शनिवार, 24 सितंबर 2022

मकान हादसे के परिजनों से मिले कपिल देव, 9 लाख मुआवजे का ऐलान


मुजफ्फरनगर । ग्राम मिमलाना में वर्षा के कारण मकान की छत गिरने से परिवार के दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत के बाद मंत्री कपिल देव ने पीड़ितों से मिलकर शोक व्यक्त कर योगी सरकार द्वारा 9 लाख रुपए के मुआवज़े दिए जाने की घोषणा की। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव में गुडलक बैंक्वट हाल के समीप आस मोहम्मद का कच्चा मकान है। शुक्रवार रात आसमोहम्मद पत्नी और बच्चों के साथ मकान में सोया था। देर रात मूसलाधार बारिश के बीच अचानक मकान एक कमरे की छत भर भराकर गिर पड़ी। कमरे में सो रहा आस मोहम्मद के 4 बच्चे और पत्नी मलबे में दब गए। जिनमें 2 बच्चों की मौत हो गई, 3 लोग घायल हो गए, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव ने तुरंत मौके पर जिला सरकारी अस्पताल में पहुचकर घायलों का हाल जाना तथा एस डी एम सदर को बुलाकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की तथा साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

मंत्री कपिल देव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि घबराएं नहीं हम हर परिस्थिति में आपके साथ है।

एडीजी ने सुनी समस्याएं, छपार थाने पर समाधान दिवस


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर थाना छपार पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ राजीव सभरवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा थाना छपार पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना छपार पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, अपरजिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर  सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण गाजियाबाद की सेना भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर। जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन स्थगित कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।



मिमलाना में बारिश में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत

 


मुज़फ्फरनगर। तहसील सदर के ग्राम मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया। इसमें परिवार के दो बच्चों की दुखद मौत हो गई। इसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर द्वारा किया गया। 

तहसील सदर के ग्राम पंचायत मिमलाना में अत्यधिक वर्षा से आश मोहम्मद का मकान पूर्णतः गिर गया है। हादसे में आश मोहम्मद का मकान लगभग 2 बजे पूर्णतः गिर गया जिसमें घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक का नाम शोएब पुत्र आश मोहम्मद उम्र 14 वर्ष व शना पुत्री आश मोहम्मद उम्र 11 वर्ष हैं। 4 व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिनका नाम

सलमा पत्नी आश मोहम्मद उम्र 40 वर्ष, शानू पुत्र आश मोहम्मद उम्र 21 वर्ष, जुनैद पुत्र आश मोहम्मद 10 वर्ष कलसुम पुत्री आश मोहम्मद उम्र 05 वर्ष है। घायलों को पुलिस बल की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

उक्त घटनास्थल का निरीक्षण आज दिनांक 24-09-2022 को प्रातः उप जिलाधिकारी सदर श्री परमानंद झा एवं तहसीलदार सदर श्री अभिषेक शाही द्वारा मौके पर जाकर  किया गया एवं जिला अस्पताल में घायलो से घटना की जानकारी ली गयी एवं उनका स्वास्थ्य जाना।

किसानों को निर्यात प्रोत्साहन के लिए सम्मिट 26 सितंबर को


मुजफ्फरनगर । प्रोग्रेसिव फ़ारमर्स फ़ोरम के सहयोग से जनपद मुज़फ्फरनगर में कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा के साथ श्रीराम कालेज में दिनांक 26-09-2022 को सुबह 10 बजे एक निर्यात सम्मिट हो रही है।

    इस निर्यात सम्मिट के लिए  श्रीराम कालेज ऑफ़ ग्रुप के चेयरमैन एस सी कुलश्रेष्ठ, पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान, भाकियू (अ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक व् श्रीराम कालेज के कृषि विभाग के डीन व कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक अहलूवालिया प्रयासरत थे।  

    कृषि फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक कार्यप्रणालियों के पालन के लिए, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ),  निर्यातकों, कृषि वैज्ञानिकों, प्रशासन और अन्य संस्थानों के सहयोग से निर्यात सम्मिट का आयोजन किया जाए।

   इस निर्यात सम्मिट में किसानों को कृषि वैज्ञानिकों और प्रमुख संस्थानों के अधिकारियों द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अच्छी कृषि पद्धतियों (जीएपी) के पालन के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की जाएगी। 

    जनपद मुज़फ्फरनगर में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन किये जाने या एग्री एक्सपोर्ट हब बनाने की जरूरत है।

