जीवन में प्रज्ञा ज्ञान का अर्जन हो । उसके लिए सारस्वत्य मंत्र का जप और सूर्य नारायण का ध्यान करना चाहिये ।*


*🌹देवी भागवत के तीसरे स्कन्द में नवरात्रि का महत्त्व वर्णन किया है । मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए देवी की महिमा सुनायी है, नवरात्रि के 9 दिन उपवास करने के शारीरिक लाभ बताये हैं ।*


*1. शरीर में आरोग्य के कण बढ़ते हैं ।*


*2. जो उपवास नहीं करता तो रोगों का शिकार हो जाता है, जो नवरात्रि के उपवास करता है, तो भगवान की आराधना होती है, पुण्य तो बढ़ता ही है, लेकिन शरीर का स्वास्थ्य भी वर्ष भर अच्छा रहता है ।*


*3. प्रसन्नता बढ़ती है ।*


*4. द्रव्य की वृद्धि होती है ।*


*5. लंघन और विश्रांति से रोगी के शरीर से रोग के कण खत्म होते हैं ।*


*🌹नवरात्रि में जप से श्रेष्ठ लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं । और वह जप का मंत्र बताया गया हैं । इस मंत्र से लक्ष्मी जी महालक्ष्मी होकर भोग और मोक्ष देनेवाली बनती हैं ।*


*"ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा "*


माता रानी को दिन के अनुसार भोग लगाने पर क्या लाभ मिलता है और कौन-सी समस्याएं दूर होती हैं। किस दिन कौन सा प्रसाद चढ़ाकर प्रसन्न करें देवी मां को - 

 

1  नवरात्रि का पहला दिन यानि मां शैलपुत्री का दिन। इस दिन देवी मां के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है। तथा सभी व्याधि‍यां दूर होकर शरीर निरोगी रहता है। 


 

2  नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है। इस दिन देवी मां को शक्कर का भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं। इस भोग को देवी के चरणों में अर्पित करने के बाद परिवार के सदस्यों में बांटने से सभी की आयु में वृद्ध‍ि होती है। 

 

3  नवदुर्गा का एक रूप है चंद्रघंटा। मां के इस रूप का पूजन नवरात्रि के तीसरे दिन होता है। इस दिन मां को  दूध या दूध से बनी मिठाई खीर का भोग लगाकर ब्राह्मणों को दान करना शुभ होता है। इससे दुखों की मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है। 


 

4  मां दुर्गा को नवरात्रि के चौथे दिन मालपुए का भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं। इस भोग को मंदिर के ब्राह्मण को दान करना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है। 



5  नवरात्रि का पांचवा दिन यानि मां स्कंदमाता का दिन। इस दिन माता जी को केले का नैवेद्य चढ़ाना बहुत उत्तम होता है। ऐसा करने से आपको उत्तम स्वास्थ्य  और निरोगी काया की प्राप्ति होती है।


 

6  नवरात्रि के छठवें दिन देवी मां को शहद का भोग लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन शहद का भोग लगाने से मनुष्य की आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है।

 

7  नवरात्रि का सप्तम दिन देवी मां को गुड़ का भोग लगाएं। सातवें नवरात्रि पर मां को गुड़ का नैवेद्य चढ़ाने व उसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं आकस्मिक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है। 


 

8  नवरात्रि के आठवें दिन माता रानी को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान भी करें। इससे संतान संबंधी सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और देवी मां की कृपा प्राप्त होती है। 

 

