सोमवार, 26 सितंबर 2022

गांधी कॉलोनी रामलीला में मारीच और सुबाहु का वध 

 


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी रामलीला में विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष भाजपा, गुरु चरण सिंह बरार अध्यक्ष गुरु सिंह सभा एवं गुरु सिंह सभा के सभी पदाधिकारी, अमर धमीजा, अनिल धमीजा, राज किशन बाटला, राकेश हुड़िया, विजय वर्मा, पवन छाबडा, भवानी मलिक, प्रेमी छाबड़ा, विनोद छाबडा , हरिकिशन सुनेजा, घनश्याम हसेजा, सुरेंद्र इशपूजानी, अनिल इशपूजानी आदि द्वारा आरती कर रामलीला की शुरुआत की जिसके पश्चात रामलीला में मारिच को तीर मार कर 100 योजन दूर फेंक दिया गया और सुबाहू का वध कर दिया गया व ताड़का का स्यापा दिखाया गया और माली मालन को भी पदर्शित किया गया और अंत में जनकपुरी का बाजार दिखाया जिसमें जनता ने काफी आनंद लिया।

 दिनांक 27 9 2022 को गांधी कॉलोनी में भव्य राम बारात शोभायात्रा गांधी कॉलोनी के क्षेत्र में निकाली जाएगी जिसका लोग हर वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं।



श्री राम लीला नई मंडी में सीता जन्म व रावण जन्म का हुआ मंचन

 


 मुजफ्फरनगर । श्री राम लीला नई मंडी द्वारा श्री राम लीला भवन नई मंडी में चल रही रामलीला मैं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज शरद गोयल तथा आशीष गर्ग ने दीप प्रज्वलित व भगवान की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात वृंदावन से आई मंडली के द्वारा रावण जन्म का सुंदर लीला का मंचन किया गया तथा रावण के पुत्र मेघनाथ द्वारा इंद्र को ललकार कर कहा कि सारा साम्राज्य हमारा है आप सब हमारी शरणागति मैं आइए इस पर इंद्र ने देवताओं की तरफ से बोलते हुए कहां की मेघनाथ मैं इंद्र हूं चुपचाप यहां से चले जाओ वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो इस पर मेघनाथ ने इंद्र को ललकारते हुए युद्ध के लिए आमंत्रित किया दोनों में घोर युद्ध हुआ मेघनाथ ने इंद्र सभी देवताओं पर विजय प्राप्त प्राप्त कर अपने पिता रावण के दरबार में सभी देवताओं को बंदी बना कर ले गए यह सब दृश्य देखकर रावण ने मेघनाथ की प्रशंसा की तथा रावण ने अपने दूतों को आदेश दिया की एक घड़े में इन सभी देवताओं का खून निकाला जाए खून निकालने के पश्चात रावण ने आदेश दिया इस घड़े को जमीन में दबा दिया जाए देवताओं ने रावण को श्राप दिया कि जहां भी यह घड़ा दबाया जाएगा वही 14 साल अकाल पड़ेगा तथा इस घड़े में से ऐसी दिव्य शक्ति निकलेगी जो आप की मृत्यु का कारण बनेगी यह सुनकर रावण ने उस घड़े को अपनी सीमा से बाहर राजा जनक की सीमा में दबाने का हुक्म दिया उसके बाद 14 साल तक भयंकर अकाल पड़ा और जनता में त्राहि-त्राहि मच गई सभी एकत्रित होकर राजा जनक के पास गए राजा जनक ने राजगुरु शतानंद महाराज से इस समस्या के निवारण के लिए पूछा तो राजगुरु ने राजा को उपाय बताया की आप और रानी स्वयं अपने हाथों से सोने का हल सूखी हुई जमीन पर चलाएं तो इसका निवारण हो जाएगा जब राजा जनक और रानी हल चला रहे थे हल चलाते समय एक जगह उनके हल का शित जमीन पर धंस गया और वहीं से एक घड़ा निकला उस घड़े मैं से एक सुंदर कन्या का जन्म हुआ इस प्रकार वहां जोरदार बारिश हुई और सूखा समाप्त हो गया सीता जी का नामकरण उस हल के नीचे के हिस्से को शित बोलते है इसलिए सीता जी का नाम सीता रखा गया इस प्रकार सीता जन्म हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग आदित्य भरतिया ब्रज गोपाल छारिया सत प्रकाश मित्तल डॉ प्रदीप जैन अशोक तायल कैलाश चंद विनोद संगल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता कुलदीप शर्मा संजय जिंदल राजेश गोयल संजय अग्रवाल प्रवीण कुमार राजीव अग्रवाल उपेंद्र मित्तल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