    एपीडा भारत की कृषि उपज को वैश्विक बाजार में निर्यात करने के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। एपीडा ने जिस तरह वाराणसी क्षेत्र से कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने में प्रदान की गई सहायता पर एक प्रस्तुति दी थी उसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद मुज़फ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में भी होंगे।

   कृषि निर्यात के लिए किसानों के साथ प्रदर्शन, अनुसंधान और जमीनी गतिविधियों में बदलाव के लिए कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञ प्राप्त संस्थाओं की आज के दौर में बहुत बड़ी आवश्यकता है। एपीडा और लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) द्वारा एक समझौता के अंतर्गत, एपीडा और एसएफएसी संयुक्त रूप से निर्यातकों के साथ एफपीओ को जोड़ने के लिए काम कर रहे है। उत्तरप्रदेश के जनपद वाराणसी में एपीडा ने किसान उत्‍पादक संगठन (एफपीओ) के जरिए किसानों के उत्‍पाद जैसे बनारसी लंगड़ा आम, काला चावल, हरी मिर्च आदि कृषि उत्पाद का विदेशों में निर्यात शुरू किया हुआ हैं। जनपद मुज़फ्फरनगर में बासमती चावल, गुड़, फल-सब्जी और फूल आदि के निर्यात की काफी सम्भावना है। इस निर्यात सम्मिट में इन्ही विषयों पर चर्चा होगी।इस निर्यात सम्मिट में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कृषि वैज्ञानिक , एपेड़ा के अधिकारी व जनपद के प्रगतिशील किसान आदि शामिल होंगे।

कपिल देव अग्रवाल ने दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे


मुजफ्फरनगर।  24 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक " निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से “सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।

इस कडी आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ रोड (आई.टी.आई) में कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कैम्प (शिविर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला रहे ।

सेवा पखवाडा के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र दिव्यांगजनो का चयन एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत उपकरण वितरण शिविर लगाकर किया गया और मुख्य अतिथियों द्वारा चयनित पात्रो को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किये गये ।

इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने सभी को प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओ से वंचित न रहे यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है जो लोग योजनाओ से छुट गये हैं उन पात्र व्यक्तियो तक सरकार की योजनाओ का लाभ पहुँचाना है और सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाऐ।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल जी की जन्म जयति के अवसर पर जनपद के प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम करके उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर चर्चा तथा एक रचनात्मक आयोजित किया जाएगा। सभी अपने-अपने बूथों पर मोदी जी के मन की बात आवश्यक सुने। उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, अमित चौधरी, नितिन मलिक, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधन सिंघल, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, जिलाध्यक्ष अलपसंख्यक मोर्चा मौ0 सलीम, रक्षित नामदेव, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, संजय धीमान, डॉ० देशबंधु तोमर, विशाल गर्ग, कांति राठी, विजय प्रजापति, भूपेन्द्र प्रजापति, तरूण त्यागी, अमित अहलावत, शोभित गुप्ता, साधना सिंघल, शालिनी शर्मा, आशुतोष शर्मा, संजस मिश्रा नमिता जौहरी, शीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, सुनीता मलिक, सुनील तायल, कपिल त्यागी, अखिलेश शर्मा, अशोक बाटला, नन्दकिशोर पाल, अनिल तायल, संतनाम बंजारा, कमलकांत शर्मा, ब्रहमप्रकाश शर्मा, राकेश त्यागी, पवन वर्मा, कृष्णगोपाल मित्तल, सरदार बलवेन्द्र सिंह, रविकांत शर्मा, नवनीत कुच्छल, विपुल शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उद्यमियों ने डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। आईआईए का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से उनके आवास पर मिला व CAQM द्वारा जारी किए गए अव्यवहारिक निर्देशो के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा व 6 सूत्रीय मांग पत्र भी दिया गया।

चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के उद्योगCAQM के निर्देशों से बंद हो जाएंगे और इनका प्रभाव सबसे अधिक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों पर होगा, जिस कारण एनसीआर के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे व उद्योग बंद हो जाएंगे।

