गुरुवार, 22 सितंबर 2022

भाकियू ने अग्निवीरों के लिए लगाया भंडारा


मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। 
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। और प्रदेश के कोने कोने से  अग्निवीर भर्ती  मुजफ्फरनगर में आये देश के युवाओं  को भोजन करायाऔर अग्नि वीरो से  वार्ता की ।भाकियू सुप्रीमो ने कहा  कि भाजपा सरकार युवाओं से छलावा कर रही है, आज देश का युवा वर्ग और किसान बदहाल से भी बढ़कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसान के असली मुद्दों पर चुप्पी साधे है। भाजपा के राज में महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है, जात पात ओर धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया है। अग्निवीर भी एक छलावा है, 4 साल में तो जवान ठीक तरह से हथियार पकड़ना भी नही सीख पाता। ये सब देश की सुरक्षा के साथ भी छलावा है। नरेश टिकैत ने कहा है किसान को गन्ने का उचित भाव नही मिल रहा न ही समय पर पेमेंट हो रहा है,जिससे किसान परेशान है ।बिजली का भी अता पता नही, 24 जिलों में बरसात अपेक्षा से बहूत कम हुई जिससे किसान सूखे की मार झेल रहा है ,लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कोई चर्चा की नही की है।सरकार ने किसानों की समस्या पर कम बरसात होने के कारण किसानों को कोई सहुलियत देने की घोषणा नहीं की है।इन सबसे साफ जाहिर होता है कि सरकार आमजन ओर किसानों की घोर विरोधी है। भाजपा महिला शशक्तिकरण की बात करती है तो वहो भाजपा की एक मात्र नगरपालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को उन्ही की पार्टी के लोगो ने  मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई ।अंजू अग्रवाल एक अच्छी महिला  है और वो अपना काम ठीक प्रकार से कर रही थी ,लेकिन उन्ही की सरकार में उन पर भ्रस्टाचार के आरोप लगा कर उन पर इतना दबाव बना दिया की वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई । भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।

अग्निवीरों को भोजन कराया, अग्नि वीरो से की वार्ता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 

खेल के मैदान पर किया अतिक्रमण हटवाया


मुजफ्फरनगर । डीएम वार रुम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

 जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचलित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान पर कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु अनुरोध किया गया था। प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को खंड विकास अधिकारी खतौली को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। खंड विकास अधिकारी खतौली  की अध्यक्षता में ग्राम सचिव द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया एवं कब्जा धारियों काे सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि खेल के मैदान पर पुनः कब्जा किया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता उपस्थित थे। जिनकी जाँच आख्या निम्नवत है। शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्टि है।

कूड़े से बिजली बनाने के लिए नीदरलैंड कंपनी की टीम ने साइट देखी


मुजफ्फरनगर । किदवई नगर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने लगाए जाने हेतु नीदरलैंड की कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा रोड तथा पुल बनाए जाने हेतु साइड विजिट की गयी।

आज  किदवई नगर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने लगाए जाने हेतु नीदरलैंड की कंपनी को रोड तथा पुल बनाए जाने हेतु साइड विजिट कराते हुए कंपनी के व्यक्तियों के साथ साथ में उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर अवर अभियंता कपिल कुमार एवं सहायक अभियंता  अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे।

श्री राम कालेज के छात्रों को मिलेगी उच्च तकनीक की ट्रेनिंग


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में एसआरजीसी-एयरो के कोलेबेरेशन के तहत   ओमनी (ओसीआर मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन) प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रहे परीक्षण का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। यह परीक्षण ’’ओमनी’’  नामक एक तकनीक पर है जो विभिन्न तकनीकों का समावेश है यह एयरो नामक कम्पनी का एक परीक्षण हेतु एक उत्पाद है ।

एयरो डिजीटल लैब कम्पनी, गुड़गांव के साथ श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज का एम.ओ.यू. साइन हुआ है जिसके अन्तर्गत कम्पनी द्वारा श्रीराम ग्रुप  आफ कालेजेज के विद्यार्थियों को कम्पनी के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं नवीनतम टैक्नोलॉजीज पर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उन्हेें कहीं बाहर जाकर इण्टर्नशिप / इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग करने की आवश्यकता नहीं रही जायेगी।