डीएम चंद्र भूषण सिंह से बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भेंट कर रखी किसानों की समस्याएं

 

 मुजफ्फरनगर ।जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों के मसीहा चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों के शिष्टमंडल ने मुलाकात करके किसानों की समस्याओं को रखा किसानों के शिष्टमंडल में भारतीय किसान यूनियन के सभी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र की किसानों की समस्याओं को रखा किसानों की समस्याओं को जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह ने गंभीरता से सुना और कहा कि कानून के दायरे में सभी काम किए जाएंगे एवं जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान करेगा इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह मुजफ्फरनगर जनपद के कई क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह ने चौधरी नरेश टिकैत द्वारा रखी गई किसानों की समस्याओं को सुनकर विस्तार पूर्वक वार्ता करते हुए कहा कि किसानों की समस्याएं अधिकतर निस्तारित कर दी गई है और जो रह गई है उनका निस्तारण भी शीघ्र ही किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र समिति के प्रमुख एवं कई ग्राम सभाओं के प्रधान एवं भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे यहां पर मुख्य विकास अधिकारी  संदीप के सम्मुख किसानों ने अपनी समस्या रखी मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा सीधे तौर पर कहा गया कि किसी भी हालत में किसी भी प्रकार के दबाव में कोई कार्य नहीं किया जाएगा जो भी उचित होगा और नियम के अनुरूप होगा वही कार्य होगा जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नरेश टिकैत सहित सभी किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा एवं समस्त अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्त समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है जो जारी रहेगा सभी कार्य नियमानुसार किए जा रहे हैं जिसका लाभ सभी किसानों को प्राप्त भी हो रहा है भारतीय किसान यूनियन एवं जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह के बीच किसानों की शांतिपूर्ण वार्ता के लिए सौहार्द पूर्ण वार्ता के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं सभी किसान नेताओं ने मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी


चंद्र भूषण सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त किया

कपिल देव अग्रवाल ने बूथ अध्यक्षों मांगे विकास कार्यों के प्रस्ताव


 मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता से बूथ अध्यक्षों के माध्यम से प्रस्ताव मांगे।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले भाजपा विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ केंद्रित पार्टी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज कल भाजपा के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारी पार्टी को आधार व सुदृढता प्रदान किये हुए हैं।


मंत्री कपिल देव ने क्षेत्र की जनता से आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव पार्टी के बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों व मंडल अध्यक्षों के माध्यम से प्रेषित किये जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने जितनी तेजी के विकास का काम किया है, अन्य दलों ने अब तक नहीं किया।

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के आधार पर चहुंमुखी विकास कर रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि उनको अपनी विधायक निधि, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, डूडा, नगर पालिका, जिला पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग आदि से आगामी कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए पूरा कराया जा सके।

जब कपिल देव अग्रवाल ने हुक्का गुडगुडाया


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने हुक्का भी गुडगुडाया। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, विचार-गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के संदर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को केंद्र में रखकर अपने कौशल व कला का बहुत ही सुंदर व मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भारत देश की अनोखी विशेषता है, विविधता में एकता। यहाँ अलग-अलग धर्म, भाषा, जीवन-शैली के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं जो लोगों के बीच में दल भावना, रिश्ते, समूह कार्य को बढ़ाने में मदद करता है इसकी वजह से प्रदर्शन, कार्यकुशलता, उत्पादकता और जीवन शैली में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।


मंत्री कपिल देव ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल भाजपा सरकार द्वारा किया गया वो प्रयास है जिससे पूरे देश में लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर एकता, शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्सावर्धन किया व उन्हें अच्छे संस्कारों को अपनाकर जीवनपर्यंत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, बिजेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, अरुण खंडेलवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजकुमार सिद्धार्थ, अजय सागर, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।

विधायक विक्रम सैनी के बयान कोर्ट में दर्ज


मुज़फ्फरनगर। गत 2013 में गौरव व सचिन  की हत्या के बाद ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण कर सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में आज विशेष अदालत एम पी /एमएलए कोर्ट में भाजपा विधायक पेश हुए और धारा 313 के तहत बयान दर्ज किए गए। 

विशेष अदालत ने दोनों पक्षों की बहस के लिए आगामी 10 अक्टूबर नियत की विधायक विक्रम सैनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीरअहलावत ने पैरवी की। 

रेल ट्रैक धंसने के बाद सहारनपुर अंबाला के बीच रेल यातायात बाधित


सहारनपुर। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए यमुना के पानी से रेलवे ट्रैक धंसने के कारण सहारनपुर अंबाला के बीच रेल यातायात ठप हो गया।