9  नवरात्रि के अंति‍म दिन यानि नवमी तिथि के दिन तिल का भोग लगाकर ब्राह्मण को दान दें। इससे मृत्यु भय से राहत मिलती है, साथ ही अनहोनी होने की घटनाओं से बचाव भी होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी विदेशी यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आप किसी नई संपत्ति को खरीद कर जीवन साथी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने करियर को चमकाने का बहुत ही सुनहरा अवसर मिलेगा। भाई बहन आज आपके किसी लड़ाई झगड़े में बीच-बचाव करा सकते हैं। विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों को आज अच्छा लाभ कमाने  का मौका मिल सकता है। परिवार में आपके द्वारा दी गई सलाह व सुझावों का स्वागत होगा।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परिवार में चल रही कलह से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा। आज आप जीवन साथी से किसी व्यापार से संबंधित डील पर बातचीत कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोग आज यदि कड़ी मेहनत करेंगे, तभी वह अपने व्यापार में आ रही समस्याओं में सुधार पा सकेंगे। सुल्तान सामाजिक क्षेत्रों में रुचि दिखाएंगी, जिससे आपको उन पर गर्व होगा। धन के मामले में दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे  लोगों को अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में छुटपुट लाभ के अवसरों से भी अच्छा धन कमा पाएंगे। आपको आज किसी महत्वपूर्ण बात को अपने अंदर ही रखना होगा, नहीं तो वह लोगों के सामने उजागर हो सकती है।  कारोबार कर रहे लोग उसमें कुछ अन्य लोगों को भी शामिल करेंगे। आप यदि सामाजिक व धार्मिक यात्रा पर जाएंगे, तो इसका आपको अच्छा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप आज किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारी उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे और उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित करेंगे, आपको आज कोई उपहार भी प्राप्त सकता है। आज आपको किसी कठिन परिस्थिति का भी डटकर सामना करना होगा, तभी आप उससे आसानी से बाहर निकल पाएंगे। धन का लेनदेन आप बहुत ही सावधानी से करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आपको व्यापार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं उनकी वह समस्या समाप्त होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको धनलाभ मिलेगा। कोई नया कार्य मिल सकता है। आपको चुनौतियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप उसका डट कर सामना करेंगे। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज परिवार में माहौल खुशनुमा रहने के कारण सभी पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। आपको आज अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखने का पूरा लाभ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपके मित्र भी बन सकते हैं, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी।  सरकारी नौकरी से जुड़े लोग किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे, नहीं तो बाद में उन्हें परेशानी होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे। आपको  किसी यात्रा पर जाने से पहले सावधान रहने की आवश्यकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आज कोई सुनहरा अवसर मिलेगा।   जो विद्यार्थी खेलकूद या किसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं, तो वह भी आज अच्छा मुकाम पा सकते हैं।  सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। माता पिता आज आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पहले से बेहतर रहने वाला है। आपके मन में सोचे हुए काम अचानक से पूरे हो सकते हैं, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेंगे। आज आप वही कार्य करें, जो आपको अत्यधिक पूरे हो, क्योंकि उनके पूरे होने की पूरी संभावना अधिक है। काम अधिक होने के कारण आपको थकान का अनुभव होगा, जिसमें आपको आराम करना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। विदेशों की यात्रा करने वाले विद्यार्थियों को  कोई अच्छा अवसर भी मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप मानसिक तनाव के कारण कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको तनाव को अपने ऊपर हावी होने से रोकना होगा, नहीं तो दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं। वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी। भाई बहनों से चल रहे वाद विवाद का निपटारा होगा और आप एक दूसरे की परवाह करते नजर आएंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने बाकी कामों को छोड़कर सबसे पहले जरूरी कामों को निपटाएंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ कमा सकते हैं और उन्हें धन लाभ भी मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कार्यों कि सराहना करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आज आपके लिए दिन मिलाजुला रहेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी, तो उसकी प्राप्ति आपको हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखना होगा। आज आप अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज अधिकारी भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग आज  अपने मन में चल रहे विचारों का जिक्र किसी से ना करें। जो विद्यार्थी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें सफलता हासिल करेंगे। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग आज किसी सुनहरे अवसर को पाकर प्रसन्न रहेगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा।  आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां कई नए लोगों से मुलाकात होगी। नौकरी में कार्यरत लोग भी अपनी वाणी से लोगों को प्रसन्न करेंगे। यदि आपको कुछ अवरोध परेशान कर रहे थे, तो उनसे  आपको छुटकारा मिलता दिख रहा है। व्यापार कर रहे लोग अपना निवेश किसी परिजन से पूछताछ करके करें, नहीं तो वह आपके लिए आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते

पुल तोडते हुए नहर में जा गिरी जेसीबी

 https://www.facebook.com/100064315913194/posts/pfbid0hmCfPqDherjWv8ZbY8LRec6814MVeT8AMtnSA285D9UtD2m4DET9Jf2dL1wg5398l/

मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा से जानसठ जाने वाले गंग नहर नये पुल के बगल  में पुराना पुल था पुराने पुल को तोड़ने के लिए एक जेसीबी पुराने  पुल के बीच में जेसीबी से तोड़ रहे थे अचानक पूरा पुल भरभरा कर गंग नहर में गिर गया और जेसीबी मय ड्राइवर के नहर में गिर गई ड्राइवर राकेश यादव सन ऑफ श्री वीरेंद्र यादव निवासी ग्राम डुमरी थाना माझी जिला सारन बिहार सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जेसीबी नहर में पड़ी है कोई जनहानि नहीं हुई मौके पर शांति है। 



रविवार, 25 सितंबर 2022

श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर का हुआ शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । श्री आदर्श रामलीला पटेल नगर


के 47 वें रामलीला महोत्सव में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने किया ।कमेटी प्रबंधक अनिल ऐरन ,सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुछल, विकल्प जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में होगी उत्तर भारत की पहली वाइनरी की स्थापना