यह ट्रेनिंग मुख्यतः इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों के लिये होगी। आर.पी.ए. जैसी अन्य टैक्नोलॉजीज पर विशेषतः आधारित होगी जिसका केन्द्र श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज की कम्प्यूटर लैब्स होंगी । इस टेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सबसे मुख्य तकनीकों के ज्ञान द्वारा अच्छे प्लेसमेंट में सबसे अधिक मदद मिलेगी। इस एक छमाही के प्रशिक्षण के प्रशिक्षिक शुभम सिदाना जी रहेगें, जो कि आयरो डिजिटल लैब्स में इंटेलिजेंस ऑटोमेशन आर्किटैक्चर के पद पर कार्यरत हैं। 

इस प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एयरो डिजीटल लैब के कुछ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट पर आधारित उत्पादो के बारे में अवगत कराना, उनकी उपयोगिताओं पर चर्चा करना एवं सबसे मुख्य उनके तकनीकी पहलुओं को पूर्णतः खोलकर गहराई से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कम्पनी से आये संसाधन व्यक्तियों द्वारा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की जानकारी, आज के युग में उसकी उपयोगिताओं एवं आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन पर चर्चा की गई एवं कम्पनी के कुछ प्रोजेक्टस पर हैण्ड् ऑन भी कराया गया।

इस अवसर पर शुभम सिदाना ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिमुलेशन है जिससे कि मशीनों को इंसानी इंटेलिजेंस दिया जाता है या यूं कहें कि उनके दिमाग को इतना उन्नत किया जाता है कि वह इंसानों की भांति सोच सकें और कार्य सकें। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मुख्यतः तीन प्रक्रियायें हैं: 1. लर्निंग-इससे मशीनों के दिमाग में इनफोर्मेशन डाला जाता है जिससे कि वो उन निर्देशों के पालन पर दिये गये गये कार्यों को पूरा कर सकें। 2. रीजनिंग-इसके अन्तर्गत मशीनों को निर्देशों का पालन करके परिणामों की ओर अग्रसर होने योग्य बनाया जाता है। 3. सेल्फ करेक्शन

इस अवसर पर आशीष शर्मा ने आर.पी.ए. के बारे में बताया एवं शिक्षकों को आर.पी.ए. टूल पर हैण्ड्स ऑन भी कराया।उन्होंने समझाया कि आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन एक बिनसेस स्वचालन टैक्नोलॉजी है या यह कह सकते हैं कि यह एक स्वचालन सॉफ्टवेयर टूल है जिसके माध्यम से आप अपना स्वयं का रोबोट बना सकते हैं यानि जो भी कार्य होता है वह रोबोट के द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से किया जाता है। इसका उद्देश्य इंसानों के द्वारा होने वाली गलतियों को कम करना है। इसका इस्तेमाल हैल्थ, बिजनेस, फाइनेंस आदि में किया जाता है। यह बिजनेस प्रोसेस एवं डिलीवरी आदि को सफल बनाता है और प्रक्रिया निष्पादन को मानव से सॉफ्टवेयर में स्थानान्तरित करता है। ये सॉफ्टवेयर बाट-इन-हाऊस एप्लीकेशन वेबसाइट और उपयोगकर्ता पोर्टल के साथ इंटेरेक्ट कर सकते हैं। 

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने इस एम.ओ.यू. और ज्वाइंट वेंचर को एस.आर.जी.सी. के एक मुख्य स्तम्भ का नाम दिया जिसके द्वारा विद्यार्थियों के अच्छे टेªनिंग एवं प्लेसमेंट की सौ प्रतिशत सम्भावनाएं हैं। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलंेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक ने शिक्षकों को बधाई दी एवं इस कार्यशाला के संसाधन व्यक्तियों का धन्यवाद किया।  श्रीराम कॉलेज के कार्यवाहक निदेशक निशान्त राठी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 से पवन गोयल कम्प्यूटर एप्लीकेशन से नीतू सिंह एवं इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इं0 कनुप्रिया उपस्थित रहे।

गाँधी कॉलोनी श्री राम लीला महोत्सव का विधि विधान पूजन के साथ शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले श्री राम लीला महोत्सव का आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रामलीला भवन, गांधी कॉलोनी में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पऱ आज प्रथम दिन सुबह हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सम्मानित कलाकार एवं श्रद्धालूजन मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न कराए जाने एवं विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की। 