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी जंगलों के रास्ते होता हुआ हैदरपुर रेलवे लाइन के पास पहुंच गया। इससे सहारनपुर से अंबाला जाने वाला रेलवे ट्रैक पूरी तरीके से धंसने के कारण दोनों तरफ रेल आगमन को रोक दिया गया।अमृतसर एक्सप्रेस को 1 किलोमीटर दूर रोका गया है । थाना सरसावा क्षेत्र के हैदरपुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन धंसने के कारण ट्रेनों का आवागमन रोकने से हजारों यात्री जहां तहां फंसे हुए हैं।

जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी मौके पर स्थिति को संभालने के काम में जुटे हैं।

निर्यात योग्य फसलों का उत्पादन कर मुनाफा कमा सकते हैं किसान


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के सभागार में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज एवं कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ’’मुज़फ्फरनगर से कृषि निर्यात प्रोत्साहन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, भाकियू पेटर्न बोर्ड के चेयरमैन राजेन्द्र मलिक, श्रीराम कालेज आफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, पूर्व विधायक उमेश मलिक पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व पीजेंट पेटर्न बोर्ड के चेयरमैन सुभाष चौधरी के आलावा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपेडा) के अधिकारी सहित कृषि से सम्बन्धित अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक प्रगतिशील किसान दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात, कृषि उत्पाद के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, बाजार की मौजूदा चुनौतियों एवं कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित करना एवं भविष्य की सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इस अवसर पर पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ वीपी सिंह (बासमती चावल के जनक) ने बताया कि हमें अपनी आय को बढाने के लिये कृषि उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि करना तथा उनका बोआई एवं कटाई का एक सही समय पता होना बहुत उचित है तथा धान की एक अच्छी उपज तथा अच्छी कीमत लेने के लिये अच्छे किस्म के बीजों का उगाना जरूरी है। आज के समय में रोग रहित तथा कीट रहित अनेक धान की प्रजातियॉं बाजार में उपलब्ध है तथा जिनका बाजार में मूल्य बहुत अच्छा है तो हमें अपनी आय को बढाने के लिये उन बीजों का खेत में लगाना आवश्यक है।   

इस अवसर पर धर्मेन्द्र मलिक महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने बोलते हुये कहा कि हमारे मुजफ्फरनगर जिले के किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिये दूसरे राज्यों में जाना पडता है जिस कारण उन्हें अपने कृषि उत्पाद का आदान-प्रदान सही और समय से नहीं हो पाता हैं। उन्होंने बताया कि एपीडा उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर है, जिससे निर्यात के मानकों के अनुरूप ही किसान अपनी पैदावार बढ़ा सकें। जनपद मुज़फ्फरनगर में इसकी बहुत सम्भावनायें है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में अभी हाल में ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में हुई बैठक में दो गुड़ निर्यात कंपनियों (गुड निर्यातक कंपनी हिंदुस्तान एग्रो लिमिटेड व हेल्थमिस्त ऑयल एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड) और 40 किसानों के बीच 150 करोड़ रुपये के एमओयू (मेमोरेडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अमेरिका, फ्रांस, ईरान, यूके, सिंगापुर, श्रीलंका और कुवैत आदि देश गुड को खरीद रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि कुछ इस तरह का प्रयास जनपद मुज़फ्फरनगर में भी यह होना चाहिए।


राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक एवं श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि यह संगोष्ठी श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज एवं कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ’’मुज़फ्फरनगर से कृषि निर्यात प्रोत्साहन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम’’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर के किसान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने तथा जिले में ंबासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के गुनवत्तापूर्ण उत्पादन एवं निर्यात एवं उनसे संबंधित चुनौतियों और सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के बीच हुये समझौते के अनुसार एस एफ ए सी छोटे और सीमांत किसानों को किसान हित समूहों, किसान उत्पादक संगठनों और किसान उत्पादक कंपनी को संगठित करता है और छोटे और सीमांत किसानों को कृषि निवेशों की सुलभता और सस्ती उपलब्धता के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होने कहा कि संगोष्ठी में उपस्थित विशेषज्ञों ने यह मांग रखी कि उपरोक्त सुविधा जनपद मुज़फ्फरनगर में भी शुरू होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय संगोष्ठी में इस बात पर चर्चा की गई कि केंद्र सरकार द्वारा डेयरी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उददेश्य से कुछ विशिष्ट कृषि उत्पादों के लिये परिवहन और विपणन सहायता (टीएमए) योजना का दायरा बढ़ाते हुये डेयरी उत्पादों को भी इस में शामिल किया है अतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेयरी व्यवसाय के क्षे़त्र एवं उत्पाद के निर्यात में असीम सम्भावना है। देश में सहकारिता और डेयरी के सहयोग के बिना जैविक खेती को बढ़ावा देना मुमकिन नहीं है इसलिये डेयरी उत्पादों के उत्पादन के लिए निर्यात उन्मुख फ़ूड पार्कों के साथ किसानों के उत्पादन संगठनों (एफ.पी.ओ.) को जोड़े जाने विश्व व्यापार संगठन के अनुकूल निर्यात बढ़ाने के लिए डेयरी निर्यात क्षेत्र (डी.ई.जैड.) और जैविक उत्पाद निर्यात क्षेत्र (ओ.पी.ई.जैड) के विकास पर विचार करने की जरूरत है। एक जिला एक उत्पाद योजना के द्वारा उत्तरप्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जो उस जिले की पहचान बनेगा। आज का समय वैल्यू एडिशन का है, यानी अपने प्रोडक्ट में कुछ दूसरी चीज़े जोड़कर उसकी क्वालिटी को कई गुना बेहतर करना होता है, जिसकी वजह से मांग में बढ़ोतरी होती है। भारतीय गन्ना शोध संस्थान, लखनऊ के अनुसार मॉडर्न गुड़ यूनिट लगाने से गुड़ की क्वांटिटी और क्वालिटी दोनों बढ़ाई जा सकती है। इसकी बाजार में बेहतर कीमत मिलती है।

उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि संगोष्ठी में इस बात की जानकारी दी गई कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा एक जिला एक उत्पाद के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। और इन इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए उद्यमियों को विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण की सुविधा व अन्य मदद प्राप्त होगी।

भारत में किसानों की आमदनी को दो गुना करने के लिये नये-नये बदलाव किये जा रहे हैं। इस बीच किसानों को भी महंगी और नकदी फसलों की खेती के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि बाजार में भी सबसे ज्यादा इन्हीं फसलों की मांग और कीमत होती है। ऐसी ही मंहगी और नकदी फसल में काला अमरूद शामिल हो गया है।

संगोष्ठी में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश डेयरी उत्पादों, प्रोसैस्ड फल-सब्जियों, मक्का और मक्का उत्पादों, बासमती चावल, शहद, ताजी सब्जियों और फलों के क्षेत्र में कृषि निर्यात का क्षेत्र बन सकता है। इस क्षेत्र में आलू, भिंडी, मटर, गोभी, अंग्रेजी गाजर, हरी मटर,  बीन, टमाटर जैसी सब्जियों का कारोबार अभी स्थानीय मंडियों व आसपास के राज्यों में हो रहा है, जिसे निर्यात बाजार में उतारे जाने की जरूरत है। इस क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गाे सैंटर नजदीक है, इसलिए यहाँ कृषि उत्पाद निर्यात की सम्भावना अधिक है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपेडा) द्वारा किए गए अनेक ठोस उपायों को जारी रखने के साथ-साथ ‘वाराणसी एक कृषि निर्यात हब परियोजना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया के अच्छे नतीजे निकलने शुरू हो गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एपीडा की भूमिका बढनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले प्रतिदिन 48 टन आलू की प्रोसेसिंग करने की क्षमता वाले 140 करोड़ रुपये के मदर डेयरी के एक प्लांट का उद्घाटन किया था। गुजरात के इस प्रोसेसिंग प्लांट में फ्रोजन-फ्रेंच-फ्राई के अलावा फ्रोजन चिप्स, आलू टिक्की, बर्गर पैटी आदि का उत्पादन होता है।इस साल मदर डेयरी ने क्षेत्र के किसानों के साथ हुए अनुबंध के तहत करीब 10,000 टन आलू की खरीद की है, इस से वहां के किसानों को लाभ होगा।

 संगोष्ठी के दूसरा सत्र तकनीकि सत्र रहा जिसमें मुख्य रूप से डा0 गजे सिंह, कीट विज्ञान विभाग, सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय, मेरठ एवं डा0 प्रियंका सिंह वैज्ञानिक गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के द्वारा किसानो को अच्छी गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद के साथ-साथ उपज में बढोत्तरी के बारे में बताया गया तथा पहले कार्बनिक खेती के बल पर फसलों को उगाया जाता था जिससे अनेकों तरह की बीमारियॉं से बचाव एवं कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनी रहती थी लेकिन आज के समय में रासायनिक खेती के साथ-साथ कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में भी काफी गिरावट आ रही है। जिसकारण बाजार में उनका मेल्य सही नहीं मिल पाता है। 