लखनऊ । यूपी, के मुजफ्फरनगर में उत्तर भारत की पहली वाइनरी बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मेसर्स केडी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्थापित की जाने वाली इस वाइनरी में प्रतिवर्ष 54,446 लीटर शराब का उत्पादन किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश में वाईनरीज उद्योग स्थापना के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अंदर उत्तर भारत में पहली वायनरी मुजफ्फरनगर में बनाई जाएगी। जिसके उद्योग से किसानों की इनकम में भी वृद्धि होगी । वाईनरीज की स्थापना से उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व वृद्धि के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे। वायनरी की खास बात यह है कि यह कम जगह में लग जाती है। देश में कुल फल का 26% उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है। उत्तर प्रदेश में लगभग 4.76 लाख हेक्टेयर की जमीन में फलों का उत्पादन किया जाता है। बात करें 60% फलों का उपयोग उत्तर प्रदेश में होता है। वही 42.16 लाख मैट्रिक टन फलों का प्रयोग वाइन के उत्पादन किया जाता है। इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार अब युवाओं के लिए रोजगार के साथ साथ अपना राजस्व बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में वायनरी उद्योग को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में रखे प्रस्ताव के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फलों से बनने वाली वाइन के लिए वायनरी की स्थापना की जाएगी।

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में योग प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर।  होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज






, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन, जिला इकाई-मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में 17 अगस्त, 2022 में जिला स्तर पर सम्पन्न करायी गयी योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, हेमन्त चौधरी कार्यक्रम अध्यक्ष, देवराज चैयरमेन, कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, तेजसमुनि, समृधि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, चंचल सक्सैना निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार एवं अनिल शास्त्री द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के आरम्भ में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के सम्मानित व्यक्तियों को एक कदम मानवता की ओर थीम के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं सम्मान-प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में डॉ0 नितिन कुमार सिंह, डॉ0 अरूनेश यादव, रूकमणी भारद्वाज, साफिया बेगम, डॉ0 कुलदीप मलिक, डॉ0 अमित त्यागी, शालू सैनी, दिलीप कुमार मिश्रा, डॉ0 नरेश मलिक, डॉ0 निधि बालियान, नीरज गोयल, चंचल सक्सैना, जैसमीन मलिक, माया, बालकिशन जलोत्रा, मनीष चौधरी, पूजा द्विवेदी, तारीक कुरैशी, साजिद खान, देशभूषण जैन, डॉ0 मुकेश त्यागी, अंजली गर्ग, डॉ0 रितु चावला, डॉ0 यशपाल सिंह और देवेन्द्र दहिया शामिल रहें। 

 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के महर्षियों द्वारा प्राचीन समय से ही योग को महत्व दिया जाता रहा है, हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को पुर्न जीवित करते हुए योग की ऐसी अलख जगायी है कि जिसका आज विश्व के 171 देश अनुसरण कर रहे हैं, जिससे हमारा देश विश्व में योग गुरू के रूप में उभरा है। 

 डॉ0 अनिल अग्रवाल राज्यसभा सदस्य ने बताया कि प्रत्येक नागरिक यदि स्वस्थ रहना चाहता है तो प्रातः योग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। वैस्टर्न कन्ट्री में योग का प्रचलन दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। कोरोना काल में भी योग बहुत लाभप्रद रहा है। 

 डॉ0 संजीव बालियान केन्द्रीय मंत्री ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस की शुरूआत की गयी जो आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। 

 गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया कि योग हमें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।

 डॉ0 राहुल सिंघल एसोसिएट प्रोफेसर सी0सी0एस0 यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा शानदार आयोजन कि लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया को बधाई दी गयी। 

 कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा योगा प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के प्रथम विजेताओं में आराध्या, अरण्य सिंह, शानवी, उत्सव सैनी, गुनगुन, सक्षम बंसल, वर्णिका, प्रियांक, विदुषी, हर्ष, रक्षिता मलिक, स्वाति शर्मा, अंकुर, वमाक्षी वर्मा, आयुष कुमार, गगन बालियान, सीमा त्यागी, सतकुमार, बेबी सैनी, सुरेन्द्र पाल, अन्नु राठी और अनुज शर्मा को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्तर प्रदेश योगा एशोसिएशन जिला इकाई मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों देवराज सिंह, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, समृद्धि त्यागी, डॉ0 प्रेरणा मित्तल, महेशपाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह, डॉ0 राजीव कुमार, डॉ0 रणवीर सिंह, सुघोष आर्य, शिवकुमार, रचना सिंह, कुलदीप सिवाच, अनुशर्मा, चन्द्रवीर सिंह, गौरव भारद्वाज, अन्नु राठी एवं पंकज धीमान को केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान एवं सांसद डॉ0 अनिल अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 अन्त में चैयरमेन देवराज सिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हेमन्त चौधरी ने आये हुए सभी विजेताओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी’ का किया आयोजन 

 मुजफ्फरनगर ।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में आज *दिनांक 25.09.2022* को प्रदर्शनी के तीसरे दिन राजकीय आई0टी0आई0, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में ‘वोकल फॉर लोकल’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘गुड एवं हस्तशिल्प उत्पाद प्रर्दशनी' में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  अचिंत मित्तल जीएवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियो द्वारा स्टालों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई।

गांधी पॉलीटेक्निक एवम गवर्मेंट आईटीआई सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों को ओडीओपी उत्पाद के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

उपायुक्त उद्योग द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...