समस्त श्री राम लीला महोत्सव कमेटी डायरेक्टर महोदय कलाकार गांधी कॉलोनी व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभी पदाधिकारी सदस्य सेवकगन उपस्थित रहे. सभी का सहयोग रहा। 

शहर में कूड़े से बिजली बनाने का काम जल्द शुरू होगा


मुजफ्फरनगर । पालिका के कूड़े से जल्द बिजली बनाने का काम शुरू होगा। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत मौहल्ला किदवईनगर में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर क्षेत्र सहित जनपद के निकायों द्वारा निस्तारित कूड़े से ऊर्जा बनाने के लिए मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत मौहल्ला किदवईनगर में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर क्षेत्र सहित जनपद की अन्य नगरीय निकाय क्षेत्र में उत्सर्जित होने वाले कूडे के निस्तारण हेतु वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अवगत कराया है कि जनपद में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु  मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल एवं नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के मध्य वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की स्थापना हेतु अनुबन्ध किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट में 750 टन ठोस अपशिष्ट एवं 300 टन प्लास्टिक अपशिष्ट का प्रबन्धन कर 30 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के सम्बन्ध में अनुबन्ध किया गया है। अनुबन्ध के आधार पर नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर द्वारा प्रस्तावित किदवई नगर में उपलब्ध कुल 28.466 हैक्टेयर अर्थात 284660 वर्ग मीटर भूमि पर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट स्थापित होना है। उक्त भूमि का राजस्व विभाग तथा कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे किया गया, जिसमें उक्त प्लान्ट की भूमि तक जाने हेतु सडक तथा काली नदी पर ब्रिज (पुल) बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहॅुंचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोकनिर्माण विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत किया गया है, जिसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट हेतु कुल उपलब्ध भूमि की बाउड्रीवाल भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा कराया जाना है। 

जिलाधिकारी द्वारा मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि को अवगत कराया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर पहुचने हेतु काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा काली नदी पर ब्रिज तक पहॅुच मार्ग निर्माण कार्य एवं प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। वर्तमान में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के पास इतनी धनराशि अवशेष नही है। जिस कारण काली नदी पर ब्रिज (पुल/सेतु) निर्माण तथा पहुच मार्ग निर्माण कार्य एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य कराये जाने में कठिनाई हो रही है। जिस पर मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि उक्त धनराशि की व्यवस्था हेतु उनके द्वारा प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, लखनऊ से वार्ता कर उक्त समस्या का निदान जल्द ही करा दिया जायेगा। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि वर्तमान में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लाट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कराकर मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल के कब्जे में उक्त भूमि दे दी जाये ताकि उनके द्वारा प्लान्ट की स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया गया है कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लान्ट की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर उक्त भूमि मैसर्स जी0सी0 इन्टरनेशनल कम्पनी के कब्जे में यथाशीघ्र दे दी जाये ताकि प्लांट निर्माण का कार्य यथा शीघ्र आरम्भ कराया जा सकें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किये जाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये गये है।    

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मे उक्त प्लांट के संचालन होने के उपरान्त जनपद के समस्त अपशिष्ट का प्रबन्धन हो जायेगा तथा जनपद को कचरे से मुक्ति मिल जायेगी। इस प्लांट की क्षमता जनपद मे होने वाले कुल अपशिष्ट से अधिक उपयोग करने की है। प्लांट हेतु समस्त प्रस्ताव शासन को उपलब्ध करा दिये गये हैं, जिन्हें शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के उपरान्त कार्य आरम्भ कराया जायेगा।

बैठक में मैसर्स जीसी इन्टरनेशनल कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर एवं उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, निर्माण खण्ड-1, मुजफ्फरनगर, सहायक अभियन्ता, सेतु निगम मेरठ उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने जल संचय हेतु लोगों को जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज कैच द रेन, जल संचय कार्यक्रम में कूकड़ा ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी मिली जिसके अंतर्गत ब्लॉक में विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष, अमित चौधरी ब्लाक प्रमुख, सुधीर खटीक जिला संयोजक, सुषमा पुंडीर महामंत्री, रेनू गर्ग, बृजेश जी, शरद शर्मा, मनोज पांचाल जिला महामंत्री ओबीसी, आदि लोगों के मार्गदर्शन में सफल कार्यक्रम करने का मौका मिला   जिसके पश्चात जिसके पश्चात विजय शुक्ला जी के नेतृत्व में सभी लोग ने लोगों के बीच में जाकर उनको पानी की महत्वता के बारे में जानकारी दी और निवेदन किया की पानी की अधिक से अधिक बचत करें जिससे कि आने वाली पीढ़ी को हम पर्याप्त मात्रा में पानी दे सकें। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता राहुल  गोयल, विजय वर्मा, देवेंद्र पाल, रवि कांत शर्मा, आदित्य पाल आदि लोग उपस्थित थे ।



पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष अशोक बाठला ने लखनऊ में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद और आगामी पालिका चुनाव को लेकर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।



अंजू अग्रवाल ने बीस सभासदों के साथ बैठक के बाद दिया इस्तीफा


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में विभिन्न घोटालों को लेकर प्रदेश शासन द्वारा की गई कार्रवाई तथा हाईकोर्ट में मामला विपक्ष में जाने के बाद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज अपने साथी बीस सभासदों के साथ बैठक में त्याग पत्र देने का ऐलान कर दिया। पालिकाध्यक्ष आज दोपहर नगरपालिका कार्यालय पहुंची तथा वहां अपने साथी सभासदों के साथ बैठकर चर्चा की। इस दौरान भाजपा सभासद इस बैठक से अलग रहे। पालिका अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए अपने द्वारा कराए गए कार्यों की गिनती कराई। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार भी जताया। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन द्वारा बर्खास्तगी की कार्रवाई से बचने के लिए चेयरमैन इस्तीफे का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगातार शिकायते दर्ज कराई गईं। 135 विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उन विकासकार्यों को रोक दिया गया।चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा उनके खिलाफ  षड्यंत्र रचा गया। शहर के विकास कार्यो को रोका गया। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने वालों द्वारा एक महिला के अधिकारों को छीना गया। आहत होकर पद छोडऩे को मजबूर हुई।
इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा कि वह ईश्वर की साधना करती है और उन्हीं के निर्देश पर काम करती है, अब मेरे ईश्वर ने मुझे संकेत दिया है कि जब यह काम नहीं करने दे रहे, विकास नहीं करने दे रहे हैं तो मुझे पद छोड़ देना चाहिए, इसलिए मैं नगर पालिका अध्यक्ष का पद छोड़ रही हूं  . अंजू अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अभी अपना लिखित इस्तीफा नहीं भेजा है ,वह जल्द ही इस संबंध में परिवारजनों से वार्ता के बाद पत्रकारों से वार्ता करेंगी और लिखित इस्तीफा नियम अनुसार भेजेगी।  उन्होंने कहा कि वे भाजपा नहीं छोड़ रही है। उनकी बैठक में बीस सभासद मौजूद रहे ।हालांकि सभासदों ने इस्तीफे का ऐलान नहीं किया। 



पीएफआई के ठिकानों पर छापे, सौ से अधिक गिरफ्तार


नई दिल्ली। देश भर में आतंकवाद के खिलाफ बड़े अभियान में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ने करीब  10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई पदाधिकारियों के आवास और दफ्तरों पर रेड की है। इस दौरान 100 से ज्यादा कैडर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद कर्नाटक, केरल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है। एनआईए ने आतंकवाद में फंडिंग, ट्रैनिंग कैंप करने में शामिल लोगों के आवास और आधिकारिक ठिकानों पर तलाशी की है।  एनआईए का अभियान रेड उत्तर प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में जारी है। जांच एजेंसियों ने करीब 10 राज्यों में प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर 100 से ज्यादा कैडर्स को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा एनआईए ने तमिलनाडु में भी कोयंबटूर, कुड्डलोर, रामनाद, दिंडुगल, थेनी और थेनकाशी समेत कई जगहों पर पीएफआई के पदाधिकारियों के आवास पर रेड की है। इसके अलावा राजधानी चेन्नई में पीएफआई के प्रदेश मुख्यालय में भी तलाशी जारी है।

जांच एजेंसियों ने पीएफआई के प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के घर पर रेड की है। साथ ही इस बार एजेंसियों ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पार्टी के चेयरमैन सलाम परद भी शिकंजा कसा है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...