विपुल भटनागर ने कहा कि शासन की मंशा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने की है परंतु कुछ निर्णय जो बंद कमरों में अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं जिसमें की प्रभावित होने वाले उद्योगों का फीडबैक लिए बिना कुछ अव्यवहारिक निर्देश थोप दिए जाते हैं। ऐसा दर्शाया जा रहा है कि प्रदूषण में सिर्फ और सिर्फ उद्योग दोषी है। जबकि लॉकडाउन में जब सारे उद्योग चल रहे थे व बाकी सारे कार्य बंद थे उस समय नीला आसमान  दिखता था व वायु गुणवत्ता व पर्यावरण के हिसाब से माहौल बहुत अच्छा व स्वस्थ था। इसका तात्पर्य यह है कि उद्योग जनित प्रदूषण बहुत कम है इसके लिए अन्य कारक ज्यादा दोषी है।

आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के सदस्य अश्वनी खंडेलवाल ने कहा कि अभी तक डीजल के जेनरेटर  को पीएनजी में परिवर्तित करने की सरकार के अपूर्वड कोई तकनीकी उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में यह फरमान बहुत गलत है। उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए बिजली की उपलब्धता 24 घंटे हैं ऐसे में जनरेटर का उपयोग सिर्फ टेक्निकल फॉल्ट आने पर ही किया जाता है जोकि 15 या 20 मिनट व अधिकतम आधा घंटा ही होता है जोकि पोलूशन का कारक नहीं हो सकता।

माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उद्यमियों की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुना व उसके समाधान हेतु तुरंत प्रमुख सचिव मनोज सिंह व पर्यावरण मंत्री (ऊ प्र)से फ़ोन पर बात कर इस समस्या के समाधान के लिए कहा व उपस्थित सभी उद्यमियों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संज्ञान मे लाकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मैं उच्च स्तर पर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करूंगा,व  उन्होंनेCAQM के मेंबर सेक्रेट्री श्री अरविंद नौटियाल से बात कर न्याय संगत समाधान के लिए कहा, माननीय मंत्री जी ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया की उन पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही नहीं होगी।

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री अश्वनी खंडेलवाल,मनीष भाटिया सचिव, पवन गोयल सीनियर वाइस चेयरमैन,अरविंद मित्तल वाइस चेयरमैन,अमित गर्ग वाइस चेयरमैन,सुधीर गोयल पूर्व चेयरमैन,शमित अग्रवाल सह सचिव,दीपक सिंघल पीआरओ,सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर में पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर । एनआईए ने छापा मारकर एक पीएफआई सदस्य को हिरासत में लिया है। 

आज सुबह फुगाना के जोगियाखेड़ा के मदरसे में छापा मारकर एनआईए ने इस्लाम कासमी को हिरासत में लिया है। काफी समय से ये मदरसे में पढ़ाता आ रहा था। इस्लाम कासमी पीएफआई का एक्टिव सदस्य है। दो दिन पहले शामली से एनआईए ने दो आतंकियों को उठाया था। इन्हीं की पूछताछ के बाद आज ये छापेमारी की गयी है।

अग्निवीर भर्ती बारिश और जलभराव के कारण भर्ती स्थगित


मुजफ्फरनगर । जनपद में एआरओ मेरठ के अंतर्गत चल रही अग्निवीर थल सेना भर्ती बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन निरस्त कर दी गई है शनिवार को गाजियाबाद जनपद की 2 तहसीलों से आए पंजीकृत अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाना था लेकिन बारिश रुकने के बावजूद भी मैदान तैयार नहीं होने के कारण एआरओ मेरठ के निदेशक कर्नल सोमेश जसवाल ने गाजियाबाद की दोनों तहसीलों की सेना भर्ती स्थगित करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अब गाजियाबाद की इन दो तहसीलों जिनमें गाजियाबाद सदर भी शामिल है के अभ्यर्थियों की भर्ती परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार के दिन शामली जनपद की 3 तहसीलों की भर्ती भारी बारिश के कारण स्थगित की जा चुकी है। लगातार दो दिन भर्ती स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर मायूसी उठानी पड़ रही है।

अंकिता का शव नहर से बरामद, रिजार्ट पर चला बुलडोजर


ऋषिकेश । अंकिता भंडारी के शव को ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। इस बीच भाजपा नेता के बेटे के रिजार्ट पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। 

19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी। जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। गंगाभोगपुर में भाजपा नेता के बेटे ने वेश्यावृत्ति से इनकार करने पर दो रिजॉर्ट कर्मचारियों के साथ मिलकर नहर में धक्का देकर रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या कर दी थी। मामला खुलने पर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल को अपनाया और आरोपी के रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अंकिता की हत्या का मुख्य आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट को ध्वस्त करने के लिए देर रात कार्रवाई शुरू कर दी गई। उच्च स्तर से आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...