इस अवसर पर डा0 के0पी0 सिंह, सेवानिवृत्त, जनरल मैनेजर बजाज शुगर मिल एवं चीफ एग्जीक्यूटीव ऑफिसर हंस हेरीटेज इंडस्ट्रीज ने कहा कि हमें गुड की गुणवत्ता बढाने के अपने खेतो की मर्दा की जांच करानी चाहिये तथा मर्दा के अंदर सभी सुक्षम तत्व उचित रूप में उपस्थित होने चाहिये तथा जिस तत्व की कमी हमें मर्दा के अंदर दिखाई दे रही है उसको कार्बनिक तरीके से पूर्ति करना चाहिये। यदि सम्भव हो तो कार्बनिक तरीके से ही कीटों एवं रोगो की रोकथाम करनी चाहिये।  

कार्यक्रम के अंत में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम श्रीराम कॉलेज,मुजफ्फरनगर के कृषि विभाग द्वारा कराते रहेगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, निशांत राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डा0 विनीत शर्मा, आईक्यूएसी समन्वयक,  डा0 नईम, विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान विभाग, डा0 रवि गौतम विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, डा0 विक्रान्त, डा0 अंजलि, मुकूल, आबिद, सचिन, सुरज, राजकुमार, सुमित, विकास, जितेन्द्र एवं छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न


मुज़फ्फरनगर। जिले के विकास में योगदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी व्यक्तियों का भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा गौरवशाली व्यक्तित्व अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन किया गया। भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर गुरुवंदन छात्र एव गौरवशाली व्यक्तित्व अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने एव सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए ईवान हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुभव सिंघल, मुज़फ्फरनगर में प्रथम रेडियो स्टेशन 90.8 fm के  चेयरमैन श्री ध्रुव कुमार, समाजसेवा, व्यवसाय एव शिक्षा में निष्ठापूर्वक कार्य कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए श्री विनोद संगल, शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का गौरव बढ़ाने के लिए डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ, नगर में प्रथम रिसोर्ट देने के लिए मूलचंद रिसोर्ट के स्वामी ई. परमात्मा शरण अग्रवाल, नगर में ग्राण्ड प्लाजा मॉल एव 3 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स एव सामाजिक कार्यो के लिए श्री संदीप जैन को सम्मानित किया। गुरुवंदन में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की शिवानी अरोरा, एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी की श्रीमती दीपा सोनी, गांधी इंटर कॉलेज चरथावल से श्रीमती सुषमा  , छोटूराम डिग्री कॉलेज से डॉ आर के सिंह, ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल से श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एव श्रीमती ममता भटनागर  को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र एव छात्रा अभिनंदन में ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल से मनिका गर्ग, स्नेहा वालिया एव  वंश कुमार , राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कर्नाटक के आर्यवीर सोनी, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के अस्तित्व पवार, एस डी पब्लिक स्कूल से राघव बंसल, वेहलम गर्ल्स स्कूल देहरादून से भव्या संगल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ आरती द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया इस अवसर पर शिक्षकों एव छात्रों के सम्मान में बेबी दृष्टि अग्रवाल द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि श्री अनुराग दुबलिश अति विशिष्ट अतिथि श्री शरत चंद्रा, डॉ आर के सिंह ,श्री नरेंद्र गोयल का अध्यक्ष अरविंद गुप्ता एव सचिव पंकज बंसल द्वारा पटका पहनाकर एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में श्री नवीन सिंघल प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वीटी बंसल एव मानसी वर्मा द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम चैयरमेन श्री अजय अग्रवाल एव श्री अशोक सिंघल रहे। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल एव महिला संयोजिका अंजू मित्तल का विशेष योगदान रहा।

गर्भवती सरकारी डॉक्टर की सरकारी अस्पताल में मौत


लखनऊ । केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में परिवारीजनों ने अस्पताल प्रशासन व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बाबूगंज निवासी डॉ स्नेहा बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थी। गर्भावस्था का इलाज क्वीनमेरी में चल रहा था। 20 सितंबर को डॉक्टर स्नेहा की तबीयत गड़बड़ हुई। परिवहन उन्हें लेकर क्वीनमेरी लेकर पहुंचे। यहां भर्ती कराया। डॉक्टर स्नेहा के पति डॉ .हरिओम हरदोई में तैनात है।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर स्नेहा से की तबीयत लगातार बिगड़ गई थी। इसके बावजूद डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। समय पर समुचित इलाज ना मिलने से रविवार को जब हालत बिगड़ गई। तब उनका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। कुछ समय बाद डॉक्टर स्नेहा ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में तहरीर दी है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...